इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए (Best Data Selling App)

इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए – दोस्तों आज के टाइम में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है जिसमें वह इन्टरनेट का उपयोग करते हैं. स्मार्टफोन रखने का सबसे मुख्य कारण है इन्टरनेट एक्सेस कर पाना.

लोग इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए अपने स्मार्टफोन में Internet Pack वाला रिचार्ज करवाते हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दिन भर इस्तेमाल के लिए कुछ निश्चित डाटा भी मिलता है जो कि रिचार्ज प्लान के अनुसार भिन्न हो सकता है, सामान्यतः रिचार्ज प्लान में आपको 1 GB, 1.5 GB, 2GB या इससे भी अधिक डाटा मिलता है.

कई यूजर जो दिन भर इन्टरनेट का अधिक उपयोग करते हैं उनका डेली इन्टरनेट पैक खत्म हो जाता है, लेकिन कई सारे यूजर ऐसे भी होते हैं जो हर दिन अधिक इन्टरनेट का उपयोग नहीं कर पाते हैं और उनका डेली इन्टरनेट डाटा Waste चला जाता है.

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिनका हर दिन कुछ ना कुछ डाटा व्यर्थ चला जाता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं और साथ ही कुछ भरोसेमंद Data Selling App भी आपके साथ शेयर करेंगें.

इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी अपना बचा इन्टरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए आप इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप डाटा बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको ऐसे मोबाइल ऐप की जरूरत होगी जो इन्टरनेट डाटा को खरीदते है. जिनके बारे में हमने आपको आगे इस लेख में बताया है.

आपको इन्टरनेट डाटा खरीदने वाले ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना है और फिर उनमें अपना अकाउंट बना लेना होता है. इसके बाद डाटा बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको इन ऐप पर कुछ ख़ास काम नहीं करना पड़ता है.

यह ऐप आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में run होते रहेगी और आपके फोन का डाटा इस्तेमाल करेगी. जितना डाटा यह ऐप इस्तेमाल करती है उसके बदले आपको पैसे देती है. इन पैसों को आप अपने PayPal अकाउंट के द्वारा आसानी से withdrawal कर सकते हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि मैं इन्टरनेट डाटा बेचकर बहुत अधिक पैसे कमा लूँगा तो ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है, क्योंकि जितने भी डाटा खरीदने वाले ऐप होते हैं वह आपको प्रति GB डाटा खरीदने पर बहुत कम ही पैसे देते हैं, इसलिए आप इन ऐप से महीने में मुश्किल से 1000 रूपये ही कमा सकते हैं.

डाटा बेचने वाले ऐप काम कैसे करते हैं?

जब आप किसी भी डाटा बेचने वाले ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करते हैं और इसमें अपना अकाउंट बनाते हैं तो यह ऐप आपके डिवाइस के बैकग्राउंड में Run होने लगती है, और आपका दिन भर में जितना भी डाटा बच जाता है उसे ले लेती है तथा डाटा के बदले में आपको भुगतान कर देती है.

यह ऐप आपसे ख़रीदे हुए डाटा को कंपनियों या किसी इंडिविजुअल को बेचकर पैसे कमाती है. यह ऐप डाटा बेचकर जो कमाई करती है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको देती है जिससे कि आपकी भी कमाई होती है और यह ऐप भी पैसे कमाते हैं. तो इस प्रकार से डाटा बेचने वाले ऐप पैसे कमाते हैं.

डाटा बेचकर पैसे कमाने वाले ऐप

अभी के टाइम में तो डाटा बेचने के लिए कोई बहुत अधिक एप्लीकेशन या वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद नहीं है, लेकिन जितने भी लोकप्रिय डाटा बेचने वाले प्लेटफ़ॉर्म हैं उन सभी के बारे में हमने इस लेख में आपको बताया है.

तो यह रहे डाटा बेचकर पैसे कमाने वाले सभी ऐप की सूची.

#1. Honeygain

App NameHoneygain: Make Money Online
Offer ByHoneygain
Required OSAndroid 4.4 & Up
Rating3.2 / 5 Star
Total Download10  Lakh+
Download Link 

Honeygain इन्टरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाने का एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है. इस ऐप में डाटा बेचने के लिए आपको कुभ भी extra काम नहीं करना पड़ता है.

जैसे ही आप Honeygain  ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके सेटअप कर लेते हैं तो यह ऐप आपके मोबाइल बैकग्राउंड में run होने लगती है, और आपका दिन भर में जितना भी डाटा बच जाता है उसके बदले में आपको पैसे देती है.

Honeygain App डाटा के बदले में आपको कुछ पॉइंट देती है, इसमें 1 हजार पॉइंट $1 के बराबर होते हैं, और जब आप न्यूनतम $25 Honeygain  से कमा लेते हैं तो अपनी कमाई को PayPal अकाउंट के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. इस ऐप से आप न केवल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं बल्कि Honeygain App को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

आपको बता दें Honeygain App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप Honeygain की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ही इसकी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

#2. Peer2Profit

App NamePeer2Profit – Earn Money
Offer ByPeer2Profit LLC
Required OSAndroid 5.0 & Up
Rating3.8 / 5 Star
Total Download5 Lakh+
Download Link 

Peer2Profit एप्लीकेशन पर आप अपने बचे हुए इन्टरनेट डाटा को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप पर आप अपने वाईफाई और मोबाइल कनेक्शन को शेयर कर सकते हैं. Peer2Profit ऐप आपको प्रत्येक GB इन्टरनेट डाटा के हिसाब से पैसे देती है, यह ऐप आपको 1 GB डाटा शेयर करने के बदले में 10 से 20 रूपये देती है.

Peer2Profit ऐप से कमाये हुए पैसों को आप अपने PayPal अकाउंट के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. इस ऐप में न्यूनतम withdrawal राशि केवल $2 है.

Honeygain की भांति ही Peer2Profit के पास अपना रेफरल प्रोग्राम है, आप Peer2Profit ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक से Peer2Profit में Sign Up करता है तो आपको उसकी कमाई का 50 प्रतिशत कमीशन लाइफटाइम मिलता है.

#3. Pawns.app

App NamePawns.app – Surveys For Money
Offer ByPawns.app
Required OSAndroid 6.0 & Up
Rating3.3 / 5 Star
Total Download5 Lakh+
Download Link 

Pawns.app भी एक अच्छा डाटा बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आप डाटा बेचने के साथ ऑनलाइन सर्वे कम्पलीट करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से Pawns.app को डाउनलोड करके बिल्कुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं, इसके बाद यह ऐप आपके बैकग्राउंड में चलती रहेगी और आपके बचे इन्टरनेट डाटा के बदले में आपको पैसे देती है.

आप Pawns.app के द्वारा कितना पैसा कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस लोकेशन में रहते हैं और आप कितना डाटा Pawns.app पर शेयर करते हैं. यह ऐप आपको 1 GB डाटा शेयर करने पर 0.20USD का भुगतान करती है. इसमें न्यूनतम पेआउट केवल $5 है जिसे आप अपने PayPal अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं.

#4. Simplify

App NameSimplify
Offer BySimplify Networks
Required OSAndroid 6.0 & Up
Rating3.9 / 5 Star
Total Download50 K +
Download Link 

Simplify इन्टरनेट डाटा बेचने और खरीदने का प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर कम डाटा इस्तेमाल करने वाले लोग अपना डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं और जरूरतमंद लोग किफायती दामों पर इन्टरनेट डाटा खरीद भी सकते हैं. इस ऐप में डाटा मीटर है जो आपके द्वारा बेचे गए कुल डाटा और कमाई को ट्रैक करता है.

आप अधिक डाटा प्रयोग से बचने के लिए डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं. इस ऐप के द्वारा की गयी कमाई को आप PayPal अकाउंट में withdrawal कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम भुगतान केवल $5 है.

#5. PacketStream.io

PacketStream.io डाटा बेचकर पैसे कमाने वाली एक वेबसाइट है. यह वेबसाइट आपको प्रत्येक 1 GB डाटा शेयर करने पर $0.10 का भुगतान करती है, और जब आपके खाते में न्यूनतम $5 हो जाते हैं तो आप अपने पैसों को PayPal के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

PacketStream पर डाटा बेचने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके Sign Up कर सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री में है. इसके बाद अपना बचा डाटा इस वेबसाइट में बेच सकते हैं.

आप चाहें तो PacketStream वेबसाइट से इन्टरनेट डाटा खरीद भी सकते हैं, इसमें आपको 1 GB डाटा खरीदने के लिए $1 का भुगतान करना होगा.

क्या ऑनलाइन डाटा बेचना सुरक्षित है?

वैसे तो जितने भी ऐप के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है वह यूजर के प्राइवेसी की पूरी गारंटी देने का वादा करती हैं, लेकिन यह सभी ऐप 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं हैं.

आप जिस भी ऐप को अपना डाटा बेचते हैं उसके लिए आपको उस ऐप को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना पड़ता है और वह ऐप आपके बैकग्राउंड में run होते रहती हैं. और यह ऐप आपके लोकेशन और IP एड्रेस का इस्तेमाल करके कुछ भी कर सकती हैं.

इसके साथ ही आपको यह भी नहीं पता है कि आपके इन्टरनेट का उपयोग कहाँ किया जा रहा है. इन सब कारणों को देखते हुए कह सकते हैं कि इन्टरनेट डाटा खरीदने वाले सभी ऐप पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं.

FAQ: Data Bechkar Paise Kaise Kamaye

क्या इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप इस लेख में बताये गए किसी भी ऐप पर अपना इन्टरनेट डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

इंटरनेट डाटा बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रतिदिन कितना डाटा बेच रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

यदि आप भी अपना बचा हुआ डाटा बेचकर कुछ कमाई करना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और फिर उसमें फ्री में अपना अकाउंट बनाकर उस ऐप को डाटा बेच सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं.

हमें पूरी उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए. अंत में हमारा यही सुझाव है कि आप आंख बंद करके इन ऐप में भरोसा ना करें क्योंकि ये सभी ऐप 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं इस बात की कोई गारंटी नहीं है.

इस लेख में इतना ही, अगर आपको लेख में दी गयी जानकारी पसंद आई तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment