GroMo App क्या है और ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए

क्या आप भी यह जानना चाहते है कि GroMo App Se Paise Kaise Kamaye? अगर हां, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही लिखा गया है। इस लेख में, मैने आपको GroMo App क्या है, GroMo App को डाउनलोड कैसे कर, ग्रोमो एप्प पर अकाउंट कैसे बनाए और ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए? के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

GroMo App एक Financial Product Reselling App है जिस पर बैंकिंग संबंधित प्रोडक्ट जैसे क्रेडिट कार्ड, डिमेट अकाउंट, बैंक अकाउंट और लोन दिये जाते हैं। आप इन्हीं वित्तीय प्रोडक्ट को बेचकर ग्रोमो ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

आप इस ऐप के साथ एक एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं, और हर महीने 30 से 45 हजार रूपयें कमा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो GroMo App एक बहुत अच्छा आइडिया है। इसके अलावा आप यहां पर लाइफ टाइम तक पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं।

GroMo App क्या है

GroMo App एक प्रकार का Reselling App है जिसके माधयम से आप वित्तीय प्रोडक्ट्स को Resell करते है।ग्रोमो ऐप में रजिस्ट्रेशन करते ही आप Financial  Services देने वाली कंपनियों से जुड़ जाते है और ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

GroMo App Se Paise Kaise Kamaye

GroMo App पर आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स को शेयर या रेफर कर सकते है जिसके माधयम से आप Refer and Earn करके पैसे कमा सकते है तथा प्रत्येक Referral Link को शेयर करने पर आपको लगभग 300 रु से अधिक पैसे कमा सकते है।

GroMo App के माधयम से आप चाहे स्टूडेंट हो या बिजनेसमैन आप घर बैठे ऑनलाइन माधयम से आप यह वर्क कर सकते है।

GroMo App Review in Hindi

GroMo App के बारे में संक्षिप्त में जानकारी आपको नीचे दी गयी सारणी में प्रदान की गयी है इस सारणी के माधयम से आप इस एप की Downloads, Rating, फीचर्स, और किस प्रकार की प्रोडक्ट्स SELL कर सकते है, के बारे में बताया गया है।

Application NameGroMo App
DownloadsAbove The 1M
Rate 4.3 Out Of 5 Stars
Refer And Earn1 Lac +
ProductsSaving Credit Demat Accounts
CategoryFinance App
Download Link 

GroMo App के फायदे

GroMo App के अनेक प्रकार से आपके लिए उपयोगी है जैसे कि –

  1. GroMo App  पर आपको किसी भी प्रकार के Financial Products की services के रेफरल Links  आपको एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जायेगे जिससे आपको इस एप की सभी सर्विसेज को रेफर करने में काफी आसानी मिलेगी।
  2. यदि आप GroMo App पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आप बहुत ही आसान तरीके से लगभग 5 min में आप अपने अकाउंट बना सकते है।
  3. आपको इस एप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए Free में विडियो भी मिल जाते है और साथ ही आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी दी जाती है।
  4. इस एप के माध्यम से आप ने जितनी भी Earning की है उसे Withdrawal  करने में आपको बहुत ही आसान प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है।
  5. इस  माधयम से आप घर बैठे बिना किसी निवेश के अच्छी खासी income को प्राप्त कर सकते है। आप बिलकुल फ्री में अकाउंट बनाकर अपनी journey को शुरू कर सकते है।
  6. आपको एक बड़ा फायदा इसका यह भी मिल रहा हैंआपको इसमें एक भी रूपये का निवेश नहीं करना पड़ता है। आप बिलकुल फ्री में अकाउंट बनाकर अपनी journey को शुरू कर सकते हैं।

GroMo App को Download कैसे करें

दोस्तों आप GroMo App को Google Play store से download कर सकते है।

  1. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपस्थित search बार पर GroMo App लिखकर सर्च करना है।
  2. इसके बाद आपको सबसे ऊपर GroMo App का विकल्प मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें।
  3. अब क्लिक करने पर आपको एक Install का बटन लिखेगा, उसे क्लिक करे।
  4. अब आपको ग्रोमो ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।

GroMo App को Download करने के बाद आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहेगी की आप अपने ग्रोमो एप में अकाउंट को किस प्रकार बनाये तो फिर आइये जानते है की आप किस प्रकार आप अपने ग्रोमो एप्प में अकाउंट को बना सकते है।

GroMo App में Account कैसे बनाये

जैसा की आप जानते है की GroMo App पर Account बनाने के लिए आपको मोबाइल number की जरुरत होती है साथ आपको इस एप्प पर Account बनाने के लिए Email की आवशयकता भी पड़ेगी- –

तो आप तैयार है अपने GroMo App पर अपना Account बनाने के लिए।

  • सबसे पहले हमें GroMo App में Account बनाने के लिए हमें ग्रोमो एप को डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • जब आप GroMo App को डाउनलोड करने के बार इसे ओपन करते है तो स्क्रीन पर आपको Phone No को Enter करने का Option  दिखाई दे रहा होगा तो आप इसमें अपना 10 अंकीय मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • अगले चरण में आपने जिस मोबाइल नंबर को दर्ज किया है उस पर एक OTP भेजा गया है वहाँ से OTP को Copy करके उसे यहाँ दर्ज करके Verify करले।
  • अगले चरण में दोस्तों आपको अपना नाम और ईमेल डालने के बारे में बताया गया होगा आप अपना नाम और ईमेल को अच्छी तरह से check करके भर ले। 
  • इसके साथ ही यदि आपके पास कीका Referral  Code हो तो आप उसे दर्ज करले तथा अपना व्यवसाय चुनले जो आप वर्त्तमान मे कार्य कर रहे है।
  • इतनी सब जानकारी को डालने के बाद सबसे नीचे आपको Save  का button दिखाई दे रहा है आप उस पर Click कर लीजिये।

इसी के साथ आपक अकाउंट बनकर तैयार हो गया है। अब आप किसी प्रकार से Financial Servicesको sell करके या अपने Referral कोड को शेयर करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

GroMo ऐप में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

GroMo App पर आपको किसी भी प्रकार की Financial सर्विस का लाभ उठाने या फिर अपने द्वारा Earning की गयी धनराशि को प्राप्त करने के लिए आपके पास Bank Account का होना अति आवशयक है। यदि आप विजिटिंग कार्ड का प्रयोग करते है तो आप के पास एक Scratch card मिलेगा Scratch card को घिसने पर आपको 100 रूपये का मुनाफा प्राप्त होगा।

तो चलिए शुरु करते है की किस प्रकार आप bank अकाउंट को ग्रोमो एप्प में जोड़ सकते हो और Visiting Card को बना सकते हो –

  1. सबसे पहले आपको Home Page पर क्लिक करके आपको Menu के option पर क्लिक करना है।
  2. फिर आप स्क्रीन पर दिख रहे Visiting Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने नाम और फोटो अपलोड करने के बारे में पूछ रहा होगा आप अपना नाम और फोटो डालने के बाद आपको सबसे नीचे Save बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी को सेव कर लीजिये।
  3. अब आपका Visiting Card बन गया है। तथा आपको जो भी scratch कार्ड मिला हे उसे स्क्रैच  बाद आपको 100 रु का cash बोनस मिलेगा आप इस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके उसका उपयोग कर सकते हैं।
  4. अब आपको अपनी होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ Transfer to Bank का option दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर लीजिये।
  5. अब आप अपनी Bank Account की Details को जैसे अकाउंट नंबर,IFSC कोड तथा Pan card number डालकर submit के option पर क्लिक करके अपनी सारी बैंक Information को सब्मिट कर लीजिये।

लीजिये आपका बैंक अकाउंट GroMo App से जुड़ गया है। चलिए अब हम आगे के चरण में यह जानेंगे की हम किस प्रकार GroMo App से पैसे कमा सकते हो और किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है।

GroMo App से पैसे कैसे कमाए

आइये अब हम जानते है की GroMo App से पैसे कमाने का process या फिर तरीका क्या है –

  1. जब आप GroMo App चालू करते हे तो  Home Screen पर नीचे की तरफ आपको ” + ” का दिखाई दे रहा होगा उस पर Click कर ले।
  2. अब आपको कुछ Products और Service की सूची Show हो रही होगी उसमे आप अपने मनचाहे Product को चुनकर सबसे नीचे Share का Option है उस पर कर लीजिये
  3. शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक विडियो आएगा उस विडिओ में आपको GroMo App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी होगी उसे ध्यान से देख लीजिये।
  4. विडियो के समाप्त होने के बाद आपके सामने Product का Link आ जायेगा उस लिंक पर क्लिक आप उसे कॉपी करके शेयर कर सकते है।
  5. आपने जिन जिन लोगो को यह Link शेयर किया है यदि उन्होंने इस लिंक को ओपन करके अपना GroMo App अकाउंट बना लिया तो आप अपना Commission प्राप्त करना प्रारंभ कर देते है।
  6. यदि आप GroMo App के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमाने चाहते हो तो आपके पास अपने दोस्तों या रिस्तेदारो या कुछ लोगो का नेटवर्क ग्रुप होना अति आवशयक है ताकि आप उन्हें अपने GroMo Account का Referral Link या Financial companies के संबधित Links को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया के माधयम से शेयर कर सकते हो।

दोस्तों आप GroMo App के माधयम से 2 प्रकार से पैसे कमा सकते हो।

  1. Financial Product बेचकर
  2. GroMo App के Links को शेयर करके

Financial Services देकर पैसे कमाए

जैसा की आप जानते है की GroMo App पूरी तरह से फाइनेंसियल सर्विसेज पर काम करता है आप लोगो को Financial Product को बेचकर या उन्हें फाइनेंसियल सर्विसेज में Join करवाते है तो आपके उसी सर्विस की कंपनी के द्वारा निर्धारित पैसा आपके Account में Transfer हो जाता है।

अब आपके मन में सवाल आया होगा की ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जिसकी सर्विसेज जॉइन करने से पैसा मिल सकता है ऐसी मुख्य कंपनियों के नाम नीचे दिए गए है जिन्हे देखकर आप अपना वर्क शुरू कर सकते है –

 क्रम संख्या प्रोडक्टबैंक के नाम व कमीशन
 1 विभिन प्रकार के Demat AccountsPaytm Money Demat Account – Rs. 300Upstox Demat Account – Rs. 5005Paisa Demat Account – Rs. 125Angel One Demat Account – Rs. 700 Dhanush Demat Account – Rs. 600Axis Direct Demat Account – Rs. 600
 विभिन्न प्रकार Saving AccountsFi Money Account – Rs. 400AU Saving Bank Account – Rs. 325 Jupiter Money Account – Rs. 600Niyox Digital Saving Account – Rs. 250Induslnd Saving Account – Rs. 200Kotak 811 Saving Account – Rs. 275Axis Saving Account – Rs. 500
 विभिन प्रकार के Credit AccountFreecharge Paylater Account – Rs. 350Freo Pay Account – Rs. 150Zest Money – Rs. 250Bajaj Finserv Insta EMI Card – Rs. 200MoKredit Credit Limit – 0.75%
 3 Credit CardICICI Credit Card – Rs. 500Axis Credit Card – Rs. 300Induslnd Credit Card – Rs. 1500
4 CryptoMudrex Account – 800 रूपये

GroMo App द्वारा Refer And Earn करके पैसे कैसे कमाए

जैसा की आप जानते आज के समय में किसी App को Start करते है तो आपको Referral Code तो अवश्य ही मिलता है जैसे की Phone Pe, Google pay सभी Apps के पास अपना अपना Referral code मौजूद होता है उसी प्रकार GroMo App के माध्यम से भी आप Refer करके पैसे को कमा सकते है।

आप अपने GroMo App के रेफर लिंक लो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर किसी फॉलोवर को Facebook, Instagram या फिर अन्य सोशल मिडिया से लिंक शेयर कर सकते है। यदि जोड़े गए किसी भी व्यक्ति ने ग्रोमो एप से product को Sell किया है तो आपको 200 + रूपयें तथा उसके द्वारा प्राप्त किये गए पेसो का 5% commission आपको मिलेगा।

GroMo App से कितने पैसे एक दिन में कमा सकते है

जैसा की आप जानते है की GroMo App  से हम 2 प्रकार से पैसे कमा सकते है।

हालाँकि इसकी कोई Limit नहीं है की आप एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है। वैसे देखा जाए तो आप एक दिन में 1000 से 35000 रूपयें कमा सकते है। और इस तरह हर महीने 30000 रूपये या इससे भी ज्यादा रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते है।

इसमें आपको पैसे, आपके द्वारा जितने भीं Products बेचे जाते हैं उनके आधार पर कुछ निश्चित कमीशन दिया जाता है। मैनें कुछ बैंको से  मिलने वाले कमशीन के बारे इसी आर्टिकल में ऊपर बताया हैं।

यदि आप 1 दिन में बहुत सारे लोगो को GroMo App के रेफरल कोड को शेयर करते है तो और साथ ही आपके और आपके नेटवर्क के द्वारा बहुत सारे products बेच दिए जाते हे तो आप अच्छी खासी रकम को कमा सकते है।

GroMo App के पार्टनर कैसे बने

जैसा की आप जानते है की किसी भी कंपनी या Application का Agent (पार्टनर )बनने के लिए हमें उस App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।  अब आप अपना मोबाइल नंबर जो आप वर्त्तमान में use रहे हो उसे इसमें दर्ज करले  अब आपके मोबाइल फ़ोन में OTP आया है उसे डालकर अपनी पर्सनल जानकारी इसमें डाल ले।

इसके साथ ही ग्रोमो एप आपसे आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी देने के लिए पूछेगा। इतनी सब जानकारी भरने के बाद आप जैसे ही submit करते है तो आप GroMo App के पार्टनर बन जायेंगे।

GroMo App के प्रोडक्ट को प्रमोट कैसे करें

वर्तमान समय के आधुनिक दौर में आप Social Media जैसे YouTube, फेसबुक,  Whatsapp, twitter या फिर आप किसी ही नेटवर्क की सहायता से GroMo App को प्रमोट कर सकते हो। 

इन सोशल मीडिया के माधयम से आप अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों या फिर ऑनलाइन मोड के माधयम से आप किसी को भी शेयर कर सकते है। तथा ग्रोमो एप के प्रोडक्ट्स को या सर्विसेज को प्रमोट कर सकते है।

FAQs – GroMo App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. GroMo App क्या है?

उत्तर. GroMo App एक Financial services को शेयर या रेफर करने का प्लेटफार्म है जिस पर आप घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके हजारो रूपयें कमा सकते है। आप इस ऐप के साथ एक एजेंट के रूप में काम कर सकते है जिसमें आपको अनेक तरह के फाइनेंसियल प्रोडक्ट को बेचना होता हैं। जैसे क्रेडिट कार्ड, डिमेट अकाउंट, सेविंग बैंक अकाउंट और लोन आदि।

Q2. GroMo App में कितने पैसो का निवेश करना होता है?

उत्तर. GroMo App में आपको 1 रु क भी निवेश नहीं करना होता है इसमें केवल आपको रेफर और शेयर करना होता है। आपको यहां पर केवल एक एजेंट के रूप में काम करना होता है, और बस फाइंनेंसियल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने है जिसमें कोई चार्ज नही लगता है।

Q3. क्या GroMo App हमें Google Paly Store पर मिल जायेगा?

उत्तर. जी हां आप GroMo App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी डाउनलोड कर सकते है। आपको केवल गूगल प्लेस्टोर पर जाना है और GroMo App को सर्च करना है। इसके बाद सिर्फ Install बटन पर क्लिक करना है, जिससे ग्रोमो एप्प इंस्टॉल हो जाएगा।

Q4. GroMo App से आप एक दिन में कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर. दोस्तों आप ग्रोमो एप्प से हजारो में पैसे कमा सकते हो, इसकी कोई लिमिटेशन नहीं है। अगर देखा जाए तो आप इस ऐप से प्रतिदिन 1000 से 3500 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। और इस तरह आप प्रतिमाह 30000 से 45000 रूपये आराम से कमा सकते हैं।

Q5. GroMo App के प्रोडक्ट्स को किस प्रकार प्रमोट कर सकते है?

उत्तर. GroMo App के प्रोडक्ट्स को हम सोशल मीडिया के माधयम से जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप इत्यादि, पर प्रमोट कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों हमें आपसे आशा है की आपको हमारे द्वारा ग्रोमो एप के बारे में दी गयी सम्पूर्ण जानकारी पसंद आयी होगी। ऊपर दी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपके लिए इस Application को समझने के लिए बेहतर साबित हुई होगी।

यादि यह जानकारी आपको बेहतर लगी तो आप इस website के बारे में अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सप या फिर अन्य सोशल मीडिया के माधयम से शेयर कर सकते है। यदि आपको इस एप्प के बारे में अभी भी समस्या हो तो आप Comment Box में कमेंट लिखकर हमें संपर्क कर सकते है।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment