ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए – आज के इस डिजिटल युग में हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है, आप घर बैठे अपने कई सारे काम कर सकते हैं, जैसे कि शॉपिंग करना, ऑनलाइन बैंकिंग, खाना आर्डर करना, Ola से कैब बुक करना इत्यादि.
आज शिक्षा भी ऑनलाइन हो गयी है, बच्चे ऑनलाइन पढना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में शिक्षकों के पास अच्छा अवसर है कि वह ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं. Online Teaching से आप इतनी कमाई कर सकते हैं जितनी ऑफलाइन स्कूलों में पढ़ाने पर नहीं कमा सकते हैं.
अब सवाल आता है आखिर Online Teaching से पैसे कैसे कमाए? तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी प्रश्न का जवाब देंगें. इस लेख में हमने Top e – learning प्लेटफ़ॉर्म के बारे में जानकारी शेयर की है जहाँ पर आप ऑनलाइन टीचिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
तो चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
ऑनलाइन टीचिंग क्या है?
जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इन्टरनेट के माध्यम से स्टूडेंट को पढ़ाते हैं तो इसे ऑनलाइन टीचिंग कहा जाता है. ऑनलाइन टीचिंग में आप घर रहकर अपने समय के अनुसार बच्चों को पढ़ा सकते हैं. कोरोना के बाद से ही ऑनलाइन टीचिंग की फील्ड में बहुत तेजी से growth हुई है. भारत में कई सारे अध्यापक Online Teaching करके लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं.
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –
- ऑनलाइन टीचिंग कराने से पहले आपको उस विषय में गहरा नॉलेज होना चाहिए जिसे आप पढाना चाहते हैं.
- अब आपको ऐसे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बना लेना है जहाँ पर आपको पढ़ाने के पैसे मिलेंगें.
- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर लेना है. कहने का मतलब है आपकी प्रोफाइल देखकर ऐसा लगना चाहिए कि आप एक प्रोफेशनल अध्यापक हैं.
- अधिकतर प्लेटफ़ॉर्म पर अध्यापक बनने के लिए आपको उन्हें एक Demo Video भेजनी पड़ती है, और अगर उन्हें आपका पढ़ाने का तरीका पसंद आता है तो वह आपको सेलेक्ट कर लेंगें.
- बस अब आपको पढाना शुरू कर देना है, आपको प्लेटफॉर्म के आधार पर मासिक या प्रति क्लास भुगतान मिलता है.
तो कुछ इस प्रकार से आप ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमा सकते हैं.
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है –
- एक अच्छी Quality का लैपटॉप
- हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन
- डिजिटल बोर्ड (शुरुवात में आप व्हाइटबोर्ड में भी पढ़ा सकते हैं)
- अच्छी quality का कैमरा
- कॉलर माइक
- Online Teaching प्लेटफ़ॉर्म जिनके बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने वाले प्लेटफ़ॉर्म
चूँकि आज के समय में ऑनलाइन एजुकेशन बहुत तेजी से पोपुलर हो रही है इसलिए मार्केट में Online Teaching के अनेक सारे प्लेटफ़ॉर्म भी लांच हुए जहाँ पर एक अध्यापक ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकता है.
इस आर्टिकल में हमने आपको online learning के 11 सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है. जहाँ पर आप स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
#1. Byju’s पर Online Teaching से पैसे कमायें
Byju’s भारत में सबसे भरोसेमंद online learning प्लेटफ़ॉर्म में से एक है जहाँ पर KG से लेकर 12 वीं तक की सभी विषय पढाये जाते हैं. साथ ही इस प्लेटफ़ॉर्म में IAS, CAT, GMAT, GRE Exam की तैयारी भी करवाई जाती है. Byju’s के संस्थापक केरल के Byju Ravindran हैं जिन्होंने 2015 में Byjus की शुरुवात की थी.
आप Byju’s में टीचिंग की जॉब प्राप्त कर सकते हैं. आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो Byju’s पर पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं. आप अपने समय के अनुसार Part Time या Full Time में यहाँ पर पढ़ा सकते हैं.
#2. Unacademy
Unacademy भारत के सबसे बड़े e-learning प्लेटफ़ॉर्म में से एक है, जहाँ पर स्टूडेंट घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
Unacademy में बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है जैसे कि UPSC, IAS, SSC, Bank PO And Clerk, State PCS, CAT, NEET, Medical Exam, AIMS Entrance Exam, IIT- JEE, GATE, UGC NET, Defense इत्यादि. इसके साथ 10 और 12 के अनेक सारे सब्जेक्ट भी Unacademy पर पढाये जाते हैं.
आप अपने नॉलेज के अनुसार सब्जेक्ट Unacademy में पढ़ा सकते हैं. Unacademy में पढ़ाने के लिए आपको Unacademy Educator App को डाउनलोड करना होगा और फिर अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करके एक 3 मिनट की Demo Video अपलोड करनी होती है.
इसके बाद Unacademy की टीम आपकी प्रोफाइल तथा विडियो को चेक करती है और सब कुछ सही होने पर आपको Teacher के लिए सेलेक्ट कर लेती है. फिर आप Unacademy में अपना कोर्स बनाकर घर पैसे कमा सकते हैं. जितने अधिक स्टूडेंट आपके पास होंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप Unacademy के द्वारा कर सकते हैं.
Unacademy में एक अध्यापक औसनत 2 लाख से 4 लाख ररूपये तक की कमाई कर लेते हैं.
#3. Vedantu
Vedantu भारत में Online Teaching के लिए एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विषय पढाये जाते हैं. इसके अलावा Vedantu पर JEE, NEET, IIT, CBFC, ICSE Board की तैयारी भी करवाई जाती है. अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में अच्छे हैं तो उस सब्जेक्ट की क्लास Vedantu पर पढ़ा सकते हैं.
Vedantu पर Teacher बनने के लिए आपको Vedantu App को डाउनलोड करके इसमें AS a Teacher अपना अकाउंट बनाना पड़ता है, और फिर यहाँ पर एक फॉर्म भरना होता है. जिसमें आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन भरनी होती है.
इसके बाद Vedantu की टीम आपकी प्रोफाइल चेक करती है और अगर उन्हें आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वे आपको सेलेक्ट कर लेते हैं. इसके बाद आपको अपनी पढ़ाने की एक Demo Video बनानी पड़ती है जिसे कि आप व्हाइटबोर्ड पर बनायेंगें.
Demo Video बनाकर आप Vedantu को भेज दीजिये. अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो फिर आप Vedantu में ऑनलाइन पढ़ाने का कार्य करके पैसे कमा सकते हैं. Vedantu आपको महीने का 25 हजार से लेकर 75 हजार रूपये तक की सैलरी देता है जो कि आपके अनुभव के अनुसार दी जाती है.
#4. MeritNation
MeritNation भारत की शीर्ष online learning प्लेटफ़ॉर्म में से एक है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर क्लास 1 से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को पढाया जाता है साथ ही CBSC और ICSE बोर्ड के स्टूडेंट को भी तैयारी करवाई जाती है.
आप MeritNation प्लेटफ़ॉर्म में As a Teacher अपना अकाउंट बना सकते हैं. और फिर जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके अपना बायोडाटा MeritNation को ईमेल कर सकते हैं.
MeritNation की टीम आपका सारा बायोडाटा चेक करती है और अगर आप चुने गए पद के लिए योग्य मिलते हैं तो आपको यहाँ पर Teacher की नौकरी मिल जाती है. MeritNation पर अध्यापकों की सैलरी 4 लाख रूपये से लेकर 8 लाख रूपये सालाना तक होती है.
#5. Tutor.com
Tutor.com एक और लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है. यहाँ पर KG से लेकर कॉलेज और करियर तक स्टूडेंट की मदद की जाती है. अगर आपको किसी भी सब्जेक्ट का अच्छा नॉलेज है तो Tutor.com पर आप उस सब्जेक्ट को ऑनलाइन अपने समय के अनुसार पढ़ा सकते हैं.
आप Tutor.com पर Online Tutor के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो इस प्लेटफ़ॉर्म में online teaching करके पैसे कमा सकते हैं.
#6. Chegg India
Chegg India स्टूडेंट और टीचर के द्वारा पसंद किया जाना वाला एक ऑनलाइन teaching प्लेटफ़ॉर्म है. अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं तो Chegg India पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
Chegg India की ख़ास बात यह है कि आपको इसमें कोई विडियो लेक्चर नहीं देने पड़ते हैं. यहाँ पर बच्चे सवाल पूछते हैं आपको बस उन सवालों का जवाब देना पड़ता है, और आपको इस काम के लिए Chegg India पैसे देता है.
आप अपने हर जवाब पर पैसे कमाते हैं. टॉप एक्सपर्ट Chegg India प्लेटफ़ॉर्म की मदद से 1 लाख रूपये प्रतिमहीने की कमाई करते हैं.
#7. Skooli
अगर आपकी गणित, इंग्लिश, साइंस और बिज़नस जैसे विषयों पर अच्छी पकड़ है तो Skooli आपके लिए Online Teaching से पैसे कमाने का एक बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है. यहाँ पर आप पढ़ाने के लिए अपने समय के अनुसार Schedule सेट कर सकते हैं.
Skooli पर Tutor बनने के लिए पहले आपको इसके लिए Apply करना पड़ेगा और जब आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो अपना Schedule सेट कर सकते हैं और फिर उसी के अनुसार स्टूडेंट को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.
#8. Team Learn
Team Learn भी एक बेस्ट Online Teaching प्लेटफ़ॉर्म है, जो CBSE/ICSE/NCERT/Engineering जैसे courses के लिए बेस्ट ट्युसन देती है. यहाँ पर जो भी Teacher होते हैं वह सभी Well Qualified और experienced होते हैं.
अगर आपको पढ़ाने का अनुभव है तो आप Team Learn पर Teacher के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आप सेलेक्ट हो जाते हैं फिर आपको पहले फ्री में कुछ Demo Class देनी पड़ती है और अगर आप अच्छा पढ़ाते हैं तो फिर आप actual class में पढ़ा सकते हैं.
#9. Udemy पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
Udemy एक भरोसेमंद और टॉप Online Learning प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आपको हर एक विषय से Related ढेर सारे कोर्स मिल जाते हैं, जिनके द्वारा आप घर बैठे कई सारी चीजें सीख सकते हैं.
यदि आपको किसी भी विषय में नॉलेज है चाहे वह पढाई से हटकर ही क्यों ना हो उससे related कोर्स एक निश्चित प्राइस के साथ Udemy पर अपलोड कर सकते हैं. और जब भी कोई स्टूडेंट आपके कोर्स को खरीदता है तो आपकी कमाई होती है.
Udemy पर आप फाइनेंस, IT, डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, हेल्थ, लाइफस्टाइल, फोटोग्राफी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट इत्यादि से related कोर्स बना सकते हैं. आपको कोर्स को इस प्रकार से बनाना होता है कि इसे देखने वाला स्टूडेंट आसानी से समझ सके. Udemy पर कोर्स बेचने के लिए आपको Instructor Account बनाना पड़ता है.
#10. Google Meet
यदि आप Online Learning प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं पढाना चाहते हैं तो अपने बच्चों को ऑनलाइन Tusion देकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप Google Meet या Zoom जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं.
शुरुवात में आप अपने आस – पास के बच्चों को Tusion पढ़ा सकते हैं और अगर आप अच्छा पढ़ाएंगे तो आपके पास धीरे – धीरे बच्चों की संख्या भी बढती जायेगी. लेकिन online tusion पढ़ाने के लिए आपके पास सही Strategy होनी चाहिए तभी बच्चे आपसे जुड़ पायेंगें.
#11 . YouTube पर ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं
आपको जिस भी विषय में नॉलेज है उससे related एक YouTube channel बना सकते हैं और फिर नियमित रूप से विडियो बनाकर YouTube में अपलोड कर सकते हैं. अगर आपका पढाया हुआ बच्चों को पसंद आयेगा तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइबर करेंगें.
और जब आपका चैनल मोनेटाइज क्राइटेरिया को कम्पलीट कर लेता है तो आप अपनी YouTube विडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.
