पैसा डबल करने का तरीका | Paise Double Kaise Kare

आजकल पैसे कैसे कमाए यह सब जानते है परतुं लगभग यह हर कोई जानना चाहता है कि Paisa Double Kaise Kare, तो मैं आपको बता दूं कि पैसा डबल करने की ख्वाहिश हर इंसान की होती है और इसके लिए कुछ लोग कड़ी मेहनत करते है तो कुछ लोग सही ढंग से इन्वेस्ट करते है. देखा जाए तो पैसा दोगुना करने के यही दो तरीके हैं.

पैसा एक ऐसी चीज़ है जो हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, क्योंकि पैसो से ही इंसान अपने घर वालो को अच्छा खाना, रहना, पहनना, बच्चो की पढ़ाई फीस आदि दे पाता है. और हर इंसान पैसे कमाने के लिए जॉब या बिज़नेस करता है.

लेकिन अब बात यह आती है कि पैसा दौगुना कैसे करें? अगर आप भी यहीं जानना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े. क्योंकि इस आर्टिकल में, आपको पैसा डबल करने का उपाय बताऊंगा., पैसा डबल करने का एक तरीका नही, बल्कि कई सारे तरीके बताऊंगा. इसके अलावा मैं आपको यह भी बताऊंगा कि – पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका क्या है.

तो चलिए जानते है – पैसा दौगुना करने का तरीका हिंदी में.

पैसा डबल करने का तरीका - Paise Double Kaise Kare

पैसा दोगुना कैसे करें (Paisa Double Kaise Kare)

अनुक्रम दिखाएँ

पैसे डबल करने का एक ही सीधा मतलब है कि 100 के 200 रूपयें करना. आप भी यही चाहते है कि पैसे दौगुना करें. लेकिन मैं आपको बता चुका हूं कि पैसे डबल करने के दो ही तरीके है, या तो आप ज्यादा मेहनत करें, या फिर आप अपने पैसो को इन्वेस्ट करें.

अब जैसी ही हमे इन्वेस्ट करने के लिए कहा जाता है तो हमारा दिमाग सीधा शेयर मार्केट की तरफ जाता है और फिर हमारा दिमाग शेयर मार्केट के जारी उतार-चढ़ाव की वजह से इन्वेस्ट करने के लिए मना कर देता है. क्योंकि शेयर मार्केट में पैसे सुरक्षित होने की कोई गारंटी नही होती है.

लेकिन अगर पैसा सुरक्षित डबल करने की बात करें तो इसके लिए FD का विकल्प सामने आता है, लेकिन उसमें काफी ज्यादा समय लगता है. अब आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा कौनसा निवेश का विकल्प है, जिसमें पैसा सुरक्षित और जल्दी डबल हो सके.

वैसे मैं आपको बताऊं तो ऐसा कोई Genuine तरीका नही है. लेकिन इस आर्टिकल में आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा, जिससे आप पैसे डबल कर सकते है. लेकिन पैसा डबल करने से पहले कुछ नियमों को जरूर समझे.

पैसे दौगुना करने के लिए 72 का नियम

पैसे बढ़ाने के लिए आपको Rule of 72 यानी 72 का नियम समझना होगा. यह नियम आपके पैसे डबल करने के लिए आपकी काफी मदद करेंगा. आप इस पर्सनल फाइनेंस के नियम से यह पता कर सकते है कि आपको अपना पैसा डबल करने में कितना समय लगेगा.

इस नियम को इस्तेमाल करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके निवेश पर मिलने वाला एवरेज कंपाउंडिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट या रिटर्न क्या है. वैसे 72 नियम का फॉर्मुला निम्नलिखित हैं-

  • पैसे दोगुना होने में लगने वाला समय = 72 / चक्रवृद्धि ब्याज की सालाना दर

उदाहरण: अगर आपके निवेश पर सालाना 10 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, तो इस स्थिति में आपको पैसा डबल करने में 7.2 वर्ष लेगेंगे. जैसे-

  • 72 का फॉर्मुला: 72 / 10 = 7.2 वर्ष

इस तरह आप इस फॉर्मुले से किसी भी निवेश का अनुमान लगा सकते है.

