आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें (आसान तरीका) | Aadhar Card Center Kaise Khole

Aadhar Card Center Kaise Khole: हम सब जानते है कि भारतीयो के लिए आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है. चाहे कोई अन्य दस्तावेज  हो या ना हो लेकिन आधार कार्ड होना ही चाहिए. आज आधार कार्ड बैंक खाता खुलवानें से लेकर गैस सब्सिडी के लिए फॉर्म भरनें तक हर जगह जरुरी होता है.

अब भारत सरकार द्वारा जो भी नयी सरकारी योजना शुरू की जाती है. उसमें आवेदन करनें के लिए आधार कार्ड जरुरी होता है. इसके अलावा यह देश को आंतकवादियों से सुरक्षित रखने में भी महत्वपूर्ण होता है.

इसलिए भारत सरकार लगातार लोगो को अपना आधार कार्ड बनवानें के लिए कह रही है. आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकार हर जगह पर आधार कार्ड सेंटर भी खोला रही है.

लेकिन क्या आपको पता है कि कई सारे लोग आधार कार्ड सेंटर शुरू कर महिनें का अच्छीखासी कमाईकर लेते है और इनकी तरह आप भी अपना आधार कार्ड सेंटर खोलकर पैसे कमा सकते है.

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें - Aadhar Card Center Kaise Khole

घर बैठे आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले, आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट कैसे बनाए, आधार कार्ड परीक्षा पेपर, आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आधार कार्ड मशीन की कीमत आदि की जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

आधार कार्ड सेंटर क्या है? (Aadhar Card Centre Kya Hai)

अनुक्रम दिखाएँ

आधार कार्ड सेंटर एक ऐसी जगह होती है, जहां पर सभी लोग अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए या फिर पहले से बन चुके आधार कार्ड में किसी प्रकार की गलती होने पर सुधार करानें के लिए जाते है. आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार करने के अलावा आधार कार्ड को अपडेट भी किया जाता है.

महत्वपूर्ण बिंदुजानकारी
अथोरिटीUIDIA
कैटेगिरीसरकारी योजना
सर्विसआधार कार्ड सेंटर कैसे खोले
आवेनद का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटeseva.cscloud.in

आधार कार्ड सेंटर खोलनें के लिए पात्रता

यदि आप नीचे बतायी गयी सभी योग्यताओ को पूर्ण करते है,तो आप आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर पाएंगे.

  • आवेदन आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदन करने वाला मैट्रिक और इंटर पास कर चुका हो.
  • आवेदन कर्ता को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है.
  • आवेदन करने वाले के पास सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आधार कार्ड सेंटर में कौन-कौन से काम किये जाते है?

आप अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू कर नीचे बताए गए निम्न काम करके पैसे कमा सकते है-

  • लोगो के नये आधार कार्ड बनाना / आधार एनरोलमेंट
  • आधार कार्ड में सुधार करना (नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पता आदि)
  • आधार कार्ड अपडेट करना ( फोटो, फिंगर, आइरिस, मोबाइले नंबर, ईमेल आईडी आदि)
  • बच्चो के लिए आधार एनरोलमेंट
  • NRI के लिए आधार एनरोलमेंट
  • Aadhar Colour या Black White PrintOut
  • आधार पीवीसी कार्ड बनाना

आधार सेंटर खोलनें के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

आधार कार्ड बनाने वाला सेण्टर खोलने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है.

  • NSEIT सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी
  • बैंक की डिटेल्स
  • कक्षा 10th और 12th की मार्कशीट
  • BC Agent Code
  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • CSC (Common Service Centre)
  • Computer Knowledge Degree

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

यदि आप अपना स्वंय का आधार कार्ड सेंटर खोलते/ शुरू करते है तो इसके लिए आपको निम्न सामान की आवश्यकता होगी.

  • NSEIT Certificate (Aadhar supervisor or Operator Certificate)
  • आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड आईडी तथा पासवर्ड)
  • आधार कार्ड एनरोलमेंट / करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्केनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स आदि.
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • प्रिंटर
  • स्कैनर
  • वैब कैमरा
  • आवश्यक परमिशन (बैंक/ सरकारी परिसर में काम करने की)

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले (Open Aadhar Card Centre In Hindi)

आधार कार्ड भारतीयो के लिए एक महत्वपूर्ण और जरुरी पहचान पत्र है. आधार कार्ड लागू होने से पहले सभी लोगो के अलग अलग तरह के पहचान पत्र होतेथे. जैसे – वोटर आईडी, पैन कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि.

लेकिन इनमे से किसी में भी व्यक्ति की पूरी जानकारी नही मिलती थी. इसलिए सरकार द्वारा एक यूनिक कार्ड “आधार कार्ड” की घोषणा की गई.

आधार सेंटर बनवाने के लिए सरकार कुछ सालो से मुहिम चला रही है. जिसके चलते जगह जगह पर आधार कार्ड सेंटर खोले जा रहे है. इनकी तरह आप भी अपना आधार कार्ड केंद्र शुरू कर सकते है.

आज, पुरे देश में आधार से संबधित सभी काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र, बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और सरकारी परिसर में ही किया जाता है.आपको भी अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू करने के लिए इनमें से किसी एक मंच से जुङना होगा.

ध्यान दे कि सभी आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा संचालित किए जाते है. इसके अलावा तृतीय पक्ष के द्वारा भी आधार सेवा केंद्र मार्किट में चल रहे है.

 ध्यान देने की बात है कि आप आधार सेवा केंद्र नही शुरू कर सकते है क्योंकि यह काम UIDAI का है लेकिन आप यहां पर Job के लिए अप्लाई कर सकते है. जैसे- आधार सेंटर ऑपरेटर, स्टाफ आदि.

इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आपको UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा About UIDAI के सेक्शन में Work With UIDAI पर क्लिक करे.

BONUS POINT

  • ध्यान रखे कि वर्तमान समय में कुछ ऐसे लोग भी होते है जो आपको थर्ड पार्टी के रुप में आधार कार्ड सेंटर दिलवानें का वादा करते है लेकिन ये पैसे लेकर गायब हो जाते है. इसलिए आप ऐसे लोगो से सावधान रहे.

बैंक में आधार का काम कैसे करें

  • यदि आप बैंक में आधार कार्ड का काम करना चाहते है तो इसके लिए NSEIT Certificate और आधार कार्ड बनाने वाले उपकरणों की आवश्यकता होगी.
  • बैंक में आधार कार्ड का काम करने के लिएआपको परमिशन लेनी होगी. इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी बैंक में जाना होगा.
  • अब आप ब्रांच मैनेजर से कॉन्टेक्ट करे और अपने सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करे.
  • हो सके तो आप अपने वर्क एक्सपीरियंस के बारे में भी बताएं.
  • बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपका नया आधार क्रेडेंशियल फाइल बनाया जाता है.
  • जिसके बाद आप बैंक में आधार का काम शुरू कर सकते है.

CSC से आधार सेंट कैसे खोलें (CSC Center Kaise Khole)

“CSC से आधार सेंटर कैसे खोले” या “CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे ले” इसके बारें में जानने से पहले यह जान ले कि आधार कार्ड सेंटर शुरू करने के लिए आपके पास CSC ID होना जरुरी है.

आधार UCL Software हेतु VLE कर सकते है. जिसके पास CSP तथा KO ID या VLE Bank BC Code भी है, जो ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदान होता है.

अगर, आप CSC VLE है तो आप CSC से आधार सेंटर ले सकते है. CSC से आधार कार्ड सेंटर की एजेंसी लेने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को अपनाएं. प्रज्ञा केंद्र से आधार कार्ड सेंटर लेने पर आप सिर्फ आधार अपडेट की सेवा ही दे सकेंगे.

