आजकल आपने मोबाइल में 12% Club App के विज्ञापन जरुर देखे होंगें, पर क्या आप जानते हैं 12% Club App क्या है, 12% Club App किस काम के लिए उपयोग किया जाता है, 12% Club की विशेषतायें क्या हैं और 12% Club App से पैसे कैसे कमाए.
यदि आपको 12% Club App के बारे में जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हैं. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 12% Club App के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. आपको बता दें 12% Club App को BharatPe ने लांच किया है, यह एक इन्वेस्ट और लोन एप्लीकेशन है. आप इस ऐप में पैसे निवेश भी कर सकते हैं और इस ऐप के द्वारा लोन भी ले सकते हैं.
यदि अभी आपके पास कुछ ऐसे पैसे पड़े हैं जिनकी जरुरत आपको नहीं हैं और वह आपके बैंक अकाउंट में रखे हुए हैं तो आप उन पैसों को 12% Club App में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यह ऐप आपको जमा किये गए पैसों पर 12 प्रतिशत ब्याज देता है जिससे आपके पैसे कुछ ही समय में आपके लिए अच्छी इनकम जनरेट करेंगें.
इसके अलावा यदि आपको पैसों की urgent आवश्यकता है तो 12% Club App से आप 10 लाख रूपये तक का लोन भी ले सकते हैं. 12% Club App के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल, और जानते हैं आखिर 12% Club App क्या है.
12% Club App की बारे में
App Name | 12% Club: Invest or Borrow@12% |
Offer By | BharatPe |
Overall Rating | 3.5 / 5 Star |
Total Download | 1 Million |
Support Email | [email protected] |
Download Link |
12% Club क्या है?
12% Club, BharatPe कंपनी के द्वारा संचालित एक निवेश और लोन एप्लीकेशन है. BharatPe भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी है, जो छोटे व्यापारियों, किराना स्टोर के मालिकों और अन्य व्यापारियों को ग्राहकों से पैसा लेने के लिए QR Code प्रदान करती है.
इस एप्लीकेशन में आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करने पर 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से return प्राप्त कर सकते हैं. और साथ ही आप 12% Club App से 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप 12% Club App में निवेश करते हैं तो आपको 12 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है और ब्याज प्रतिदिन आपके अकाउंट में जुड़ता है. आप न्यूनतम 1 हजार से लेकर अधिकतम 10 लाख रूपये तक 12% Club में निवेश कर सकते हैं, और प्रतिदिन, मासिक या सालाना के हिसाब से अपने पैसे withdrawal ले सकते हैं.
बैंकों में खुलवाने वाले FD की तुलना में 12% Club App में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि 12 प्रतिशत रिटर्न आपको किसी भी बैंक में नहीं मिलेगा. और जब आप बैंकों में पैसे जमा करते हैं तो उसमें आपको TDS और टैक्स भी pay करना होता है, लेकिन 12% Club App में निवेश करने पर आपको ना तो TDS देना पड़ता है और ना ही आपके पैसों पर कोई टैक्स लगता है.
क्या 12% Club App सुरक्षित है?
जब भी हम किसी ऐप में निवेश के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग से सबसे पहले यह सवाल आता है कि क्या यह ऐप सुरक्षित है? 12% Club App के बारे में भी कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा.
आपको बता दें 12% Club App एक सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप है, यह ऐप भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी BharatPe के द्वारा लांच की गयी है. 12% Club App, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के द्वारा approve और NBFCs के साथ साझेदारी में है. इसलिए इस ऐप में पैसे निवेश करना या लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है.
इसके अलावा जब आप ऐप में Sign Up करते हैं तो आपको लोकेशन, कैमरा, कांटेक्ट आदि परमिशन को allow करना पड़ता है. यह ऐप आपके डेटा को बिल्कुल सुरक्षित रखता है.
12% Club App की विशेषतायें
12% Club App की अनेक सारी विशेषतायें हैं जिसके कारण इस ऐप को इतना अधिक पसंद किया जा रहा है. यहाँ हमने आपको 12% Club App के लिए कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया है.
- पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको 12 प्रतिशत का return मिलता है जो कि FD की तुलना में बहुत अधिक है.
- 12% Club App में आपको पैसे निवेश करने पर पहले दिन से ही ब्याज मिलना शुरू हो जाता है.
- इस ऐप में पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको कोई TDS भी नहीं देना पड़ता है.
- आप अपने निवेश को मोबाइल के द्वारा ही ट्रैक कर सकते हैं.
- आप जब चाहे तब अपने पैसों को withdrawal भी कर सकते हैं.
- इस ऐप से आप अपने बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं.
- आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आप 12% Club App को रेफ़र करके पैसे भी कमा सकते हैं.
12% Club App को डाउनलोड कैसे करें?
12% Club App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो Google Play Store से 12% Club App को डाउनलोड कर सकते हैं. और अगर आप iOS यूजर हैं तो App Store से 12% Club App को डाउनलोड कर सकते हैं.
12% Club App को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर / ऐप स्टोर को ओपन करें और यहाँ पर सर्च बार में 12% Club लिखकर सर्च करें. इसके बाद 12% Club की ऑफिसियल ऐप आपके सामने आ जायेगी. अप Download पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लीजिये और फिर इस ऐप को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
12% Club App पर अकाउंट कैसे बनाए?
जब आप 12% Club App को डाउनलोड कर लेते हैं तो पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको 12% Club App में अपना अकाउंट बनाकर KYC प्रोसेस को कम्पलीट करना होता है. उसके बाद ही आप इसमें पैसे निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते हैं. 12% Club App में अकाउंट ओपन करने की कम्पलीट प्रोसेस हमने आपको नीचे बताई है.
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से 12% Club App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
- 12% Club App को ओपन करें और LET’S 12% पर क्लिक करें.
- अब आप 12% Club App के Terms of Use और Privacy Policy को ध्यान से पढ़कर Accept कर लीजिये, और फिर जो भी परमिशन यह ऐप आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है.
- आपके द्वारा इंटर किये गए मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
- इतना करते ही आप 12% Club App पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आपके इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें.
12% Club App में KYC कम्पलीट कैसे करें?
12% Club App में अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपको KYC प्रोसेस को कम्पलीट करना होता है, जिसके लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- 12% Club App के डैशबोर्ड में आ जाने के बाद आपको Complete Your KYC का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आप Activate Now पर क्लिक करें.
- सबसे पहले आप अपना बैंक अकाउंट 12% Club App में Link कर लीजिये.
- बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भी इंटर करना है.
- इसके बाद अपनी आधार कार्ड की Detail fill कीजिये.
- अब अपनी एक Selfie अपलोड करके सबमिट कर लीजिये.
- यह सब डिटेल भरने के 1 से 2 घंटे के अन्दर 12% Club App पर आपकी KYC कम्पलीट हो जायेगी.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से 12% Club App में अपनी KYC कम्पलीट करके पैसे निवेश कर सकते हैं और अपने इन्वेस्टमेंट पर 12 प्रतिशत तक Interest प्राप्त कर सकते हैं.
12% Club App में निवेश कैसे करें?
12% Club App में KYC कम्पलीट करने के बाद आप पैसे इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. आप इस ऐप में न्यूनतम हजार और अधिकतम 10 लाख रूपये इन्वेस्ट कर सकते हैं, और फिर प्रतिदिन, साप्ताहिक, मासिक या सालाना आधार पर withdrawal ले सकते हैं. 12% Club App में निवेश करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले 12% Club App को ओपन करें.
- यहाँ पर आपको Add Money का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- जिनते पैसे आप Invest करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें.
- इसके बाद आप अपने लिंक बैंक अकाउंट से पैसे add कर दीजिये.
- बस अब आपके पैसे 12% Club App में इन्वेस्ट हो गए हैं, और आपको आपके पैसे पर 12 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
12% Club App लोन क्या है?
12% Club App ना केवल पैसे इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है बल्कि यह ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को लोन की सुविधा प्रदान करवाता है. उपभोक्ता 12% Club App से अपने क्रेडिट स्कोर के अनुसार 10 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी collateral के ले सकते हैं. साथ ही आपको लोन लेने के लिए कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है.
12% Club App में लोन 12 प्रतिशत ब्याज दरों के साथ केवल 3 महीनों के लिए दिया जाता है. यानि कि जो भी पैसा आप इस ऐप से लोन लेते हैं उसकी आपको 3 महीने में पूरी चुकौती करनी होगी. हालाँकि लोन अमाउंट के हिसाब से यह समय काफी कम है.
12% Club App से लोन लेने से पूर्व हमें इस ऐप के द्वारा दिए जाने वाले लोन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, हमने नीचे टेबल में आपको 12% Club App लोन के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी है.
लोन की राशि | क्रेडिट योग्यता के आधार पर 10 लाख रूपये तक का लोन |
समय अवधि | न्यूनतम और अधिकतम 3 महीने |
ब्याज दरें | अधिकतम 12% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | जीरो (कोई प्रोसेसिंगशुल्क नहीं) |
12% Club App में लोन लेने के लिए योग्यता
यह थी 12% Club App पर लोन की जानकारी, अब 12% Club App पर लोन लेने की योग्यता के बारे में भी जान लेते हैं. 12% Club से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होता है.
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- 12% Club App में आपकी KYC कम्पलीट होनी चाहिए.
- इस ऐप के QR Code के द्वारा पिछले 30 दिनों तक लगातार लेनदेन होना चाहिए.
- लोन लेने के लिए आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर भी होना चाहिए.
- यह ऐप भारत के कुछ शहरों में ही लोन प्रदान करवाती है, आप 12% Club के ऐप या पोर्टल से चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में 12% Club App लोन प्रदान करता है या नहीं.
12% Club App से लोन कैसे लें?
12% Club App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले 12% Club App को ओपन करें.
- इसके इंटरफ़ेस में आपको Borrow 12% का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब Apply Now के बटन पर क्लिक करें.
- यदि आपकी KYC कम्पलीट है तो Automatic आपका क्रेडिट स्कोर Fetch होगा, आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही आपको लोन ऑफर किया जायेगा.
- आप सभी टर्म, कंडीशन पढ़कर लोन ऑफर को Accept कर लीजिये.
- कुछ ही देर में आपके लिंक बैंक अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट कर दी जायेगी.
इस प्रकार से आप 12% Club App से अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर 10 लाख रूपये तक का लोन 12 प्रतिशत ब्याज दर के साथ ले सकते हैं.
12% Club App से पैसे कैसे कमाए
12% Club App से आप पैसे भी कमा सकते हैं. इस ऐप में आपको पैसे कमाने के दो मुख्य तरीके मिलते हैं. आप 12% Club App में पैसे इन्वेस्ट करके और 12% Club App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं. आगे हमने आपको दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है.
#1. 12% Club में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
12% Club App से पैसे कमाने का प्रमुख तरीका है इस ऐप में इन्वेस्टमेंट करना. आप 12% Club App में 1 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको आपके जमा पैसों पर 12 प्रतिशत ब्याज मिलता है जिससे कि आप घर बैठे बिना कुछ किये Passive Income कर सकते हैं.
बैंकों में FD अकाउंट खुलवाने पर आपको 7 से 8 प्रतिशत तक ही ब्याज मिलता है. इसलिए अपने पैसों पर अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए आप 12% Club में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यदि आप लंबे समय तक इस ऐप में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको काफी अच्छा return मिलेगा.
#2. 12% Club App को रेफ़र करके पैसे कमाए
यदि आप 12% Club App में बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसके Referral Program को ज्वाइन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस ऐप में आपको Refer and Earn का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
आप 12% Club को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं, और जब भी कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक पर क्लिक करके 12% Club को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो उनके द्वारा किये हर इन्वेस्टमेंट पर आपको 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है.
उदाहरण के लिए यदि आपके रेफरल ने 12% Club में 10 हजार रूपये इन्वेस्ट किये तो आपको 10 हजार का 10 प्रतिशत यानि 1000 रूपये कमीशन के रूप में मिलेंगें. इस प्रकार से आप 12% Club App को रेफ़र करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
12% Club App में अपनी रेफरल लिंक प्राप्त करने के लिए आप Refer and Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको अपनी रेफरल लिंक मिल जायेगी. आप इस लिंक को कॉपी करके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.
FAQ: 12% Club App से पैसे कैसे कमाए
12% Club एक निवेश और लोन ऐप है, जिसकी मदद से आप पैसे निवेश करने पर 12% का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं और 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
12% Club को भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी BharatPe के द्वारा लांच किया गया है.
आप 12% Club ऐप में 1 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं.
जी हाँ आप 12% Club ऐप से अपनी क्रेडिट योग्यता के अनुसार 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें –
- ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाए
- ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- भीम ऐप से पैसे कैसे कमाए
- निफ्टी 50 से पैसे कैसे कमाए
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसा कैसे कमाए
- ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए
- म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए
- इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
- पैसा डबल करने का तरीका
- INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द,
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 12% Club क्या है, 12% Club का इस्तेमाल कैसे करें और 12% Club App से पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. यदि आप भी अपने पैसों को निवेश करने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो 12% Club का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में 12% Club ऐप से जुड़े कुछ डाउट है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी से कुछ फायदा पहुंचा है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.