दोस्तों अगर आपने ब्लॉग्गिंग के बारे में पता है तो आपको गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी होगी। यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Blogger से पैसे कैसे कमाए (Blogger Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में ही बताने वाले हैं।
इस लेख में हम आपको Blogger.com से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस तथा Blogger से पैसे कमाने के कुछ जेन्युइन तरीकों के बारे में बतायेंगें। तो चलिए बिना इधर उधर की बातें किये शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल।
Blogger क्या है
Blogger या Blogger.com गूगल के द्वारा लांच किया गया एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें कोई भी यूजर अपनी Gmail ID से Sign Up करके फ्री ब्लॉग बना सकता है और ब्लॉग से पैसे कमा सकता है।
Blogger.com को 23 अगस्त 1999 में Pyra Lab के द्वारा develop किया गया था। शुरुवात में इसका नाम Blogspot.com था जिसमें कोई भी व्यक्ति फ्री में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर सकता था।
Blogspot.com की बढती लोकप्रियता को देखकर गूगल कंपनी ने Pyra Lab से Blogspot.com को खरीद लिया और इसमें सुधार करके इसे एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म के रूप में पेश किया। आज के टाइम में Blogger शुरुवाती ब्लॉगर के लिए एक बेहतरीन ब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म है।
Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आवश्यक चीजें
Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी।
- एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर
- अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
- एक Gmail ID
यह तीनों चीजें आज लगभग हर एक व्यक्ति के पास उपलब्ध हैं। Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में हम आपको अपने पिछले आर्टिकल में बता चुके हैं, आप इस लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
Blogger से पैसे कैसे कमाए
Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको सही प्रोसेस का पता होना चाहिए, नीचे हमने आपको Blogger से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज बुलेट पॉइंट के रूप में बताया है।
- सबसे पहले आप एक Niche Decide कर लीजिये जिससे related आर्टिकल आप अपने ब्लॉग में पब्लिश करेंगें।
- इसके बाद अपनी Gmail ID के द्वारा Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना लीजिये।
- ब्लॉग के लिए सभी जरुरी पेज (Privacy Policy, About Us, Contact Us आदि) बनाइये।
- ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करें।
- नियमित रूप से High Quality ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें।
- ब्लॉग का SEO करके ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक बढ़ाएं।
- जब आपके ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आने लगता है तो नीचे बताये गए तरीकों के द्वारा Blogger ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
Blogger से पैसे कमाने के तरीके
Blogger Blog के द्वारा पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं। लेकिन ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए, बिना ट्रैफिक के आप ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा तो आप निम्नलिखित तरीकों के द्वारा ब्लॉगर ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
#1. Google AdSense के द्वारा Blogger से पैसे कमायें
Google AdSense गूगल कंपनी का ही एक Ad Network है जिसके द्वारा आप अपने Blogger ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Google AdSense के द्वारा अपने ब्लॉग को Approve करवाना पड़ेगा।
जब आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस के द्वारा approve हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग में Google AdSense के विज्ञापन लगा सकते हैं। इसके बाद जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर विज्ञापनों को देखता है या फिर विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो आप पैसे कमाते हैं।
जितना अधिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर होगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होती है। एक बार आपके एडसेंस अकाउंट में जब $100 पूरे हो जाते हैं तो आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं।
#2. Other Ads Network से Blogger ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं
Google AdSense एक सख्त एड् नेटवर्क है जिसके कारण कई बार नए ब्लॉगर को Google AdSense का Approval नहीं मिल पाता है। लेकिन मार्केट में अनेक सारे अन्य Ad Network भी मौजूद हैं जिनके द्वारा भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। नीचे कुछ पोपुलर एड् नेटवर्क के बारे में हमने बताया है –
- Media।net
- Tabola
- Mgid
- Propeller Ads
- Adsterra etc।
गूगल एडसेंस की तुलना में आपको इन Ad Network का अप्रूवल काफी आसानी से मिल जायेगा, और आपकी कमाई भी जल्दी शुरू हो जायेगी।
#3. Direct Advertisement से पैसे कमायें
Direct advertisement ब्लॉग से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका है। डायरेक्ट विज्ञापन एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिए किसी Ad Network के अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होती है, आप सीधे ब्रांडों से जुड़कर उनके बैनर अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं।
इसमें ब्रांड और आपके बीच एक डील फाइनल होती है कि आप कहाँ पर और कितने टाइम के लिए उनका बैनर अपने ब्लॉग में लगायेंगें और बैनर लगाने का कितना चार्ज करेंगें। Direct Advertisement से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक stablish ब्लॉग होना चाहिए।
#4. Affiliate Marketing से पैसे कमायें
Affiliate Marketing ब्लॉग से ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके कंपनियों के प्रोडक्ट की मार्केटिंग अपने ब्लॉग के माध्यम से करनी होती है।
आप कुछ पोपुलर एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर अपने ब्लॉग Niche के अनुसार प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको इन प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लेकर अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करना होता है।
जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग में दी गयी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है। यह कमीशन 5 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक भी हो सकता है। आजकल अनेक सारे ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम निम्नलिखित हैं जहाँ से आप अपने Niche के ढेर सारे प्रोडक्ट ढूंड सकते हैं –
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate
- Clickbank
- Impact Radius
- CJ Network
- Warrior Plus etc।
#5. Sponsorship Post से पैसे कमा सकते हैं
जब आपके ब्लॉग की कुछ अथॉरिटी बढ़ जाती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाता है तो आपको कई Sponsorship Post लिखने के लिए ऑफर आयेंगें। Sponsorship Post में आपको अन्य ब्रांड के बारे में अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखकर पब्लिश करना होता है, और बदले में आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं।
आमतौर पर Sponsorship Post में आपको भुगतान करने वाले व्यक्ति की वेबसाइट को बैकलिंक देना पड़ता है जिससे उनकी सर्च इंजन रैंकिंग बेहतर हो।
#6. Guest post / Backlink से पैसे कमायें
जब आपका ब्लॉग Popular हो जाता है तो अनेक सारे ब्लॉग आपसे गेस्ट पोस्ट या बैकलिंक के लिए संपर्क करेंगें, जिसमें आपको अपने ब्लॉग पर उन्हें बैकलिंक देना पड़ता है और बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
यदि कोई ब्लॉगर गेस्ट पोस्ट के लिए संपर्क करता है तो उसमें वह आपको आर्टिकल लिखकर देता है जिसमें वह पहले से ही अपने ब्लॉग की लिंक को add करके रखता है। आपको केवल उसके आर्टिकल को अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देना होता है।
और यदि कोई ब्लॉगर केवल बैकलिंक के लिए संपर्क करता है तो वह आपके ब्लॉग पर पहले से मौजूद किसी पोस्ट पर बैकलिंक लेता है। आपको केवल ब्लॉगर के द्वारा सेलेक्ट किये गए पोस्ट पर उसे बैकलिंक देना होता है।
#7. Service देकर पैसे कमायें
यदि आप अपने ब्लॉग पर एक Niche से related informative और उपयोगी कंटेंट शेयर करते हैं तो आप आसानी से अपने ब्लॉग के द्वारा अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप ब्लॉग्गिंग से related कंटेंट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं तो वेब डिजाइनिंग, SEO, कंटेंट राइटिंग आदि की सर्विस अपने ग्राहकों को दे सकते हैं।
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक होगा तो आपको काफी आर्डर आयेंगें, आप बाद में खुद की एक एजेंसी भी बना सकते हैं। सर्विस प्रदान करने के लिए आप अपने ब्लॉग में एक Service का पेज बना सकते हैं, और उसमें विजिटर को स्पष्ट रूप से अपनी सर्विस तथा चार्ज के बारे में बता सकते हैं।
#8. Product बेचकर Blogger से पैसे कमा सकते हैं
भारत में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक और लोकप्रिय तरीका Product बेचना है, आप अपने ब्लॉग के अनुसार कोई डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट में कोर्स या eBook बेचना अच्छा विकल्प है।
आप जिस टॉपिक से related आर्टिकल लिखते हैं, आपके ब्लॉग के विजिटर आपको उस टॉपिक में एक्सपर्ट समझते हैं। इसलिए आप अपने ब्लॉग से कोई कोर्स या eBook आसानी से बेच सकते हैं। कम प्राइस वाले डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री ब्लॉग से काफी अच्छी हो जाती है।
#9. Paid Community शुरू करके पैसे कमा सकते हैं
अगर आपकी वेबसाइट में बड़ी संख्या में returning विजिटर आते हैं तो आप एक पेड फोरम शुरू कर सकते हैं, और अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों को पेड फोरम ज्वाइन करने के लिए कह सकते हैं। आप लोगों से मासिक शुल्क, वार्षिक शुल्क या एक टाइम फीस ले सकते हैं।
पेड फोरम शुरू करने के लिए आपका ब्लॉग किसी एक particular Niche पर होना चाहिए तभी लोग आपको उस Niche पर एक्सपर्ट समझेंगें और अपनी समस्या के समाधान के लिए पेड फोरम ज्वाइन करेंगें। यह भी Blogger ब्लॉग से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है।
#10. Donation के द्वारा Blogger से पैसे कमा सकते हैं
आप अपने ब्लॉग में Donation का बटन या QR Code लगा सकते हैं और अपने विजिटर को डोनेशन के लिए पूछ सकते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग से Valuble कंटेंट देते हैं तो बहुत सारे विजिटर आपको Appriciate करने के लिए डोनेशन करते हैं। आजकल बहुत सारे ब्लॉगर डोनेशन मांग कर भी अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई करते हैं।
FAQ: Blogger Se Paise Kaise Kamaye
जी आप आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
जी हाँ आपको Blogger पर भी एडसेंस अप्रूवल मिलता है।
गूगल ने ऐसा कोई क्राइटेरिया जारी नहीं किया है आप 0 व्यूज पर भी ब्लॉगर ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। हालांकि 0 ट्रैफिक पर आपकी कमाई भी कुछ नहीं होगी।
इन्हें भी पढ़ें –
- IPL से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
- जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
- 2024 में रोज पैसे कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- गेम खेलो पैसा जीतो एप्प
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल के प्रोडक्ट Blogger Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आप भी फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कुछ ही स्टेप में आसानी से Blogger।com पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा, यदि इस आर्टिकल से आपको कुछ फायदा पहुंचा तो इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Blogger से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें।
Online paise kaise kamaye mobile se