ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए: आजकल फोन से पैसे कैसे कमाए, यह सवाल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है. क्योंकि स्मार्टफोन आज के समय में सभी पास है, और लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल केवल चैन करने और सोशल मीडियां को चलाने में व्यर्थ करते हैं.
आपने काफी अच्छा सोचा कि मोबाइल से पैसे कैस कमाए? यह बिल्कुल सच है कि आप मोबाइल से हर महीने 10 हजार से 1 लाख रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते है.
आज इस लेख में, मैं आपको फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App के बारे में बताऊंगा. तो चलिए अब हम अपने आर्टिकल की तरफ बढ़ते है और ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके देखते हैं.
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
क्या आपको मोबाइल से पैसे कमाना है, हां तो आपको कुछ आवश्यक चीजों की जररूत होगी. हालांकि यह चीजें सभी के पास होती हैं, लेकिन मैं फिर भी आपको बताना चाहुंगा ताकि आप बिना समस्या के पैसे कमाना शुरू कर सके.
वैसे में आपको बता दूं कि आपको लाखों रूपयें खर्च नही करने हैं, बल्कि बहुत आसान चीजों की जरूरत हैं, जैसे-
- आपके Android मोबाइल में कम से कम 3GB+ RAM होना चाहिए और Phone होना चाहिए. अगर फोन 4G वाला है तो काफी अच्छा है.
- इसके बारे पास अच्छे इंटरनेट कनेक्शन वाली Airtel, Jio या Vodafone की सिम होनी चाहिए, जिससे आपके काम वाले स्थान पर अच्छा इंटनरेट मिले.
- आपके मोबाइल फोन में Paytm, UPI Address और एक Personal Bank Account होना चाहिए.
- इसके अलावा आपके पास कोई भी एक ID Proof होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड.
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)
आज के समय में देखा जाए तो पूरी दुनिया केवल एक मोबाइल में आ गयी है. क्योंकि आज मोबाइल से सभी तरह का काम कर सकते हैं, जैसे बिजनेस, ऑनलाइन ऑर्डर, ऑनलाइन पढ़ाई, घर बैठे पैसे कमाए, बैंकिंग सुविधा इत्यादि.
मोबाइल से कैसे पैसे कमाए जाते हैं यह जानते है ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने तरीके हैं.
आप मोबाइल से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, जैसे- रिसेलिंग बिजनेस, ई-कॉमर्स बिजनेस, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, गेमिंग ऐप, टास्क ऐप, सोशल मीडिया, प्रमोशन, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांसिंग इत्यादि.
जो लोग जानना चाहते है कि मोबाइल से रोज पैसे कैसे कमाए, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैने बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए हैं. इसके अलावा इंटरनेट से ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में बताया हैं.
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए आसान तरीके हिंदी में
आपको अभी बताया कि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे आसान तरीके हैं जो निम्न प्रकार से हैं-
नोट: आपको इससे भी ज्यादा मोबाइल से पैसे कमाने वाले तरीके मिल जाएंगे.
आज के समय में पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन उसके लिए आपको अपना क्रिएटीव दिमाग लगाना होगा. अगर आपके स्किल है तो आप सीधे ही मैदान में उतर सकते है, मतलब पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं.
मैने सभी आइडियाज को कैटेगरी के अनुसार बांट दिया है, जिससे आपको अपनी पसंदीदा काम ढुंढने में दिक्कत न हो और सभी कैटेगरी में मुख्य -मुख्य तरीके के बारे में बताया गया है.
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए एप्प (Mobile App Se Paise Kamaye)
मोबाइल से पैस कमाने का सबसे अच्छा तरीका मोबाइल ऐप हैं. वर्तमान में आपको गूगल या यूट्यब पर बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिससे आप फ्री में आसानी से पैसे कमा सकते है. तो चलिए अब हम पैसे कमाने वाला मोबाइल ऐप के बारे में जानते है.
यहाँ विस्तार से जानकारी दी गई है जिनसे मोबाइल से कैसे पैसे कमाए जाते हैं.
#1 मोबाइल में Meesho से पैसे कमाए
मिशो एक ई-कॉमर्स ऐप है जहां पर आप अनेक तरह के प्रोडक्ट को खरिद सकते है. और ऑनलाइन रिसेलिंग से भी आप पैसे कमा सकते है. Meesho ऐप रिसेलिंग के लिए बहुत बढिया है, जिसमें आप मिशों के किसी भी प्रोडक्ट को प्रोफिट मार्जिन पर रिसेल कर सकते है.
उदाहरण के लिए Meesho ऐप पर किसी टी-शर्ट का प्रोडक्ट है जिसकी प्राइस 450 रूपयें है. लेकिन आप इसी टी-शर्ट को 550 रूपयें में बेच सकते है. इसमें आपको केवल प्रोडक्ट चुनना है और उस पर प्रोफिट मार्जिन वाली प्राइस लगानी. इसके बाद आप सोशल मडिया पर कर सकते है.
रोज की कमाई | 500-2500 रूपयें |
पैसे कमाने के तरीके | प्रोडक्ट बेचकर अपने प्रोडक्ट Meesho App पर बेचकर |
#2 मोबाइल में Google Pay और Paytm से पैसे कमाए
Google Pay और Paytm दोनों ही मनी ट्रांसफर ऐप है, जिससे हम सीधे बैंक से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं. आज के समय में ऐसे ऐप की काफी ज्यादा जरूरत है. लेकिन आज ऐसे लोग है जिन्हे इन ऐप के बारे पता नही है.
अत: उन्हे इन के बारे बता है और फिर उन्हे डाउनलोड के लिए अपने ऐप की रेफरल लिंक दे सकते है. इसके बाद आप उनका अकाउंट और UPI Address बना लिजिए. इतना काम होते ही आपको रेफऱ करने के पैसे मिल जाएंगे. आप प्रत्येक रेफर पर 100 से 250 रूपयें कमा सकते है.
रोज की कमाई | 1000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका | रेफर करके पैसे कमाए रिवार्ड (कैशबैक) |
#3 मोबाइल के Online Survey Apps से पैसे कमाए
बहुत-सारी कंपनीयां अपने सर्वे ऑनलाइन करवाती है ताकि वे अपने कस्टमर की जरूरतों का पता लगा सकते है. इसके बाद कंपनीयां उन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट बनाती है. और उन प्रोडक्ट को मार्केट में लॉंच करती है.
इस तरह कंपनीयां बहुत ज्यादा मुनाफा कमाती है. लेकिन हम मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है? आप यहां पर ऑनलाइन सर्वे के सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते है. आजकल बहुत सारे ऐप हैं, जहां ऑनलाइन सर्वे होते है. आप ऐसे ऐप को इंस्टॉल करके सर्वे में भाग ले सकते है.
Best Online Survey App
- Branded Surveys
- Swagbucks
- LifePoints
- Survey Junkie
- InboxDollars etc.
रोज की कमाई | 300+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | ऑनलाइन सर्वे करके |
#4 Foap App से मोबाइल में पैसे कमाए
Foap App मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि Foap फोटो खरीदने वाला App है. अगर आप बहुत अच्छी और क्रिएटीव फोटो खींच सकते है तो उन फोटो को आप इस ऐप पर काफी अच्छे पैसों में बेच सकते है.
इसके लिए आपको केवल मोबाइल की जरूरत होगी, जिससे युनिक और क्रिएटीव तरीके से फोटो खींच सके. उसके बाद आप उस फोटो को थोड़ा एडीट कर लिजिए और फिर उसे Foap ऐप पर अपलोड कर दिजिए. अब अगर कोई आपके फोटो को पसंद करता है तो वह आपके फोटो की कीमत आपको जरूर देगा. आप फोटो को अन्य वेबसाइट्स पर भी बेच सकते हैं.
उदाहरण:
- Dreamstime App
- EyeEm App
- Scoopshot App
- Shutterstock Contributor App
- Adobe Stock website
- Canva website
- Getty Images Website
- Fotolia Website etc.
रोज की कमाई | 1000-2000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | फोटो बेचकर |
#5 Qureka एप्प से फ़ोन से पैसे कमाए
Qureka ऐप स्टूडेंट के लिए मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है. क्योंकि इस ऐप में स्टूडेंट को प्रश्नों के उत्तर देने पड़ते हैं, और अगर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर सही देते है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है.
इस ऐप की मदद से स्टूडेंट की पढ़ाई हो जाती है और साथ ही स्टूडेंट मोबाइल से कुछ पैसे भी कमा सकते है. Qureka App को आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते है, और बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है.
रोज की कमाई | 200+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | प्रश्नों के जवाब देकर रेफर करके |
ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए गेम
गेम खेलने का शौक हमेशा रहता है, भले ही हम बच्चे हो या जवान. क्योंकि खाली समय में केवल गेम ही हमारा दोस्त होता है. लेकिन गेम खेलते समय काफी ज्यादा समय व्यर्थ ही चला जाता है. ऐसे में आप कुछ ऐसे गेम खेल सकते है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
मैं आपको पैसे कमाने वाला गेम ऐप के बारे में बताऊंगा जिनसे आप रोज मोबाइल से 1000 से 2500 रूपयें आराम से कमा सकते हैं.
#6 Winzo एप्प की मदद से मोबाइल में पैसे कमाए
Winzo काफी अच्छा एक ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म है जहां पर आप मोबाइल से अनेक तरह के गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. विंजो ऐप को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने इंस्टॉल किया है, अत: यह काफी पॉपुलर गेम है.
विंजो ऐप पर कई प्रकार के गेम कांटेस्ट चलते है, जिसमें आप बहुत कम पैसे लगाकर भाग ले सकते है. और जितने पर कई गुना अधिक पैसे कमा सकते हैं. आप कमाए हुए पैसों को अपने बैंक, पेटीएम या UPI Address से ट्रांसफर कर सकते है.
रोज की कमाई | 400-1500+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | गेम कांटेस्ट में भाग लेकर रेफर करके साइन-अप बोनस कैश |
#7 मोबाइल एप्प SkillClash से पैसे कमाए
Skillclash भी एक गेमिंग प्लेटफोर्म है, जो मोबाइल से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा तरीका है. अब तक इस को 20 मिलियन से अधिक बार लोगों डाउनलोड किया है, और इसे 4.1 स्टार्स की रेटिंग भी दी गयी है. इस ऐप से आप साइन-अप, रेफर, स्पिन और गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.
इस ऐप की एक अच्छी बात है कि यहां पर आपके अकाउंट में 1 रूपया होने पर भी पैसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. इसमें आपको खेलने के लिए अनेक गेम मिल जाएंगे, लेकिन गेम कांटेस्ट में भाग लेने के लिए फीस देनी होगा.
रोज की कमाई | 100-300+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | पसंदीदा गेम खेलकर साइन-अप बोनस कैश रेफर करके स्पिन करके |
#8 RummyCircle खेलकर मोबाइल से पैसे कमाओ
रमी सर्कल गेम एक प्रकार का ताश वाला गेम है, जिसमें आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है. इस गेम को खेलने के लिए आपको ताश वाले गेम के सभी नियम पता होने चाहिए. इसके अलावा आपके पास कुछ पैसे होने चाहिए.
इस गेम को शुरूआत में बहुत कम पैसों से ही शुरू करे ताकि अगर कोई नये नियम हो तो वह आपको पता चल जाए. इस गेम बहुत सारे पैसे कमा सकते है, लेकिन अगर आपका लक्क अच्छा नही रहता है तो आप बहुत पैसे हार भी सकते है. इसलिए Rummycircle पर अपने रिस्क से गेम खेले.
रोज की कमाई | 1000-3000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | ताश का गेम खेलकर |
#9 Ludo Supreme है मोबाइल से पैसे कमाने वाला गेम
लूडो सूप्रीम गोल्ड एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें आप Room बनाकर अपने दोस्तो के साथ ऑनलाइन गेम खेल सकते है. अगर आपके पास मोबाइल है तो आप Ludo गेम से पैसे कमा सकते है. लूडो गेम स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस गेम से आप अपनी पॉकेट मनी कमा सकते है.
इस ऐप में प्रथम बार साइन-अप करने पर आपको 10 रूपयें का कैश मिलता है और रेफर करने पर प्रति रेफर 150 रूपयें कमा सकते है.
रोज की कमाई | 300-1000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | लूडो गेम खेलकर रेफर करके साइन-अप बोनस कैश |
#10 Zupee Gold मोबाइल गेम से पैसे कमाए
जुपी गोल्ड एक मल्टीप्लेयर प्रकार का गेम है जिसमें एक साथ बहुत सारे लोग ऑनलाइन खेल सकते है. आपने Zupee Gold की Ads टीवी, मोबाइल सोशल मीडिया ऐप जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि पर देखी होगी. यह एक काफी पॉपुलर गेम है जिसे अब तक 70 मिलियन से ज्यादा बार डाउलनोड किया जा चुका हैं.
इस ऐप में आपको अनेक तरह के गेम मिल जाएंगे, जैसे Quiz, Maths, Ludo, snakes इत्यादि. इसके अलावा जुपी गोल्ड को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
रोज की कमाई | 500+ रूपयें |
मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका | गेम खेलकर रेफर करके |
नोट: आप Fantasy Game से भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, जैसे Dream11, Ballebaazi, Gamezy, MPL, MyFab11, Myteam11 इत्यादि प्रकार के गेम है.
मोबाइल में Social Media App से पैसे कमाए
आज के जमाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप सोशल मीडिया ही हैं. तो चलिए यह देखते है कि मोबाइल से सोशल मीडिया द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं?
#11 Facebook Page बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
फैसबुक ऐप को आप बहुत अच्छे से जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि Facebook से भी पैसे कमा सकता है और बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है. Facebook ऐप हमें पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके देता हैं.
आप फैसबुक पर फैसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक ऐड्स, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, अपना प्रोडक्ट सेल करके, URl Shortener इत्यादि से पैसे कमा सकते है. यह मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा ऐप है.
रोज की कमाई | 1000-3000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | फैसबुक पेज फेसबुक ग्रुप फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक ऐड्स एफिलिएट मार्केटिंग फ्रीलांसिंग URl Shortener PPD (Pay Per Download) Website PPC (Pay Per Click) Network PPV (Pay Per View) Network विडियों देखकर अकाउंट मैनेज करके अपना प्रोडक्ट सेल करके |
#12 Instagram की मदद से मोबाइल से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम भी एक बहुत ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है, और इस ऐप पर Adult लोग सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम भी पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही शानदार ऐप है, जिससे आप 7 तरीके से पैसे कमा सकते है. और मोबाइल से रोज 1000 से ज्यादा पैसे कमा सकते है.
Instagram App से आप अनेक तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे- ब्रांड स्पोंसर्शिप, एफिलिएट मार्केटिंग, फोटो सेल, खुद का प्रोडक्ट सेल करके, इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके, किसी ब्रांड को प्रमोट करके और इस्टाग्राम कंसल्टेंट बनकर इत्यादि.
रोज की कमाई | 1000+ रूपयें |
एंड्राइड से पैसे कमाने के तरीके | ब्रांड स्पोंसर्शिप एफिलिएट मार्केटिंग फोटो सेल खुद का प्रोडक्ट सेल करके इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके किसी ब्रांड को प्रमोट करके इस्टाग्राम कंसल्टेंट बनकर |
#13 मोबाइल के Whatsapp से पैसे कमाए
आप वॉट्सऐप को भी अच्छे से जानते ही होंगे, जो एक चैटिंग ऐप हैं. इस ऐप का उपयोग भारत के लगभग सभी लोग करते हैं क्योंकि वॉट्सऐप चैटिंग के लिए एक बहुत सुरक्षित ऐप है. इस ऐप की मदद से आप लोगों के ग्रुप भी बना सकते है, और पैसे कमा सकते है.
वॉट्सऐप से भी आप 7 तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग, URL Shortener, Referral Program, PPD Network, Paid Promotion, खुद का सामान बेचकर, ऑनलाइन सामान बेचकर इत्यादि.
रोज की कमाई | 1000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | एफिलिएट मार्केटिंग URL Shortener Referral Program PPD Network Paid Promotion खुद का सामान बेचकर ऑनलाइन सामान बेचकर |
#14 Telegram का यूज़ कर मोबाइल से पैसे कमाए
Telegram ऐप को शायद कुछ लोग नही जानते होंगे, लेकिन मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके में एक बेस्ट यह भी है. क्योंकि टेलीग्राम ऐप पर हम हजारों लोगो का ग्रुप बना सकते है और उनके साथ मूवी लिंक, टेक्स्ट, विडियों, ऑडियों, डॉक्यूमेंट इत्यादि शेयर कर सकते हैं.
टेलीग्राम ऐप पर अगर आपके पास बहुत सारे लोगों का ग्रुप है तो आप अनेक तरीके पैसे कमा सकते हैं, जैसे Ads Selling, Subscription Fee, Donations, Products & Services Selling, Affiliate Marketing, Link Shorten इत्यादि.
रोज की कमाई | 600+ रूपयें |
ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | Ads Selling, Subscription, Fee Donations, Products & Services Selling, Affiliate Marketing, Link Shorten |
#15 LinkedIn की मदद से मोबाइल से पैसे कमाए
Linkedin भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर अनेक बड़े-बड़े लोग अपना अकाउंट बनाते है. इसके अलावा काम देने वाले और काम लेने वाले भी अकाउंट बनाते हैं. मतलब यहां आपको अपनी स्किल के आधार पर काम देने वाले बहुत सारे लोग मिल जाएंगे.
आप लिंक्डइन ऐप पर अपने पसंदीदा स्किल के आधार पर काम खोज सकते हैं. आपको यहां पर आसानी से सभी तरह का ऑनलाइन काम मिल जाएगा, जैसे- कंटेंट राइटिंग, Consultant, डाटा एंट्री, फोटो सेलिंग, Loco Design इत्यादि.
रोज की कमाई | N/A रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | पसंदीदा जॉब खोजकर |
घर बैठे मोबाइल से रोज पैसे कैसे कमाए
पहले के समय में मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन आज आसानी से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. देखा जाए तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, और अगर बात मोबाइल से पैसे कमाने की करे तो भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.
तो चलिए अब हम ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जानते हैं.
#16 ब्लॉग बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना एक अच्छा तरीका है. मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग की आवश्यकता होती है. ब्लॉग बनाने के बाद आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होता है, जैसे – जैसे आर्टिकल पर गूगल की मदद से यूजर आते है आपको गूगल एडसेंस के विज्ञापन की मदद से अच्छी कमाई होती है.
यदि आपको भी फ्री में ब्लॉग बनाना है तो हमारी मदद ले सकते है.
रोज की कमाई | 2000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | Google AdSense, Sponsorship, Affiliate Marketing इत्यादि. |
#17 YouTube चैनल बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
आज के जमाने यूट्यूब को हर कोई पहचानता है क्योंकि यूट्यूब बहुत सारे तरीकों से हमारे उपयोगी है. युट्यूब से पैसे भी कमा सकते है और आप डॉलर्स में बहुत सारे पैसे कमा सकते है. आज ऐसे अनेक उदाहरण है जो यूट्यूब से प्रतिदिन लाखों रूपयें कमाते हैं, जैसे कैरी मिनाटी, अमित बनदाना, संदीप माहेश्वरी इत्यादि.
आप भी मोबाइल से बहुत सारे डॉलर्स कमा सकते है. इसके लिए आपको एक मोबाइल, माइक और स्किल या जानकारी होनी चाहिए जिसे आप लोगों के साथ शेयर कर सकते है.
रोज की कमाई | 2000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | Google AdSense, Sponsorship, Affiliate Marketing इत्यादि. |
#18 Freelancing करके मोबाइल से पैसे कमाए
मोबाइल से पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका फ्रीलांसिंग है. मतलब अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप फ्रीलांसर बन सकते है और अपनी स्किल से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. जैसे- वीडियों /फोटो एडिटिंग, Logo Designer, Web designer, Graphics Designer, Content Writer, Ghost Writer, Data Entry, SEO Consultant इत्यादि.
अगर आपके पास किसी भी तरह की स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम चैनल या Linkedin ऐप से काम प्राप्त कर सकते है. और अपनी स्किल और अनुभव के आधार पर इच्छानुसार पैसे कमा सकते हैं.
रोज की कमाई | 1000-2500+ रूपयें |
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | वीडियों /फोटो एडिटिंग, Logo Designer, Web designer, Graphics Designer, Content Writer, Ghost Writer, Data Entry, SEO Consultant |
#19 Affiliate Marketing करके मोबाइल से पैसे कमाए
अगर आपके पास मोबाइल है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से हर रोज बहुत सारे पैसे बहुत आसानी से कमा सकते है. इस काम में आपको केवल कंपनी के प्रोडक्ट की लिंक को अपने सोशल मीडिया, वेबसाइट, यूट्यूब इत्यादि पर शेयर करना है. मतलब प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और फिर बेचना हैं.
अगर आप उस प्रोडक्ट को बेच देते है तो आप उस प्रोडक्ट के बेचने पर कमीशन प्राप्त कर सकते है. आप Amazon, Flipkar, Myntra, Hosting, Domain इत्यादि के लिए एफिलिए मार्केटिंग कर सकते है. एफिलिए मार्केटिंग से आप रोजाना बहुत सारे पैसे कमा सकते है, और डॉलर्स में भी कमा सकते है.
- ClickBank
- Ebay Partner Network
- CJ Affiliate
- M4trix Network
- Affiliaxe
- Fiverr
- ShareASale etc.
रोज की कमाई | 2000-5000+ रूपयें |
डेली मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | प्रोडक्ट प्रमोट करके सेल करना |
#20 Refer और Earn से मोबाइल में पैसे कमाए
रेफर के बारे में आप शायद जानते होंगे, जिसमें किसी भी ऐप या वेबसाइट को आगे से आगे शेयर किया जाता है. रेफर करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बेस्ट रेफर कमीशन देने वाले ऐप या वेबसाइट को खोज़ना होगा..
उदाहरण के लिए आप Upstox App को डाउनलोड कर सकते है, जो आपको एक पर 100 से 250 रूपयें देता है. Upstox को डाउनलोड करने के बाद इस पर अपना अकाउंट बनाए. अकाउंट बनाने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर Menu का बटन दिखेगा, उसे दबाए.
बटन को दबाने पर आपको Refer & Earn का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे. अब आपको एक Referral link और एक Referral Code मिलेगा. इस कोड को अपने दोस्तो और रिस्तेदारों के साथ शेयर करे. अब अगर कोई आपकी लिंक से Upstox को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है और 200 रूपयें इन्वेस्ट करता है तो आपको 250 रेफर कैश मिलेगा.
रोज की कमाई | 400-2000+ रूपयें |
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका | मोबाइल पर रेफर करके |
#21 Reselling Business करके मोबाइल से पैसे कमाए
Reselling एक तरह का बिजनेस मॉडल है जिसमें दुबारा फिर से किया जाता है. मतलब कोई वेबसाइट या ऐप किसी प्रोडक्ट को बेच रही है, लेकिन उसी प्रोडक्ट को दुबारा प्रमोट करके अपने रिस्तेदारों या दोस्तों को बेच रहे है. इसी को रिसेलींग का बिजनेस कहते है, जो नया तरीका नही है बल्कि इस तरीके से कई वर्षों पहले भी पैसे कमाए जाते थे.
आज के समय में आपको रिसेलिंग के लिए अनेक वेबसाइट और ऐप मिल जाएंगे. ध्यान दे कि आपको यहां पर प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नही है, बल्कि आपको केवल प्रोडक्ट को शेयर करना और बेचना है.
Best Reselling Companies
- Glowroad
- Meesho
- Shop101
- Cartlay
- Shogeeetc.
रोज की कमाई | 25000-30000 रूपयें |
पैसे कमाने के तरीके | प्रोडक्ट को रिसेल करके |
इन्हें भी पढ़े
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन
- मसाला बिज़नस कैसे करें
- पानीपूरी का बिज़नस कैसे करें
- बेकरी का बिज़नस कैसे करें
- मुर्गी पालन का बिज़नस कैसे करें
- कैंडल बनाने का बिज़नस कैसे करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नस कैसे करें
- दूध डेरी का बिज़नस कैसे करें
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करें
- गत्ते का बॉक्स बनाने का बिज़नस कैसे करें
FAQs – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए एप्प
इस लेख में, हमने अब तक मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके. के बारे में जाना हैं. चलिए अब हम मोबाइल से रोज पैसे कमाए, से संबंधित कुछ आवश्यक FAQs को देखते हैं.
