शॉप101 एप से पैसे कमाने के तरीकें 2024 (Shop101 App Se Paise Kaise Kamaye)

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी आसान हो गया है, और इसी के साथ ऑनलाइन पैसे कमाना भी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते है। आज Shop 101 App की बात कर रहा हूं जिससे आप शॉपिंग के साथ पैसे भी कमा सकते है। लेकिन सवाल आता है कि Shop101 App Se Paise Kaise Kamaye?

Shop101 App एक Trusted Reselling App और पैसे कमाने वाला एप्प है, जिसके प्रोडक्ट को रिसेल करके पैसे कमा सकते है। और साथ ही आप Shop101 को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि Shop101 से पैसे कमाने के लिए इसके अलावा और भी कई तरीके हैं।

इस आर्टिकल मे, मैं आपको Shop101 App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताऊंगा। और इसके अलावा Shop101 App से संबंधित कुछ अन्य जानकारीयां भी दूंगा, जैसे- Shop101 App क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करे, इस पर अकाउंट कैसे बनाए, इसकी विशेषताएं क्या हैं, और Shop 101 App के फायदे और नुकसान क्या हैं इत्यादि।

शॉप101 एप्प क्या है (Shop 101 App In Hindi)

अनुक्रम दिखाएँ

Shop101 एक Online Reselling App है, जिससे शॉपिंग के साथ साथ कमाई भी कर सकते है। इस एप की मदद से आप बिना पैसा इन्वेस्ट किए घर बैठे पैसे कमा सकते है। प्रोडक्ट रिसेलिंग का मतलब होता है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट या एप के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के द्वारा ऑनलाइन बेचना।

शॉप101 एप से पैसे कमाने के तरीकें 2024 (Shop101 App Se Paise Kaise Kamaye)

उदाहरण के लिए हम Shop101 ई-कॉमर्स एप की बात कर सकते है। आप Shop101 के किसी भी प्रोडक्ट को अपनी प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है। मान लिजिए कि Shop101 पर कोई बैग 300 रूपयें का है, तो आप उसे अपनी मर्जी से 450 रूपये में बेच सकते है। इस तरह 150 रूपये प्रोफिट मार्जिंग कमा सकते है, और इसी को रिसेलिंग कहते है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि Meesho की तरह यह भी काफी पॉपुलर रिसेलिंग और शॉपिंग एप्लिकेशन है। आपको यहां पर 5 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जिन्हे लोगो को बेचकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है।

Shop 101 App Review in Hindi

अगर मैं Shop101 App Review की बात करूं तो मैं आपको बता दूं कि इसे 7 अगस्त 2015 को लांच किया गया था और यह एक भारतीय एप है। Meesho की यह भी काफी पॉपुलर शॉपिंग और रिसेलिंग एप्लिकेशन है, जिसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।

Shop101 एप को ज्यादा से ज्यादा लोगों ने 5 stars की रेटिंग दी है, जिसका मतलब है कि लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यह काफी सुरक्षित और विश्वसनीय एप है, जो काफी वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है।

App NameShop101: Dropshipping Business
Downloads10 M+ (1Cr+)
Reviews By104 K
Rating4.4/5 Stars
CategoryOnline Shopping and Reselling (Dropshipping)
Launch ByShop101
Official WebsiteShop101.com
Shop101Download

शॉप101 मोबाइल एप्प डाउनलोड करने का तरीका (Shop 101 App Download Kaise Kare)

आपको Shop101 एप के Android और iPhone दोनों प्रकार के वर्जन मिल जाएंगे। इसे डाउनलोड करना काफी आसान है क्योंकि यह Play Store और App Store दोनों पर Available है। अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो आप आसानी से Shop101 को डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले अपना Play Store App को ऑपन करे।
  • अब सर्च बॉक्स में “Shop101 App” लिखकर सर्च करे।
  • सर्च करने पर आपको “Shop101: Dropshipping Business” का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपको “Install” का एक बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करे।
  • अबथोड़ी देर में ही Shop101 App डाउनलोड हो जाएगा।

नोट: आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसके दोनों वर्जन को डाउनलोड कर सकते है।

Shop 101 App पर अकाउंट कैसे बनाए

Shop101 App पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आप निम्नलिखित तरीके से अपना अकाउंट बना सकते है-

  • सबसे पहले Shop101 App को ऑपन करे, और उसमें अपना मोबाइल एंटर करे।
  • अब आपको उसी नंबर पर एक OTP मिलेगा, उसे एंटर करके वैरिफाई करे।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद एक छोटा फॉर्म ऑपन होगा, जिसमें आपको लिंग, उम्र, Occupation और भाषा के बारे में बताना होगा।
  • अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि आपको इसके बाद अपना बैंक अकाउंट भी जोड़ना होगा।

Shop 101 App में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

Shop101 में बैंक अकाउंट Add करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • Shop101 App के सबसे ऊपर कोर्नर में आपको 3 Line का आइकन मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  • अब आपको एक “Bank Details” का ऑप्शन मिलेगा, उसे करे।
  • इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर, बैंक होल्डर नंबर, IFSC Code जैसी जानकारी देकर सबमिट करना है।
  • आपको बैंक अकाउंट के प्रमाण के रूप में बैंक अकाउंट  का स्टेटमेंट/ बैंक पासबुक / बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक की फोटोकॉपी अप्लोड करनी पड़ सकती है।
  • इसके बाद आपका बैंक अकाउंट Shop101 के साथ Add हो जाएगा।

Shop 101 App की विशेषताएं क्या हैं?

  • Shop101 के 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं,
  • Shop101 एक पॉपुलर एप्लीकेशन है,
  • इस पर आपको 5 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाएंगे,
  • इसमें प्रोडक्ट की बहुत सारी कैटेगरीयां हैं,
  • शॉप101 काफी कस्टमर केयर स्पोर्ट सिस्टम देता है,
  • इसमें फ्री डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है,
  • इसके प्रोडक्ट छोटे बड़े गांव शहर सभी जगह Deliver होते हैं,

Shop101 App से पैसे कैसे कमाए

चलिए अब हम बात करते है कि Shop101 App Se Paisa Kaise Kamaye? वैसे मैं आपको बता चुका हूं कि Shop101 App से पैसे कमाने का एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं।

#1. रिसेलिंग करके पैसे कमाए

आप Shop 101 App के प्रोडक्ट को बेचकर यानी प्रोडक्ट की रिसेलिंग करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Shop101 App पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, उसे सेलेक्ट करना होगा।

आपको प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद उसकी रेट को तय करना होगा, मतलब आप 100 रूपये की चीज़ को 150 या 200 या इससे ज्यादा रूपये मे बेच सकते है। रेट लिखने के बाद आपको प्रोडक्ट के नीचे शेयर का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।

अगर कोई व्यक्ति आपका प्रोडक्ट खरीद लेता है, तो इससे प्रोडक्ट  सीधा प्रोफिट मार्जिन आपको मिल जाएगा।

#2. खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए

Shop 101 App पर आप खुद के प्रोडक्ट भी बेचकर पैसे कमा सकते है, हालांकि इसके लिए आपको एक Seller Account बनाना होगा। इसके लिए आपको 3 Lines वाले आइकन पर क्लिक करना है, जिससे आपको एक Seller Panel का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लि करे।

अब आपको अपनी शॉप का नाम और अपने प्रोडक्ट के बारे जानकारी व फोटो अपलोड करने है। इसके बाद आप अपने बिज़नेस को भी मैनेज कर सकते है।

#3. Refer and Earn Feature से पैसे कमाए

आप Shop 101 App को रेफर करके भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. इसमें आपको काफी अच्छा Refer and Earn का प्रोग्राम मिलता है. अगर आप  Shop 101 App को रेफर करते है, तो आप Referee व्यक्ति के पहले 5 ऑर्डर का 10% कमीशन लगातार कमा सकते है।

ध्यान दे कि आपको Referee के प्रत्येक 5 ऑर्डर पर अधिकतम 50 रूपयें तक का कमीशन मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर आप किसी व्यक्ति को रेफर करते है तो आप अधिकतम 250 रूपयें कमा सकते है, जो अन्य शॉपिंग एप से काफी ज्यादा है।

#4. वीकली बोनस से पैसे कमाए

Shop 101 App आपको लगातार वीकली बोनस भी देता है, हालांकि बोनस के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचना होगा। अगर आपकी सेलिंग अच्छी खासी हो जाती है तो Shop 101 की तरफ से आप 9000 रूपयें से भी ज्यादा का बोनस कैश प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा Shop 101 App समय समय पर बहुत सारे ऑफर भी लांच करता रहता है, जिसकी मदद से आप फ्री में प्रोडक्ट भी प्राप्त कर सकते है। इससे आपके पैसे भी बचेंगे, और फ्री के प्रोडक्ट भी मिलेंगे।

#5. ऑनलाइन स्टॉर बनाकर पैसे कमाए

आप Shop 101 App पर अपनी खुद की ईकॉमर्स वेबसाइट भी बना सकते है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट के अलावा अन्य एफिलिएट प्रोडक्ट भी आप यहां पर बेच सकते है। इसके अलावा आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिंक भी लोगों के साथ शेयर कर सकते है।

