पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए (7 बेहतरीन तरीके)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए – यह दुनिया सालों से चित्रकला की प्रेमी रही है और सदियों से चित्रकला को हमेशा एक उच्च स्थान दिया जाता रहा है. दुनियाभर में अनेक सारे ऐसे चित्रकार हुए हैं जिन्होंने अपनी चित्रकला के द्वारा विश्वभर में ख्याति प्राप्त की है.

चित्रकला आज के समय में भी बहुत प्रचलित है, आप चित्रकला को अपना प्रोफेशन बना सकते हैं और अपनी चित्रकारी के दम पर काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देंगें. अगर आपको भी पेटिंग का शौक है और आप अच्छी पेंटिंग बनाना जानते हैं तो इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा पेटिंग से पैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आप पेंटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पेंटिंग बनाने में एक्सपर्ट बनाना पड़ेगा. पेंटिंग में एक्सपर्ट बनने के लिए आप पेंटिंग का कोई कोर्स करके डिग्री हासिल कर सकते हैं, या फिर घर में ही प्रैक्टिस करके पेटिंग बनाना सीख सकते हैं और पेंटिंग को प्रोफेशन बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं.

पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आप already पेंटिंग बनाने में माहिर हैं तो नीचे बताये गए तरीकों के द्वारा अपनी पेंटिंग बनाने की कला से पैसे कमा सकते हैं.

#1. ऑनलाइन पेंटिंग बेचकर पैसे कमायें

पेटिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ऑनलाइन पेंटिंग को बेचना. इन्टरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी वेबसाइटें मिल जायेंगीं जहाँ पर आप अपनी पेंटिंग को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आप इन वेबसाइटों पर अपनी किसी भी प्रकार कि अच्छी पेंटिंग को बेच सकते हैं. इन वेबसाइटों पर आपको दुनियाभर के कस्टमर मिल जायेंगें जो आपकी पेटिंग को खरीद सकते हैं.

आपको बस इन वेबसाइटों पर Sign Up करना है और अपनी बनाई हुई पेटिंग यहाँ पर अपलोड कर देनी है. साथ ही आपको पेंटिंग अपलोड करते समय पेंटिंग की प्राइस भी लिख लेनी है. इसके बाद आपकी पेंटिंग वेबसाइट में दिखने लगेगी और अगर किसी कस्टमर को वह पेंटिंग पसंद आती है तो वह पेंटिंग का शुल्क देकर पेंटिंग खरीद सकता है.

ऑनलाइन पेंटिंग बेचने वाली कुछ अच्छी वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –

  • Fizadi.com
  • Artisera.com
  • Myindianart.com
  • Saatchiart.com

#2. Fiverr पर पेंटिंग की सर्विस देकर पैसे कमायें

Fiverr दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ पर आप अपनी किसी भी सर्विस के लिए क्लाइंट प्राप्त कर सकते है.

आप Fiverr पर As a Freelancer अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपनी पेंटिंग सर्विस के लिए एक गिग बना सकते हैं. Fiverr पर आपको ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें जिन्हें पेंटर की जरुरत पड़ती है. ये क्लाइंट आपकी गिग को देखकर खुद ही आपसे पेंटिंग बनाने के लिए संपर्क कर लेंगें.

जब आप काम कम्पलीट करके क्लाइंट को डिलीवर कर देते हैं तो आपको आपकी पेमेंट मिल जाती है जिसे कि आप अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. दुनियाभर के बहुत सारे पेंटर Fiverr पर अपनी पेंटिंग की सर्विस देकर पैसे कमा रहे हैं.

#3. YouTube में Arts Channel बनाकर पैसे कमायें

अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए YouTube सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है. आप YouTube पर अपना एक Arts Channel बना सकते हैं और फिर जो भी Painting आप करते हैं उसकी विडियो YouTube में अपलोड कर सकते हैं.

आप चाहें तो फुल विडियो भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर आप जल्दी रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं YouTube Shorts आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. क्योंकि आजकल अधिकतर लोग Shorts विडियो देखना ही पसंद करते हैं और YouTube भी शॉर्ट विडियो को ज्यादा प्रमोट करता है.

अगर आप YouTube पर बिल्कुल नए हैं तो अन्य Arts Channel पर विडियो देखकर आईडिया ले सकते हैं कि आपको किसी प्रकार से विडियो बनानी है. जैसे जैसे आपका चैनल Grow होगा आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं और फिर Google AdSense से अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.

#4. Instagram में Arts Reel अपलोड करके पैसे कमायें

पेंटिंग से पैसे कमाने के लिए Instagram भी एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. आप Instagram पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपने द्वारा बनाई गयी पेंटिंग की फोटो और Reel अपलोड करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं.

जब आपके इन्स्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें तो आप Instagram के द्वारा विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्कटिंग आदि. Instagram पर अपनी पेंटिंग को अपलोड करके आपको सबसे बड़ा फायदा मिलेगा कि आप फेमस भी हो जायेंगें, और अच्छी कमाई भी कर पायेंगें.

#5. फेसबुक पर आर्ट्स पब्लिश करके पैसे कमायें

आप फेसबुक के द्वारा भी पेंटिंग से पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक आज ना केवल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है बल्कि यह एक विडियो प्लेटफ़ॉर्म भी बन चुका है. अधिकतर लोग फेसबुक पर विडियो देखना पसंद करते हैं. फेसबुक में विडियो ऑटोप्ले का फीचर सभी यूजर को पसंद आता है.

आप फेसबुक पर अपना आर्ट्स से सम्बंधित एक पेज बना सकते हैं और फिर उसमें अपनी पेंटिंग की विडियो को अपलोड कर सकते हैं. धीरे धीरे जब आपका फेसबुक पेज Grow होगा तो और आपके अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें तो आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

आपको बता दें फेसबुक, YouTube की तुलना में अधिक पैसे आपको देता है, इसलिए फेसबुक पर अपने आर्ट्स की विडियो पब्लिश करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

#6. Painting Course बेचकर पैसे कमायें

अगर आप अच्छी Painting बनाना दूसरों को भी सिखा सकते हैं तो Painting Course बनाकर बेच सकते हैं, इससे भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

बहुत सारे लोगों को पेंटिंग का शौक होता है लेकिन उन्हें अच्छी पेंटिंग बनाना नहीं आता है, इसलिए वे हमेशा अच्छे पेंटिंग कोर्स को तलाशते रहते हैं. आपको बस ऐसे लोगों तक ही अपने पेंटिंग कोर्स को पहुँचाना है, वे आपके कोर्स को जरुर खरीदेंगें.

आप पेंटिंग का एक कम्पलीट विडियो कोर्स बनाकर Udemy जैसे प्लेटफ़ॉर्म में अपलोड कर सकते हैं. या फिर ऑनलाइन किसी सॉफ्टवेयर से अपना कोर्स बना सकते हैं और फिर फेसबुक एड्स, गूगल एड्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि तरीकों के द्वारा कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं.

यदि आप पेंटिंग कोर्स बेचकर पैसे कामना चाहते हैं तो आपको दो बातों का विशेष रूप से ध्यान देना होगा, पहला आपको Valuable कोर्स बनाना होगा जिसे देखकर लोग सचमुच पेंटिंग करना सीख सकें. और दूसरा अगर आप ऑनलाइन कोर्स को प्रमोट करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग आनी चाहिए, तभी आप कोर्स को सही लोगों तक पहुंचा पायेंगें.

#7. लोगों के Scratch बनाकर पैसे कमायें

अगर आप किसी व्यक्ति का स्क्रैच बना सकते हैं तो आप अपने इस टैलेंट के द्वारा भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आपने अक्सर किसी मेले में, इवेंट में या फिर मार्केट में देखा होगा कि पेंटर दूसरों का स्क्रैच बनाकर काफी अच्छी कमाई करते हैं.

आजकल लोगों को खुद का स्क्रैच बनाकर अपने घर में सजाना अच्छा लगता है. इसलिए स्क्रैच बनाने वाले पेंटर के सामने लोगों की भीड़ रहती है. अगर आप भी लोगों के हुबहू या मिलती जुलती स्क्रैच बना लेते हैं तो इस काम को करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

FAQ: Painting Se Paise Kaise Kamaye

अपनी पेंटिंग कैसे बेचे?

आप ऑनलाइन Fizadi.com, Artisera.com, Myindianart.com, Saatchiart.com जैसी वेबसाइटों पर अपनी पेटिंग बेच सकते हैं.

क्या मैं पेंटिंग से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ आप पेटिंग से भी कमा सकते हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको पेटिंग से पैसे कमाने के 7 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप पेटिंग से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

पेंटिंग का काम कैसे ढूंढे?

आप Fiverr पर आसानी से पेटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं. Fiverr में आपको पेटिंग के काम के लिए ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगें.

पेंटिंग में अपना करियर कैसे बनाएं?

पेटिंग में करियर बनाने के लिए आप (BFA) Bachelor Of Fine Arts का कोर्स कर सकते है. यह कोर्स चार साल का होता हैं. जब आपके पास डिग्री आ जाती है तो आपको पेंटिंग के क्षेत्र में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है, और आपके साथ 7 ऐसे तरीके शेयर किये हैं जिनकी मदद से आप पेंटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

हम आशा करते हैं आपको यह लेख Painting Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आया होगा. अगर आपके मन में इस लेख से समबन्धित सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए (7 बेहतरीन तरीके)”

  1. Pingback: दुबई में पैसे कैसे कमाए 2024 (दुबई दिरहम कमाने के तरीके) Dubai Me Paise Kaise Kamaye - पैसा ब्लॉग

Leave a Comment