फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024 (हर महीने 40 हजार रूपये)

फेसबुक एक बहुत बड़ा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके बारे में आप जरूर जानते होंगे. आज फेसबुक को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, और ज्यादातर लोग फेसबुक को केवल मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल कर रहे है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि फेसबुक से ढे़र सारे पैसे कमा सकते है.

आपने भी इतने दिनों तक फेसबुक को केवल Entertainment के लिए ही इस्तेमाल किया होगा. लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी फेसबुक से ढ़ेर सारे पैसे कमा पाएंगे.

इस आर्टिकल में, मैं आपको फेसबुक से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके बताऊंगा.

बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (facebook se paise kaise kamaye)

तो मैं आपको बता दूं कि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- फेसबुक पेज बनाकर, फेसबुक ग्रुप बनाकर, एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा, फेसबुक मार्केटप्लेस के द्वारा, Facebook Ads के द्वारा इत्यादि.

तो चलिए अब हम विस्तार से जानते है कि फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका? हालांकि यह जानने से पहले हम यह जानेंगे कि फेसबुक क्या है, और फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चीज़े जरूरी हैं?

फेसबुक क्या है?

अनुक्रम दिखाएँ

आज के जमाने में फेसबुक को कौन नही जानता है. देखा जाए तो हमें हर जगह Facebook User जरूर मिल जाएंगे. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है, और इसीलिए आज यह पैसे कमाने का एक साधन बन चुका है.

अब मैं आपको फेसबुक के बारे में कुछ अनसुनी जानकारीयां बता देता हूं, जैसे-

फेसबुक एक अमेरिकन कंपनी है, जिसे 4 फरवरी 2002 को “दी फेसबुक” के नाम से लांच किया था. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने केवल एक साल में ही काफी ज्यादा पॉपुलर्टी हासिल कर ली थी.

इसके बाद 2005 में इसे “Facebook” के नाम से लॉंच किया गया. वैसे मैं आपको बता दूं कि फेसबुक के आविष्कारक का नाम  ‘Mark Elliot Zuckerberg’ हैं. फेसबुक पुरी दुनिया में फैला हुआ है, अत: दुनिया के किसी भी व्यक्ति को अपना दोस्त बनाकर उनके साथ बातचीत कर सकते है.

आजकल फेसबुक नए-नए बिज़नेस Create करने के लिए एक साधन बन चुका है. इसके अलावा आज के समय में आप फेसबुक से लाखों रूपये हर महीने आराम से कमा सकते है. मैं आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, के लिए अनेक आइडियाज दुंगा.

इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि आप फेसबुक के जरिए एडवर्टाइजमेंट से लेकर अपने वीडियो को मोनेटाइज  करके पैसे कैसे कमा सकते है.

Facebook से पैसे कैसे कमाएHousewife, House Person, Student,रोजाना की कमाई
Facebook PageCreative PersonRs. 1000-2000 (Estimated)
Facebook GroupHouse wife, House Person, Student,Rs. 1500-2000 (Estimated)
FB Account ManagementExpert Girls and Boys (Also Student)Rs. 1000-3000 (Estimated)
FreelancingCreative and Skilled PersonRs. 600-1500 (Estimated)
Facebook AdsBusinessman And Shop OwnersRs. 2000-5000 (Estimated)
PPD SitesEverybody$10-25 (Estimated)
Affiliate MarketingBloggers, Students and Women$20-$60 (Estimated)
Video UploadCreative and Knowledgeable Person$10-$50 (Estimated)
facebook se paise kaise kamaye

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें

अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए कुछ रिक्वायरमेंट की जरूरत होती है, अन्यथा आप फेसबुक से पैसे नही कमा पाएंगे.

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़े निम्नलिखित हैं-

  • फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको Authorised Facebook Account बनाना होगा.
  • फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी और एक्टिव फोन नंबर होना चाहिए.
  • पैसे कमाने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फोन होना चाहिए.
  • फेसबुक को यूज करने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • आपके फेसबुक अकाउंट में Facebook Page और Facebook Group भी बने होने चाहिए.
  • आपको फेसबुक पेज और ग्रुप किसी एक Niche पर बनाना होगा.
  • फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करना होगा, और साथ ही धैर्य भी रखना होगा.
  • फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास High Target ऑडियंस होनी चाहिए, जिसके लिए आपको फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर को ज्वॉइन करवाना होगा.

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमने फेसबुक के लिए जरूरी चीज़ों के बारे जान लिया है. लेकिन पैसे कमाने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है.

तो चलिए मैं आपको संक्षिप्त में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है, के बारे में भी बता देता हूं.

  • स्टेप 1: आपको फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट “facebook.com” पर जाना है. आप लिंक को क्लिक करके भी वेबससाइट पर जा सकते है, क्लिक करें.
  • स्टेप 2: फेसबुक की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन का पेज दिखेगा, लेकिन आपको नीचे दिए गए “Create New Account” वाले हरे बटन को क्लिक करना है.
  • स्टेप 3: आपको आपको फॉर्म में पुछी गयी सभी जानकारियां देनी है, जैसे-
    • First Name
    • Surname
    • Phone Number Or Email Address
    • Gender
    • Date Of Birth
    • New Password आदि.

सभी डिटेल्स देने के बाद आपको Sign UP पर क्लिक करना है.

  • स्टेप 4: अब आपको अपना मोबाइल नंबर और फिर ईमेल एड्रेस डालकर दोनों को OTP से वैरिफाई करना है.
  • स्टेप 5: अब आपका Facebook Account तैयार है, हालांकि आप चाहे तो आप अपनी Profile Setting में जाकर फोटो, Cover Photo, Bio जैसी जानकारीयां भी दे सकते है.

फेसबुक से पैसे कमाने का सही तरीका

जैसा की मैने आपको बताया कि फेसबुक पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है, जिससे गरीब, अमीर, बूढ़ा, बच्चा, लड़की, लड़का, स्टूडेंट, हाउसवाइफ या कोई भी पैसे कमा सकता है.

अब तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए अनेक तरीका आ चुके हैं, जिससे हजारों-लाखो रूपयें कमाए जा सकते है.

मैने यहां पर कुछ तरीको की लिस्ट के बारे में बताया है, जो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए काफी बेहतरीन हैं.

  • फेसबुक पेज और ग्रुप बनाकर पैसे कमाना
  • फेसबुक पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाना
  • अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाना
  • फ्रीलांसिंग से रोजाना बहुत सारे पैसे कमाना
  • Facebook Ads से पैसे कमाना
  • PPD साईट से पैसे कमाना
  • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना इत्यादि.

तरीका 1: Facebook Page बनाकर

फेसबुक से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका Facebook Page को माना जाता है. फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज पर लगातार Posts डालनी होगी. इसके अलावा अपने फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा टारगेट ऑडियंस को लाना होगा.

This Idea ForCreative Person
Daily Work Time2-3 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 1000-2000 (Estimated)

Facebook Page बनाकर पैसे कैसे कमाए

  • अपने फेसबुक पेज पर Paid Post को पब्लिस करके,
  • FB Page को Rent (किराये) पर देकर,
  • अपने पेज को बेचकर,
  • खुद के बिज़नेस के प्रोडक्ट को बेचकर,
  • अपने कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर,
  • एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचकर,

तरीका 2: Affiliate Marketing से फेसबुक पैसे कमाए

आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके फेसबुक से ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है. आपको इंटरनेट पर देश-विदेश के बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon, Hostgator, ClickBank, GiddyUp Etc.) मिल जाएंगे, जिन्हे ज्वॉइन करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको उस एफिलिएट कंपनी के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज, ग्रुप या प्रोफाइल आदि पर प्रमोट करना होगा.

This Idea ForBloggers, Students and Women
Daily Work Time2-5 Hours
InvestmentNothing
Daily Earning$50-$100 (Estimated)

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना है, और फिर उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज और ग्रुप के साथ शेयर करने है. अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा. इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से फेसबुक पर पैसे कमा सकते है.

तरीका 3: दूसरों के फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमाए

फेसबुक के साथ बड़े-बड़े Celebrities भी जुड़े हुए हैं, हालांकि उनके पास अपने फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने का टाइम नही होता है. लेकिन फिर भी वे अपने अकाउंट को सोशल मीडिया पर एक्टिव रखना चाहते है ताकि उनकी पहचान सोशल मीडिया पर बनी रहे. इसके लिए ऐसे Celebrities किसी Expert को हायर करते है जो उनके अकाउंट को मैनेज करके उन पर लगातार पोस्ट को अपलोड करता रहे.

This Idea ForExpert Girls and Boys (Also Student)
Daily Work Time2-3 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 1000-3000 (Estimated)

दूसरों के फेसबुक अकाउंट संभालकर पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले Facebook चलाने के लिए Expert बनना होगा, और अपनी प्रोफाइल को बेहतरीन बनाना होगा. इसके बाद आपको किसी भी Celebrity से संपंर्क करना है, और Account Management का काम मांगना है. इसके आप हर एक घंटे के काम का पैसा कमा सकते है.

तरीका 4: फेसबुक पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाइए

आपने फेसबुक पर बहुत सारे विडियो को देखा होगा, जिसके शुरू होने पर विज्ञापन दिखाई देता है. आजकल बहुत सारे लोग फेसबुक पर विडियो बनाकर अपलोड कर रहे है, क्योंकि Original और Quality के Video बनाने पर Facebook पैसे देता है. आप भी फेसबुक की शर्तों के ध्यान में रखते हुए विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है.

This Idea ForCreative and Knowledgeable Person
Daily Work Time3-4 Hours
InvestmentNothing
Daily Earning$10-$50 (Estimated)

फेसबुक पर विडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए

  • आपको रोजाना Original और Quality के विडियो को प्रोफाइल पर अपलोड करना है.
  • अपने Talent को लोगों के सामने लाना है.
  • आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10K Followers होने चाहिए.
  • 60 दिनों में वीडियो पर कम से कम 30,000 Views होने चाहिए.
  • आपको फेसबुक पर कम से कम 90 दिनों तक लगातार Active रहना है.
  • आपका विडियो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए.

तरीका 5: Facebook Marketplace के माध्यम से

आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है. अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहते है तो Facebook Marketplace आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा तरीका है. आप फेसबुक पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट को बेच सकते है, और इसके अलावा कुछ पैसे देकर अपने प्रोडक्ट की Ads भी फेसबुक पर दिखा सकते है.

This Idea ForBusiness Person
Daily Work Time1-2 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 1000-5000+ (Estimated)

Facebook Marketplace के माध्यम से पैसे कैसे कमाए

आपके अपने प्रोडक्ट को अपने फेसबुक अकाउंट के Marketplace पर लिस्ट करना है. इसके बाद फेसबुक आपके प्रोडक्ट को लोकल एरिया में दिखाएगा. अगर आपको ऑर्डर मिलता है तो आप पैसे लेकर उन्हे प्रोडक्ट डिलीवर कर सकते है.

तरीका 6: Sponsorship लेकर फेसबुक से पैसे कमाओ

अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत ज्यादा Followers है तो आप Sponsorship की मदद से लाखों रूपयें कमा सकते है. क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा पॉपुलर फेसबुक पेज पर प्रमोट करती है. और इसके लिए पॉपुलर फेसबुक पेज वाले व्यक्ति को कंपनी प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखाने के लिए लाखों रूपयें देती है.

This Idea ForPopular Facebook Person
Daily Work Time3-4 Hours Regular
InvestmentNothing
Daily EarningUnlimited

दूसरों से स्पोंसेर्शिप लेकर पैसे कैसे कमाए

स्पोंसर्शिप के लिए आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाना होगा. आप अपने फेसबुक पेज को किसी Select Niche (Topic) पर बनाए, और Target Audience को एकत्रित करे.

तरीका 7: फेसबुक पर अन्य Referral Program की मदद से

वर्तमान में आपको ऐसे बहुत सारे एप मिल जाएंगे जिन्हे रेफर करने पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है, जैसे- Groww, PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Meesho, Onead, Upstox इत्यादि. आप ऐसै ऐप के रेफरल लिंक को फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते है.

This Idea ForEverybody
Daily Work Time1-2Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 500-1000 (Estimated)

फेसबुक पर अन्य Referral Program को प्रोमोट करके पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले सबसे ज्यादा Referral Commission देने वाले एप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है. इसके बाद उस एप की रेफरल लिंक को कोपी करके अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज या ग्रुप में शेयर करना है, और उन्हे उस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना है. आप जितने ज्यादा लोगों के Referral Apps (Upstox, PhonePe, Amazon Pay, Meesho etc.) पर अकाउंट बनाएंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.

तरीका 8: Facebook Group बनाकर पैसा कमाए

आपने फेसबुक पर बहुत सारे ग्रुप देखे होंगे, जिसमें बहुत सारे लोग एक साथ जुड़े होते है. फेसबुक ग्रुप अपनी विचारों, भावनाओं और Interests को सांझा करने का काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसी के साथ यह पैसे कमाने का भी बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. आप 10,000 या इससे अधिक मेंबर्स का ग्रुप बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

This Idea ForHousewife, House Person, Student,
Daily Work Time2 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 1500-2000 (Estimated)

फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए

आपको अपना फेसबुक ग्रुप किसी एक Niche पर बनाना होगा, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रुप में कनेक्ट करना होगा. आप अपने ग्रुप पर लगातार अच्छी-अच्छी पोस्टे डाले, जो ग्रुप मेंबर्स के लिए उपयोगी हो. अगर आपके ग्रुप में 10,000 मेंबर्स हो जाते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, Paid Post, URL Shortener इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते है.

तरीका 9: Facebook Ads की मदद से पैसे कमाओ

पहले फेसबुक पर बड़ी-बड़ी कंपनी ही अपने विज्ञापन देती थी, लेकिन आप फेसबुक ने सभी के लिए Ads का फिचर दे दिया है. इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट की Ad (विज्ञापन) दे सकता है. आप अपने खुद के प्रोडक्ट या किसी अन्य के प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन दे सकते है, और कमाई को कई गुना तक बढ़ा सकते है.    

This Idea ForBusinessman And Shop Owners
Daily Work Time2-3 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 2000-5000 (Estimated)

फेसबुक एड्स की मदद से पैसे कैसे कमाए

  • आपको फेसबुक पर पेज Create करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने पेज पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा.
  • अब आप अपने उस प्रोडक्ट का विज्ञापन दे सकते है.
  • विज्ञापन देने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे, जिसके बाद फेसबुक आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा देगा. इससे आपकी बिजनेस की Sales कई गुना बढ़ जाएगी.

इन्हें भी पढ़े:

तरीका 10: फेसबुक पर URL Shortener से पैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका यूआरएल शॉर्टनर है, जिससे आप शॉर्ट लिंक को फेसबुक पर शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है. URL Shortener किसी भी वेब पेज के URL को छोटा करने का काम करता है. आप इन छोटे URL को फेसबुक पर शेयर करके कमाई कर सकते है.

कुछ Best URL Shortener हैं:

  • AdFly
  • ShrtFly
  • Shorte.st
  • Za.gl आदि.
This Idea ForCreative Person
Daily Work Time2-3 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 1000-2000 (Estimated)

फेसबुक पर यूआरएल शोर्ट करके पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले किसी भी वेब पेज का URL कॉपी करके URL Shortener से छोटा करना है. इसके बाद इस छोटे लिंक को अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज या ग्रुप में शेयर करना है. अगर कोई व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करता है तो उसे सबसे पहले कुछ सैकेंड का विज्ञापन दिखेगा, उसके बाद वह उस पेज पर पहुंच जाएगा. लेकिन अगर उसने किसी विज्ञापन को क्लिक किया तो उससे आपको पैसे मिलेंगे.

तरीका 11: PPD Sites द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए

PPD का मतलब “Pay Per Download” है, और PPD साईट पैसे कमाने का बहुत शानदार तरीका है. आपने देखा होगा बहुत सारे लोग फ्री में File, Software, App, Movie, Song आदि की डाउनलोड करने की कोशिश करते है.

आप PPD वेबसाइट पर ऐसे ही कंटेंट को अपलोड करके उसकी लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते है. अगर कोई व्यक्ति उस कंटेंट को डाउनलोड करने जाएगा, तो उसे विज्ञापन दिखेगा, जिससे आपको अच्छी खासी कमाई हो जाएगी.

This Idea ForEverybody
Daily Work Time1-2 Hours
InvestmentNothing
Daily Earning$10-25 (Estimated)

पीपीडी साइट्स द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

आपको कोई भी कंटेंट यानी File, Software, App, Movie या Song को किसी भी PPD वेबसाइट पर अपलोड करना है. इसके बाद उस कंटेंट को डाउनलोड करने की लिंक फेसबुक ग्रुप या पेज में शेयर करनी है. अगर कोई व्यक्ति उसे डाउनलोड करने जाएगा,  तो उसे डाउनलोड करने से पहले विज्ञापन देखने होंगे. और इससे आपको अच्छी खासी कमाई हो जाएगी.

मुख्य: पीपीडी वेबसाइट यहाँ दी गयी है:
  • ShareCash
  • DollarUpload
  • Up-load.io
  • UploadOcean
  • AdscendMedia

तरीका 12. PPC Network द्वारा फेसबुक से रूपए कमाए

PPD साईट PPC के समान ही है, जिसका पूरा नाम “Pay Per Click” है. इसका मतलब है कि विज्ञापन पर जितने ज्यादा Clicks आएगा, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे. आपको केवल PPC Network को ज्वॉइन करके उनके ब्लॉग को फेसबुक पर शेयर करना है. अगर कोई विजिटर उनके ब्लोग के विज्ञापन को क्लिक करेगा तो उससे आपको भी पैसे मिलेंगे.

This Idea ForEverybody
Daily Work Time2-3 Hours
InvestmentNothing
Daily Earning$10-30 (Estimated)

पीपीसी नेटवर्क पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले किसी PPC Networks Website से Approval लेना होगा. उसके बाद आपको ब्लॉग की लिंक को फेसबुक पर शेयर करना होगा, लेकिन ध्यान दे कि आपको Spamming नही करनी है. अब उस ब्लॉग पर जाने वाले व्यक्ति को विज्ञापन दिखाई देंगे, जिन्हे क्लिक करने पर आपको पैसे मिलेंगे.

इंडिया के सबसे टॉप PPC Networks:
  • Media.net
  • Google AdSense
  • Infolinks
  • ClickAdilla
  • Bidvertiser
  • Revcontent

तरीका 13: PPV Program Join करके पैसे कमाए

यह PPC की तरह ही है लेकिन इसमें Views के आधार पर आपको पैसे मिलते हैं. इसके लिए आपको कोई भी PPV Program को Join करना है, और फिर उनके वीडियो को फेसबुक पर शेयर कनरा है. उस वीडियो को जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.

This Idea ForCreative Person
Daily Work Time2-3 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 1000-2000 (Estimated)

पिपीवी प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कैसे कमाए

आपको किसी भी PPV Program को ज्वॉइन करके उनके विडियो को अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज या ग्रुप में शेयर करना है.

कुछ Best PPV Programs:
  • Vidinterest PPV Network
  • Propel Media PPV Network
  • RTX Platform PPV Ad Network
  • Clicksor PPV Network
  • ZeroPark PPV Network

तरीका 14: फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कमाए

आजकल बहुत सारे Digital Marketers अपनी Ads को दिखाने और अन्य बहुत सारे कार्यों के लिए Old Facebook Account को खरीदते है. अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर बहुत सारे Audience यानी Followers है तो आप अपनी प्रोफाइल को बेचकर हजारों-लाखो रूपये कमा सकते हैं.

This Idea ForCreative Person
Daily Work Time3-5 Hours
InvestmentNothing
Per Account Selling EarningRs. 20,000 – 1.5 lakh+

अपने फेसबुक अकाउंट को पैसे कैसे कमाए

आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल को किसी एक Niche पर बनाना होगा, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में जोड़ना होगा. इसके बाद अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अधिक कीमत पर बेच सकते है.

तरीका 15: फेसबुक पर फ्रीलांसिंग करके

अगर आपके पास कोई भी स्किल है, जैसे- Data Entry, Photo/Video Editing, Logo Making, Seo, Content Writing, Story Writing इत्यादि, तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है और ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है. फेसबुक पर आपको देश-विदेश के बहुत सारे लोग मिल जाएंगे, जिससे आप काम ले सकते है.

This Idea ForCreative and Skilled Person
Daily Work Time3-5 Hours
InvestmentNothing
Daily EarningRs. 600-1500 (Estimated)

फ्रीलांसिंग करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

आपको सबसे पहले अपनी ऑनलाइन स्किल को बेहतर बनाना है. इसके बाद आपको फेसबुक पर ऐसे लोगों को ढुंढना है जो आपको काम दे सके. इस तरह आप उनका काम करके पैसे कमा सकते हैं, और आजकल फ्रीलांसिंग पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन चुका है. आप फेसबुक के अलावा अन्य फ्रीलांसिंग वेबासाइट से भी काम प्राप्त कर सकते है, जैसे- Fiverr, Upwork, Freelancer आदि.

Facebook से हर महीने कितने रूपयें कमा सकते है?

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, और आप कौनसे तरीकों का इस्तेमाल करते है, उसके बारे में मुझे नही पता है. इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि हर महीने फेसबुक से कितने पैसे कमा सकते है. वैसे भी फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कोई भी Fix Amount नही है, क्योंकि आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आपको पैसे भी उतने ही ज्यादा मिलेंगे.

अगर मैं पॉपुलर पैसे कमाने के तरीकों की बात करूं, जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग, फेसबुक अकाउंट मैनेजर, फेसबुक मार्केटप्लेस, स्पोंसर्शिप, फेसबुक एड्स, Facebook Account Selling इत्यादि. अगर आप इन तरीकों से पैसे कमाना शुरू करते है तो आप हर महीने 1  लाख से 2 लाख रूपयें या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है.

फेसबुक से पैसे कमाने के फायदें

फेसबुक से पैसे कमाने के अनेक फायदे हैं, जैसे-

  • अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो फेसबुक आपके लिए अच्छा आइडिया है.
  • फेसबुक पर आप स्वतंत्रता से काम कर सकते है, और इसके लिए आपको किसी का भी हुकम मानने की जरूरत नही है.
  • आप फेसबुक से किसी भी जगह से पैसे कमा सकते है, अत: आप पैसे कमाने के साथ-साथ जिंदगी में घुमने का भी मजा ले सकते है.
  • Facebook से आप पेसिव इनकम कमा सकते है, मतलब अगर आपने 1 महीने तक कोई काम नही किया है तब भी फेसबुक आपको पिछले अच्छे काम के लिए पैसे देगा.
  • फेसबुक पर पैसे कमाने की कोई Limitation नही है, मतलब आप लाखों रूपयें आराम से कमा सकते है.
  • Facebook पर आपको करोड़ों की ऑडियंस मिलती है, जिनसे आप आसानी से काम प्राप्त करके पैसे कमा सकते है.
फेसबुक एक दिन में कितने रूपयें कमाता है?

फेसबुक का 2022 का प्रोफिट देखे तो इसका प्रोफिट 49.3 बिलियल डॉलर यानी लगभग 36000 करोड़ रूपयें था. और आज की रेट देखे तो फेसबुक हर मिनट में लगभग 80 लाख रूपयें का मुनाफा कमाता है. और एक दिन में यह 4 मिलियन डॉलर की कमाई करता है.

फेसबुक से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

फेसबुक से पैसे कमाने में कितना समय लगेगा, यह आप पर निर्भर करता है. अगर आप किसी एक Niche (Topic) पर काम करते है, और लगातार फेसबुक पर एक्टिव रहकर क्रिएटिव काम करते रहते है तो आप जल्दी से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

फेसबुक पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है?

यह सवाल बहुत सारे लोगों ने पुछा है, तो मैं आपको बता दूं कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास 10k Followers या इससे ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए. और साथ ही अपलोड की गयी विडियो पर पीछले 60 दिनों में 30k Views होने चाहिए, तभी आप फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

फेसबुक से हर दिन $100 कैसे कमाए?

फेसबुक से हर दिन $100 कमाना ज्यादा मुश्किल नही है, हालांकि आपको इसके लिए शुरूआती समय में काफी मेहनत करनी होगी. आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर दिन $100 कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस होनी चाहिए और क्रिएटिव माइंड भी होना चाहिए.

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों में कम से कम 10,000 फॉलोअर्स या 30k Views होने आवश्यक है, तभी आप फेसबुक पेज को मोनेजाइट कर पाएंगे.

निष्कर्ष: फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां पर 5B+ यानी 50 करोड़ से ज्यादा Audience हैं. मतलब फेसबुक पर आपको दुनियाभर के लोग मिल जाएंगे. पहले फेसबुक केवल मनोरंजन के लिए था, लेकिन अब फेसबुक पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा साधन बन चुका है. अगर आपने यह आर्टिकल पढ़ा है तो आपको बता चल गया होगा कि फेसबुक से पैसे कमाने के ढ़ेर सारे तरीके हैं.

इस आर्टिकल में, मैने आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए में, इसके लिए अनेक तरीके बताएं हैं. उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप फेसबुक से हर महीने लाखों रूपयें कमाना शुरू कर देंगे.

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

1 thought on “फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024 (हर महीने 40 हजार रूपये)”

Leave a Comment