अगर आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना पसंद करते है तो आपने Mutual Fund के बारे में जरूर सुना होगा. आजकल बहुत सारे लोग शेयर मार्केट से ज्यादा म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे है क्योंकि म्यूचुअल फंड में शेयर मार्केट की तुलना में कम रिस्क होता है. लेकिन सवाल आता है कि Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए?
आजकल Mutual Fund इन्वेस्टमेंट के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि म्यूच्यूअल हमें दूसरे निवेश प्लान की तुलना में कम रिस्क में ज्यादा पैसे देता है. म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है, आप अपनी जरूरत के हिसाब से 500 रूपयें प्रतिमाह से शुरू कर सकते है.
आज के समय में लगभग सभी लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है लेकिन शेयर मार्केट के रिस्क को देखकर लोग पैसे इन्वेस्ट करने से डरते है. लेकिन म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना आसान और कम रिस्की होता है, इसलिए बहुत सारे लोग जानना चाहते है कि Mutual Fund क्या है और Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़े.
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (Mutual Fund In Hindi)
Mutual Fund एक ऐसी कंपनी होती है जो लोगों (Investors) के पैसे लेती है और फिर उन पैसों को Stock, Bonds और दूसरे Financial Assets में निवेश करती है. म्यूच्यूअल फंड इन पैसो को Professional Broker के द्वारा Financial Assets में इन्वेस्ट करवाते है और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाकर Investors को देते है.
म्यूच्यूअल फंड में पैसों को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने का काम Professional Fund Manager करते है. आपको केवल Mutual Fund कंपनी को पैसे देने पड़ते है, जिसके बाद कंपनी आपको Fix समय बाद 25% से 30% तक का रिटर्न देती है.
इसमें इन्वेस्ट करने पर रिस्क कम इसलिए है क्योंकि आपको सिर्फ पैसे देने पड़ते है. उसके बाद Mutual Fund के Broker यानी Fund Manager स्वयं मार्केट की रिसर्च करते है और किसी अच्छे स्टॉक को ढूंढकर आपके पैसे इन्वेस्ट करते है. इसके बाद जो मुनाफा मिलता है उसमें से कुछ कमीशन स्वयं रखकर बाकि पैसे आपको देती है.
Mutual Fund में इन्वेस्ट करने का सबसे फायदा यह है कि आपको पैसे इन्वेस्ट करने के बाद अपने फंड की देखरेख करने की चिंता करने की जरूरत नही होती है.
म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कैसे कमाए (Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye)
भारत के अधिकतर लोगों के पैसे Saving Account में रखे हुए है जो सालों साल तक पड़े रहते है, लेकिन उन पैसो से कभी फायदा नही मिलता है. लेकिन दूसरी तरफ महंगाई को देखे तो वह बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इसलिए मंहगाई की तरह हमारे पैसे भी बढ़ने चाहिए.
पैसे से पैसा कमाने का एकमात्र तरीका इन्वेस्टमेंट है, मतलब आपको अपने पैसे काम पर लगाने होंगे. ताकि कुछ सालों बाद जब महंगाई बढ़े तो हमारे भी बढ़े हुए हो. इसके लिए हम Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते है. लेकिन अब बात आती है कि म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए?
Mutual Fund से पैसे कमाने के लिए मैने कुछ तरीके बताएं है जिससे आप म्यूच्यूअल में पैसे इन्वेस्ट करके काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
#1 म्यूच्यूअल फण्ड में शुरूआत छोटे निवेश से करें
आपने टी.वी. पर म्यूच्यूअल फंड का एक विज्ञापन देखा होगा, जिसमें MS Dhoni म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए कहते है. लेकिन साथ में यह भी कहते है कि Mutual Fund में भी रिस्क है इसलिए छोटे निवेश से इन्वेस्टमेंट शुरू करें.
अगर आप Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे आसान तरीका SIP (Systematic Investment Plan) है जिसमें आप बहुत कम पैसों से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है. आप SIP के द्वारा हर महीने केवल 500 रूपयें देकर पैसे इन्वेस्ट कर सकते है.
आप म्यूच्यूअल फंड में पैसे कब तक रखना चाहते है, वो आप पर निर्भर करता है. यह बिल्कुल बैंक की FD की तरह होता है जिसमें पैसे इन्वेस्ट करने के निश्चित समय पर रिटर्न मिलता है. लेकिन FD या किसी अन्य स्कीम में आपको 6 से 7 फीसदी रिटर्न मिलता है, जबकि म्यूच्यूअल फंड में आपको 21 से 30 फीसदी तक रिटर्न मिलता है.
#2 पैसे कमाने के लिए Financial Advisor की मदद लें
अगर आप एक फ्रेशर है और आपको निवेश करने के बारे में कोई जानकारी नही है तो आप एक Financial Advisor की मदद ले सकते है. Financial Advisor कुछ फीस लेकर आपको इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छी सलाह देते है, और साथ ही आपका अच्छा Portfolio भी बनाकर देते है.
हालांकि कुछ Financial Advisor फ्री में भी इन्वेस्टमेंट के लिए सलाह देते है, लेकिन ऐसे एडवाइजर बहुत कम ही मिलते है. आप इंटरनेट की मदद से एक अच्छा एडवाइजर खोज सकते है, और यूट्यूब पर फ्री में एक अच्छा एडवाइजर प्राप्त कर सकते है.
#3 अधिक मुनाफें के लिए Long Term इन्वेस्ट करें
अगर आप म्यूच्यूअल फंड में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Long Term में निवेश करना होगा. आप इक्विटी फंड (Equity Fund) में पैसे लगाकर बहुत ही बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते है, हालांकि इसके लिए आपको Long Term में इन्वेस्ट करना होगा.
Equity Fund के पैसे कंपनियों में लगाए जाते है जो ज्यादा मुनाफा देती हैं. आप अपने बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए 20 से 25 तक के लिए Long Term में इन्वेस्टमेंट कर सकते है, तब तक आपकी राशि Equity Fund में डब हो जाएगी.
#4 Short Term के लिए भी इन्वेस्ट करें
म्यूच्यूअल फंड में Short Term में भी पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सुविधा दी जाती है. अगर आप कम समय यानी 3 से 5 वर्ष तक के लिए ही इन्वेस्ट करना चाहते है तो भी आप Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते है. इसके लिए आपको Hybrid Fund में अपने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे, जो कम समय में अच्छा रिटर्न देते है.
ध्यान दे कि हाइब्रिड फंड के द्वारा Equity और डेट (Debt) दोनों में इन्वेस्ट किया जा सकता है. अगर आप कम रिस्क और कम समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो हाइब्रिड फंड बेहतर विकल्प है. इसमें आप कम रिस्क में ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते है, यानी आप 5 साल में 20 से 30 फीसदी तक रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
#5 म्यूच्यूअल फण्ड में Direct और Regular Plan को समझें
Mutual Fund से पैसे कमाने के लिए Direct और Regular Plan को समझना जरूरी है. बहुत सारे लोगों के मन में Direct और Regular Plan को लेकर काफी Doubt रहते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि डायरेक्ट प्लान में किसी भी तरह से कमीशन नही लिया जाता है और यह प्लान फंड हाउस के अंतर्गत आता है.
जबकि रेगुलर प्लान में Brokerage या Commission एजेंट को देना पड़ता है, और इसी कारण डायरेक्ट प्लान रेगुलर प्लान से अधिक मुनाफा देता है. डायरेक्ट प्लान का Expense Ratio कम है, जबकि रेगुलर प्लान का ज्यादा है. इसके अलावा डायरेक्ट प्लान में नेट ऐसेट वैल्यू (NAV) अधिक प्राप्त होती है, इसलिए आपको Direct और Regular Plan को समझना जरूरी है.
#6 बेहतरीन Tax Saving फण्ड ऑपशन को ढूंढे
सरकार इन्वेस्ट किए गए पैसों पर भी टैक्स लेती है, इसलिए Mutual Fund में निवेश करने के लिए आपको बेहतरीन Tax Saving विकल्प पर नजर रखनी चाहिए. क्योंकि जब हम टैक्स से पैसे बताएंगे तभी हम ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे. टैक्स बचाने के लिए आप ELSS Mutual Fund में निवेश करक सकते है.
ELSS के अंतर्गत आपको टैक्स में छूट दी जाती है, जबकि अन्य प्रकार के म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के प्रकार और अवधि के अनुसार टैक्स लगता है. ELSS में आपके पैसे 3 साल के लिए लॉक कर दिए जाएंगे, इसका मतलब है कि आप 3 साल तक पैसे निकाल नही सकते है. इससे आपका टैक्स बच जाएगा और आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
#7 Mutual Fund से पैसे कमाने के लिए प्रदर्शन पर नजर रखें
स्टॉक मार्केट में कभी भी स्टॉक की कीमते स्थिर नही होती है, मतलब कीमते लगातार घटती बढ़ती रहती है, इसलिए म्यूच्यूअल फंड हमेशा प्रोफिट दे यह बिल्कुल भी जरूरी नही है. क्योंकि Mutual Fund भी आपके पैसे शेयर मार्केट में ही इन्वेस्ट करता है.
अगर शेयर मार्केट के प्राइस गिर जाते है तो Mutual Fund में भी आपको घाटा ही होगा. इसलिए जरूरी है कि आपको म्यूच्यूअल फंड के प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए. जब आप म्यूच्यूल फंड के रिकोर्ड को देखते है तो आपको अलग-अलग फंड के प्रदर्शन से अंदाजा लगता है कि किस फंड में निरंतरता है.
इसके अलावा आप अलग-अलग एजेंसीयों के द्वारा दी गयी रेटिंग को देखकर भी म्यूच्यूअल फंड के भविष्य में प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते है. अगर आप एक अच्छे म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट कर लिया तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
#8 Mutual Fund के खर्चों पर नजर रखें
म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के साथ साथ खर्चों पर भी नजर रखना जरूरी है, अन्यथा आपको लाभ कम मिलेगा. Mutual Fund में निवेश से जुड़े कई खर्चे हैं, जैसे- Entry और Exit Load, Assets Management Charge, Expense Ratio आदि. यह वे खर्चे है तो हमारे इन्वेस्टमेंट के मुनाफे को कम कर देते है.
ध्यान दे कि किसी भी म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले उसका Expense Ratio 1.5 फीसदी होना जरूरी है. अगर Expense Ratio 1.5 फीसदी से ज्यादा है तो वह फंड घाटे का सौदा है. आप इन सभी खर्चों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
#9 म्यूच्यूअल फंड में रिस्क को समझें
कई लोग सोचते है कि म्यूच्यूअल फंड में पैसे डुबने का ज्यादा रिस्क होता है, जबकि पूरी जानकारी के साथ इन्वेस्ट करने पर म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमा सकते है. वैसे मैं आपको बता दूं कि म्यूच्यूअल फंड में शेयर मार्केट की तुलना में कम रिस्क होता है.
मान लीजिए कि आप किसी कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट करते है तो हो सकता है कि आपके सारे पैसे डूब जाए. लेकिन म्यूच्यूअल फंड के मामले में ऐसा नही होता है क्योंकि म्यूच्यूअल फंड प्रोफेसनल ब्रोकर की मदद से अलग- अलग स्टॉक और Bond में पैसे इन्वेस्ट करता है.
अब अगर किसी कंपनी में लगाए हुए पैसे डूब जाते है तो वह पैसे दूसरी कंपनीयों में लगाए हुए पैसों से रिकवर हो जाते है. इसलिए म्यूच्यूअल फंड में कम रिस्क होता है.
म्यूच्यूअल फंड के निवेश में ध्यान रखने वाली बातें
अगर आप म्यूच्यूअल फंड में पहली बार इन्वेस्ट कर रहे है तो आपको यह जानना जरूरी है कि आप निवेश किस मकसद से कर रहे है और कितने साल तक के लिए कर रहे है ताकि इससे आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सके. आप Bank FD की तरह म्यूच्यूअल फंड में भी SIP के द्वारा इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है.
इन्वेस्टमेंट करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, जैसे-
- आप रिस्क कितना उठा सकते है?
- आप कितने समय तक के लिए इन्वेस्ट कर सकते है?
- अगर आप नौकरी करते है तो क्या आप टैक्स सैविंग फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है?
- क्या आप एक साथ किसी तय लक्ष्य के लिए एकमुश्त पैसा लगाना चाहते है?
- इस तरह अनेक बातों को ध्यान में रखते हुए ही इन्वेस्टमेंट शुरू करें.
नोट: म्यूच्यूअल फंड में आप Groww, Upstox, Zerodha जैसे ट्रेडिंग ऐप की मदद से निवेश कर सकते है.
म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं
म्यूच्यूअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सही समय का चुनाव निम्न तरीके से कर सकते है.
- आप सबसे पहले म्यूच्यूअल फंड के प्रदर्शनों पर नजर डाले.
- फिर Mutual Fund के पिछले रिटर्न पर नजर डाले.
- अगर आप इन्वेस्ट कर रहे है तो लंबे समय के लिए निवेश करें.
- आप अगर सैलरी वाले व्यक्ति है तो आपको म्यूच्यूअल फंड में अभी से इन्वेस्ट करना शुरू कर देना चाहिए.
- वैसे म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए समय देखने की जरूरत नही होती है, हालांकि एक सही प्लान को देखकर इन्वेस्ट करना जरूरी है.
Mutual Fund SIP में इन्वेस्ट कैसे करें
पहले आपको SIP को समझना चाहिए जिसका फुल फॉर्म Systematic Investment Plan है. SIP में एक निश्चित राशि हर महीने दी जाती है, हालांकि हम SIP को आने वाले समय में धीरे धीरे बढ़ा भी सकते है. इसे आप एक उदाहरण से मसझ सकते है.
मान लीजिए कि आपमने म्यूच्यूअल फंड में 500 रूपयें की SIP शुरू की है, जिसका मतलब है कि आपको हर महीने 500 रूपयें इन्वेस्ट करने होंगे. अब अगर आपको लगता है कि आपने जो पैसे लगाए है वो ज्यादा तेजी से बढ रहे है तो आप अपनी SIP बढ़ा सकते है, मतलब अब आप हर महीने 500 की जगह 1000 रूपयें इन्वेस्ट कर सकते है.
इस तरह आप रेगुलर इन्वेस्ट करते हुए अपना एक अच्छा पोर्टफोलियों बना सकते है. अगर आप म्यूच्यूअल फंड में Long Term के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपको 20 से 30 फीसदी का रिटर्न मिलता है. वैसे मैं आपको बता दूं कि आप म्यूच्यूअल फंड में दो तरीकों से इन्वेस्ट कर सकते है, एक तो SIP है और दूसरा है एकमुश्त (Lump Sum).
अगर Mutual Fund में इन्वेस्ट करने की बात करूं तो Groww, Upstox, Zerodha जैसे ट्रेडिंग ऐप की मदद से आप म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है.
Mutual Fund के प्रकार कितने हैं?
Mutual Fund के मुख्य चार प्रकार हैं-
- Equity Mutual Fund: इस फंड में जोखिम को कम करने के लिए अलग-अलग चित्र में इन्वेस्टमेंट किया जाता है, जैसे Long Term Investment और Short Term Investment.
- Debt Mutual Fund: इसमें खतरा थोड़ा कम होता है और इसी वजह से प्रॉफिट भी कम मिलता है. इसे Fixed Income Fund के नाम से भी जाना जाता है जिससे cooperated bond, Government securities, treasury bill जैसे अन्य ब्रांड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है.
- Balanced Mutual Fund: इसे हाइब्रिड म्यूच्यूअल भी फंड कहते है जो इन्वेस्टमेंट को बैलेंस करता है. इससे किसी भी इन्वेस्टर्स को Debt Mutual Fund के तुलना में ज्यादा से ज्यादा मिलता है.
- Liquid Fund: इसमें Short Term के लिए इन्वेस्टमेंट किया जाता है जिससे इन्वेस्टर्स को कम समय में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है. इसमें कम समय में अधिकत प्रोफिट मिलने के कारण इसे Money Market Fund भी कहा जाता है.
म्यूचुअल फंड काम कैसे करता है?
Mutual Fund लोगों से पैसे लेकर उन पैसों को Stock, Bond और अन्य Assets में इन्वेस्ट करता है. म्यूच्यूअल फंड बहुत बड़े और प्रोफेशनल ब्रोकर की मदद से बहुत सारे स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट करता है और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाता है. इसके बाद जो मुनाफा मिलता है, उसमें से कुछ प्रतिशत कमीशन खुद रखता है और बाकी पैसे इन्वेस्टर्स को लौटा देता है.
म्यूच्यूल फंड प्रोफिट और लोस को पहले से ही Fix कर लेता है, ताकि इन्वेस्टर्स को कभी घाटा न हो. इसके लावा म्यूचुअल फंड पैसों को अलग अलग स्टॉक और बोंड्स में इन्वेस्ट करता है, जिससे किसी कंपनी में घाटा होता है तो वह अन्य कंपनी के प्रोफिट से रिकवर कर लिया जाता है.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022
कई लोग पूछते है कि कौन सा म्यूचुअल फंड सही है? अगर आप भी जानना चाहते है कि आप किसी म्यूच्यूअल फंड पैसे इन्वेस्ट करें तो यह लीस्ट देख लीजिए. मैने Top 10 Best Mutual Funds की लीस्ट को आपके साथ सांझा किया हैं-
- DSP Midcap Fund
- L&T Midcap Fund
- Axis Bluechip Fund
- HDFC Small Cap Fund
- ICICI Prudential Equity & Debt Fund
- MotilalOswalMulticap35 Fund
- ICICI Prudential Bluechip Fund
- Kotak Standard Multicap Fund
- L&T Emerging Businesses Fund
- Mirae Asset Hybrid Equity Fund
म्यूचुअल फंड से कमाई कितनी कर सकते हैं?
Mutual Fund में आप जितने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी. वैसे म्यूच्यूअल फंड के कई प्रकार है तो आप अपने अनुसार किसी फंड को चुनकर ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते है.
अगर आप म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करते है तो आप अपने पैसों को दुगुना भी कर सकते है. आप SIP से हर महीने केवल 500 रूपयें देकर 30 सालों में 3.5 लाख रूपयें से भी ज्यादा कमा सकते है.
म्यूच्यूल फंड के फायदे क्या हैं?
Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के कई फायदे हैं-
- म्यूच्यूअल फंड में अन्य मार्केट की तुलना में कम रिस्क होता है.
- Mutual Fund में आप SIP को कम से कम 500 रूपयें में शुरू कर सकते है.
- इसमें आपको अधिकारीक सुरक्षा मिलती है.
- म्यूच्यूअल फंड आपके पैसों को अलग-अलग सेक्टर और एसेट में इन्वेस्ट करता है.
म्यूच्यूल फंड के नुकसान क्या हैं?
इसमें इन्वेस्ट करने पर कुछ खतरे भी हैं-
- म्यूच्यूअल फंड में भी पैसे इन्वेस्ट करने पर रिस्क होता है.
- इसमें आपको रिटर्न की गारंटी नही दी जाती है.
- अगर मार्केट में शेयर की कीमते बढ़ती है तो उसका प्रोफिट आपको नही मिलता है.
- इसमें पैसे इन्वेस्ट करने के लिए समय के अनुसार टैक्स देना पड़ता है.
- म्यूच्यूअल फंड में शेयर मार्केट की तुलना में ज्यादा प्रोफिट नही मिलता है.
एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम क्या हैं?
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए म्यूच्युअल फंड में निवेश करना चाहते है तो SBI Mutual Fund को आप चुन सकते है. SBI ने अभी हाल ही में एक अच्छी म्यूच्यूअल फंड स्कीम निकाली है जिसका नाम एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम क्या हैं.
अगर आप इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करते है तो आपको मैच्योरीटी तक 6.3 करोड़ रूपयें मिल सकते है. क्या आपको पता है कि SBI की म्यूच्यूअल फंड स्कीम ने पिछले तीन वर्षों में 29.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अगर आप भी 6.3 करोड़ रूपयें कमाना चाहते है तो आपको हर महीने 9 हजार रूपयें पूरे 30 वर्षों के लिए इन्वेस्ट करेंगे होंगे.
FAQs – Mutual Fund In Hindi
अनुमान लगाया गया है कि Mutual Fund में 12 से 30 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है. अगर Long Term के लिए इन्वेस्ट करते है तो हमें ज्यादा रिटर्न मिलता है, अन्यता कम रिटर्न मिलता है.
म्यूच्यूअल फंड में 5 से 6 सालों में पैसों को डबल किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए.
हां, म्यूचुअल फंड में भी नुकसान होते हैं. जैसे – अगर आपने Tax, Brokerage, Direct Plan, Regular Plan जैसे चीजों पर ध्यान नही दिया.
इन्हें भी पढ़े
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन
- निफ्टी 50 से पैसे कैसे कमाए
- गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- विंजो एप्प से पैसे कैसे कमाए
- मसाला बिज़नस कैसे करें
- पानीपूरी का बिज़नस कैसे करें
- बेकरी का बिज़नस कैसे करें
- मुर्गी पालन का बिज़नस कैसे करें
- कैंडल बनाने का बिज़नस कैसे करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नस कैसे करें
- दूध डेरी का बिज़नस कैसे करें
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करें
- गत्ते का बॉक्स बनाने का बिज़नस कैसे करें
निष्कर्ष: म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में, मैने आपको Mutual Fund के बारे में बताया है कि कैसे आप म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है. आप इस आर्टिकल की मदद से बहुत आसानी से म्यूच्यूअल फंड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, और बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है.
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको आपके सवाल Mutual Fund क्या है और Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए, का जवाब मिल चुका है. निवेदन है की इस लेख को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
2 thoughts on “म्यूच्यूअल फंड क्या है पैसे कैसे कमाए | Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye”