यदि आप अपने लिए रोजगार के अवसर ढूंड रहे हैं या फिर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो GST Suvidha Kendra खोलना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें और GST सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए की कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं.
इस लेख में आपको GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता, आवश्यक उपकरण, कुल लागत और GST Suvidha Kendra Registration Process के बारे में जानने को मिलेगा. जैसा कि आपको ज्ञात होगा भारत सरकार ने साल 2017 से GST (Goods and Service Tax) की शुरुवात की. GST में सभी टैक्स को एक साथ जोड़ दिया गया है.
GST के आने के बाद से अभी तक व्यापारियों को GST से सम्बंधित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के द्वारा जगह जगह GST सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं.
GST सुविधा केंद्र खुलने से व्यापारियों और उधमियों को GST से सम्बंधित काम के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं, वह अपने नजदीकी GST सुविधा केंद्र में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी योग्य व्यक्ति अपने एरिया में GST सुविधा केंद्र खोल सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है.
GST सुविधा केंद्र खोलने से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
GST सुविधा केंद्र क्या है
GST सुविधा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर की तरह ही है जिसमें कि ग्राहकों को GST से सम्बंधित सेवाएँ प्रदान की जाती है. कोई भी व्यक्ति GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है और अपने शहर में GST सुविधा केंद्र खोलकर GST से सम्बंधित सेवाएँ जरुरत कस्टमर को दे सकता है.
GST Suvidha Kendra में GST के अलावा अन्य सेवाएँ भी दी जाती हैं जिसमें मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, फ्लाइट बुकिंग, मनी ट्रान्सफर आदि सेवाएँ शामिल हैं. कोई भी व्यक्ति मात्र 25 हजार रूपये में GST Suvidha Kendra खोल सकता है और इससे 30 हजार रूपये या इससे अधिक की कमाई प्रति माह कर सकता है.
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए GSTN (Goods and Service Tax Network) के द्वारा कुछ प्राइवेट कंपनियों को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया गया है. इन प्राइवेट कंपनी के द्वारा ही कोई व्यक्ति GST सुविधा केंद्र की फ्रेंचाइजी ले सकता है. ये कंपनियां CSC, वक्रांजी, वीके वेंचर और वैनविक टैक सलूशन आदि हैं.
GST सुविधा केंद्र में दी जाने वाली सेवाएँ
GST Suvidha Kendra में अनेक प्रकार की सेवाएँ दी जाती हैं, GST सुविधा केंद्र में दी जाने वाली कुछ प्रमुख सेवाओं के बारे में नीचे हमने आपको बताया है –
- सरकारी सेवाएं– बीमा ,पेंशन से जुड़ी सेवाएँ, वोटर कार्ड आईडी से संबंधित सेवाएं, ई नागरिक और ई डिस्ट्रिक सेवाएं, आधार कार्ड से सम्बंधित सेवाएं, ई कोर्ट, डिजिटल इंडिया से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं.
- वित्तीय सेवाएं – उद्योग आधार, सीए सर्टिफिकेशन, GSTN रिटर्न फाइलिंग, इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट, डीएससी और अकाउंटिंग.
- अन्य सेवाएं – क्रेडिट कार्ड सेवा, आधार मनी ट्रांसफर, रिजल्ट, मनी ट्रांसफर, प्री-पेड कार्ड सर्विस, ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाएं.
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता
GST Suvidha Kendra खोलने के लिए उमीदवार को निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता है.
- आवेदक को 12th पास होना चाहिए.
- आवेदक के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा का होना भी आवश्यक है.
- आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए.
- आवेदक को कंप्यूटर और एकाउंटिंग की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
- आवेदक के पास GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए सभी जरुरी उपकरण होने चाहिए.
GST सुविधा केंद्र खोलने में लगने वाली चीजें
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित जरुरी उपकरणों का होना आवश्यक है.
- आवेदक के पास ऑफिस खोलने के पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
- आवेदक के पास 2 कंप्यूटर, एक प्रिंटर, स्कैनर, मोर्फो डिवाइस और कार्ड स्वाइप मशीन का होना आवश्यक है.
- आवेदक के पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- सभी जरुरी उपकरण खोलने के लिए पर्याप्त बजट होना चाहिए.
अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो GST Suvidha Kendra के लिए आवेदन कर सकते हैं. चलिए अब जानते हैं GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी.
GST सुविधा केंद्र खोलने का कुल खर्चा
GST Suvidha Kendra खोलने में लगने वाली कुल लागत को नीचे हमने टेबल के द्वारा आपको बताया है –
2 Computer | 60,000 INR |
Printer | 3,000 INR |
Morpho Device | 2500 INR |
Swipe machine | 1500 INR |
Internet Connection | 500 Per month |
Registration Fees | 25,000 INR + 18% GST |
Total | 92,000 INR |
इसके अलावा कुछ अन्य खर्चे भी GST सुविधा केंद्र खोलने में लग सकते हैं, जैसे कि अगर आपके पास ऑफिस खोलने के लिए जगह नहीं है तो कमरे का किराया, और अगर आप कर्मचारी रखते हैं तो उनकी सैलरी का खर्चा. मोटा – मोटा देखा जाय तो 1 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट आपको GST Suvidha Kendra खोलने के लिए चाहिए.
अगर आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त बजट है तो आप भी GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GST सुविधा केंद्र खुलवाने वाली कंपनियां
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए GSTN (Goods and Service Tax Network) के द्वारा कुछ प्राइवेट कंपनियों को GST Provider का लाइसेंस प्रदान किया गया है, इन कंपनियों के द्वारा ही कोई व्यक्ति GST सुविधा केंद्र की फ्रेंचाइजी ले सकता है.
GST सुविधा केंद्र को खोलने के लिए कई कंपनियां फ्रेंचाइजी देती है, जिनमें CSC, वक्रांजी, वीके वेंचर और वैनविक टैक सलूशन जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जोकि पार्टनरशिप में कार्य करती है. इन कंपनियों में Master GST, Botry Software, Master India and Vape Digital Services आदि शामिल हैं. ये सभी कंपनियां GST Suvidha Kendra के लिए फ्रेंचाइजी प्रदान करती है.
GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें (GST Suvidha Kendra Registration)
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, और जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तभी आप GST Suvidha Kendra खोल सकते हैं. GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आप नीचे बताये गयी प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको GST सुविधा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर लेना है.
- इसके होमपेज पर आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर लीजिये.
- अब नए वेबपेज में आपके सामने नीचे इमेज के अनुसार फॉर्म ओपन हो जायेगा, इसमें आप पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही दर्ज करें.
- इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, GST सुविधा केंद्र खोलने का purpose, अपनी आयु और अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है और फिर Next पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर Next के बटन पर क्लिक करना है
- आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके verify करवा लीजिये.
- अब आपको 99 रूपये की एक छोटी सी फीस भरनी है, आप नेट बैंकिंग के द्वारा यह फीस भर सकते हैं
- फीस भरते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा, आप इस फॉर्म को सही सही भरकर Register पर क्लिक कर लीजिये.
- फॉर्म भरते ही आपका GST Suvidha Kendra में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा.
- इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा आपको फोन कॉल के माध्यम से Franchisee की जानकारी दी जायेगी.
- इसके कुछ दिन बाद कंपनी के कर्मचारी आपकी लोकेशन पर विजिट करेंगें, और जहाँ पर आप GST सुविधा केंद्र खोलना चाहते हैं उस लोकेशन का जायजा लेंगें.
- अगर आप पूरी तरह से GST Suvidha Kendra खोलने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको एग्रीमेंट करना होगा फिर कंपनी GST सुविधा केंद्र खोलने में आपकी पूरी मदद कर देगी.
इस प्रकार से आप घर बैठे ऑनलाइन GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GST सुविधा केंद्र खोलने के फायदे
GST सुविधा केंद्र खोलने के अनेक सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करता है.
- उमीदवार घर बैठे ऑनलाइन ही GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है, इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है.
- आप थोड़े निवेश के साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- आप अपने ग्राहकों को GST से सम्बंधित सेवाएँ दे सकते हैं, जैसे GST Registration, Return File आदि.
- जिस कंपनी के द्वारा आपको फ्रेंचाइजी मिली है वह आपको अपना सॉफ्टवेयर और सपोर्ट भी प्रदान करती है.
GST सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए
GST सुविधा केंद्र खोलकर संचालक अच्छी कमाई कर सकते है. जब भी आप किसी कस्टमर को कोई भी सर्विस देते हैं तो उस सर्विस का जो भी शुल्क होता है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन कंपनी GST सुविधा केंद्र संचाकल को देती है. यही GST सुविधा केंद्र संचालक की कमाई होती है.
जितने अधिक कस्टमर GST सुविधा केंद्र में आयेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई संचालक की होगी. कोई भी व्यक्ति आसानी से 25 से 30 हजार रूपये GST सुविधा केंद्र खोलकर कमा सकता है. अगर आप किसी ऐसे लोकेशन पर GST सुविधा केंद्र खोलते हैं जहाँ पर अधिक व्यापारी या उधमी रहते हैं तो आप अपने GST सुविधा केंद्र से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
FAQ: GST Suvidha Kendra Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके पास सभी आवश्यक उपकरण है तो आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए 25,000 की लागत की जरुरत होगी. यह लागत कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आएगी.
आप कस्टमर को GST Suvidha Kendra के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएँ देकर पैसे कमा सकते हैं. कस्टमर को प्रत्येक सेवा के लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है जिसमें कि आपको प्रत्येक सेवा पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.
कोई भी व्यक्ति जो 12 वीं पास है और जिसे कंप्यूटर और एकाउंटिंग का बेसिक नॉलेज है वह GST सुविधा केंद्र खोल सकता है.
इन्हें भी पढ़ें –
- इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए
- 12% Club App से पैसे कैसे कमाए
- ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए
- ATM से पैसे कैसे कमाए
- सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए
- कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए
- डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
- Blogger से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें और GST सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है, यदि आप भी अपने शहर में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हमें पूरी उम्मीद है दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आपको GST सुविधा केंद्र खोलने के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, यदि अभी भी आपके मन में इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर कुछ डाउट हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें.
nice