मीशो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Meesho Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप एक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है और शॉपिंग का शौक रखते है तो आपको Meesho App के बारे जरूर पता होगा और अब तो आपको यह भी पता चल गया होगा कि मीशो एप्प से पैसे कमा सकते है.

मीशो एक शॉपिंग एप्प है और साथ ही एक रिसेलिंग एप्प भी है, इसलिए यह काफी कम समय में एक पॉपुलर एप्प बन गया है. इस ऐप के साथ कोई भी व्यक्ति शॉपिंग भी कर सकता है और साथ ही बिज़नेस भी कर सकता है. आप मीशो से हर महीने 30 से 40 हजार रूपयें आराम से कमा सकते है.

इस आर्टिकल में आपको मीशो एप्प के बारे में कई सारी चीज़े बताऊंगा, जैसे- Meesho App से पैसे कमाने का तरीका, Meesho App Download कैसे करें, Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाए, Meesho पर Reselling से पैसे कैसे कमाए, मीशो एप्प से पैसे कैसे Withdraw करें, क्या मीशो एप्प सुरक्षित है या नही?

तो चलिए जानते है कि Meesho App क्या है और मीशो एप्प से पैसा कैसे कमाए.

मीशो एप्प क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye)

मीशो एप्प क्या है (Meesho App Kya Hai In Hindi)

अनुक्रम दिखाएँ

Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्प है जहां पर छोट और बड़े सभी प्रकार के होलसेल कंपनीयों के प्रोडक्ट बिकते हैं. मीशो पर आपको अन्य की तुलना में कम दाम पर प्रोडक्ट मिल जाएंगे क्योंकि इसमें आपको सभी प्रोडक्ट होल्सेल प्राइस पर मिलते है. यह शॉपिंग करने के लिए काफी गज़ब का एप्प है.

लेकिन मीशो शॉपिंग के अलावा एक रिसेलिंग एप्प भी है जिससे आप पैसे कमा सकते है. इसमें आपको बिल्कुल भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नही होती है, मतलब बिना इन्वेस्टमेंट के इस एप्प से लाखों रूपये कमा सकते है.

आप इस पैसा कमाने वाला ऐप के साथ अपना ऑनलाइन बिज़नेस भी कर सकते है, मतलब आप मीशो एप्प की मदद से हर महीने 30 से 40 हजार रूपयें आराम से कमा सकते है. अगर आप अच्छी मेहनत करते है तो आप लाखों रूपये भी कमा सकते है.

मीशो एप्प किस देश का है और इसका मालिक कौन है?

आपको यह जानकर खुशी होगी कि Meesho एक भारतीय है जिसका मुख्यालय बैंग्लोर में है. इसे भारत के  IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्रो विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने मिलकर बनाया है. मीशो एप्प को बनाने से पहले ये सोशल मीडिया की मदद से प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने का काम करते थे.

लेकिन जैसे ही भारत में ऑनलाइन ट्रेंड शुरू हुआ, तब इन्होने Meesho App को बनाया. मीशो एप्प को दिसंबर 2015 में लांच किया था, जिसकी Amazon और Flipkart की तरह एक ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट भी है.

Meesho App के बारें में  पूरी जानकारी

आपको पहले ही बता चुका हूं कि Meesho एक भारतीय एप्प है जिसे दो IIT Delhi से ग्रेजुएट छात्रो ने मिलकर बनाया है. इसे 2015 में लांच किया गया था और आज इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा Downloads हैं. इसका साफ मतलब है कि यह आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर एप्प बन चुका है.

अगर मैं इसके यूजर रिव्यू की बात करू तो इसे 4.3 स्टार्स की रेटिंग दी गयी है, जिसमें सबसे ज्यादा रेटिंग 5 Stars की है. हालांकि कुछ यूजर इस एप्प से निराश भी है क्योंकि कुछ-कुछ प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नही होती है. इसके अलावा कभी-कभी मीशो प्रोडक्ट को रिटर्न करने पर भी नही ले जाता है.

हालांकि Meesho पैसे कमाने के लिए एक जबरदस्त एप्प है, क्योंकि इससे आप Unlimited पैसे कमा सकते है.

App NameMeesho: Online Shopping App
Total Downloads100M+
Review By2M+
Star Rating4.3/5
Launch ByMeesho
Create ByVidit Aatre And Sanjiv Baranaval
Launch OnDecember 2015
Meesho App DownloadMeesho Download

मीशो एप्प की विशेषताएं

  • Meesho App पर आपको कई तरह के प्रोडक्ट होलसेल प्राइस पर मिल जाएंगे.
  • इसमें कस्टमर को Cash On Delivery की सुविधा मिलती है.
  • कोई भी कस्टमर प्रोडक्ट पसंद न आने पर रिटर्न कर सकता है.
  • इसमें Zero Investment से अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है.
  • प्रोडक्ट रिसेलिंग के द्वारा आप Unlimited पैसे कमा सकते है.
  • इसमें आपको अनेक कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाएंगे.
  • मीशो एप्प को रेफर करके भी काफी सारे पैसे कमा सकते है.
  • इसमें पहला प्रोडक्ट खरीदने पर कस्टमर को भारी छूट मिलती है.
  • Meesho पर आपको अपका Favourite Brands मिल जाएगा.
  • मीशो को 10 भाषाओं में से किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते है, जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, मरीठी, गुजराठी, बंगाली इत्यादि.
  • इसमें कई प्रोडक्ट पर आपको फ्री डीलिवरी भी मिलती है.
  • मीशों पर ज्यादा प्रोडक्ट आपको अच्छी क्वालिटी के मिल जाएंगे.
  • इसे आज के समय में 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है.
  • Meesho पर 5 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट Listed हैं.
  • इसमें मात्र 40 रूपयें से स्टार्ट प्रोडक्ट मिल जाएंगे.

Meesho App Download कैसे करें

अब जानते है की Meesho एप्प को डाउनलोड कैसे करें और इस पर अपना अकाउंट कैसे बनाए?

मीशो एप्प को डाउनलोड करना ज्यादा मुश्किल नही है. आप इसे Play Store से एक ही क्लिक में Easily Download कर सकते है. हालांकि हमने संक्षिप्त में Meesho App Download करने की प्रक्रिया बतायी है.

  • सर्वप्रथम प्ले स्टोर को ऑपन करें और फिर सर्च बार में “Meesho” लिखकर सर्च करें.
  • इसके बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन मीशो एप्प का ही मिलेगा उसे पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपको “Install” बटन दिखेगा पर  क्लिक करें.
  • इस तरह आप मीशो एप्प को डाउनलोड कर सकते है.

Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाए

चलिए अब आप किस तरह Meesho App पर अपना अकाउंट बना सकते है. मीशो पर अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फोलो करें-

  • स्टेप 1. सबसे पहले मीशो एप्प को डाउनलोड करें और फिर उसे ऑपन करें.
  • स्टेप 2. अब आपको Continue बटन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4. आपको प्राप्त OTP को डालकर वैरिफाई करना है, हालांकि ज्यादातर Auto Verify हो जाता है.
  • स्टेप 5. अब आपको कुछ Permission देनी होगी और फिर Continue पर क्लिक करके Allow पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 6. इसके बाद आपको अपना Gender चुनना है, जिसके बाद आप मीशो एप्प को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है.
  • स्टेप 7. आपका अकाउंट तैयार हो गया है लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल भी एडिट करनी होगी. इसके लिए आपको Account पर क्लिक करना है और फिर जहां नंबर दिखाई दे रहा है उसे क्लिक करें. इसके बाद आपको Edit Profile पर क्लिक करना है.

Meesho पर अपनी प्रोफाइल कैसे एडिट करें

इसमें आपको निम्नलिखित जानकारियां देनी है, जैसे-

  • एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करना,
  • अपना पूरा नाम डालना,
  • मोबाइल नंबर देना,
  • इमेल आई़डी देना,
  • जेंडर सेलेक्ट करना,
  • भाषा सेलेक्ट करनी,
  • अपना Occupation डालना,
  • अपने बारे में कुछ लिखना,
  • बिज़नेस का नाम लिखना,
  • अपना Pin Code, City, State इत्यादि जानकारी देनी है और अंत में  Save बटन पर क्लिक करना है.

आप Other Option पर क्लिक करके निम्नलिखित जानकारीयां दे सकते हैं-

  • Date of Birth
  • Marital Status
  • Number of Kids
  • Education
  • Monthly Income

नोट: आपको अपनी बैंक डिटेल्स भी अपडेट करनी होगी.

मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए (Meesho Se Paise Kaise Kamaye)

अब हम जानेंगे कि Meesho से पैसा कमाने का तरीका? मीशो से पैसे कमाने के एक नही बल्कि कई तरीके हैं जिसके बारे में इस आर्टिकल में काफी अच्छे से बताया हैं. Meesho से पैसे कमाने के ये तरीके निम्नलिखित हैं-

#1. मीशो एप्प पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके पैसा कमाए

मीशो एप्प को मुख्यत: रिसेलिंग बिज़नेस के लिए बनाया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति रिसेलिंग करके पैसे कमा सकता है. रिसेलिंग का मतलब है कि आप Meesho App के किसी भी प्रोडक्ट को अपने प्रोफिट मार्जिन पर दुबारा बेच सकते है.

उदाहरण के लिए मीशो पर 150 रूपयें की कोई घड़ी है. अब आप इस घड़ी को 200 या 250 या कितने भी रूपये में बेच सकते है. मान लिजिए कि आपने इस घड़ी को 200 रूपये में बेचा तो इससे आपको 50 रूपयें का सीधा प्रोफिट मिल जाएगा. इस तरह आप प्रोडक्ट रिसेलिंग से ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है.

लेकिन कई लोग सवाल करते है कि Meesho App पर Reselling से पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए आर्टिकल को आगे पढ़ते रहे.

#2. मीशो एप्प पर अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

Meesho App आपको मीशो पर अपने प्रोडक्ट को बेचने का भी ऑफर देता है, मतलब आप मीशो के सप्लायर बन सकते है. आप अपने बिज़नेस या दुकान के प्रोडक्ट को मीशो पर List कर सकते है और फिर ऑनलाइन बेच सकते है.

इसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है जिससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है. इससे आपका बिज़नेस ऑनलाइन होने के कारण कई गुना बढ़ जाएगा. मीशो पर सप्लायर बनने के लिए आपको Meesho App या Official Website पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा.

आप Supplier.meesho.com पर जाकर अपना सप्लायर अकाउंट ऑपन कर सकते है. इसमें आपको बहुत सारे फायदे मिलते है, जिसमें से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं-

  • मीशो पर आप बिल्कुल फ्री में अपने प्रोडक्ट बेच सकते है, मतलब मीशो 0% कमीशन लेता है.
  • आज के समय में मीशो पर 11 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर हैं.
  • मीशो अपनी सेवा 28000 से ज्यादा Pincode पर देता है.
  • इसमें आपको Lowest Cost पर Delivery की सुविधा मिल जाएगी.

अगर मीशो पर सेलर अकाउंट बनाने की बात करूं तो आप केवल 4 स्टेप में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है-

  • Sign Up For Free
  • Upload Your Product & Catalog
  • Receive & Ship Orders
  • Receive Payments

#3. मीशो एप्प को रेफर करके पैसे कमाओ

आप मीशो एप्प को रेफर करके भी ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है. इसमें आप प्रत्येक रेफर पर 350 रूपयें तक कमा सकते है. इसका मतलब है कि आप अगर दिन में 10 लोगों को भी रेफर करते है तो आप 3500 रूपये कमा सकते है. इसके अलावा आप मीशो पर अनलिमिटेड रेफर करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

लेकिन ध्यान दे कि आप जब आप किसी दोस्त को मीशो एप्प रेफर करेंगे, तो आपके दोस्तो को अकाउंट बनाने के बाद लगभग प्रथम बार में कम से कम 1500 रूपयें का प्रोडक्ट खरीदना होगा, तभी आपको 350 रूपयें मिलेंगे. क्योंकि मीशो आपको प्रत्येक रेफर पर पहले ऑर्डर का 25% कमीशन देता है.

Meesho App को Refer करने के लिए आपको अपने Account सेक्शन मे जाना है और Refer & Earn पर क्लिक करना है. इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को रेफर कर सकते है. रेफर से कमाई करने का फॉर्मुला कुछ इस प्रकार है-

  • Invite a Friend
  • Friend Places Order
  • You Earn Cash

नोट: आप मीशो पर Spin करके भी पैसे या अन्य कोई ईनाम जीत सकते है.

#4. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

कई लोगो का सवाल आता है कि Meesho में Delivery Boy कैसे बनें? तो मैं आपको बता दूं कि मीशो के पास प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए खुद का सेटअप नही है. इसलिए मीशो अपने प्रोडक्ट किसी Third Party से डिलीवर करवाती है, जैसे- Ekart, Delivery, Indian Express इत्यादि.

अगर आप मीशो के  लिए प्रोडक्ट डिलीवरी का काम करना चाहते है तो आप अपने एरिया के किसी भी फैमश डिलीवरी एजेंट के पास जा सकते है और अपने डॉक्यूमेंट देकर डिलीवरी की जॉब कर सकते है. इससे आपको मीशो के अलावा और भी अन्य प्रोडक्ट को डिलीवर करने का काम मिलेगा.

#5. मीशो कंपनी में जॉब करके पैसे कमाए

आप चाहे तो मीशो कंपनी में काम करके भी पैसे कमा सकते है. मीशो में आप अनेक तरह की जॉब कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Meesho.io वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और अपना रिज्यूम अपलोड करके किसी भी जॉब कैटेगरी में जॉब के लिए अपलाई कर सकते है.

आपको मीशो में निम्नलिखित प्रकार की जॉब मिल जाएंगी-

  • Design Manager
  • Product Manager
  • Manager User Research
  • Senior Manager Designer
  • Delivery Service Manager
  • Associate Business Manager
  • Meesho Manager Superstore
  • Software Developer And Data Management

#6. मीशो क्रेडिट से पैसे कमाए

अरग आप मीशो एप्प का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है तो मीशो की तरफ से आपको कुछ क्रेडिट दिया जाता है, जिसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है. हालांकि जब आप मीशो से कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो आप क्रेडिट वैल्यू से अपने प्रोडक्ट की कीमत को कम करवा सकते है.

मतलब अगर आपको 100 रूपये क्रेडिट कैश मिलता है, तो आप किसी प्रोडक्ट पर 100 रूपये का डिस्काउंट ले सकते है.

Meesho पर Reselling से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Meesho काफी मददगार प्लेटफॉर्म है. मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको इसके प्रोडक्ट को ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा लोगो को बेचना पड़ता है. आप इसके प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बेच सकते है.

अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा खासा बड़ा नेटवर्क है तो आप मीशो से हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है. आपको केवल प्रोडक्ट को शेयर करके ऑर्डर प्राप्त करने है. प्रोडक्ट बुक होने के बाद डिलीवरी से लेकर रिटर्न तक का पूरा काम मीशो खुद देखता है.

चलिए अब आपको Step by Step बताते कि मीशो Reselling पैसे कैसे कमाए-

  • स्टेप 1. आपको सबसे पहले कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, जिसे आप बेचना चाहते है.
  • स्टेप 2. प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने पर आपको एक Share Now का बटन उसे क्लिक करके आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो और प्रोडक्ट डिस्क्रीप्शन भेज सकते है. ध्यान दे कि शेयर करने पर केवल फोटो और डिस्क्रीप्शन ही Send होगा, प्रोडक्ट ऑर्डर के लिए कोई भी लिंग शेयर नही होगी.
  • स्टेप 3. इसके बाद जैसे ही आपको किसी व्यक्ति से प्रोडक्ट का ऑर्डर मिले, आप उसका एड्रेस प्राप्त कर लिजिए.
  • स्टेप 4. अब आपको मीसो में उसी प्रोडक्ट को वापिस ऑपन करना है और By Now पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 5. इसके बाद आपको प्रोडक्ट की डिटेल्स दिखेगी, आपको Continue पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 6. अब आपको कस्टमर का नाम और एड्रेस लिखना है, फिर “Save Address and Continue” पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 7. अगले स्टेप में आपको Payment Method सेलेक्ट करना है, जिसमें आप Credit Card, Debit Card, UPI या Cash on Delivery भी सेलेक्ट कर सकते है.
  • स्टेप 8. Payment Method सेलेक्ट करने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और “Selling to A Customer” वाले विकल्प को “Yes” करना है. इसके बाद आपको वह प्रोफिट मार्जिन लिखनी है, जिसमें आप प्रोडक्ट को बेचना चाहते है. मतलब आप 140 के प्रोडक्ट को 240 रूपयें लिखकर Continue पर क्लिक कर सकते है.
  • स्टेप 9. अब आपको Summary में अपना नाम या बिज़नेस का नाम डालना है और फिर Place Order पर क्लिक करना है. इस तरह आप प्रोडक्ट बेच सकते है और अच्छा खासा प्रोफिट कमा सकते है.

आप निम्नलिखित प्लेटफॉर्म से अपने लिए नए कस्टमर को खोज सकते हैं-

  • OLX
  • Instagram
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Facebook Marketplace

Meesho App से जुड़ीं अन्य जानकारी

Meesho App से ढ़ेर सारे पैसे कमाने के लिए कुछ ख़ास बाते हैं, जो निम्नलिखित हैं-

#1. Meesho Business Academy

मीशो ने एक Meesho Business Academy बनायी है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना बिज़नेस मीशो के साथ ऑनलाइन शुरू कर सकता है. इसमें आपको 5 अलग अलग तरह की भाषाओं में विडियो देखने के लिए मिल जाएगा, जिससे आप आराम से मीशो के बारे में जान सकते है.

वैसे मैं आपको बता दूं कि मीशो भारत की टॉप रिसेलिंग कंपनीयों में शामिल है.

#2. Meesho For U

इस फिचर में मीशो अपने बिज़नेसमेन के लिए Upcoming Deals, Festival Offers, Upcoming Meesho Products, Discounts Offers के बारे दिखाता है, जिसे देखकर और पढ़कर आसानी से मीशो की डील को समझा जा सकता है.

#3. Meesho Collections

मीशो एप्प पर आपको अनेक कैटेगरी में कलेक्शन मिल जाएंगे, जैसे- Clothes, Beauty, Accessories, Electronics, Home, Kids Collections इत्यादि. इसके अलावा सभी प्रोडक्ट Low Price में भी मिलते है, जिसमें आप अपना प्रोफिट मार्जिन जोड़कर आसानी से बेच सकते है.

#4. Meesho Account

मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनानी होगी और साथ ही अपना अकाउंट भी जोड़ना होगा. जिसके बाद आप रिसेलिंग के अलावा रेफर करके एवं स्पीन करके भी पैसे कमा सकते है.

#5. Meesho Help

मीशो से पैसे कमाते वक्त कई बार कुछ समस्याएं आ जाती है, जिनको हल करने के लिए हम हेल्प लाइन नंबर की जरूरत पड़ती है. तो मीशो ने आपके लिए हेल्प लाइन नंबर भी उपलब्ध करवा रखे हैं.

  • Meesho Helpline Phone Number – 08061799600
  • Meesho E-mail Address – [email protected]

Meesho App से कितने पैसे कमा सकते है?

अभी तक हमने जाना कि Meesho Se Paise Kaise Kamaye? अब अगर बात की जाए कि Meesho से पैसे कितने पैसे कमा सकते है तो आप मीशो से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है. मीशो से पैसे कमाने की कोई निश्चित सीमा नही है, मतलब आप लाखों रूपये भी कमा सकते है.

हालांकि लाखों रूपयें कमाने के लिए लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा लोगों का नेटवर्क होना चाहिए, जिन्हे आप प्रोडक्ट बेच सके. आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा प्रोफिट मिलेगा. इसी के साथ आप अपने खुद के बिज़नेस को मीशो के साथ जोड़कर जबरदस्त पैसे कमा सकते है.

इसके अलावा भी आप अनेक तरीको से पैसे कमाना शुरू कर सकते है, जो मैने इस आर्टिकल में बताएं है.

Meesho App के फायदे और नुकसान

मीशो एप्प के कई फायदे है, तो इसके साथ कुछ नुकसान भी है, जिनके बारे में इस सारणी में बताया हैं.

Meesho App के फायदेMeesho App के नुकसान
मीशो पर लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.कम प्राइस पर मिलने वाले प्रोडक्ट कई बार बेकार क्वालिटी के होते है.
Meesho से पैसे कमाने के कई तरीके है.अगर किसी कस्टमर को बेकार क्वालिटी का प्रोडक्ट पहुंच जाता है, तो इससे रिसेलर का नेटवर्क खराब हो जाता है.
हम मीशो के साथ अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है.किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करने पर प्रोडक्ट बुकिंग के लिए लिंक शेयर नही होती है.
इसमें कई प्रोडक्ट होलसेल प्राइस पर मिलते है.मीशो पर कुछ प्रोडक्ट रिटेल प्राइस पर ही मिलते है, जिस पर डिलीवरी चार्ज भी एक्स्ट्रा लग जाता है. ऐसे में इस तरह के प्रोडक्ट को किसी भी प्रोफिट मार्जिन पर नही बेच सकते है.
किसी भी प्रोडक्ट को हम अपने अनुसार किसी भी प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है. _
मीशो पिछले 8 वर्षो से अपना सफल बिज़नेस चला रहा है, अत: यह पूरी तरह सुरक्षित है. _
मीशो के साथ वर्तमान में 11 करोड़ से ज्यादा कस्टमर जुड़े हुए है. _

Meesho App से पैसे कैसे Withdraw करें

Meesho App से पैसे निकालना ज्यादा मुश्किल नही है, बहुत ही आसानी है. मीशो से पैसे Withdrawal करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • स्टेप 1: सबसे पहले मीशो एप्प को ऑपन करें और Account वाले सेक्शन को दबाए.
  • स्टेप 2: अब “My Bank & UPI Details” वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए.
  • स्टेप 3: इसके बाद आपको कोई भी Payment Transaction Method चुनना है एवं Add पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 4: अब बैंक की डिटेल्स या UPI Id को Add कर दिजिए.
  • स्टेप 5: इसके बाद अपने अनुसार Amount डालकर उसे आसानी से निकाल सकते है.

Meesho App सुरक्षित है या नही

आजकल भारत में साइबर अटैक काफी ज्यादा हो रहे है, इसलिए किसी भी App पर आंख बंद करके विश्वास करना खतरे से खाली नही है. अत: आपको यह जानना चाहिए कि मीशो एप्प सुरक्षित है या नही. वैसे मैं आपको बता कि यह बिल्कुल सुरक्षित एप्प है क्योंकि यह पिछले 8 वर्षो से सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहा है.

मीशो एप्प के साथ आज 11 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर जुड़े हुए है, क्योंकि मीशो लोगों का विश्वास जीता है. कई बार सप्लाई बेकार क्वालिटी के प्रोडक्ट भेज देते है, इसलिए मीशो सभी कस्टमर को प्रोडक्ट रिटर्न करने की सुविधा भी देता है. इसके अलावा यह कस्टमर केयर सपोर्ट भी दे रहा है, अत: यह पूरी तरह सुरक्षित एप्प है.

FAQs – मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए

मीशो एप्प किन किन भाषाओं में उपलब्ध हैं?

मीशो एप्प 8 भाषाओं में उपलब्ध हैं, जैसे- हिंदी, इंग्लिश, कन्नडा, तमिल, मराठी, बंगाली, मलयालम, तेलगु इत्यादि.

Meesho App को किसने और कब लांच किया?

मीशो एप्प को दिसंबर 2014 में दो Delhi IIT के छात्रो ने मिलकर लांच किया है, जिनका नाम विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है.

मीशो एप्प से शॉपिंग कैसे करें?

मीशो से प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको सबसे पहले कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, और फिर Buy Now पर क्लिक करना है. इसके बाद Continue पर क्लिक करके अपना एड्रेस और नाम देना है. अब आपको Payment का ऑप्शन चुनना है और Place Order पर क्लिक करना है.

क्या बिना GST के मीशो पर प्रोडक्ट बेच सकते है?

आप मीशो पर बिना GST के भी प्रोडक्ट को बेच सकते है, लेकिन इसके लिए आपका टर्नऑवर 20 लाख रूपयें से कम होना चाहिए.

मीशो एप्प का Head Office कहाँ पर स्थित है?

Meesho का हेड ऑफिस बैंगलुरू में है और वही सभी काम किए जाते है.

निश्कर्ष: मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

Meesho App ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए गज़ब का प्लेटफॉर्म है, जिससे आप रिसेलिंग के अलावा भी अनेक तरीको से पैसे कमा सकते है. मीशो हमे अनलिमिटेड पैसे कमाने की अनुमति देता है. इस आर्टिकल में, मैने Meesho से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताए हैं.

उम्मीद है कि यह आर्टिकल Meesho App से पैसे कैसे कमाए, आपके लिए मददगार रहा होगा.

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

4 thoughts on “मीशो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye”

  1. यह आर्टिकल ‘Meesho App से पैसे कैसे कमाए’ ने मुझे नए और सुधारित तरीकों के साथ अवसरों की जानकारी देने में मदद की है। विशेषकर, लेख में मीशो एप्लिकेशन के उपयोग के माध्यम से ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के तरीकों की विवेचना करना मुझे उत्साहित किया है। लेखक ने स्पष्टता से समझाया है कि कैसे इस ऐप का उपयोग करके आप अपने घर से ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    Reply

Leave a Comment