CSC से आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले CSC Digital Seva Portal पर जाए.
  • अब “Login” पर क्लिक करे तथा CSC ID और Password से Login करे.
  • CSC Aadhar Centre Registration Link पर जाए.
  • अब आप “Digital Seva Connect” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके सामने UCL Registration पैज खुलता है. जिसमें “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • आप आपकी स्क्रीन पर CSC Aadhar UCL Software Registration फॉर्म लोड होगा.
  • इस फॉर्म में आपको Please Fill Details लिखा मिलेगा. जिसके नीचे 28 कॉलम दिखाई देंगे. इसमें आपसे पूंछी गयी Details भरनी होगी.
  • फॉर्म में Details भर लेने के बाद आप केप्चर कोड लिखे.
  • इतना करने के बाद आप “I hereby declare….” पर टिक लगाकर “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपका Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा

अब UCL Team आपकी एप्लिकेशन को अच्छी तरह से चेक और वेरीफाई करती है. यदि आप प्रज्ञा केंद्र से आधार अपडेट सेंटर शुरू करने के लिए आवश्यकताओ को पूरा करते है तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा.

आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्रुवल मिलने के बाद आपको Aadhar Card UCL Software तथा आधार आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप आधार कार्ड धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर सकते है.

NOTE POINT

  • पहले आपको आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ चार्ज देना पङता था. यह प्रक्रिया लाइसेंस फॉर्म एक्सेप्ट होने के बाद की जाती थी किंतु अब भारत सरकार द्वारा लोगो को फ्री में आधार कार्ड फ्रैंचाइजी दी जा रही है.
  • जिससे जगह – जगह पर आधार कार्ड सेंटर खुल सके और आम जनता को आसानी से इसकी सेवा भी मिल पाए.

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस/फ्रेंचाइजी कैसे ले

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी का काम शुरू करने के लिए आपको NSEIT आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. यहां पर आपसे UIDAI सर्टिफिकेट आवश्यक रुप से मांगा जाता है.

  • आधार लाइसेंस लेने के लिए पहले NSEIT Portal पर जाएं तथा अपनी Login ID बनायें.
  • पॉर्टल में लॉगिन करने के बाद आप अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करे.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर कोड दिखाई देगा. जिसे आप टाइप करे तथा “Submit” पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलता है. जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी है. यहां पर आपको अपना फोटो तथा सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा.
  • सारी जानकारी भर ले और अपनी जानकारी पुन: चैक करे. इसके बाद “Submit” पर क्लिक कर दे.
  • लाइसेंस फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपऑफलाइन एग्जाम दे. इसकी जानकारी आपको एनएसईआईटी पोर्टल पर फॉर्म सबमिट करने के 48 घंटे बाद मिल जाएगी.
  • यहां पर आपको परीक्षा का सेंटर, समय, तारीख का चयन भी करना होगा तथा अपना एडमिट कार्ड भी यहीं से डाउंलोड करना होगा.
  • अब आप परीक्षा के समय उपस्थित होकर परीक्षा दे. परीक्षा में पास होने पर लाइसेंस आपके घर आ जाएगा.

BONUS POINT

  • अगर, आप ऑपरेटर या सुपरवाइजर है तो आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है. इसके अलावा UIDAI क्रेडेंशियल फाइल जेनेरेट करनें में आधार एजेंसी (CSC/ Bank/ UIDAI) मदद करती है.
  • आप किसी भी अन्य लैपटॉप से आधार कार्ड का काम नही कर सकते है. इसके लिए आपके पास UIDAI के अनुसार स्पेसिफिकेशन वाला लेपटॉप होना चाहिए.

आधार कार्ड सेंटर ऑपन करने में कितना खर्चा होगा

यदि आप अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बङी दुकान, हाई स्पीड का इंटरनेट, प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर, कम से कम 2 कंप्यूटर या लेपटॉप की आवश्यकता होती है.

इसके अलावा फोटो खींचने के लिए वैब कैमरा, आंखो को स्कैन करनें के लिए आइरिस स्कैनर तथा कुर्सियां आदि अन्य सामानो की जरुरत होती है.

इन सबके खर्चो को जोङकर आधार कार्ड सेंटर शुरू करने के लिए कम से कम 1 लाख रुपये की आवश्यकता होती है.यदि नई आधार कार्ड मशीन की कीमत आपके बजट को बढ़ा रही है तो आप सेकेंड हैडेंड मशीनो को भी खरीद सकते है. चुंकि सैकेंड हैडेंड आधार कार्ड मशीन की कीमत कम होती है तथा इससे आपका खर्चा भी कम होगा.

आधार कार्ड सेंटर खोलकर कितनी कमाई की जा सकती है?

आज के समय में भारत में आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य हो चुका है. इस कारण सभी लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर में जाते है.

इससे आप समझ सकते है कि आप अपना आधार कार्ड सेंटर खोलकर कितनी अधिक कमाई कर सकते है.

हालांकि आधार कार्ड सेंटर में होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपका सेंटर कितना पॉपुलर है. आपका आधार कार्ड सेंटर जितना पॉपुलर होगा आपके कमाई के उतने ही अधिक अवसर हो जाते है.

एक अनुमान के अनुसार आप आधार कार्ड सेंटर शुरू कर प्रतिमाह 30 हजार से 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है.

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी से संबधित महत्वपूर्ण लिंक्स

महत्वपूर्ण बिंदुलिंक
आधार कार्ड सेंटर या आधार सेवा केंद्र के लिए अप्लाई करेClick Here
सीएससी आधार सेंटर हेल्प कॉन्टेक्ट डिटेल्सClick Here
प्रज्ञा केंद्र आधार अपडेट सेंटर के लिए लेपटॉप स्पेसिफिकेशनClick Here
सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टलClick Here
सीएससी आधार यूसीएल सॉफ्टवेयर रजिस्ट्रेशन लिंकClick Here
आधार सेंटर अप्लाई लिंकClick Here

FAQs: आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें हिंदी में

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले?

आप अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू करना चाहते है और लेकिन आपको यह पता नही है कि आप आधार कार्ड सेंटर कैसे खोल सकते है तो आपको हमारा लेख पूरा पढ़े. आज हमनें इस लेख में “आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले” के बारें में विस्तार से बताया है.

आधार कार्ड सेंटर शुरू करने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?

यदि आप अपना स्वंय आधार कार्ड सेंटर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको UIDAI की परीक्षा पास करनी होगी.

यूआईडीएआई परीक्षा के लिए कितना भुगतान करना होता है?

हालांकि पहले आधार कार्ड सेंटर शुरू करने के लिए आपसे पैसे मांगे लिए जाते थे लेकिन अब आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए किसी प्रकार का चार्ज नही लिया जाता है.

आधार कार्ड सेंटर और CSC सेंटर में क्या अंतर है?

आधार कार्ड सेंटर में सिर्फ आधार से जुङे काम किये जाते है. जैसे- आधार कार्ड बनाना, अपडेट तथा सुधार करना आदि. जबकी CSC सेंटर में सरकारी योजना के लिए आवेदन व उससे जुङी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: आधार कार्ड बनाने का सेंटर कैसे खोलें हिंदी में

यदि आप अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू करते है तो आपको निश्चित रुप से फायदा होगा क्योंकि आधार कार्ड सेंटर पर प्रतिदिन भीङ रहती है. ऐसे में आप अपना आधार कार्ड सेंटर शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है.

ध्यान रखे कि कई बार लोग अधिक पैसे कमाने के लिए गलत तरीके अपनाते है और लोगो के नकली आधार कार्ड बनाते है. आप इनसे बच कर रहे है. ये आपके लिए और देश दोनो के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

आज हमने इस लेख में “आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले” के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. हम इस लेख में ”आधार कार्ड सेंटर कैसे शुरू करे” सें संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे चुके है. इसके बावजुद अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूंछ सकते है.

NOTE: आधार कार्ड सेंटर खोलने से पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारें जानकारी जरुर ले.

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

Leave a comment