कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए (Best Copy Paste Work In Hindi)

कॉपी पेस्ट करके पैसा कैसे कमाए – क्या आप फ्रीलांसर बनकर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई बहुत अधिक स्किल नहीं है तो Copy Paste Job आपको बिना किसी स्किल के फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है. कॉपी पेस्ट जॉब ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी संभावित तरीकों में सबसे आसान है जिसमें आपको बहुत अधिक सोचना नहीं पड़ता है.

अगर आप भी Copy Paste Job करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा. इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कॉपी पेस्ट जॉब क्या है, कॉपी पेस्ट जॉब कितने प्रकार के होते हैं और कॉपी पेस्ट काम कहाँ से ढूढें. इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसे भरोसेमंद वेबसाइटों के बारे में बताया है जहाँ से आप आसानी से कॉपी पेस्ट जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

तो चलिए फिर देर किस बात की, शुरू करते हैं बिना समय गंवाए आज का यह आर्टिकल – कंटेंट कॉपी करके पैसे कैसे कमाए.

कॉपी पेस्ट जॉब क्या है?

Copy Paste Job ऐसा ऑनलाइन काम होता है जिसमें आपको दिए गए डाटा से किसी दुसरे में इनफार्मेशन को कॉपी पेस्ट करना होता है. इस प्रकार के काम को आपको एक सोर्स प्रदान किया जाता है जो कि एक इमेज, डॉक्यूमेंट या एक्सेल शीट हो सकता है. इसके बाद आपको इस सोर्स को किसी दुसरे में बदलना होता है. उदाहरण के लिए Excel Sheet को Word Document में. बस इतना ही आसान काम होता है कॉपी पेस्ट जॉब में.

कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए

आज के समय में कॉपी पेस्ट काम में सक्षम व्यक्तियों की देमंधर कंपनी में बढ़ रही है, क्योंकि सभी कंपनियों को डेटा ऑपरेटर की आवश्यकता होती है जो किसी भी फॉर्म में दिए गए डेटा को कंप्यूटर में सही सही इनपुट करें. अधिकतर कंपनियां इन कामों के लिए फ्रीलांसर को Hire करती हैं क्योकिं कंपनियों को फ्रीलांसर को काम के पैसे देने होते हैं ना कि महीने की सैलरी. इसलिए फ्रीलांसिंग में कॉपी पेस्ट काम से पैसे कमाने के ज्यादा विकल्प मौजूद होते हैं.

कॉपी पेस्ट जॉब के प्रकार

कॉपी पेस्ट जॉब में काम के आधार पर हम इसे अलग अलग भागों में वर्गीकृत कर सकते हैं. कुछ सबसे बेसिक प्रकार के कॉपी पेस्ट जॉब के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

#1. Excel to Word/ Word to Excel – इस प्रकार के कॉपी पेस्ट जॉब में आपको Excel Sheet में डेटा दिया जाता है जिसे कि आपको Word डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करना होता है. या फिर Word डॉक्यूमेंट में दिए गए डेटा को Excel स्प्रेडशीट में कन्वर्ट करना होता है.

#2. PDF to Word Document/ Word Document to PDF – इसमें आपको दिए गए PDF / Word डॉक्यूमेंट को Word / PDF में कन्वर्ट करना होता है.

#3. Visual Basic/Visual Studio – इस प्रकार के कॉपी पेस्ट जॉब में आपको किसी व्यक्ति की पर्सनल डिटेल जैसे नाम, नंबर, एड्रेस आदि को कॉपी पेस्ट करना होता है.

#4. Image to Doc conversion – इस प्रकार के काम में आपको एक इमेज दी जाती है जिसमें कुछ डेटा होता है, आपको इस डेटा को Word Document या Excel Sheet में पेस्ट करना होता है.

#5. Invoice Generating – इसमें आपको वर्ड डॉक्यूमेंट में जनरेट किए गए इनवॉइस को कॉपी और पेस्ट करना होता है.

#6. List Product e-commerce Website – इस प्रकार के काम में आपको एक प्रोडक्ट प्रदान किया जाता है जिसे कि आपको e-commerce में लिस्ट करना होता है, जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि. इसमें आपको प्रोडक्ट का नाम, डिस्क्रिप्शन, प्राइस, कैटलॉग आदि को भरना होता है. सभी e-commerce वेबसाइटों पर प्रोडक्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया समान होती है.

कॉपी पेस्ट जॉब के लिए किस चीज की जरुरत होगी?

Copy Paste Job करके पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक चीजों और स्किल की जरुरत होगी.

  • एक लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
  • कॉपी पेस्ट जॉब शुरू करने के लिए एक वेबसाइट (जिनके बारे में आपको आगे लेख में जानने को मिलेगा)
  • कॉपी पेस्ट जॉब देने वाली वेबसाइटों पर अकाउंट बनाने के लिए एक ईमेल ID.
  • पैसे receive करने के लिए PayPal और बैंक अकाउंट.
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड
  • बेसिक कंप्यूटर नॉलेज

अगर आपके पास ये सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं तो आप आसानी से कॉपी पेस्ट जॉब से पैसे कमा सकते हैं.

कॉपी पेस्ट से पैसे कैसे कमाए (Top 10 Copy Paste Job Website)

इन्टरनेट पर आपको अनगनित Copy Paste Job देने वाली वेबसाइटें मिल जायेंगी, लेकिन इनमें से बहुत सारी वेबसाइटें स्पैम और फ्रॉड होती हैं जो भोले भाले लोगों से काम करवा लेती हैं और पैसे भी नहीं देती हैं. यहाँ हमने आपको कॉपी पेस्ट जॉब देने वाली 10 भरोसेमंद और विश्वसनीय वेबसाइटों के बारे में बताया हैं जहाँ पर आप बिना झिझक के काम कर सकते हैं.

आइये जानते हैं कौन सी हैं कॉपी पेस्ट जॉब देने वाली भरोसेमंद वेबसाइट.

क्रम संख्यावेबसाइट का नामऔसतन कमाई प्रति घंटे
1Fiverr400 से 500 रूपये
2Upwork250 से 300 रूपये
3Freelancer300 से 500 रूपये
4OnlineWorksIndia400 से 500 रूपये
5ClickIndia100 से 200 रूपये
6Guru300 से 400 रूपये
7MegaTypers100 से 200 रूपये
8Amazon Mechanical Turk80 से 200 रूपये
9Google Careerवेबसाइट के अनुसार भिन्न
10LinkedInकंपनी के अनुसार भिन्न

#1. Fiverr

Fiverr एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप कॉपी पेस्ट काम करके महीने के 30 से 40 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं. Fiverr में क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपको gig बनानी पड़ती है. गिग में आपके काम का पूरा विवरण होता है. गिग ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और आपको ज्यादा work proposal दिलाने में मदद करते हैं.

Fiverr पर आपको कई सारे ऐसे क्लाइंट मिल जाते है जिन्हें कॉपी पेस्ट जॉब करवाने के लिए क्लाइंट की आवश्यकता होती है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर काम ढूँढना काफी आसान है. Fiverr पर काम करके कमाये गए पैसों को आप PayPal के माध्यम से withdrawal कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#2. Upwork

Upwork ऑनलाइन जॉब देने के लिए सबसे वैध प्लेटफ़ॉर्म में से एक है. यह भी Fiverr की तरह ही एक फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है. खासकर कि भारत में Upwork Top Freelancing वेबसाइटों में से एक है. इस प्लेटफ़ॉर्म में आप अपनी योग्यता और स्किल के आधार पर आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

एक बार जब आप Upwork में रजिस्टर कर लेते हैं तो आप अपनी स्किल के अनुसार कई जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए Connects की आवश्यकता होती है. कनेक्ट को नौकरी और उसके Payout के आधार पर रिडीम किया जाता है. किसी शॉर्ट टर्म जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको औसतन 3 से 4 कनेक्ट की जरूरत होती है.

Upwork में आपको हर महीने कुछ फ्री कनेक्ट मिलते हैं ताकि आप कॉपी पेस्ट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. Upwork में आप जितने अधिक घंटे काम करते हैं उतने ही अधिक पैसे कमा सकते हैं.

#3. Freelancer

Freelancer एक Sydney की फ्रीलासिंग कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2009 में हुई थी. यह दुनिया का Popular फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें फ्रीलांसर दुनियाभर से क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं. आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से कॉपी पेस्ट जॉब ढूंड सकते हैं.

Freelancer पर आप काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप फ्री में जॉब खोज सकते हैं. Freelancer में कम प्राप्त करने के लिए आपको Bid लगानी पड़ती है, फ्रीलांसर आपको महीने के 6 Bid फ्री में देता है. एक नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए एक Bid का उपयोग किया जाता है. अगर आप महीने में 6 से अधिक नौकरी खोजना चाहते हैं तो आपको इसका membership खरीदना पड़ेगा.

#4. OnlineWorksIndia

OnlineWorksIndia भारत में ऑनलाइन कॉपी पेस्ट जॉब के लिए एक विश्वशनीय वेबसाइट है जिसमें आप दिन भर में 4 से 5 घंटे काम करके 10 से 15 हजार रूपये महीने आसानी से कमा सकते हैं.

इस वेबसाइट में काम करने के लिए आपको 1000 रूपये जोइनिंग फीस देनी पड़ती है, लेकिन यदि आप इस वेबसाइट में काम करना जारी नहीं रखना चाहते हैं तो यह फीस refundable होती है. एक बार जोइनिंग फीस देने के बाद आपको 6 महीने की अवधि के लिए कॉपी पेस्ट का काम मिल जायेगा. यह कॉपी पेस्ट जॉब देने वाली एक जेन्युइन वेबसाइट है.

#5. ClickIndia

ClickIndia आपको कॉपी पेस्ट काम से ज्यादा कमाई करने का अवसर देता है. यह एक classified वेबसाइट है जिसमें advertisers नौकरी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार खोजने के लिए फ्री या पेड विज्ञापन चलाते हैं, और नौकरी खोजने वाले अपनी पसंद के अनुसार काम प्राप्त कर सकते हैं.

इस वेबसाइट में बहुत सारे advertisers कॉपी पेस्ट से सम्बंधित काम के विज्ञापन चलाते हैं. जिससे कि आपको आसानी से कॉपी पेस्ट का काम मिल जायेगा. हालाँकि किसी विज्ञापनदाता के लिए काम करने से पहले आप उसे verify जरुर कर लीजिये, क्योंकि इसमें बहुत सारे फ्रॉड advertisers भी होते हैं जो काम करने के बाद भुगतान नहीं करते हैं.

#6. Guru

Guru एक भारतीय फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप ढेर सारे कॉपी पेस्ट जॉब ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. आप Guru पर फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपनी स्किल के अनुसार काम प्राप्त कर सकते हैं.

आप Guru वेबसाइट में अपना अकाउंट बना लीजिये और फिर Copy Paste Job का फ़िल्टर लगाकर आसानी से कॉपी पेस्ट काम काम प्राप्त कर सकते हैं. इसमें जिस भी जॉब का आप फ़िल्टर लगाते हैं उससे सम्बंधित ढेर सारी लिस्टेड जॉब आपको मिल जायेगी जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

#7. MegaTypers

अगर आप ऑनलाइन कॉपी पेस्ट जॉब से पैसे कमाना चाहते हैं तो MegaTypers आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म साबित हो सकता है, क्योंकि इस वेबसाइट में आपको ढेर सारा कॉपी पेस्ट का काम मिल जायेगा.

इस वेबसाइट में आपको महीना पूरा होते ही पेमेंट मिल जाती है. पैसे हर महीने के पहले सप्ताह में UPI  के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं. अगर आप दिन भर में 4 से 5 घंटे इस वेबसाइट में कम करते हैं तो महीने के आसानी से 15 से 20 हजार तक की कमाई करते हैं.

आपको बता दें MegaTypers एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो विभिन्न नौकरी प्रदाताओं, ब्रांडों और सरकारी संस्थाओं को उनके कामों के लिए उम्मीदवार ढूंढने में मदद करता है.

#8. Amazon Mechanical Turk

Amazon Mechanical Turk जिसे कि MTurk के नाम से भी जाना जाता है यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Amazon के द्वारा संचालित एक फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमें कंपनियां अपने कामों को पूरा करने के लिए CrowdWorkers को Hire कर सकती है.

जो फ्रीलांसर MTurk पर काम करते हैं उनको ही CrowdWorkers कहा जाता है. जैसे ही आप MTurk पर sign up करते हैं आप भी CrowdWorkers में से एक बन जाते हैं.

MTurk पर काम प्राप्त करने के लिए पहले आपको इसमें sign up करके अपना पूरा विवरण भरकर प्रोफाइल को सबमिट करना होगा. जब आपकी प्रोफाइल accept हो जाती है तो आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है और फिर आप अपने अकाउंट में sign in करके काम ढूंड सकते हैं.

MTurk पर बहुत सारे छोटे मोटे काम उपलब्ध हैं जिसमें से कॉपी पेस्ट भी शामिल है. अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में इसमें आपको जल्दी कॉपी पेस्ट का काम मिल जायेगा. लेकिन इसमें भुगतान काफी कम है. MTurk $1 और $6 प्रति घंटे के बीच भुगतान करता है.

#9. Google Career

Google Career दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google के द्वारा संचालित एक प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें यूजर अपनी स्किल के अनुसार अपने लिए उपयुक्त जॉब ढूंड सकते हैं. Google Career कॉपी पेस्ट जॉब के लिए एक भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म है और यूजर भी इस प्लेटफ़ॉर्म पर भरोसा करते हैं.

Google Career के द्वारा कॉपी पेस्ट जॉब ढूंढने के लिए आप अपनी Gmail ID से इसमें Sign In कर लीजिये, इसके बाद आपको सर्च बार में Copy Paste Job लिखकर सर्च करना है, और अगले स्टेप में अपने रोल और लोकेशन को सेलेक्ट करके Search बटन पर क्लिक करना है.

अब आपको ढेर सारे कॉपी पेस्ट जॉब वेबसाइट की लिस्ट मिल जायेगी, जिनमें से आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार किसी एक वेबसाइट को सेलेक्ट करके कॉपी पेस्ट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

#10. LinkedIn

LinkedIn सबसे भरोसेमंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जहाँ पर आप अपनी स्किल और योग्यता के आधार पर अपने लिए उपयुक्त नौकरी खोज सकते हैं. LinkedIn में भारत के ढेर सारी कंपनियां हैं जो लोगों को कॉपी पेस्ट जॉब प्रदान करती है, इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा आप काफी आसानी से कॉपी पेस्ट जॉब ढूंड सकते हैं.

आपको इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर खुद को रजिस्टर करना है और फिर आप अपनी मनचाही नौकरी की तलाश कर सकते हैं. LinkedIn में आपको Job का सेक्शन मिलता है जहाँ से आप सर्च करके कॉपी पेस्ट जॉब को ढूंड सकते हैं.

FAQ: Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye

क्या मैं कॉपी पेस्ट वर्क करके कमा सकता हूं?

जी हाँ आप इस लेख में बताई गयी वेबसाइटों पर कॉपी पेस्ट वर्क को करके पैसे कमा सकते हैं.

कॉपी पेस्ट जॉब में क्या करना होता है?

कॉपी पेस्ट जॉब में आपको दिए गए डेटा को किसी दुसरे फॉर्मेट में कॉपी पेस्ट करना होता है. जैसे कि Word डॉक्यूमेंट को Excel Sheet में कन्वर्ट करना.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी है. इस लेख में हमने कुछ भरोसेमंद वेबसाइटों के बारे में आपको बताया है जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से कॉपी पेस्ट जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप भी ऑनलाइन कॉपी पेस्ट जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताई गयी वेबसाइटों पर काम ढूँढना शुरू कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी कॉपी पेस्ट जॉब से पैसे कमाने के बारे में बतायें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment