Video Editing Se Paise Kaise Kamaye: आज के टाइम पर विडियो कंटेंट की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है इसलिए हर कोई कंपनी या क्रिएटर विडियो बनाना चाहता है. कंपनियां अपने बिज़नस को प्रमोट करने के लिए विडियो कंटेंट की मदद लेती हैं, और सारे क्रिएटर YouTube, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो कंटेंट पब्लिश करके पैसे कमाते हैं.
विडियो कंटेंट की बढती Demand के कारण विडियो एडिटर के पास पैसे कमाने का अच्छा अवसर मौजूद है. यदि आपको भी विडियो एडिटिंग आती है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. आज के इस लेख में हम आपको विडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Video Editing क्या है?
Video Editing एक ऐसी प्रोसेस है जिसके द्वारा किसी विडियो को फ़िल्टर, इफ़ेक्ट आदि की मदद से आकर्षक बनाया जाता है. किसी भी विडियो को रिकॉर्ड करने के बाद एडिट करके ही पोस्ट किया जाता है.
विडियो एडिटिंग की मदद से आप अपने मनमुताबिक विडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं. यदि आपको लगता है कि विडियो के किसी पार्ट को हटाना है तो इस काम को आप विडियो एडिटिंग से कर सकते हैं, इसके अलावा विडियो एडिटिंग के अंतर्गत बहुत सारी चीजें आती हैं.
Video Editing कैसे सीखें
विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको विडियो एडिटिंग स्किल आनी चाहिए, यदि आपको विडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप पहले इसे सीख सकते हैं. आज विडियो एडिटिंग सीखने के अनेक सारे प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जैसे कि –
- आप YouTube के द्वारा बिल्कुल फ्री में विडियो एडिटिंग सीख सकते हैं. YouTube में आपको बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जायेंगें जहाँ पर एडवांस विडियो एडिटिंग सिखाई जाती है.
- आप Video Editing के पेड कोर्स खरीदकर भी विडियो एडिटिंग सीख सकते हैं. कई सारे क्रिएटर विडियो एडिटिंग के कोर्स बेचते हैं जो कि आपको ऑनलाइन मिल जाते हैं.
- आप Udemy जैसे प्लेटफ़ॉर्म से विडियो एडिटिंग का कोर्स खरीदकर विडियो एडिटिंग सीख सकते हैं.
Video Editing के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर
कहने को तो विडियो एडिटिंग आसान काम लगता है लेकिन एक प्रोफेशनल विडियो एडिटर ही जानता है एक विडियो एडिट बनाने में कितनी मेहनत लगती है. विडियो एडिटर का क्रिएटिव होना भी बहुत जरुरी है तभी वह प्रोफेशनल तरीके से विडियो एडिटिंग कर सकता है जिससे लोग विडियो की ओर आकर्षित होंगें.
प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग करने के लिए Video Editing सॉफ्टवेयर काफी महत्वपूर्ण होते हैं. वैसे मार्केट में अनेक सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप आकर्षक विडियो एडिटिंग कर सकते हैं.
कुछ बेस्ट Video Editing सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं जिनका उपयोग करके आप मोबाइल के द्वारा भी आकर्षक विडियो एडिट कर सकते हैं.
लैपटॉप या PC के लिए
- Adobe
- Premiere pro
- CyberLink PowerDirector
- Pinnacle studio
मोबाइल के लिए
- Kine Master
- Power Director
- VN
- In Shot
- Film Maker Pro
- Filmora
Video Editing के लिए जरुरी उपकरण
Video Editing के लिए आपको निम्नलिखित सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है –
- अच्छा स्टोरेज वाला कंप्यूटर या मोबाइल
- CPU
- ग्राफ़िक कार्ड
- उच्च गुणवत्ता वाले हैडफ़ोन
- विडियो एडिटिंग सेटअप
अगर आपके पास ये जरुरी उपकरण है तो आप भी विडियो एडिटिंग करके निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
विडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए
Video Editing से पैसे कमाने के लिए आपको इस काम में एक्सपर्ट बनाना पड़ेगा, तभी आप विडियो एडिटिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आपको केवल थोड़ी बहुत विडियो एडिटिंग आती है तो पहले आप विडियो एडिटिंग स्किल को बारीकी से सीखें तभी आप प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं.
विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के सबसे बेस्ट और आसान तरीके निम्नलिखित हैं –
#1. YouTube पर Video Editing करके पैसे कमाए
अगर आपको Video Editing आती है तो YouTube Video Editing से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट विकल्प है. वर्तमान समय में YouTube सबसे बड़ा विडियो प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर बहुत सारे क्रिएटर अपने विडियो कंटेंट को अपलोड करते हैं.
YouTube पर विडियो को हर कोई बना लेता है लेकिन एक अच्छी क्वालिटी वाली विडियो बहुत कम ही बना पाते हैं, क्योंकि सभी को विडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है. आप ऐसे YouTuber से Contact कर सकते हैं जिनकी विडियो में Quality नहीं है और फिर उनके लिए विडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा आप खुद का एक YouTube चैनल बना सकते हैं जिसमें लोगों को विडियो एडिटिंग सिखा सकते हैं या फिर जिस टॉपिक में आपको Interest है उससे related विडियो पब्लिश कर सकते है. जब आपका चैनल मोनेटाइज क्राइटेरिया को कम्पलीट कर लेता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
#2. Social Media पर Video Editing करके पैसे कमाए
आजकल आपको बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी विडियो कंटेंट देखने को मिलता है, जैसे कि फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि पर. जो लोग सोशल मीडिया पर विडियो पब्लिश करते हैं वह इससे पैसे भी कमाते हैं.
आप भी अपनी विडियो एडिटिंग स्किल का उपयोग करके सोशल मीडिया पर मजेदार विडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं. आप किसी भी टॉपिक से related विडियो बनाकार सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.
जैसे – जैसे आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोवर बढेंगें और वीडियोस पर अधिक view आयेंगें तो आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जैसे पेड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि.
#3. Freelancing Video Editing करके पैसे कमाए
यदि आप Video Editing स्किल में एक्सपर्ट हैं तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट के द्वारा विडियो एडिटिंग की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग वेबसाइट में आपको विडियो एडिटिंग के काम के लिए बहुत सारे क्लाइंट मिल जाते हैं. कई सारे विडियो एडिटर फ्रीलांसिंग करके लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं.
आजकल हर किसी को एक अच्छे विडियो एडिटर की जरुरत होती है चाहे हम बात करें कंपनियों की, YouTuber की, सोशल मीडिया Influencer की या फिर individual की सभी को विडियो एडिटर की जरुरत होती है.
क्योंकि हर कोई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी पहचान बनाना चाहता हैं और विडियो कंटेंट अभी के समय सबसे अधिक Consume किया जाने वाला कंटेंट है. इसलिए हर कोई सोशल मीडिया, YouTube या ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए विडियो बनाना चाहता है.
आप Fiverr, Upwork या Freelancing जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर विडियो एडिटिंग की एक गिग create कर सकते हैं. और फिर जिस भी व्यक्ति को विडियो एडिटर की जरूरत होगी वह आपसे सीधे कांटेक्ट कर सकता है.
फ्रीलांसिग वेबसाइट में आपको पहला क्लाइंट find करने में थोडा समय लग सकता है, लेकिन अगर आप नियमित रूप से फ्रीलांसिग वेबसाइट में एक्टिव रहेंगें तो आपको इतने क्लाइंट मिलेंगें कि आपको काम के लिए खुद मना करना पड़ेगा. फ्रीलांसिग वेबसाइट में आप विडियो एडिटिंग करने के घंटे के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं.
#4. Video Editing Course बेचकर पैसे कमाए
आजकल लोग ऑनलाइन सीखना काफी पसंद करते हैं, इसलिए बहुत सारे क्रिएटर ऑनलाइन कोर्स बेचकर काफी अच्छी कमाई करते हैं. अगर आप विडियो एड्टिंग में एक्सपर्ट हैं तो एक Video Editing Course का कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं, और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Video Editing Course का कोर्स बेचने के लिए आप गूगल या फेसबुक पर पेड एड् चला सकते हैं या फिर सोशल मीडिया, YouTube जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ऑर्गनिक तरीके से कोर्स के बेच सकते हैं.
इसके अलावा आप Udemy वेबसाइट पर Video Editing का कोर्स बना सकते हैं. इससे Udemy खुद आपके कोर्स को प्रमोट करती है जिससे आपके कोर्स की बिक्री बढ़ेगी और आप Passive Income कर सकते हैं. साथ ही आप विडियो एडिटिंग की लाइव क्लास भी दे सकते हैं जिसमें आप स्टूडेंट को गूगल मीट या Zoom पर लाइव क्लास दे सकते हैं.
अगर आप विडियो एडिटिंग का कोर्स बना रहे हैं तो एक बात का ध्यान दें आपको अपने कोर्स में कुछ वैल्यू देनी होगी जिससे कि लोगों को कोर्स खरीदने का कुछ फायदा मिल सके.
#5. Video Footage बेचकर पैसे कमाए
यदि आपके पास खुद की विडियो है जिसे कि आपने कैमरे से रिकॉर्ड की है तो आप उन्हें Stock Footage की तरह बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइटें मिल जायेंगीं जहाँ पर आप विडियो को बेच सकते हैं.
