Paisa Kamane Wala Video Game – विडियो गेम खेलकर पैसे कमाए

आजकल वीडियो गेम काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे है, क्योंकि ऐसे गेम्स को खेलने काफी ज्यादा मजा आता है। और ऐसे गेम्स खेलने में बिल्कुल रियल लगते है। लेकिन क्या आपको पता है कि वीडियों गेम खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते है। आज मैं आपको कुछ Paisa Kamane Wala Video Game के बारे में बताऊंगा।

वर्तमान में भारत की अधिकतर जनसंख्या गेम खेलना काफी पसंद करती है क्योंकि गेम खेलने से दिनभर की थकान दूर हो जाती है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि गेम खेलकर हमारा काफी समय व्यर्थ हो जाता है। लेकिन अब आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है, और अपने का सही उपयोग भी कर सकते है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि पैसा कमाने वाला Video Game App कौन कौन से हैं।

Video Game App क्या है

आपने वीडियो गेम खेला या देखा जरूर होगा। आज मैं आपको कुछ वीडियो गेम एप के बारे में बताऊंगा, जिससे मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। ज्यादातर वीडियों गेम Fighting, Racing, Car/Bus Racing, Firing, Wrestling Fight इत्यादि प्रकार के होते हैं।

आपने Pubg Game या Garena Free Fire गेम को जरूर खेला या देखा होगा, जो बिल्कुल वीडियों गेम की तरह ही होते है। आज मैं आपको ऐसे कई वीडियो गेम ऐप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप पैसे कमा सकते है। इसमें गेम को खेलने में आपको काफी मजा भी आएगा, और काफी अच्छे पैसे भी मिलेंगे।

Paisa Kamane Wala Video Game

पैसा कमाने वाला विडियो गेम से कितने कमा सकते हैं?

आप वीडियों गेम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, बसर्ते आपको अच्छे से गेम खेलना आना चाहिए। मुझे पता है कि आपको वीडियो गेम खेलना पसंद है और ऐसे गेम में माहिर भी है। अगर आप गेम खेलने में एक्सपर्ट है तो आप प्रतिदिन 100 से 1400 रूपयें तक कमा सकते है।

इस तरह आप हर महीने 10 से 18 हजार रूपयें कमा सकते हैं। अगर आपको साइड इनकम के रूप में कुछ पैसे चाहिए तो आप इस तरह के गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। मैने यहां पर सभी विश्वसनीय एप्प के बारे में ही बताया है ताकि आपको आगे जाकर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

Paisa Kamane Wala Video Game App की लिस्ट

जैसा की मैने आपको बताता कि आप वीडियों गेम खेलकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताता हूं, जिससे आप हर दिन 1400 रूपयें से ज्यादा कमा सकते हैं। तो यह रहे बेस्ट पैसा कमाने वाले विडियो गेमिंग ऐप;

Video Game NameDaily EarningWithdrawal Methods
Winzo250 से 1200 रूपयेUPI, Paytm, Bank Transfer
BigCash150 से 1100 रूपयेUPI, Paytm, Bank Transfer
Paytm First Game200 से 1050 रूपयेPaytm Wallet, UPI, Bank Account
MPL100 से 980 रूपयेPaytm, UPI, Bank Transfer
Skill Clash100 से 900 रूपयेPaytm, Amazon Pay, और UPI
FieWin300 से 1200 रूपयेPaytm, UPI, Bank Transfer
Loco Game90 से 580 रूपयेUPI, Bank Transfer
Skill Master100 से 750 रूपयेPaytm, UPI, Bank Transfer
Gamezop200 से 1150 रूपयेPaytm, Bank Transfer
MyTeam11300 से 1250 रूपयेPaytm Wallet, UPI, Bank Transfer
Ewar100 से 750 रूपयेPaytm, Bank Details
Pubg300 से 1500 रूपयेPaytm, Bank Transfer
Free fire100 से 1000 रूपयेPaytm, Bank Transfer
Fincash100 से 700 रूपयेPaytm, UPI, Bank Transfer
Gamezy250 से 1000 रूपयेPaytm, UPI, Bank Transfer

#1. Winzo

आप विंजो एप के बारे में जरूर जानते होंगे कि जो सोशल मीडिया और टीवी पर काफी पॉपुलर हो रहा है। यह एक गेमिंग एप्लीकेशन हैं, जिसमें 70 से भी ज्यादा गेम्स हैं जिसमें Video Games भी शामिल है। इसमें आपको रेसिंग, कार रेसिंग, शूटिंग, फाइटिंग जैसे बहुत सारे वीडियो गेम मिल जाएंगे, जिन्हे खेलकर आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Winzo App में बहुत सारे Contest चलते है, जिनमें भाग लेकर आप Real Paytm Cash कमा सकते हैं। इसमें आपको Best Fantasy, Rummy, Ludo, Fruit Chop, poker जैसे बहुत सारे गेम्स मिल जाएंगे।

Winzo से कितने पैसे कमा सकते हैं

विंजो में आपको दो विकल्प देखने को मिलते है, WinzoBaazi और Worldwar. WinzoBaazi में बहुत सारे गेम है जिसमें से किसी भी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आपको Worldwar विकल्प में विंजो पर चल रहे सभी Games के Contest मिल जाएंगे जिससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें आप मुख्य रूप से Fantasy Game, World War Game खेलकर और रेफर करके पैसे कमा सकते है।

  • Daily Earning: 250 से 1200 रूपये
  • Withdrawal Methods: UPI, Paytm, Bank Transfer

#2. BigCash

Big Cash एप्लीकेशन के नाम से ही पता चलता है कि इसमें ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप फ्री में या कुछ पैसे लगाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, और साथ ही अपना मनोरंजन भी कर सकते है। इस एप्लीकेशन में समय समय पर रोजाना Contest चलते रहते है जिसमें भाग लेकर हर दिन हजारों रूपयें कमा सकते है।

यहां पर आपको बोनस कैश भी मिलता है, जिससे आप गेम खेलकर फ्री में ही पैसे कमा सकते है। अगर आप पैसे कमा लेते है तो उन्हे आप Withdraw कर सकते है या दुबार गेम में भाग लेकर ज्यादा पैसे कमा सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि पैसे कमाने के चक्कर में लालच बिल्कुल न करें।

BigCash से कितने पैसे कमा सकते हैं

जैसे कि मैने आपको बताया कि मैं आपको वीडियो गेम से पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा। तो बिग कैश में आपको वीडियो गेम मिलता है, जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें आप अनेक तरह के गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कार रेसिंग, वॉलीबॉल, तीन पत्ती इत्यादि खेलकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा BigCash में स्पिन करके और रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।

  • Daily Earning: 150 से 1100 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, UPI, Bank Account

#3. Paytm First Game

यह पेटीएम कंपनी का ही ऐप होने के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर है, और इसीलिए आज भी बहुत सारे नए यूजर्स इससे जुड़ रहे हैं। इसमें आपको वीडियों गेम के अलावा Fantasy Game, Rummy Game, Ludo, Poker, Racing, Fighting, Bubble Shoot जैसे बहुता सारे गेम्स हैं।

Paytm First Game कहता है कि कोई भी यूजर्स इससे रोजाना 5 करोड़ रूपयें का इनाम जीत सकता है। 2022 में यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था, और आज भी यह काफी ज्यादा पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म है।

Paytm First Game से कितने पैसे कमा सकते हैं

इसमें पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जैसे Fantasy Sports Games, Free Popular Games, Quiz Games, Card Games, Refer आदि। इसमें आपको खेलने के लिए अनेक तरह के वीडियों गेम्स मिल जाएंगे, जिनसे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। मतलब आप यहां पर रोजाना 200 से 1050 रूपयें या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

  • Daily Earning: 200 से 1050 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm Wallet, UPI, Bank Account

#4. MPL

अगर Paisa Kamane Wala Video Game App की बात कि जाए तो MPL एक अच्छा ऐप है जिसमें आपको काफी मजेदार वीडियों गेम्स मिल जाएंगे। इसके अलावा भी इसमें आपको बहुत सारे गेम्स मिलेंगे, जैसे Quiz, Virtual Sports, Ludo, Racing, Pubg, Chess, Poker, Kabaddi, Cricket, Football, Poker आदि।

इसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, और अपने मोबाइल नंबर से इसमें लॉग इन भी कर सकते है। इसमें आपको PUBG वाला वीडियों गेम खेलने के लिए मिलता है जिससे रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते है।

MPL से कितने पैसे कमा सकते हैं

MPL में आपको अनेक प्रकार के वीडियो गेम एप्प मिल जाएंगे जिन्हे खेलकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें गेम खेलकर पर आपको टोकन मिलते है, और गेम खेलने के लिए टोकन की जरूरत पड़ती है। आप इन टोकन की मदद से फ्री में गेम खेल सकते है, और अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप Tournament में भाग लेकर रोजाना 1100 रूपयें से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

  • Daily Earning: 100 से 980 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, UPI, Bank Transfer

#5. Skill Clash

यह एक एप्लीकेशन नही बल्कि एक वेबसाइट है जहां पर खेलने के लिए बहुत सारे गेम मिल जाएंगे। इसमें आपको वीडियो गेम भी मिल जाएंगे जिससे पैसे कमा सकते है। स्किल क्लैश में वीडियों गेम के अलावा भी बहुत सारे गेम हैं, जैसे Ludo, Racing, Fighting, Shooting, Rummy आदि।

इस ऐप्लीकेशन के नाम से ही स्पष्ट है कि Gaming Skill से भी पैसे कमा सकते है। इसमें जीते हुए पैसे आप Paytm, Amazon Pay, और UPI आदि के द्वारा ट्रांसफर कर सकते है। इसमें आप Free & Paid दोनों प्रकार से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

Skill Clash से कितने पैसे कमा सकते हैं

स्किलक्लैश में आप सामान्य गेम खेलकर और गेमिंग टूर्नामेंट में भाग लेकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें लूडो, कैरम, क्रिकेट, रेसिंग, बास्केटबॉल जैसे अनेक गेम्स है जिससे रियल में Paytm Cash जीत सकते है। इसके अलावा आप SkillClash को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।

  • Daily Earning: 100 से 900 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, Amazon Pay, और UPI

#6. FieWin

FieWin App एक जबरदस्त पैसा कमाने वाला गेमिंग ऐप है। इसमें आप अनेक तरह के ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है, हालांकि इसमें 7 अलग-अलग तरह के मनोरंजक गेम्स हैं। अभी यह एप लगातार पैसे देने वाले नए नए गेम को जोड़ रहा है, जिससे आपको गेम खेलने के लिए कई सारे विकल्प मिल जाएंगे।

इस अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हैं, और इसे 4.6/ 5 स्टार की रेटिंग भी दी है। अत: यह पैसे कमाने के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसमें आप तुरंत पैसे निकाल सकते है।

FieWin से कितने पैसे कमा सकते हैं

इस एप्लीकेशन से आप रोजाना 300 से 1200 रूपयें तक कमा सकते है, और यह बिल्कुल सच है। इसके अलावा आप यहां पर हर दिन 9000 रूपयें भी कमा सकते है, बसर्ते आप गेम खेलने में एक्सपर्ट होने चाहिए। Fiewin से आप गेम खेलकर, और साइन अप बोनस कैश से पैसे कमा सकते हैं।

  • Daily Earning: 300 से 1200 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, UPI, Bank Transfer

#7. Loco Game

यह एक भारतीय Live Streaming गेमिंग एप है जिसमें आप रोजाना लाइव स्ट्रीम कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें दूसरो के Streams को लाइव भी देख सकते है, और उनके साथ चैट भी कर सकते है। यह गेमिंग के लिए एक जबरदस्त एप्प है जिसमें आपको वीडियों गेम भी मिल जाएंगे।

इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और अपना सकारात्मक रिव्यू भी दिया है। अत: Loco एक सुरक्षित और विश्वसनीय एप्प है जिसमें जिसका इ्स्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है।

Loco Game से कितने पैसे कमा सकते हैं

आप लोको एप की मदद से हर महीने 50 हजार रूपयें कमा सकते है, और फिर उन पैसो कों आप आसानी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसमें आपको Daily Quiz भी मिलते है, जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसे 2017 में लॉंच किया गया था और आज 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया हैं। इस एप्लीकेशन से आप रोजाना 90 से 580 रूपयें कमा सकते है, हालांकि इससे भी ज्यादा कमा सकते है।

  • Daily Earning: रोजाना 90 से 580 रूपये
  • Withdrawal Methods: UPI, Bank Transfer

#8. Skill Master

अगर आपके पास गेम खेलने की अच्छी स्किल है तो यहां से अच्छे काशे पैसे कमा सकते है। आप यहां पर वीडियों गेम भी खेल सकते है और पैसे कमा सकते है। इसमें भी आपको वीडियों गेम मिलते है, जिससे रोजाना पैसे कमा सकते है। इसमें वीडियो गेम के अलावा अन्य बहुत सारे गेम्स है, जैसे लूडो, क्रिकेट, रेसिंग, Fruit Chop, Snacks आदि।

इस ऐप को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, और 1 K लोगों ने इसे 3.9/ 4 Star की रेटिंग दी है। जैसा की मैने आपको बताया कि इसमें आपको वीडियों गेम मिलेंगे जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते  है।

Skill Master से कितने पैसे कमा सकते हैं

यह ज्यादा पुरानी एप्लीकेशन नह है, लेकिन इससे अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है। मतलब आप Skill Master से रोजाना 100 से 750 रूपयें तक कमा सकते हैं, और उसे आसानी से Withdraw भी कर सकते है। Skill Master को आप आगे रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

  • Daily Earning: 100 से 750 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, UPI, Bank Transfer

#9. Gamezop

जो लोग वीडियो गेम खेलने के शौकीन हैं, उनके लिए Gamezop एक जबरदस्त ऐप है जिससे आप रोजाना अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आपको यहां पर बहुत सारे गेम्स मिल जाएंगे, जिसमे वीडियो गेम्स भी शामिल है। आप यहां पर टूर्नामेंट में भाग लेकर और बेटल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इस एप्प को अब तक 40 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जिसे 2015 में Yashash और Gaurav Agarwal ने लांच किया था। इसमें वीडियों गेम के अलावा अनेक तरह के गेम्स भी हैं, जैसे लूडो, कैरम, पूल, क्रिकेट, फुटबॉल इत्यादि। इसमें आपको 3D गेम्स, स्पोर्ट्स गेम्स और मल्टीप्लेयर प्रकार के गेम्स भी मिलते हैं।

Gamezop से कितने पैसे कमा सकते हैं

इसमें खेलने के लिए बहुत सारे गेम्स हैं जिससे रोजाना 200 से 1150 रूपयें कमा सकते है। अगर आप Gamezop के टूर्नामेंट में भाग लेते है तो गेम जितने पर आप बड़ा अमाउंड प्राप्त कर सकते है। आप Gamezop को आगे रेफर करके भी पैसे कमा सकते है, मतलब एक रेफर पर 70 रूपयें तक का कैश जीत सकते है।

  • Daily Earning: 200 से 1150 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, Bank Transfer

#10. MyTeam11

यह एक Fantasy Sports एप्लीकेशन हैं, जिसमें आपको कई Fantasy Games जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि, मिल जाएंगे। आप Fantasy गेम्स से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, लेकिन इसमें Fantasy गेम के अलावा भी अन्य गेम्स हैं जिन्हे खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

MyTeam11 एप में आपको वीडियो गेम्स भी मिल जाएंगे, जिससे पैसे कमा सकते है। इस एप्लीकेशन को अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसे 2016 में लांच किया गया था। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से लीगल है जिसके CEO और Co Founder विनीत गोदरा और संजीत सिहाग हैं।

MyTeam11 से कितने पैसे कमा सकते हैं

MyTeam11 App से पैसे कमाने के मुख्यत: तीन तरीके हैं, जैसे Fantasy Game, Casual Game और Referal Program. आप यहां पर Fantasy गेम्स के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, लेकिन Casual Game से भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप इसे रेफर करके प्रति रेफर कम से कम 50 रूपयें कमा सकते है। मतलब आप हर दिन 300 से 1250 रूपयें कमा सकते है।

  • Daily Earning: 300 से 1250 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm Wallet, UPI, Bank Transfer

#11. Ewar

अगर आप Paisa Kamane Wala Video Game App की तलाश कर रहे है तो Ewar एक गजब का एप्प है। यह गेम बिल्कुल वीडियों गेम की तरह ही खेला जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको अपना पसंदीदा गेम मिल जाएगा। इसमें असली खिलाड़ीयों के बीच आमने सामने की लड़ाई होती है, जिससे यह गेम खेलना काफी मजेदार हो जाता है।

इसमें आपको अनेक तरह के गेम जैसे लूडो, रेसिंग, फाइटिंग आदि, मिल जाएंगे जिससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसमें आप टूर्नामेंट में भाग लेकर रोमांचक पुरस्कार जीत सकते है।

Ewar से कितने पैसे कमा सकते हैं

ईवार गेम को डाउनलोड करने पर आपको 10 रूपयें का बोनस कैश मिलता है। इस बोनस कैश का इस्तेमाल आप Ewar Game के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कर सकते है। इस तरह आप फ्री में भी पैसे कमा सकते है, और कमाए हुए पैसे को आप Paytm या Bank Details से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

  • Daily Earning: 100 से 750 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, Bank Details

#12. Pubg

Pubg गेम के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे जो भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम बना था। यह बच्चों से लेकर बड़ो के लिए जबरदस्त वीडियो गेम है। भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम Pubg ही है जिसमें काफी ज्यादा मजा आता है। यह एक गन शुटिंग गेम है जिसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के हथियार भी मिलते हैं।

इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से अन्यथा गूगल से डाउनलोड कर सकते है। इस गेम को आप मोबाइल या कंप्यूटर पर भी खेल सकते है, इसलिए यह एक वीडियों गेम है।

Pubg से कितने पैसे कमा सकते हैं

Pubg गेम से आप दो तरीको से पैसे कमा सकते है। पहला तरीका है कि आप PUBG Game के टूर्नामेंट में भागल ले, और जीतकर अच्छे खासे पैसे कमाए। इसके अलावा आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर, उस पर अपने PUBG गेम के लेवल को जीतते हुए वीडियों अपलोड कर सकते है। इससे आप हर दिन हजारों रूपयें आराम से कमा सकते हैं।

  • Daily Earning: 300 से 1500 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, Bank Transfer

#13. Garena Free Fire

यह भी PUBG की तरह एक जबरदस्त वीडियो गेम है जिसमें आपको एक निश्चित समय में लड़ाई लड़कर जीतना पड़ता है। इसमें एक सीधी लड़ाई होती है, जिसमें आखिर तक बचने वाले को वीजेता घोषित किया जाता है।

यह गेम Solo, Duo और Squad मोड में खेल सकते है, मतलब आप यह गेम एक, दो या दो से अधिक खिलाड़ियों के साथ खेल सकते है। Free Fire App को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Garena Free Fire से कितने पैसे कमा सकते हैं

Free Fire Game से आप Live Streaming के द्वारा पैसे कमा सकते है, मतलब आप अपने गेम की यूट्यूब पर Live Streaming कर सकते है। इसके अलावा आप फैसबुक पेज पर भी लाइव स्ट्रिमिंग कर सकते है। आप लाइव स्ट्रिमिंग से यूट्यूब और फैसबुक पर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप Free Fire के टूर्नामेंट में भी भाग लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

  • Daily Earning: 100 से 1000 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, Bank Transfer

#14. Fanclash

यह एक बहुत ही जबरदस्त एप्लीकेशन है जिसे अब तक 10 T+ बार डाउनलोड किया गया हैं, और इसे 191K लोगों के द्वारा 4.4/ 5 Stars की रेटिंग दी गयी है। और तो और यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, अत: पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन थोड़ी नयी है जिससे आप ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसमें आपको खेलने के लिए बुहत सारे गेम्स मिल जाएंगे, और साथ ही वीडियों गेम जैसे Valorant, Call-Duty, PUBG, CSI GO, Rain Bows, Dota2, League Legends और free Fire आदि मिल जाएंगे।

Fanclash से कितने पैसे कमा सकते हैं

Fanclash में अनेक प्रकार के गेम्स हैं जिसमें आप अपना मन पसंदीदा गेम खेल कर पैसे कमा सकते है। यहां पर आपको खेलने के लिए वीडियों गेम भी मिल जाएंगे, जिससे आप 1400 रूपयें आसानी से कमा सकते है।

  • Daily Earning: 100 से 700 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, UPI, Bank Transfer

#15. Gamezy

यह भी एक Dream11, MyTeam11 की तरह एक Fantasy Sports App है जिसमें आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टीम बना कर पैसे कमा सकते है. लेकिन इसमें Fantasy Games के अलावा अन्य गेम्स भी हैं, जिसमें वीडियों गेम्स भी है।

Gamezy को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिसे 4.6/5 स्टार की रेटिंग दी गयी है। इसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट “Www.Gamezy.Com” से डाउनलोड कर सकते है। एक और खास बात कि इस एप के ब्रांड एंबेस्डर  भारत के ओपनर बल्लेबाज KL राहुल है।

Gamezy से कितने पैसे कमा सकते हैं

यहां पर आप Fantasy Game में खिलाड़ियों की टीम बनाकर गेम खेल सकते है, और इसके अलावा आप अन्य Casual Games को खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको 15 से ज्यादा Casual Games मिल जाएंगे, जिसमें वीडियों गेम्स भी शामिल है। इसके अलावा आप Gamezy के Refer and Earn प्रोग्राम के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।

  • Daily Earning: 250 से 1000 रूपये
  • Withdrawal Methods: Paytm, UPI, Bank Transfer

 FAQs – Paisa Kamane Wala Game Video

Q1. विडियो गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप कौन कौनसे हैं?

उत्तर: विडियो गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे एप्स हैं, जैसे कि Winzo, Paytm First Games, BigCash, Rummy, Rozdhan, PokerBaazi, MPL, MGamer, Ludo Supreme, My11Circle, PlayerZon, SkillClash आदि।

Q2. पैसा कमाने वाला विडियो ऐप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: अधिकतर एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिसे एक ही क्लिक में डाउनलोड कर सकते है। लेकिन कुछ ऐप को आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउलोड कर सकते है, जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिससे आपको उस एप्प को डाउनलोड करने की लिंक मिलेगी। इस तरह लिंक को क्लिक करके बहुत आसानी से पैसे कमाने गेम को डाउनलोड कर सकते है।

Q3. पेटीएम कैश कमाने वाला गेम के बारे में बताइएं?

उत्तर: आजकल पैटीएम कैश Withdrawal का विकल्प सभी एप्लीकेश में मिल जाता है। अत: पेटीएम कैश कमाने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन होगी।

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion – Paisa Kamane Wala Video Game App

वीडियो गेम काफी जबरदस्त गेम्स होते हैं जिन्हे खेलने में बहुत मजा आता है। लेकिन जब वीडियों गेम खेलकर पैसे कमाने की बात आए तो मजा दुगुना हो जाता है। इस आर्टिकल में, मैने आपको ऐसे कई वीडियो गेम ऐप के बारे में बताया है जिससे पैसे कमा सकते हैं, जैसे Winzo, BigCash, Paytm First Game, MPL, SkillClash, FieWin, Loco, Skill Master, Gamezop, MyTeam11 आदि।

इन सभी गेमिंग एप से आप रोजाना अच्छी खासी पॉकेट मनी कमा सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ है तो आप घर बैठे अपने फ्री टाइम में कुछ पैसे कमा सकते है। और फिर आपको उन पैसों को खर्च करने की पूरी आजादी होगी। उम्मीद है कि यह आर्टिकल Paisa Kamane Wala Video Game आपके लिए फायदेमंद जरूर होगा, और इससे आप भी घर बैठे पैसे जरूर कमाएंगे।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment