दो हजार में शुरू करें अपना खुद का बिजनेस कमाए लाख रूपयें महीना

दो हजार में कौन सा बिजनेस शुरू करें: वर्तमान में दुनिया का हर इंसान आर्थिक स्वतंत्रता चाहता है और इसके लिए सबसे अच्छा रास्ता बिज़नेस है. भले ही वह बिजनेस हजार या दो हजार रूपयें से शुरू होता हो लेकिन हर कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है. वैसे मैं आपको बता दूं कि आप दो हजार रूपयें में भी बेस्ट बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने में लाख रूपयें कमा सकते हैं.

यह बिल्कुल सच है कि आज के समय में ऐसे बिजनेस आइडिया भी है जिसमें इन्वेस्ट करने की बिल्कुल जरूरत नही होती है लेकिन लाखों रूपयें कमा सकते हैं. आज मैं आपको इस आर्टिकल में Top Business Ideas Start Under 2000 जानकारी दूंगा जिसके साथ आप अपना बिजनेस केवल 2 हजार रूपये में शुरू कर सकते है और हर महीने लाख रूपयें कमा सकते हैं.

तो चलिए अब मैं आपको ऐसे बेस्ट बिजनेस आइडियाज देता हूं जिनसे आप हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है. और उस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरूआती समय में 2000 रूपये ही इन्वेस्ट करने होंगे.

तो चलिए शुरू करते है – ₹2000 में शुरू होने वाला बिज़नस हिंदी में.

दो हजार में शुरू करें अपना खुद का बिजनेस कमाए लाख रूपयें महीना

दो हजार में शुरू करें बिजनेस और कमाए लाख रुपये महीना

अनुक्रम दिखाएँ

अगर आप दो हजार रूपये से बिजनेस को शुरू करना चाहते है और हर महीने लाख रूपयें कमाना चाहते है तो ऐसा करना संभव है. कुछ लोग सोचते है कि जब तक ज्यादा बड़ा इन्वेस्टमेंट नही करेंगे तब तक हम जिंदगी में कभी भी प्रतिमाह लाख रूपये नही कमा सकेंगे. लेकिन यह सोचना गलत है कि क्योंकि आज समय बहुत बदल चुका है.

अगर आपके पास कुछ बड़ा करने की सोच और हौसला है तो आप केवल 2 हजार रूपयें से भी बिज़नेस शुरू कर सकते है और मेहनत से 1 लाख रूपयें की कमाई तक पहुंच सकते है.

अब अगर बात करें कि सिर्फ 2 हजार में बिजनेस कैसे शुरू करें, तो इसका जवाब बिल्कुल आसान है. मैने यहां पर कुछ कम बिजनेस आइडिया दिये हैं जिनसे आप हर महीने लाख रूपये कमा सकते है.

#1 LED बल्ब बनाने का बिजनेस          

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है और अगर आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही है तो आप एलईडी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है. वर्तमान में यह बिजनेस करना और भी ज्यादा आसान हो गया है कि क्योंकि माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत एलईडी बनाने का कोर्स बिल्कुल फ्री कराया जा रहा है.

आप ट्रेनिक लेकर बड़ी आासनी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको सब कुछ बना बनाया हुआ मटेरियल मिल जाएगा. आपको सिर्फ उन मटेरियल को जोड़कर बल्ब बनाना है और मार्केट में बेचना है.

LED Bulb का बिज़नस दो हजार कैसे शुरू करें

आपको बल्ब बनाने का सामान स्थानीय मार्केट से मिल जाएगा. आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए मेन सर्किट बोर्ड और एलईडी चिप्स की जरूरत होगी. और फिर आपको धातु का बना ढक्कन और परावर्तक दर्पण रूपी ढक्कन की जरूरत होगी. इसके अलावा आपको कनेक्टिंग तार और शोल्डरिंग आयरन व शोल्डरिंग फ्लक्स की जरूरत होगी.

इस जब चीजों को 2000 में खरीदा जा सकता है और इन मटेरियल से आप 30 से 50 बल्ब बना सकते है. आप यह सामान ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है जो आपको Indiamart वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे.

LED Bulb बनाकर हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

अब अगर बात करें कि इस बिजनेस से हम लाख रूपयें कैसे कम सकते है तो यह बहुत आसान है. क्योंकि एक LED बल्ब को बनाने की कम से कम कीमत 20 से 30 रूपयें होती है और उसकी मार्केट में कीमत 80 से 150 या 200 रूपयें तक होती है. अत: एक LED बल्ब के पीछे 35 से 80% तक का प्रोफिट कमा सकते है. और इस प्रोफिट के साथ आप बहुत जल्दी अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है और LED बल्ब बनाने के लिए सभी मटेरियल बनाने वाली स्वयं की कंपनी खोल सकते है.

#2 Dom Sticker बनाने का बिजनेस

आपने कई बार टीवी, कूलर, फ्रीज इत्यादि पर 3D प्रकार के स्टीकर जरूर देखें होंगे जो उभरे हुए होते है. इन स्टीकर को डोम स्टीकर कहा जाता है. यह स्टीकर अन्य कागज वाले स्टीकर की तुलना में बेहद ही अच्छे और साइनिंग वाले होते है. और इसलिए कंपनी को ऐसे स्टीकर की काफी ज्यादा डिमांड होती है.

डोम स्टीकर के लिए आपको ऑर्डर किसी भी छोटी मोटी कंपनी से मिल जाएगा. अन्यथा अपनी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन भी ऑर्डर ले सकते है. वैसे मैं आपको बता दूं कि डोम स्टीकर को बनाने के लिए किसी भी मशीन की जररूत नही होती है. अत: यह बिजनेस केवल 2 हजार रूपये में शुरू किया जा सकता है और हर महीने 1 लाख रूपयें कमाये जा सकते है.

डॉम स्टीकर बनाने का बिज़नस दो तीन हजार में कैसे शुरू करें

आपको सबसे कंपनी उनका Logo बनाने का ऑर्डर लेना है. उसके बाद कंपनी के लोगो को विनाइल प्रिटिंग की दुकान से स्टीकर शीट पर लोगो को प्रिंट करा ले. और फिर अपनी घर पर उस स्टीकर शीट को एक बिल्कुल सीधे जमीन या टेबल पर उसे रखना है.

डोम स्टीकर बनाने के लिए आपको डोम एपॉक्सी रेजिन की जरूर पड़ेगी जिसे आपको केवल स्टीकर पर जाना है और उसे सुखने के लिए रख देना है. डॉम स्टीकर बनाने की पूरी प्रक्रिया आपको यूट्यूब से पता चल जाएगी.

डॉम स्टीकर बनाने का बिज़नस से हर महीने लाखों रूपयें कैसे कमाए

डॉम स्टीकर बनाने का ऑर्डर लगभग हजार स्टीकर बनाने के लिए आता है. आप रोजाना 4000 रूपयें के प्रोफिट के साथ डॉम स्टीकर बना सकते है और फिर उसे मार्केट में बेचकर हर महीने 1.20 लाख रूपयें कमा सकते है. इस काम में आप अपने परिवार की सहायता ले सकते है.

#3 यूट्यूब चैनल बनाकर लाख रूपए कमाए

यूट्यूब के बारे में आप जानते ही होंगे और शायद भी जानते होंगे कि यूट्यूब से पैसे कमा सकते है. लेकिन आपको शायद ही यह पता हो कि आप बिना इन्वेस्टमेंट के हर महीने लाखों रूपयें भी कमा सकते है. यहां पर आपको केवल अपनी जानकारी और हुनर को वीडियों में दिखाना है.

यूट्यूब चैनल दो हजार रुपए में कैसे शुरू करें

आप यूट्यूब चैनल बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते है. आपको बस एक माइक की जरूरत होगी जो आपको 800  से 1000 रूपयें में मिल जाएगा. इसके अलावा आपको रोजाना 2 GB डाटा की जरूरत होगी ताकि बिना समस्या के आप लंबे वीडियों अपलोड कर सके.

अगर आप 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम प्राप कर लेते है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप लाखों रूपये कमा सकते है. अगर आपके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइब बन जाते है तो आप स्पोंसर्शिप व एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Youtube से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

यूट्यूब से हर महीने लाख रूपयें कमाने के लिए आपको अपने सब्सक्राइबर और वीडियों के कंटेंट को अच्छा बनाना होगा. अगर आपके वीडियों अच्छे होंगे तो आप आसानी से लाख रुपए कमा सकते है.

#4 दो हजार रुपए से ब्लॉग्गिंग शुरू कर पैसे कमाए 

आपने गूगल पर अनेक वेबसाइट देखी होगी और आर्टिकल भी पढ़े होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि आर्टिकल लिख सकता है. आप शायद हैरान होंगे कि आप स्वयं ऐसे आर्टिकल लिख सकते है और अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर पब्लिस कर सकते है और इसमें खर्च भी 2000 से ज्यादा नही होता है. लेकिन कमाई लाख रूपयें जरूर मिल जाती है.

ब्लॉग्गिंग बिजनेस मात्र दो हजार में कैसे शुरू करें

ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए आपको मुख्य रूप से डोमेन की जरूरत होगी जो आपको 600 से 1000 रूपयें में मिल जाएगा. इसके अलावा आप एक अच्छी होस्टिंग खरीद सकते है जो आपको 800 रुपए में महीने पैकेज पर मिल जाएगी. इसके बाद आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल डाल सकते है और गूगल पर रैंक करा सकते है.

अगर आप बिना कॉपी किए आर्टिकल लिखते है तो आप गूगल एडसेंस का अपरोवल ले सकते है और लाख रूपयें आराम से कमा सकते है. इसके अलावा आप स्पोंसर्शिप और एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग्गिंग से लाख रूपयें हर महीने कैसे कमाए

आप ब्लॉगिंग से हर मीने लाख रूपयें कमा सकते है बसर्ते आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक होना चाहिए और यह ट्राफिक आप SEO की मदद से ला सकते है. यहां ट्राफिक का मतलब ब्लॉग पॉस्ट पढ़ने वाले यूजर्स से है.

#5 एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको 2000 रूपयें भी लगाने की जरूरत नही है. आपको केवल ऑनलाइन किसी भी कंपनी की वेबसाइट से एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाॉइन करना है और फिर उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शेयर करना है. अगर आप उन प्रोडक्ट को बेच देते है तो उसके पीछे आपको कुछ कमीशन मिलेगा.

एफिलिएट मार्केंटिंग दो हजार में कैसे शुरू करें

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और उसके प्रोडक्ट की लिंक को सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल या अपनी वेबसााइट पर शेयर करना है. अगर आपकी लिंक से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीद लेते है तो आपको प्रोडक्ट की प्राइस का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा.

इस तरह आप हर महीने लाख  रूपयें आराम से कमा सकते है और प्रोडक्ट को जल्दी बेचने के लिए आप विज्ञापन भी दे सकते है  जिसके लिए आपको 2000 रूपयें खर्च करने होंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

आप हर तरह के प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और 30 से 70% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते है. इसका मतलब है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत जल्दी हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है बसर्ते आपके पास ज्याद से ज्यादा लोग होने चाहिए. एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब या गूगल पर जाए.

#6 कंटेंट राइटिंग और फ्रिलांसिंग से पैसे कमाए

कंटेट राइटर आर्टिकल लिखने का काम करता है लेकिन आप शायद ही विश्वास करेंगे कि एक कंटेंट राइटर हर महीने लाख रूपये कमा सकते है. लेकिन यह सच है और इसके लिए आपको गूगल और यूट्यूब पर अनके उदाहरण मिल जाएंगे. कंटेंट राइटिंग अगर तरह का करियर बिल्ड विकल्प है.

कंटेंट राइटिंग का काम आप ऑनलाइन एक फ्रीलांसर बनकर कर सकते है. आप कंटेंट राइटिंग के लिए काम किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Upwork, Fiverr, Freelancing आदि) से प्राप्त कर सकते है.

कंटेंट राइटिंग बिजनेस दो हजार में कैसे शुरू करें

कंटेंट राइटिंग के रूप में आप Ghost Writing, Article writing, Story Writing, E-book writing, Reviews Writing इत्यादि तरह के काम कर सकते हैं. और हर महीने बड़ी आसानी से लाख रूपयें कमा सकते है. इसमें आपको 2000 रूपयें भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नही है. आपको केवल फ्रीलांसिंग वेबसाइट, सोसशल मीडिया इत्यादि जगह से केवल काम प्राप्त करना है.

कंटेंट राइटिंग बिजनेस से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

जैसा की मैने आपको बताया कि आप कंटेंट राइटिंग के रूप में अनेक तरह के काम कर सकते है. आप शुरूआत कंटेंट राइटिंग से कर सकते है जिससे आप हर दिन 600 से 2000 रूपयें कमा सकते है. इसके बाद ई-बुक राइटिंग और Ghost Writing कर सकते है जिसके लिए कई गुना चार्ज ले सकते है और इस तरह आप कंटेंट राइटिंग से बी हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है.

#7 ऑनलाइन फोटो बेचने का बिजनेस

क्या आपको पता है कि आप सिर्फ फोटो खींचकर भी पैसे कमा सकते है. लेकिन आपक फोटो यूनिक, क्रिएटिव और HD Quality के होने चाहिए. शायद सोच रहे होंगे कि इसके लिए तो एक महंगे कैमरे की जरूरत होगी जिसके लिए 60 हजार से 1 लाख रूपयें की जरूरत होती है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप अपने मोबाइल से भी अच्छी फोटों को खींचकर उसे ऑनलाइन बेच सकते है.

एक और बात की आप फोटो को बेचकर डॉलर्स में पैसे कमा सकते है और बहुत जल्दी हर महीने लाख रूपयें भी कमा सकते है.

दो हजार में ऑनलाइन फोटो बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें

यह बिल्कुल सच  है कि आप फोटो बेचकर लाख रूपयें कमा सकते है इसके लिए आपको 2000 रूपयें भी खर्च नही करने पड़ेगी. हालांकि आप एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एप्प को खरीदने के लिए पैसे खर्च कर सकते है. आपको शुरूआती समय में अपने मोबाइल से ही फोटो खींच कर उसे एडिट करना है और फिर वेबसाइट पर अपलोड करना है जो आपको पैसे देगी.

अगर आपका काम चलने लगता है और आपके फोटो बिकते है तो आप अपने लिए एक कैमरा और लैपटॉप ले सकते है. इसके अलावा आप स्वयं की फोटो वेबसाइट बना सकते है जहां पर आप इमेज को अपनी मर्जी से बेच सकते है.

  • Adobe Stock – 33%
  • Shutterstock.com – 15%-40%
  • BigStockPhoto.Com – 30%
  • Imagesbazaar.com – 50%
  • Alamy.com – 20%-50%

ऑनलाइन फोटो बेचने का बिजनेस हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

आप खुद की फोटो वेबसाइट बनाकर हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है. लेकिन ध्यान रहे कि आपके फोटो यूनिक और क्रिएटिव होने जरूरी है. तभी लोग आपके फोटो को ज्यादा कीमत पर खरीदेंगे.

#8 चॉकलेट बनाने का बिजनेस 2 हजार से शुरू करें

बहुत सारे लोग कुछ नये तरीके ट्राई करते है और कुछ अलग ही खान की चीज बना डालते है. अगर आपके पास भी इसी तरह की कोई हुबी है तो आप अलग-अलग तरह की चॉकलेट बनाकर उसे 50 से 70% प्रोफिट पर बेच सकते है. बसर्ते आपकी चॉकलेट अन्य चॉकलेट से अलग होनी चाहिए ताकि लोग केवल आपकी चॉकलेट को ही पसंद करे. ऐसे यूनिक चॉकलेट बनाने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है.

चॉकलेट बनाने का बिजनेस दो हजार कैसे शुरू करें

चॉकलेट बनाने के सभी कच्चे मटेरियल आपको स्थानीय मार्केट में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. आप शुरूआती समय में सिर्फ 2000 के सामान से कुछ मजेदार चॉकलेट बना सकते है और फिर उन्हे 50 से 70% प्रोफिट पर अपने स्थानीय मार्केट में बेच सकते है.

इसी तरह आपको कुछ महीने तक कमाने के बाद स्वयं की दुकान खोल सकते है और फिर ऑनलाइन भी अपनी चॉकलेट को अच्छे से डिब्बे में पैक करके बेच सकते है. और इस तरह आप हर महीने लाख रूपयें कमाने का काम कर सकते है.

चोकलेट बनाने का बिज़नस से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

चॉकलेट बिजनेस से भी आप हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है जिसकी शुरूआत आप केवल 2000 रूपयें से कर सकते है. इसके बाद आप अपनी दुकान, कैफ और ई-कॉमर्स वेबाइस बनाकर बिज़नेस को बड़ा कर सकते है.

#9 कंसल्टेंट बनकर लाख रूपये कमाए हर महीने

कंसल्टेंट बनकर आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, पहला स्वयं की एजेंसी खोलकर और दूसरा कंसल्टेंट की तरह काम करके. कंसल्टेंट एक सलाहकार होता है जो लोगों को सलाह देता है कि सामने वाले व्यक्ति को क्या करना चाहिए. अगर आप एक कंसल्टेंट बनना चाहते है तो आपके पास किसी भी एक विषय से संबंधित बहुत गहरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप लोगों को सही सलाह दे सके.

कंसल्टेंसी का बिजनेस दो हजार में कैसे शुरू करें

आप कंसल्टेंसी का बिजनेस कर सकते है, मतलब आप एक एजेंसी बना सकत है. जहां पर आप लोगों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से सलाह दे सके. आज के समय में ज्ञान की बहुत कीमत है और अगर आपके पास सटीक और सही ज्ञान है तो आप लाखों रूपयें बहुत ही आसानी से कमा सकते है. आप कंसल्टेंसी की ऑफिस अनेक क्षैत्र में में खोल सकते हैं, जैसे-

  1. फाइनेंशियल कंसल्टेंसी
  2. ट्रैवल कंसलटेंट
  3. प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंसी
  4. सोशल मीडिया कंसलटेंट
  5. करियर कंसल्टेंसी
  6. जॉब कंसल्टेंसी
  7. मार्केटिंग कंसल्टेंसी
  8. एडवरटाइजिंग कंसल्टेंसी
  9. बिजनेस मैनेजमेंट कंसल्टेंसी

कंसल्टेंसी के बिजनेस से महीने के लाख रूपयें कैसे कमाए

आप शुरूआत में एक सामान्य कंसल्टेंट बन सकते है और घर पर ही ऑफिस बना सकते है. इसके अलावा आप अपनी एक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल बन सकते है. ज्यादातर कंसल्टेंट की जरूरत बिजनेस के लिए होती है. अत: अगर आपको बिजनेस डेवलपमेंट से संबंधित बहुत गहरी जानकारी है तो आप हर महीने लाखों रूपयें बिना निवेश करे कमा सकते है.

#10 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर लाख रूपयें कमाए

आप तो जानते ही होंगे कि आज के समय में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया ही है. अगर मैं इंस्टाग्राम और फेसबुक की बात करूं तो इन सोशल मीडिया को करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको यह पता है कि आप सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकते है.

अगर आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोअर्स बना लेते है तो आप सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकते हैं, और तो और स्पोंसर्शिप के द्वारा आप लाखो कमा सकते हैं.

सोशल मिडिया बिज़नस दो हजार में बिजनेस कैसे शुरू करें

आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को किसी टॉपिक पर बनाना होगा जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो. उसके बाद आपको उस पर अपने टॉपिक से संबंधित पोस्ट डालनी होगी जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग पोस्ट को पसंद करे और आपके अकाउंट फॉलो करें. अगर आपके फॉलोअर मिलियन में पहुंच जाते है तो आप अपने अकाउंट को मॉनेटाइज कराकर पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा आप किसी कंपनी के साथ स्पोंसरशिप को ज्वाइन कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

अगर आप इंस्टाग्राम पर एक इंफ्लुएंसर बन जाते है तो आप हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है. इसके अलावा आप फैसबुक से भी पेज बनाकर और वीडियों बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

#11 ट्यूशन क्लासेस शुरू करके पैसे कमाए

अगर आप 2000 रूपयें में एक अच्छा और आसान बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ट्यूशन क्लासेस एक बेहद अच्छा आइडिया है. ट्यूशन क्लास को शुरू करना बेहद आसान है, और इससे लाख रूपयें कमाना भी आसान है. बसर्ते आपके पास नॉलेज सही होनी चाहिए और पढाने का अच्छा ढंग होना चाहिए.

ट्यूशन क्लास दो हजार में कैसे शुरू करें

शुरूआत में आप ट्यूशन क्लासेस अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए आप 2000 रूपयें का बोर्ड ला सकते है और एक कमरे में स्थानीय बच्चों को पढ़ा सकते है. आप बच्चों को अपनी पूरी मेहनत के साथ पढ़ाए ताकि वे 90% तक रिजल्ट ला पाए. इससे आपको अगली ट्यूशन शूरू करने में ज्यादा मदद मिलेगी.

अगली आप कुछ लोगों की मदद से किसी किराये कि जमीन पर ट्यूशन शुरू कर सकते है. और बेहतर रिजल्ट लाते हुए आप स्वयं की ट्यूशन बिल्डिंग बना सकते है जहां पर आप सभी तरह के एग्जाम्स की तैयारी करा सकते है.

ट्यूशन क्लास से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

आप ट्यूशन क्लासेस शुरू करके भी लाख रूपये कमा सकते है. बसर्ते आपको पढ़ाने का ढंग और पढ़ाई की क्वालिटी को बेहतरीन से बेहतरीन बनाना है.

#12 योगा क्लासेस शुरू करके पैसे कमाए

योगा क्लासेस भी आप केवल 2000 रूपयें में शुरू कर सकते है, क्योंकि आप शुरूआत में योगा क्लासेस अपने घर की छत पर शांत वातावरण में शुरू कर सकते है. और आप योगा क्लासेस के द्वारा भी हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है. बसर्ते आपको योगा की उचित जानकारी होनी चाहिए. आप योगा किसी भी इंस्टीट्यूट में जाकर सीख सकती है या फिर किसी अच्छी ऑनलाइन कोर्स से भी सिख सकती है और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है.

योग क्लास को दो हजार में कैसे शुरू करें

अगर आपको योगा की अच्छी जानकारी है तो आप अपने घर पर ही योगा क्लासेस को शुरू कर सकते है. जिसके लिए आपको शांत वातावरण, दरियें और पानी की व्यवस्था की जरूरत होगी. आप योगा क्लासेस ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर सकते है.

आप ऑनलाइन यूट्यूब पर चैनल बनाकर लोगों को योगा सिखा सकते है. इसके अलावा आप अपने घर पर एक ऑफिस लगा सकते है जहां पर लोगों को योगा के बारे में सालह दे सकते है. मतलब आप एक कंसल्टेंट बनकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है.

योग सीखाकर हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

आप योगा क्लासेस को ऑनलाइन व ऑफलाइन शुरू करके और फिर घर पर ही कंसल्टेंसी की ऑफिस लगाकर आसानी से हर महीने 1 लाख रूपये कमा सकती है. इसके अलावा अपने घर पर जुंबा क्लासेस शुरू करके भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकती है.

#13 कराटे क्लासेस शुरू करके पैसे कमाए

कराटे क्लासेस शुरू करने का बिजनेस भी योगा क्लासेस की तरह ही है. जिसमें आपको सबसे पहले किसी कोर्स को करके अच्छी तरह से कराटे सिखने है. इसके बाद आप अपने घर पर ही कराटे की क्लासेस शुरू कर सकती है और अच्छे पैसे कमा सकती है.

दो हजार में कराटे क्लास का  बिजनेस कैसे शुरू करें

योगा क्लासेस की तरह आप कराटे की क्लास भी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर  सकते हैं. और इसके अलावा आप अपने घर पर कराटे के लिए कंसल्टेंसी की ऑफिस खोल कर सलाह दे सकते है. इस तरह आप कराटे की क्लास शुर करके भी बहुत सारे पैसे कमा सकती है.

कराटे बिज़नस से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

आज भी भारत में लगभग हर पर कराटे क्लासेस की मांग है तो आप किसी भी जगह पर कराटे क्लासेस लगाने की शुरूआत कर सकते हैं. और हर महीने लाखों रूपयें कमा सकते है.

#14 खेती का बिजनेस करे और लाख रूपये कमाए

खेती एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप लाखों रूपयें कमा सकते है बसर्ते आपके पास खेती करने योग्य जमीन होनी चाहिए. जहां पर आप अच्छी खेती कर सकते है. अगर आप खेती करके लाख रूपयें कमाना चाहते है तो आपको खेती की आधुनिक तकनीकों को सिखना होगा और नयी  नयी मशीनों के बारे में जानना होगा.

खेती बाड़ी दो हजार में बिजनेस कैसे शुरू करें

आप शुरूआत में छोटे स्तर पर बिना मशीन की सहायता के खेती कर सकते है. और धीरे धीरे मुनाफा कमाते हुए खेती के स्तर को बढ़ा सकते है. लेकिन खेती शुरू करने के लिए आप आधुनिक तकनीकों की जानकारी जरूर ले. और खेती को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन भी खोज कर सकते है. आप खेती के लिए बीज 2000 रूपयें में खरीद सकते है और खेती शुरु कर सकते है.

खेती बाड़ी में हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

यह एक अच्छा बिजनेस है जिससे आप हर महीने लाख रूपयें कमा सकते है बसर्ते आपको आपको खेती करने के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आप खेती के अलावा भी अनेक तरह के काम कर सकते है, जैसे गाय या भैंस पालना और उसके दूध का व्यापार करना.

नोट : खेती में बहुत खर्चा है परतुं हम आपको यहाँ बीज का खर्च बता रहे है.

#15 आचार पापड़ का बिजनेस करे और लाख रूपयें कमाए

आचार पापड़ का बिजनेस तो बहुत ही शानदार बिजनेस है क्योंकि इसे आप सिर्फ 2000 रूपयें के निवेश से शुरू कर सकते है और लाख रूपयें की कमाई का बिजनेस बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपने पापडल और आचार की क्वालिटी को अन्य से बेहतर बनाना होगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आचार पापड़ को खरीदे.

आचार पापड़ का बिज़नस दो हजार में  कैसे शुरू करें

आचार पापड़ का बिजनेस आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं. और इन्हे अपने स्थानीय मार्केट में बेच सकते है. और साथ ही आप इन्हे अच्छी तरह पैक करके ऑनलाइन Amazon, Flipkartअन्य अनेक ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा बेच सकते है. इसके अलावा आप यूट्यूब चैनल शुरू करके अलग-अलग तरह के अचार और पापड़ बनाना सिखा सकते है. और साथ ही कुछ अन्य रेसिपी बनाना भी सिखा सकते है.

आचार पापड़ के बिज़नस से हर महीने लाख रूपयें कैसे कमाए

आप आचार पापड़ का ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से बिज़नेस करके प्रतिमाह लाख रूपये कमाई वाला बिजनेस बना सकते है. इसके अलावा आप यूट्यूब पर अपनी नॉलेज को भी शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

2000 रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

2000 में अनेक प्रकार के बिजनेस शुरू कर सकते हैं,  जैसे-

  • LED बल्ब बनाना
  • Dom Sticker बनाना
  • यूट्यूब चैनल बनाना
  • ब्लॉग पॉस्ट लिखना
  • एफिलिएट मार्केटिंग करना आदि.

FAQs – Start Business Only 2000 Rupees In Hindi

हमने इस आर्टिकल में जाना कि दो हजार रूपयें में बिजनेस कैसे शुरू करें, और कौनसा बिजनेस शुरू करें? चलिए अब हम इस प्रकार के बिजनेस से संबंधित कुछ सवालों पर नजर डालते हैं.

कम लागत में अच्छा बिजनेस कौनसा है?

अगर आपके पास हौसला हो तो सभी अच्छे ही हैं, हालांकि फिर भी मैने यहां पर कुछ ऐसे आइडिया दिये है जिससे आप कम लागत में बड़ा बिजनेस कर सकते हैं. जैसे – LED बल्ब बनाने का बिजनेस, ट्यूशन देने का बिजनेस, लॉन्ड्री का बिजनेस, सिलाई का बिजनेस, कढ़ाई का बिजनेस,कैटरिंग का बिजनेस आदि.

बिना पूंजी का बिजनेस कैसे करें?

आप निम्नलिखित बिजनेस को बिना निवेश के शुरू कर सकते हैं. जैसे – ड्रॉप शिपिंग, कंसल्टेंट, इंफ्लुएंसर, रियर एस्टेट, कंटेंट राइटर, योगा ट्रेनर, वेब डिजाइनर आदि.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – 2 हजार से शुरू होने वाला बिज़नस हिंदी में

इस आर्टिकल में मैने आपको कुल 15 बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे आप मात्र 2 रूपये में शुरू कर सकते है. वैसे देखा जाए तो 2 हजार रूपयें में बिजनेस को शुरू करके महीने के लाख रूपयें कमाना पाना मुश्किल है. लेकिन आज के समय में जिसका हौसला और सोच बुलंद है वह बिना इन्वेस्टमेंट के भी अपना बिजनेस शुरू कर सकता है और लाख रूपयें भी कमा सकता हैं.

हालांकि बिजनेस को 2 हजार रूपयें में शुरू किया जा सकता है लेकिन उस बिजनेस की कमाई को 1 लाख रूपयें तक पहुंचाने के लिए आपको एक कठिन संघर्ष वाला सफर तय करना होगा. कहने का मतलब है कि आपको अपने हुनर और नॉलेज को बढ़ाना होगा और साथ ही धैर्य रखना होगा.

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

Leave a comment