डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए (Data Entry Job से कमाए 30 हजार महीना)

डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए – आज के इस महंगाई के समय मे हर कोई व्यक्ति अधिक पैसे कमाना चाहता है, लोग पैसे कमाने के लिए नए नए ऑनलाइन तरीके खोजते रहते हैं, क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको काम करने के लिए अपने घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है. इन्टरनेट पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के हजारों तरीके मिल जायेंगें जिनमें से एक आसान तरीका डाटा एंट्री है.

Data Entry एक ऐसा काम होता है जिसमें आपको दिए गए डाटा को किसी विशेष सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में इंटर करना होता है. यह ऑनलाइन कमाई करने के लिए संभावित सबसे आसान कामों में से एक है क्योंकि डाटा एंट्री करने के लिए आपको कोई बहुत अधिक स्किल की जरुरत नहीं होती है.

अगर आपको बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज भी है तो आप आसानी से डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते हैं. डाटा एंट्री का काम स्टूडेंट, हाउसवाइफ, नौकरीपेशा या बेरोजगार कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

तो अगर आप भी डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, इसलिए आप इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए

डाटा एंट्री क्या है?

अनुक्रम दिखाएँ

Data Entry एक ऐसा काम होता है जिसमें आपको दिए गए डाटा की एंट्री कंप्यूटर में करनी होती है. डाटा एंट्री के काम में आपको कंपनियों के द्वारा कुछ डेटा दिया जाता है, यह डाटा अक्सर इमेज, ऑडियो आदि के रूप में होता है और साथ ही आपको सॉफ्टवेयर भी प्रदान करवाया जाता है. आपको दिए गए डाटा को उस विशेष सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर में दर्ज करना होता है.

डाटा की एंट्री आपको काफी सावधानीपूर्वक करनी पड़ती है, क्योंकि अगर कुछ भी डाटा की गलत एंट्री हो गयी तो डाटा एंट्री का काम करवाने वाली कंपनियां आपको pay नहीं करती हैं. आपको सही डाटा एंट्री के ही पैसे मिलते हैं.

Data Entry काम से पैसे कमाने से पहले हम डाटा एंट्री के फायदे और नुकसानों से अच्छे से समझ लेते हैं, इससे आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि आपको डाटा एंट्री का काम करना चाहिए या नहीं.

डाटा एंट्री काम के फायदे (Advantage of Data Entry Work)

  • डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है, आप 10 वीं और 12 वीं के बाद भी इस काम को कर सकते हैं.
  • डाटा एंट्री काम को आप अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम में कर सकते हैं.
  • आप 24 घंटे में अपने खाली टाइम के हिसाब से इस काम को कभी भी कर सकते हैं.
  • आप किसी भी जगह से डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं.
  • स्टूडेंट, हाउसवाइफ या बेरोजगार लोगों के लिए पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है.
  • नौकरीपेशा लोग भी अपने खाली समय में डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं.

डाटा एंट्री काम के नुकसान (Disadvantage of Data Entry Work)

  • हर बार डाटा एंट्री काम के 100 प्रतिशत जेन्युइन होने की गारंटी नहीं होती है, कई बार आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है.
  • डाटा एंट्री काम में मेहनत के मुताबिक़ पैसे बहुत कम मिलते हैं.
  • Data Entry Work में आपको केवल सही एंट्री करने के लिए पैसे मिलते हैं, अगर आप गलत एंट्री करते हैं तो आपको कुछ भी पैसे नहीं मिलेंगें.
  • अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तो आप डाटा एंट्री का काम नहीं कर पायेंगें.
  • डाटा एंट्री के लिए अंग्रेजी पढनी और लिखनी भी आनी चाहिए.
  • कई सारी डाटा एंट्री का काम देने वाली कंपनियां समय पर भुगतान नहीं करती हैं.

Data Entry काम करने में ध्यान में रखने योग्य सावधानियां

Data Entry के काम में बहुत अधिक फ्रॉड भी होते है, इसलिए डाटा एंट्री जॉब ढूंढते समय आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए.

  • आपको भरोसेमंद वेबसाइट से ही डाटा एंट्री का काम करना चाहिए, क्योंकि कई सारी वेबसाइटें आपसे काम तो करवा लेती हैं लेकिन पेमेंट नहीं देती हैं.
  • अगर कोई आपको डाटा एंट्री का काम करने के लिए ज्यादा पैसे देने की बात कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहना, वह फ्रॉड भी हो सकता है.
  • अगर कोई व्यक्ति आपसे डाटा एंट्री का काम करवाने से पैसे ही पैसे मांग रहा है तो ऐसे व्यक्ति से भी दूर रहना, क्योंकि आपको पहले कोई पैसे जमा नहीं करने होते हैं. बहुत सारे फ्रॉड लोग Security Chanrge के रूप में पैसे मांग लेते हैं और बाद में वे आपको कुछ भी काम नहीं दिलाते हैं.

डेटा एंट्री काम के लिए आवश्यक चीजें  

अगर आपने निर्णय ले लिया कि आप Data Entry का काम करेंगें तो अब आपको डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमाने के लिए कुछ आवश्यक उपकरण तथा स्किल की जरूरत पड़ेगी. चलिए जानते हैं डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी.

  • आपके पास खुद का लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए.
  • अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
  • कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
  • आपको Ms Word, Excel, Access, Google Doc, Sheet, Slide आदि सॉफ्टवेयर पर काम करना आना चाहिए.
  • आपको इंग्लिश पढना और लिखना आना चाहिए.
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.

अगर आपके पास यह सभी स्किल और चीजें हैं तो आप आसानी से डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते हैं.

डाटा एंट्री में कौन से काम कर सकते है?

Data Entry भी कई अलग अलग प्रकार की होती है, आप अपने अनुसार किसी एक डाटा एंट्री का काम सेलेक्ट करके उससे कमाई करना शुरू कर सकते हैं. नीचे हमने आपको कुछ प्रमुख प्रकार की डाटा एंट्री के बारे में बताया है जिन्हें आप अपने समय के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम में करके पैसे कमा सकते हैं.

#1. Page Typing (पेज टाइपिंग)

यह सबसे सामान्य प्रकार का Data Entry काम है जिसमें आपको हार्ड पेपर की इमेज दी जाती है, आपको इस इमेज में लिखे गए टेक्स्ट को सही सही टाइप करना होता है. इसमें आपको पेज के हिसाब से चार्ज दिया जाता है यानि जितने पेज आप टाइप करेंगें उतनी ही आपकी कमाई भी होगी.

इस प्रकार के डाटा एंट्री काम के लिए आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए, और आपको MS Word, Excel, Access आदि सॉफ्टवेयर पर काम करना आना चाहिए. और साथ ही आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए.

#2. Captcha Entry (कैप्चा एंट्री)

इस प्रकार के Data Entry काम में आपको स्क्रीन पर दिए गए Captcha Code को Solve करना होता है. इसमें Alphabate और Number के रूप में 10 से 15 character के कुछ कैप्चा कोड दिए जाते हैं, आपको इन कैप्चा कोड को Solve करने के पैसे मिलते हैं. इस प्रकार के डेटा एंट्री काम को आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा भी कर सकते हैं.

#3. Snippet Entry (स्निपेट एंट्री)

Snippet Entry काम में आपको एक छोटा सा फॉर्म fill करना होता है. इस फॉर्म में आमतौर पर 10 से 15 एंट्री को fill करके सबमिट करना होता है. Snippet Entry काम के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर का होना आवश्यक है.

#4. Form filling (फॉर्म भरना)

इस प्रकार के Data Entry काम में आपको फॉर्म में डेटा fill करना होता है. इस काम में आपको अक्सर लंबा चौड़ा फॉर्म मिलता है जिसमें आपको फॉर्म में 25 से 30 एंट्री को fill करना होता है. आप जितने फॉर्म भरते हैं उसके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं. वैसे तो इस काम को आप मोबाइल से भी कर सकते हैं लेकिन कंप्यूटर से काम करने में आपको ज्यादा आसानी होगी.

#5. Data Cleaning (डेटा सफाई)

इस प्रकार के Data Entry काम में आपको कुछ डेटा दिया जाता है और आपको इसमें से गलत डेटा को ढूंढ़कर उसे डेटाशीट से हटाना पड़ता है. इस काम के लिए आपको कुछ ट्रेनिंग भी दी जाती है. Data Cleaning का काम करने के लिए आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी जरुरी है.

#6. Audio Entry (ऑडियो एंट्री)

Audio Entry में आपको ऑडियो फाइल को सुनकर किसी विशेष सॉफ्टवेयर में दर्ज करना होता है. इस ऑडियो फाइल में कुछ विशेष प्रकार का डाटा होता है.

Data Entry जॉब कहाँ से प्राप्त करें

Data Entry का काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन आपको ढेर सारी वेबसाइट मिल जायेगी जहाँ से आप आसानी से डाटा इंटर काम प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफलाइन में आपको अपने आस – पास कोई ऐसी कंपनी खोजनी होगी जहाँ पर डाटा एंट्री का काम होता है. अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो आपको अपने आस – पास डाटा एंट्री की अनेक सारी कंपनियां मिल जायेंगीं. लेकिन यदि आप गाँव वाले एरिया में रहते हैं तो आपको ऑनलाइन वेबसाइटों के द्वारा डाटा एंट्री का काम ढूँढना  होगा.

नीचे हमने आपको कुछ वेबसाइटों के बारे में बताया है जहाँ पर Data Entry का काम होता है.

#1. Upwork पर डाटा एंट्री काम से पैसे कमायें

Upwork डेटा एंट्री का काम ढूंढने के लिए एक बहुत लोकप्रिय वेबसाइट है. Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, इसमें आपको As a Freelancer अपना अकाउंट बनाना पड़ता है.और फिर Upwork पर पोस्ट होने वाले प्रोजेक्ट पर Bid लगानी पड़ती है. यदि क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वह आपको काम देते हैं.

#2. Fiverr पर डाटा एंट्री का काम प्राप्त कर सकते हैं

Fiverr दुनिया की सबसे फेमस फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसमें आपको बहुत आसानी से डाटा एंट्री का काम मिल जायेगा. Fiverr में आपको अपनी डाटा एंट्री स्किल से सम्बंधित गिग पब्लिश करनी होती है. Fiverr में कोई भी क्लाइंट आपकी गिग को देखकर ही आर्डर देता है.

#3. Freelancer.com पर डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमायें

Freelancer.com भी एक बहुत फेमस फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसमें आप अपनी किसी भी सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Freelancer में आप अपनी डेटा एंट्री सर्विस के लिए काफी आसानी से क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं. Freelancer में हर घंटे कई सारे प्रोजेक्ट पब्लिश होते रहते हैं जिसमें आप बिड लगा सकते हैं और काम प्राप्त कर सकते हैं.

#4. PeoplePerHour से पैसे कमायें

PeoplePerHour भी डाटा एंट्री काम के लिए एक अच्छी वेबसाइट है. इस वेबसाइट में भी डाटा एंट्री से सम्बंधित ढेर सारे प्रोजेक्ट पब्लिश होते हैं. इस वेबसाइट में डाटा एंट्री काम प्राप्त करने के लिए आपको अपने ईमेल को verify करवाना पड़ता है. PeoplePerHour की ख़ास बात यह है कि इसमें क्लाइंट खुद ही आपको मैसेज करते हैं. आपको प्रोजेक्ट में बिड लगाने की आवश्यकता नहीं होती है.

#5. Guru.com से पैसे कमायें

Guru.com एक भारतीय फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जो कि विशेष रूप से भारतीयों के लिए बनाई गयी है. इस वेबसाइट में भी आपको बहुत आसानी से डाटा एंट्री का काम मिल जायेगा. यदि आपने अभी अभी अपने फ्रीलांसिंग करियर की शुरुवात की है तो Guru.com आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है, क्योंकि अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में इसमें बहुत कम Comptetion है .

डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए

Data Entry Work से पैसे कमाने के लिए पहले आप ऊपर बताई गयी वेबसाइटों में से किसी एक पर अपना अकाउंट बना लीजिये और फिर अपनी डेटा एंट्री स्किल के बारे में अपनी Profile में Mention करें.

जब भी इन वेबसाइटों पर कोई क्लाइंट डेटा एंट्री प्रोजेक्ट को पोस्ट करता है तो आप उस क्लाइंट से काम के लिए Approch करें. यदि उस क्लाइंट आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो वह आपको डेटा एंट्री का काम दे देता है. Data Entry काम में क्लाइंट आपको जरुरी डाटा तथा सॉफ्टवेयर प्रदान करवाता है.

इसके बाद जब आप डाटा एंट्री का काम करके क्लाइंट को डिलीवर कर देते हैं तो क्लाइंट पेमेंट कर देता है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. डाटा एंट्री काम में आपको डाटा के हिसाब से पैसे मिलते हैं, जितना अधिक डाटा होगा उतनी ही ज्यादा आपको कमाई भी होगी. इस प्रकार से आप Data Entry करके पैसे कमा सकते हैं.

FAQ: Data Entry Se Paise Kaise Kamaye

डाटा एंट्री की जॉब कैसे प्राप्त करें?

आप Freelancer, Fiverr, Upwork जैसी वेबसाइटों के द्वारा आसानी से डाटा एंट्री काम को प्राप्त कर सकते हैं.

डाटा एंट्री काम से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह पूरी तरह आपकी मेहनत पर निर्भर है, अगर हम Average देखें तो आप डाटा एंट्री के काम से महीने के 15 से 20 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

डाटा एंट्री में क्या काम करना होता है?

Data Entry के काम में आपको दिए गए डाटा को किसी विशेष सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर में इंटर करना होता है.

क्या डाटा एंट्री जॉब्स पैसे मांगते हैं?

जी नहीं जो जेन्युइन डाटा एंट्री जॉब देने वाली कंपनियां होती हैं वह आपसे किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं मांगती है. जो कंपनी आपसे कम करने से पूर्व पैसे मांगती है वह फ्रॉड हो सकती है.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी है. हमने इस लेख में कोशिस की है कि आपको डाटा एंट्री काम से सम्बंधित हर एक छोटी से छोटी जानकारी दे सकें ताकि आपको डाटा एंट्री काम करने पैसे कमाने में आसानी होगी.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में डाटा एंट्री काम को लेकर कोई डाउट हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके हर डाउट को दूर करने की पूरी कोशिस करेंगें. और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment