Website Se Paise Kaise Kamaye: आपको शायद पता होगा कि वेबसाइट से पैसे कमा सकते है, इसीलिए आप गूगल पर “वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए” के बारे में बार बार सर्च कर रहे है. वैसे इसके बारे में और भी बहुत सारे लोग जानना चाहते है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है. वेबसाइट बनाकर हम हर महीनें लाखों रूपयें बहुत आराम से कमा सकते है.
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के साथ-साथ लाइफ करीयर बनाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग काफी अच्छा आइडिया है. आप अपनी वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमा सकते है और हां, वेबसाइट से पैसे कमाना का एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके है जिनसे आप जान पाएंगे की पैसे कैसे कमाए.
वेबसाइट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsorship को माना जाता है. लेकिन मैं आपको वेबसाइट से पैसे कमाने के 20 से भी ज्यादा तरीके बताऊंगा. तो अब हम यह जानेंगे कि Site Se Paise Kaise Kamaye?
वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए (Website Se Paise Kaise Kamaye)
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना जरूरी है और वर्तमान समय में वेबसाइट बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नही है. आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीद कर अपनी वेबसाइट बना सकते है. हालांकि बिल्कुल फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है. वेबसाइट बनाने के बाद आप पैसे कमाने शुरू कर सकते है.
ध्यान दे कि आप केवल वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना शुरू नही कर सकते है. वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए ट्राफिक यानी वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़ने वाले यूजर की संख्या ज्यादा होनी चाहिए. आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा यूजर होंगे, आपको उतना ही ज्यादा प्रोफिट मिलेगा.
चलिए अब मैं आपको वो तरीके बतात हूं जिससे आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है. ये तरीके निम्नलिखित हैं-
वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके | अनुमानित कमाई |
---|---|
Google AdSense | $1500+ |
Affiliate Marketing | Rs. 1.5 lakh+ |
Paid Review | N/A |
Sponsorship | N/A |
Freelancing | Rs. 60000+ |
Guest Post | N/A |
Backlinks | N/A |
E-Commerce Website | N/A |
Product Selling | N/A |
Online Course Selling | N/A |
E-Book Selling | N/A |
Website Sell | N/A |
Private Forum Create | N/A |
Ad Space | N/A |
Domain / Hosting Selling | Rs. 3 lakh+ |
Website Designing | Rs. 2.5 lakh+ |
Donation | N/A |
URL Shortener | Rs. 35000+ |
WordPress Plugins & Themes Create | Rs. 1.5 lakh+ |
Graphics Images Sell | N/A |
वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके (Website Se Paise Kamane Ka Tarika)
अभी मैने आपको बताया कि वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? चलिए अब मैं आपको वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके बताता हूं.
#1. वेबसाइट पर Google AdSense के विज्ञापन कोड लगाकर पैसे कमाए
वेबसाइट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और Primary तरीका Google AdSense को ही माना जाता है. क्योंकि गूगल एडसेंस की मदद से आसानी से बहुत सारे डोलर करेंसी में पैसे कमाए जा सकते है. गूगल एडसेंस विज्ञापन देने वाला एक प्लेटफॉर्म है जो आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाता है.
आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के बदले गूगल आपको डोलर की करेंसी में पैसे देता है. वेबसाइट पर दिखने वाली Ads पर जितने ज्यादा Visitor Clicks करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे. गूगल की तरह और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जो वेबसाइट पर विज्ञापन देते है और बदले में पैसे भी देते है, जैसे- Media.net, PropellerAds, Skimlinks, Adversal, InfoLInks, Monumetric etc.
#2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
वेबसाइट से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है जिससे हर महीने लाखों रूपयें कमाए जा सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग का साधारण मतलब किसी कंपनी या ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके बेचना है. आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा कमाई भी होगी.
एफिलिए मार्केटिंग में प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. आप अपनी वेबसाइट के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट बेच सकते है, और बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है. वैसे आपको पैसे कमाने के लिए किसी एफिलिए प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, जैसे- Amazon, Associates, Awin, Flipkart, Reseller Club, ClickBank, Cuelinks, Optimise, BigrockAffiliate etc.
#3. साईट पर Paid Review लिखकर पैसे कमाए
अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्राफिक आ रहा है तो आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का Paid Review लिख सकते है. इसका मतलब है कि आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे रिव्यू लिखना है. इसके लिए कंपनी आपको प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के लिए भी देती है.
आपको उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना है और फिर उस प्रोडक्ट का रिव्यू अपने ब्लोग यानी वेबसाइट पर लिखना है. इतना काम करने के लिए कंपनी आपको लाखों रूपये देती है. हालांकि इसके लिए आपकी वेबसाइट किसी एक Niche (Topic) पर होनी चाहिए, और उस पर सबसे ज्यादा Viewers होने चाहिए.
#4. वेबसाइट के लिए Sponsorship लेकर पैसे कमाए
इसमे भी कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए हायर करती है. आपको केवल उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपनी वेबसाइट पर अच्छी बाते लिखनी है ताकि लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदे. अगर आप एक भी प्रोडक्ट के लिए पोस्ट या आर्टिकल लिखते है तो उसके लिए आपको लाखों रूपये मिल सकते है.
अगर आपकी वेबसाइट काफी ज्यादा पॉपुलर है तो कंपनी स्वत: ही आपके पास आएगी, और आपको Sponsorship Offer करेगी. आप अपनी वेबसाइट की वैल्यू के हिसाब से जितना चाहे, उतना चार्ज कर सकते है.
#5. दूसरी Freelancer साईट पर काम कर पैसे कमाए
यदि आप किसी क्षैत्र में Expert है तो आप एक Freelancer बनकर ढेर सारे पैसे कुछ ही घंटों में कमा सकते है. फ्रीलांसर का मतलब अपनी मर्जी से अपनी मर्जी का काम करना है. अगर आपको फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, SEO, डाटा एंट्री इत्यादि में से कोई भी काम करना आता है, तो आप पैसे कमा सकते है.
आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr.com, Upwork.com etc.) पर अपने लिए कोई भी काम ढूंढ कर पैसे कमा सकते है. इसके अलावा अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी आप लोगों से काम प्राप्त कर सकते है, और ढेर सारे पैसे कमा सकते है.
#6. Guest Post स्वीकार कर वेबसाइट से पैसे कमाए
ऑनलाइन वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए Guest Post काफी अच्छा आइडिया है. अगर आपकी वेबसाइट का DA-PA और Monthly Traffic ज्यादा है तो आप Guest Post की मदद से ढेर सारे पैसे कमा सकते है.
अगर आप वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको शायद पता होगा कि Backlinks क्या होती है. Backlinks की मदद से हम अपनी वेबसाइट पर ढेर सारा ट्राफिक ला सकते है. और आज के समय में बैकलिंक के लिए सबसे बड़िया तरीका Guest Post को माना जाता है. छोटी वेबसाइट बैकलिंक के लिए बड़ी वेबसाइट को पैसे देती है. अत: अगर आपकी वेबसाइट बड़ी है तो आप उन्हे Guest Post की मदद से बैकलिंक दे सकते है और साथ ही पैसे भी ले सकते है.
#7. अन्य वेबसाइट को Backlinks देकर पैसे कमाए
अगर आप जानना चाहते है कि अपनी वेबसाईट से पैसे कैसे कमाए, तो Backlinks काफी अच्छा तरीका है. Guest Post में एक आर्टिकल लिखा जाता है जिसमें छोटी वेबसाइट को बैकलिंक दी जाती है. लेकिन आप सीधा बैकलिंग देकर भी पैसे कमा सकते है.
आप किसी भी छोटी वेबसाइट के आर्टिकल का लिंक अपनी वेबसाइट के किसी भी आर्टिकल में दे सकते है, जिससे उस छोटी वेबसाइट को बैकलिंक मिल जाएगी. आप उस छोटी वेबसाइट का लिंक अपने वेबसाइट पर डालने के लिए पैसे ले सकते है, और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
#8. E-Commerce Website से पैसे कमाए
आप एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है, जहां पर आप अलग-अलग तरह की कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते है. आपने Amazon, Flipkart, Mintraजैसी कंपनी की वेबसाइट जरूर देखी होगी जो ई-कॉमर्स वेबसाइट है. आप भी इन्ही वेबसाइट की तरह अपनी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है.
वेबसाइट बनाने के बाद आपको अच्छी- अच्छी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है और फिर उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करना है. इस तरह आप अनके प्रोडक्ट को बेचकर बहुत सारा अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते है. वैसे आज के समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नही है.
#9. आपकी साईट पर Product बेचकर पैसे कमाए
आप अपनी वेबसाइट पर खुद का प्रोडक्ट भी बेच सकते है, और ढेर सारे पैसे ऑनलाइन बिज़नेस से कमा सकते है. आजकल बहुत सारे बिज़नेस ऑनलाइन होते जा रहे है तो आप भी अपने बिज़नेस को वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बिज़नेस बना सकते है.
आप अपनी दुकान के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते है, और फिर अपनी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट की सारी जानकारी दे सकते है. इसके अलावा प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर करने और ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प दे सकते है. ऑर्डर मिलने पर आप उन्हे अपना प्रोडक्ट पहुंचा कर ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है.
#10. Online Course बेचकर पैसे कमाए
आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर भी वेबसाइट की मदद से बेच सकते है. जो लोग जानना चाहते है की पैसा कैसे कमाए तो उनके लिए Onilne Course Selling काफी अच्छा आइडिया है. आप अपनी एजुकेशन या अनुभव के आधार पर ऑनलाइन कोर्स बना सकते है, और फिर अपनी वेबसाइट पर बेच सकते है.
आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे तो ऑनलाइन कोर्सेस बनाकर अपनी वेबसाइट के जरिए बेच रहे है और काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है. इसके अलावा आप दूसरे लोगो के ऑनलाइन कोर्सेस को भी अपनी वेबसाइट के जरिए बेच सकते है. ऑनलाइन कोर्सेस को बेचने पर काफी अच्छा कमीशन मिलता है.
#11. वेबसाइट पर E-Book बेचकर पैसे कमाए
आजकल ई-बुक काफी ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहा है, मतलब आज के समय में ई-बुक लाखों रूपये में बिक रही है. बहुत सारे लोग कोरोना के बाद ई-बुक को पढ़ना ज्यादा पसंद कर रहे है. अत: आप भी ई-बुक बनाकर वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बेच सकते है.
आपको बहुत सारे ऐसी वेबसाइट भी मिल जाएगी जहां पर आप अपनी ई-बुक को बहुत ही आसानी से बेच सकते है. और तो और ई-बुक बेचकर बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है. वैसे ई-बुक को ईलेक्ट्रिक बुक कहा जाता है जिसे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर इत्यादि पर पढ़ सकते है.
#12. Website को बेचकर पैसे कमाए
आप वेबसाइट बनाकर उसे बेच सकते है, और इसके लिए आप लाखों करोड़ो रूपयें कमा सकते है. आपको किसी भी टॉपिक पर एक वेबसाइट बनानी है और फिर उस वेबसाइट को Google AdSense से मोनेटाइज करना है.
इसके बाद आपकी वेबसाइट पर जितना ज्यादा ट्राफिक होगा, उतनी ही ज्यादा कीमत पर आपकी वेबसाइट बिकेगी. आप वेबसाइट बनाकर Flippaजैसी वेबसाइट पर बेच सकते है, और लाखों करोड़ो रूपये एक साथ कमा सकते है.
#13. Private Forum बनाकर वेबसाइट से पैसे कमाए
अगर आपके पास किसी भी टॉपिक से संबंधित बहुत अच्छी जानकारी है तो आप उस जानकारी को लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको एक Private Forum बनाना होगा जिसमें यूजर कुछ पैसे देकर ज्वाइन हो सकते है.
अब Forum का कोई भी यूजर आपसे सवाल पूछकर जानकारी ले सकता है, और साथ ही Forum में शामिल बहुत सारे अन्य लोगों से भी सवाल-जवाब कर सकते है. इससे यूजर को सही जानकारी मिल जाएगी और आपको बहुत सारे पैसे मिल जाएंगे. आप ब्लॉग्गिंग क्षैत्र में एक्सपर्ट बनकर लोगों को ब्लॉग्गिंग सिखा सकते है जिसके लिए आप पैसे भी चार्ज कर सकते है.
#14. Ad Space बेच कर पैसे कमाए
वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए Ad Space काफी जबरदस्त आइडिया है. आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी कंपनी को विज्ञापन दिखाने के लिए Ad Space दे सकते है. मतलब आप अपनी वेबसाइट पर Header Ad Space, Footer Ad Space या Sidebar Ad Space दे सकते है.
इन Ad Space के लिए आप कंपनी से हर महीने का चार्ज ले सकते है. ऐड स्पेस देकर आप हर महीने लाखों रूपयें बड़े आराम से कमा सकते है, हालांकि इसके लिए आपकी वेबसाइट काफी ज्यादा पॉपुलर होनी चाहिए.
#15. Domain या Hosting बेचकर पैसे कमाए
क्या आप वेबसाइट के जरिए ढेर सारे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Domain या Hosting Selling का आइडिया बहुत ही शानदार है. क्योंकि डोमेन और होस्टिंग को बेचने पर बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है.
आपको गूगल पर बहुत सारी डोमेन और होस्टिंग कंपनी कंपनी मिल जाएगी, जिनका एफिलिए प्रोग्राम ज्वाइन करके आप उनकी होस्टिंग या डोमेन को अपनी वेबसाइट पर बेच सकते है. Domain या Hosting बेचकर आप हर महीने लाखों रूपये आराम से कमा सकते है.
#16. दूसरों की Website Design करके पैसे कमाए
आप एक वेब डिजाइन बनकर लाखों रूपये कमा सकते है जिसके लिए आपको वेबसाइट को डिजाइन करने का काम करना पड़ता है. आप ऑनलाइन कोर्स की मदद से वेब डिजाइनिंग को बहुत आसानी से सीख सकते है.
इसके बाद आप फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट पर जाकर वेब डिजाइनिंग का काम कर सकते है. फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको बहुत सारे ऐसे क्लाइंट मिल जाएंगे जो अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करवाना चाहते है. आप उनकी वेबसाइट को डिजाइन करके हर महीने लाखों रूपयें आराम से कमा सकते है.
#17. वेबसाइट पर Donation लेकर पैसे कमाए
आप अपनी वेबसाइट पर आए हुए Visitors से Donation के रूप में पैसे कमा सकते है. आप अपनी वेबसाइट पर लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी कंटेंट लिख सकते है. अगर किसी व्यक्ति को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको कुछ न कुछ जरूर Donate करेगा.
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर Paytmया Paypal Donate का Button लगाना होगा. यह बटन आप WpForms Plugin की मदद से आसानी से लगा सकते है.
#18. URL Shortener से पैसे कमाए
आप यूआरएल शॉर्टनर की मदद से ढेर सारे पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में शॉर्ट लिंक देनी होगी. आप किसी भी वेब पेज को Url Shortener Website की मदद से छोटा कर सकते है, और फिर उस यूआरएल को अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते है.
अगर कोई Visitor आपकी वेबसाइट पर उस Short Link को क्लिक करता है तो उस क्लिक के बदले आपको पैसे मिलेंगे. इस तरह आप UrlShortenerकी मदद से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है.
#19. वेबसाइट के लिए WordPress Plugins और Themes बनाकर पैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे और क्रिएटिव डेवलपर है तो आप खुद वर्डप्रेस के लिए Plugin और Theme बना सकते है. इन Plugin और Theme को आप अपनी वेबसाइट पर या फिर Mojo Marketplace जैसी वेबसाइट पर भी बेच सकते है.
Plugin और Theme को बेचकर आप आसानी से ढेर सारे पैसे कमा सकते है. इस तरीके से आप हर महीने लाखों रूपये आराम से Earn कर सकते है.
#20. वेबसाइट पर Graphics Images बेचकर पैसे कमाए
आपको शायद पता नही है कि आजकल Graphic Designer बहुत ज्यादा कमाई कर रहे है. आजकल Graphic Image भी लाखों रूपये में आराम से बिक रही है, और साथ ही Logo भी बहुत अच्छी कीमत पर बिक रहे है.
अगर आप एक अच्छे Graphic Designer बन जाते है तो आप भी बहुत अच्छी कमाई आसानी से कर सकते है. आप Graphic Image, Logo, Visiting Card इत्यादि बनाकर अपनी वेबसाइट के जरिए बेच सकते है. इसके अलावा कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भी है जहां पर भी आप Image and Logo को बेचकर पैसे कमा सकते है.
वेबसाइट कैसे बनाए (Website Kaise Banaye)
अब तक हमने वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारीयां प्राप्त की है. मैने आपको वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत सारे आइडियाज बताए हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी. हालांकि आज के समय में वेबसाइट बनाना बिल्कुल भी ज्यादा मुश्किल नही है.
आप डोमेन और होस्टिंग खरीद कर 5 से 6 हजार में अच्छी वेबसाइट बना सकते है. हालांकि आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है.
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट बनाना जरूरी है, जिसके लिए मैने यहां पर संक्षिप्त में वेबसाइट बनाने का तरीका बताया है.
- आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट बनाने के लिए कोई Niche (Topic) चुनना होगा.
- Niche चुनने के बाद उस Niche से संबंधित कोई भी डोमेन नेम खरीदना है, जैसे- Bloghelp.in (नोट: आप .in डोमेन के अलावा .com, .org, .net जैसे डोमेन में से कोई भी डोमेन चुन सकते है)
- डोमेन नेम आप Godaddyया किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते है. आप चाहे तो फ्री में .blogspot.com डोमेन भी खरीद सकते है.
- डोमेन खरीदने के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी होगी, जिसके लिए आप किसी भी कंपनी को चुन सकते है, जैसे- Hostinger, Bluehost, Hostgator इत्यादि.
- आप इनसे 3 से 4 हजार रूपयें में 1 साल के लिए Shared Hosting खरीद सकते है. ध्यान दे कि आपकी होस्टिंग प्लान फ्री SSL Certificate भी शामिल हो.
- होस्टिंग को खरीदने के बाद आपको अपना डोमेन होस्टिंग के साथ जोड़ना है, जिसके लिए आपको डोमेन के Nameserverहोस्टिंग के साथ जोड़ने है.
- Nameserverजोड़ने के बाद उस डोमेन नेम पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते है. इसके लिए आपको अपनी होस्टिंग का cPanelखोलना है.
- cPanel में आपको सबसे वर्डप्रेस एप्लीकेशन को क्लिक करके वर्डप्रेस में वेबसाइट को इंस्टॉल करना है.
- वेबसाइट को इंस्टॉल करने के बाद थीम सेलेक्ट करके वेबसाइट को डिजाइन करना है.
- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का SSL Certificate cPanel में जाकर एक्टिवेट करना है.
- वेबसाइट को Google Search Console के साथ जोड़ना है, और साथ ही Sitemap भी जोड़ना है.
- अब आप अपनी वेबसाइट पर अपने आर्टिकल को अप्लोड करना है और SEO की मदद से वेबसाइट पर Visitors की संख्या बढ़ा सकते है.
FAQs – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
चलिए अब हम कुछ बेहतरीन FAQs पर नजर डालते हैं-
उत्तर: बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है तो मैं आपको बता दूं कि वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. अगर आप गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाते है तो आप हर महीने 3 से 4.5 लाख रूपयें आराम से कमा सकते है.
पैसे कमाने के लिए आपको गूगल पर बहुत सारी अच्छी से अच्छी वेबसाइट मिल जाएगी जिससे आपको ढेर सारे पैसे आराम से कमा सकते है. जैसे-Fiverr.com, Upwork.com, Taskrabbit.co, Amazonassociate.com इत्यादि.
इन्हें भी पढ़े
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन
- गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- विंजो एप्प से पैसे कैसे कमाए
- मसाला बिज़नस कैसे करें
- पानीपूरी का बिज़नस कैसे करें
- बेकरी का बिज़नस कैसे करें
- मुर्गी पालन का बिज़नस कैसे करें
- कैंडल बनाने का बिज़नस कैसे करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नस कैसे करें
- दूध डेरी का बिज़नस कैसे करें
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करें
- गत्ते का बॉक्स बनाने का बिज़नस कैसे करें
निष्कर्ष – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
जैसा की मैने आपको बताया कि वेबसाइट बनाना आज के समय में बिल्कुल भी मुश्किल नही है. आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते है और फिर SEO की मदद से अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Visitors आएगी. आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा Visitors होंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.
इस आर्टिकल में, मैने वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत सारे जबरदस्त तरके बताए हैं. मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आपको वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, के सवाल का जवाब आसानी से मिल जाएगा.
(website se paise kaise kamaye ) Iska Best Way Mujhe Google Adsense laga. Good Work