10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए (स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीकें 2024)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जिंदगी में दुनिया का हर स्टूडेंट 10thऔर 12th कक्षा को जरूर पास करता है, और उसका एक सवाल जरूर होता है कि 10 th और 12th में पैसा कमाना चाहता है अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आपका भी यह सवाल जरूर होगा.

आप भी 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद Sarkari Job या Private Job जरूर करना चाहेंगे, ताकि आप भी पैसे कमा सकते है. बहुत सारे स्टूडेंट 12वीं के बाद पार्ट टाइम जॉब करने की सोचते है ताकि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सके.

वैसे मैं आपको बता दूं कि आप स्टूडेंट लाइफ में बिना पढ़ाई छोड़े भी Passive Income कमा सकते है. इस आर्टिकल मे, मैं आपको 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए, के बारे में बताऊंगा. मैं आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताऊंगा, जिससे आप घर बैठे Passive Income कमा सकते है. इसके अलावा मैं आपको कुछ पार्ट टाइम जॉब के बारे में भी बताऊंगा.

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए (स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीकें)

10वीं और 12वीं के बाद पैसे कैसे कमाए

अनुक्रम दिखाएँ

10th और 12th के बाद स्टूडेंट के पास पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके हैं. आप चाहे तो 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते है. लेकिन अगर 12वीं के बाद कॉलेज स्टडी करना चाहते है तो आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं. इससे आपकी कॉलेज का खर्चा आप स्वयं उठा पाएंगे.

अगर आप 10वीं और 12वीं के बाद सरकारी या प्राइवेट जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपको तैयारी करनी होगी. सरकारी जॉब के लिए आपको एग्जाम में पास होना पड़ेगा. प्राइवेट जॉब के लिए आपको इंटरव्यू देना होगा. अगर आपके पास कोई स्किल या अनुभव है तो आप प्राइवेट में आसानी से जॉब कर सकते है.

लेकिन इसके अलावा मैं आपको कुछ ऐसे तरीके दूंगा जिससे आप अपनी पढ़ाई के साथ ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल या एक लैपटॉप होना चाहिए. अगर कंप्यूटर है तो भी काफी मजेदार की बात है. आप अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे 2 से 4 घंटे का काम करके हर महीने 15 से 35 हजार रूपयें कमा सकते हैं.

मैं ऑनलाइन पैसे कमाने की बात कर रहा हूं, जिससे Passive Income भी कमाना शुरू कर सकते है. आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें से कुछ ख़ास तरीकों के बारे में, मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा.

10th और 12th के बाद सरकारी नौकरी

अक्सर स्टूडेंट 10th और 12th के बाद सरकारी जॉब करना पसंद करते है, ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संभाल सके. कई स्टूडेंट ऐसे भी होते है जो आगे की पढ़ाई किसी न किसी कारणवश नही कर पाते है तो ऐसे में वे सरकारी जॉब की तलाश करते है.

10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी स्टूडेंट के पास सकारी जॉब करने के लिए अनेक विकल्प हैं. जैसे-

  • कॉंस्टेबल,
  • पटवारी,
  • टीचर,
  • इंडियन नेवी,
  • रेलवे भर्ती,
  • फार्मासिस्ट,
  • नर्सिंग,
  • SSC-CHSL,
  • हाई कोर्ट जॉब,
  • LDC,
  • लैब असिस्टेंट,
  • वनपालक,
  • स्टेनोग्राफर,
  • कंप्यूटर टिचर इत्यादि.

आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद इनमें किसी भी Available सरकारी जॉब वैकेंसी के लिए तैयारी शुरू कर सकते है. आप जो भी सरकारी जॉब करना चाहते है, आपको सबसे पहले उसका आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद तैयारी करके एग्जाम देने होंगे. कुछ सरकारी जॉब के लिए एग्जाम Pre और Mains के रूप में दो बार होते हैं, और कुछ जॉब के लिए एग्जाम देने के बाद आपका इंटरव्यू भी होता है.

10th 12th पास होने के बाद Private Job

बहुत सारे स्टूडेंट अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए 10वीं या 12वीं के बाद प्राइवेट जॉब की तलाश शुरू कर देते है. हालांकि अधिकतर स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब की तलाश करते है ताकि वे अपनी पढ़ाई को भी चालू रखते हुए पैसे कमा सके.

लेकिन मैं आपको बता दूं कि प्राइवेट जॉब के लिए स्किल या अनुभव की जरूरत होती है. अगर आपके स्किल (हुबी) है तो आप आसानी से किसी भी प्राइवेट जॉब में नौकरी कर सकते है. और अगर आपके पास अनुभव है तो भी आप बड़ी आसानी से प्राइवेट जॉब कर सकते है.

प्राइवेट जॉब के लिए अधिकतर आपको इंटरव्यू ही पास करना पड़ता है, जिसमें आपसे स्किल या अनुभव मांगा जाता है. अगर आप पास स्किल और अनुभव दोनों ही नही है तो आप अपनी शैक्षणिक योग्यता से भी प्राइवेट जॉब प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए, इसके लिए मैं आपको कुछ पार्ट जॉब के आइडियाज देता हूं.

  • ट्यूशन
  • ड्राइवर
  • कॉल सेंटर
  • डिलीवरी बॉय
  • डाटा एंट्री
  • बीमा एजेंट
  • इवेंट मैनेजर
  • फोटोग्राफर
  • कंप्यूटर टीचर
  • सेल्स एक्सक्यूटिव इत्यादि.

Student के लिए पैसे कमाने वाले ऑनलाइन तरीके

10th और 12th के बाद पैसा कमाने के लिए आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको को Use कर सकते है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे हैं, विशेषकर स्टूडेंट लाइफ में.

#1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केट को सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग से आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचना, जिससे आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिए मार्केटिंग प्रोग्राम या कंपनीयां मिल जाएगी, जिन्हे आप ज्वॉइन करके उनके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया, वेबसाइट या ट्यूटब चैनल पर प्रमोट कर सकते है. आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा.

बेस्ट एफिलिएट मार्केटिग प्लेटफार्म इंडिया यह है:

  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate
  • Awin Affiliate
  • BigRock Club
  • Reseller Club
  • Optimise
  • ClickBank
  • Cuelinksआदि.

#2. ब्लॉगिंग करके Student पैसे कमाए

Student के लिए 10वीं या 12वीं के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन तरीका यह भी है. हालांकि आप अपना ब्लोगिंग करियर किसी भी समय शुरू कर सकते, भले ही आपकी उम्र मात्र 9 साल हो. क्योंकि मैने ऐसे ब्लोगर भी देखे है, जिन्होने अपनी काफी छोटी उम्र में पैसे कमाना शुरू कर दिया है.

ब्लॉग शुरू करना काफी है, जिसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होगी. इसके बाद आप अपना ब्लोग यानी वेबसाइट बना सकते है. और फिर आप अपने ब्लोग से अनेक तरीको से कमाई कर सकते है, जैसे- गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, गेस्ट पोस्ट, बैकलिंक, पेड पोस्ट इत्यादि.

#3. यूट्यूब चैनल से स्टूडेंट रोज पैसे कमाए

दुनिया में हर एक इंसान के पास स्किल जरूर होती है, आपके पास होगी लेकिन आपको शायद पता भी नही होगा. अपनी स्किल को पहचानने के लिए आप अपने Interest को पहचाने. अगर आप अपनी स्किल को पहचान लेते है तो उसे आप वीडियो में रिकोर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है.

आज यूट्यूब पर बहुत सारे स्टूडेंट विडियो बनाकर लाखों करोड़ो रूपये कमा रहे है. आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में बड़ी आसानी से कोई भी स्किल में महारथ हासिल कर सकते है, और फिर यूट्यूब चैनल से ढ़ेर पैसे कमा सकते है. यूट्यूब में भी पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, जैसे-गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप आदि.

#4. फ्रीलांसिंग से विद्यार्थी पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग का मतलब स्वतंत्र होकर काम करना. मतलब आप एक फ्रीलांसर बनकर अपने घर बैठे कभी भी अपनी मर्जी से काम कर सकते है. अब बात आती है कि फ्रीलांसर कैसे बने, तो इसके लिए आपके पास कोई भी एक स्किल होनी चाहिए, जैसे- फोटो या विडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, एप डेवलपमेंट इत्यादि.

अगर आपके पास कोई भी ऐसी स्किल है, तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर पैसे कमा सकते है. फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको आसानी से हर तरह के क्लाइंट मिल जाएंगे.

बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट इन इंडिया:

  • Upwork
  • Fiverr
  • Gigzoe
  • Toptal
  • Freelancer
  • Indeed
  • Pepper content आदि.

#5. मोबाइल एप्स की मदद से पैसे कमाए

अगर आप सोच रहे है कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए भी बहुत सारे तरीके हैं. आप पैसा कमाने वाला एप्प की मदद से घर बैठे बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है. इंटरनेट पर आपको स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के बहुत सारे एप्स मिल जाएंगे.

आप Gaming Apps, Fantasy Game Apps, Online Survey Apps, Photo Selling Apps, Short Video Apps, Investment Apps, Referral Apps, Reselling Apps इत्यादि प्रकार के Apps से पैसे कमा सकते है. मैने यहां पर कुछ ख़ास पैसे कमाने वाला एप के बारे में बताया हैं-

App NameDaily Earning
WinzoRs. 400-900+
GrowwRs. 400-900+
CoinSwitchCuberRs. 400-900+
SwagBucksRs. 400-900+
RojDhanRs. 400-900+
MeeshoRs. 400-900+
UpstoxRs. 400-900+
MPLRs. 400-900+
RummyRs. 400-900+
Dream11Rs. 400-900+

#6. सोशल मीडिया से स्टूडेंट डेली पैसे कमाइए

आप सोशल मीडिया एप्स के बारे में तो जानते ही होंगे, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, ट्वीटर, लिंक्डइन इत्यादि. अब अगर मैं पैसे कमाने की बात करूं तो इन सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से पैसे कमाने के ढ़ेर तरीके सारे तरीके हैं.

चलिए मैं एक फेसबुक की बात करता हूं, जिससे आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे-

  • Market Place
  • Freelancing
  • Affiliate Marketing
  • Facebook Group
  • Facebook Apps
  • PPC Network
  • PPV Program
  • PPD Program
  • Short Video
  • Sponsorship आदि.

इसी तरह आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी पैसे कमा सकते हैं.

#7. कंटेंट राइटिंग से फ्री में पैसे कमाए

अगर आप एक अच्छे स्टूडेंट है तो आप कटेंट राइटिंग से ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है. कंटेंट राइटिंग भी अनेक तरह की होती है, जैसे- Copy Writing, Ghost Writing, Story Writing, Essay Writing, Blog Post Writing, Creative content Writing आदि.

अगर आपको किसी भी प्रकार की कटेंट राइटिंग का शौक है तो आप काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है. आप कंटेंट राइटिंग के लिए काम सोशल मीडिया (फेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम) या फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr, Upwork etc.) से प्राप्त कर सकते है.

#8. प्रोडक्ट या एप्प रेफ़र करके Student पैसे कमाए

बहुत सारे स्टूडेंट पैसा कमाने का आसान तरीका खोज़ते है, ताकि वे अपनी पढ़ाई के साथ आसानी से पैसे कमा सकते है. तो ऐसा तरीका भी है, मतलब Refer & Earn का तरीका. आपने ऐसे एप देखे होंगे, जिसमें आपको रेफर एंड अर्ड का विकल्प जरूर मिला होगा. आजकल लगभग हर एप आपको Refer & Earn प्रोग्राम मिल जाएगा जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन एप के बारे में बताता हूं जिन्हे रेफर करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं, जसे-

  • Upsotx
  • Groww
  • Winzo
  • Paytm
  • ySense
  • Amazon Pay
  • MobiKwik
  • Meeshoआदि.

#9. App डेवलपर बनकर स्टूडेंट पैसे कमाइए

आजकल आपको इंटरनेट और यूट्यूब पर एप डेवलपमेंट को सिखने के लिए बहुत सारे फ्री कोर्स मिल जाएंगे. कुछ फ्री कोर्स ऐसे भी है, जिन्हे सिखकर आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है. अत: आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में एक एप डेवलपर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

वैसे आजकल जमाना काफी ऑनलाइन बनता जा रहा है, जहां पर एप की काफी डिमांड है. इसीलिए इसे आप एक पैसे कमाने वाला फ्यूचर आइडिया भी समझ सकते है.

#10. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर

अगर आप किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर ज्यादा एक्टिव रहते है तो आप वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमा सकते है. क्योंकि सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने से आपको सोशल मीडिया की चीज़ो को हैंडल करने का अनुभव हो जाता है.

अब आप इसी अनुभव की मदद से आप किसी भी सैलिब्रिटी का वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमा सकते है. वर्चुअल असिस्टेंट बनने पर आपको केवल उनका अकाउंट हैंडल करना पड़ता है. इस काम में आपको हर घंटे का पैसा मिलता है, मतलब पैसे कमाने का बहुत मजेदार तरीका है.

इन्हें भी पढ़े:

घर बैठे Student के लिए पैसे कमाने वाले ऑफलाइन तरीके

चलिए अब मैं आपको 10th और 12th के बाद पैसे कमाने के कुछ ऑफलाइन तरीके बताता हूं.

#11. डिलीवरी बॉय का काम करके पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Delivery Boy काफी अच्छा ऑप्शन है. यह एक काफी अच्छी 10th के बाद Job है, जिसमें आपको ज्यादा हाई शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नही होती है.

आपके पास बाइक और एक स्मार्ट फोन होना चाहिए. इसके अलावा कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. इसके बाद आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रो़क्ट की Delivery का काम कर सकते है, जैसे- Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy आदि.

#12. कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाकर कमाए

आजकल कंप्यूटर का जमाना काफी तेजी से बढ़ रहा है, और लोग कंप्यूटर पर काम करना काफी पसंद कर रहे है. आपने भी देखा होगा कि पहले की तुलना में काफी ज्यादा लोग कंप्यूटर से काम कर रहे है. अत: छोटा-सा कंप्यूटर सेंटर ऑपन करके पैसे कमा सकते है. आप कंप्यूटर सेंटर में अनेक तरह के कोर्स को पढ़ा सकते है.

अगर आप इंटरनेट पर देखेंगे तो आपको कंप्यूटर के लिए बहुत सारे कोर्सेस मिल जाएंगे, तो आप किसी कोर्स को पढ़ाने का काम कर सकते है. आप कंप्यूटर सेंटर ऑपन नही कर सकते है तो आप किसी अन्य कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाने का काम जरूर कर सकते है.

#13. ट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमाओ

अगर आप 10th और 12th Pass होने के बाद पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर सकते है. ट्यूशन कराने से आपको अनेक फायदे मिलते हैं, जैसे कि इससे आपको कमाई होती है, और साथ ही आपका नॉलेज भी बढ़ता है. मेरे कई दोस्त 12वीं के बाद अपने गांव ट्यूशन पढ़ाते है ताकि उनकी कमाई भी हो जाए और नॉलेज भी बढ़ जाए.

इसके अलावा आप ट्यूशन पढ़ाने का समय अपने अनुसार किसी भी समय में सेट कर सकते है. इससे आपकी खुद की पढ़ाई भी कभी नही रूकेगी.

#14. कॉल सेंटर में जॉब करके

अगर आप 10th या 12th करते हुए Private Job की तलाश कर रहे है तो कॉल सेंटर आपके लिए अच्छा आइडिया है. आजकल बहुत सारी कंपनीयां अपने कस्टमर की कॉल को हैंडल करने के लिए लोगों को हायर करती है.

अगर आपकी Communication स्किल अच्छी है तो आप कॉल सेंटर में आसानी से जॉब कर सकते है. आपको अपनी आस पास की कंपनी में कॉल सेंटर के लिए जॉब मिल जाएगी.

#15. डाटा एंट्री का काम करके

अगर आप जानना चाहते है कि 10th और 12th के विधार्थी पैसा चाहते है, तो इसके लिए डाटा एंट्री एक काफी गज़ब का तरीका है. आप डाटा एंट्री का काम करके काफी पैसे कमा सकते है. इस काम में आपको Excel Sheet बनानी पड़ती है, जिसमें आपको दिए गए डाटा को भरना पड़ता है.

इस काम से पैसे कमाना काफी आसान है, बस आपको Excel सॉफ्टवेयर को चलाना सिखना होगा. इसके बाद आप अपने आस पास की ऑफिस या होलसेल दुकानों पर जॉब की तलाश कर सकते है.

#16. Masai School में एडमिशन लेकर पैसे कमाए

Masai School में टेक्नॉलोजी से संबंधित पढ़ाई करवायी जाती है, मतलब कोडिंग सिखाई जाती है. अगर आप कोडिंग सिखना पसंद करते है तो आप Masai School में एडमिशन ले सकते है. इस स्कूल में SC/ST जाति वाले स्टूडेंट को स्कॉलर्शिप भी मिलती है.

अगर मैं पैसे कमाने की बात करूं तो आप इसी स्कूल में पढ़ाई के साथ पैसे भी कमा सकते है, क्योंकि यह स्कूल आपको Internship भी देती है. आप इंटर्नशिप में काम सिखते हुए पैसे कमा सकते है, और अगर आपका काम अच्छा होता है तो कंपनी आपको आपकी पढ़ाई पूरी होने के बाद Permanent जॉब दे देगी.

#17. बीमा एजेंट बनकर पैसा कमाइए

आजकल काफी लोग बीमा के लिए Inspire हो रहे है, और अब तो अनेक प्रकार के बीमा भी आने लगे हैं. इसलिए लोग Confuse है कि कौनसा बीमा ले और कौन न ले. क्योंकि आजकल बहुत सारी कंपनी पैसे कमाने के चक्कर फालतू की बीमा स्कीम निकाल देते है, जिससे लोगों को कोई फायदा नही मिलता है.

अत: स्टूडेंट यानि आप एक बीमा एजेंट बन सकते है, और फिर लोगों को बीमा के प्रति Inspire करके उन्हे बीमा दे सकते है. बीमा पॉलिसी बेचने पर आपको अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है. इसके अलावा आप एक Insurance Consultant भी बन सकते है, जिससे आप लोगों को सही बीमा लेने के लिए Guideकर सकते है.

#18. Ola या Uber ड्राइवर बनकर

अगर आपके पास खुद का कोई भी वाहन है तो आप Ola या Uberके ड्राइवर बन सकते है. आजकल यह दोनों कंपनीयां काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है और पैसेंजर भी इनकी सर्विस को काफी ज्यादा पसंद कर रही है.

आप अगर किसी बड़ी सिटी में रहते है तो आप एक Ola या Uberड्राइवर बन सकते है, इससे आप रोजाना 1500 रूपयें कमा सकते है. कई लोग सवाल पूछते है कि डेली पैसा कैसे कमाए, तो इसके लिए Ola या Uberके लिए ड्राइवर की जॉब काफी गज़ब का आइडिया है.

#19. इवेंट प्लानर बनकर पैसे कमाए

आप एक इवेंट प्लानर बन सकते है, जो किसी भी इवेंट यानी कार्यक्रम में सभी काम जैसे- डिजाइन, खाना-पीना, लाइट इत्यादि को हैंडल करता है. Event Planner का मतलब है कि कार्यक्रम को प्लान करने वाला.

अगर किसी भी कार्यक्रम जैसे- शादी ब्याह के कार्यक्रम या Birthday /Party के कार्यक्रम को अच्छे से प्लान कर सकते है तो आप यह काम करके ढ़ेर सारे पैसे आसानी से कमा सकते है.

#20. फैशन फोटोग्राफर बनकर पैसे कमाए

अगर आप 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट है तो आप एक फैशन फोटोग्राफर बन सकते है. आजकल फैशन फोटोग्राफर की काफी डिमांड चल रही है. आपने आजकल की शादी ब्याह में दुल्हे और दुल्हन के Couple फोटो जरूर देखें होंगे जो किसी फिल्मी फोटो से कम नही होते है.

मेरे कहने का मतलब है कि आप भी इसी तरह के फैशन फोटोग्राफर बन सकते है. इसके अलावा आप ऑनलाइन कोर्स की मदद से सीख भी सकते है.

#21 Sales Executive बनकर

एक Sales Executive उसे कहा जाता है, जो प्रोडक्ट की Sales को मैनेज करता है. अगर आप बोलने में और Product को Explainकरने में एक्सपर्ट है तो आप एक Sales Executive बन सकते है. आपका काम केवल ज्यादा से ज्यादा Product को Sale करने का होता है.

आप किसी भी कंपनी के लिए Sales Executive बन सकते है, हालांकि इसके लिए आपके पास Communication Skill होनी जरूरी है. और साथ ही आपके 10वीं या 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए.

स्टूडेंट घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

पर रहकर पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के तरीके हैं. लेकिन अगर मैं स्टूडेंट की बात करूं तो उन्हे घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने पर फॉक्स करना चाहिए, जैसे- ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि.

डेली पैसा कैसे कमाए?

अगर आप डेली पैसे कमाना चाहते है तो आप मोबाइल एप की मदद से डेली पैसे कमा सकते है. इसके आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एप मिल जाएंगे, जैसे- Winzo, FieWin, Meesho, Upstox, EarnKaro इत्यादि. इसके अलावा आप ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे ऑनलाइन तरीको से भी रोजाना पैसे कमा सकते हैं.

12th के बाद पैसे कैसे कमाए?

12वीं कक्षा पास करने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी जॉब कर सकते है. इसके अलावा पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है, जिसमें ऑनलाइन काम भी कर सकते है. अब आपकी Choice है कि आप किस तरह से पैसे कमाना चाहते हैं.

10th के बाद Job कौनसी हैं?

10वीं कक्षा पास करने के बाद भी आपके लिए पैसे कमाने के बहुत सारे आइडियाज हैं, जैसे- सरकारी जॉब्स, प्राइवेट जॉब और पार्ट टाइम जॉब्स. हालांकि मैने इन सब के बारे में इस आर्टिकल में अच्छे से बताया हैं.

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके सामने पैसे कमाने के लिए बहुत सारी Choice है. क्योंकि आप स्टूडेंट लाइम में कुछ भी सिखकर अपनी स्किल बना सकते है. और फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

निश्कर्ष: स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए

10th और 12th के बाद पैसे कमाने के लिए दुनियाभर के तरीके हैं. इस आर्टिकल में, मैने कुछ ख़ास पैसे कमाने के तरीको के बारे मे बताया हैं, जिससे आप अपनी स्टूडेंट लाइफ को काफी मजेदार बना सकते है. अगर प्राइवेट जॉब करना आपकी ज्यादा मजबुरी नही है, तो मेरी राय है कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको पर ज्यादा ध्यान दे.

क्योंकि आप ऑनलाइन काम घर बैठे भी कर सकते है और अगर आप इसमें एक बार भी सफल हो गए तो आप हर महीने बड़े आराम से लाखों रूपये कमा सकते है. इसके अलावा ऑलनलाइन काम आप अपनी पढ़ाई के साथ भी कर सतके है. उम्मीद है कि इस आर्टिकल ने यह जानने में आपकी पूरी मदद की होगी कि 10th और 12th रोज पैसे कमा पाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

5 thoughts on “10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए (स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीकें 2024)”

  1. Pingback: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 (जानिए Instagram पैसा कमाने का तरीका) - पैसा ब्लॉग
  2. Pingback: 10th - 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye - (10 Best तरीके) स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए 2024 में - News Ki Guide
  3. Pingback: Student Life Me Paise Kaise Kamaye - स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का 10 Best Job - News Ki Guide

Leave a Comment