Dropshipping क्या है और ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों आज हर कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहता है, इस डिजिटल जमाने में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं जिनके द्वारा हर कोई घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकता है. ऐसा ही एक ऑनलाइन बिज़नस Dropshipping का है. अभी के समय में यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल ऑनलाइन बिज़नस है.

यह एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नस है जिसमें आप दिन भर में अपने समय के अनुसार 2 से 3 घंटे देकर लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं. Dropshipping का बिज़नस शुरू करना बहुत आसान है और इसमें आपको कोई बहुत अधिक काम भी नहीं करना पड़ता है.

ड्रॉपशिपिंग के बिज़नस में आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर सप्लायर के प्रोडक्ट को लिस्ट करके प्रमोट करना होता है और कस्टमर के द्वारा आर्डर मिलने पर उस आर्डर को आगे सप्लायर के पास भेज देना होता है. इसके बाद सप्लायर पैकेजिंग करके आर्डर डिलीवर कर देता है और आपका कमीशन आपको मिल जाता है.

Dropshipping Business को अच्छे से समझने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें, इस लेख में हमने आपको काफी अच्छे से ड्रॉपशिपिंग के बारे में समझाया है. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है विस्तार से.

Dropshipping से पैसे कैसे कमाए

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस क्या है (What is Dropshipping in Hindi)

Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नस है जिसमें आपको रिटेलर बनकर किसी सप्लायर के प्रोडक्ट की बिक्री के लिए अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करके प्रमोट करना होता है, और जब कोई ग्राहक प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जो कि आपकी कमाई होती है.

ड्रॉपशिपिंग के बिज़नस में सारा काम ऑनलाइन ही होता है इसमें आपको प्रोडक्ट स्टोर करने के लिए किसी इन्वेंटरी की जरुरत नहीं होती है, और ना ही आपको प्रोडक्ट की पैकेजिंग और डिलीवरी करनी होती है. आपको केवल अपने सप्लायर के लिए आर्डर लाने पड़ते हैं, उसके बाद प्रोडक्ट की पैकेजिंग से लेकर डिलीवरी तक का पूरा जिम्मा सप्लायर का होता है.

ड्रॉपशिपिंग में आपको प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर बेचना पड़ता है, क्योंकि इसमें आप जिस मार्जिन पर प्रोडक्ट बेचते हैं वही आपकी कमाई होती है. उदाहरण के लिए माना किसी प्रोडक्ट की कीमत 500 रूपये है तो आप उस प्रोडक्ट में 100 रूपये मार्जिन जोड़कर 600 रूपये में कस्टमर को बेच सकते हैं, इसमें 100 रूपये आपकी कमाई होती है.

Dropshipping एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन बिज़नस है, अगर आप सही तरीके से ड्रॉपशिपिंग करेंगें तो इस बिज़नस से लाखों रूपये की कमाई घर बैठे कर सकते है. साथ ही आप इस बिज़नस में आप अपना ब्रांड भी बना सकते हैं. इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है.

ड्रॉपशिपिंग काम कैसे करता है?

Dropshipping बिज़नस में मुख्य रूप से 3 प्रकार के लोग होते हैं.

  • Supplier – Supplier वह व्यक्ति होता है जिसके प्रोडक्ट को रिटेलर प्रमोट करता है. प्रोडक्ट स्टॉक करना, आर्डर मिलने पर पैकेजिंग करना और प्रोडक्ट डिलीवर करने का काम सप्लायर का ही होता है.
  • Retailer – Retailer उस व्यक्ति को कहते हैं जो ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट करके आर्डर लाता है. ड्रॉपशिपिंग का बिज़नस करने वाले व्यक्ति को ही रिटेलर कहते हैं.
  • Customer – कस्टमर वह व्यक्ति होता है जो रिटेलर के ऑनलाइन स्टोर से प्रोडक्ट खरीदता है.

Dropshipping Business में एक रिटेलर होता है जो अपना ऑनलाइन स्टोर बनाता है. रिटेलर ऑनलाइन सप्लायर को खोजता है और जिस सप्लायर के प्रोडक्ट उसे पसंद आते हैं उसे अपने स्टोर पर मार्जिन जोड़कर लिस्ट करता है. इसके बाद रिटेलर प्रोडक्ट को ऑर्गनिक या पेड तरीके से प्रमोट करता है.

जैसे ही कोई कस्टमर रिटेलर को प्रोडक्ट का आर्डर करता है तो रिटेलर उस आर्डर को आगे सप्लायर के पास भेज देता है और फिर सप्लायर प्रोडक्ट की पैकेजिंग करके आर्डर कस्टमर को डिलीवर कर देता है. आर्डर डिलीवर होने के बाद रिटेलर को उसका मार्जिन मिल जाता है.

ड्रॉपशिपिंग में रिटेलर को मीडिएटर का काम करना होता है जो सप्लायर के प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचता है और सप्लायर के लिए ग्राहक लेकर आता है. तो कुछ इस प्रकार से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस काम करता है.

ड्रॉपशिपिंग का फायदा सप्लायर और रिटेलर दोनों को होता है. सप्लायर का प्रोडक्ट की मार्केटिंग में लगने वाला पैसा बच जाता है और रिटेलर मार्जिन जोड़कर प्रोडक्ट बेचता है जिससे कि उसकी कमाई होती है.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस कैसे करें?

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आपको Dropshipping Business के बारे में समझ आ गया होगा, आइये अब जानते हैं आप कैसे इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं.

#1. प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें

ऑनलाइन किसी भी बिज़नस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एक केटेगरी सेलेक्ट करना बहुत जरुरी होता है. Dropshipping बिज़नस में भी आपकी सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है आप क्या बेचते हैं.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में सफल होने के लिए आप एक ऐसी केटेगरी का प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा जिसे ग्राहक सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी पड़ेगी. साथ ही आपको अपने केटेगरी के हर ट्रेंडिंग और अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में पता होना चाहिए.

#2. अच्छा सप्लायर खोजें

जब आप चुनाव कर लेते हैं कि आपको किस केटेगरी के प्रोडक्ट को बेचना है उसके बाद आपको एक अच्छा सप्लायर ढूँढना पड़ेगा. ड्रॉपशिपिंग के लिए एक अच्छा सप्लायर खोजने के लिए आपको थोडा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि एक अच्छा सप्लायर खोजना कोई आसान काम नहीं है.

Dropshipping Business के लिए सप्लायर खोजने के 2 सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म Oberlo और Indiamart हैं. आप इन प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर यहाँ पर सप्लायर खोज सकते हैं.

आपको इन प्लेटफ़ॉर्म के सर्च बार में उस प्रोडक्ट को सर्च करना है जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं, उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट से सम्बंधित काफी सारे सप्लायर की लिस्ट मिल जायेगी. आप इस लिस्ट में सभी सप्लायर को Compare करके बेस्ट सप्लायर खोज सकते हैं, और उनसे कांटेक्ट करके प्रोडक्ट की सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

#3. ऑनलाइन स्टोर बनायें

अब आपके पास प्रोडक्ट भी है और सप्लायर भी. इसके बाद आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना पड़ता है जहाँ पर आप प्रोडक्ट को लिस्ट करेंगें. इस ऑनलाइन स्टोर को हम E-commerce Store भी कहते हैं. आप Regular काम करके अपने ऑनलाइन स्टोर को एक ब्रांड भी बना सकते हैं.

Shopify ड्रॉपशिपिंगबिज़नस के लिए एक काफी अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप आसानी से अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं. Shopify में ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आपको कई सारे बेहतरीन Theme मिल जाते हैं. आप एक डोमेन नाम खरीदकर उसे अपने Shopify स्टोर से कनेक्ट कर सकते हैं और एक आकर्षक ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं.

ध्यान रखें जब अप प्रोडक्ट लिस्ट करेंगें तो उसकी कीमत अपना मार्जिन जोड़कर mention करें. क्योंकि इस बिज़नस में मार्जिन ही आपकी कमाई होती है.

#4. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें

यह सब काम करने के बाद आपको प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी है तभी आपको आर्डर मिलेंगें और आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नस से कमाई कर पायेंगें.

चूँकि ड्रॉपशिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नस है इसलिए इसमें आपको मार्कटिंग भी ऑनलाइन करनी पड़ती है. आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा संभावित ग्राहकों तक प्रोडक्ट को पहुंचा सकते है जिससे आपको अधिक से अधिक आर्डर मिलेंगें. प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आप ऑर्गनिक और पेड दोनों method का उपयोग कर सकते हैं.

आइये जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनके द्वारा आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं –

  • Facebook Ads – आप अपने स्टोर या प्रोडक्ट की लिंक को Facebook Ads के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं, अगर आपको अच्छे से फेसबुक एड्स चलानी आती है तो आप कम पैसों में काफी अधिक आर्डर प्राप्त कर सकते हैं.
  • Google Ads – गूगल एड्स भी प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए अच्छा विकल्प है इससे भी आप काफी आसानी से आर्डर प्राप्त कर सकते हैं.
  • Instagram Ads – इन्स्टाग्राम पर प्रोडक्ट प्रमोट करने से भी आपको काफी फायदा मिलेगा क्योंकि आजकल अधिकतर यूजर इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं.
  • Social Media Page – ऊपर बताये गए तीनों तरीके पेड हैं जिसमें प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगें और इसमें रिजल्ट भी instant मिल जाता है. लेकिन यदि आप मार्केटिंग में पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी भी सोशल मीडिया पर एक पेज बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके आर्डर प्राप्त कर सकते हैं.

जब आपको कोई आर्डर आयेगा तो आप उस आर्डर को अपने सप्लायर को भेज दीजिये और फिर सप्लायर प्रोडक्ट कस्टमर को डिलीवर कर देगा तथा आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगें.

इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Dropshipping Business शुरू कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

ड्रॉपशिपिंग करने के फायदे

ड्रॉपशिपिंग एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस है इसके बहुत सारे फायदे होते हैं, ड्रॉपशिपिंग बिज़नस करने के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • Dropshipping बिज़नस शुरू करने के लिए आपको कोई बहुत अधिक पूंजी की जरुरत नहीं होती है, आप 3, 4 हजार रूपये की इन्वेस्टमेंट पर इस बिज़नस को कर सकते हैं.
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होती है.
  • अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके बेच सकते हैं, इसमें आपके पास बेचने के लिए प्रोडक्ट का विस्तृत चयन की सुविधा होती है.
  • ड्रॉपशिपिंग एक ऑनलाइन बिज़नस है इसमें आपको प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए इन्वेंटरी की आवश्यकता नहीं होती है.
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में आपको पैकेजिंग और डिलीवरी भी नहीं करनी पड़ती है, यह सारे काम सप्लायर करता है.
  • आप अपनी पढाई, नौकरी या किसी अन्य काम के साथ भी ड्रॉपशिपिंग के बिज़नस को कर सकते हैं.
  • आप घर बैठे ही ड्रॉपशिपिंग बिज़नस को कर सकते हैं. इसमें आपको कोई ऑफिस की जरुरत नहीं होती है.
  • ऑफलाइन बिज़नस की तरह ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में किसी कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होती है.
  • आप दिनभर में अपने खाली समय में इस बिज़नस को कर सकते हैं, ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में आपको केवल 3 से 4 घंटे देने की जरुरत होती है.
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस शुरू करने के लिए आपको केवल लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुररत होती है.
  • अगर आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नस में फेल भी हो जाते हैं तो आपको अन्य बिज़नस की तरह कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा.
  • आप दुनियाभर में कहीं भी प्रोडक्ट को बेच सकते है.
  • ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के आसानी से स्केल किया जा सकता है.
  • इस बिज़नस में पैसिव इनकम होती है, जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं तब भी आपकी कमाई होती है.

ड्रॉपशिपिंग के नुकसान

एक ओर Dropshipping बिज़नस के अनगिनत फायदे हैं तो वहीँ दूसरी ओर इस बिज़नस के कुछ नुकसान भी हैं, आइये ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं.

  • ड्रॉपशिपिंग में आप बहुत अधिक मार्जिन नहीं रख सकते हैं क्योंकि इस बिज़नस को शुरू करने में बहुत कम इन्वेस्टमेंट होता है इसलिए अधिकतर ड्रॉपशिपर High competitive के कारण कम मार्जिन पर काम करते हैं.
  • कई बार सप्लायर ख़राब प्रोडक्ट कस्टमर को भेज देता है जिससे आपको Customer Complain आती है, आपको कस्टमर की शिकायतों को खुद से हैंडल करना होता है.
  • सप्लायर कई ड्रॉपशिपर के साथ काम करता है इसलिए वह केवल आपके प्रति अधिक जिम्मेदार नहीं होता है.
  • सप्लायर के खराब प्रोडक्ट भेजने की वजह से आपकी ब्रांड वैल्यू भी कम होती है.
  • सप्लायर कई ड्रॉपशिपर के साथ काम करते हैं जिससे इन्वेंटरी दैनिक आधार पर बदलती है, इसलिए एक ड्रॉपशिपर को पता नहीं होता है कि सप्लायर के पास इन्वेंटरी में कौन सा आइटम कितनी संख्या में है. हालाँकि आजकल कुछ ऐसी ऐप आ चुकी हैं जिनके द्वारा आप सप्लायर से sync कर सकते हैं और सप्लायर की रियल टाइम इन्वेंटरी देख सकते हैं.
  • ड्रॉपशिपिंग करने के लिए आपको वेब डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग आनी चाहिए तभी आप इस बिज़नस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए

वैसे Dropshipping के बारे में यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगें कि ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए, लेकिन फिर भी हमने संक्षिप्त में आपको बताया है कि एक ड्रॉपशिपर पैसे कैसे कमाता है.

इस बिज़नस में आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर सप्लायर के प्रोडक्ट को अपने स्टोर में बेचने के लिए लिस्ट करने पड़ते हैं. इसमें आपको खुद से decide करना पड़ता है कि आपको किसी प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन जोड़ना है.

जैसे किसी प्रोडक्ट की Original price 100 रूपये है, तो अगर आप उस प्रोडक्ट को केवल 100 रूपये का बेचेंगें को आपकी कोई भी कमाई नहीं होगी. इसलिए आपको उस प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर बेचना होता है.

आप उस 100 रूपये के प्रोडक्ट पर 30 रूपये मार्जिन जोड़कर 130 रूपये में बेच सकते हैं, इसमें 30 रूपये आपकी कमाई होगी. जब प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो आपकी कमाई आपको मिल जाती है. Dropshipping बिज़नस में जितने अधिक और जितने महंगें प्रोडक्ट आप बेचेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी.

FAQ: Dropshipping Se Paise Kaie Kamaye

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए 3 से 4 हजार रूपये का इन्वेस्टमेंट चाहिए जो कि आपका ऑनलाइन स्टोर बनाने में आयेगा. इसके अलावा मार्केटिंग में भी आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.

ड्रॉपशिपिंग से लोग कितना कमाते हैं?

भारत में लोग Dropshipping से औसतन 40 से 50 हजार रूपये महिना आसानी से कमा लेते हैं. कई सारे एक्सपर्ट ड्रॉपशिपर लाखों रुपया महिना भी कमाते हैं. इसमें आपको कमाई बिक्री पर निर्भर होती है, जितनी ज्यादा बिक्री उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी.

ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए सप्लायर कैसे खोजें?

आप Oberlo और Indiamart के द्वारा आसानी से ड्रॉपशिपिंग बिज़नस के लिए सप्लायर खोज सकते हैं.

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाते हैं?

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने के लिए ड्रॉपशिपर सप्लायर के प्रोडक्ट को मार्जिन जोड़कर बेचते हैं जिससे वे प्रत्येक बिक्री पर लाभ कमाते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Dropshipping क्या है और ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है, हमने ड्रॉपशिपिंग से सम्बंधित हर एक इनफार्मेशन को इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने की कोशिस की है. फिर भी यदि कोई इनफार्मेशन छुट गयी तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

इस आर्टिकल को पढ़कर आपको एक कम्पलीट रोडमैप मिल गया होगा कि कैसे आप Dropshipping बिज़नस कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment