ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए 2024 (Zerodha App लाखों कमाने का तरीका)

Zerodha Se Paise Kaise Kamaye: आजकल हर कोई व्यक्ति जल्दी से बहुत सारे पैसे कमाना चाहता है, और इसके लिए ट्रेडिंग ही एकमात्र बहुत सारे पैसे कमाने का लीगल तरीका है। ट्रेडिंग करके कोई भी व्यक्ति कुछ ही समय में लाखों करोड़ो रूपयें कमा सकता है। हालांकि इसके लिए ट्रेडिंग को सीखना बहुत जरूरी है।

ट्रे़डिंग करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है जिसकी मदद से हम शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सके। तो Zerodha एक ट्रेडिंग ऐप ही है जिसकी मदद से हम शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। बहुत सारे लोग जानना चाहते है कि Zerodha App क्या है, और Zerodha से पैसे कैसे कमाए?

तो इस आर्टिकल में, मैं आपको Zerodha से जुड़ी कई जानकारीयां दूंगा, जैसे- Zerodha App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए, इस पर डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाए, इसमें लगने वाले चार्जेज क्या हैं आदि।

Zerodha Kya Hai (ज़ेरोधा ऐप क्या है)

Zerodha App भारत का सबसे लोकप्रिय Trading App है, जिसे भारत की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद Demat और Brokerage कंपनी “Zerodha Broking Limited” संचालित करती है। इस ऐप को Nitin Kamath ने 2010 में लांच किया था, जो SEBI, BSE, MCX, CDSL ओर NSE के साथ पंजीकृत है.

Zerodha Se Paise Kaise Kamaye

ज़ीरोधा ऐप का मतलब “ज़ीरो” और “रोधा” है, जिसका अर्थ ‘जीरो बाधा’ है। Zerodha कंपनी विश्वास दिलाती है कि आप Zerodha App के साथ बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग कर सकते है। अगर आप ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है तो आप अपनी Choice Zerodha App को बना सकते है।

क्या आपको पता है कि ज़ेरोधा बहुत सारी जगहों पर पैसे इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है, जैसे –  Intraday Trading, Mutual Fund, Derivative Trading, Currency Trading, Equity Trading, Commodity Trading, Bonds और Government Bond  आदि। और Zerodha में ट्रेडिंग के लिए बहुत कम Brokerage Charge लगता है।

वैसे Zerodha की एक अच्छी बात है कि इसमें आपको कंपनी के बारे Depth में ग्राफ के रूप में जानकारी दी जाती है जिससे आपको Broker की जरूरत नही पड़ती है। ज़ेरोधा में आप स्वंम ट्रेडिंग कर सकते है, और Long Term के लिए Invest कर सकते है। इसमें आप ट्रेडिंग के साथ ही IPO भी ले सकते है और SIP भी शुरू कर सकते है।

Zerodha के साथ ट्रेडिंग आप अपने मोबाइल में कर सकते है, लेकिन आप अपने लेपटॉप या कंप्यूटर में ट्रेडिंग बड़े आराम से कर सकते है।

Zerodha App Reviews In Hindi

Zerodha App को साल 2010 में नितिन कामथ और निखिल कामथ द्वारा लॉन्च किया गया था। यह ऐप SEBI, BSE, MCX, CDSL ओर NSE के साथ पंजीकृत हैं, अत: यह ट्रेडिंग के लिए बिल्कुल सुरक्षित और लीगल ऐप है।

वर्तमान में Zerodha App के 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जो इस ऐप की नेट कमाई 442 करोड़ रूपयें से भी ज्यादा है। ज़ेरोधा की कंपनी में 1100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जिससे कस्टमर को पूरा सपोर्ट दिया जाता है।

App NameKite by Zerodha
CategoryTrading App
Total Downloads10 M+
Rating4.3/5 Stars
Review By303K+
Launch byNitin Kamath और Nikhil Kamath
Company NameZerodha Broking Limited

Zerodha App Features in Hindi

  1. ज़ेरोधा सबसे ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद ब्रोकिंग कंपनी है।
  2. इसमें आपको इन्वेस्ट करने के लिए कई तरीके मिल जाएंगे, जैसे Stock Market, Mutual Fund, IPO, Currency, Equity, Intraday Trading आदि।
  3. Zerodha में कमीशन देने की जरूरत नही होती है।
  4. इमसें ब्रोकर का चार्ज बहुत कम होता है।
  5. अन्य ब्रोकरेज की तुलना में सस्ती है, मतलब आपको प्रति ट्रेड पर 20 रूपयें देने होंगे।
  6. इसमें आपको SIP में इन्वेस्ट करने की सुविधा भी मिलती है।
  7. Zerodha पैसे Invest करने के लिए Advance Chart देता है जिसमें आपको 100+ Indicators और Drawing Tools मिलते हैं।
  8. इसमें आपको In-depth Portfolio देखने के लिए मिल जाएगा।
  9. Zerodha अपने कस्टमर को काफी अच्छा Customer Support देता है।

Zerodha App को डाउनलोड कैसे करें

वैसे मैं आपको बता दूं कि आप Zerodha में निवेश अपने लेपटॉप या कंप्यूटर से भी कर सकते है जिसके लिए आपको Zerodha की वेबसाइट अपना अकाउंट बनाना होगा। लेकिन अगर आपके पास मोबाइल है तो आप Zerodha App को इंस्टॉल करके इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

ज़ेरोधा ऐप को निम्नलिखित तरीके से डाउनलोड कर सकते है।

  1. आपको सबसे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलना है और फिर सर्च बार में “Kite by Zerodha” लिखकर सर्च करना है।
  2. इसके बाद आपको Kite By Zerodha वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  3. अब आपको एक हरे रंग का Install बटन दिखा, उसे एक बार क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
  4. इसके बाद आपको इसमें अपना एक डिमेट अकाउंट बनाना है जिससे आप इन्वेस्ट कर सकते है।

Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे बनाए

अगर आप Zerodha App में ट्रेडिंग करना चाहते है और ढेर सारे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक डिमेट अकाउंट खोलना होगा। ज़ीरोधा में डिमेट अकाउंट खोलना ज्यादा मुश्किल नही है, हालांकि थोड़ी लंबी प्रोसेस है जिससे जानना जरूरी है।

आप ज़ेरोधा के “Kite By Zerodha” App पर अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग कर सकते है। लेकिन मैं आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को बताऊंगा, हालांकि इसी प्रक्रिया से आप ज़ेरोधा के ऐप में भी अकाउंट बना सकते है।

स्टेप 1. आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Browser की मदद से Zerodha की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और Sign Up बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज होगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. नंबर डालने के बाद आपको OTP मिलेगा, उसे दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपको अपना और ईमेल आईडी डालनी है, और फिर Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको OTP देना है जो आपके ईमेल पते पर भेजा जाता है। हालांकि आप सीधे Google Account से Sign in कर सकते है।

स्टेप 4. अब आपको अपना  Pan Card नंबर डालना है, और फिर अपनी जन्म की तिथी डालनी है। इसके बाद सिर्फ Continue बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. इसके बाद आपको Account Opening Fees देनी होगी, जो 200 रूपयें है। फीस का भूगतान आप UPI, Card, Net banking, Wallet किसी भी तरीके से कर सकते है।

स्टेप 6. अब आपको Aadhaar KYC करनी है जिसके लिए आपको Continue to DigiLocker पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है जिसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें। इसके बाद आपको Simply continue बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. अब आपको Terms & Condition को Allow करना है। जिसके बाद आपकी KYC पूरी हो जाएगा।

स्टेप 8. KYC पूरी होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल जानकारी देनी है, जैसे- Marital Status, Father’s Name, Mother’s Name, Annual Income, Trading Experience, Occupation आदि। सभी जानकारी देने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।

स्टेप 9. अब आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स देनी है, जिसमें Branch IFSC Code, Branch MICR Code, Bank Account Number जैसी जानकारी देनी है। और फिर आपको 3-4 Checkbox को Tick करना है। अब आपको continue पर क्लिक करना है, वैसे आप UPI-ID देकर भी बैंक को जोड़ सकते है।

स्टेप 10. बैंक डिटेल्स देने के बाद आपको Webcam Verification (IPV) करना है जिसके लिए आपको दिए गए नंबर को एक खाली सफेद पेज पर लिखना है। और फिर उस कागज को पकड़ कर अपना फोटो खींचना है। जैसे इस फोटो में बताया गया हैं-

स्टेप 11. अब आपको Income Proof देना पड़ता है, लेकिन यह Optional है। मतलब आप चाहे तो इसे Ignore कर सकते है। आपको नीचे स्क्रॉल करना है, जहां पर आपको अपने Signature और Pan Card का फोटो अपलोड करना है। यह फोटो आप पहले ही अपने मोबाइल में खींच कर रखे ले। फोटो को अपलोड करने के बाद Continue पर क्लिक करें और आगे बढ़े।

स्टेप 12. अब आपको अपना Nominee जोड़ना है, मतलब आपको कुछ भी होने पर आपके सारे पैसे आपके Nominee को मिलेंगे। आप चाहे तो अपनी Nominee को Add कर सकते है, अन्यथा अभी Skip करके बाद में भी आप Nominee Add कर सकते है।

स्टेप 13. Skip करने के बाद आपको अपना eSign करना होगा जिसके लिए आपको eSign पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको Proceed to eSign पर क्लिक करना है, और फिर Sign Now पर क्लिक करना है।

अब आप सीधे गवर्मेंट के NSDL पोर्टल पर आ जाएंगे जहां पर आपको Checkbox में Tick करके अपने आधार नंबर डालने है। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है और OTP डालकर वैरिफाई पर क्लिक करना है।

स्टेप 14. अब आपको Finish पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका डिमेट अकाउंट पूरी तरह तैयार हो जाएगा। हालांकि एकाउंट एक्टिवेट होने में 24 से 48 घंटे लगेंगे जिसमें आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वैरिफाई हो जाने के बाद आपको ईमेल और मैसेज के द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड दे दिया जाएगा।

इस तरह आप Zerodha पर अपना अकाउंट बना सकते है।

Zerodha से पैसे कैसे कमाए

अभी हमे जाना कि Zerodha में डिमेट या ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाए, तो चलिए अब हम यह जानते है कि Zerodha से पैसे कैसे कमाए?

वैसे ज़ेरोधा से पैसे कमाने के सबसे बड़े दो तरीके निम्नलिखित हैं-

Zerodha में ट्रेडिंग करके

ट्रेडिंग का मतलब शेयर मार्केट में शेयर को खरीदना और बेचना, और इसी को ट्रेडिंग कहा जाता है। आपको सबसे पहले Zerodha पर अपना अकाउंट बनाना है, जिसके बाद Share को खरीद सकते है। और फिर उन Share को Long Term के लिए होल्ड करके ज्यादा पैसे कमा सकते है।

हालांकि आप Zerodha में Intraday Trading करके भी हर दिन 1000 रूपयें बड़ी आसानी से कमा सकते है। इसके अलावा आप Mutual Fund, IPO, SIP, Currency, Equity, Commodity, Bonds इत्यादि जगहों पर इन्वेस्ट कर सकते है।

Zerodha को Refer करके

ज़ीरोधा से पैसे कमाने का दूसरा अच्छा तरीका Refer and Earn है जिससे आप Zerodha App को रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। आपको केवल Zerodha के लिंक को अपने friends, family, और दूसरे लोगो के साथ share करना है। इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से Zerodha पर अकाउंट बनाएगा तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा।

Zerodha में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए

ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के कई तरीके है, जिसमें से मैं आपको Option Trading के बारे में बताऊंगा। तो चलिए जानते है कि Zerodha में Option Trading कैसे करें।

स्टेप 1. आपको सबसे पहले Zerodha के ऐप को खोलना है जिसमें आपको Watch list में बहुत सारी कंपनीयों के विकल्प मिल जाएंगे। वैसे आप Watchlist को अपने हिसाब से बना सकते है जिसके लिए आपको स्क्रिन को Long Press करना है।

आप चाहे तो वॉचलिस्ट में से किसी भी कंपनी को चुन सकते है, अन्यथा आप सर्च करके भी किसी कंपनी को चुन सकते है।

स्टेप 2. किसी भी कंपनी को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक पेज दिखेगा जिसमें आपको Open, High, Low, Prev. Close के प्राइस दिखाई देंगे। यहां पर आपको Fundamentals, Technical, Option Chain के विकल्प भी दिखाई देंगे।

हालांकि आपको शेयर खरीदने पहले इसके चार्ट को समझना होगा, जिसके लिए आपको View Chart पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपको चार्ज को अच्छे से समझना है और फिर अनुमान लगाना है कि अब शेयर के प्राइस बढ़ेंगे या घटेंगे। चार्ट को समझने के बाद आपको वापिस Back आना है।

स्टेप 4. अब आपको Option Chain पर क्लिक करना है, जहां पर आपको सभी शेयर के प्राइस मिल जाएंगे। यहां पर आपको सबसे ऊपर Expiry Date सेलेक्ट करनी है। इसे बाद आपको कोई भी शेयर सेलेक्ट करना है, जिससे आपको Buy और Sell का विकल्प मिलेगा।

हालांकि यहां पर आपको Call और Put दोनों के लिए Buy और Sell के विकल्प मिलेंगे। अगर आपको लगता है कि शेयर प्राइस बढ़ेंगे तो आपको Call Option में Buy करना है अन्यथा आपको Put Option में Buy करना है।

स्टेप 5. Buy पर क्लिक करने के बाद आपको Share Quantity को डालना है। इसके बाद आपको Intraday या Overnight में से किसी भी एक ऑप्शनल को सेलेक्ट करना है। अगर आप Intraday को सेलेक्ट करते है तो आपको एक ही दिन में शेयर को खरीदकर बेचने होंगे।

स्टेप 6. आपको Overnight पर क्लिक करना है ताकि आप Expiry date तक कभी भी शेयर को बेच सके। इसके बाद आपको Market को सेलेक्ट करके Swipe to Buy पर क्लिक करना है। आप चाहते तो अपना SL लगा सकते है जिससे आप अपने प्रोफिट और Lose को पहले से ही Fix कर सकते है।

Zerodha Refer करके पैसे कैसे कमाए

Zerodha App को रेफर करने पर आपको प्रति रेफर के 300 Reward Points मिलते है, बसर्ते सामने वाले को आपकी लिंक से अकाउंट बनाना होगा। रेफर करके पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फोलो करें।

  1. आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, जिसके सबसे नीचे आपको Referral Programme का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  2. अब आपको यहां पर अपनी Client ID डालनी है जिसके बाद आपको एक एफिलिएट लिंक मिल जाएगी। इस लिंक को आप आगे शेयर करके पैसे कमा सकते है।
  3. आप यहां पर MY Rewards पर क्लिक करके अपने ऐप में Login हो सकते है।

नोट: आप जिसे भी रेफर करेंगे, उसके द्वारा Brokerage को किए जाने वाले भुगतान का 10% आपको मिलेगा।

Zerodha में लगने वाले Charges क्या हैं?

ज़ेरोधा सभी सुविधाएं फ्री में नही देता है, मतलब कई जगहों पर चार्ज लगता है। अगर आप ज़ीरोधा पर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको डिमेट अकाउंट बनाने के लिए (Zerodha Opening Charges) 200 रूपयें देने होंगे। इसके अलावा Intraday and F&O Trades के लिए आपको 20 रूपयें देने होंगे।

Zerodha में हर साल Demat AMC (Annual Maintenance Charge) 300 रूपयें लगता हैं। हालांकि इसमें All equity delivery investments (NSE, BSE) बिल्कुल फ्री है, और साथ ही Mutual Fund में इन्वेस्ट कर पर भी कोई चार्ज नही लगता है। और हां, पैसे Add करने पर भी कोई चार्जेज नही लगते हैं।

आप Zerodha Charges के बारे में पूरी जानकारी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते है।

Zerodha App में पैसे कैसे Add करें?

Zerodha App में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए आपके Zerodha Wallet में पैसे होना जरूरी है। और इसके लिए आपको पैसे Add करने पड़ते है तभी आप शेयर खरीद सकते है।

  1. ज़ीरोधा में आप Google Pay, UPI, NEFT, Net Banking, RTGS/IMPS या Check के द्वारा पैसे Add कर सकते है। वैसे Google Pay, UPI और Net Banking से पैसे बहुत जल्दी ट्रांसफर हो जाते है।
  2. अगर आप पैसे NEFT/RTGS की मदद से Add करते है तो इसमें आपको 2 से 10 घंटो का समय लगता है।
  3. वहीं अगर आप चैक की मदद से पैसे Add करते है तो इसमें आपको 3 से 5 Working Day लगते है।
  4. पैसे Add करने के लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है, और फिर Funds वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Add Fund पर क्लिक करके अपना Amount डालना है।
  5. अब आपको किसी भी Payment Method से अपना भुगतान पूरा करना है।

Zerodha App से पैसे कैसे Withdraw करें?

कई लोग Zerodha Withdrawal Time के बारे में पूछते है तो मैं आपको बता दूं कि इसमें जब आप पैसे Withdraw करते है तो आपको 24 घंटे के अंदर पैसे मिल जाते है। पैसे निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • स्टेप 1. सर्वप्रथम प्रोफाइल पर क्लिक करे, और फिर Funds के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 2. अब आप Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3. इसके बाद एक Console का पेज खुलेगा जिसमें आपको Total Amount दिखेगा।
  • स्टेप 4. आपको Withdraw to Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर Amount डालकर Proceed पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5. अब आपको बैंक डिटेल्स देखकर Confirm करना है, जिसके बाद पैसे 24 घंटे के अंदर बैंक में ट्रांसफर हो जाएंगे।

क्या Zerodha App सुरक्षित है या नहीं?

जी हां, Zerodha ट्रेडिंग के लिए एक सुरक्षित ऐप है क्योंकि यह ऐप 2010 में लांच हुआ था, और आज तक काफी अच्छे से काम कर रहा है। इसीलिए आज Zerodha के मिलियन में यूजर्स हैं जिन्होने इसे बहुत अच्छी रेटिंग भी दी है।

इसके अलावा सुरक्षा की बात करें तो Zerodha Broking Limited कंपनी SEBI, BSE, MCX, CDSL ओर NSE के साथ पंजीकृत हैं. इससे आपको अंदाजा हो चुका होगा कि यह फ्रॉड ऐप तो बिल्कुल नही हो सकता है।

FAQs – ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमाए

कुछ ख़ास FAQs निम्नलिखित हैं-

Q1. ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: Zerodha में आप ट्रेडिंग करके और रेफर करके पैसे कमा सकते है, हालांकि आप इन्वेस्टमेंट कई जगहों पर कर सकते है, जैसे Stock Market, Mutual Fund, IPO, F&O, Currency, Intraday Trading आदि।

Q2. Zerodha Opening Charges क्या है?

उत्तर: ज़ीरोधा में अकाउंट बनाने पर आपको 200 रूपयें का चार्ज देना पड़ता है, और साथ ही आपको हर साल डीमेट अकाउंट के लिए 300 रूपयें AMC चार्ज देना पड़ता है।

Q3. Zerodha Withdrawal Time कितना है?

उत्तर: जब आप Zerodha से पैसे निकालने के लिए Request करते है तो 24 घंटों के अंदर आपके पैसे बैंक में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion – Zerodha Se Paise Kaise Kamaye

ट्रेडिंग के लिए ज़ेरोधा काफी अच्छा लोकप्रिय और सुरक्षित ऐप है हालांकि इसमें चार्जेज कुछ ज्यादा लगते है। जबकि Groww, Upstox जैसे ट्रेडिंग ऐप में Account Opening और AMC चार्जेज नही लगते है।

मेरी माने तो आप Groww पर अपना अकाउंट बनाए क्योंकि वहां पर आपको चार्जेंज कम देने पड़ते है, और सुरक्षा भी पूरी मिलती है। वैसे मैने इस आर्टिकल मैं कई जानकारीयां दी है, जैसे- Zerodha क्या है, Zerodha से पैसे कैसे कमाए और Zerodha में डिमेट या ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाएं आदि।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!