क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए 2024 (Cryptocurrency से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके)

मुझे पता है कि आपको जल्दी से रातों रात बहुत सारे पैसे कमाने है, और इसीलिए आप क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए, के बारे में जानना चाहते है। आपको शायद पता होगा कि 2020 में क्रिप्टोकरेंसी में भूचाल आ गया था, और उस समय कुछ लोगों ने बिटकॉइन करेंसी से करोड़ो रूपयें कमाए थे।

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या अभी भी क्रिप्टोकरेंसी से करोड़ो रूपयें कमा सकते है? तो मैं आपको बता दूं कि आप आने वाले 2028 तक क्रिप्टोकरेंसी में काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास सही Strategy और अच्छी स्किल होनी चाहिए।

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का क्षेत्र में बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है। और इसी कारण दिन-प्रतिदिन इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही पैसे कमाने के तरीके भी नए-नए आते जा रहे है, जिसमें से एक क्रिप्टोकरेंसी है। तो चलिए अब हम यह जानते है कि Crypto Currency Se Paise Kaise Kamaye?

Cryptocurrency क्या है?

Cryptocurrency एक प्रकार की करेंसी ही है, जिस प्रकार भारत की करेंसी रूपयें है, अमेरिका की करेंसी डॉलर है, सऊदी अरब करी करेंसी रियाल आदि। लेकिन यह डिजिटल करेंसी है जिसे कोई भी व्यक्ति भौतिक रूप से छु नही सकता है। यह करेंसी केवल डिजिटल रूप में इंटरनेट पर ही काम आती है।

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए

Cryptocurrency एक Decentralized System पर काम करती है, जिसमें प्रत्येक लेन-देन को डिजिटल हस्ताक्षर के द्वारा वैरिफाई किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह Blockchain Technology पर आधारित एक Virtual Currency है। वास्तव में यह एक Peer-to-Peer कैश प्रणाली है, जो Computer Algorithm पर बनी है।

क्या आपको पता है कि क्रिप्टोकरेंसी कुछ देशों में ही लीगल है, बाकि देशों में यह Illegal (अवैध) है। क्योंकि इस करेंसी पर नियंत्रण किसी भी देश, सरकार या बैंक का नही होता है। क्रिप्टोकरेंसी के रूप में हुए लेन-देन केवल बेचानकर्ता और खरीदार देख सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन को नही देख सकता है।

Cryptocurrency कैसे काम करता है?

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए, के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि क्रिप्टोकरेंसी काम कैसे करती है। यह करेंसी Blockchain तकनीक पर काम करती है, मतलब इसमें सभी लेनदेन का रिकॉर्ड Block में रखा जाता है जो एक चैन के रूप में होते हैं। ब्लॉकचेन के सभी रिकॉर्ड को Powerful Computers के द्वारा निगरानी में रखा जाता है।

ब्लॉकचेन में ब्लॉक की Security और Encryption का काम Miners करते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि क्रिप्टोकरेंसी में अनेक तरह की करेंसी आती है, जैसे Bitcoin, Ethereum, Monero, Litecoin, Redcoin आदि। यह सभी करेंसी ब्लॉकचैन पर आधारित होती है, और इन करेंसी का लेनदेन होता रहता है।

शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी (Top 10 Cryptocurrency)

जब आप क्रिप्टोकरेंसी का नाम सुनते है तो आपके दिमाग में केवल एक ही नाम आता है, और वह Bitcoin है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि दुनिया में बिटकॉइन की तरह हजारों क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिन्हे आप खरीद और बेच सकते है। अगर में क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार की बात करू तो इसके अनेक प्रकार यानी करेंसी हैं। इन करेंसी में से मैने यहां Top Cryptocurrency के बारे में बताया है।

  • Bitcoin (BTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Ripple (XRP)
  • Litecoin (LTC)
  • Cosmos (ATOM)
  • Tether (USDT)
  • Monero (XMR)
  • Peercoin (PPC)
  • NameCoin (NMC)
  • BitTorrenct (BTT)

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए (मुख्य तरीकें हिंदी में)

आप क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करके पैसे कमा सकते है, हालांकि इसके लिए आपको सही करेंसी का चुनना बहुत जरूरी है। इसके अलावा करेंसी करने के लिए आपको Cryptocurrency Exchange की जरूरत पड़ेगी जैसे- WazirX आदि।

आपको इस क्रिप्टो एक्सचेंज पर अपना अकाउंट बना लेना है और फिर आप अलग अलग तरीकों की मदद से क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमा सकते हैं। Cryptocurrency से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित हैं =

#1. Cryptocurrency में Trading करके

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी से वास्तव में पैसे कमाना चाहते है, और काफी अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो क्रिप्टो ट्रेडिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है। अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी है और आप अच्छे से ट्रेडिंग कर सकते है तो आप प्रतिदिन 1000 से 2000 रूपयें कमा सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग का मतलब क्रिप्टो कॉइन को बेचना और खरीदना है। आप प्रतिदिन क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते है और फिर उसी दिन मार्केट के बंद होने से पहले आप उसे अच्छे दाम पर बेच सकते है। और इसे इंट्रा-डे ट्रेडिंग कहा जाता है, क्योंकि यह ट्रेडिंग 24 घंटों के लिए होती है और हर दिन होती है।

आजकल यूट्यूब पर आपको बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे जो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में सिखा देंगे। आप ट्रेडिंग को सीखने के बाद हर रोज अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ती है। हालांकि इसमें घाटा होने का भी पूरा खतरा रहता है।

आप अपने शुरूआती समय में 100 -200 रूपयें ही इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग करें। और ट्रेडिंग के लिए आप WazirX, CoinDCX या Coin Switch Kuber का इस्तेमाल कर सकते है।

#2. Cryptocurrency में Invest करके

अगर आप बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते है, तो क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट कर सकते है। इसका मतलब है कि आप क्रिप्टोकरेंसी पर अच्छी तरह पूरी रिसर्च करके हजारों- लाखों रूपयें का इन्वेस्ट कर सकते है। इसके बाद इन्वेस्ट किए गए पैसों को आप कुछ वर्षों तक Hold करके रख सकते है।

अभी कुछ विशेषज्ञों ने बताया है कि आने वाले समय में यानी 2028 तक क्रिप्टोकरेंसी में काफी उछाल आएगा। अत: अगर आप अभी किसी अच्छी करेंसी में इन्वेस्ट कर लेते है तो 2028 तक आपको काफी अच्छे रिटर्न मिलेंगे। यह बिल्कुल स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीदने की तरह ही है।

क्या आपको पता है कि बिटकॉइन लगगभग 2012 में आया था और उस समय बिटकॉइक की कीमत बहुत ज्यादा कम थी। मतलब आप 100 रूपयें में 40 से 50 बिटकॉइन खरीद सकते थे। लेकिन आज एक बिटकॉइन की कीमत 40 लाख रूपयें है। मतलब अगर आपने उस समय 50 रूपयें के 20 बिटकॉइन भी खरीदे होते तो अभी आपको पूरे 8 करोड़ रूपयें मिलते।

अत: आप अभी भी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करते है तो 2030 तक आपको दुगुना या तीन गुना मुनाफा मिल सकता है। लेकिन इन्वेस्टमेंट सोच समझकर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

#3. Crypto Mining करके

क्रिप्टो माइनिंग पैसे कमाने का एक बहुत ही जबरदस्त तरीक है जिससे आप लाखों रूपयें आसानी से कमा सकते है। हालांकि क्रिप्टो माइनिंग के लिए आपको क्रिप्टोकरेंसी की काफी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए, और साथ ही अच्छे हार्डवेयर भी होने चाहिए।

माइनिंग के लिए आपको अच्छे ग्राफिक कार्ड, बहुत हाई पॉवर वाले CPU और अच्छे प्रोसेसर वाले कंप्यूटर तथा Crypto Mining सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी। और इसके साथ ही टेक्रोलॉजी पर आपकी अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए। इन सब में बहुत सारा खर्च होगा, लेकिन मुनाफा भी बहुत ज्यादा होगा।

इस काम में आपको क्रिप्टोकरेंसी के लिए ब्लॉकचेन में नए लेनदेन को Verify करना और Add करना होता है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर को 24 घंटे चालू रखना पड़ता है।

#4. NFT (Non Fungible Token) के द्वारा पैसे कमाए

एनएफटी यानी नॉन फंजिबल टोकन जिसका इस्तेमाल डिजिटल फाइल Photo, Video , GIF और Audio आदि को बेचने के लिए किया जाता है। NFT एक प्रकार से Coding की फाइल होती है, और इसे भी ब्लॉकचेन पर ही स्टोर किया जाता है।

अगर आपके पास कोई बिल्कुल Unique Photo, Video , GIF या Audio है तो उसे आप NFT के रूप में लाखों- करोंडो रूपयें में बेच सकते है। और हां, NFT को खरिदने और बेचने का काम क्रिप्टोकरेंसी के रूप में ही होता है।

#5. Crypto Stacking के द्वारा पैसे कमाए

भारत में इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। इसे आसान भाषा में समझे तो इसे आप FD (Fixed Deposit) की तरह समझ सकते है। जिस तरह हम बैंक में एफडी कराते है और निश्चित समय पर Fixed ब्याज के साथ पैसे वापिस प्राप्त करते है।

इसी तरह क्रिप्टोकरेंसी को भी किसी Crypto Exchange Platform में एक निश्चित समय के लिए Stack कर सकते हैं। और निश्चित समय पर Crypto Exchange Platform आपको ब्याज के साथ वापिस क्रिप्टोकरेंसी दे देता है। ध्यान दे कि इसमें ब्याज 4 या 5 से अधिक गुना मिल सकता है। Crypto Stacking आप Binance, Coinbase, ChangeNow आदि वेबसाइट पर कर सकते है।

#6. Crypto App को Refer करके

आजकल बहुत सारे क्रिप्टो एप है जो Refer And Earn का प्रोग्राम देते है। हालांकि अन्य एप भी रेफरल प्रोग्राम देते है जिससे पैसे कमा सकते है। लेकिन Crypto App को रेफर करके आप 100 से 500 रूपयें तक कमा सकते है।  तो क्रिप्टो एप को रेफर करना, पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही गजब तरीका है।

#7. HNT Mining से पैसे कमाए

यह एक नया तरीका है जिससे आप हिलियम टोकन कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने घर पर 30 से 35 हजार का हीलियम हॉटस्पॉट का डिवाइस लगाना होगा। अब आपके पास जितने ज्यादा हिलियम हॉटस्पॉट होंगे, उतने ही ज्यादा आपको इससे HNT टोकन मिलेगं और उतनी ही ज्यादा कमाई भी होगी।

#8. Steemit वेबसाइट के द्वारा पैसे कमाए

यह एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित नॉलेज को आर्टिकल के रूप में शेयर कर सकते है। आपके आर्टिकल जितने ज्यादा लोग पसंद करेंगे, उतने ही ज्यादा स्टीम आपके वॉलेट में जमा होंगे जिसे आप Steem Dollar में बदल सकते है। और फिर इसे आप cryptocurrency wallet में ट्रांसफर करके डॉलर या रुपयों में बदल सकते है।

#9. D-Tube से पैसे कमाए

यह यूट्यूब की तरह एक प्लेटफॉर्म है जहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित वीडियों कंटेंट डाल सकते है। आपके वीडियों जीतने ज्यादा लोग पसंद करें, उतने ही ज्यादा आपको Steem Cryptocurrency मिलेगी। और इस करेंसी को आप बाद में अपनी करेंसी मे बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

क्रिप्टोकरेंसी को कहां से खरीदे और बेचे

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी से वास्तव में अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करना होगा। और क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी जहां पर आप Cypto Coin को खरीद और बेच सकते है।

आजकल आपको बहुत सारे क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने के लिए प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जैसे – WazirX, CoinSwitch Kuber, Unocoin, ZebPay, CoinDCX आदि। यह भारत के बेस्ट Cryp Trading App है जहां से क्रिप्टो करेंसी Buy and Sell किया जा सकता हैं।

भारत देश में क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने के लिए WazirX का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कुछ Top CryptoCurrency Exhchange Websites का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे- Binance, Coinbase, Bitfinex, Bithumb, Bitstamp, Cucoin आदि।

क्रिप्टोकरेंसी को कैसे खरीदें और बेचे

मान लिजिए कि आपको Bitcoin करेंसी को खरीदना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक एप्प को इंस्टॉल करना होगा, जैसे WazirX या CoinSwitch Kuber आदि। अब आपको इस एप अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जैसे- ID Proof (Driving Licence, Voter Id, Aadhar Card, Pan Card या Passport आदि), Bank Account Details, Pan Card, Valid Email ID, Mobile Number आदि। इन डॉक्यूमेंट के साथ आप किसी भी एप में अपना अकाउंट खोल सकेत है।

अब आपको एक बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी को खोजना होगा, जिस आप इन्वेस्ट करना चाहते है। क्रिप्टोकरेंसी को बहुत ही ध्यान से खोजना पड़ता है ताकि आपको कम पैसों में खरीद सके, और आगे जाकर आप उसे ज्यादा पैसों में बेच सके।

अगर आप अभी बिटकॉइन को खरीदते है तो उसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। और लंबे समय बाद ही आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे। आप WazirX पर बहुत आसानी से अपने कुछ पैसे डालकर, उनसे क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है। Wazirx में आप पैसे अनेक Methods से डाल सकते है, जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay, Debit Card, Credit Cart आदि।

Cryptocurrency के फायदे

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के अलावा भी अनेक तरह के फायदे हैं। मैने यहां पर क्रिप्टोकरेंसी के कुछ फायदों के बारे में आपको बताया हैं, जैसे-

  1. यह एक डिजिटल करेंसी है, तो इसमें Fraud होने की गुंजाइश कम है क्योंकि पूरा लेन-देन पावरफुल कंप्यूटर्स ऑटोमेटिक मैनेज करते है।
  2. आजकल क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना, बेचना और इसमें Invest करना बेहद आसान है, क्योंकि इसके लिए अब बहुत सारे digital wallet उपलब्ध हैं।
  3. क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन के लिए किसी भी बैंक की जरूरत नही होती है।
  4. आज के समय में Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना काफी अच्छा है क्योंकि भविष्य में इन करेंसी में काफी उछाल आएगा।
  5. इस प्रकार की करेंसी को किसी भी देश की सरकार, बैंक, या थर्ड पार्टी व्यक्ति द्वारा नियंत्रित नही किया जा सकता है।
  6. यह ब्लॉकचेन पर आधारित होने के कारण काफी ज्यादा सुरक्षित है।

Cryptocurrency के नुकसान

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे के साथ-साथ इसके कई नुकसान भी हैं, जैसे-

  1. क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा नुकसान यही है कि इस पर किसी भी सरकार, बैंक या कानून का नियंत्रण नही है। इसका मतलब है कि इसकी कीमतों को कोई भी कंट्रोल नही कर सकता है, इसीलिए इसकी कीमते अप्रत्याशित रूप से घटती बढ़ती रहती हैं।
  2. इसका एक बड़ा यह भी है कि यह डिजिटल करेंसी है, तो इसके Hack होने का डर हमेशा रहता है। और Ethereum के साथ ऐसा एक बार हो चुका है।
  3. क्रिप्टोकरेंसी का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि इसका इस्तेमाल Illegal Acitivities के लिए किया जा सकता है, जैसे हथियार या ड्रग्स खरीदने के लिए, और चोरी के क्रेडिट या क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए आदि।
  4. इस करेंसी का कोई भी भौतिक अस्तित्व नही है। मतलब इस तरह की करेंसी को हम बैंक से निकालकर अपने तिजोरी में नही रख सकते है।

FAQs – Crypto Currency Se Paise Kaise Kamaye

Q1. आज के समय में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: अगर आप क्रिप्टोकरेंसी से डायरेक्ट अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है, और इसके लिए अनेक Cryptocurrency Exchange जैसे Binance, Wazirx, coinswitch आदि हैं। हालांकि क्रिप्टोट्रेडिंग के अलावा भी पैसे कमाने के तरीके हैं, जैसे –

1. Crypto Mining
२. NFT Buy & Sell
3. Blockchain-based Blogging Platform जैसे Steemit आदि
4. Referral Earning
5. Crypto Stacking
6. Coinbase Lear & Earn Crypto program

Q2. Bitcoin से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: आप बिटकॉइन में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है, और इसके अलावा आप बिटकॉइन की माइनिंग करके भी पैसे कमा सकते है। हालांकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको Cryptocurrency और Crypto Trading सिखना होगा।

Q3. बिटकॉइन को फ्री में कैसे कमाए?

उत्तर: वैसे तो कोई भी चीज फ्री में नही मिलती है, अगर बिटकॉइन की बात करें तो आप मेहनत करके अन्य तरीके से बिटकॉइन कमा सकते है। जैसे आप किसी Cryptocurrency Exchange जैसे Binance, Wazirx, Coinswitch, CoinDCX आदि को ज्वॉइन कर सकते है और फिर रेफरल प्रोग्राम से बिटकॉइन फ्री में कमा सकते है।

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion – Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए

देखा जाए तो क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की Computer File ही है, जो डिजिटल वॉलेट में स्टोर होती है। बिल्कुल उसी तरह जिस तरह हमारे मोबाइल की गैलरी में MP3 File सेव रहती है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी करेंसी बहुत ज्यादा सुरक्षित और Encrypted फाइल होती है, जिसे कॉपी, एडिट, डिलीट या हैक नही किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में, मैने आपको क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के कई तरीके बताए है, जिससे आप 100% पैसे कमा सकते हैं, जैसे- Crypto Currency Trading, Investment, Crypto Stacking, Crypto Mining, Crypto App Refer आदि। तो मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल फायदेमंद रहा होगा, और इस आर्टिकल की मदद से आपको कुछ नए क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के तरीके जरूर मिले होंगे।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment