Probo App क्या है और प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों Market में बहुत सारे App हैं, जिनकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन Probo पैसे कमाने की नई App हैं, जिसमें आपको कुछ नया देखने को मिलता है, और यहां आप अपने Opinion का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आपको बिल्कुल नहीं पता कि Probo App Se Paise Kaise Kamaye? तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बन रहें, क्योंकि इस आर्टिकल में Probo से पैसे कमाने, पैसे Withdraw करने और Probo से जुड़ी अन्य सभी तरह की जानकारी आसान शब्दों में दी गई है।

चलिए आज के Probo App से पैसे कमाने के इस आर्टिकल की शुरूआत करते हैं, और सबसे Probo App क्या है? इसके बारे में जानते हैं, ताकि आपको Probo App के बारे में Basic Details पता चल सकें। और इसके बाद हम Probo App Download करने, Probo से पैसे कमाने, पैसे निकालने आदि के बारे में बिल्कुल विस्तार से जानेंगे।

Probo App क्या है?

Probo एक Opinion देकर पैसे कमाने वाला App है, जहां पर आपको सिर्फ Yes और No में Opinion यानि जवाब देना होता है, और आपके सही होने पर आपको Reward मिलता है, यानि आपने जवाब देते समय जितने पैसे लगाए थे, वह Profit के साथ आपको वापस मिल जाते हैं।

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

और आपको बता दें कि Probo पर Cricket, Football, Basketball आदि खेलों के आने वाले मैचों, और उन मैचों में जो खिलाड़ी खेलने वाले हैं वे कैसा प्रदर्शन करेंगे, इससे जुड़े सवाल होते हैं, जिनमें आप अपना Opinion का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Probo App Review in Hindi

Main PointDetails
App का नामTrade With Your Opinion & Earn Profit – Probo
Probo से कितना कमा सकते हैंMonthly 5 हजार से अधिक
Probo App Referral Bonus200 रुपए
Probo App Downloads5 Cr+
Probo App Rating4.3 Star
Probo से पैसे कैसे मिलेंगेDirect Bank अकाउंट में
Probo App Download करें
Probo app ka Referral Code

Probo App से पैसे कैसे कमाए?

Probo App में Cricket, Football के आने वालो मैचों से जुड़े Opinion देकर पैसा कमाया जा सकता हैं, इसके साथ ही Probo पर Bitcoin, News, Trading और Ipl players पर भी Opinion लिए जाते हैं, और सही Opinion देने वाले लोगों को पैसा मिलता है।

और Probo App पर पैसे कमाने के लिए केवल Yes और No में ही Opinion देना होता है और Opinion के साथ-साथ Probo App को Refer करके और इसमें daily trading से भी पैसे कमाया जा सकता है, चलिए जानते हैं इन सभी तरीकों से पैसे कैसे कमाए जाते हैं:-

#1. आने वाले मैच के बारें Opinion देकर पैसे कमाएं

दोस्तों Probo पर आप Ipl Match, Football, Teams Squad, Players Performance, Winner Team, Trading, News आदि पर अपना Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं।

और इस तरह पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Probo App को Download करके इसमें अपना अकाउंट बनाना है और फिर App को Open करना है।

App Open करने के बाद आपको Probo App में Live चल रहे मैच, Bitcoin, Trading जैसे कई Option (Category) दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपने पसंद के Topic (Category) को Open कर लिजिए।

जैसा कि नीचे के Screenshot में दिखाया गया है।

play cricket in probo app

फिर आपको Mobile Screen पर आपके द्वारा Select किए Topic से जुड़े कुछ सवाल दिखाई देंगे, फिर आप उन सवालों का Yes या No में जवाब दे दिजिए, जवाब देने के लिए आपके कुछ रुपए भी लगेंगे।

सवाल का जवाब देने के बाद आपको my portfolio में जाना है, जहां पर आपको आपके दिए गए Opinion Live नजर आ जाएंगे, और Opinion का समय पूरा होने के बाद अगर आपका Opinion का जवाब सही रहता है, तो आपको जीत के पैसे भी मिल जाएंगे।

जिन्हें आप Probo अकाउंट की KYC पूरी करके अपने बैंक अकाउंट में Direct Withdraw कर सकते हैं।

#2. Sign Up करके Probo से पैसे कमाएं

Probo App में Sign Up करके भी पैसे कमाया जा सकता हैं, क्योंकि Probo अपने Users को App Download करके Sign Up करने पर ₹25 का कैश बोनस देता है, जिसका इस्तेमाल आप Probo पर Opinion देकर पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Probo app पर रेफरल कोड inehil का इस्तेमाल करते हैं, जोकि अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल होता है, तो आपको Cash Bonus के तौर पर 50 रुपए भी मिल सकते हैं, इस तरह Sign Up करके Probo से पैसे कमाना भी आसान है।

#3. Probo पर Daily Trade करके पैसे कमाएं

दोस्तों Probo App Open करने पर आपको Wallet के side में एक Daily Trade का Section नजर आएगा, जहां से आप Probo Daily Trade के पैसे कमा सकते हैं।

Trade in Probo

दरअसल इस Option से पैसे तभी कमाए जा सकते हैं, जब आप Probo में हर रोज Opinion का जवाब दें, क्योंकि जब आप Probo में हर रोज़ Opinion का जवाब देंगे, तो यहां पर आपको Probo की तरफ से Daily Trading का Gift मिलेगा, जिसमें आपको कुछ रुपए या अन्य Profit मिलेगा।

#4. App Refer करके पैसे कमाएं

दोस्तों जैसा कि आपको पता है हर App अपने Downloads अधिक करने के लिए अपने Users को refer and earn की सुविधा देते हैं, उसी प्रकार Probo App को Refer करके भी प्रति Refer ₹200 कमाए जा सकते हैं।

और Probo App को Refer करके पैसे कमाने के लिए आपको Probo App Open करके Left Side में सबसे ऊपर दिख रही अपनी Profile पर क्लिक करना है।

Probo App Refer and Earn

उसके बाद Invite & Earn पर क्लिक करके अपना Refer Code copy करें और सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम Friends के पास शेयर करें, ताकि वे Probo App पर अपना अकाउंट बनाते समय आपके Refer कोड को इस्तेमाल करें और आपको Refer के ₹200 मिल सके।

तो इस तरह आप Probo से Refer करके जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं और इसके बाद आप इन पैसों से Opinion देकर और अधिक Profit में भी बदल सकते हैं या बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।

Probo App के फ़ायदे

  • Probo App Indian और भरोसेमंद है।
  • Probo App में Opinion का इस्तेमाल करने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बिटकॉइन आदि तरह-तरह की बहुत सारी Category मिल जाती है।
  • इसमें आपको शुरूआत में 25 रुपए Bonus मिलते हैं और उस 25 रुपए से भी आप Opinion देकर और अधिक पैसे कमा सकते हैं।
  • हर Refer पर 200 रुपए मिलते हैं जोकि एक Refer की अच्छी कीमत है।
  • Withdraw किए गए पैसे तुरंत बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।
  • इस App में आप Minimum 5 रुपए भी Add कर सकते हैं।
  • इस App पर आप Cricket का Live Score भी Check कर सकते हैं।

Probo App के नुकसान

  • Probo App पर Refer के ₹200 आपको तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा Refer किया गया व्यक्ति Probo में बार बार win करेगा, और तभी आपको Refer के पैसे धीरे धीरे करके मिलेंगे।
  • पैसे Withdraw करते समय TDS के तौर पर लगभग 30% रुपए कट हो जाते हैं।
  • Probo से Minimum 100 रुपए Withdraw करने पड़ते हैं।
  • इस App पर आप एक ही Opinion पर अपनी मर्जी से कम या ज्यादा रुपए नहीं लगा सकते।
  • कई बार App Open नहीं होता और background से हटाकर दोबारा open करना पड़ता है।

Probo पर KYC कैसे करें

दोस्तों पैसे कमाने वाले Apps से पैसे Withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले उस App में KYC Complete करनी होती है, और Probo app पर आप नीचे बताएं गए Steps Follow करके आसानी से KYC Complete कर सकते हैं:-

Probo के Wallet पर क्लिक करें

Kyc करने के लिए Probo App खोलें, फिर दाईं तरफ़ घंटे के बटन की तरफ़ आपको Wallet ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें, आप यह नीचे Screenshot में भी देख सकते हैं।

KYC in Probo App

KYC verification पर क्लिक करें

Wallet पर जानें के बाद Slide करके सबसे नीचे आएं और Quick Action में नजर आ रहे KYC verification के Option पर क्लिक करें।

Pan Card Number डालें

उसके बाद अपने Pan Card का नंबर, अपना नाम आदि Details डालें, और Continue करें।

Bank अकाउंट Details डालें

Pan Card Number और Details डालने के बाद अपने Active Bank अकाउंट का नंबर और अन्य details fill करें और Confirm कर दें।

इसके कुछ घंटों बाद आपके Probo अकाउंट का KYC verification complete हो जाएगा।

Probo में पैसे Deposit कैसे करें?

दोस्तों अगर आपको Probo App से पैसे कमाना है, तो Probo App में पैसे Deposit करने की जरूरत भी पड़ सकती है, लेकिन अगर आपको Probo App में पैसे Deposit करना नहीं आता।

तो मैं आपको बता दूं कि Probo App में पैसे Deposit करने के लिए आपको सबसे पहले Probo के Wallet Section में जाना है।

Wallet Section में आपको Recharge का Option नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

Money Deposit From Probo App

फिर आपके सामने Amount डालने का Box नजर आएगा, Amount के box में जीतने पैसे Deposit करने हैं, उतनी Amount डालें और रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, उसके बाद Google pay या phonepe से payment complete करें।

Payment complete करते ही आपके probo अकाउंट में पैसे add हो जाएंगे।

Probo से पैसे Withdraw कैसे होंगे?

दोस्तों अगर आपने Probo App में पैसे कमा लिए हैं, तो आपको बता दें कि आप कुछ ही Click में बिल्कुल आसानी से Winning Amount को अपने Bank अकाउंट में Withdraw यानि transfer कर सकते हैं।

पैसे Withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले Wallet Section में जाना है, फिर Withdraw पर क्लिक करना है।

उसके बाद आप Probo से जीतना पैसा Withdraw करना चाहते हैं, उतनी Amount डाल दें और Withdraw Amount पर क्लिक कर दें।

ऐसा करते ही 5 मिनट के अंदर आपके द्वारा Withdraw की गई राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

Probo app download कैसे करें?

दोस्तों Probo app को आप Play Store से Download हीं कर सकते, क्योंकि फिलहाल Probo app Android या iOS में ब्राउजर से ही Download किया जा सकता है, चलिए जानते हैं कि Probo App को download कैसे कर सकते हैं:-

सबसे पहले अपने Mobile का कोई भी Browser Open करें और Search Bar में Probo लिखकर सर्च करें।

फिर Result में दिख रही पहली Website Probo.in open करें, जैसा कि नीचे Screenshot में भी दिखाया जा रहा है।

search probo app in google

उसके बाद आपको mobile screen पर Download & get upto ₹25 ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और Confirm कर दें, इससे आपके mobile में Probo ऐप download होने लग जाएगा।

Download Probo App

इसके बाद आप जो browser Use कर रहे हैं, उसके download section में जाएं और download की गई probo app की file पर क्लिक करें।

उसके बाद Install ऑप्शन नज़र आएगा, Install पर क्लिक कर लें, इससे आपके मोबाइल में प्रोबो ऐप Download हो जाएगा, इसके बाद आप probo में अकाउंट बनाकर पैसे कमा पाएंगे।

FAQs:- Probo App Se Paise Kaise Kamaye

Q. प्रोबो ऐप Real है या Fake?

उत्तर: अक्सर Comments Section में सवाल आता है प्रोबो ऐप Real है या Fake? तो आपको बता दें कि Probo app 100% Real है और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं, और कमाएं गए पैसों को Real में bank account में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q. Probo app ka Referral Code क्या है?

उत्तर: Probo app का Referral Code inehil है, इसे Use करके आप probo app पर bonus भी कमा सकते हैं।

Q. Probo app को Play Store से Download करें या Browser से

दोस्तों Probo app को आप Play Store से तो Download नहीं किया जा सकता, लेकिन किसी भी Browser पर Probo App सर्च करके या इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से जरूर Download कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज आपने हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के माध्यम से Probo App Se Paise Kaise Kamaye, इसे download करना, KYC complete करना, पैसे withdraw करना और probo से जुड़ी कई अन्य बातें जानी।

उम्मीद है आपको पैसे कमाने वाले App Probo के बारे में लिखा यह आर्टिकल पसन्द आएगा, और इस तरह के अनेकों आर्टिकल इस वेबसाइट पर Publish हो चूके हैं, उन्हें भी जरूर पढ़े, और Comment Section में इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय जरुर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment