Bharat Pe Se Paise Kaise Kamaye: भारत पे एक पैसा कमाने वाला ऐप है जो हमारे बिज़नेस में काफी मदद करता है. यह एक Online payment Accept System वाला ऐप है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी कस्टमर से डिजिटल या ऑनलाइन पेमेंट को सीधे बैंक अकाउंट में एक्सेप्ट कर सकते है. भारत पे ऐप बिज़नेस के अलावा पैसे कमाने के लिए भी अच्छा ऐप है.
यह सच है कि हम भारत पे ऐप से डिजिटल लेनदेन के अलावा ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है. Bharat Pe App से पैसे कमाने का एक नही बल्कि अनेक तरीके हैं जिसके बारे में मै आपको बताऊंगा. भारत पे ऐप की एक ख़ास बात यह भी है कि इससे आप लोन भी ले सकते है.
इस आर्टिकल में मै आपको भारत पे ऐप से जुड़े कई सवालों के जवाब दूंगा जैसे- Bharat Pe ऐप क्या है, Bharat Peऐप पर अकाउंट कैसे बनाए और Bharat Pe App से पैसे कैसे कमाए?
भारत पे एप्प क्या है (Bharat Pe Kya Hai In Hindi)
भारत पे ऐप को 20 मार्च 2018 में लांच किया गया है ताकि देश में ऑनलाइन भुगतान किया जा सके. आप तो जानते ही है कि सरकार अब देश को डिजिटल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है, इसीलिए देश में UPI Service को चालू किया गया है. आप Bharatpe App पर Merchant Account बना कर किसी भी UPI Application के द्वारा Payment Accept कर सकते हैं.
Bharat Pe App 100 से भी ज्यादा बैंक के साथ जुड़ा हुआ है जो कि UPI के माध्यम से पेमेंट का लेनदेन करते हैं. आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में और बिना KYC के कर सकते है. अगर आप Bharat Pe App की मदद से किसी कस्टमर से पैसे प्राप्त करते है तो वे पैसे सीधे आपके अकाउंट में जाते है, इसके लिए किसी भी Wallet की जरूरत नही होती है.
Bharat Pe App में QR Code की भी सुविधा मिलती है, जिससे Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है. इस ऐप से आप अपने किसी भी कस्टमर से Cashless Payment Acceptकर सकते है, जिसके लिए कोई भी चार्ज नही लगता है. इसके अलावा यह ऐप आपको 12% ब्याज पर 7 लाख रूपयें तक का लोन भी देता है.
Bharat App पैसे कमाने के लिए भी एक जबरदस्त ऐप है जिससे आप प्रतिदिन 1000 रूपयें आराम से कमा सकते है.
Bharat Pe Review in Hindi
भारत सरकार ने डिजिटल मनी ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने के लिए 2016 मे Bharat Pe App को लांच किया था, जिसके मालिक Anshneer Groverहै. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के उपलब्ध है.
अगर इस ऐप के रिव्यू की बात करें तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4/5 स्टार की रेटिंग मिली है. और BharatPe App के कुल Downloads 10 M+ है. देखा जाए तो यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छा है लेकिन कुछ कस्टमर इसकी सर्विस से नाखुश भी है.
BharatPeसे लोन लेने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है. कई बार इसमें Payment का लेनदेन भी रूक जाता है. इसकी सेटिंग को भी सही करने में काफी प्रोब्लम्स आती हैं. इसके अलावा BharatPeऐप का इंटरफेश भी कुछ लोगों के लिए Difficultहै.
App Name | Bharat Pe For Merchants |
---|---|
Total Downloads | 10 M+ |
Rating | 4/5 stars |
Reviews By | 305 K+ |
Create By | BharatPe |
Founder | Anshneer Grover |
Launch on | In 2016 |
Official Website | bharatpe.com |
Daily Earning | Rs. 200 – 1200 |
Bharat Pe App को डाउनलोड कैसे करें
चलिए अब आपको बताता हूं कि इसे डाउनलोड कैसे करते है? जैसा की मैने आपको बताया कि BharatPe App एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के उपलब्ध हैं. इसे डाउनलोड करना बिल्कुल भी मुश्किल नही है.
अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो निम्नलिखित तरीके से इसे डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ऑपन करना है और BharatPe App लिखकर सर्च करना है.
- सर्च करने पर आपको सबसे पहले BharatPe for Merchant का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें.
- अब आपको Install का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करके आप BharatPe App को इंस्टॉल कर सकते है.
- इसके बाद पैसे कमाने के लिए आपको BhrataPe App पर अकाउंट बनाना होगा.
Bharat Peपर अकाउंट कैसे बनाए
भरत पे पर अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-
- आपको सबसे BharatPe App को डाउनलोड करना है और फिर ऑपन करना है.
- ऑपन करने पर आपको परमिशन को Allow करना है, और फिर अपना मोबाइल नंबर देना है.
- मोबाइल नंबर देने के बाद यह ऐप स्वत: ही OTP को वैरिफाई कर देगा. इसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अपनी बैंक की डिटेल्स देनी है, जिसमें आपको IFSC Code और Account Number डालकर Continue पर क्लिक करना है.
- अब आपको Account Details Confirm करके “Yes, link this A/c” पर क्लिक करना है. और फिर Continue पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने Shop/Business की डिटेल्स डालनी है, जैसे- शॉप/बिज़नेस का नाम, बिज़नेस कैटेगरी, शॉप टाइप. और फिर आपको Continue को दबाना है.
- अब आपको अपना पूरा एड्रेस देना है, और फिर Continue वाले बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपकाBharatPe अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा.
नोट: ऐप में लगातार नये अपडेट आने के कारण अकाउंट बनाने की प्रक्रिया में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है.
Bharat Pe App को कैसे यूज करें
BharatPe App का इस्तेमाल मुख्यत: पैसे Send और Received करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल रिचार्ज और लोन लेने के लिए भी किया जाता है. हालांकि यह और भी बहुत सारी सुविधाएं देता है. मैं आपको कुछ चीजों की जानकारी देता है, जिससे आप BharatPe App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
- ऐप को खोलने पर आपको सबसे ऊपर BharaPe Balance दिखाई देगा, और सबसे नीचे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे- Settlements, Investment A/C, Bharat Swipe, Loan, Runs.
- Settlements वाले ऑप्शन में आपको सभी ट्राजेक्शन के बारे जानकारी दी जाती है.
- Investment A/C ऑप्शन की मदद से आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और 12% तक रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
- Bharat Swipe वाले ऑप्शन से आप चीजें ऑर्डर कर सकते है.
- Loan वाले ऑप्शन को क्लिक करके आप 7 लाख रूपयें तक का लोन ले सकते है.
- Runs वाले विकल्प में आपको सभी ऑफर्स की लिस्ट मिल जाएगी, जिसमें छोटे छोटे टास्क को पूरा करके आप Runs (Points) प्राप्त कर सकते है.
- अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है तो आपको Send Money पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अकाउंट नंबर, UPI Id या मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकते है.
- आप किसी व्यक्ति से पैसे प्राप्त भी कर सकते है, जिसके लिए आपको Receive Money पर क्लिक करना है. और फिर उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर डालने है जिससे आप पैसे लेना चाहते है. इसके बाद उस व्यक्ति को Payment के लिए लिंक मिल जाएगी, जिसे क्लिक करके किसी भी Method से पैसे भेज सकता है.
- इसमें आपको Recharge/Bills का विकल्प भी मिलता है जिससे आप Mobile Recharge, Post-paid, Electricity, Broadband, DTH, Water, Gas, LPG Cylinder जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ ले सकते है.
- आप BharatPe App से अपने लिए QR Code भी ऑर्डर कर सकते है, जिसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है जहां पर आपको Your QR Code का ऑप्शन मिल जाएगा.
- आप अपनी सहायता के लिए इसके कस्टमर केयर नंबर (8882555444) पर फ्री कॉल कर सकते है.
नोट: हो सकता है कि ऐप में अपडेट आने पर उपरोक्त प्रक्रिया और जानकारी में थोड़ा बहुत बदलाव आ जाए, लेकिन जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी रहेगी.
भारत पे एप्प से पैसे कैसे कमाए (Bharat Pe Se Paise Kaise Kamaye)
भारत पे से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके है जिन्हें यहाँ बताया गया है.
#1 Bharat Pe में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
आपको भारत पे ऐप में Investment का ऑप्शन जरूर मिल जाएगा जिसे क्लिक करके आप अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है. BharatPe के 12% Club में पैसे निवेश करने पर आपको सालाना 12% ब्याज मिलता है.
मतलब आपके जितने ज्यादा पैसे BharatPe App में Add होंगे, उन पैसों का हर दिन आपको 12% ब्याज मिलेगा. इससे आप काफी मोटी कमाई कर सकते है. और इस तरह का ब्याज कोई भी ऐप आपको नही देता है.
#2 Bharat Pe में टास्क पूरा करके कैशबैक से पैसे कमाए
आप Bharat Peऐप की Services का इस्तेमाल करके कैशबैक कमा सकते है. ऐप में आपको सबसे नीचे एक Banking का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करने पर आपको Debit Balance और Credit Limit मिलेगी. मतलब यह ऐप आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है.
आप BharatPe App में जो पैसे इन्वेस्ट करते है उन पैसों को आप डेबिट कार्ड की मदद से इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा आपको इसमें क्रेडिट कार्ड भी मिलता है, जिससे आप 25,000 रूपयें तक का Instant loan ले सकते है.
अब मैं आपको बताता हूं कि आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमा सकते है. आप जितनी बार डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करेंगे तो आपको प्रत्येक ट्राजेक्शन पर 1% का कैशबैक मिलेगा, मतलब आप 10,000 रूपयें पर 100 रूपयें का कैशबैक कमा सकते है.
#3 Bharat Pe ऐप को रेफर करके पैसे कमाए
आपको तो पता ही होगा कि आजकल हर कोई ऐप Refer and Earn का फिचर देता है तो इसमें भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का फिचर मिलता है. इसके लिए आपको BharatPe ऐप के Home ऑप्शन पर जाना है. और फिर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Invite a Friend & Earn का ऑप्शन मिल जाएगा.
BharatPe App को रेफर करने पर आपको Runs यानी Points मिलेंगे. यहां पर आप अपने दोस्तों को BharaPe App रेफर करके 1500 Points कमा सकते है और इन Points को आप रीडीम करके 450 रूपयें कमा सकते है. यहां पर आपको 4 पॉइंट्स पर 1 रूपया मिलता है.
सभी Points को रीडीम करने के लिए आपको App के Home पेज पर आना है और Loyalty वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां पर आपPoints को शॉपिंग परडिस्कॉउंट प्राप्त करने के लिए रीडीम कर सकते है. ये पॉइन्ट्स आपको Money Request Accept करने पर भी मिलते हैं. अगर आप Points को पैसे में बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको “PayBack” App को डाउनलोड करना होगा.
#4 Bharat Pe में Recharge and Bill Payment से पैसे कमाए
इसमें आपको Recharge and Bill Payment का ऑप्शन मिलता है जिससे आप प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 10% तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है. जैसे- आपने 1000 रूपयें का बिजली बिल भरा है तो आपको उस पर 10% का सीधा डिस्काउंट मिलता है.
इसी तरह के डिस्काउंट आपको मोबाइल रिचार्ज, गैस बुकिंग, DTH Recharge इत्यादि पर भी मिलता है.
#5 BharatPe Club Membership से पैसे कमाए
आप चाहे तो 1000 रूपयें देकर एक साल के लिए BharatPe Club Membership ले सकते है. इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे. अगर आपके लिए BharatPe App ज्यादा फायदेमंद है तो आप इसकी क्लब मेंबरशिप जरूर ले.
क्लब मेंबरशिप लेने से आपको Recharge and Bill Payment के ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा. मतलब जहां पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है, वहां पर आपको 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा भी अनेक फायदे मिलते है, जैसे- BharaPe App से 10,000 रूपयें तक का कैशबैक जीत सकते है.
BharatSwipe में आपको 1000 रूपयें का Off मिलता है और साथ ही 0 प्रोसेसिंग फीस पर लोन भी मिलता है. इसके अलावा कल्ब मेंबरशिप में आपको सीधे 500 रूपयें भी मिलते है. इस तरह आप 1000 रूपयें में एक साल के लिए BharatPe Club Membership ले सकते है और इससे आप हजारों रूपयें कमा सकते है.
भारत पे ऐप को 12% Club क्यों कहा जाता है?
बहुत सारे लोग पूछते है कि Bharat Pe App को कई लोग 12% Club भी कहते है. इसका मुख्य कारण है कि यह ऐप इन्वेस्टमेंट पर आपको 12% तक का ब्याज देता है. अगर आप किसी बैंक में या किसी FD में पैसे इन्वेस्ट करते है तो भी आपको इतना ज्यादा ब्याज कभी नही मिलेगा. यह इन्वेस्टमेंट का 12% आपको देता रहता है.
भारत पे ऐप से लोन कैसे लें (BharatPe App Se Paise Kaise Kamaye)
सबसे पहले एक बात बता दे कि BharatPe एक RBI Registered Loan App है, जिस पर आप विश्वास कर सकते है. इसके अलावा भारतपे कोई भी Hidden Charge नही लेता है. यह ऐप आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रूपये तक का लोन दे सकता है. लेकिन आप आप लोन लेने से पहले इसके ब्याज दर (लगभग 23% प्रतिवर्ष) के बारे जरूर जान ले.
लोन लेने के लिए आपको Bharatpe App में Loan का ऑप्शन मिल जाएगा, उसे क्लिक करे. और फिर Get Loan पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Pan Card Number और Office Pincodeडालना है, और फिर Check Loan Eligibility Now पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको दुबार परमिशन देनी है और फिर अपना बैंक सेलेक्ट करना है. अब आपको IFSC Code, Account Number और Pan Number देना है. इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड अपलोड करना है, और फिर आधार नंबर डालकर उसे OTP से वैरिफाई करना होगा. अब आपको अपनी एक Selfieअपलोड करनी है.
