अपस्टोक्स एप्प से पैसे कैसे कमाए (Upstox Se Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या आप भी जानना चाहते है कि Upstox Se Paise Kaise Kamaye तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए लिखा गया है. अपस्टॉक्स एक Investment Platform है जिसे करीब़ 30 लाख से ज्यादा यूजर्स ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. Upstox की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से शेयर मार्केट में Stocks, Mutual Funds, Digital Gold, Derivatives और ETFs आदि पर इन्वेस्ट कर सकता है.

अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते है तो आपके लिए Upstox के बारे में जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि Upstox शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. इस आर्टिकल में मैं आपको Upstox से पैसे कमाने के अनेक तरीके बताऊंगा. इसके अलावा मैं आपको Upstox में निवेश करके भी पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा.

आज आपको इस आर्टिकल में बहुत-सी चीजे सीखने को मिलेगी, जैसे- Upstox एप्प क्या है, Upstox में Demat Account कैसे खोलें, Upstox Refer And Earn In Hindi, Upstox में Trading कैसे करें, Upstox से पैसे कैसे कमाए इत्यादि.

तो चलिए अब हम पढ़ते है कि Upstox क्या है और Upstox से पैसा कैसे कमाए?

अपस्टोक्स क्या है पैसे कैसे कमाए (Uptox Se Paise Kaise Kamaye)

अपस्टोक्स क्या है (Upstox Kya Hai In Hindi)

अनुक्रम दिखाएँ

Upstox भारत की एक Best Online Trading Application है जिसे 2009 में लांच किया गया था. इसकी ख़ास बात यह है कि Upstox भारत की एक Leading Discount Brokerage कंपनी है जो व्यक्तिगत एवं संस्थानों को ब्रोक्रेज और निवेश की सुविधा देती है. आज के समय में यह एक बहुत ही लोकप्रिय Trading App बन चुका है, जिसमें हर महीने 1 लाख से भी ज्यादा डिमेट अकाउंट खुलते हैं.

क्या आपको पता है कि Mr. Ratan Tata जैसे बड़े लोग भी Upstox के साथ Investment कर रहे है, तो इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि अपस्टॉक्स काफी पॉपुलर और सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. Upstox के आसान User Interface के कारण कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से इसमें इन्वेस्ट कर सकता है.

आप इससे Stocks, Mutual Funds और SIP आदि में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है. इसके अलावा इसमें यूजर के लिए Full Transparency रखी गयी है. Upstox में डिमेट अकाउंट खोलना बिल्कुल भी मुश्किल नही है, आप कुछ ही डॉक्यूमेंट से अपना डिमेट अकाउंट खोल सकते है.

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox को 2006 में लांच किया गया था, जिसके मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार अपस्टॉक्स कंपनी के Co-Founder (सह-संस्थापक) हैं. इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है. इसके अलावा Upstox के कार्यालय अहमदाबाद, चैन्नई, हैदराबाद, और कोलकाता में भी हैं.

अपस्टोक्स के बारें में जानकारी  (Upstox App Review In Hindi)

Upstox एप्प आपको गुगल पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा, जिसे यूजर्स की तरफ से 4.5 स्टार की रेटिंग दी गयी है. इसके अलावा App Store में Upstox को 4.3 स्टार की रेटिंग दी गयी हैं. देखा जाए तो लगभग सभी कस्टमर Upstox के साथ ट्रेडिंग करके खुश हैं.

Upstox App पूरी तरह से सुरक्षित है जो RBI द्वारा मान्यता प्राप्त भी है. इस ऐप की मदद से बड़े बड़े लोग ट्रेडिंग कर रहे है और लाखों – करोड़ो रूपयें कमा रहे है. ऐप को अब तक 10M यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हैं.

App NameUpstox – Stocks & Demat Account
CategoryDemat Account, Trading, and Stock App
Google Play Store Rating4.5/5 Stars
Total Download10 M+
Account Opening ChargeRs. 0
Launch ByUpstox App
Referral Earning1000+ Per Day (Unlimited)
Money Earning MethodStocks, Intraday Trading, SIP, IPO, Digital Gold, Refer and Earn
Customer Care Number+91-22-6130-9999 (Toll-Free)
Download LinkUpstox App Download

Upstox के क्या फायदे हैं?

इसके कई फायदे हैं, जैसे-

  • Upstox की मदद से कोई भी नया ट्रेडर भी आसानी से इन्वेस्ट कर सकता है.
  • इससे आप स्टॉक्स, SIP, Digital Gold, IPO, Lump Sum, Mutual Fund इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते है.
  • Upstox पर आप फ्री में Demat + Trading account खोल सकते है.
  • अपस्टोक्स ऐप से इंट्राडे ट्रेडिंग की जा सकती है.
  • इसमें आप NSE और BSE की कंपनी के शेयर बड़ी आसानी से खरीद सकते है.
  • Upstox App में आपको Real-Time में बाजार के आंकड़े दिखाए जाते हैं.
  • इसमें सभी पोर्टफोलियों को आसानी से नेविगेट किया जा सकता है.
  • अपस्टॉक्स में आपको Mutual Fund, Stocks, Equity, Commodities और News आदि देखने के लिए Search Bar दिया गया है.
  • यह अपने कस्टमर को 24/7 कस्टमर सपोर्ट भी देता है.

Upstox को डाउनलोड कैसे करें?

Upstox ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं. अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो इसे एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से निम्नलिखित तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में  Play Store App को Open करे.
  • अब Play Store के सर्च बार में Upstox लिखे और सर्च करें.
  • सर्च करने पर आपको सबसे पहले Upstox का ऐप मिलेगा, उसे क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपको Install का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल कर ले.
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ऑपन करना है और अपने मोबाइन नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है.
  • इसके बाद आपको अपना एक डिमेट अकाउंट खोलना होगा और फिर आप निवेश करना शुरू कर सकते है.

Upstox का उपयोग कैसे करें (Upstox Kaise Use Kare In Hindi)

आपको पहले ही बता चुका हूं कि Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति पैसे इन्वेस्ट कर सकता है. इसके लिए पहले इन्वेस्टर को अपने मोबाइल Upstox App को डाउनलोड करना होगा. फिर उसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना एक डिमेट अकाउंट खोलना होगा, जिसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डायरी की जरूरत होगी. डिमेट अकाउंट खुल जाने के बाद आपके सामने इन्वेस्ट करने के लिए कई ऑपशन होंगे, जैसे- Mutual Fund, Stocks, Gold, IPO आदि.

आप किसी भी में पैसे लगा सकते है, जिसके लिए आप अपने PhonePe, Google Pay, Paytm, Debit Card, Credit Card, Net banking, Paypal इत्यादि ऑप्शन का इस्तेमला कर सकते है. पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आप यहां पर कंपनी के रिकॉर्ड को देख सकते है और फिर पैसे लगा सकते है.

आप यहां पर शेयर के बढ़ते घटते प्राइस को आसानी से देख सकते है और फिर मुनाफा देखकर शेयर बेच सकते है. इसके बाद अपने पैसों को आप Paytm, Bank Account, UPI इत्यादि तरीकों से Withdraw कर सकते है. आप रेफर करके भी प्रतिदिन हजारों रूपयें Earn कर सकते हैं.

Upstox में ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप सीधे Saving/Current Account से इन्वेस्ट नही कर सकते है. इसके लिए आपको अपना एक डिमेट अकाउंट खोलना होगा, जिसमें आपके सभी शेयर के लेनदेन का रिकॉर्ड रहता है. Upstox से पैसा कमाने से पहले डिमेट अकाउंट खोलना आना चाहिए.

Upstox में डिमेट अकाउंट खोलने का तरीका निम्नलिखित हैं-

स्टेप 1. Upstox पर नया अकाउंट बनाने के लिए Sign UP करें

  • अपस्टॉक्स ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें Create Option पर क्लिक करें.
  • इसके बाद इसमें अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाले, अब Send OTP पर क्लिक करें.
  • ओटीपी देने के बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपने जीमेल में जाना है और वहां पर Upstox से प्राप्त ईमेल से OTP प्राप्त करना है.
  • इस OTP से Upstox में आपको अपनी Email Id को Verify करना है.

स्टेप 2. डिमेट अकाउंट बनाने के लिए पैन कार्ड नंबर डाले

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको अपना डिमेट अकाउंट खोलना होगा, जिसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी. ईमेल वैरीफाई हो जाने के बाद एक पेज आएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और साथ ही अपनी जन्म तिथि डालनी है. इसके बाद आपको दिख रहे continue बटन पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 3. अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें

इसके बाद आपको कुछ सामान्य जानकारीयां देनी है, जैसे-

  • Gender
  • Marital Status
  • Yearly Income
  • Trading Experience
  • Occupation

यह सब जानकारी देने के बाद आपको Terms and Condition को Accept करना है और continue पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने Congratulation की window खुलेगी. जिसके नीचे आपको “Yes I Want to Free Stock” पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. एड्रेस को वैरीफाई करें

अगले स्टेप में आपको अपना Address देना है और फिर “Yes This Details Are Correct” पर क्लिक करना है.

स्टेप 5. अब Digital Signature करें

अब आपको अपना एक Digital Signature करना है, अब Continue पर क्लिक करना है. जिसके बाद नयी Window खुलेगी जिसमें आपको Continue पर क्लिक करना है.

स्टेप 6. अपनी Selfie को अपलोड करें

आगे आपको Front Camera से अपनी Selfie लेनी है और Accept पर क्लिक करके continue पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 7. सही बैंक डिटेल्स देवें

अब आपको अपनी बैंक की डिटेल्स देनी है, जैसे-

  • Account Holder Name
  • IFSC Code
  • Bank Account No.
  • Re Entre Account No.
  • Account Type

स्टेप 8. Account Activation का इंतजार करें

वैसे मैं आपको बता दूं कि Account Activation के लिए बिल्कुल भी चार्ज की जरूरत नही होती है. हालांकि ब्रोकरेज के लिए 20 रूपयें चार्ज जरूर लगता है.

नोट: अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क 0 रूपयें है और Account Activation की प्रक्रिया में 3 Working Day लग जाते हैं.

अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox Se Paise Kaise Kamaye)

Upstox से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका ट्रेडिंग और Refer को माना जाता है. ज्यादातर लोग Upstox से इन्ही तरीकों से पैसे कमा रहे है. चलिए मैं आपको इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीके बताता हूं.

#1 Upstox में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

Upstox से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Trading है जिससे आप शेयर को खरीद और बेचकर बहुत सारा मुनाफा कमा सकते है. इसके अलावा आप इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रतिदिन 1000 रूपयें बड़े आराम से कमा सकते है.

अ. Upstox में Watchlist कैसे बनायें

Upstox App में सबसे नीचे आपको Watchlist का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर के Up-Down को ट्रेक कर सकते है. Watchlist को देखकर आप आसानी से सही समय में इनवेस्ट कर सकते है.

आप अपनी Watchlist में कई कंपनीयों को एक साथ जोड़ सकते है. Watchlist बनाने के लिए आपको Menu पर क्लिक करना है और Create Watchlist पर क्लिक करना है. फिर Watchlist बनाकर सेव करना है.

ब. Upstox में शेयर कैसे खरीदें

किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए Portfolio में जाए और फिर Buy वाले बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Fund Add करें ताकि शेयर खरीद सकें. फंड डालने के बाद आप किसी कंपनी के शेयर एक ही क्लिक में खरीद सकते है.

स. Upstox में शेयर कैसे बेंचे

शेयर बेचने के लिए आपको Portfolio में जाना है जिसमें Square Off Option पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Sell का विकल्प मिल जाएगा, बस एक क्लिक में शेयर बेच सकते है.

द. Upstox से पैसे कैसे निकालें

पैसे निकालने के लिए आपको Menu में Withdraw का विकल्प मिल जाएगा, जहां से आप सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है. वैसे पैसे ट्रांसफर में 2 Working Days का समय लग सकता है.

#2 Upstox के Refer & Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए

यह Upstox से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है, जिससे आप Unlimited पैसे कमा सकते है. हालांकि रेफर Earning के लिए आपका अकाउंट Verified होना जरूरी है. अपस्टॉक्स को रेफर करके पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • आपको सबसे पहले My Account पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Refer & Earn वाले विकल्प को क्लिक करना है.
  • फिर आपको Referral Link मिलेगी जिसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.

सामने वाला अगर आपकी रेफरल लिंक से अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे. रेफर करके आप प्रति रेफर पर 300 से 1000 रूपयें कमा सकते है.

#3 IPO इन्वेस्ट करके Upstox से पैसे कमाए

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर Share Market में लाती है तो उसे IPO कहते है. ऐसे IPO की प्राइस कम होती है और इसके शेयर खरीदने पर आपको बहुत जल्दी अच्छा मुनाफा मिलता है. हालांकि IPO चुनते समय कंपनी का बैकग्राउंड अच्छे जानना जरूरी है.

#4 Upstox में Digital Gold खरीद कर पैसे कमाए

आप जानते है कि सोने का रेट हमेशा बढ़ता ही जा रहा है. अत: आप सोने में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, हालांकि यह सोना डिजिटल होता है. इसे आपको घर पर लाने की जरूरत नही है, आप डिजिटल सोने को ही खरीद और बेच सकते है.

#5 म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके Upstox से पैसे कमाए

जो लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाने से डरते है तो वे म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है. क्योंकि इसमें आपको एक Fix समय में निश्चित मुनाफा दिया जाता है. म्यूच्यूअल बिल्कुल बैंक की FD और RD स्कीम की तरह ही होता है.

Upstox से पैसे कैसे निकाले (Upstox में पैसे Withdraw कैसे करें)

अपस्टॉक्स से पैसे कमाने निकालने का तरीका ज्यादा मुश्किल नही है, हालांकि पैसे बैंक में ट्रांसफर होने के लिए कुछ दिनों का समय जरूर लगता है. Upstox से पैसे withdraw करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  • आप सबसे पहले Upstox App Open करें और लॉगिन करे.
  • अब आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है और Funds वाले विकल्प को चुनना है.
  • Funds पर क्लिक करने के बाद आपको Wallet दिखाई देगा, जिसमें आपको बैलेंस मिल जाएगा. यहां पर नीचे की तरफ आपको Add Funds और Withdraw का विकल्प मिलेगा, तो Withdraw पर क्लिक करे.
  • अब आपको Withdraw करने के लिए Amount डालना है और Withdraw पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपका पैसा Withdraw Process में चला जाएगा, जो 2 से 3 Working Days में बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा.

नोट: UPI से फंड ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नही लगता है.

अपस्टोक्स में लगने वाले चार्जेज (Upstox Charges In Hindi)

Upstox की एक काफी अच्छी बात है कि इसमें आपको फ्री Demat+Trading account खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें Mutual Funds और IPOs में इन्वेस्ट करने के लिए 0 रूपयें का कमिशन लगता है. साथ ही अकाउंट मैनटेनेंस के लिए भी रूपयें का चार्ज नहीं लगता है.

हालांकि Upstox में Equity, F&O, Commodity, and Currency Orders के लिए 20 रूपयें ब्रोकरेज चार्ज लगता है. इसके अलावा कोई भी Hidden चार्ज नही है.

Upstox Customer Care के बारें में जानकारी

अगर मैं Upstox के कस्टमर केयर स्पोर्ट की बात करूं तो इसका कस्टमर केयर स्पोर्ट सिस्टम काफी अच्छा है. अगर आपको Upsotx में ट्रेडिंग करते समय या फंड के लेन देन के समय कोई भी समस्या आती है तो आप निम्नलिखित नंबर और ईमेल आईडी से संपंर्क करन सकते है.

FAQs – Upstox से पैसे कैसे कमाए

Upstox से संबंधित कुछ FAQs है, जो निम्नलिखित हैं-

Upstox Referral कमीशन कितना मिलता है?

Upstox में प्रति रेफर पर आपको 300 से 1000 रूपयें मिलते हैं और हां Upstox से आप Unlimited पैसे कमा सकते हैं.

Upstox में ट्रेडिंग अकाउंट खुलने में कितना समय लगता है?

Upstox का Demat Account एक्टिवेट कम से कम 3 working Days में होता है. जब आपका अकाउंट वैरिफाई हो जाता है तो आपको मिलेगी जिसमें आपको आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.

अपस्टॉक ब्रोकरेज शुल्क कैसे कैलकुलेट करें?

आप Upstox की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Upstox ब्रोकरेज शुल्क कैलकुलेट कर सकते है और यह सुविधा बिल्कुल फ्री है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: Upstox से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? इसके साथ ही हमने यह भी जाना कि Upstox पर डिमेट अकाउंट कैसे खोले? इसके अलावा भी हमने यहां पर Upstox App से संबंधित अनेक आवश्यक जानकारीयां प्राप्त की है.

आप चाहे तो Upstox से बिना निवेश किए भी पैसे कमा सकते है, जिसके लिए Refer and Earn एक मात्र तरीका है. आप Refer And Earn Program की मदद से हर दिन हजारों रूपयें कमा सकते है और रेफर करके आप Unlimited पैसे कमा सकते है.

मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल Upstox से पैसे कमाने में आपकी पूरी मदद करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

Leave a Comment