क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे कैसे कमाए (QR Code से पैसे कमाने का तरीका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मार्केट में जो भी कुछ टेक्नोलॉजी आती है या जो टेक्नोलॉजी मौजूद है हम आपको उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के संभावित तरीकों के बारे में बताते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाले हैं.

आप अपने आस – पास देखते होंगें आज हर जगह QR Code का इस्तेमाल किया जाता है. QR Code का सबसे अधिक इस्तेमाल बिल पेमेंट में होता है. जब आप दूकान से कुछ सामान खरीदते हैं तो QR कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर लेते हैं. इसके अलावा कई सारे प्रोडक्ट के पैकेट में भी QR Code बना होता है, जिसे कि स्मार्टफोन से स्कैन किया जा सकता है.

QR Code के बढ़ते उपयोग के कारण बहुत सारे लोग QR कोड से पैसे भी कमा रहे हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको QR Code से पैसे कमाने के ऐसा तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

तो चलिए फिर देर किस बात की, शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

क्यूआर कोड क्या है (What is QR Code)

QR Code जिसका कि फुल फॉर्म Quick Response Code होता है यह एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है जिसमें किसी भी प्रकार के डेटा को स्टोर किया जा सकता है. QR Code में स्टोर किये गए डेटा को पढने के लिए स्मार्टफोन कैमरा या QR Code स्कैनर का इस्तेमाल किया जाता है.

QR Code में कुछ भी प्रकार की इनफार्मेशन छुपी हो सकती है, जैसे कि किसी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन, पेमेंट इनफार्मेशन, किसी प्रकार का पर्सनल डेटा, सोशल मीडिया हैंडल, वेबसाइट URL, एड्रेस इत्यादि. QR Code में बहुत अधिक साइज़ में डेटा को स्टोर किया जा सकता है.

QR Code क्यों जरुरी है?

आज के समय में QR Code हर कंपनी या इंडिविजुअल के लिए बहुत जरुरी है, क्योंकि इस डिजिटल युग में हर कामों के लिए QR Code का ही इस्तेमाल किया जाता है. चाहे किसी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन स्टोर करनी हो या पेमेंट इनफार्मेशन सभी कामों के लिए अब QR Code का इस्तेमाल हो रहा है.

QR Code को स्कैन करना भी काफी आसान है, कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन के कैमरे से QR Code को स्कैन कर सकता है. और यदि कैमरे में QR Code को स्कैन करने का ऑप्शन नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से QR Code स्कैनर को डाउनलोड करके किसी भी QR Code को स्कैन किया जा सकता है.

QR Code की बढती मांग को देखकर प्रोफेशनल QR Code बनाने वाले लोगों की काफी डिमांड रहती है. कंपनियां फ्रीलांसिंग वेबसाइट से QR Code बनाने वाले पेशेवर को Hire करते हैं.

यदि आपको QR Code बनाना आता है तो आपके पास भी QR Code से पैसे कमाने का अवसर है. लेकिन यदि आपको QR Code बनाना नहीं आता है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि इस लेख में आगे हमने आपको QR Code बनाने के बहुत ही आसान तरीके के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप किसी भी चीज के लिए QR Code बना सकते हैं, और QR Code की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.

क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए

QR Code के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे QR Code बनाकर उन्हें बेचना होगा तभी आप QR कोड से पैसे कमा सकते हैं. आप ऑनलाइन QR कोड जनरेटर सॉफ्टवेयर की मदद से QR Code बना सकते हैं और उसे फ्रीलांसिंग वेबसाइटों में बेच सकते हैं.

अनेक सारी कंपनियां और इंडिविजुअल फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म पर QR Code बनाने से सम्बंधित प्रोजेक्ट पोस्ट करते हैं और फ्रीलांसर उन्हें QR Code बनाने की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.

क्यूआर कोड कैसे बनाए?

QR Code बनाना काफी आसान है, यदि आपको Excel का नॉलेज है तो आप आसानी से Excel की मदद से QR कोड बना सकते हैं. और अगर आपको Excel नहीं आता है तो आप ऑनलाइन सॉफ्टवेयरों की मदद से QR कोड जनरेट कर सकते हैं. ऑनलाइन आपको अनेक सारे ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जायेंगें जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में QR कोड बना सकते हैं.

यहाँ हमने आपको qrcode-monkey.com वेबसाइट से QR Code बनाने की प्रोसेस बताई है. यह QR Code बनाने के लिए एक बहुत फेमस वेबसाइट है जिसमें आप कई तरीकों से QR Code जनरेट कर सकते हैं. इस वेबसाइट से आप URL, टेक्स्ट, इमेज, फ़ोन, SMS, सोशल मीडिया, वाई – फाई, लोकेशन, इवेंट, बिटकॉइन, फीडबैक, रेटिंग आदि के लिए QR Code जनरेट कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने डिवाइस में मौजूद ब्राउज़र को ओपन करें और qrcode-monkey.com वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.
  • यहाँ पर टॉप में आपको टॉप में अनेक सारे ऑप्शन मिल जायेंगें, आप जिस चीज के लिए QR कोड बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
  • उदाहरण के लिए माना आप किसी वेबसाइट के URL के लिए QR कोड बनाना चाहते हैं तो URL को सेलेक्ट करें.
  • अब उस वेबसाइट का URL इंटर करें जिसके लिए आप QR Code बनाना चाहते हैं.
  • आप अपने अनुसार कलर सेट कर सकते हैं, लोगो या इमेज add कर सकते हैं और QR Code के डिजाईन को कस्टमाइज कर सकते हैं.
  • राइट साइड में आपको QR Code की क्वालिटी सेट करके Create QR Code पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपका QR Code जनरेट हो जायेगा आप Download पर क्लिक करके QR कोड को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप बहुत आसानी से qrcode-monkey.com वेबसाइट के द्वारा QR Code जनरेट कर सकते हैं.

QR Code को कहाँ बेचे?

अब आपने QR Code बनाना सीख लिया है, QR Code से पैसे कमाने के लिए आपको QR Code बनाने की सर्विस क्लाइंट को देनी पड़ेगी तभी आप QR Code से पैसे कमा सकते हैं.

अब मुख्य सवाल यह आता है कि आखिर QR Code को कहाँ बेच सकते हैं. ऑनलाइन कई सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ पर आप QR Code को बेच सकते हैं. QR Code को बेचकर पैसे कमाने के कुछ बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

#1. Fiverr पर QR Code बेचकर पैसे कमाए

Fiverr एक बहुत ही फेमस और पोपुलर फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ पर आप QR Code बेचने की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. बहुत सारे क्लाइंट Fiverr पर QR Code बनाने के लिए फ्रीलांसर को आर्डर देते हैं. Fiverr पर एक QR कोड बनाने का आप कम से कम $5 चार्ज कर सकते हैं.

QR Code बनाने में आपको मुश्किल से केवल 5 मिनट का समय लगेगा. अगर आपको दिन में 10 आर्डर भी आते हैं तो आप $50 आसानी से कमा सकते हैं.

Fiverr पर काम प्राप्त करने के लिए आप Fiverr पर As a Seller अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर QR कोड सर्विस के लिए एक गिग बना सकते हैं. जिस भी क्लाइंट को QR बनाने से सम्बंधित सर्विस चाहिए होगी वह डायरेक्ट आपसे संपर्क कर सकता है.

#2. Upwork

Upwork भी एक फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर अनेक सारी केटेगरी की सर्विस बेची जाती है. आप Upwork पर भी अपनी QR कोड बनाने की सर्विस के लिए आसानी से क्लाइंट find कर सकते हैं.

Upwork में आप As a Freelancer अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अपनी प्रोफाइल में QR कोड बनाने की स्किल mention कर सकते हैं. जब लोग आपकी प्रोफाइल पर दिए गए QR कोड को स्कैन करेंगे और Upwork पर QR कोड बनाने से सम्बंधित कोई काम पोस्ट होगा आप उस पर बिड लगा सकते हैं. जब वह कार्य आपको मिल जाता है तो क्लाइंट के लिए QR कोड बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

#3. Frelancer

Frelancer भी Upwork और Fiverr की तरह ही एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसमें आप अपनी QR कोड बनाने की सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Frelancer दुनिया का सबसे बड़ा फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है यहाँ पर आपको QR Code सर्विस के लिए आसानी से क्लाइंट मिल जायेंगें.

#4. Facebook Group

Facebook Group एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस है जिसमें भी आपको लगभग सभी सर्विस के लिए क्लाइंट मिल जाते हैं. आप QR कोड से सम्बंधित फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर अपनी सर्विस को वहाँ पर पोस्ट कर सकते हैं.

FAQ: QR Code Se Paise Kaise Kamaye

क्यूआर कोड कैसे पैसे कमाते हैं?

आप QR Code बनाने की सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

क्यूआर कोड ऑनलाइन कैसे बेचे?

आप Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर और फेसबुक ग्रुप पर ऑनलाइन QR कोड बेच सकते हैं.

क्यूआर कोड बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप QR Code बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर depend करता है कि आप दिन में कितने QR Code बनाकर बेच रहे हैं और आपकी प्राइस क्या है. कई सारे एक्सपर्ट QR Code maker एक QR Code के लिए $50 तक चार्ज करते हैं.

खुद का क्यूआर कोड कैसे बनाए?

आप qrcode-monkey.com वेबसाइट के द्वारा खुद का QR कोड बना सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों यदि आपके पास भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई एडवांस स्किल नहीं है तो आप QR कोड की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में हमने आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक बता दिया है. आप ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा QR Code बना सकते हैं और जरुरतमंद क्लाइंट को QR Code बनाने की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा और अब आप भी QR Code बनाकर पैसे कमाना सीख गए होंगें. इस लेख को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी QR कोड से पैसे कमाने में मदद मिल सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

5 thoughts on “क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे कैसे कमाए (QR Code से पैसे कमाने का तरीका)”

  1. Pingback: दुबई में पैसे कैसे कमाए 2024 (दुबई दिरहम कमाने के तरीके) Dubai Me Paise Kaise Kamaye - पैसा ब्लॉग

Leave a Comment