पैसा बनाने का 10, 5, 3 का नियम

10, 5, 3 का नियम हमे पैसा डबल करने का तरीका बताता है. इस नियम से हमे यह बता चलता है कि अलग अलग तरह के निवेश से हमे सालाना कितना रिटर्न मिल सकता है. यह नियम इन्वेस्टमेंट के तीन कैटेगरीयों को बताता है –

  • स्टॉक / शेयर मार्केट – 72 / 10 = 7.2 साल में पैसा डबल
  • बॉन्ड्स, FD जैसे अन्य डेट इंस्ट्रूमेंट्स – 72 / 5 = 14.4 साल में पैसा डबल
  • सेविंग अकाउंट या अन्य लिक्विड इन्वेस्टमेंट – 72 / 3 = 24 साल में पैसा डबल

यह तीनों ही कैटेगरियां औसत सालाना रिटर्न को बताती है, जो क्रमश: हैं-  सालाना 10% औसत रिटर्न (हाई रिस्क), सालाना 5% औसत रिटर्न (मीडियम रिस्क) और सालाना 3% औसत रिटर्न (लो रिस्क).

इस नियम में जो सालान रिटर्न बताया गया है, यह सभी औसत दरें आमतौर पर 15 से 20 वर्ष के दीर्घकालीन निवेश के लिए बतायी गयी है. आप इस फोर्मुले की मदद से निवेश पर औसतन कितना रिटर्न मिल सकता है, उसकी उम्मीद कर सकते है. यह नियम केवल अंदाजा लगाने में आपकी मदद करता है.

इन्वेस्ट करने के लिए 100 Age का नियम

आपको उपरोक्त नियम से पता चल गया होगा कि किसी भी निवेश पर रिटर्न की दर जितनी ज्यादा होगी, रिस्क भी उतना ही ज्यादा होगा. लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि हमें निवेश भी उम्र को ध्यान में रखकर करना चाहिए.

ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति की जिम्मेदारियां बढ़ती जाती है, और व्यक्ति की वित्तीय जोखिम उठाने की क्षमता कम होती जाती है.

अब किसी उम्र में कितना जोखिम लेना चाहिए, यह आप इस एसेट एलोकेशन के फॉर्मुले से पता कर सकते है –

  • 100 – Age = Allocation in Equities (%)

इस फॉर्मुले का मतलब है कि आपको निवेशक की उम्र 100 में से घटानी है जिसके बाद जो संख्या आती है, उसी फीसदी के अनुसार इक्विटी में इन्वेस्ट करना चाहिए.

मान लिजिए कि आपकी उम्र 35 वर्ष है तो आप पोर्टफोलियो के अनुसार 100 – 35 = 65% हिस्सा शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है. और 60 की उम्र में आप 40% हिस्सा शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है. हालांकि इसके अलावा बचा हिस्सा आप कम जोखिम वाले सरकारी बॉन्ड्स या बड़े बैंको की FD में रख सकते है.

एक सप्ताह में पैसा डबल कैसे करें (1 Week Me Paisa Double Kaise Kare)

अगर आप अपने पैसे को एक ही सप्ताह में डबल करना चाहते है तो यह भी संभव है. लेकिन इसके लिए आपको IPO (Initial Public Offering) में अपने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे. अगर आप अपने पैसे बैंक डिपॉजिट या अन्य स्कीमों में इन्वेस्ट करेंगे तो आपके इतने जल्दी नही डबल हो पाएंगे.

लेकिन IPO में आप एक सप्ताह से कम समय में अपने पैसे डबल कर सकते है. IPO के शेयर नयी नयी कंपनीयां निकालती है, जो काफी कम समय यानी 3 से 4 दिन तक के लिए ही Available रहते है. इसके बाद शेयर के प्राइस दोगुना या इससे भी ज्यादा हो जाते है.

जब किसी कंपनी को फंड की जरूरत होती है तो कंपनी बकायदा शेयर बाजार में खुद को लिस्ट करवाती है. मतलब कंपनी अपनी तमाम जानकारियां सार्वजनिक करती है, ताकि लोग उस कंपनी में जल्दी से पैसे लगाए. कंपनीयां IPO के जरिए प्रमोटर पूंजी जुटाने के लिए अपनी कंपनी की कुछ हिस्सेदारी को बेचती है.

IPO में पैसे इन्वेस्ट करके जल्दी से जल्दी दुगुना करना बिल्कुल लीगल है. लेकिन हां, आप IPO में किसी एक निश्चित सीमा तक ही निवेश कर सकते है.

1 साल में पैसा डबल कैसे करें

वैसे देखा जाए तो शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर भी आप कम से कम 7 वर्षों में अपने पैसे डबल कर सकते है. हालांकि अगर आप अच्छी रिसर्च करके किसी अच्छी कंपनी पर इन्वेस्ट करते है तो हो सकता है कि आपके पैसे 3 से 5 वर्षों में ही डबल हो जाएं. लेकिन अब बात आती है कि एक वर्ष में पैसे कैसे डबल करें?

अगर आप एक वर्ष में पैसे डबल करना चाहते है तो इसके लिए आपको IPO लिस्टिंग के समय निवेश या पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि आप जितनी जल्दी पैसे डबल करने की कोशिश करेंगे, रिस्क भी उतना ही ज्यादा होगा.

हालांकि अगर आपके पास निवेश करने का अनुभव और स्किल है तो आप अपने रिस्क को थोड़ा कम कर सकते है. वैसे एक साल में पैसा डबल करने का तरीका यही है. अगर आप साधारण निवेश जैसे FD, बैंक या सरकारी योजनाओं में  निवेश करते है तो 1 साल में डबल हो जाए, ऐसा बिल्कुल संभव नही है.

पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका (Paisa Invest Karne Ka Tarika)

एक कहावत है कि पैसा सब कुछ नही होता है, लेकिन पैसा बहुत कुछ होता है, मतलब पैसे से सबकुछ नही खरीद सकते है लेकिन लेकिन पैसो से बहुत सारी चीज़े खरीदी जा सकती है. इसलिए पैसा जरूरी है, और पैसे के लिए निवेश करना जरूरी है. अन्यथा पैसा पड़ा पड़ा खत्म हो जाएगा.

अगर आप पैसे को सही जगह और सही ढंग से इन्वेस्ट करते है तो आप अपने पैसे को जल्दी डबल भी कर सकते है. इसके अलावा अगर आप अनुभव और स्किल की मदद से पैसे इन्वेस्ट करते है तो आप अपने पैसे को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है.

चलिए अब मैं आपको पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके बताता हूं, जिससे आप चाहे तो अपने पैसे डबल भी सकते है. हालांकि पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको उरोक्त नियमों को ध्यान में रखना होगा, तभी आप सही अनुमान लगाकर पैसे डबल कर सकते है.

पैसे इन्वेस्ट करने के कुछ तरीकें निम्न है जिनकी मदद से आप पैसा डबल कर सकते है.

  • शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करें.
  • शेयर ट्रेडिंग से पैसे निवेश करें.
  • IPO में पैसे इन्वेस्ट कर पैसे बढ़ाए.
  • रियल स्टेट में पैसे Invest पैसा कई गुना करें.
  • Mutual Fund में आसानी से कर सकते है.
  • सरकारी बांड या FD में निवेश कर पैसा दौगुना करें.
  • सोना या चांदी में पैसे निवेश कर सकते है.
  • पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसे लगा हो.
  • लीज पर पैसे देकर मुनाफा कमा सकते है इत्यादि.

पैसा दौगुना करने का तरीका (Paise Double Kaise Kare)

अगर आप पैसे डबल करना चाहते है तो IPO के शेयर सबसे बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इससे आप बहुत जल्दी अपने पैसे को डबल कर सकते है. अक्सर कंपनीयां अपने व्यापार को बढ़ाने या रोजमर्रा के खर्चो को चलाने या किसी बड़े उधार को चुकाने के लिए अपनी कंपनी के शेयर IPO में लिस्ट करवाती है.

2021 में बहुत सारी कंपनीयों ने अपने IPO लांच किए थे, जिसमें से कई कंपनीयों ने लोगों के पैसों को दुगुना भी किया था. आप बर्गर किंग, मिसेज वेक्टर, जोमैटो, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीआर इंफ्रा जैसी कंपनीयों को जानते होंगे, जिन्होने IPO के प्राइस को दोगुना किया था.

अत: पैसे दोगुना करने के लिए IPO बेहतरीन तरीका है, लेकिन इसके पैसे डबल करने के लिए इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं, जैसे-

#1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे डबल करें

आप शेयर मार्केट की मदद से यकीनन अपने पैसे डबल कर सकते है. आपको शेयर मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनीयां मिल जाएंगी, जो आपको औसतन सालान 10% तक का रिटर्न दे सकती है. इस मुताब आप 72 नियम से लगभग 7 सालों में अपने पैसे डबल कर सकते है.

हालांकि आप अगर अच्छी कंपनी को सेलेक्ट करते है तो वह कंपनी आपको सालाना 25% या इससे ज्यादा भी रिटर्न दे सकती है. इससे आप और जल्दी अपने पैसे डबल कर सकते है. इसके अलावा आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की मदद से भी पैसे कमा सकते है. और IPO के बारे में, मैने आपको पहले ही बता दिया है.

#2 Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे दौगुना करें

अगर आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है, लेकिन रिस्क भी कम लेना चाहते है तो ऐसे में आप अपने पैसे म्युच्युअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है. इसमें आपको सालाना 6 से 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

आप म्युच्युअल फंड में SIP के द्वारा आराम से हर महीने 500 या 1000 रूपयें जमा करके पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, और अपने पैसो को डबल भी कर सकते है. काफी लोगों ने सवाल पूछा है कि पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है? तो Mutual Fund एक आसान और थोड़ा जल्दी पैसे डबल करने का तरीका है.

#3 बैंक की FD से अपने पैसे को बढ़ाएं

भारत में आपको बहुत सारी बैंक मिल जाएगी जो आपको FD (Fixed Deposit) का फिचर देती है. आप अपने पैसे 6 फीसदी सालाना ब्याज पर FD में इन्वेस्ट कर सकते है. इससे आपके पैसे लगभग 12 से 14 वर्षो में डबल हो जाएंगे.

काफी लोगों ने यह पुछा है कि Bank से पैसा डबल करना है तो Bank FD पैसे को दुगुना करने का काफी अच्छा और आसान तरीका है, क्योंकि इसमें पैसे डूबने का कोई खतरा नही होता है. हालांकि इसमें आपके पैसे एक निश्चित समय तक हमेशा के लिए Deposit ही रहेंगे.

#4 पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करके पैसे डबल करें

क्या आपको पता है कि आप पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करके काफी सुरक्षित तरीके से अपने पैसे डबल कर सकते है. पॉस्ट ऑफिस में आपको पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारी सरकारी स्कीम मिल जाएगी, जिससे आप 4% से 7.4% तक का सालाना रिटर्न प्राप्त कर सकते है.

कुछ स्कीम निम्नलिखित हैं, जिनके बारे में और गूगल पर पता कर सकते है.

  • Post Office PPF Scheme – 7.1% Return
  • Post Office Time Deposit Scheme – 6.7% Return
  • Post Office Sukanya Samriddhi Scheme – 5.6% Return
  • Post Office Senior Citizen Savings Scheme – 7.4% Return
  • Post Office National Saving Certificate Scheme (NSC) – 6.7% Return
  • Post Office Kisan Vikas Patra Scheme (KVP) – 6.9% Return

#5 रियल एस्टेट में निवेश करके पैसे डबल करें

रियल एस्टेट का मतलब किसी संपत्ति को खरीदने के लिए पैसे इन्वेस्ट करना है. इसके लिए आपको जमीन की वैल्यू पता होनी चाहिए, ताकि आप सही समय पर किसी जमीन को खरीदकर अपने पैसे डबल कर सके. वैसे रियल एस्टेट में आपके पैसे डबल होने पर 10 या 20 या 30 साल भी लग सकते है.

FAQs – Paisa Double Kaise Kare

बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है?

अगर आप अपने पैसे बैंक के FD स्कीम में जमा करते है तो आपके पैसे 4% सालाना रिटर्न के हिसाब से 18 साल में डबल हो जाएंगे. हालांकि कुछ बैंक 6 से 7 फीसदी सालाना रिटर्न भी देती है.

IPO में पैसे इन्वेस्ट कैसे करें?

आप आईपीओ में दो तरीकों से पैसे इन्वेस्ट कर सकते है – पहला ASBA (Applications Supported by Blocked Amount) और दूसरा Stock Broking App.

मैं अपना पैसा कैसे दोगुना कर सकता हूं?

आप अनेक तरीकों से अपने पैसे को दोगुना कर सकते है, जैसे – शेयर मार्टेक, FD, पॉस्ट ऑफिस, सरकारी स्कीम, बांड्स, रियल एस्टेट, म्युचुअल फंड आदि.

सहारा इंडिया डबल मनी स्कीम क्या है?

सहारा एक काफी बड़ी और पॉपुलर कंपनी है, जिसने पैसे डबल करने की स्किम चलायी थी. इस स्कीम में लोगो को कुछ फीसदी ब्याज मिलता था, जिससे पैसे 20 से 30 वर्षो में डबल हो जाते थे. लेकिन अभी सहारा इंडिया कंपनी पर कानूनी कैस चल रहा है, जिसके चलते काफी लोग सहारा से अपने पैसे मांग रहे है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – पैसा से पैसे डबल कैसे करें हिंदी में

अगर आप अपने पैसो को डबल करना चाहते है तो आप अपने पैसे शेयर मार्टेक, FD, सरकारी स्कीम, बांड्स, रियल एस्टेट, पॉस्ट ऑफिस, म्युचुअल फंड इत्यादि जगहों पर निवेश कर सकते है. आप IPO में पैसे इन्वेस्ट करके जल्दी पैसे डबल कर सकते है, हालांकि इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है.

अगर आप सुरक्षित तरीके से अपने पैसे डबल करना चाहते है तो आप अपने पैसे FD या पोस्ट ऑफिस की किसी सरकारी स्कीम में निवेश कर सकते है.

उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल की मदद से पता चल गया होगा कि Paisa Double Kaise Kare, और पैसा दौगुना करने का तरीका क्या हैं?

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

1 thought on “पैसा डबल करने का तरीका | Paise Double Kaise Kare”

Leave a Comment