आईपीएल में पैसे कैसे कमाए 2024 (IPL Se Paisa Kamane Wala App)

IPL दुनियां भर में क्रिकेट की सबसे बड़ी League है, और इसे देखने के लिए लोग रुपए खर्च करके कोने-कोने से भारत आते हैं, वहीं कुछ लोग IPL से घर बैठे ऑनलाइन पैसा भी कमाते हैं, और आज के इस आर्टिकल में IPL से पैसे कैसे कमाए? IPL से पैसा कमाने के लिए कौन से ऐप है? क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए? इसी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और इसका फाइनल मुकाबला 26 मई 2024 को खेला जाएगा, इस तरह IPL का यह सीजन 2 महीने चलेगा और इन दो महीनों में आप इस आर्टिकल में बताए गए पैसे कमाने वाले फैंटेसी ऐप और तरीकों के जरीए रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

और अगर आपको IPL से रोज हजारों रुपए कमाने हैं, तो आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा, ताकि आप आर्टिकल में बताए गए Apps का अच्छे से इस्तेमाल करके IPL से रोज पैसे कमा पाएं, तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं:-

घर बैठे IPL से पैसे कमाने के तरीके

IPL से Instagram, YouTube, Website, Fantasy Team बनाकर और कुछ अन्य तरीकों और ऐप्स का इस्तेमाल करके रोज पैसे कमाए जा सकते हैं, और आप चाहें तो नीचे दी गई टेबल भी देख सकते हैं, जिसमें IPL से पैसा कमाने के तरीके और ऐप्स के बारे में बताया गया है:-

IPL से पैसे कैसे कमाए
IPL से पैसे कमाने के तरीके क्या करना होगामहीने की कमाई
इंस्टाग्राम पेज बनाकरइंस्टाग्राम पेज पर क्रिक्रेट Reels डालना20 हजार से 30 हजार रुपए
यूट्यूब चैनल बनाकरयूट्यूब पर News, IPL Updates जैसे टॉपिक्स पर Videos डालनी20 हजार से 40 हजार रुपए
IPL न्यूज वेबसाइट बनाकरIPL से जुड़ी न्यूज या अन्य कुछ डालना10 हजार से 20 हजार रुपए
मैच की Ticket बेचकरहोने वाले मैच की टिकेट बेचना2 से 10 हजार रोज कितने भी
IPL से जुड़ी चीजें बेचकरIPL जर्सी, झंडे, स्टीकर बेचना10 हजार से 40 हजार
टेलीग्राम चैनलटेलीग्राम पर अपनी Fantasy Team बेचनी20 हजार से 25 हजार रुपए
फेसबुक पेजIPL Related Videos डालनी25 हजार से 30 हजार रुपए
खाने पीने की चीज़ें बेचकरFoods Items बेचना2 हजार से 3 हजार रूपए
Winzo एप्प सेFantasy टीम बनाकर कांटेस्ट खेलनाContest में Rank अनुसार
Probo एप्प प्रोबो पर Yes और No में IPL के सवालों का जवाब देना6 हजार से 12 हजार रुपए
Exchange 22 से मैच से पहले खिलाड़ियों के स्टॉक खरीदने5 से 10 हजार रूपए
Dream 11 Fantasy Cricket App से Fantasy टीम बनाकर कांटेस्ट खेलनाContest में Rank अनुसार
My 11 Circle की मदद से Fantasy टीम बनाकर कांटेस्ट खेलनेContest में Rank अनुसार
IPL से पैसे कैसे कमाए

टेबल से आपने IPL से पैसा कमाने वाले तरीके और ऐप्स के बारे में जाना, चलिए अब इन तरीकों का इस्तेमाल करके रोज पैसे कमाने की पूरी Process समझते हैं:-

IPL से पैसे कमाने के तरीके

IPL से आप इंस्टाग्राम पेज, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, टेलीग्राम का इस्तेमाल करके और IPL टिकट और IPL जर्सी बेचकर पैसे कमा सकते हैं। चलिए IPL से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं:-

#1. इंस्टाग्राम पेज पर क्रिक्रेट Reels डालकर

आज के समय में स्मार्टफोन रखने वाला हर व्यक्ति इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है, और इसी का फायदा उठाकर बहुत सारे Creator हैं, जो रोज 2 से 3 Instagram Reels डालते हैं और हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।