इसके बाद आपको लोन अप्रुवल का मैसेज आ जाएगा. हालांकि कई लोगों को लोन लेने में BharatPeपर काफी ज्यादा समस्या होती है. कई बार तो उनका लोन अप्रुव नही हो पाता है. अत: यह लोन के लिए ज्यादा अच्छा ऐप नही है.
Bharat Pe App के फायदे
BharatPe App के बहुत सारे फायदे हैं जैसे-
- BharatPe App से Payment को Accept करना बहुत आसान और फ्री है.
- इसमें आपके कोई भी Hidden Charges नही लिया जाता है.
- इसमें आप बहुत आसानी प्रक्रिया से लोन ले सकते है और प्रोसेसिंग फीस भी नही देनी पड़ती है.
- यह ऐप RBI में रजिस्टर्ड है, इसलिए यह पेमेंट ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित ऐप है.
- BharatPeके साथ 150 से ज्यादा UPI Apps जुड़े हुए है, जिनसे Payment Accept किया जा सकता है.
- यह ऐप हर वक्ति यानी 24×7 काम करता है.
- इसमें कार्ड Out Dated होने पर भी कस्टमर को कोई समस्या नही होती है.
- इसमें आपको क्रेडिट कार्ड भी मिलता है, जिसमें 1 लाख रूपयें तक क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.
- BharatPe में ट्राजेक्शन के लिए कोई भी लिमिट नही है, मतलब Unlimited Transactionकर सकते है.
BharatPeऐप सुरक्षित है या नहीं
वैसे मैं आपको बता चुका हूं कि यह RBI द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है. यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए काफी सुरक्षित ऐप है. हालांकि इसमें आपको कुछ समस्यों का सामना करना पड़ सकता है. भारत पे ऐप में अक्सर लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि देखा जाए तो अन्य Point से यह एक अच्छा ऐप है.
BharatPe कस्टमर केयर नंबर
जब हम किसी Money App को इस्तेमाल करते है तो हमें अक्सर कुछ मुशीबतों का सामना करना पड़ता है. इसी तरह Bharat Pe ऐप को भी इस्तेमाल करने पर कई बार समस्याएं आती है, तो ऐसे में आप उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है.
BharatPe ने अपने कस्टमर को सहायता देने के लिए एक Helpline Number दिया है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है.
- BharatPe Helpline Number: 8882555444
इसके अलावा भारत पे की हेड ऑफिश में जाकर भी संपर्क कर सकते है, जिसका एड्रेस निम्नलिखित है.
- Delhi (Head Office of BharatPe)
- A-45, Corner Market, Malviya Nagar, Opp.
- Panchshila Rendezvous, New Delhi, Delhi 110017
इसके अलावा आपको बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, पुने में भी BharatPe की ऑफिस मिल जाएगा, जहां से आप अपनी समस्या का निवारण कर सकते है.
FAQs: BharatPe App Se Paise Kaise Kamaye
भारत पे ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके है, जिनसे आप प्रतिदन 1000 रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते है.
12% Club ऐप को BharatPe App भी कहा जाता है, क्योंकि इस ऐप की मदद से आप अपने Investment पर 12% वार्षिक ब्याज प्राप्त कर सकते है. इतना ज्यादा ब्याज आपको किसी भी अन्य ऐप में बिल्कुल भी नही मिलेगा.
भारत पे ऐप से पैसे कमाने के लिए कई तरीके है, जैसे- Refer and Earn, Investment, Cashbak इत्यादि.
इन्हें भी पढ़े
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन
- गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- विंजो एप्प से पैसे कैसे कमाए
- मसाला बिज़नस कैसे करें
- पानीपूरी का बिज़नस कैसे करें
- बेकरी का बिज़नस कैसे करें
- मुर्गी पालन का बिज़नस कैसे करें
- कैंडल बनाने का बिज़नस कैसे करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नस कैसे करें
- दूध डेरी का बिज़नस कैसे करें
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करें
- गत्ते का बॉक्स बनाने का बिज़नस कैसे करें
निश्कर्ष – भारत पे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
BharatPe App बिज़नेस के लिए एक अच्छा ऐप है जिससे आप किसी भी ग्राहक से पेमेंट ले सकते है, और साथ पेमेंट भेज भी सकते है. इसमें आपको अनेक सुविधाएं बिल्कुल फ्री में मिलती है, और तो और इसमें कोई भी Hidden Charge भी नही लगता है. BharatPe App से पैसे भी कमाए जा सकते है, और इसके लिए मैने आपको कई तरीके भी बताए हैं.
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Bharat Pe Se PaiseKaiseKamaye? और इसके लिए मैने बहुत सारे तरीके भी बताए हैं.मुझे पूर उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से BharatPe App से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.
2 thoughts on “BharatPe क्या है पैसे कैसे कमाए | Bharat Se Paise Kaise Kamaye”