विंजो क्या है इससे ज्यादा पैसे कमाए (WinZo App Se Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WinZo Gold In Hindi: आपको यह जरूर पता होगा कि WinZo App से पैसे कमा सकते है. लेकिन विंजो एप से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में मै आपको बताऊंगा. WinZo एक गेमिंग ऐप है जिसमें आपको 100 से भी ज्यादा गेम मिल जाएंगे और 70+ Fun Games खेलकर आप 2 करोड़ रूपयें जीत सकते है.

यह ऐप बिल्कुल Trusted ऐप है, जिसे 3 मिलियन से ज्यादा लोगों इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारा भारत देश दुनिया का ऐसा दुसरा देश है जिसमें सबसे इंटरनेट का जाल है. हमारे देश में अधिकतर लोग ऑनलाइन गेम खेलने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उन्हे शायद ही पता है कि हम गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.

इस लेख में, मै आपको WinZo App के बारे में बताऊंगा कि WinZo App क्या है, WinZo App कैसे डाउनलोड करें, विंजो एप से पैसे कैसे कमाए, WinZo App के फीचर्स क्या हैं, WinZo में Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए, WinZo App से पैसे कैसे Withdraw करें या Add करें इत्यादि.

आज के समय में भारत के सभी लोगों के पास Budget Friendly Smartphones और सस्ते Data Packs होने के कारण भारत की वर्तमान E-Sports Revenue करीब $800 मिलियन के है, और माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह Revenue 5 गुना बढ़ जाएगा. क्योंकि भारत में स्मार्ट फोन बनाने की तकनीके लगातार विकसित हो रही हैं.

विंजो एप्प से ज्यादा पैसे कमाए (WinZo App Se Paise Kaise Kamaye)

विंजो एप्प क्या है (WinZo App Kya Hai In Hindi)

अनुक्रम दिखाएँ

WinZo ऐप भारत का सबसे बड़ा Real Paisa Kamane Wala App है. वर्तमान में विंजो के दो गेम्स प्लेटफार्म है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं, WinZo Game App (प्लेस्टोर से डाउनलोड करे) और WinZo Gold App (वेबसाइट से डाउनलोड करे).

Winzo ऐप के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह यूजर्स को बहुत ही आसान पैसे कमाने के तरीके प्रदान करता हैं. मतलब इसकी Reward Scheme काफी अच्छी है. इसमें आपको 100 से ज्यादा गेम खेलने को मिलते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है.

विंज ऐप ने बहुत कम समय में करीब 3+ मिलियन यूजर्स को अपने साथ जोड़ लिया और भारत के करीब 1500+ शहरों में पॉपुलर बन गया. विंजो ऐप में कई प्रकार के कांटेस्ट चलते रहते हैं जिनमें आप मामूली फीस देकर भाग ले सकते है.

WinZo में आपको Fantasy Games भी मिल जाएँगे, जो MPL और Dream11 App में मिलते है. अगर आपका लक बहुत अच्छा है तो आप पैसे लगाकर एक ही दिन में लाखों रूपयें कमा सकते है. एक बात कि आपने विंजो ऐप से जो पैसे कमाए है उन्हे आप बहुत आसानी से बैंक में ट्रांसफर कर सकते है.

मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामविंजो एप्प – गेम खेलों और पैसा जीतों
डाउनलोड विकल्पWinzo Download
Winzo Referral Code271f69a4
पेटम फर्स्ट गेम वेबसाइटhttps://winzogames.com/
पेमेंट विथड्रोल माध्यमUPI, Paytm, Bank Transfer

WinZo App किन-किन भाषाओं में उपलब्ध हैं

विंजो ऐप के पास 7.5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जो भारत की अनेक अलग-अलग जगहों से हैं. और इसलिए विंजो ऐप अब लगभग 12 प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिससे भारत के किसी भी कोने से इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन 12 प्रमुख भाषाओं में English, Gujarati, Hindi, Bengali, Marathi, Kannada, Telugu और Bhojpuri इत्यादि भाषाएं शामिल हैं.

क्या WinZo App पैसे कमाने के लिए Safe है?

WinZo काफी सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप है क्योंकि WinZo ऐप का काफी जोरो-सोरो से प्रचार किया गया है. आपने IPL में Kokata Nightrider Team के खिलाड़ियों को WinZo App को प्रमोट करते जरूर देखा होगा. मतलब जो कंपनी प्रचार के लिए  बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर रही है, वो भला आपको धोका देकर क्यों भागेगी.

इसके अलावा इस ऐप पर वर्तमान में 7.5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है, और यह अब तक अपने यूजर्स को 200 करोड़ रूपयें तक का ईनाम दे चूकी हैं. WinZo App अपने यूजर्स को जीतने पर Real Money देता है.

इसके अलावा आप WinZo Wallet में बहुत कम बैलेंस होने पर भी उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. आप अपने जीते हुए पैसे UPI, Paytm, PhonePe से अपने अकाऊंट में ट्रांसफर कर सकते है. अत: WinZo एक विश्वसनीय और Safe ऐप है.

WinZo App को डाउनलोड कैसे करें

अगर आप WinZo App से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको WinZo App डाउनलोड करना होगा. लेकिन WinZo ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है, अत: आपको यह ऐप गूगल पर आधिकारीक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं, लेकिन हमारी लिंक को क्लिक करके सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते है और एक ही क्लिक में ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google खोलना है.
  2. इसमें आपको “WinZo App Download” लिखकर सर्च करना है.
  3. अब आपको सबसे पहले विंजो की ऑफिशियल वेबसाइट “WinZogames.com” दिखेगी, जिसे क्लिक करना है.
  4. अब आपको अपने मोबाइल नंबर का नंबर देना है, और “ऐप लिंक प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करना है.
  5. इसके आपके मोबाइल में एक SMS आएगा, जिसमें एक लिंक होगी.
  6. उस लिंक पर आप जाकर उस गेम को डाउनलोड कर सकते है.

WinZo App में Register कैसे करे

विंजो एप पर रजिस्टर करना बेहद ही आसान है, क्योंकि इसमें आपको केवल एक बार OTP देने का प्रोसेस करना है. और इसके बाद विंजो ऐप पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर देंगे. WinZo में कैसे Register करें, इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  1. आपको सबसे पहले विंजो ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना है. और फिर WinZo ऐप को खोलना है.
  2. अब आपको अपने अनुसार Preferred Language को सेलेक्ट करना  है, और फिर “Continue” बटन पर क्लिक करना है.
  3. अब आपको “Verity” पर क्लिक करना है और सभी Required Permission को Allow करना है. आप सभी मैसेज को पढ़ने के बाद भी Permissionदे सकते है.
  4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और “Next” बटन पर क्लिक करना है.
  5. अब आपके मोबाइल पर एक 6 Digit का OTP Code आएगा, जिसे ऐप में दर्ज करना है.

इस तरह ऐप पर आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

WinZo App के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

WinZo App काफी जबरदस्त ऐप हैं, जिसमें आपको अनेक तरह के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसके फीचर्स निम्न प्रकार हैं-

1. WinZobaazi: विंजो ऐप के इस विकल्प में आपको सभी प्रकार के गेम दिखाई देंगे, जिसमें से आप किसी भी गेम को सेलेक्ट कर सकते है. और गेम में मामूली सी फीस देकर भाग ले सकते है.

2. Worldwar: ऐप के इस फिचर की मदद से आप विंज में चल रहे कांटेस्ट में भाग ले सकते है. इन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको कुछ फीस देनी होगी, जैसे 2, 5, 10 रूपयें या इससे भी ज्यादा फीस देकर कांटेस्ट में भाग ले सकते है. और WinZo Contest से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

कानटेस्ट खेलने के लिए आपको अपनी एक टीम बनानी होगी, जिस क्रिकेट खेल में दो टीम बनाई जाती है. यहां पर कांटेस्ट में भी आपको ठीक उसी तरह मैच खेलना है, जिसमें किक्रेट की तरह Toss भी होगा. अब अगर आप गेम जीत जाते है तो जीतने पर मिलने वाली पूरी राशि आपकी टीम के सभी खिलाड़ियों में बांट दी जाएगी. लेकिन अगर आप हार जाते है तो आपको कुछ भी नही मिलेगा. इस गेम की खासियत यह है कि अगर आपका प्रफोर्मेंस अच्छा नही है,  लेकिन आपकी टीम जीत गयी है तो भी आपको ईनाम राशि मिलेगी.

3. Fantasy League Game: WinZo आपको दो तरह के Fantasy गेम देता है, जैसे क्रिकेट और फुटबॉल. आप किसी गेम को सेलेक्ट कर सकते है और Dream11 की तरह टीम बनाकर खेल सकते है. इस गेम में आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी है, और प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अनुमान लगाना है कि वह कैसा खेलगा? अगर आपका अनुमान ज्यादा सही होता है तो आप 6 लाख रूपयें कमा सकते है.

4. WinZo TV: विंजो ऐप के इस ऑपशन में आपको कई तरह के प्रसिद्ध खेल के विकल्प मिलेंगे, जिन्हे आप फॉलो कर सकते है. इसके अलावा आप उनसे चैट भी कर सकते है.

5. WinZo Store: यह विंजो का शॉपिंग स्टोर है, जहां पर आप अनेक बड़ी-बड़ी कंपनीयों की सर्विस को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. जैसे Hotstar, Big Bazar, Ola, Uber, Zometo इत्यादि.

6. Promotion: यह ऐप आपको प्रमोशन करने के लिे भी पैसे देता है. मतलब आपको इस विकल्प में कुछ ऐप मिलेंगे जिसे प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते है. आप अपने मोबाइल में भी ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते है.

विंजो एप्प से पैसे कैसे कमाए (WinZo Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप यह जानना चाहते है कि मोबाइल से ज्यादा पैसे कैसे कमाए, तो WinZo काफी अच्छा Gaming App है.

विंजो गोल्ड ऐप में आपको 100 से ज्यादा गेम मिल जाएगे और पैसे कमाने के लिए भी अनेक तरीके मिल जाएंगे. जैसे-

#1. Sign Up Bonus Cash से पैसे कमाए

अब पहली बार विंजो ऐप पर रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको विंजों ऐप की तरफ से फ्री में 50 रूपये का बोनस कैश मिलता है. हालांकि आप इस कैश को अपने बैंक में ट्रांसफर नही कर सकते है.

अब आप सोच रहे होंगे कि 50 रूपयें से क्या कमाई होगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप इन 50 रूपयें से विंजो कांटेस्ट में भाग ले सकते है और 50 रूपयें से बहुत सारे पैसे कमा सकते है. मतलब आप फ्री में बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

#2. WinZo App को Refer करके ज्यादा पैसे कमाए

विंजो ऐप में Refer and Earn का प्रोग्राम भी है, जिसकी मदद से आप अपने रिस्तेदारों और दोस्तों को WinZo ऐप रेफर लिंक शेयर कर सकते है. अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से WinZo ऐप डाउनलॉड करता है तो आपको उस रेफर के 40 रूपयें मिलेंगे.

इस तरह आप दिन में 10 लोगों को रेफर करके 400 रूपयें बहुत आसानी से कमा सकते है. और पूरे महीने में आप आसानी से 6000 से 12000 रूपये कमा सकते हैं.

#3. विंजो पर Ludo गेम खेलकर पैसे कमाए

जैसा की मैने आपको बताया कि आपको इस ऐप में अनेक तरह के गेम्स मिल जाएंगे, जिसमें सबसे लॉकप्रिय गेम लूडो है. आप विंजो ऐप में बी लूडो गेम खेलकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है. विंजो के लूडो गेम में मल्टीप्लेयर एक साथ खेल सकते हैं.

इसके अलावा आपको 100+ गेम मिल जाएंगे, जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं.

#4. FreeFire गेम खेलकर विंजो से पैसे कमाए

आप अवश्य जानते होंगे कि FreeFire गेम बहुत ज्यादा पॉपुलर गेम है और साथ ही मजेदार गेम भी है. अगर आप इस गेम में माहिर है तो आप इस गेम से तगड़े रूपयें कमा सकते हैं. आप रोजाना फ्री-फायर गेम से 2000 रूपयें तक जीत सकते है.

#5. Rummy Card Game खेलकर पैसे कमाए

रम्मी गेम ताश के पत्तो की तरह ही गेम है जिसे खेलने में काफी मजा आता है. अगर आप ताश के गेम में माहिर है तो आप अपनी किस्मत इस गेम से चमका सकते है. रम्मी गेम में आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, मतलब आप दिन केवल एक गेम जीतकर 500 रूपयें कमा सकते है.

लेकिन ध्यान दे कि रम्मी की आदत लक सकती है और आदत लगने पर आप बहुत पैसे लगाकर हार भी सकते हैं. अत: पूरी सावधानी और संयम से खेले.

#6. विंजो पर Fantasy League Game खेलकर पैसे कमाए

आप Fantasy League Game में भी भाग लेकर रोजाना बड़े-बड़े प्राइस जीत सकते है. फैन्टासी गेम में आपको IPL, ODI और T20 जैसे क्रिकेट मैच में भाग लेकर 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी है. अगर आपकी पूरी टीम आपके अनुसार अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप 100 रूपयें से लेकर 1 लाख रूपयें कमा सकते है.

#7. Daily Spin करके WinZo से पैसे कमाए

विंजो ऐप आपको स्पिन करके पैसे कमाने का मौका भी देता है. यह एक लक पर आधारीत गेम है, जिसमें आपको केवल चक्करी घुमानी पड़ती है. और चक्करी की सुई जिस चीज पर रुकती है वह चीज आपको मिल जाती है. यह बहुत मजेदार गेम है, जिसमें आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है और अनेक ईनाम भी जीत सकते है.

#8. Daily Puzle हल करके पैसे कमाए

विंजो गेम ऐप पैसे कमाने कमाने का बहुत अच्छा और आसान ऐप है. क्योंकि इसमें आपको रोजाना क्विज मिलते है, जिसमें बहुत आसान सवालों के जवाब देकर आप पैसे कमा सकते है. Daily Puzzle से आप रोजाना 10 से 1300 रूपयें कमा सकते है. क्विज खेलकर पैसे कमाने का तरीका स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद है.

#9. WinZo WorldWar में भाग लेकर पैसे कमाए

विंजो ऐप पर हर दिन 24 घंटे लगातार गेम चलते रहते हैं, जिसमें आप भाग लेकर रियल कैश कमा सकते है. हालांकि इसमें भाग लेने के लिए एंट्री फीस मात्र 5 रूपयें है. और अगर आप गेम जीत जाते है तो आप 5 रूपयें के बदले अनेक रूपयें कमा सकते है.

WinZo App में खिलाड़ी कैसे खेलते हैं?

विंजो पर अनेक तरह के गेम है और पैसे कमाने के भी अनेक तरीके हैं. विंजो ऐप पर खिलाड़ी जल्दी पैसे कमा सकता है, मतलब कोई भी गेम खेलने के तुरंत बाद Results आ जाते है. और आपको गेम जीतने पर सीधे पैसे मिल जाते है.

अगर खिलाड़ी फ्री में गेम खेलकर प्रेक्टिस करना चाहता है तो इसके लिए भी विकल्प है. आप WinZo Baazi पर अपनी स्किल को Sharpen कर सकते है. इसमें फ्री गेम खेलने के लिए आपको Free Practice Mode का विकल्प मिलता है, जिससे फ्री प्रेक्टिस गेम खेल सकते है.

इसके अलावा आप Tournament गेम भी खेल सकते है, जो पूरे दिन और रात चलते रहते हैं. हालांकि इन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपोक Ticket Amount को Pay करना होगा. ये सभी टूर्नामेंट एक पुरस्कार पूल के लिए चलाए जाते हैं जो 1 से 10 हजार रूपयें तक होते हैं. और यह राशि समय-समय पर बदलती रहती हैं.अगर आप टूर्नामेंट जीतते है तो आपको टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आपके पैसे वॉलेट में जमा हो जाएँगे.

इन गेम के अलावा विंजो के यूजर्स दूसरे Interesting Fantasy Games, dailyQuizऔर Sports Leagues गेम खेल सकते है. विंजो ऐप में आप Prize List और Past Winners के बारे में भी जान सकते हैं.

WinZo Games List में कौन से गेम शामिल हैं?

मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि विंजों ऐप पर आपको 100 से भी ज्यादा गेम मिल जाएंगे. लेकिन मैं आपको कुछ बेहतरीन और Most Popular Games के बारे में बता रहा हूं. जैसे-

  • Fruit Samurai
  • Ludo King
  • Free Fire
  • Penalty Shoot
  • Metro Surfer
  • Pool
  • Knife Up
  • Free style Carrom
  • Cricket
  • Basket ball
  • Mine Runner
  • Bubble Shooter
  • Quiz Games
  • Memory Mania
  • Space Warrior
  • Tank War
  • Arena Fighters इत्यादि

WinZo में गेम खेलने के फायदे क्या हैं?

विंजो ऐप पर खेलने का एक बहुत फायदा है कि यहां पर सभी प्लेयर्स Winner होते हैं, जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. क्योंकि यह ऐप अपने सभी प्लेयर को गेम के खत्म होने पर कुछ न कुछ जरूर देता हैं. जबकि अन्य गेमिंग ऐप में हाने पर आपको कुछ भी नही मिलता है.

WinZo App पर Baazigers (जो विंजो प्लेयर्स होते हैं) अपने Nearby Players को भी आसानी से गेम में Add कर सकते हैं. और आप अपनी Friend list में से भी अपने दोस्तो को जोड़ सकते है एंव उनके साथ रियल टाइम में चैट भी कर सकते हैं.

विंजो ऐप अपने यूजर्स को Group Chat का फिचर देता है, जिससे सभी प्लेयर्स एक साथ चैट कर सकते है और एक दूसरे से कनैक्ट रह सकते हैं.

WinZo से Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए

अगर आप बहुत कम समय में आसानी से पैसे कमाना चाहते है तो आप Referral Program से पैसे कमा सकते है. विंजो ऐप आपको प्रत्येक रेफर करने पर आपको 40 रूपयें देता है. मतलब अगर आप दिन में 10 लोगों को भी रेफर करते है और अगर वे विंजो ऐप पर अकाउंट बना लेते है तो आपको 400 रूपयें मिलेंगे.

इस तरह आप हर महीने बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, और यह कमाई बहुत आसान होती है. रेफर करके पैसे कमाने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  1. रेपर लिंक के लिए आपको विंजो ऐप खोलना है.
  2. इसके बाद ऐप के नीचे की तरफ दांयी साइड में Refer का ऑपशन मिलेगा, उसे Tap करें.
  3. अब इसमें आपको Refer Now And Earn का विकल्प मिलेगा, जिसे क्लिक करना है.
  4. उसके बाद आपको एक रेफर लिंक मिलेगी, जिसे आप Instagram, Whatsapp, Facebook इत्यादि जगह पर सेंड कर सकते है.
  5. रेफर करने के बाद अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उस रेफर का 40 रूपये मिलता है.
  6. इस तरह जितने अकाउंट बनेंगे, उतने ही आपको रेफर के 40 रूपयें के हिसाब से पैसे मिलेंगे.

नोट: अगर आप विंजो ऐप को 100 दोस्तों को रेफर कर देते है तो आपको सभी की कमाई का 3% कमीशन मिलेगा.

विंजो एप्प में रेफर कैश कैसे देखे

अगर आप अपने रेफर से कमाए हुए कैश को देखना चाहते है तो आप आपको ऐप के MY Wallet वाले सैक्शन में जाना होगा. जहां पर आपको रेफर से कमाए हुए पैसे दिखाई देंगे और साथ ही निकासी पैसों की हिस्टोरी भी देख सकते है.

WinZo App से पैसे Withdraw कैसे करें

अब तक हमने जाना कि विंजो एप से पैसे कैसे कमाए, लेकिन इन कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करें? विंजो ऐप पर आप बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते है और इसके लिए विंजो ऐप आपको अनेक तरीके देता हैं, जैसे PhonePe, Paytm, UPI, Bank Transfer इत्यादि.

विंजो ऐप से पैसे कैसे निकाले, की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने समार्टफोन में विंजो ऐप खोलना है.
  • अब आपको ऐप में Wallet का विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करना है.
  • यहां पर आपको पैसे निकालने के लिए Amount को दर्ज करना है, और Payment Option को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको Withdraw Now Button पर क्लिक करना है.

इस तरह आप Withdraw Now बटन से तुरंत पैसे अपने बैंक अकाउंट या किसी अन्य पैमेंट विकल्प में भेज सकते हैं.

WinZo App वॉलेट में पैसे कैसे Add करें

अगर आप विंजो ऐप पर बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आपको बड़ी बाजी लगानी होगी जिसके लिए आपको पैसों की जरूरत होगी. ऐसे में आप विंजो ऐप में पैसे कैसे Add करेंगे, उसके लिए आपकों निम्न प्रक्रिया को फोलो करना होगा.

  • आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में विंजो ऐप को Open करना है.
  • अब आपको विंजो ऐप में Wallet का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करना है.
  • Wallet विकल्प में आपको Add Cash का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
  • अब आपको वह Amount डालना है जो आप Add करना जाते हैं.
  • इसके बाद आपको अपना Payment Method चुनना है.
  • Payment Method आप UPI Apps जैसे BHIM UPI, Paytm, Credit Card, Debit Cartइत्यादि को चुन सकते है. और इन ऐप से आप पैसे Add कर सकते है.

आप इन पैसों से गेम खेलने और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस दे सकते है, और गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

WinZo Wallet में Cash Balance कैसे चैक करे

विंजों में कैश बैलेंस देखने के लिए आपको विंजो ऐप पर एक Wallet का विकल्प मिलेगा. उसे क्लिक करके आप अपनी जीते पैसे देख सकते हैं.

WinZo Wallet में आपको तीन तरीकों से cash balance दिखाई देता हैं. जो निम्नलिखित हैं-

1. UnPlayed Amount: इसका सीधा मतलब है कि ऐसा अमाउंट जिसका इस्तेमाल नही किया गया है. यह अमाउंट आपके द्वारा विंजो ऐप में जोड़ा गया होता है जो आप कोई टूर्नामेंट या प्रतियोगिता खेलने के लिए जोड़ते हैं.

2. Winning Cash: इस विकल्प में खिलाड़ी के द्वारा जीती गयी राशि को बताया जाता है. जिसे आप PayTM, PhonePe, Google Pay इत्यादि UPI App के द्वारा Withdraw कर सकते हैं.

3. Cash Bonus: इस विकल्प में बताए गए पैसे आपको प्रथम साइन अप करते समय मिलता है. और इसके अलावा Daily Task, Spin Wheel, Referral Money के कारण मिलने वाला कैश इस विकल्प में दिखाई देता है.

विंजो ऐप पर कोई भी यूजर अपने ऐप के My Wallet” विकल्प में जाकर वॉलेट विवरण की जांच कर सकता है. और लेन-देन के विवरण को देखने के लिए “History”पर क्लिक करके देख सकता है.

WinZo में Minimum Withdrawal Amount कितना होना चाहिए

अगर आपके विंजो ऐप के वॉलेट में कुछ पैसे जमा होते है तो आप उन पैसों को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. लेकिन पैसे निकालने के लिए आपके वॉलेट में Minimum Amount होना आवश्यक है. और इसके अलावा वॉलेट में पैसे Add करने के लिए भी Minimum Amount Fix है. जैसे-

प्रत्येक खिलाड़ी के लिए Minimum Withdrawing Money 50 रूपयें है.

और प्रत्येक खिलाड़ी के लिए Minimum Addition Money 50 रूपयें है.

आपको नकद जोड़ने के लिए कई विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे- Paytm, UPI Apps, Debit / Credit Card, Net Banking या अन्य तरह के वॉलेट जैसे – Ola money, Mobikwik, Freecharge, Jio Money इत्यादि.

अगर आप पैसे निकालना चाहते है तो उसके लिए भी अनेक विकल्प हैं, जैसे- Paytm, PhonePe, Google Pay, BHIM UPI इत्यादि.

WinZo का कांटेक्ट नंबर या Helpline Number क्या है?

विंजो एक बहुत बड़ा गेमिंग प्लेटफोर्म हैं जहां पर अनेकों लोग खेल खेलते है और पैसे कमाते है. ऐसे में अनेक यूजर्स के पास बहुत सारे Doubts और Queries भी होती हैं.

अत: विंजो ऐप ने अपने यूजर्स के सपोर्ट के लिए एक ईमेल एड्रेस दिया है जिस पर आप अपनी समस्या लिखकर भेज सकते है. यह ईमेल एड्रेस निम्नलिखित प्रकार से है-

नोट: विंजो की सपोर्ट टीम को कांटेक्ट करने के लिए कोई भी मोबाइल नंबर नही हैं, अत: किसी फ्रॉड मोबाइल नंबर बचे रहे.

FAQs: WinZo App Se Paise Kaise Kamaye

क्या विंजो ऐप को डाउनलोड करना Safe है?

विंजो पूरी तरह से सुरक्षित सोशल गेमिंग प्लेटफोर्म है, जिस पर आज भी मिलियन की संख्या में लोग गेम खेल रहे है. और अभी तक किसी भी गेम प्लेयर ने विंजो ऐप के असुरक्षित होने का दावा नही किया है. WinZo App 100 से भी ज्यादा गेम खेलने के लिए देता हैं, और रियल कैश भी देता है.

विंजो ऐप कैसे काम करता है?

WinZo ऐप आपकी निकासी राशि का 5% स्वयं रखता है, और आपको केवल Winning Cash ही निकालने की अनुमति होती है, और जब आप Winning Cash निकालते है तो उस पर ऐप 5% कमीशन लेता है. इसके अलावा आप Unplayed Cash और Bonus cash को केवल गेम खेलने में उपयोग कर सकते है ताकि गेम जीतने पर आपको Winning Cash मिले और winning cash निकालने पर ऐप को 5% कमीशन मिले.

विंजो एप पर रेफरल बोनस कैश कैसे मिलता है?

रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको विंजो ऐप पर अकाउंट बनाना है और फिर अपना रेफरल लिंक दोस्तों के साथ शेयर करना है. अगर कोई दोस्त उस लिंक से ऐप को इंस्टॉल करके अकाउंट बनाता है तो उस रेफर का आपको पैसे मिलेंगे.

मैं विंजो से कैसे संपर्क कर सकता हूं?

आप विंजो पर ईमेल के द्वारा ही संपर्क कर सकते है. इसके अलावा कोई अन्य तरीका नही है. अगर आपको कोई मोबाइल नंबर मिलता भी है तो उनसे दूर ही रहे. आप अपनी Quiresनिम्न ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं- Email Address: [email protected]

WinZo Gold क्या है?

यह एक सोशल गेमिंग प्लेटफोर्म है जिसमें आपको 100 से भी ज्यादा गेम मिल जाएंगे. इन गेम्स में से 70+ गेम ऐसे है जिनसे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है. जैसे- Ludo king, Cricket, Freefire, fruit samurai इत्यादि.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: विंजो एप से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख में, मैने आपको बताया कि WinZo App Se Paise Kaise Kamaye? मैने यहां पर आपको विंजो ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीके बताए हैं. मुझे उमीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और इस आर्टिकल की मदद से आप WinZo App पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. मैने यहां पर WinZo App से संबंधित सभी आवश्यक जानकारीयों को आपके साथ सांझा किया हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

7 thoughts on “विंजो क्या है इससे ज्यादा पैसे कमाए (WinZo App Se Paise Kaise Kamaye)”

  1. Pingback: 40 नए Real Best Paisa Kamane Wala Game 2024 (गेम खेलो पैसा जीतो) - पैसा ब्लॉग
  2. Pingback: 5Paisa क्या है | 5Paisa App से पैसे कैसे कमाए? - पैसा ब्लॉग
  3. Pingback: Groww App क्या है और ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024 - Paisa Blog
  4. Pingback: शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए - इन 6 तरीकों से कमाते हैं निवेशक - Paisa Blog
  5. Pingback: 25 Paytm में Paisa Kamane Wala Game एप्प 2024 (महीने के कमाए लाखों) - Paisa Blog
  6. Pingback: Free Fire से पैसे कैसे कमाए - फ्री फायर गेम से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके - Paisa Blog
  7. Pingback: WinZo App से पैसे कैसे कमाएं ? WinZo App Se Paise Kaise Kamaye - Earn Paisa

Leave a Comment