जी हां, बिल्कुल आप बिना पैसे लगाए भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. हालांकि कुछ ऐप में अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा-बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है. लेकिन ऐसे भी ऐप है जिसमें बिल्कुल भी पैसे नही लगाने पड़ते हैं, जैसे- Meesho, Make Money Apps, YSense Online, URL Shortener, Rojdhan, Freelancing इत्यादि.
अगर आप जल्दी से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास स्किल होनी जरूरी है, क्योंकि स्किल से काम जल्दी और अच्छे से होता है. लेकिन आपके पास कोई भी स्किल नही है तो भी आप मोबाइल से पैसे कमा सकते है. हालांकि आपको थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन आप कोशिश करके सफल हो जाएंगे.
अगर आप फ्री में मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आप हर रोज 100 से 1500 रूपयें कमा सकते है. लेकिन अगर आप बहुत थोड़ा-सा भी इन्वेस्टमेंट करते है तो आप बहुत सारे यानी लाखों रूपये कमा सकते हैं, जैसे- Fantasy Game, Ludo Supreme, MPL, Winzo, Teen Patti Master, Trading App इत्यादि.
जी हां, कोई भी स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कमा सकते है. लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मोबाइल से उनकी पढ़ाई खराब हो सकती है. ऐसी बात है तो आप कुछ नए तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जिसमें आप अपना करियर भी बना सकते है. जैसे- ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, कंसल्टेंट, ऑनलाइन ट्यूशन, Qureka App, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि.
आज इंटरनेट काफी विकसित हो चुका है और ऑनलाइन तरीकों से आप रोजाना अनगिनत पैसे कमा सकते हैं. कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनसे आप आसानी से 1000 रूपयें कमा सकते हैं, जैसे- Upstox Refer, MPL, Winzo, Ballebaazi, Dream11, Fiverr, Drop Shipping, Affiliate Marketing इत्यादि.
ऐसे बहुत सारे ऐप है, जिनमें आप पैसे लगाकर कई गुना अधिक पैसे कमा सकते हैं, जैसे- Trading App (Upstox, Angel, Groww), MPL, WinZo, Dream11, Teen patti Master, Ludo Supreme, NostraGamus, Brain Battle इत्यादि.
निष्कर्ष – मोबाइल से रोज पैसे कैसे कमाए हिंदी में
आज दुनिया का हर काम ऑनलाइन आसानी से किया जा सकता हैं. देखा जाए तो इंटरनेट हमारी जिंदगी को रोज दिन पर दिन आसान बनाता जा रहा है. हम कोई भी सामान ऑनलाइन से ऑर्डर कर सकते है और अपना कोई भी बिज़नेस ऑनलाइन कर सकते है.
अब तो आप ऑनलाइन से सब कुछ आसानी से फ्री में सिख सकते है. अगर आपके पास स्किल नही है तो उसे भी आप ऑनलाइन डेवलप कर सकते है.
देखा जाए तो ऑनलाइन की पूरी दुनिया हमारे मोबाइल में रहती है. क्योंकि आज का हर काम मोबाइल से किया जा सकता है. मैने इस आर्टिकल में मोबाइल से पैसे कमाने तरीके शेयर किए हैं.
जो लोग भी जानना चाहते है कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए या घर बैठे फ्री मोबाइल में पैसा कैसे कमाए तो यह आर्टिकल केवल उन्ही के लिए हैं. मुझे उमीद है कि आपको मेरा आर्टिकल Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आया होगा. अगर हां, तो इसे आगे याद रखकर जरूर शेयर करें.
Hiii
Hi
Hello sir
nice
Rinkesh
Hi
1
Nice Knowledge 💪💪💪🕉️🕉️🕉️
May God Bless You 🕉️🕉️🙏🙏
Radhe Radhe 🕉️🕉️
Om Namah Shivay 🕉️🕉️
Jay Shri Ram🕉️🕉️
Ganapathi Bappa Morya🕉️🕉️
Khemraj Prajapati up 90 Banda Uttar Pradesh
Bahut hi detailed janakri di hai aapne. Winzo app ek Real app hai aur mujhe Winzo app pasand hai earning me
Earning money to instagram