यहां पर आप अपनी कंपनी का नाम, वेबसाइट लिंक, कांटेक्ट नंबर इत्यादि जैसी जानकारीयां दे सकते है। इसके लिए आपको एप के 3 Lines वाले आइकन को क्लिक करना है, जिसमें आपको Manage Website का ऑप्शन मिल जाएगा। इस ऑप्शन से आप वेबसाइट URL, Themes, Products इत्यादि को मैनेज कर सकते है।

आप Shop 101 App के इस फीचर की मदद से बहुत आसानी से अपने प्रोडक्ट बेच सकते है, और साथ ही अपनी खुद के ब्रांड की वेबसाइट भी बना सकते है।

#6. फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

Shop 101 App में Earn From Marketplace का भी एक ऑप्शन मिलता है, जिससे आप इसके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक प्रोफाइल की मदद से बेच सकते है। आप इसके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक के Marketplace में Add कर सकते है, जिससे आपके दोस्त उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते है।

इसके लिए आपको Shop101 एप के 3 Lines आइकन को क्लिक करना है, और फिर “Earn From Marketplace” वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट जोड़ना है, और फिर आपको Shop101 के प्रोडक्ट को फेसबुक पर शेयर करना है।

Shop101 App पर ऑनलाइन स्टोर कैसे खोले

Shop101 App पर अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने से पहले आपको अपनी प्रोफाईल अपडेट करनी है, और साथ ही Bank Account Details भी जोड़नी है। इसके बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं-

  • स्टेप 1. सर्वप्रथम अपना Shop101 एप ऑपन करे, और फिर 3 Lines वाले आइकन को क्लिक करे।
  • स्टेप 2. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको Mage Website पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3. क्लिक करने पर आपको अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे, जैसे-
    • Website: यहां से आप अपनी वेबसाइट की लिंक को Customise कर सकते है।
    • Add Website Link: जब आप Shop101 के किसी प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो आपकी वेबसाइट की लिंक भी शेयर होगी।
    • Show Bestseller Products: इसकी मदद से आप Selected Best प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते है।
    • Apply Beautiful Themes for Free: यहां से आप फ्री में वेबसाइट के लिए थीम ले सकते है।
    • Manage Website Product: इससे वेबसाइट पर सभी प्रोडक्ट को मैनेज कर सकते है।
    • Categories Visible On Homepage
    • Order Via Whatsapp or Cart Checkout
  • स्टेप 4. अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के बाद आपको कोई Shop101 का प्रोडक्ट चुनना है।
  • स्टेप 5. इसके बाद आपको “Add to Website” वाले बटन को क्लिक करना है, और फिर अपनी मार्जिन प्राइस लिखनी है। अगर कोई कस्टमर आपकी वेबसाइट पर आएगा, तो उसे आपकी लिखी हुई प्राइस ही दिखाई देगी।
  • स्टेप 5. अब आपको वापिस 3 Lines पर क्लिक करना है और “Seller Panel” वाले विकल्प को क्लिक करना है।
  • स्टेप 6. इसके बाद आपको Manage Your Business में “Add/Manage Products” वाले विकल्प को क्लिक करना है। अब आपको यहां पर सभी प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जिसकी प्रोफिट मार्जिन आपने Add की है।
  • स्टेप 7. आप चाहे तो प्रोडक्ट को क्लिक करके प्रोफिट मार्जिन व Discount Present को Edit कर सकते है, अन्यथा आप सीधे ही उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
  • स्टेप 8. आप Seller Panel से Views और Order को देख सकते है।

Shop101 App से कितने पैसे कमा सकते है?

Shop101 App से आप कितने पैसे कमा सकते है, यह आप पर निर्भर करता है, क्योंकि आप जितने प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा प्रोफिट मिलेगा। इसके अलावा आप अच्छे प्रोडक्ट पर ज्यादा मार्जिन लगाकर ज्यादा पैसे भी कमा सकते है। आप चाहे तो अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर और रेफर करके इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

अगर मैं आपको औसतन बताऊं तो आप Shop101 से हर महीने 25,000 रूपयें आराम से कमा सकते है।

Shop 101 App के फायदे और नुकसान

Shop 101 App के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी है, जो निम्नलिखित हैं-

Shop 101 App के फायदेShop 101 App के नुकसान
Shop 101 App पर आपको 5 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाएंगे।Shop101 के कुछ सप्लायर बेकार क्वालिटी के प्रोडक्ट बेचते है।
इस पर आप आपना फ्री ऑनलाइन स्टोर बना सकते है।कई बार प्रोडक्ट क्वालिटी Same नही होती है।
इससे आप किसी भी प्रोडक्ट को अपनी प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है।इसके Credit Coins को हम अपने अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है।
इसमें काफी सारे ऑफर्स आते मिलते रहते है।इसमें पैसे सीधे हर सप्ताह Automatic ट्रांसफर होते है।
Shop101 पर आप स्वयं के प्रोडक्ट भी बेच सकते है।इसमें पैसे Withdraw करने का कोई विकल्प नही मिलता है।
यह एक पॉपुलर और विश्वसनीय एप्लीकेशन है। –
इसके प्रोडक्ट को हम फेसबुक मार्केटप्लेस पर भी बेच सकते है। –

Shop 101 से पैसे कैसे Withdraw करें

काफी लोगों ने यह सवाल किया है कि Shop 101 से पैसे कैसे Withdraw करे? तो मैं आपको बता दूं कि Shop101 से पैसे निकालने की जरूरत नही पड़ती है। आपको केवल पैसे कमाने पड़ते है, जो Shop101 में Add होते रहेंगे। और फिर 1 सप्ताह बाद आपका Payment सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इसके अलावा कुछ लोग यह भी पुछते है कि Shop101 के Credit Money को हम अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है, या नही? तो मैं आपको साफ साफ बता दूं कि आप Shop101 के Credit Money को ट्रांसफर नही कर सकते है, हालांकि इसका इस्तेमाल आप प्रोडक्ट खरीदते समय डिस्काउंट के लिए कर सकते है।

Shop 101 कैसे काम करता है?

Shop101 होलसेलर और अन्य सप्लायर से प्रोडक्ट को Lowest Prices पर अपने एप पर Listing करता है। इसके बाद कोई भी रिसेलर उस प्रोडक्ट के साथ margins जोड़कर आगे शेयर करता है।

अगर किसी प्रोडक्ट को कोई कस्टमर खरीदता है, तो Shop101 उस प्रोडक्ट को सप्लायर से Picked करता है, और उस कस्टमर को पहुंचाता है। इसके बाद सप्लायर और रिसेलर दोनों को ही पेमेंट मिल जाता है।

  • Product Sourcing and Quality Assurance
  • Listing on Shop101 at Lowest Prices
  • Resellers just Pick, Add Margins and Share
  • Order Confirmed by Customer
  • Product is picked from Supplier & Delivered to Customer by Shop101
  • Profit Margin is credited directly to Reseller’s bank account

Shop 101 Customer Care Number

आपकी लोग Shop 101 Customer Care Number के बारे में भी पूछ रहे है तो मैं उन्हे बता दूं कि Shop101 का कोई भी ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर नही है। अगर आपको कोई समस्या है तो आप उन्हे एप्लिकेशन लिखकर भेज सकते है।

एप्लिकेशन भेजने के लिए आप वेबसाइट या एप में जाकर Contact Us वाले विकल्प को क्लिक करे, जिससे आपको एप्लिकेशन फॉर्म मिल जाएगा।

FAQs – Shop101 App से पैसे कैसे कमाए

Shop101 App से संबंधित कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-

Shop101 App से रिसेलिंग कैसे करें?

Shop101 App के प्रोडक्ट को रिसेल करने के लिए आप किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके Add to Website कर सकते है, और फिस प्रोडक्ट करके किसी भी व्यक्ति को बेच सकते है। इसके अलावा आप प्रोडक्ट को सीधा किसी व्यक्ति को बेच सकते है। इसके लिए किसी भी एक प्रोडक्ट को क्लिक करना है, और उसे Add to Cart करना है। इसके बाद COD को चुनना है, और प्रोडक्ट बुक करना है। लेकिन आपको अपनी Profit Margin भी लिखनी है। इसके बाद कस्टमर का एड्रेस डालकर प्रोडक्ट बुक कर लेना है।

Shop101 के Supplier कैसे बने?

अगर आप एक Supplier बनना चाहते है, मतलब खुद के प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आपको Shp101 पर अपना Seller Panel पर अकाउंट बनाना है। इसके बाद आप Seller Panel से अपने प्रोडक्ट की Images को अपलोड कर सकते है, और Shop101 पर बेच सकते है।

निष्कर्ष: Shop101 App से पैसा कमाने का तरीका

Shop101 App एक ऑनलाइन शॉपिंग और रिसेलिंग एप है, जिससे आप हर महीने 25,000 रूपये या इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- रिसेलिंग, खुद का प्रोडक्ट सेल करना, रेफर करना, ऑफर्स से Credit Money कमाना इत्यादि।

इस आर्टिकल में, मैने Shop101 App से पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारीयां दी है।

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

Leave a Comment