भारत में अनेक सारे लोकप्रिय टीचर हैं जिन्होंने YouTube पर Online Teaching करके पैसे के साथ – साथ अपना नाम भी बनाया. जैसे खान सर, फिजिक्स वाला आदि.
ऑनलाइन टीचिंग के फायदे
ऑनलाइन टीचिंग के अनेक सारे लाभ मिलते हैं –
- आपके पास घर बैठे पैसे कमाने का अवसर होता है.
- आप अपने समय के अनुसार पढ़ा सकते हैं.
- आप किसी अन्य काम के साथ ऑनलाइन टीचिंग का काम कर सकते हैं.
- ऑनलाइन अनेक सारे प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जहाँ पर आप ऑनलाइन पढ़ाकर महीने, घंटे या क्लास के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं.
- आप अपने पसंद का विषय पढ़ा सकते हैं जिससे कि आप कभी बोर नहीं होंगें.
- किसी प्रकार के फर्नीचर और infrastructure की आवश्यकता नहीं होती है.
- आप एक साथ कई स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं.
- आप कम लागत में ऑनलाइन ट्युसन पढाना स्टार्ट कर सकते हैं.
- अगर आप किसी भी विषय में एक्सपर्ट हैं तो आपको शिक्षण का कार्य करने के लिए किसी विशेष डिग्री और डिप्लोमा की जरुरत नहीं पड़ती है.
ऑनलाइन टीचिंग के नुकसान
ऑनलाइन टीचिंग में अनेक सारी चुनौतियाँ भी आपके सामने होती हैं जैसे कि –
- अगर आपके अंदर आत्म अनुशासन नहीं होगा तो आप अपना नियमित जीवन प्रभावी ढंग से नहीं जी सकते हैं.
- ऑनलाइन कई सारे प्लेटफ़ॉर्म फेक भी होते हैं, आप महीने भर वहाँ पर पढ़ा लेते हैं लेकिन जब सैलरी देने का समय आता है तो वे आपको ब्लॉक कर देते हैं.
- आपको पढाई के साथ – साथ टेक्निकल नॉलेज की भी जरुरत होती है.
- कक्षा में बच्चों के सामने पढाना एक अलग अनुभव होता है. कई सारे लोग ऑनलाइन तो काफी अच्छा पढ़ा लेते हैं लेकिन बच्चों के सामने आने पर उन्हें पढ़ाने में मुश्किल होती है.
FAQ: Online Teaching से पैसे कैसे कमाए
आप Byju’s, Vedantu, Unacademy जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन शिक्षण के कार्य के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो यहाँ पर ऑनलाइन शिक्षण से पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप अपना खुद का YouTube चैनल भी शुरू कर सकते हैं और जिस विषय में आपको नॉलेज है उससे related विडियो YouTube पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
आप ऑनलाइन टीचिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर depend करता है कि आप किस प्लेटफ़ॉर्म पर पढ़ा रहे हैं और जिस विषय को आप पढ़ा रहे हैं उसमें आपको कितना अनुभव है.
आप लेख में हमारे द्वारा बताये गए किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में बताये गए सभी प्लेटफ़ॉर्म ऑनलाइन टीचिंग के लिए बेस्ट हैं. आप इनमें से किसी भी एक प्लेटफ़ॉर्म को ज्वाइन करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
- दो नंबर का काम करके पैसा कैसे कमाए
- घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए
- 61+ फ़्री रियल सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
- घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप
- सरकारी योजना से पैसे कैसे कमाए
- मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए
- CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
- GST सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- आईपीएल में पैसे कैसे कमाए
- 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए
- इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द,
यदि आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में महारत है तो आप लेख में बताये गए उपरोक्त प्लेटफ़ॉर्म में से किसी एक को ज्वाइन कर सकते हैं और वहाँ पर Teacher के लिए Apply कर सकते हैं. जब आप सेलेक्ट हो जायेंगें तो इन प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा अच्छी income generate कर सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी शेयर की है. साथ ही आपको Online Teaching के फायदे और नुकसानों के बारे में भी बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमा सके.