IPL को हर रोज 20 से 40 करोड़ लोग देखते हैं और इससे भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर IPL से जुड़े पेज को फॉलो और लाईक करते हैं, ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम पर क्रिकेट से Related पेज बनाकर IPL की वीडियो डालेंगे, तो आप भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर Followers और Views बढ़ाकर हर महीने ₹20 हजार से ₹30 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप इंस्टाग्राम पर IPL की हाईलाइट वीडियो, आने वाले मैच की न्यूज, खिलाड़ियों की टीम से अंदर बाहर होने, Trolling, स्कोर आदि IPL से Related किसी भी Topic पर वीडियो / रील्स बनाकर डाल सकते हैं।

इसके अलावा अगर IPL समाप्त भी हो जाता है, तो उसके बाद भी आप इंस्टाग्राम से IPL टीम के खिलाड़ियों के Live प्रदर्शन और IPL Auction, World Cup जैसे टॉपिक पर Reels बनाकर पैसे कमा पाएंगे।

आपको बता दें कि अगर आप इंस्टाग्राम पर लगातार एक ही Category यानि IPL पर Reels बनाकर डालेंगे, तो आपके Followers भी बहुत जल्दी बढ़ने लगेंगे, और जब आपके अकाउंट पर 5K से 10K followers और ठीक Views आने लग जाएंगे तो आपको Sponsorship भी मिलने लगेगी।

इसके अलावा आपको Supersticker भी मिलने लगेंगे और अगर आपके पेज पर अच्छे खासे followers होंगे तो लोग आपको Collaboration Post करने के भी रुपए देंगे, इस तरह IPL से पैसा कमाने के लिए instagram application एक शानदार ऑप्शन है।

IPL से पैसा कमाने का तरीकाInstagram
ऐप डाउनलोड्स500 Cr+
ऐप रेटिंग4.2 Star
ऐप साइज59 MB
ऐप डाउनलोड लिंकInstagram Download Link

#2. यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट Videos डालकर

दोस्तों आपको पता होगा कि यूट्यूब पर वीडियो डालकर चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाए जा सकते हैं, ऐसे में अगर आप IPL के सीजन में IPL मैच की हाईलाइट, न्यूज़ या dream11 फेंटेसी टीम पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते हैं तो आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो सकती है।

उदाहरण के लिए आप Hindustan sports live, Cricket Ajju, Sine India जैसे यूट्यूब चैनल देख सकते हैं, जो IPL के सीजन में क्रिकेट पर वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमाते हैं।

इसके अलावा अगर आप चाहें तो IPL से Related short video भी डाल सकते हैं, क्योंकि IPL की short videos पर भी Millions में views आते हैं, इस तरह IPL से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका YouTube Shorts बनाना भी है।

IPL से पैसा कमाने का तरीकाYouTube पर न्यूज़ प्लेयर्स, Dream 11 etc Videos
ऐप डाउनलोड्स1000 Cr+
ऐप रेटिंग4.1 Star
ऐप साइज20 MB
ऐप डाउनलोड लिंकYouTube Download Link

#3. IPL न्यूज वेबसाइट बनाकर

IPL से पैसे कमाने का एक और आसान तरीका है कि आप एक IPL न्यूज वेबसाइट बना लें या खरीद लें, जिस पर आप IPL के खिलाड़ियों की बायोग्राफी, मैच के स्कोर, खिलाड़ियों के प्रदर्शन, सिलेक्शन और टेबल प्वाइंट आदि जानकारी दें।

इस तरह की वेबसाइट बहुत जल्दी Grow होगी, क्योंकि IPL के सीजन में न्यूज वेबसाइट पर ट्रैफिक कई गुना बढ़ जाता है, और उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर मोनेटाइजेशन On करके ऐड लगाकर पैसे कमा पाएंगे।

और आपको बता दें की वेबसाइट पर sponsored post लिखकर और अपने किसी भी प्रकार के products sell करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

IPL से पैसा कमाने का तरीकावेबसाइट पर IPL का Content डालना
खर्च4 हजार रुपए से अधिक
Domain Name कहां से लेंGoDaddy, Hostinger से
कैसे बनाएंWordPress का इस्तेमाल करके

#4. IPL मैच की Ticket बेचकर पैसे कमाए

IPL के हर मैच को live देखने के लिए हजारों लोग स्टेडियम में जाते हैं और लाखों लोग टिकट के लिए लाइन में लगते हैं, ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है, कि टीमों के फैंस को मैच की टिकट नहीं मिल पाती है, ऐसे में आप लोगों को IPL मैच की टिकट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको पहले से ही IPL के हर मैच की टिकट खरीदकर रख लेनी है और जब स्टेडियम की सारी टिकेट खत्म हो जाए, तो आप लोगों को अपनी टिकट बेचकर पैसे कमा पाएंगे।

इसके अलावा अगर आपके पास ऐसा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य कोई कार्ड है, जिससे मैच टिकट खरीदने पर आपको खास तौर से कुछ Percent छूट मिल रही हो, तो आप दूसरे लोगों के लिए कुछ पैसे सस्ते में टिकट खरीदकर बेच सकते हैं, इससे भी आपको हर रोज अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

IPL से पैसा कमाने का तरीकाIPL मैच की टिकेट बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी दिन के 3-4 घंटे देकर
कितना कमा सकते हैंरोज 5 हजार+
खर्चटिकट खरीदने जितना
पैसे कैसे मिलेंगेDirect Bank account में

#5. IPL से जुड़ी चीजें बेचकर पैसे कमाए

IPL का सीजन चल रहा है, जिसमें सभी क्रिकेट फैंस अपनी कोई ना कोई IPL टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में सभी IPL टीमों की जर्सी, Shoes, Bat बहुत अधिक बिकेंगे।

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी फैक्ट्री में जाकर टीमों की जर्सी का आर्डर देना है या आप पहले से IPL टीमों की बनी बनाई जर्सी खरीद लें, इसके बाद आपको अपने घर या मोहल्ले में एक शॉप लगानी है, जिसमें आपको टीमों की जर्सी और क्रिकेट किट बेचनी है।

इस तरह आप यह काम करके IPL के समय हर रोज आसानी से ₹1,500 से ₹2,000 का Profit कमा सकते हैं।

IPL से पैसा कमाने का तरीकाIPL टीमों की T-shirts, Shoes, आदि बेचकर
काम कैसे करेंऑनलाइन और ऑफलाइन
कितना कमा सकते हैंरोज ₹1,500 से ₹2,000
इससे ज्यादा कैसे कमाएअपने कपड़ो की शॉप ऑनलाइन लेजाकर
पैसे कैसे मिलेंगेDirect Bank account में

#6. टेलीग्राम चैनल के जरीए

इस आर्टिकल के दूसरे तरीके में बताया गया है कि आप किस तरह IPL में dream11 की टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं? और अगर आपको dream11 में टीम बनाने में महारथ हो जाती है तो आप एक ऐसा टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं।

जिस पर आपको मैच समाप्त होने के बाद अपनी dream 11 की Dream Team शेयर करनी है, साथ में आपको शेयर करना है कि आपने पिछले Contest में अपनी बनाई टीम से कितने रुपए जीतें।

उसके बाद आपको लोगों के Direct Message आने शुरू हो जाएंगे, कि आप उनके लिए dream11 की टीम बना कर दें, फिर आपको उन्हें dream11 की टीम बनाकर देनी है और उनसे प्रत्येक grand league, small league की टीम के रुपए चार्ज करने हैं।

इस तरह IPL से पैसा कमाने का एक शानदार App Telegram भी है और अनेकों लोग हैं जो IPL, वर्ल्ड कप या किसी अन्य League के समय टेलीग्राम पर dream11 की टीम शेयर करके हजारों रुपए कमाते हैं।

IPL से पैसा कमाने का तरीकाTelegram पर videos डालना
ऐप डाउनलोड्स100 Cr+
ऐप रेटिंग4.2 Star
ऐप साइज32 MB
ऐप डाउनलोड लिंकTelegram App Download Link

#7. फेसबुक पेज के जरीए IPL से पैसे कमाए

IPL से पैसा कमाने के लिए आप एक Facebook पर page भी बना सकते हैं, IPL से फेसबुक पेज बनाकर पैसा कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर IPL से Related topic पर वीडियो डालनी होगी।

इसके अलावा आप चाहें तो फेसबुक पेज पर अपनी dream11 की strategy भी शेयर कर सकते हैं, और facebook page पर audience इकट्ठा करके उसे टेलीग्राम पर भेज सकते हैं, ताकि आपकी टीम के खरीददार बढ़े और आपकी कमाई भी।

क्योंकि बहुत सारे लोग होते हैं जो dream11 पर टीम बनाकर पैसे तो जीतना चाहते हैं, लेकिन उन्हें dream11 पर टीम बनाने की strategy या खिलाड़ियों के बारे में जानकारी नहीं होती, इस तरह आप IPL के सीजन में फेसबुक पेज के जरिए भी 5 से 10 हजार रुपए प्रति दिन कमा सकते हैं।

IPL से पैसा कमाने वाला ऐपFacebook
ऐप डाउनलोड्स500 Cr+
ऐप रेटिंग4.1 Star
ऐप साइज66 MB
ऐप डाउनलोड लिंकFacebook Download Link

#8. खाने पीने की चीज़ें बेचकर

हर रोज IPL का मैच देखने के लिए लगभग 60 हजार से 1 लाख लोग स्टेडियम में जाते हैं, और वे लोग स्टेडियम के आसपास से ही खाने की या अपनी टीम के झंडे, स्टीकर जैसी चीजें खरीदते हैं।

और अगर आप स्टेडियम के आसपास कहीं खाने या ऐसी चीजों की शॉप Open कर लेते हैं, तो IPL के इस सीजन में आपकी कमाई हजारों में हो सकती है, इस तरह IPL से पैसा कमाने का यह तरीका भी बुरा नहीं है।

IPL से पैसा कमाने का तरीकास्टेडियम के आसपास सामान बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
खर्चशुरुआती में ₹500 से ₹1,000
कितना कमा सकते हैंरोज ₹2 हजार से ₹5 हजार
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट या कैश

आईपीएल से पैसे कमाने वाला ऐप (IPL Se Paisa Kamane Wala Apps)

IPL के समय पैसा कमाने के लिए आप Winzo, Probo, Dream11, Exchange 22 जैसे Applications का इस्तेमाल कर सकते हैं, चलिए इन IPL से पैसा कमाने वाले ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

#1. विंजो ऐप के जरिए IPL से पैसा कमाए

Winzo एक ऐसी एप्लीकेशन है, जहां पर आप गेम्स और टूर्नामेंट के अलावा fantasy league खेलकर भी पैसे कमाया जा सकता हैं, और IPL के दौरान winzo fantasy league खेलकर पैसा कमाना पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।

आपको बता दे की winzo fantasy league में आप ₹5 से लेकर 1 हजार रुपए तक के contest join कर सकते हैं, यहां पर आपको कम entry fee पर winning amount अधिक मिलती है, इसके अलावा विंजो पर बाकी fantasy apps की तरह TDS या कोई extra charge भी नहीं लगता।

इसीलिए अगर IPL से पैसा कमाना है तो आप Winzo ऐप का इस्तेमाल करके इसमें fantasy league में जाकर Contest खेल सकते हैं, और अगर आपको IPL टीम और खिलाड़ियों की performance के बारे में knowledge है, तो विंजो एप से आप IPL के सीजन में ₹50 हजार से ₹60 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

IPL से पैसा कमाने वाला ऐपWinzo
ऐप डाउनलोड्स10 Cr+
ऐप रेटिंग4.2 Star
ऐप साइज175 MB
ऐप डाउनलोड लिंकWinzo App Download Link

#2. प्रोबो ऐप के जरिए

Probo के जरिए भी IPL से हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं और IPL से Probo में पैसे कमाने के लिए आपको Probo App में अपने ओपिनियन का इस्तेमाल करना होगा, जिसके लिए आपको सबसे पहले Probo App में अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद क्रिकेट category open करनी है।

उसके बाद आपके सामने IPL से जुड़े कुछ सवाल दिखाई देंगे जैसे आज के मैच में हैदराबाद 200 रन बनाए पाएगी या नहीं, रोहित शर्मा के 50 रन बनेंगे या नहीं? आपको सिर्फ इन सवालों का yes और no में जवाब देना है और अगर आपका जवाब सही रहता है, तो आपको अपने जवाब के पैसे मिलेंगे।

इस तरह Probo से पैसा कमाने के लिए भी आपको IPL में खेल रहे खिलाड़ियों और IPL टीमों के बारे में Knowledge होनी चाहिए।

IPL से पैसा कमाने वाला ऐपProbo
ऐप डाउनलोड्स50 Lakh+
ऐप रेटिंग4.0 Star
ऐप साइज60 MB
ऐप डाउनलोड लिंकProbo App Download Link

#3. Exchange 22 App के जरिए

आपने Cryptocurrency या किसी कंपनी के स्टॉक खरीदकर पैसे कमाने के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि आप Exchange 22 App के जरिए IPL के खिलाड़ियों के स्टॉक खरीदकर भी रोज पैसे कमा सकते हैं।

दरअसल Exchange 22 एक एप्लिकेशन है, जहां पर आप IPL के आगे होने वाले मैच के खिलाड़ियों के स्टॉक खरीदकर और बेचकर पैसे कमा पाते हैं।

दरअसल इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको खिलाड़ियों की performance पर भरोसा होना चाहिए और इस ऐप में आपको ipl match शुरू होने से पहले किसी खिलाड़ी के स्टॉक खरीदने हैं, फिर अच्छी performance या मैच के बाद खिलाड़ी के stock के दाम बढ़ने पर stock को वापस बेच देना है।

यह है IPL के खिलाड़ियों की stock trading और इससे आप IPL के सीजन में अपनी investment के according हर रोज जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।

IPL से पैसा कमाने वाला ऐपExchange 22
ऐप डाउनलोड्स50 Lakh+
ऐप रेटिंग3.8 Star
ऐप साइज45 MB
ऐप डाउनलोड लिंकExchange 22 Download Link

#4. Dream 11: Fantasy Cricket App

Dream11 App से पैसा कमाने के लिए किसी भी खेल के बारे में अच्छी Knowledge होनी चाहिए और अगर आपको IPL के बारे में अच्छी Knowledge है, तो dream11 के जरिए fantasy team बनाकर आप रोज पैसे कमा सकते हैं।

IPL के सीजन में dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले dream11 app को download करना है, फिर रेफरल कोड REDHUS16QR का Use करके अकाउंट बनाना है।

उसके बाद आपको dream11 app की होम स्क्रीन पर क्रिकेट के आने वाले matches की सूची देखेगी, आपको जिस भी मैच की जानकारी है आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपको Create Team का ऑप्शन दिखेगा, आपको Create Team पर क्लिक करके मैच के 22 + 2 Substitute खिलाड़ियों में से सबसे बेहतरीन 11 खिलाड़ियों का चुनाव करके Dream 11 की Fantasy टीम बना लेनी है।

उसके बाद आपको Contest Section में जाकर जितने हो सके contest join कर लेने हैं, उसके बाद जब मैच complete हो जाएगा और आपके fantasy team में चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, तो आप contest जीत जाएंगे और आपको prize money मिल जाएगी।

इस तरह आप dream11 के जरिए आप IPL के matches की dream11 में टीम बनाकर हर रोज जितने मर्जी रुपए कमा सकते हैं।

IPL से पैसा कमाने वाला ऐपDream 11: Fantasy Cricket App
ऐप डाउनलोड्स10 Cr+
ऐप रेटिंग4.5 Star
ऐप साइज48 MB
ऐप डाउनलोड लिंकDream 11 Download Link

#5. My 11 Circle पर Fantasy टीम बनाकर

My 11 Circle भी एक fantasy एप्लीकेशन है, जोकी dream11 की तरह ही काम करती है और इस पर भी आप IPL के सीजन में हर मैच में fantasy team बनाकर करोड़ों रुपए की price money win कर सकते हैं।

यहां तक की My 11 Circle और dream11 को आप रेफर करके भी प्रति रेफर ₹500 तक कमा सकते हैं और IPL के सीजन में ही ज्यादातर लोग My 11 Circle और dream11 खेलना पसंद करते हैं, जिस कारण IPL के सीजन में इन apps को रेफर करके पैसा कमाना और अधिक आसान हो जाता है।

IPL से पैसा कमाने वाला ऐपMy 11 circle Fantasy Cricket App
ऐप डाउनलोड्स5 Cr+
ऐप रेटिंग4.3 Star
ऐप साइज26 MB
ऐप डाउनलोड लिंकMy 11 circle App Download Link

FAQs: IPL से पैसे कैसे कमाए

IPL से पैसे कमाने के अन्य तरीके कौन से हैं?

दोस्तों अगर आप IPL से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए गए apps के साथ-साथ, paytm first games, mpl fantasy, winner team prediction करके, अपनी ipl knowledge की videos किसी news चैनल पर बेचकर, winzo app आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ipl से पैसा कमाने के प्रमुख तरीके कौन से हैं?

Youtube, Instagram और Telegram Apps – ipl से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके हैं, जिनसे आप IPL के सीजन में महीने के ₹30 हजार से ₹50 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

सबसे अच्छा Fantasy app कौन सा है?

सबसे अच्छा fantasy app Winzo है, जहां आप IPL टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं और इस ऐप से पैसे Withdraw करते समय TDS भी नहीं कटता और Winzo पर ऐसे लोग टीम बनाते हैं, जिनमें Dream 11 के खिलाड़ियों की बजाय टीम बनाने की काबिलियत कम होती है।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष: आईपीएल से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने IPL से पैसे कैसे कमाए और IPL से पैसा कमाने के 9 apps के बारे में जाना, जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे Online paise कमा पाएंगे, और अगर आपको यहां पर बताए गए किसी भी app के बारे में कोई सवाल करना है तो comment box का Use जरूर करें।

और IPL के चाहने वालों के पास इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ताकि वे Entertainment के साथ अपनी IPL की Knowledge का इस्तेमाल करके online paisa भी कमा सकें।

इसके अलावा आपको इस वेबसाइट से हमेशा जुड़े रहें, क्योंकी यहां पर ऑनलाइन अर्निंग/पैसा कमाने के तरीके से जुड़ा कंटेंट पब्लिश होता रहता है।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment