Ola से पैसे कैसे कमाए – यदि आप शहर में रहते हैं और जब आपको बार – बार काम से बाहर जाना पड़ता है तो Ola कैब के बारे में आपको जरुर जानकारी होगी. ओला एक टेक्सी सर्विस है जिसके द्वारा आप यात्रा करने के लिए कार, ऑटो या बाइक की बुकिंग कर सकते हैं.
आज के समय में ओला काफी प्रचलन में लोग अपने कामों से बाहर जाने के लिए ओला ही बुक करते हैं. ओला से यात्रा करने के साथ साथ आप ओला से पैसे भी कमा सकते हैं. यदि आपके पास खुद की गाडी है या आपको गाडी चलानी आती है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ओला से पैसे कैसे कमाये की पूरी जानकारी देने वाले हैं. आपके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर में से कोई भी वाहन है आप उसे ओला में लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
ओला से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Ola के बारे में जानकारी
ऐप का नाम | Ola, Safe and affordable rides |
केटेगरी | Online Texi Booking |
फाउंडर | Bhavish Aggrawal |
लांच डेट | 3 December 2010 |
हेड ऑफिस | Gurugram, Haryana |
ओवरआल रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
टोटल डाउनलोड | 10 Cr+ |
कस्टमर केयर नंबर | 080-67350900 |
डाउनलोड लिंक |
ओला क्या है?
Ola भारत की एक बहुत पोपुलर टेक्सी बुकिंग सर्विस है जिसके द्वारा आप अपनी यात्रा के लिए वाहन की बुकिंग कर सकते हैं. Ola के द्वारा आप बाइक, ऑटो या कार बुक कर सकते हैं.
जब आप ओला मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपनी यात्रा के लिए कोई कैब बुक करते हैं तो कुछ ही मिनट में ओला की कैब आपके पास आ जाती है और जहाँ आपको जाना होता है वहाँ छोड़ देती है.
ओला से आपके समय और पैसों दोनों की बचत होती है, आपको किसी भी समय यात्रा करनी होती है आप आसानी से ओला बुक कर सकते हैं. ओला की सर्विस लगभग हर टाइम उपलब्ध रहती है. यदि आपके पास खुद का वाहन है तो आप ओला के साथ बिज़नस करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.
ओला की शुरुवात साल 2010 में भाविश अग्रवाल जी के द्वारा की गयी थी. आज के समय में ओला भारत के 103 शहरों में अपनी सर्विस देती है और 30 हजार से भी अधिक वाहन ओला के साथ काम करते हैं.
ओला डाउनलोड कैसे करें?
Ola App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह से ओला ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो Ola App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और iOS यूजर ऐप स्टोर से Ola App को डाउनलोड कर सकते हैं.
ओला में अकाउंट कैसे बनाए?
Ola App में अकाउंट बनाना काफी आसान है. आप अपने मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट और फेसबुक अकाउंट के द्वारा Ola App में आसानी से अकाउंट बना सकते हैं. Ola App में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.
- गूगल प्ले स्टोर से Ola App को इनस्टॉल करें और फिर ऐप को ओपन करें.
- Continue with Phone Number पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके verify कर लीजिये.
- ओला ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे आपको Allow कर लेना है.
- इतना करते ही आप Ola App के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें और ओला से कैब की बुकिंग कर सकते हैं.
ओला से कैब बुक कैसे करें?
Ola App के द्वारा कैब बुक करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- Ola App को ओपन करें.
- Pickup Location में आप अपनी करंट लोकेशन को इंटर करें. यदि आपने Ola App को लोकेशन एक्सेस का परमिशन दिया होगा तो यह स्वतः ही आपके करंट लोकेशन को ले लेता है.
- Destination में वह लोकेशन इंटर करें जहाँ आपको जाना है.
- आप Bike, Auto या Car में से जिस भी वाहन में जाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- आप जिस भी तरीके से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके Book Now पर क्लिक करें.
- अब कुछ ही मिनट में ओला की गाडी आपके पास आ जायेगी और आपको आपकी लोकेशन तक पहुंचा देगी.
इस प्रकार से आप ओला से कोई भी वाहन बुक कर सकते हैं.
ओला से पैसे कैसे कमाए?
चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं ओला से पैसे कैसे कमाए जाते हैं. ओला में आपको पैसे कमाने के कुछ तरीके मिल जाते हैं, जैसे कि ओला में अपनी गाडी लगाकर या ओला कंपनी में ड्राइवर बनकर. नीचे हमने आपको दोनों तरीकों के बारे में बताया है.
#1. अपनी गाडी को ओला में लगायें
अगर आपके पासा अपनी खुद की गाडी है जिसकी आपको उतनी अधिक जरूरत नहीं है तो आप अपनी गाडी को Ola कंपनी के लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
चूँकि ओला भारत की एक लोकप्रिय ऑनलाइन वाहन बुकिंग कंपनी है जिसके द्वारा हर दिन लाखों की संख्या में लोग अपने डेस्टिनेशन तक जाते हैं. इसलिए ओला कंपनी को अधिक संख्या में कारों की जरूरत होती है, ताकि उनके किसी भी ग्राहक को देरी ना हो.
ओला कंपनी में गाडी लगाने का ऐसा मतलब नहीं है कि आपको खुद ड्राइविंग करनी पड़ेगी. यदि आपके पास ड्राइविंग के लिए समय नहीं है तो आप अपने जान पहचान में किसी अन्य व्यक्ति जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है उससे गाडी चलाने के लिए कह सकते हैं. ध्यान दें ओला कंपनी में गाड़ी लगाने के लिए आपके पास ड्राइवर होना चाहिए.
आपकी गाड़ी से जितनी भी ट्रिप होगी उन सभी का कमीशन आपको मिलेगा. ओला कंपनी में गाडी लगाने की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
ओला कंपनी में गाडी लगाने के लिए जरुरी दस्तावेज
Ola कंपनी में गाडी लगाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है –
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- एड्रेस प्रमाण
- आपकी फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस
- cancle चेक या पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- गाडी की RC
- गाडी का परमिट
यदि आपके पास ये सभी जरुरी दस्तावेज हैं तो आप अपनी गाडी को ओला कंपनी में लगा सकते हैं.
ओला में गाडी कैसे लगाए
ओला कंपनी में गाडी लगाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.
स्टेप 1 – सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Ola Driver App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लीजिए.
स्टेप 2 – ऐप को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लीजिए और फिर यहां पर आपको Register का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर कर लीजिए.
स्टेप 3 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से ओला ड्राइवर ऐप में रजिस्टर कर लेना है. जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक करें. आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को इंटर करके वेरीफाई कर लीजिए.
स्टेप 4 – इसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल यहाँ पर दर्ज करनी है जैसे कि –
- नाम,
- एड्रेस,
- और वह सिटी जहां आप ड्राइव करना चाहते हैं,
- यदि आपके पास रेफरल कोड है तो आप रेफरल कोड भी इंटर कर इंटर कर लीजिए
यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद आप Ola कंपनी की टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – इसके बाद आपको Start Application वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. और आपके पास ऑटो, बाइक या कार में से जो भी वाहन है उसे केटेगरी में सेलेक्ट करें और अपने वाहन का नंबर लिखकर Continue पर क्लिक करें
स्टेप 6 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ सवालों का जवाब देना है जैसे कि
- क्या आप गाड़ी के मालिक हैं यदि आप के मालिक है?
- क्या आपकी गाड़ी 1 साल से पुरानी है?
- क्या आपका मौजूदा लोकल ऐड्रेस आपके ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड पर मेंशन है.
आपके जिसे भी डॉक्यूमेंट में आपका लोकल एड्रेस मेंशन है उसे सेलेक्ट करें और फिर से Save and Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 7 – अब आपको सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है जिसमें निम्नलिखित सभी दस्तावेज शामिल हैं. आप सभी दस्तावेजों को सबमिट करके Save करते रहें.
- आधार कार्ड की फोटो और आधार नंबर
- अपनी प्रोफाइल पिक्चर
- ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस की फ्रंट और बैक फोटो
- पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल की फोटो
- गाड़ी की आरसी की फोटो और नंबर
- पैन कार्ड नंबर और फोटो
- गाड़ी का परमिट
- बैंक पासबुक या कैंसिल चेक फोटो
यह सब जरुरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको गाड़ी की डिटेल भरनी होती है जैसे कि गाड़ी का फ्रंट साइड नंबर प्लेट के साथ, बैक साइड नंबर प्लेट के साथ लेफ्ट और राइट exterior.
#2. ओला कंपनी में ड्राइवर बनकर पैसे कमाए
यह सब जानकारी Submit करने के 48 घंटे बाद आपकी गाड़ी ओला कंपनी में ऐड हो जाएगी और आप ओला में गाड़ी लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
यदि आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो आप ओला कंपनी में ड्राइवर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं. Ola कंपनी में ड्राइवर बनने के लिए भी आप Same गाडी लगाने वाले प्रोसेस को ही फॉलो करें.
बस आपको यहाँ पर इतना करना है कि जब आपको जब पूछा जाता है आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप No को सेलेक्ट करें. ओला कंपनी में ड्राइवर बनने के लिए आपके पास उपरोक्त बताए गए सब तक दस्तावेजों का होना जरूरी है.
ओला रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाए
आप Ola Referral Program के द्वारा मुफ़्त सवारी कूपन प्राप्त कर सकते हैं. जब ओला ऐप के रेफरल कोड को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं और आपका दोस्त ओला में अकाउंट बनाते समय आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करता है और वह Sign Up करने के 10 दिनों के अन्दर ओला कैब को बुक करता है तो आप ओला की फ्री सवारी का कूपन जीत सकते हैं. ओला में रेफरल कोड आपको Ola की ऑफिसियल एप्लीकेशन में मिल जायेगी.
FAQ: Ola से पैसे कैसे कमाए
ओला कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल हैं.
Ola अपने ड्राइवर को दैनिक आधार पर भुगतान करता है. आपने ओला पर ड्राइविंग करके जो भी पैसे आज के दिन कमाये होंगें वह 2 बिज़नस दिनों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं.
Ola ड्राइवर की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती है, आप दिन भर में जितनी राइड करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी. भारत में औसतन एक ओला ड्राइवर महीने के 20 से 30 हजार रूपये कमा लेते हैं.
जी नहीं ओला कंपनी में गाडी लगाने के लिए आपके पास ड्राइवर का होना आवश्यक है. यदि आपके पास ड्राइवर नही है तो आप ओला कंपनी में अपनी गाडी नहीं लगा सकते हैं.
आप ओला ड्राइवर ऐप के द्वारा अपनी गाडी ओला पर लगा सकते हैं.
ओला की गाडी में ड्राइवर के अलावा 3 लोग और बैठ सकते हैं तथा ओला स्कूटर में ड्राइवर के साथ केवल एक व्यक्ति बैठ सकता है.
यह भी पढ़े –
- दो नंबर का काम करके पैसा कैसे कमाए
- सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए
- कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए
- आईपीएल में पैसे कैसे कमाए
- डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
- Blogger से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
- जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
- रोज पैसे कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष,
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको ओला क्या है, Ola से पैसे कैसे कमाए और ओला कंपनी में गाडी कैसे लगाने के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आपके पास भी गाडी है या फिर आपको गाडी चलानी आती है तो आप ओला कंपनी में अपनी गाडी लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके में में ओला से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
1 thought on “Ola से पैसे कैसे कमाए (ओला से पैसे कमाने के तरीके)”