CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए (CSC Center खोलने की प्रोसेस)

अगर आप गाँव में रहकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप CSC Centre खोल सकते हैं. CSC सेंटर  खोलकर आप लोगों के अनेक प्रकार के काम करके पैसे कमा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगें कि CSC सेंटर क्या है, CSC सेंटर खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, CSC सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज, CSC खोलने का खर्चा, CSC सेंटर खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है और CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

CSC Centre क्या है?

CSC जिसका फुल फॉर्म Common Service Centre होता है और हिंदी में इसे जन सेवा केंद्र कहते हैं. CSC Centre की मदद से आम जनता अपने सरकारी और गैर सरकारी कार्यों को अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर करवा सकती है. CSC Centre में अनेक प्रकार के काम होते हैं, जिनके बारे में हमने आपको आगे लेख में बताया है.

CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए

कोई भी ग्रामीण व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है और उसने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किया है वह CSC Centre खोल सकता है और फिर विभिन्न प्रकार की सेवाएँ आम जनता तक पहुंचा कर पैसे कमा सकता है.

CSC डिजिटल सेवा पोर्टल की शुरुवात करने का मुख्य उद्देश्य एक स्थान पर विभिन्न प्रकार की सेवाओं को आम जनता तक आसानी से पहुँचाना है.

CSC Centre में क्या काम होता है?

CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के अंतर्गत लगभग 300 से भी अधिक सेवाएँ मौजूद हैं जिन्हें कि CSC संचालक को करना होता है. CSC Centre के अंतर्गत होने वाले कुछ प्रमुख कामों की सूची निम्नलिखित है –

  • बैंकिंग सेवाएँ
  • आधार सेवाएँ
  • कृषि सेवाएँ
  • बिज़नस टू कस्टमर सेवाएँ
  • राज्य सरकार सेवाएँ
  • वित्तीय समावेश सेवाएँ
  • शिक्षा सेवाएँ इत्यादि.

CSC Centre खोलने के लिए योग्यता

CSC Centre खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • आपको स्थानीय भाषा बोलनी और समझनी आनी चाहिए, साथ ही इंग्लिश का कुछ बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
  • आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
  • आपके पास एक वैध पैन कार्ड होना चाहिए.

CSC Centre खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

CSC Centre खोलने के लिए आपको निम्नलिखित जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • 10 वीं पास तथा उच्चतम शिक्षा का सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • रिज्यूमे
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस
  • जहाँ आप CSC Centre खोलेंगें उसके अन्दर तथा बाहर की तस्वीरें
  • VLE बनने के लिए आवश्यक TEC सर्टिफिकेट

अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट हैं तो आप CSC Centre खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CSC Centre खोलने में कितना खर्चा आयेगा

चूँकि CSC Centre खोलने के लिए आपके पास आवश्यक उपकरणों का होना भी जरुरी है. CSC Centre खोलने के लिए सभी जरुरी उपकरण लेने में आपका 50 से 60 हजार रूपये तक का खर्चा आ जायेगा.

हमने CSC Centre खोलने के लिए अनुमानित खर्चों को हमने नीचे टेबल के माध्यम से आपको बताया है –

TEC Certificate1480 रूपये
कंप्यूटर30,000 रूपये
UPS पॉवर बैकअप5000 रूपये
प्रिंटर6000 रूपये
मोर्फो डिवाइस3500 रूपये
वेबकैम या डिजिटल कैमरा5000 रूपये
इन्टरनेट कनेक्शन300 रूपये प्रतिमाह
CSC Centre के लिए कमरे का किराया3000 रूपये प्रतिमाह

CSC Centre कैसे खोलें

CSC Centre खोलने के लिए आपको As a VLE अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. VLE का फुल फॉर्म Village Level Entrepreneur होता है जिसे कि हिंदी में ग्रामीण स्तरीय उद्यमी कहते हैं. VLE, CSC सेंटर का संचालक होता है जो कि अपने गाँव के लोगों को CSC के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधायें प्रदान करता है.

VLE रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेजों, उपकरणों के अलावा TEC सर्टिफिकेट होना चाहिए. TEC का फुल फॉर्म Telecentre Entrepreneur Course है, इसके अंतर्गत आपको कुछ ट्रेनिंग लेनी होती है जिसमें कि आपको सिखाया जाता है कि कैसे आपको CSC सेंटर में काम करना है.

ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद आपको एक टेस्ट देना पड़ता है, और जब आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको TEC सर्टिफिकेट दिया जाता है, इसके बाद ही आप CSC सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. TEC सर्टिफिकेट में दिया गया TEC नंबर CSC रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक होता है. TEC रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 1479 रूपये फीस देनी पड़ती है.

CSC सेंटर खोलने की कम्पलीट प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले CSC डिजिटल सेवा की अधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in पर जायें.
  • फुटर बार में आपको VLE Registration का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • नए पेज में Apply में जाकर New Registration पर क्लिक करें.
  • Application Type में CSC VLE सेलेक्ट करें फिर अपना TEC नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके Captcha Code इंटर करें Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • इसके बाद आप अपना नाम, आधार नंबर,जन्मतिथि, लोकेशन टाइप fill करें और Authentication type में आप OTP सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने CSC VLE Registration Form आ जायेगा जिसमें आपको सभी जानकारी सही – सही भरनी है और अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को Submit कर लेना है.
  • फॉर्म Submit होने के बाद आपके रजिस्टर ईमेल ID पर एक मेल आता है जिसमें आपके पंजीकरण की पुष्टि हो जाती है.
  • रजिस्ट्रेशन करने के 30 से 90 दिनों के अंदर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की Login ID अपने ईमेल पर प्राप्त हो जायेगी और फिर आप CSC सेंटर खोलकर पैसे कमा सकते हैं.

CSC Centre से पैसे कैसे कमाए

CSC Centre से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही सिंपल है, एक CSC संचालक अपने क्षेत्र के लोगों के काम करके पैसे कमाता है. CSC Centre में कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने पर सरकार के द्वारा CSC संचालक को पैसे दिए जाते हैं जैसे कि हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार CSC संचालक को 11 रूपये देती है.

जब आप CSC Centre खोल लेते हैं तो उसमें आपको लोगों के विभिन्न प्रकार के काम करने होते हैं जैसे फॉर्म जमा करना, सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने में लोगों की मदद करना, लोगों के बैंकिंग से जुड़े काम करना इत्यादि. आप ये सभी काम करने के लोगों से कुछ फीस ले सकते हैं.

जितने अधिक लोग आपके पास काम करवाने के लिए आयेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप CSC Centre से कर सकते हैं. एक CSC संचालक औसतन 25 से 30 हजार रूपये महीने के कमा लेता है. CSC Centre की कमाई पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है कि आप कैसे अपने CSC सेंटर का उपयोग कर रहे हैं.

FAQ: CSC Centre Se Paise Kaise Kamaye

सीएससी सेंटर से मैं कितना कमा सकता हूं?

CSC सेंटर से आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह पूरी तरह आप पर तथा आपके लोकेशन पर निर्भर करता है. जितने अधिक लोग आपके पास काम करवाने के लिए आयेंगें आप उतनी ही ज्यादा कमाई CSC सेंटर से कर सकते हैं. एक CSC संचालक औसतन 20 से 25 हजार प्रतिमाह तक कमा लेते हैं.

एक गांव में कितने सीएससी सेंटर खोले जा सकते हैं?

एक CSC सेंटर 6 गाँवों को कवर करेगा, इसका मतलब है कि प्रति 6 गावों पर एक CSC सेंटर खोला जायेगा.

CSC सेंटर कौन खोल सकता है?

कोई भी ग्रामीण व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा उसके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं का सर्टिफिकेट है वह CSC सेंटर खोल सकता है.

CSC सेंटर खोलने में कितने पैसे लगेंगें?

CSC सेंटर खोलने के लिए आवश्यक उपकरण लेने में तथा TEC सर्टिफिकेट प्राप्त करने में अनुमानित 50 से 60 हजार रूपये का खर्चा आ जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष

अगर आप भी गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही CSC Centre खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. CSC संचालक बनकर अप गाँव में रहकर भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. जितने अधिक लोग आपके पास काम करवाने के लिए आयेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप CSC सेंटर से कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल CSC सेंटर से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. और अगर आपको इस लेख से कुछ फायदा मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment