हर कोई व्यक्ति जिंदगी में जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहता है. क्योंकि पैसा जिंदगी जीने के लिए बहुत जरूरी है. इसीलिए तो लोग लगातार इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं, जैसे- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, रोज पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, लाखो रुपये कैसे कमाए, ₹ 1000 रोज कैसे कमाए, बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए या फिर महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए आदि.
आज दुनिया में हर एक इंसान कड़ी से कड़ी मेहनत करता है ताकि वे अच्छी जिंदगी जी सके. लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग ढ़ेर सारे पैसे नही कमा पाते है. अगर आप भारत देश को देखेंगे तो भारत में केवल 5% से 10% लोग ही अमीर है, और बाकी सभी गरीब है. इसका मुख्य कारण यही है कि लोगों के पास पैसे कमाने के तरीके नही हैं.
देखा जाए तो आज के समय में पैसे कमाने के ढ़ेर सारे तरीके हैं, जिससे आप हर घंटे और हर रोज पैसे कमा सकते है. बहुत सारे लोग पूछते हैं कि Daily Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए भी मैने इस आर्टिकल में ऐसे कई तरीके बताएं है जिससे आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं.
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि 1 घंटा, एक दिन और एक महीने में पैसे कैसे कमाए? तो चलिए पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में जानना शुरू करते हैं.
1 घंटा, एक दिन और एक महीने में पैसा कैसे कमाए
देखा जाए तो हर घंटे, हर दिन और हर महीने पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, स्पोंसर्शिप, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि. इसके अलावा बहुत सारे ऑफलाइन तरीके भी है, जिससे आप हर समय अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
आज के समय में देखा जाए तो पैसे कमाना आसान नही है, लेकिन इतना ज्यादा मुश्किल भी नही है क्योंकि पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे- मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस, होलसेल बिज़नेस, डिलीवरी बॉय, मेडिकल शॉप, रेस्टॉरेंट, कैफे इत्यादि.
हमारे पास आपके लिए पैसे कमाने के ढ़ेर सारे तरीके हैं, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा.
1 घंटे में पैसे कैसे कमाए (1 Ghante me paise kaise kamaye)
कई लोग अक्सर यह सवाल पूछते है कि 1 घंटे में पैसे कैसे कमाए, तो मैं आपको बता दूं कि ऐसे बहुत सारे तरीके है, जिससे आप हर एक घंटे में पैसे कमा सकते है. उदाहरण के लिए आप फ्रिलांसिंग को ले सकते है, जिसमें आप हर घंटे के काम के पैसे कमा सकते है.
आपने इंट्रडे ट्रेडिंग के बारे भी सुना होगा, जिसमें लोग हर घंटे शेयर मार्केट से पैसे कमाते है. इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं, जिसमें से मैने कुछ ख़ास तरीके आपके लिए बताएं हैं, जो निम्नलिखित है.
#1. घंटे के हिसाब से Freelancing में पैसा कमाए
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है, जिससे आप हर एक घंटे में पैसे कमा सकते है. फ्रिलांसिंग का मतलब है कि अपनी स्किल से पैसे कमाना, जैसे- वेब डिजाइनिंग, डाटा एंट्री, एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाईन या डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि.
अगर आपके पास काम करने के लिए कोई भी डिजिटल हुनर (Skill) है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है, और फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Upwork, Fiverr etc.) से हर 1 घंटे में पैसे कमा सकते है. आप फ्रीलांसिंग से हर घंटे में ₹ 200 से ₹ 1000 आराम से कमा सकते हैं.
#2. हर घंटे Content Writing करके पैसा कमाए
आप कंटेंट राइटिंग से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है, क्योंकि आप कंटेंट राइटिंग करके प्रत्येक Word का पैसा कमा सकते है. आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे, जो 1 word का 4 रूपये लेता है, मतलब मात्र 1000 words के लिए 4000 रूपयें कमाता है.
