इंडिया में कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस (ज्यादा पैसे कमाने वाला बिज़नस)

Low Investment High Profit Business Ideas In Hindi: क्या आपको पता है कि हमारे देश की 70% आबादी हर महीने लगभग 20,000 रूपये कमाती हैं. और वर्तमान में केवल 20,000 रूपयें में रोज के खर्च निकाने के साथ-साथ बचत करना बेहद मुश्किल है.

ऐसे में अमीर बनने और Financial Freedom प्राप्त करने के लिए आपको बिज़नेस करना होगा. लेकिन बहुत सारे लोग सोचते है कि बिज़नेस के लिए करोड़ो रूपयें कहां से लाए? तो मैं आपको बता दूं कि आप कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस भी कर सकते हैं.

भारत देश में स्टार्टअप और व्यापार की बहुत सारी संभावनाएं हैं, अत: आप भी अभी से अपना बिज़नेस शुरू करके अमीर बन सकते है. मैने इस आर्टिकल में कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले व्यापार के बारे में बताया हैं. कम निवेश से शुरू होने वाले बिज़नेस आइडिया निम्नलिखित प्रकार के हैं.

कम लागत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस की सूची

अनुक्रम दिखाएँ

देखा जाए तो आजकल बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों करोड़ो रूपयें की जरूरत होती है, जो किसी भी सामान्य व्यक्ति के पास नही होते हैं. ऐसे में सामान्य लोग बिजनेस करने के बारे में सोचना भी बंद कर देते हैं. लेकिन यह बिल्कुल भी सच नही है, क्योंकि कि आपके पास लाखों रूपयें नही है तो आप बिजनेस नही कर सकते हैं.

jyada paise kamane wala business

इस आर्टिकल में आपको कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले श्रेष्ट बिज़नेस आईडिया के बारे में बताऊँगा. मतलब अब आप भी कम पैसे में अपना बिजनेस शुरू कर सकते है और फिर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस आइडियानिवेश राशी
रेडीमेड कपड़े का बिजनेस80,000 से 2.5 लाख रूपयें
नेटवर्क मार्कटिंग का बिजनेस5 से 25 हजार रूपयें
किराने का होलसेल Business50,000 से 2.5 लाख रूपयें
फर्नीचर बनाने का बिजनेस70,000 से 2 लाख रूपयें
इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचने का Business60,000 से 1 लाख रूपयें
खिलौने बनाने का Business1 लाख रूपयें
वाटर फिल्टर (RO) प्लांट30 से 50 हजार रूपयें
रेडीमेड बैग बनाने का व्यापार25 से 45 हजार रूपयौं
चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस5 लाख रूपयें
कागज कप-प्लेट बनाने का बिजनेस55 से 70 हजार रूपयें
हेयर एंड ब्यूटी सैलून का बिजनेस1.2 से 3.6 लाख रूपयें
मसाला पाउडर का बिजनेस30 से 60 हजार रूपयें
योगा और ध्यान केंद्र की क्लासेस
ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस
एफिलिएट मार्केटिंग
कम लागत में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिज़नस

यहाँ आपको 12 महीने चलने वाला भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिज़नस आइडियाज बता रहे है जिससे कम निवेश में अच्छी कमाई होगी.

#1 कम पैसे में रेडीमेड कपड़े का बिजनेस आइडिया

भारत देश में रेडिमेट कपड़ो का बिजनेस एक ट्रेडिंग बिज़नेस है जिसकी डिमांड वर्षभर रहती है. यह बिज़नेस ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता हैं. रेडिमेट कपड़ो बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन पर दुकान लगानी होगी. यह एक बिजनेस है जिसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते है और अधिक मुनाफा कमा सकते है.

निवेश: रेडिमेड कपड़े का बिजनेस आप 80,000 रूपयें से 2.5 लाख रूपयें के निवेश से शुरू कर सकते है.

#2 कम निवेश में नेटवर्क मार्कटिंग का बिजनेस

वर्तमान में नेटवर्क मार्केटिंग को भारत का उज्जवल भविष्य माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि 2028 तक नेटवर्क मार्केटिंग ही एकमात्र ऐसा बिजनेस होगा जिससे बहुत कम निवेश में भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है. सच कहूं तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए क्योंकि यह एक कम मेहनत में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिज़नेस आईडिया है.

