अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Voice Se Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Avaj Se Paise Kaise Kamaye: क्या आपको पता है कि आप अपनी आवाज से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं? जी हां, आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में आप चाहे तो अपनी आवाज से भी पैसे कमाई कर सकते है और अपने लिए एक रेगुलर इनकम स्ट्रीम बना सकते है.

आप अपनी आवाज से वॉइस ओवर करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन कैसे?

आज के इस आर्टिकल में मैने अलग अलग तरीके और प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Voice Se Paisa Kamane Ka Tarika)

अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके को अपना सकते है…

अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Voice Se Paise Kaise Kamaye)

1. फ्रीलांसिंग में voice बेचकर करके पैसे कमाए

मार्केट में बहुत सी कंपनिया है जो अपने प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोट करने के लिए सिर्फ ऑडियो की मदद ले रहे है. अलग अलग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो फॉर्म में प्रमोशन कर रहे है. इसी वजह से कंपनिया ऐसे लोगो को hire करना चाहती है, जो उनके लिए वॉइस रिकॉर्ड करे, क्वालिटी वॉइस ओवर कर सके.

इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट जैसे Fiverr, Freelancer और Upwork जैसी site मौजूद है, जिस पर आप अपना एकाउंट बनाकर फ्रीलांस सर्विस प्रदान कर सकते है. जिन लोगो को जरूरत होगी, वे आपसे कॉन्टेक्ट करेगे और आप डील फाइनल कर सकते है.

ऐसे में आप अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं.

2. पॉडकास्ट करके अपनी आवाज से पैसे कमाए

आज बाहर के डेवलप देशों में पॉडकास्ट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. क्योंकि पॉडकास्ट को लोग कही भी, किसी भी समय सुन सकते है. जिसके लिए उन्हें मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत होती है.

आप भी अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं। आप Anchor.Fm के अलावा खबरी, Kuku FM पर अपनी पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं. आप अपनी पॉडकास्ट में एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

3. Commercial के लिए वॉइस ओवर करे

Voice Commercial यानी की वॉयस विज्ञापन, यह भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी आवाज का उपयोग करके घर से पैसा कमा सकते हैं. ऑनलाइन ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो लोगों को Voice Commercial रिकॉर्ड करने के लिए काम पर रखती है.

एक बार जब आप इस वॉइस ओवर स्किल को अच्छे से सीख लेते हैं तो ये जॉब करना काफी आसान होती हैं. यदि आप commercials करना चाह रहे हैं, तो अपनी आवाज़ के साथ commercials का एक पोर्टफोलियो बनाकर तैयार रखे, ताकि आप अपने Prospective clients को भेजने के लिए इन Demo commercials को भेज सके। इसके लिए ऑनलाइन कई प्लेटफॉर्म है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है और आपके Demo सैंपल भेजकर काम ले सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

4. अपना यूट्यूब चैनल बनाए या फिर दूसरे बड़े यूट्यूब क्रिएटर के लिए वॉइस ओवर करें

यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिस पर लाखो में वीडियो देखे जाते है, यूट्यूब पर कई सारे क्रिएटर है जो सिर्फ वॉइस ओवर करके अपनी वीडियो बनाते है, आप भी अपनी वॉयस ओवर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और एडसेंस के अलावा दूसरे तरीकों से मोनेटाईज कर सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो दूसरे यूट्यूब क्रिएटर के लिए वॉइस ओवर कर सकते है. बहुत से यूट्यूबर है जो ऐसे लोगो की तलाश में रहते है जो उनके लिए क्वालिटी वॉइस ओवर कर सके. आप ऐसे youtuber को कॉन्टेक्ट कीजिए, अपना सैंपल काम दिखाए और काम माग सकते है.

आप चाहे तो खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं या फिर दूसरे बड़े यूट्यूब क्रिएटर के लिए वॉइस ओवर करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

5. Voices.Com पर कार्य करें

Voices.Com प्लेटफॉर्म भी दूसरे फ्रीलांसर प्लेटफार्म जैसे कि Upwork, Fiverr और Freelancer.Com की तरह ही फ्रीलांस प्लेटफॉर्म है, लेकिन इस प्लेटफार्म पर आपको सिर्फ वॉइसओवर प्रोजेक्ट ही मिलेंगे.

Voices.Com वेबसाइट पर क्लाइंट अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोजेक्ट पोस्ट करते है, अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी अपलोड करते है. आवाज से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने 5000 से भी ज्यादा पोस्ट पब्लिश होते है. ऐसे में यहां आपके पास बड़ी ऑपर्च्युनिटी है की यहां से आप प्रोजेक्ट लेकर अपनी आवाज रिकॉर्ड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट और जो अपनी आवाज से पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए यह एक जॉब प्लेटफॉर्म है, इस प्लेटफॉर्म पर भी दूसरे फ्रीलांस प्लेटफॉर्म की तरह कंपटीशन मिलेगा. लेकिन आप अपने क्लाइंट को क्वालिटी काम करके देगे तो आप अच्छी कमाई कर सकते है.

यदि आप वॉइस ओवर को अपना फुल टाइम कैरियर बनाना चाहते हैं तो Voice.Com Platform आपकी मदद कर सकता है.

6. Voice 123 पर रिकॉर्डिंग बेचकर पैसा कमाए

Voice 123 प्लेटफॉर्म मार्केट का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहा पर आप अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग सर्विसेज बेच सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर हजारों प्रोजेक्ट चल रहे हज, जहां पर कई लोग अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके उससे अच्छे पैसे कमा रहे है। इस प्लेटफॉर्म को आप पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब की तरह भी कर सकते हैं.

Voice 123 प्लेटफॉर्म पर SmartCast एल्गोरिथम का इस्तेमाल होता है, जिसकी मदद से क्लाइंट को उनकी जरूरत के हिसाब से टैलेंट दिखाया जाता है। आप वॉइस ओवर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यदि इनको आपका प्रोफाइल उन्हे अच्छा लगता है तो वे आपका प्रपोजल स्वीकार करेगे और आपको काम देगे.

आप Voice 123 पर आप अपनी profile create कर सकते हैं. जिसमे आप Free मेंबरशिप का अच्छा लाभ भी ले सकते हैं, इसके अलावा आप paid membership का लाभ भी ले सकते हैं.

7. Audio Books बनाकर

आज के समय में Audio books काफी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं, क्योंकि ऑडियो बुक इंसान कुछ भी काम करते वक्त इनफॉर्मेशन कंज्यूम कर सकता है. एक रिसर्च के मुताबिक ऑडियो बुक सुनना कुछ सीखने का एक पावरफुल तरीका है और आज कई लोग कितने पढ़ने से ज्यादा सुनना पसंद करते है.

 जहां पर किताबे पढ़ने में 2 से 3 हपते का समय निकल जाता है, वही पर ऑडियो बुक को आप कम समय में सुन सकते हैं. आज बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जैसे की Kuku FM, जिसमे ऑडियो बुक सुनने के लिए आपको उनका प्रमिमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता है.

ठीक इसी प्रकार से आप भी ऐसे ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और ऑडियोबुक रिकॉर्ड कर सकते हैं और ऑनलाइन बेच सकते और अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

8. Radio Ads बनाकर बेचकर

आप अपनी आवाज से Redio Ads को रिकॉर्ड करके अपने घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में कई रेडियो स्टेशन है जो ऐसे लोगो को hire करना चाहते हैं, जो उनके लिए क्वालिटी आवाज से साथ रेडियो एड्स बना सके.

रेडियो एड्स को आप आपके घर के शुरू कर सकते है, जिसके लिए आप अच्छी क्वालिटी वाले माइक्रोफोन, अच्छे साउंड प्रूफिंग और ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के साथ शुरुआत कर सकते है. शुरुआत में काम पाने के लिए आपको कुछ Demo Ads रिकॉर्ड करके रखने होगे, ताकि जब आप किसी रेडियो स्टेशन में काम के लिए अप्लाई करे तो इस Demo Ads को उन्हे दिखा सके.

9. लिंकडइन पर प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट ढूंढे

आज के समय में लिंकडिन सबसे ट्रेडिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और लिंकडिन प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी सोशल मीडिया नेटवर्क है.

लिंकडिन पर आपको आपकी फील्ड के बहुत से प्रोफेशनल मिलेगे जो वॉइस ओवर का काम करते है या उन्हें ओवर ओवर काम करने वाले लोग चाहिए. आप अपनी प्रोफाइल पर वॉइस ओवर काम से जुड़ी पोस्ट या जानकारी रेगुलर शेयर करते रहे और अपनी प्रोफाइल को अपडेट करते रहे, ताकि लिंकडिन पर आप अपनी फील्ड के लोगो से reach कर पाए और लिंकडिन भी आपको मदद करेगा नए क्लाइंट खोजने के लिए.

सिर्फ यही नही आप लिंकडिन पर अपने फील्ड के बड़े लोगो से कनेक्शन बना सकते हैं, उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते है, आप इनसे वॉइस ओवर स्किल्स को शेयर कर सकते है और यही से आप वॉइस ओवर जॉब भी पा सकते हैं।

निष्कर्ष: अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज के इस आर्टिकल में मैंने आवाज से ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी शेयर की, जिसमे मैने अलग अलग तरीके और प्लेटफॉर्म के बारे में बताया। इन प्लेटफॉर्म की मदद से आप आसानी से वॉइस ओवर का काम ले सकते है और नए क्लाइंट बना सकते हैं।

उम्मीद है की, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आवाज से ऑनलाइन पैसे कमाने के सारे तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। फिर भी इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

7 thoughts on “अपनी आवाज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Voice Se Paise Kaise Kamaye)”

      • जी जरुर आप अपनी आवाज बेच सकते है बस आपको लेख में दिए वेबसाइट पर अप्लाई करना है.

        Reply

Leave a Comment