Dubai Me Paise Kaise Kamaye: आपने काफी बार दुबई का नाम सुना होगा, और यह भी सुना होगा कि बहुत सारे लोग दुबई में लाखों रूपये छाप रहे हैं। दुबई को एक सपनों का देश माना जा सकता है, क्योंकि हर कोई यहां पर जाना चाहता हैं। आजकल बहुत सारे लोग नौकरी और काम के लिए दुबई जाना चाहते है, क्योंकि वहां पर कमाई बहुत अच्छी होती है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि दुबई में पैसे कैसे कमाए।
अगर आप दुबई में केवल 5 साल की नौकरी भी करते है तो जिंदगीभर में मौज कर सकते है। यहां पर एक मजदूर भी काम करके अमीर बन सकता है। आज मैं आपको काफी सारे दुबई दिरहम कमाने के तरीके बताऊंगा। अब आप भी दुबई में जाकर बहुत सारे लाखों रूपये कमा सकते है।
दुबई के बारे में जानकारी
दुबई को सपनों का देश माना जा सकता है, जहां पर हर कोई जाना चाहता है। इस देश का विकास 1960 में हुआ था, हालांकि तेल की खोज से पहले दुबई केवल रेगिस्तान हुआ करता था। दुबई ने पिछले 50 सालों में इतनी ज्यादा तरकी की, कि आज दुबई विश्व के अमीर देशों में शामिल है। दुबई में मूल निवासियों की संख्या केवल 15 प्रतिशत है, और अन्य सभी निवासी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिलिपीन्स से हैं।
दुबई की कुल आबादी 28 लाख है, जिसमें से 43.4 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं। इस देश की आधिकारिक भाषा अरबी है, हालांकि अधिकतर लोग अंग्रेजी बोलते हैं। इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित देशों में गिना जाता है, क्योंकि यहां क्राइम रेज जीरो प्रतिशत है। और ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर शरिया का कानून लागू होता है।
दुबई में पैसे कैसे कमाए (Dubai Me Paise Kaise Kamaye)
दुबई में पैसा कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जिनके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। दुबई में जाकर पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको एक Visa और एक Money earning idea की ज़रूरत होगी। इसके अलावा आपको संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अरबी भाषा या फिर अंग्रेजी भाषा को सिखना होगा। क्योंकि इन भाषा के बिना आप दुबई में अच्छे से सर्वाइव नही कर पाएंगे।
- दुबई में नौकरी करने के लिए अच्छी शिक्षा और अनुभव होना ज़रूरी है।
- आपके पास विदेशी भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।
- दुबई में पैसा कमाने के लिए आपको लॉन्ग टर्म वीजा लेना होगा।
- आपके पास दुबई में रहने के लिए पर्याप्त पैसे होने चाहिए।
- दुबई का कानून काफी सख्त है, इसलिए आपको उनके कानून और रिति-रिवाजों का सम्मान करना होगा।
- दुबई में फ्रीलांसिंग करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
- आप दुबई में कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते है, जैसे- ई-कॉमर्स, रेस्तरां, और पर्यटन सर्विस आदि।
दुबई दिरहम कमाने के तरीके
अगर आप दुबई में रहकर बहुत सारे पैसे यानी दिरहम कमाना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित तरीके हैं।
1. अपना बिज़नेस शुरू करके दुबई में पैसे कमाए
दुबई एक व्यापारिक हब के रूप में काफी प्रसिद्ध देश है, जहां पर बहुत सारे लोग दूसरी जगह से आते हैं, और अपना बिज़नेस शुरू करते है। अगर आपके पास अच्छे खासे पैसे है तो आप अपना खुद का कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते है। आपको दुबई में बिज़नेस शुरू करने के लिए अनगिनत अवसर मिल जाएंगे।
आपको सबसे पहले एक बिज़नेस आइडिया खोज़ना होगा, और फिर एक अच्छा बिज़नेस प्लान बनाना होगा। इसके बाद आप दुबई से जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। ध्यान दे कि आपको दुबई में बिज़नेस शुरू करने के लिए एक लॉन्ग टर्म वीज़ा भी प्राप्त करना होगा।
आप दुबई में निम्नलिखित तरह के बिज़नेस शुरू कर सकते हैं-
- पर्यटन सर्विस का बिज़नेस,
- रेस्तरां या होटल का बिज़नेस,
- रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट का बिज़नेस,
- वित्तीय सेवाओं का बिज़नेस,
- स्वास्थ्य सेवा का बिज़नेस,
- एजुकेशनल बिज़नेस,
- फ्रीलांसिंग का बिज़नेस,
- खुदरा व्यवसाय का बिज़नेस आदि।
नोट: दुबई में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले दुबई में उस बिज़नेस की डिमांड और अन्य चीज़ों को अच्छे से एनालिसिस करें। और उसके बाद एक छोट बिज़नेस प्लान बनाएं और फिर बिज़नेस शुरू करें।
2. फ्रीलांसिंग करके दुबई में पैसे कमाए
दुबई में पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत ही शानदार तरीका है। आप दुबई में अपनी एक फ्रीलांसिंग कंपनी शुरू कर सकते है। फ्रीलांसिंग में आप अपनी स्किल के आधार पर लोगों के लिए काम करते है, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, SEO एनालिस्ट, डाटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ग्राफिक डिजाइन आदि।
आप भारत देश में रहकर भी दुबई के लोगों के लिए फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है। और दिरहम करेंसी में पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है, जिससे आप अपने देश में ही रहकर किसी भी अन्य देश के लोगों के लिए काम कर सकते है। फ्रीलांसिंग में आप स्वतंत्रा से किसी भी समय काम कर सकते है।
अगर आप किसी स्किल में एक्सपर्ट है, तो आप दुबई में अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आप कुछ लोगों को हायर कर सकते है, और फिर लोगों के प्रोजेक्ट लेकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
चलिए मैं आपको कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में बताता हूँ, जहां से आप फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट उठा सकते हैं।
- Upwork
- Fiverr
- Topal
- Freelancer
- Guru
- 99designs
- Dribble
- Behance आदि।
3. निवेश करके दुबई में पैसे कमाए
दुबई एक बहुत अच्छा विकसित देश है, जहां बहुत सारे करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट चलते हैं। अगर आप दुबई के किसी भी चीज़ में निवेश करते है तो आप करोड़ो रूपये कमा सकते है। आप शायद जानते होंगे कि दुबई में अभी Wall project चल रहा है, जिसमें लोग रह सकते है। इसके अलावा दुबई में बुर्ज ख़लीफ़ा भी एक बहुत ही शानदार प्रोजेक्ट था।
इस तरह दुबई में बहुत सारे शानदार प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाता है। अभी यह देश काफी तेजी से विकसित हो रहा है, इसलिए बहुत सारे लोग दुबई में आना चाहते है। ऐसे में आप दुबई में कई तरीकों से निवेश कर सकते है, जैसे कि वास्तुकल्प, स्टॉक मार्केट और अन्य वित्तीय संस्थान। आपको दुबई में निवेश का काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा।
4. दुबई में रखकर नौकरी करके पैसा कमाए
दुबई में पैसा कैसे कमाए, इसके लिए यह काफी शानदार तरीका है। आप दुबई में किसी भी तरह की नौकरी करके पैसे कमा सकते है। दुबई में आपको अनेक प्रकार की नौकरी मिल जाएगी, जिससे आप महीने में लाखों रूपये कमा सकते है। यह देश रोजगार और सैलरी के लिए काफी फेमस है। आप दुबई में 4 से 5 साल काम करके जिंदगीभर मौज कर सकते है।
आप दुबई में मजदूर की नौकरी कर सकते है, जिससे आप लाखों कमा सकते है। Glassdoor पर एक आर्टिकल के अनुसार दुबई में मजदूरों को एवरेज सैलरी 2000 दिरहम दी जाती है, यानी 45,000 रूपये दिए जाते हैं। अत: आप अंदाजा लगा सकते है कि दुबई में आप नौकरी करके कितने सारे पैसे कमा सकते है।
आप दुबई में जॉब ढुंढने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Indeed
- Naukri Gulf
- GulfTalent
- SME Dubai
- Dubais Chamber
5. पर्यटन उद्योग शुरू करके दुबई में पैसे कमाए
दुबई एक बहुत बड़ा पर्यटन स्थल है, जहां पर दुनियाभर के लोग बुर्ज ख़लीफ़ा, दुबई मॉल, दुबई फाउंटेन, ग्लोबल विलेज, द वॉटर पार्क आदि देखने आते हैं। ऐसे में आप पर्यटक लोगों को अनेक तरह की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। आप दुबई में अलग-अलग देश के लोगों के लिए खाना बनाकर खिला सकते है।
आप दुबई में लोगों को घमाने का काम कर सकते है। आप दुबई में अपनी एक यात्रा एजेंसी खोल सकते है। दुबई में होटल और रेस्तरां की डिमांड काफी ज्यादा होती है। आप दुबई में टूरिस्ट का मनोरंजन करके भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इस तरह आप पर्यटन स्थल दुबई से मस्त पैसे कमा सकते है।
6. कंसल्टेंसी का काम करके दुबई में पैसे कमाए
आप दुबई में एक कंसल्टेंसी की एजेंसी शुरू करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है। कंसल्टेंसी का मतलब होता है कि सलाह देना। अगर आपके पास किसी भी चीज़ से संबंधित कुछ अच्छी जानकारी है तो आप लोगों को सलाह देकर पैसे कमा सकते है। आप लोगों को करियर, ट्रेवलिंग या फिर कानून से संबंधित जानकारी देककर पैसे कमा सकते है।
बहुत सारे लोग दुबई में आते हैं, लेकिन उन्हे पता नहीं होता है कि आगे क्या करना है? ऐसे में वे लोग किसी कंसल्टेंट से मदद लेते है। अत: आप दुबई में कंसल्टेंसी की एजेंसी शुरू कर सकते है, और लोगों की मदद करके पैसे कमा सकते है।
7. तकनीकी क्षैत्र में जॉब करके दुबई में पैसे कमाए
अभी दुबई तकनीकी क्षैत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में आप दुबई में किसी तकनीकी क्षैत्र में काम कर सकते है, और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। दुबई में तकनीकी क्षैत्र में जॉब पाना ज्यादा मुश्किल काम नही है। अगर आपके पास स्किल है, तो आप आसानी से दुबई में नौकरी कर सकते है। तकनीकी क्षैत्र में आपको हर महीने 1 से 4 लाख रूपये की सैलरी मिल सकती है।
तकनीकी क्षैत्र में जॉब पाने के लिए आपको अपना करीयर भी इसी क्षैत्र में बनाना होगा। आपको IIT, BCA, BCOM जैसी कोई भी डिग्री प्राप्त करनी होगी। अगर आपने तकनीकी क्षैत्र में कोई अच्छी डिग्री प्राप्त कर ली, तो उसके बाद आप तकनीकी क्षैत्र में अपना करीयर बना सकते है। जैसे-
- डाटा साइंटिस्ट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- वेब डेवलपर
- सेल्स इंजीनियर
- कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
- मशीन लर्निंग इजीनियर
- इंफोर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
- इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी मैनेजर आदि।
8. ऑनलाइन बिज़नेस करके दुबई से पैसे कमाए
अगर आप दुबई दिरम कमाने के तरीके खोज़ रहे है तो यह काफी अच्छा तरीका है। आपको ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जिससे आप ऑनलाइन कमाई करके दिरम कमा सकते है, जैसे ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट, ऑनलाइन स्टडी, इंफ्लुएंसर आदि।
आप ऑनलाइन काम दुबई में रहकर या फिर बाहर अपने खुद के देश में रहकर कर सकते है। आजकल सभी बिज़नेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं, इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बहुत अच्छा है।
दुबई में काम करने के लिए ज़रूरी बातें
दुबई में काम करने के लिए आपको सबसे पहले लॉन्ग टर्म वीज़ा प्राप्त करना होगा। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 2019 में लॉन्ग टर्म रेजिटेंड वीजा के लिए एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत कोई भी विदेशी न केवल UAE में रह सकता है, बल्कि पढ़ाई और काम भी कर सकता है। अगर आप दुबई में लंबे समय तक रहना चाहते है तो इसके लिए आपको गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना होगा।
गोल्डन वीज़ा में कुछ केटेगरी के लोगों को 5 से 10 साल तक यूएई में रहनी की इजाजत मिलती है। अगर आप एक भारतीय पेशेवर है, तो आप एच-1बी वीज़ा प्राप्त कर सकते है। गोल्डन वीज़ा पाने के लिए आपको यूएई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) की वेबसाइट से या फिर आईसीए के कार्यालय में संपर्क करना होगा।
गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने के बाद आप 10 साल तक दुबई में आराम से रह सकते है, हालांकि 10 साल बाद आपको दोबार रिन्यू कराना होगा।
- दुबई में पैसे कमाने के लिए ज़रूरी बातें-
- सबसे पहले अरबी या अंग्रेजी भाषा सिखें।
- लॉन्ग टर्म रहने के लिए गोल्डन वीज़ा बनवाएं।
- दुबई टूर के लिए पर्याप्त बजट होना चाहिए।
- जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें।
- दुबई जाने से पहले अपनी तैयारी पूरी करें।
- दुबई के सभी कानून की अनुपालना करें।
- आपके पास तकनीकी ज्ञान होन जरूरी है।
दुबई में काम करने के फायदे
दुबई में काम करने के काफी सारे फायदे हैं-
- दुबई एक पर्यटन स्थल है, इसलिए आप काम के साथ पर्यटन का मजा ले सकते है।
- दुबई में एक दिरहम की कीमत अभी 22.71 रूपये है, अत: अगर आप 2000 दिहरम कमाते है, तो आपको करीब 45,000 रूपये मिलेंगे।
- दुबई में आप कोई भी छोटा मोटा काम करके लाखों रूपये कमा सकते है।
- दुबई में सरकार इनकम पर कोई भी टैक्स नही लेती हैं।
- आप दुबई में लंबे समय तक रह सकते है, और अपने परिवार को भी यहां पर ला सकते है।
FAQs: Dubai में पैसे कैसे कमाए
आप दुबई में पर्यटन उद्योग, तकनीकी क्षैत्र में जॉब, फ्रीलांसिंग, व्यवसाय और निवेश करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है। आप इन तरीकों से दुबई में हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है।
दुबई यात्रा के लिए कितने पैसे लगेंगे, इस बारे में सटिक जानकारी देना संभव नही है। अगर आप भारत से यात्रा कर रहे है, तो आपको दुबई यात्रा के दोरान एक सप्ताह के लिए 60,000 से 1.50 लाख रूपये की ज़रूरत पड़ेगी।
दुबई में नौकरी प्राप्त करने के लिए काफी सारे तरीके है। आप ऑनलाइन अनेक तरह की वेबसाइट से दुबई लोकेशन पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको दुबई में जॉब के लिए काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे, जैसे- सूचना प्रौद्योगिकी, गैस स्टील उद्योग, विज्ञापन, इंजीनियरिंग, निर्माण तेल, शिक्षा, हेल्थकेयर आदि।
इन्हें भी पढ़ें
- क्यूआर कोड से पैसे कैसे कमाए
- पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए
- म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- कंप्यूटर सेंटर खोलकर पैसे कमाए
- GST सुविधा केंद्र से पैसे कैसे कमाए
- ATM से पैसे कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
Conclusion – दुबई में पैसा कमाने के तरीके
दुबई एक बहुत अच्छा शहर है, जो पूरी दुनिया में पर्यटन क्षैत्र की दृष्टि में सबसे अच्छा देश है। यहां पर दुनियाभर से लोग घुमने के लिए आते हैं, और बहुत सारे लोग यहां पर काम करने के लिए भी आते है। क्योंकि दुबई सरकार सभी को दुबई में काम और बिज़नेस करने की अनुमति देती है। आप दुबई में नौकरी या बिज़नेस करके हर महीनें लाखों करोड़ो रूपये कमा सकते है।
इस आर्टिकल में मैने बताया कि दुबई में पैसे कैसे कमाए, और दुबई दिरम कमाने के तरीकें कौन-कौनसे हैं?