E-mitra से पैसे कैसे कमाए (E-mitra बनने की पूरी प्रोसेस)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और आपके पास कंप्यूटर से सम्बंधित नॉलेज है तो आप E-mitra खोलकर पैसे कमा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको E-mitra से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी देंगें.

जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में सभी काम ऑनलाइन ही किये जाते हैं जिनके लिए जनता को अलग – अलग ऑफिस में जाना पड़ता है, जैसे आधार कार्ड से सम्बंधित काम करने के लिए आधार दफ्तर, बैंक से सम्बंधित कामों के लिए बैंक, कोई प्रमाण पत्र बनाने के लिए अलग ऑफिस आदि.

इससे लोगों को काफी समस्या होती थी, इसी समस्या का समाधान करने के लिए राजस्थान सरकार ने E-mitra की शुरुवात की जिसके जरिये नागरिक अपने सभी कामों को E-mitra के द्वारा ऑनलाइन करवा सकते हैं. राजस्थान का कोई भी नागरिक E-mitra सेंटर खोल सकता है, और लोगों के काम करके पैसे कमा सकता है.

E-mitra से पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

E-mitra से पैसे कैसे कमाए

E-mitra क्या है

E-mitra राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली एक योजना है जिसके माध्यम से लोग अपने कई सारे सरकारी कार्यों को एक छत के नीचे करवा सकते हैं. लोगों को अपने अलग – अलग कार्यों के लिए एक ही दफ्तर में जाना पड़ेगा.

E-mitra के माध्यम से लोग कई सारे कार्यों को ऑनलाइन करवा सकते हैं. इसमें बैंक से सम्बंधित कार्य, सरकारी योजना में आवेदन, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, सभी जरुरी दस्तावेजों को बनवाना या उनमें सुधार करना जैसे कार्य शामिल हैं.

राजस्थान का कोई भी व्यक्ति जो दसवीं पास है और जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह E-mitra खोल सकता है और फिर अपने आस – पास के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएँ दे सकता है.

आज के समय में अधिकांश कम ऑनलाइन हो गए हैं इसलिए राजस्थान सरकार ने E-mitra की सुविधा प्रदान की जिससे नागरिक अपने अलग अलग कार्यों को एक ही स्थान पर करवा सकें. और साथ ही E-mitra संचालक को रोजगार भी मिलता है. E-mitra योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार ने साल 2004 में की थी.

E-mitra के द्वारा किये जाने वाले कार्य

E-mitra के अंतर्गत 450 से भी अधिक सेवाएँ शामिल हैं. E-mitra की कुछ प्रमुख सेवाएँ निम्नलिखित हैं –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सेवाएँ
  • आय, जन्म, मृत्यु, निवास, विवाह, जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली, पानी, गैस आदि का बिल
  • मोबाइल रिचार्ज
  • राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं में आवेदन कर सकते है।
  • स्कूल फीस या कॉलेज फीस जमा कर सकते है
  • बैंकिग सेवाएँ
  • पानी जमा टैंक सब्सिडी के लिए आवेदन

E-mitra के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामE-mitra पोर्टल राजस्थान
किसने शुरू कीराजस्थान सरकार 
कब शुरू कीसाल 2004
उद्देश्यनागरिकों को सरकारी सेवाएँ उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटemitra.rajasthan.gov.in

E-mitra से पैसे कैसे कमाए

E-mitra में अनेक प्रकार के सरकारी कार्य होते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है. जब आप नागरिकों के इन कामों को करते हैं तो सरकार के द्वारा आपको कमीशन मिलता है. किस कार्य को करने पर कितना कमीशन मिलेगा यह सरकार के द्वारा निर्धारित रहता है.

 जितना ज्यादा काम आप करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी भी होगी. अगर आप ऐसे लोकेशन पर E-mitra खोलते हैं जहाँ पहले से कोई E-mitra मौजूद नहीं है तो आप E-mitra से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि इस लोकेशन में रहने वाले लोग सभी कार्यों के लिए आपके पास आयेंगें.

 एक ई – मित्र संचालक औसतन 20 से 60 हजार रूपये तक की कमाई करते हैं. जो E-mitra जितना अधिक काम करेगा उसकी कमाई भी उतनी ही अधिक होती है.

E-mitra खोलने के लिए पात्रता

E-mitra खोलने वाले आवेदक को निम्नलिखित शर्तों पर खरा उतरना पड़ता है –

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • E-mitra लाइसेंस प्राप्त करने वाले आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
  • आवेदक के पास E-mitra सर्विस सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास E-mitra खोलने के लिए सभी जरुरी उपकरण होने चाहिए.

E-mitra खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

E-mitra खोलने वाले आवेदक के पास निम्नलिखित जरुरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • दसवीं पास की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पुलिस वेरिफिकेशन, जिसे आप आप अपने नजदीकी दुसरे ई – मित्र से करवा सकते हैं
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 100 रूपये के दो स्टाम्प पेपर
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं तो आप E-mitra खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

E-mitra खोलने के लिए जरुरी उपकरण

E-mitra खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित जरुरी उपकरणों का होना भी जरुरी है –

  • E-mitra खोलने के लिए एक दूकान
  • कंप्यूटर
  • प्रिंटर
  • बायोमैट्रिक या फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन इत्यादि.

E-mitra खोलने में कितना खर्चा आयेगा

E-mitra खोलने के लिए आपको शुरुवात में निवेश भी करना पड़ेगा, जिसमें औसतन लगभग आपको 40 से 50 हजार रूपये का खर्चा आ जायेगा. E-mitra खोलने के लिए सभी जरुरी खर्चों के बारे में हमने निम्नलिखित बताया है –

कंप्यूटर25,000 ₹
मेज और कुर्सी4000 ₹
प्रिंटर3000 ₹
बायोमैट्रिक स्कैनर2000 ₹
इन्टरनेट कनेक्शन300 ₹ महिना
ई – मित्र रजिस्ट्रेशन लाइसेंस फीस5000 ₹
कागज़, कलम, श्याही तथा अन्य खर्चें500 ₹
एक दूकान (अगर आपके पास E-mitra खोलने के लिए स्थान नहीं है तो5000 ₹ महिना
कुल खर्चा44,800 ₹

इस प्रकार से E-mitra खोलने के लिए आपको 40 से 50 हजार रूपये खर्च करने पड़ेंगें. अगर आपके पास E-mitra खोलने के लिए दूकान है तो आपके 5000 ₹ महिना बच जायेगा.

E-mitra खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया

E-mitra खोलने के लिए आवेदन प्रकिया को हमने निम्नलिखित स्टेप वाइज आपको बताया है –

  • सबसे पहले आपको राजस्थान E-mitra की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
  • यहाँ पर आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर Login का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
login emitra portal
  • Login पर क्लिक करते ही आप SSO राजस्थान की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगें, यहाँ पर आपको Registration वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
registration in emitra portal
  • अब आप जन आधार कार्ड या गूगल अकाउंट के द्वारा E-mitra के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड बनाकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपके सामने E-mitraआवेदन फॉर्म खुल जायेगा, आप फॉर्म में सभी जानकारी को सही – सही fill कर लीजिये.
  • बस इसके बाद E-mitra खोलने के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा, और अगर आप E-mitra खोलने के लिए योग्य होंगे तो आपको इसका Notification मिल जायेगा और आप E-mitra खोलकर पैसे कमा सकते हैं.

E-mitra पोर्टल पर स्टेटस कैसे देखें

अगर आपके E-mitra के लिए आवेदन कर लिया है और अभी तक कोई अपडेट आपको नहीं मिली है तो आप निम्नलिखित प्रोसेस के द्वारा E-mitra पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप E-mitra के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें.
  • यहाँ पर आपको Main Menu में Online Verification Section वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आप Transaction ID अथवा Receipt Number के द्वारा अपना ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हैं.

FAQ: E-mitra Se Paise Kaise Kamaye

E-mitra क्या है?

E-mitra राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसमें राज्य के नागरिक एक ही स्थान से सभी सरकारी कार्यों को कर सकते हैं.

ई – मित्र पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया है?

ई – मित्र पोर्टल राजस्थान सरकार के द्वारा वर्ष 2004 में शुरू किया गया था.

ई –मित्र हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपके E-mitra से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो आप 0141-2922238 या 0141-2922241 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

क्या ई –मित्र पोर्टल की कोई ऐप है?

जी हाँ E-mitra पोर्टल की अधिकारिक एप्लीकेशन है जिसे कि आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. या इस लिंक पर क्लिक करके E-mitra App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Q –ई –मित्र से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप ई –मित्र से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर depend करता है कि आपके पास कितने अधिक लोग काम करवाने के लिए आते हैं. जितने अधिक लोग आपके पास आयेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप ई –मित्र से कर सकते हैं. एक ई –मित्र संचालक औसतन 20 से 50 हजार रूपये महीने कमा लेता है.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको E-mitra क्या है और E-mitra Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है.

E-mitra लोगों को रोजगार का अच्छा अवसर प्रदान करता है. वर्तमान समय में पूरे राजस्थान में 70 हजार से भी अधिक E-mitra है और इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. . यदि आप भी राजस्थान के नागरिक हैं और आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है तो आप आज ही E-mitra सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना और यदि आपके मन में E-mitra से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बतायें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment