सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए – भारत में जब से मोदी सरकार बनी है तब से ही सरकार का फोकस भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने का रहा है जिससे कि भारत में अधिक लोग जॉब क्रिएटर बन सके. इसी फोकस के कारण केंद्र सरकार कई ऐसी योजनायें चलाती हैं जिससे लोग अपना कुछ कारोबार शुरू कर सके.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको मोदी सरकार के द्वारा चलाई गयी कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आप अपना कारोबार शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. देश का कोई भी नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना कारोबार शुरू कर सकता है.
तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं सरकार के द्वारा चलाई गयी ऐसी योजनाओं के बारे में जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए
सरकार ने लोगों को रोजगार देने के लिए कई योजनाओं की शुरुवात की है जिनकी मदद से एक बेरोजगार व्यक्ति या unskilled व्यक्ति पैसे कमा सकते हैं. इस लेख में हमने आपको भारत सरकार की 8 पैसे कमाने वाली योजनाओं के बारे में बताया है. आप इन योजनाओं का लाभ उठाकर पैसे कमा सकते हैं.
आइये जानते हैं कौन सी हैं वे सरकारी योजनायें जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.
#1. अरुण योजना से पैसे कमायें
योजना का नाम | अरुण योजना |
पूरा नाम | Atal Rooftop Solar User Navigator |
कब शुरू किया | 30 July 2022 |
मंत्रालय | Ministry of New and Renewable Energy |
ऑनलाइन पोर्टल | solarrooftop.gov.in |
सम्बंधित ऐप | ARUN APP |
भारत में मौजूदा केंद्र सरकार ने 30 जुलाई 2022 को अरुण योजना की शुरुवात करके लोगों को घर से ही व्यापार करने का एक अवसर प्रदान किया है. इस योजना के तहत लोग अपने घर के छतों में सोलर प्लान लगाकर बिजली का उत्पाद कर सकते हैं और इस बिजली को वह सरकार या कंपनियों को बेच सकते हैं.
भारत में कई सारे लोग इस योजना का लाभ उठाकर घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे हैं. इस योजना की शुरुवात भारत की Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) ने की है. आपको कैसे इस योजना से जुड़ना है और योजना से जुड़कर कैसे कारोबार करना है इसकी सारी जानकारी के लिए भारत सरकार ने solarrooftop.gov.in पोर्टल बनाया है.
आप इस पोर्टल पर विजिट करके अरुण योजना की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठाकर पैसे कमा सकते हैं.
#2. GeM योजना से पैसे कमायें
योजना का नाम | Government e Marketplace (GeM) |
कब शुरू किया | 9 August 2016 |
मंत्रालय | Ministry of Commerce and Industry |
ऑनलाइन पोर्टल | gem.gov.in |
भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 9 अगस्त 2016 को GeM योजना के द्वारा सरकार का एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस तैयार किया है. आप GeM के साथ जुड़कर सरकार के साथ ऑनलाइन बिज़नस कर सकते हैं.
सरकार का इस मार्केटप्लेस को शुरू करने का है कि विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा आवश्यक सामान्य उपयोग के सामानों और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी की जा सके.
आप GeM के ऑनलाइन पोर्टल gem.gov.in के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से प्रोडक्ट और सर्विस सप्लाई करके पैसे कमा सकते हैं.
चूँकि सभी विभागों को GeM पर पंजीकृत विक्रेताओं के द्वारा ही अपने आवश्यकता के प्रोडक्ट और सर्विस खरीदने है इसलिए इससे हर एक विक्रेता को फायदा मिलता है. आप भी GeM के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके सरकार के साथ ऑनलाइन बिज़नस कर सकते हैं.
#3. CSC Centre खोलकर पैसे कमायें
योजना का नाम | CSC Digital Seva Portal |
कब शुरू किया | 16 July 2009 |
मंत्रालय | Ministry of Electronics and Information Technology |
ऑनलाइन पोर्टल | csc.gov.in |
CSC यानि Common Service Centre डिजिटल सेवा पोर्टल की शुरुवात भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 16 जुलाई 2009 को की थी.
CSC Digital Seva Portal केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाने वाली डिजिटल सेवाओं का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से आम जनता बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाये अपने नजदीकी CSC सेंटर से अपने सरकारी तथा गैर सरकारी कामों को करवा सकती है.
CSC डिजिटल सेवा पोर्टल में लगभग 300 सेवाएँ शामिल है जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर उठा सकता है. इन सेवाओं में कृषि सेवाएँ, बैंकिंग सेवाएँ, आधार सेवाएँ, राज्य सरकार सेवाएँ, केंद्र सरकार की योजना आदि शामिल हैं.
कोई भी ग्रामीण युवक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है और उसने 10 वीं पास किया है वह अपना CSC Centre खोल सकता है और अपने एरिया के नागरिकों को विभिन्न सेवाएँ देकर पैसे कमा सकते हैं.
जितने अधिक लोग आपके पास काम करवाने के लिए आयेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप CSC Centre से कर सकते हैं. एक CSC संचालक औसतन 25 से 30 हजार रूपये महीने के कमा लेता है.
जो व्यक्ति CSC सेंटर खोलता है उसे VLE (Village Level Entrepreneur) कहते हैं. CSC सेंटर खोलने के लिए आप इसके ऑनलाइन पोर्टल csc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
#4. आधार सेंटर खोलकर पैसे कमायें
योजना का नाम | आधार कार्ड |
कब शुरू किया | 28 June 2009 |
मंत्रालय | Ministry of Electronics and Information Technology |
ऑनलाइन पोर्टल | Uidai.gov.in |
आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल छोटे काम से लेकर बड़े काम तक सभी में किया जाता है. यह 12 अंकों का एक यूनिक पहचान संख्या है.
बहुत सारे लोगों के आधार कार्ड के डेटा में गड़बड़ी हो जाती है जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पता आदि में. आप एक आधार सेंटर खोल सकते हैं और लोगों के आधार कार्ड में अंकित गलत जानकारी को सही कर सकते हैं और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को आप आधार कार्ड के ऑनलाइन पोर्टल Uidai.gov.in से सुधार सकते हैं.
आधार सेंटर में आप आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को सुधारने के अलावा किसी विशेष बैंक की बैंकिंग सेवाएँ देकर भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि पैसे जमा करना, पैसे निकालना, बैलेंस चेक करना आदि.
आधार सेंटर में बैंकिंग सेवाएँ देने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा और अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप उस बैंक के ग्राहकों को आधार कार्ड से बैंकिंग सेवाएँ देकर भी पैसे कमा सकते हैं.
#5. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से स्किल सीखकर पैसे कमायें
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) |
कब शुरू किया | July 2015 |
मंत्रालय | Ministry of Skill Development and Entrepreneurship |
ऑनलाइन पोर्टल | pmkvyofficial.org |
भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने जुलाई 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरुवात की थी, इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार और unskilled लोगों को कोई ऐसी स्किल सिखाना है जिसका उपयोग करके वह भविष्य में पैसे कमा सकते हैं.
इस योजना से देश के करोड़ों युवा ट्रेनिंग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं या स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. भारत का कोई भी युवा नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है और कुछ स्किल सीखकर पैसे कमा सकता है.
#6. महिला ई-हाट योजना से महिलायें पैसे कमा सकती हैं
योजना का नाम | महिला ई-हाट |
कब शुरू किया | 7 March 2016 |
मंत्रालय | Ministry of Women and Child Development |
ऑनलाइन पोर्टल | mahilaehaat-rmk.gov.in |
7 मार्च 2016 को भारत के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं को घर पर रहकर बिज़नस करने का अवसर प्रदान करने के लिए महिला ई-हाट योजना की शुरुवात की.
महिला ई-हाट एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर उद्यमी महिलायें अपने द्वारा घर पर बनाये गए प्रोडक्ट को बेच सकती हैं या फिर किसी मैन्युफैक्चरर्स से सामान बनवाकर उसे इस प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकती हैं.
महिलायें इस प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन कर सकती हैं और अगर किसी खरीददार को प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह सीधा संपर्क करके प्रोडक्ट आर्डर कर सकता है. अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की तरह आपको इस प्लेटफ़ॉर्म में कोई कमीशन नहीं देना होता है.
#7. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से पैसे कमायें
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) |
कब शुरू किया | 8 April 2015 |
मंत्रालय | Ministry of Finance |
ऑनलाइन पोर्टल | mudra.org.in |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुवात 8 अप्रैल 2015 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी. इस योजना के माध्यम से ऐसे लोग जो अपना बिज़नस करना चाहते हैं या अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहते हैं वे आसान शर्तों पर बैंकों के द्वारा 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
मुद्रा लोन योजना का लाभ गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम उठा सकते हैं. कॉर्पोरेट संस्थाओं को मुद्रा लोन के अंतर्गत नहीं दिया जाता है.
ये लोन कमर्शियल बैंक, छोटे वित्त बैंकों, RRBs, MFI और NBFC के द्वारा प्रदान किये जाते हैं. लोन के लिए आवेदनकर्ता मुद्रा योजना के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
इस योजना के द्वारा उधारकर्ता 3 प्रकार के लोन ले सकता है, शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. शिशु लोन 50 हजार रूपये तक मिलता है, किशोर लोन 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का मिलता है और तरुण लोन 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का मिल सकता है.
यदि आप अपना कोई कारोबार करना चाहते हैं और आपके सामने पैसों की समस्या खड़ी है तो आप मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं.
#8. Stand up India योजना से पैसे कमायें
योजना का नाम | स्टैंड-अप इंडिया |
कब शुरू किया | 5 April 2016 |
मंत्रालय | Ministry of Finance |
ऑनलाइन पोर्टल | standupmitra.in |
भारत के वित्त मंत्रालय ने 5 अप्रैल 2016 को Stand up India योजना की शुरुवात की. यह भारत सरकार के द्वारा लांच की गयी ऐसी योजना है जिसमें महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देगा.
इस योजना के तहत महिलायें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति जनजातियों समुदाय के लोग अपना कारोबार शुरू करने के लिए कृषि के बाहर नए कारोबार को शुरू करने के लिए बैंकों से 10 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते हैं. आप इस लोन को अधिकतम 7 सालों में चुका सकते हैं.
यदि आप उपरोक्त केटेगरी में आते हैं और आपके पास स्टार्टअप के लिए कोई अच्छा आईडिया है, लेकिन पैसों की कमी के कारण आप अपने आईडिया पर काम नहीं कर पा रहे हैं तो Stand up India योजना आपके लिए काफी फायदेमंद है. आप इस योजना के तहत लोग लेकर अपने आईडिया पर काम करना शुरू कर सकते हैं.
सरकारी योजना से पैसे कमाने से सम्बंधित समय प्रश्न
बिज़नस शुरू करने के लिए सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना सबसे अच्छी है, जिसमें आपको अपना बिज़नस शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है.
बेरोजगार या unskilled लोगों को कोई विशेष स्किल में एक्सपर्ट बनाने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरुवात की है.
सरकार ने महिला ई-हाट पोर्टल को लांच किया है जहाँ पर महिलायें अपने द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर सकती हैं जिससे कि किसी खरीददार को पसंद आने पर वह प्रोडक्ट खरीद सकता है.
भारत सरकार ने अरुण योजना की शुरुवात की है जिसके तहत लोग अपने छतों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं और इस बिजली को सरकार या कंपनियों को बेच सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
- कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए
- आईपीएल में पैसे कैसे कमाए
- डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
- Blogger से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
- जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
- रोज पैसे कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष,
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए. इस लेख में हमने आपके साथ 8 ऐसी सरकारी योजनायें शेयर की हैं जिनका लाभ उठाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आप भी सरकारी योजना का लाभ उठाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए योजनओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें औए उन्हें भी सरकारी योजनाओं से पैसे कमाने के बारे में बतायें.