अत: आप भी कंटेंट राइटिंग करके हर घंटे 2000 से 4000 रूपये कमा सकते हैं. आप कंटेंट राइटिंग स्किल को ऑनलाइन सिख सकते है, और फिर हर एक 1 घंटे में पैसे कमा सकते है. कई लोग पूछते है कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए, तो उनके लिए यह काफी Awesome तरीका है.
#3. Blogging करके प्रति घंटे डॉलर कमाए
अगर आप जानना चाहते है कि हर 1 घंटा में पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए Blogging काफी जबरदस्त तरीका है. ब्लॉग्गिंग का मतलब ब्लॉग लिखना है, यानी आर्टिकल लिखकर वेबसाइट (ब्लॉग) पर पब्लिश करना.
आप अपना ब्लॉग डोमेन और होस्टिंग खरीदकर शुरू कर सकते है, हालांकि आप ब्लॉग्गिंग फ्री में भी शुरू कर सकते है. वैसे ब्लॉग से पैसे कमाने के ढ़ेर सारे तरीके हैं, जैसे- AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Post, Guest Post, Backlinck देना इत्यादि.
#4. YouTube विडियो बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
यूट्यूब भी हर घंटे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसके लिए आपको केवल विडियो बनाने हैं. आपने कभी न कभी तो यह जरूर सुना होगा यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, तो यह बिल्कुल सच है. आपको केवल एक यूट्यूब चैनल बनाना है, और फिर Google Policy को ध्यान में रखते हुए विडियो अपलोड करने है.
इसके बाद जैसे ही आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, उसके बाद से आप हर घंटे पैसे कमाना शुरू कर सकते है. वैसे यूट्यूब से भी पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, जैसे- AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Post और Paid Review इत्यादि.
#5.Virtual Assistant बनकर पैसा कमाइए
अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप Virtual Assistant बनकर हर रोज पैसे कमा सकते है. वर्चुअल असिस्टेंट का मतलब “ऑनलाइन असिस्टेंट” होता है.
आप सोशल मीडिया पर किसी भी सेलिब्रिटी के लिए एक असिस्टेंट बन सकते है, और फिर उनके अकाउंट को हैंडल कर सकते है. जिसके लिए आपको हर 1 घंटा काम करने पर पैसा मिलता है. आप वर्चुअल असिस्टेंट बनकर हर महीने लगभग 60,000 रूपये आराम से कमा सकते है.
#6 Intraday Trading 1 घंटे में पैसे कमा सकते है
इंट्राडे ट्रेडिंग की मदद से आप हर दिन और हर घंटे पैसे से पैसा कमा सकते है. इस प्रकार की ट्रेडिंग केवल एक दिन तक चलती है, और फिर दूसरे दिन वापिस शुरू होती है. Intraday Trading से आप हर 1 घंटे में पैसे कमा सकते है, क्योंकि कंपनीयो के शेयर हर एक घंटे में ऊपर नीचे होते रहते है.
आप किसी अच्छी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके हर दिन हर एक घंटे में पैसे कमा सकते है. वैसे इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग का नॉलेज होना जरूरी है, अन्यथा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
एक दिन में पैसे कैसे कमाए (Roj Paisa Kaise Kamaye)
कई लोग पूछते है कि Daily Paise kaise Kamaye, तो मैं आपको बता दूं कि इंटरनेट पर रोजाना पैसे कमाने के अनगिनत तरीके पड़े है.आप चाहे तो हर दिन यानी Daily लाखों रूपये कमा सकते हैं. वैसे मैने यहां पर कुछ ख़ास तरीको के बारे में बताया है जिससे आप एक दिन में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
#7 Affiliate Marketing कर बिना पैसे के पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक धाकड़ तरीका है, क्योंकि इससे आप हर दिन हजारो लाखों रूपये कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आपको केवल किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचना पड़ता है, जिससे आपको उसका कमीशन मिलता है.
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम (जैसे- Amazon या Clickbankइत्यादि) को ज्वॉइन करना होगा. इसके बाद उसके प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होगा. अब जीतने ज्यादा आपके प्रोडक्ट Sale होंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.
#8. पैसा कमाने वाले एप्प से पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे कि “Paise Kamane Wala App” तो आपको इंटरनेट पर अनगिनत मोबाइल एप मिल जाएंगे, जिससे आप पैसे कमा सकते है, जैसे- Gaming App, Online Survey App, Batting App, Trading App, Online Task App, Short Video App, Referral App इत्यादि.
आपको गूगल पर अनेक तरह की कैटेगरी के Mobile Apps मिल जाएंगे. मैं आपको कुछ पॉपुलर एप के बारे में बताता हूं जिससे आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं- Winzo, MPL, Paytm First, Upstox, Timebucks etc.
#9. Photo Sell करके
आप फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है, जो पैसे कमाने का बहुत गज़ब और आसान तरीका है. आपने अपनी लाइफ में बहुत सारे फोटो खींचे होंगे, लेकिन शायद आपने कभी फोटो से पैसे नही कमाएंगे. चो चलिए मैं आपको कुछ वेबसाइट बताता हूं जहां पर आप अपने फोटो बेचकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं, जैसे-
- Imagesbazaar
- Shutterstock
- Getty Image
- Adobe Stock
- Dreamstimeइत्यादि.
नोट: आप अपने फोटो Foap App पर भी बेचकर अपने मोबाइल से ही पैसे कमा सकते है.
#10. Online Survey करके
आपको बहुत सारे ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट और एप मिल जाएंगे, जहां पर आपको कुछ मिनटो का ऑनलाइन सर्वे करना पड़ता है, और फिर उसके बाद आप पैसे कमा सकते है. ऑनलाइन सर्वे में आपको बहुत आसान सवालों के जवाब देने हैं, और कुछ सवालों के आपको जवाब देने पड़ते है.
इस तरह आप बहुत आसानी से केवल ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते है. आप ऑनलाइन सर्वे करके रोजाना 200 से 2000 रूपयें Easily कमा सकते है. कुछ वेबसाइट और एप निम्नलिखित हैं-
- Survey Junkie
- InboxDollar
- Swagbucks
- LifePoints
- Branded Surveys
- Pawns app
- Freecash app
- Lifepoints app
- Google Opinion Rewards app
- Opinion Outpost app इत्यादि.
#11. डेली URL Shortener करके
URL Shortenerएक प्लेटफॉर्म है जहां से आप किसी भी वेब पेज का URL या लिंक शॉर्ट कर सकते है. इसके बाद आपको यह लिंक सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट पर शेयर करना है. अब जितने ज्यादा क्लिक आपके लिंक पर आएंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.
आपको इंटरनेट पर URL Shortener की बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी, जो आपको प्रत्येक क्लिक पर जबरदस्त पैसे देगी.
#12. Facebook की मदद से रोज कमाए
फेसबुक सोशल मीडिया को हर कोई जानता है, जिसके 50 करोड़ से भी ज्यादा Downloads हैं. इसका मतलब है कि यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें आपको पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जिससे आप हर रोज 1000 रूपयें कमा सकते हैं.
आपको गूगल पर Facebook से पैसे कमाने के अनेक तरीके मिल जाएंगे, जैसे- Video Ads, Marketplace, Facebook Page, Facebook Group, Sponsorship, Link Shortner, Affiliate Marketing इत्यादि.
#13. Instagram चलाकर कमाए
आप फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर भी पैसे कमा सकते है, क्योंकि यह भी एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. आप इंस्टाग्राम की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते है.
इसके अलावा अगर आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप स्पोंसर्शिप की मदद से भी पैसे कमा सकते है. हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं.
#14. Sponsorship से लाखों कमाए
स्पोंसर्शिप का मतलब होता है कि किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने किसी प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना. अब अगर आपके पास ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि में से कोई भी प्लेटफॉर्म है, और आप काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो आप किसी अच्छी कंपनी के साथ स्पोंसर्शिप ले सकते है.
आपको केवल उनके प्रोडक्ट को अपने किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना है और फिर उससे हजारों लाखों रूपये कमाने हैं.
एक महीने में पैसे कैसे कमाए (1 Mahine Me Kaise Paise Kamaye)
चलिए मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिससे आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जैसे-
#15. Digital Marketing करो पैसा कमाओ
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जहां से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है. और इसी प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है, जिससे आज बहुत सारे बिज़नेस मैन लाखों करोड़ो रूपयें कमा रहे है.
अगर आप अपने बिज़नेस को कई गुना अधिक तेजी से चलाना चाहते है तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें.
#16. Online Teaching करके महीने में पैसा कमाए
आप ऑनलाइन पढ़ाकर भी हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. आपने खान सर, विकास दिव्याकृति, अलख पांडे जैसे फैमश ऑनलान टिचर के बारे में जरूर सुना होगा. आज ये टिचर यूट्यूब और अन्य बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा पॉपुलर है.
अत: आप भी इनकी तरह एक अच्छे ऑनलाइन टिचर बनकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं.
#17. Reselling Business करके
आजकल भारत में रिसेलिंग का बिज़नेस काफी जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें हमें किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया के द्वारा बेचना पड़ता है. आपने Meeshoका नाम जरूर सुना होगा, जो एक बहुत ही शानदार Reselling App है.
आप Meeshoके प्रोडक्ट दुबारा अपने प्रोफिट मार्जिन पर किसी भी व्यक्ति को बेच सकते है, और इससे आप हर महीने 60,000 रूपये से ज्यादा कमा सकते है.
अगर आप महीने में अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने कुछ पैसे शेयर मार्केट में लगाकर एक महीने बाद प्रोफिट कमा सकते है. हालांकि इसमें Money Lose होने का भी खतरा रहता है, लेकिन रिसर्च करके आप पैसे लगाएंगे तो आप ज्यादा प्रोफिट कमा पाएंगे.
वैसे ज्यादातर शेयर एक्सपर्ट का मानना है कि आप शेयर मार्केट में जितने ज्यादा समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करेंगे, आप उतना ही ज्यादा प्रोफिट कमा सकते है.
#19 Private Job करके हर महीने पैसे कमाए
अगर आप जानना चाहते है कि 1 महीने में पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए प्राइवेट जॉब काफी अच्छा ऑप्शन है. हालांकि अगर सरकारी जॉब कर लेते है तो यह बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है. लेकिन आप चाहे तो प्राइवेट जॉब करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है.
आजकल बहुत सारे लोग प्राइवेट जॉब करके जबरदस्त पैसे कमा सकते है. अगर आप 10वीं या 12वीं आप स्टूडेंट है तो आपको अपकी स्किल और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बहुत सारे जॉब विकल्प मिल जाएंगे.
#20. Web Designing करके
आज के एडवांस समय में पैसे कमाने के लिए वेब डिजाइनिंग काफी अच्छा विकल्प है, क्योंकि आजकल वेब डिजाइनर की काफी ज्यादा मांग है. आप ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है. इसके बाद आप Freelancing Websites, Facebook Group, Telegram Group, LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म से काम प्राप्त कर सकते है.
FAQs – Daily Paise kaise Kamaye
कुछ ख़ास FAQs जो निम्नलिखित हैं-
आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से भी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले काफी मेहनत करनी होगी, तभी आप एक दिन में लाखों रूपयें कमा सकते है. हालांकि सट्टेबाजी गेम और शेयर मार्केट से एक दिन मे लाखों रूपए कमा सकते है.
आपको इंटरनेट पर 1000 रूपयें रोजाना कमाने के अनेको तरीके मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ सबसे ज्यादा फैमश तरीके निम्नलिखित हैं, जैसे- ब्लॉग्गिंग, यू्ट्यूब, एफिलिए मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि.
निष्कर्ष – रोज पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में, मैने आपको बताया कि 1 घंटा, एक दिन और एक महीने में पैसे कैसे कमाए?
मैने आपको पैसे कमाने के अनेक तरीके बताए है, जिससे आप रोज पैसे कमाना शुरू कर सकते है.
यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है या सुझाव है तो कमेंट जरुर करें.
Online
Arbaj kureshi