निवेश: नेटवर्क मार्केटिंग को आप केवल 5 से 25 हजार रूपयें में शुरू कर सकते है और लाखों करोड़ो रूपयें कमा सकते है.

#3 कम पैसे में किराने की दुकान खोलें

किराने का होलसेल बिजनेस Business to Business (B2B) प्रकार का व्यापार है जिससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है. क्योंकि किराने के सामान की जरूरतहर जगह पर होती है. इस तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह पर दुकान खोलनी होगी, और साथ अधिक से अधिक ग्राहक जोड़ने होंगे.

निवेश: किराने का होलसेल बिजनेस आप 50000 रूपयें से 2.5 लाख रूपयें शुरू कर सकते है.

#4 कम रुपयों में फर्नीचर बनाने का बिजनेस करें

फर्नीचर की जरूरत हर घर, स्कूल, कॉलेज इत्यादि जगहों पर होती हैं. मतलब यह एक हाई डिमांड बिज़नेस आइडिया है जिससे आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है. यह बिजनेस आप फर्नीचर बनाकर या रेडिमेड फर्नीचर खरीदकर होलसेल में सप्लाई से कर सकते है. इस बिजनेस को आप शुरूआती समय में अपने लोकल एरिया में करें.

निवेश: यह बिजनेस आप लोकल एरिया में कम पैसे में शुरू कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

#5 इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचने का व्यवसाय

आप तो जानते ही होंगे कि वर्तमान में घरों में इलेक्ट्रिक सामानों का कितना ज्यादा उपयोग होता हैं, जैसे- पंखा, कुलर, फ्रीज, टीवी, बिजली के सामान (तार, बोर्ड, बल्ब आदि), एलईडी बल्ब आदि. इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बिजनेस हाई डिमांड और अधिक प्रोफिट वाला बिजनेस आइडिया है, जिसे कम पैसों से भी शुरू कर सकते है.

निवेश: इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बिजनेस आप 60,000 रूपयें से 1 लाख रूपयें में शुरू कर सकते है.

#6 आइसक्रीम बनाने का बिजनेस आइडिया

भारत में अब आइस्क्रीम का बिजनेस सीजनल न रहकर सदाबहार बिजनेस बन गया है. यह एक शानदार कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है. क्या आपको पता है कि आइस्क्रीम को बनाने में ज्यादा लागत नही लगती है, लेकिन अगर आइस्क्रीम का स्वाद ज्यादा अच्छा हो तो उसकी कीमत भी बढ़ जाती है. मतलब आप स्वयं अलग-अलग तरह की स्वादिष्ट आइस्क्रीम और चॉकलेट बनाकर अधिक पैसे कमा सकते है.

निवेश: यह बिजनेस 45000 रूपयें में अच्छे से शुरू किया जा सकता है.

#7 खिलौने बनाने का Business Idea शुरू करें

आजकल खिलौनों की डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है और तो और इसकी डिमांड पूरे वर्षभर रहती है. आप बच्चों के लिए अनेक तरह के नये और लेटेस्ट खिलौने बना सकते है और सीधे छोटे या मध्यम दुकानदारों को बेच सकते है. खिलौने बनाने का बिजनेस कम पैसे में शुरू कर सकते है और मुनाफा बहुत ज्यादा कमा सकते है.

निवेश: यह बिजनेस आप कम से कम 1 लाख रूपयें के निवेश से शुरू कर सकते है.

#8 मिठाई व नाश्ता की दुकान कम निवेश में

यह भी एक शानदार बिजनेस आइडिया है क्योंकि मिठाई और नाश्ते की डिमांड बहुत  ज्यादा रहती है. यह बिजनेस किसी भी जगह पर बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है. और अगर आप मिठाई और नाश्ता अन्य लोगों से अच्छा बनाते है तो बहुत अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है.

निवेश: यह बिजनेस आप 30 से 40 हजार रूपयें में शुरू कर सकते है.

#9 चाय और कॉफी की दुकान आइडिया

आपने कई बार ऐसे दुकाने देखी होगी जहां पर लोग चाय के लिए बहुत बड़ी लाइन लगाते हैं. क्या आपको पता है कि ऐसे लोग हर महीने 60 से 85 हजार रूपयें कमाते हैं, जबकि निवेश कम लगता है. अत: यह एक जबरदस्त कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले श्रेष्ट बिज़नेस आईडिया है, जिसे आप अच्छी लोकेशन देखकर शुरू कर सकते है.

निवेश: यह बिजनेस शुरूआती समय में 30 से 45 हजार रूपयें के निवेश से शुरू कर सकते है.

#10 प्लास्टिक पाइप का बिज़नेस

आप प्लास्टिक पाइप का होलसेल बिजनेस कर सकते है क्योंकि प्लास्टिक पाइप पर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है. यह बिजनेस आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है, मतलब आप किसी मैन्युफैक्चर्स कंपनी से प्लास्टिक पाइप खरीद सकते है और किसी रिटेलर को होलसेल रेट पर बेच सकते है.

निवेश: इस बिजनेस को 1.5 से 4 लाख रूपयें के निवेश से शुरू कर सकते है.

#11 थोक फल और सब्जी का व्यापार

फल और सब्जी का व्यवसाय एक सदाबहार बिजनेस आइडिया है क्योंकि इनकी डिमांड हर मौसम में बहुत ज्यादा रहती है. आप यह बिजनेस सीधे सब्जीमंडी या किसानों से संपर्क करके बाजार में छोट व मध्यम प्रकार के रिटेलर्स को बेच सकते है. इस बिजनेस में आप अच्छा प्रोफिट कमा सकते है, और शानदार बिजनेस कर सकते है.

निवेश: इस बिजनेस को आप 70 हजार से 1.3 लाख रूपयें के निवेश से शुरू कर सकते है.

#12 ऑटो पार्ट्स बेचने का बिज़नेस

ऑटो पार्ट्स यानी गाड़ियों के सामान का बिजनेस, जो एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड वर्षभर रहती है. आप तो जानते ही है कि शहर और गांव में सभी जगह पर गाड़िया बहुत चलती है, और ऐसे में ऑटो पार्ट्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है, जैसे सीट कवर, हेड लाइट, वायर, कांच इत्यादि.

निवेश: यह बिजनेस आप 2.5 लाख रूपयें से शुरू कर सकते है.

#13 वाटर फिल्टर (RO) प्लांट का बिजनेस

आजकल शुद्ध पानी की बहुत ज्यादा डिमांड हो रही है, मतलब अब तो गांवों में भी RO पानी की मांग हो रही है. क्योंकि प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है और किसी न किसी तरीके से पानी प्रदुषित भी हो रहा है जिससे काफी बीमारियां भी फेल रही है. अत: आपको वाटर फिल्टर (आरओ) प्लांट का बिजनेस शुरू करना चाहिए.

निवेश: यह बिजनेस आप 30 से 50 हजार रूपयें में शुरू कर सकते है और काफी अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है.

#14 सैनिटाइजर बनाने का बिजनेस

सैनिटाइजर का बिजनेस कोरोनाकाल में काफी बूमिंग स्टेज पर था, हालांकि अभी भी कोरोना के आलात होने के कारण इसकी डिमांड काफी अच्छी है. कोरोना काल में काफी लोगों को सैनेटाइजर के लाभ के बारें में पता चला है, इसलिए वे आज भी इसकी अच्छी डिमांड कर सकते रहे है. अत: आपको सैनिटाइजर बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहिए.

निवेश: यह बिजनेस कम पैसों में यानी लगभग 50,000 रूपयें में शुरू कर सकते है.

#15 टायर ट्यूब का बिजनेस

टायर ट्यूब का बिजनेस भी एक अच्छा कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले श्रेष्ट बिज़नेस आईडिया है. यह एक अच्छा प्रोफिट वाला बिजनेस आइडिया है, क्योंकि इसमें आप अपनी मेहनत का अच्छा प्रोफिट कमा सकते है.

निवेश: यह बिजनेस कम से कम 3 से 6 लाख रूपयें में शुरू कर सकते है, जिसमें आप बड़ी गाड़ियों के टायर भी बेच सकते है.

#16 रेडीमेड बैग बनाने का व्यापार

आप रेडिमेड बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है, मतलब आप किसी मजदूरों से बैग बनवा सकते है और होलसेल में बेच सकते है. यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चा माल यानी कपड़ा, गट्टी आदि की जरूरत होगी, और साथ ही मशीन की जरूरत होगी. इसके अलावा रेडिमेड बैग बनाने वाले मजदूर की जरूरत होगी.

निवेश: यह बिजनेस आप 25 से 45 हजार रूपयें में शुरू कर सकते है, जिसमें आप स्कूल बैग, लैडिस बैग, गाड़ीयों के बैग इत्यादि बना सकते है.

#17 चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस

वर्तमान में गाड़ियों की वजह से बहुत ही ज्यादा वायु प्रदुषण हो रहा है, जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया गया. अब तो भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी जोर दे रही है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी काफी ज्यादा डिमांड हो रही है, क्योंकि ऐसे वाहनों को सामान्यत: घर पर चार्ज नही कर सकते है.

निवेश: एक चार्जिंग स्टेशन के लिए 5 लाख रूपयें का निवेश लगेगा, लेकिन अच्छा खासा मुनाफा भी मिलेगा.

#18 होलसेल नूडल्स की सप्लाई का बिजनेस

आजकल नूडल्स को काफी पसंद किया जा रहा है, इसलिए इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा हो रही है. अगर आप कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले श्रेष्ट बिज़नेस आईडिया खोज रहे है तो यह एक शानदार आइडिया है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मुख्य रूप से नूडल्स बनाने की मशीन और नूडल्स बनाने के कच्चे माल की जरूरत होगी.

निवेश: यह बिजनेस आप 30 से 50 हजार रूपयें में आसानी से शुरू कर सकते है.

#19 रीसायकल कप-प्लेट बनाने का बिजनेस

कागज प्लेट और कप की भी डिमांड बहुत ज्यादा है, क्योंकि शादी और पार्टी जैसे सम्मारोह में ज्यादातर कागज के कप-प्लेट की ही जरूरत पड़ती है. यह बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है क्योंकि इस बिजनेस के लिए आपको कागज और मशीन की जरूरत होती है.

निवेश: 55 हजार से 70 हजार रूपयें तक का निवेश.

#20 हेयर एंड ब्यूटी सैलून का बिजनेस

हेयर एंड ब्यूटी सैलून की मांग आजकल बहुत ज्यादा है, जिससे आप काफी अच्छी कमाई भी कर सकते है. आप हेयर सैलून या ब्यूटी सैलून में से कोई एक सैलून भी खोल सकते है. अगर आपका काम बहुत अच्छा है तो आप इस बिजनेस से बहुत सारे पैसे कमा सकते है, और साथ ही ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते है.

निवेश: इसमे लगभग 1.2 लाख से 3.6 लाख रूपयें का निवेश की जरूरत होगी.

#21 होमफूड डिलीवरी बिज़नस

इसे टिफिन सर्विस बिजनेस भी कहते है, जिसकी डिमांड आजकल बहुत ज्यादा है. अगर आपको अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना आता है तो यह बिजनेस आपके लिए जबरदस्त है. आप लोगों के ऑर्डर लेकर उनके घर पर फूड डिलीवरी का बिज़नेस कर सकते है. इस बिजनेस को करके आप एक-दो साल में अच्छी ग्रोथ कर सकते है.

निवेश: इसमें लगभग 15 से 25 हजार रूपयें का निवेश होगा.

#22 ब्लॉकचेन कंसलटिंग की एजेंसी

ब्लॉकचेन कंसलटिंग सर्विस का मतलब कंपनीयों व प्रोफेशनल को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में सलाह देना है. अगर आपको ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी है तो आप इसके एडवांटेजेस और कैसे इंप्लीमेंट करे, के बारे में सला दे सके है.

निवेश: इस तरह का काम सिखने के लिए आपको ज्यादा निवेश लग सकता है लेकिन भविष्य में आप इस नॉलेज से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है.

#23 ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस अभी काफी जबरदस्त चल रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में यह बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ने वाला है. आप ड्रॉपशिपिंग का काम ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से कर सकते है, और बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है. यह एक तरह का कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है.

निवेश: ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ज्यादा निवेश की जरूरत नही है, हालांकि ऑफलाइन बिजनेस में कुछ निवेश की जरूरत होगी.

#24 फ्रीलांसिंग सर्विस करें बिना निवेश के

फ्रीलांसिंग सर्विस का मतलब ऑनलाइन सर्विस देना है, जैसे कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, गोस्ट राइटिंग, विडियों या फोटो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, लोगो मेकर आदि. आप किसी तरह की अपनी ऑनलाइन सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा सकते है, हालांकि इसके लिए आपके पास किसी कोई स्किल होनी चाहिए. वैसे मैं आपको बता दूं कि एक्सपर्ट फ्रीलांसर की जरूरत अगले 5 वर्षों में 175% तक बढ़ने की उम्मीद है.

निवेश: इस काम के लिए निवेश की जरूरत नही है बल्कि स्किल की जरूरत है.

#25 एफिलिएट मार्केटिंग का आइडिया

ऑनलाइन की दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहद शानदार आइडिया है, जिससे आप बिना निवेश के लाखों रूपयें कमा सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करके बेचना है, जिसमें हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

निवेश: इसमें भी निवेश की जरूरत नही होती है, हालांकि लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होती है.

#26 ऑनलाइन कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेचें

कोरोना के समय में पढ़ाई का सारा सिस्टम ऑनलाइन हो गया था जिसकी डिमांड आज भी उतनी ही ज्यादा है. अत: आप भी ऑनलाइन कोर्स बना सकते है और उसे वेबसाइट या एप्प के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते है. इसके अलावा अगर आपके पास कोई अन्य जानकारी है तो उसका भी कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं, जैसे- डिजिटल मार्केटिंग, फूड मेकिंग, शेयर मार्केटिंग आदि.

निवेश: ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए कैमरा, स्टेंड और कंप्यूटर की जरूरत होगी, जहां पर विडियों एडिट कर सकते है.

#27 इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बने कम निवेश में

क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते है और बहुत ज्यादा कमा सकते है. इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का मतलब आपकी प्रोफाइल पर बहुत सारे फॉलोअर्स की संख्या से हैं. अगर आपको बहुत ज्यादा लोग फॉलो करत है तो आप एक इंफ्लुएंसर बन जाएंगे, जिसके बाद आप स्पोंसर्शिप और प्रोडक्ट प्रमोशन से बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

निवेश: इसके लिए आपको मोबाइल और इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जरूरत होगी.

#28 ऑनलाइन गेम बनाने का बिजनेस

आजकल एडवांस सॉफ्टवेयर के कारण आप बहुत आसानी से गेमिंग एप्प बना सकते है, हालांकि इसके लिए आपको कुछ नॉलेज की जररूत होगी. ऑनलाइन गेम सबसे ट्रेडिंग बिजनेस आइडिया है जिससे आप बहुत सारे पैसे आराम से कमा सकते है.

निवेश: कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी.

#29 ब्लॉगिंग बिज़नस – कम लागत में ज्यादा कमाई

आजकल बहुत सारे लोगों के पास जबरदस्त नॉलेज है लेकिन काम नही है. अगर आपके पास भी कोई नॉलेज, जैसे फूड मेकिंग, शेयर मार्केट, टेकनीकल नॉलेज, कहानी लेखन आदि है तो आप उसे ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऑनलाइन लोगों के साथ शेयर कर सकते है. अगर आपकी नॉलेज ज्यादा लोगों के काम आती है तो आप फ्री में ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप आदि से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

निवेश: ब्लॉग शुरू करने के लिए डोमेन और हॉस्टिंग की सबसे ज्यादा जरूरत होगी.

यदि आपको फ्री में ब्लॉग बनवाना है तो यह प्रोग्राम जरुर ज्वाइन करें

free blog kaise banaye
फ्री में ब्लॉग बनाओ

#30 वेब डिजाइनिंग का बिजनेस

आप एक वेब डेवलपर भी बन सकते है, जिसके लिए आपको कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए. आप वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन यूट्यूब से फ्री में भी सिख सकते है, अन्यथा ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से भी वेब डिजाइनिंग सिख सकते है. आप वेब डिजाइन से वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और एंड्रॉइड एप्प बना सकते है, जिसकी भविष्य में बहुत ज्यादा डिमांड है.

निवेश: अच्छे कंप्यूटर और नॉलेज की जरूरत होगी.

#31 सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम

अगर आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर बनते है तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है. हालांकि इसके लिए आपको सबसे सॉफ्टवेयर बनाना सिखना होगा. अगर सॉफ्टवेयर बना सकते है तो आप विभिन्न तरह के सॉफ्टवेयर बनाकर उन्हे ऑनलाइन बेच सकते है, जिसकी कीमत आप को काफी अच्छी मिल जाएगी.

निवेश: बस कंप्यूटर और स्किल की जरूरत होगी.

#32 ग्राफिक्स डिजाइनर का काम

आजकल ग्राफिक्स डिजाइनर की बहुत ज्यादा मांग  हो रही है, और इसका भविष्य में भी बहुत ज्यादा स्कॉप भी है. एक ग्राफिक्स डिजाइनर अलग-अलग तरह के डिजाइन बनाता है, और यह शादी, पार्टी या किसी भी प्रोग्राम के लिए डिजाइनर इन्वीटेशन कार्ड बनाता है. ऐसे कार्ड की मांग अक्सर बड़े लोग करते है जिसकी कीमत भी ज्यादा होती है.

निवेश: आपको ग्राफिक्स डिजाइनिंग सिखनी होगी.

#33 योगा और ध्यान केंद्र की क्लासेस

वर्तमान समय में दुनिया के हर इंसान को चिंता, क्रोध,दुख, दर्ज इत्यादि हैं. कई विशेषज्ञों ने बताया हैं कि इनका इलाज योगा और ध्यान केंद्रण है. बहुत सारे लोग योगा के प्रति जागरूग हो रहे है क्योंकि योगा हमारी चिंता को कम करता है और स्वास्थ्य को भी अच्छा बनाए रखता है. इसलिए वर्तमान में योगा ट्रेनर की काफी ज्यादा जरूरत  है.

निवेश: आपको योगा के उचित ज्ञान की आवश्यकता होगी और साथ ही एक साथ और स्वच्छ वातावरण की जरूरत होगी.

#34 प्लास्टिक की बोतले बनाने का बिजनेस

प्लास्टिक की बोतलों की मांग भारतीय बाजार काफी ज्यादा है तो ऐसे में आप प्लास्टिक की बोतले बनाने का बिजनेस कर सकते है. वैसे प्लास्टिक की बोतले आजकल अनेक प्रकार की बनाई जाती है तो आप भी अलग-अलग तरह की बोतले बनाकर एक अच्छा बिजनेस कर सकते है.

निवेश: इसके लिए आपको 40 से 70 हजार रूपयें की मशीन खरीदनी होगी और साथ प्लास्टिक मटैरियल की भी जरूरत होगी.

#35 मसाला पाउडर का बिजनेस

आप एक अच्छा खासा मासालों का व्यापार कर सकते है, जिसकी डिमांड भारतीय बाजार में काफी है. और मसालों का बिजनेस भी काफी आसान भी है. इसके लिए आपको मसाले पिसने वाली मशीन और सही लोकेशन पर दुकान की जररूत होगी. इसके अलावा आपको अलग-अलग तरह के मसालों के कच्चे माल की जरूरत होगी. आप इन मसालों को पैकिंग करके ऑनलाइन भी बेच सकते है.

निवेश: इस बिजनेस में शुरूआती इन्वेस्टमेंट लगभग 30 से 60 हजार रूपयें तक का होगा.

#36 चप्पल और जूते बनाने का बिजनेस

आप चप्पल व जूते का थोक बिजनेस करीब 80 हजार रूपयें में शुरू कर सकते है, जिसमें आपको कंपनी से जूते खरीदकर अन्य रिटेलर को हॉलसेल कीमत पर बेचना पड़ता है. आप स्वयं जूते-चप्पल बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको मशीन की जरूरत होगी, जो आपको 40000 रूपयें में मिल जाएगी.

निवेश: आप यह बिजनेस 40 से 80 हजार रूपयें में बड़े आराम से शुरू कर सकते है.

#37 आटा पिसाई और पैकेजिंग का Business

आपको तो पता ही है कि आटे की जरूरत हर घर में होती है तो आप आटा पिसाई का काम कर सकते है, जिससे अच्छी कमाई कर सकते है. इसके अलावा आप अच्छी किश्म के गेहूं को पिसकर उसकी पैकिंग कर सकते है. और शहरी मार्केट में रिटेलर को बेच सकते है, जिससे काफी अच्छी कमाई भी कर सकते है.

निवेश: इस तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 40 हजार रूपयें की आटा पिसाई मशीन और 20 हजार रूपयें तक की पैकेजिंग मशीन की जरूरत होगी.

#38 मशीन रिपेयरिंग का काम

आजकल अनेक तरह की इलेक्ट्रॉनिक मशीने आती हैं, जो अक्सर खराब भी हो जाती है. तो ऐसे में मशीन रिपेयरिंग मिस्त्री की जरूरत पड़ती है, मतलब मशीन रिपेयरिंग की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है. आप एक मिस्त्री बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है बसर्ते आपके पास अच्छा ज्ञान होना चाहिए. देखा जाए तो यह एक अच्छा कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है.

निवेश: कुछ औजारों और एक सही लोकेशन पर दुकान की जरूरत होगी, जिसके लिए 20 से 30 हजार रूपयें तक के निवेश की जरूरत होगी.

#39 टी-शर्ट डिजाइनिंग का आइडिया

बहुत सारे बच्चे और जवान, या तक की बड़े भी हॉलीवु-बॉलीवुड के जमाने में फैंसी और ट्रेडिंग डिजाइन के टी शर्ट व ड्रेसे पहनना पसंद करते हैं. अत: आप एक टी-शर्ट डिजाइनर बनकर ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से काफी कमाई कर सकते है. वैसे आजकल टी-शर्ट प्रिटिंग की मशीने भी बहुत सारी आती है तो आप स्वयं ट्रेंडिंग डिजाइन बनाकर उसे टी-शर्ट पर प्रिंट कर सकते है और मार्केट में अच्छी कीमत पर बेच सकते है.

निवेश: टी-शर्ट प्रिटिंग मशीन के लिए लगभग 40 हजार रूपयें की जरूरत होगी.

#40 डेयरी प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस

आज हम अपनी दैनिक जिंदगी में दूध से बने अनेक तरह की चीजे खाते हैं, जैसे दही, छाछ, पनीर, घी, आइस्क्रीम, मिठाई आदि. दूध का बिजनेस एक बहुत ही शानदार बिजनेस आइडिया है, जो वर्षभर चलने वाला बिजनेस भी है. इस बिजनेस को कम पैसे में शुरू किया जा सकता है और काफी अच्छा प्रोफिट भी कमा सकते हैं. आप दूध का बिजनेस पैकिंग दूध बेचकर और दूध के प्रोडक्ट बेचकर कर सकते है.

निवेश: इस तरह के बिजनेस में 50 हजार से 1.5 लाख रूपयें तक का खर्च होगा.

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज बताइए?

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बेस्ट आइडिया निम्नलिखित हैं-

  • हर्बल खेती
  • कंस्ट्रक्शन मैटेरियल
  • मोटर साइकिल रिपेयरिंग
  • लेबर कांट्रेक्टर
  • टेंट हाऊस
  • डीजे साऊंड आदि.

12 महीने चलने वाला बिजनेस बताइए?

12 महीने चलने वाला बिजनेस ऐसे अनेक आइडियाज हैं, जैसे-

  • रेडिमेड कपड़ों का बिजनेस
  • किराने की दुकान
  • फल व सब्जि का बिजनेस
  • चाय व कॉफी का बिजनेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • मोबाइल शॉप
  • जिम व फिटनेस सेंटर आदि.

शहर में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

शहर में रहने वाले के लिए बिजनेस आइडियाज निम्न है.

  • कैफे या रेस्टोरेंट का बिजनसे
  • ब्रेड मैकिंग का बिजनेस
  • ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस
  • इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस
  • मशीन रिपेयरिंग का बिजनेस
  • प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस आदि.

FAQs – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

इस आर्टिकल में हमने जाना कि कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कैसे शुरू करें? चलिए अब हम कम निवेश वाले बिजनेस से संबंधित कुछ FAQs पर नजर डालते हैं.

बहुत ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस आइडिया कौन से हैं?

बहुत ज्यादा पैस कमाने के लिए सबसे अच्छे आइडिया ऑनलाइन तरीके हैं, जैसे- ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ई-बुक बेचना आदि.

कम निवेश में ऑनलाइन ज्यादा कमाई वाला बिज़नस कौन सा है?

ब्लॉग्गिंग बिज़नस ऑनलाइन ज्यादा कमाई वाला बिज़नस है इसमें बस आपको डोमेन और होस्टिंग को की आवश्यकता होती है जो बहुत सस्ते दामों में मिल जाती है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले अच्छे बिज़नेस आईडिया

इस आर्टिकल में, मैने आपको कम निवेश में ज्यादा मुनाफें वाले श्रेष्ट बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया हैं. आप उपरोक्त बिजनेस को कम पैसो में शुरू कर सकते है और ज्यादा कमाई भी कर सकते है.

अगर आप ऑनलाइन तरीके से बिजनेस करते है तो इसमें आपको बहुत कम निवेश की जरूरत पड़ती है, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लोगिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, ब्लॉग्गिंग आदि.

इस लेख को दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और किसी भी सवाल के लिए कमेंट जरुर करें.

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

Leave a Comment