आप किसी भी प्रकार की विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जैसे कि बारिश की, नेचर की, समुद्र के किनारे आदि और फिर उनको Stock Video वेबसाइट पर बेच सकते हैं. हमने आपको एक आर्टिकल में आपको स्टॉक फोटो बेचने वाली वेबसाइटों के बारे में बताया था, इन्हीं वेबसाइटों पर आप स्टॉक विडियो भी बेच सकते हैं.
स्टॉक विडियो बेचने के लिए आपको इन वेबसाइटों पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर आप अपनी विडियो अपलोड कर सकते हैं. यदि आपकी विडियो इन वेबसाइटों के गाइडलाइन को फॉलो करती है तो यह आपकी विडियो को approve कर देते हैं.
इसके बाद अगर कोई यूजर आपके द्वारा अपलोड की गयी विडियो को खरीदता है तो कुछ प्रतिशत पैसे यह वेबसाइट रख लेती है और बाकी का आपको रॉयल्टी के रूप में दे देती हैं. स्टॉक विडियो बेचने की कुछ वेबसाइट निम्नलिखित हैं –
- iStock
- Sutterstock
- Alamy
- Canva
- Dreamstime
#6. Digital Marketing Agency में काम करके पैसे कमाए
यदि आप अच्छी विडियो एडिटिंग करना जानते हैं तो आप Digital Marketing Agency में विडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं. आप इन्टरनेट पर सर्च करके अपने नजदीक में कोई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ढूंड सकते हैं और फिर वहाँ इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको महीने की निश्चित सैलरी मिलती रहेगी.
पिछले कुछ सालों से डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है, बड़े शहरों में आपको हर एक गली में कोई ना कोई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी जरुर मिल जायेगी.
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज डिजिटल मार्केटिंग से जुडी लगभग हर प्रकार की सर्विस अपने ग्राहकों को देती है. और विडियो मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज को अपने विडियो एडिटिंग के क्लाइंट का काम करने के लिए एक अच्छे विडियो एडिटर की जरूरत होती है.
अगर आप Video Editing में एक्सपर्ट हैं तो आपको आसानी से Digital Marketing Agency में काम मिल जायेगा.
#7. विशेष अवसरों पर विडियो एडिटिंग से पैसे कमाए
हर कोई अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों जैसे कि शादी – विवाह, बर्थडे या फंक्शन आदि को कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहता है. अगर आपको अच्छी विडिओ एडिटिंग आती है तो आप लोगों की शादी, बर्थडे या फंक्शन के मौके पर विडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं.
शादी – विवाह के मौकों पर आप विडियो एडिटिंग करके लाखों रूपये कमा सकते हैं. विशेष अवसरों पर विडियो एडिटिंग का काम प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी Marriage Hall से संपर्क कर सकते हैं.
#8. News Agency में काम करके पैसे कमाए
आजकल न्यूज़ चैनल डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बहुत तेजी के साथ grow कर रहे हैं, आपको फेसबुक, YouTube आदि प्लेटफ़ॉर्म पर न्यूज़ चैनलों की विडियो देखने को मिलती होंगीं.
News Agency को अपनी विडियो प्रोफेशनल रूप से दर्शकों के सामने पेश करनी होती है, जिसके लिए उन्हें एक बढ़िया विडियो एडिटर की जरूरत होती है. आप News Agency में विडियो एडिटिंग की जॉब के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं और यदि आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो उनके लिए विडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं.
News Agency में विडियो एडिटिंग का काम करके आपको यह फायदा मिलता है कि आप अपने करियर में बहुत improvement करेंगें.
FAQ: Video Editing से पैसे कैसे कमाए
आप विडियो एडिटिंग करके अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको उपरोक्त लेख में बताया है.
विडियो एडिटिंग करके आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, यह इस बात पर depend करता है कि आप विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल करते हैं. भारत में कई सारे प्रोफेशनल विडियो एडिटर Video Editing करके लाखों रूपये कमाते हैं.
विडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर Premier Pro, Adobe आदि है.
मोबाइल से विडियो एडिटिंग करने के लिए आप KineMaster, VN, Inshot Power Director जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें –
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए
- पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- GST सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए
- ATM से पैसे कैसे कमाए
- ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- Blogger से पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
- विडियो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: Video Editing से पैसे कमाने के तरीके
Video Editing से पैसे कमाने के जितने भी संभव तरीके हैं उनके बारे में हम आपको इस लेख में बता चुके हैं, आप ऊपर बताये गए किसी भी तरीके का उपयोग करके विडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं, और घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप विडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें, और अब आप भी अपनी विडियो एडिटिंग स्किल का उपयोग करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. और आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम हर संभव आपकी मदद करने का प्रयास करेंगें.