व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp से पैसे कमाने का सही तरीका)

क्या आप जानना चाहते है कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए, तो यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा. इस आर्टिकल में, मैने व्हाट्सएप से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके बताए हैं. मैने इस आर्टिकल में सभी तरीके Practically Test करने के बाद बताए है.

आज तक आपने Whatsapp को केवल सोशल मीडिया की तरह चैटिंग या वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया होगा. लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना शुरू कर देंगे.

वैसे मैं आपको बता दूं कि Whatsapp से आप ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है, लेकिन कैसे कमाए, इसके लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना होगा.

आप अब तक यह तो जान चुके होंगे कि व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है, लेकिन मैं आपको एक बात Clear कर दूं कि WhatsApp कभी भी पैसे नही देता है.

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp से पैसे कमाने का सही तरीका)

कई लोग गलतफहमी में है कि व्हाट्सएप काम करने के बदले पैसे देता है, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नही है. हालांकि आप WhatsApp की मदद से पैसे जरूर कमा सकते है.

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye?

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

अनुक्रम दिखाएँ

WhatsApp एक मैसेंजर ऐप है जिसका इस्तेमाल आज भी बहुत सारे लोग केवल चैटिंग और वीडियों कॉलिंग के लिए करते है. क्योंकि बहुत सारे लोगों को पता ही नही कि व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है. वैसे तो व्हाट्सएप Text Massage के साथ-साथ Video, Pictures, Audio, Money, Document इत्यादि चीजें भेजने के लिए एक साधारण एप है.

व्हाट्सएप का इस्तेमाल विडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाता है. इस एप की एक ख़ास बात आज भी है कि यह एप बिल्कुल फ्री है, और यह कोई भी विज्ञापन नही दिखाता है. इसके अलावा यह ऐप हमें Massage Sharing के लिए पूरी सुरक्षा भी देता है.

अगर हम Whatsapp से पैसे कमाने की बात करे तो एक बात बिल्कुल Clear है कि व्हाट्सएप किसी भी काम के लिए पैसे नही देता है. लेकिन इस बात में कोई भी शक नही है कि वॉट्सएप से पैसे कमा सकते है. कहने का मतलब है कि हम WhatsApp के जरिए किसी अन्य प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते है.

बहुत सारे लोग सवाल सकते है कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? वैसे आपका भी यही सवाल है, तो मैं आपको बता दूं कि व्हाट्सएप से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं. मैने तरीकों की एक लिस्ट बनाई है जो निम्नलिखित हैं-

चलिए अब मैं आपको थोड़ा-सा व्हाट्सएप के बारे में बता देता है, हालांकि मुझे पता है कि आपको Whatsapp के बारे में बहुत कुछ पता होगा. लेकिन कुछ लोग है जिन्हे WhatsApp के बारे में भी नही पता है. मैं आपको Whatsapp से जुड़ी कुछ ख़ास बाते बताता हूं.

सबसे पहली बात तो यह है कि यह बहुत ही पॉपुलर Messenger App है, जिसकी मदद से आप Text, Photos, Videos, Documents, Contact Number, Money, Location, Audio इत्यादि जैसी चीजे भेज सकते है.

इसके अलावा आप इसे विडियो कॉल और ऑडियो कॉल के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इसके 500 करोड़ से ज्यादा Downloads हैं, और 17.2 करोड़ लोगों ने इसे 4.3/5 Stars की रेटिंग दी है. इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकता है.

App NameWhatsApp Messenger
Total Downloads500 Cr+
Rating4.3/5 Stars
Launch ByWhatsApp LLC
DownloadWhatsapp

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें

यह जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चीज़े जरूरी है. क्योंकि आप बिना तैयारी के व्हॉट्सएप से पैसे नही कमा सकते है. वैसे पैसे कमाने जरूरी चीज़े निम्नलिखित हैं-

  • आपके पास व्हाट्सएप चलाने के लिए एक मोबाइल होना चाहिए, भले ही वह एंड्रॉइड, iPhone या JIo वाला फोन हो.
  • पैसे कमाने के लिए आपके पास Whatsapp डाउनलोड होना चाहिए और साथ ही अकाउंट भी बना हुआ होना चाहिए.
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप ऑनलाइन पैसे कमा सके.
  • WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके ज्यादा से ज्यादा Whatsapp Contact होने चाहिए.
  • इसके अलावा सबसे जरूरी चीज़ है कि आपके पास Whatsapp Group होना चाहिए.

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके

आप एक बात जरूर समझ लीजिए कि Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा Whatsapp Contact Numbers होने चाहिए, ताकि आप उनका एक WhatsApp Group बना सके. आपके व्हाट्सएप ग्रुप में जितने ज्यादा मेंबर्स होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है.

एक बार ग्रुप बनने के बाद आप निम्नलिखित अनेक तरीको से Whatsapp से पैसे कमा सकते है. मैने यहां पर सभी तरीको को अच्छे से समझाया है जिससे आप बहुत जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

तो चलिए अब हम जानते है कि Whatsapp से पैसा कमाने का तरीका.

क्र. सं.व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए
1.व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कमाए
2.Link Shortener से पैसे कमाए
3.Affiliate Marketing से पैसे कमाए
4.PPD Networks से पैसे कमाए
5.Apps को रेफर करके पैसे कमाए
6.YouTube का व्हाट्सएप्प पर प्रमोशन करके पैसे कमाए
7.Blog का व्हाट्सएप्प पर प्रमोशन करके पैसे कमाए
8.Paid Promotion से पैसे कमाए
9.Online Teaching से पैसे कमाए
10.Whatsapp Status से पैसे कैसे कमाए
11.App Links और Promo Code से पैसे कमाए
12.Whatsapp पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
13.Whatsapp पर Resale करके पैसे कमाए

#1. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर

अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Whatsapp Group बनाना बेहद जरूरी है. आप Whatsapp Group की मदद से ही पैसे कमा सकते है, क्योंकि व्हाट्सएप ग्रुप में आप 256 मेंबर्स को एक साथ जोड़ सकते है. और उनके साथ कोई भी चीज़ एक साथ शेयर कर सकते है.

ध्यान दे कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए आपके पास लोगो के Whatsapp Number होने चाहिए, ताकि आप उन्हे अपने ग्रुप में जोड़ सके. अब आप सोच रहे होंगे कि आप रातो रात अपने सभी Contact Member को जोड़कर ग्रुप बना लेंगे और फिर पैसे कमाना शुरू कर देंगे.

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है, क्योंकि अगर आप रातो रात ग्रुप बना भी लेते है तो लोग आपके ग्रुप वापिस छोड़ भी सकते है. इसलिए आप धीरे-धीरे अच्छे-अच्छे Members को पहले जोड़े, और साथ अपने ग्रुप में कुछ अच्छी-अच्छी चीजे डाले. इसके अलावा आप फेसबुक से भी लोगों को ढुंढकर अपने ग्रुप में जोड़ सकते है.

एक बार ग्रुप बनाने के बाद आप अनेक तरीको से पैसे कमा सकते है, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, PPD Network, Link Shortener, Referral Apps, Paid Promotion, Blog, YouTube etc.

#2. व्हाट्सएप्प पर Link Shortener की मदद से

Whatsapp से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Link Shortener है, जिससे आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है. हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले Whatsapp Group बनाना है ताकि आप वहां पर Short Link को शेयर कर सके. Link Shortener का काम किसी भी लिंक को Short करना है, जिसके लिए आप Shorte.st का इस्तेमाल कर सकते है.

अब बात आती है कि Link Shortener से पैसे कैसे कमाए? तो इसके लिए आपको थोड़ा वेबसाइट के ऊपर रिसर्च करनी होगी, और ऐसी वेबसाइट को खोजना है जो कि Authentic, Viral और Popular हो, और जिसे लोग पसंद करते हो. आप News, Story, Game से संबंधित आर्टिकल खोज सकते है, और साथ ही आप Viral Videos, Cool Photos, Interesting Facts इत्यादि जैसी चीज़ो को खोज सकते है.

इसके बाद आपको इन चीज़ो की लिंक को कॉपी करके Link Shortener Website पर जाना है और लिंक को Short बना देना है. इसके बाद आप इस लिंक को अपने Whatsapp group में शेयर कर सकते है. अब उस लिंक को जितने ज्यादा लोग क्लिक करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.

आप विदेशी Country के लोगों का भी Whatsapp Group बना सकते है, जैसे Germany, America, UK, Australia, Canada इत्यादि. अगर आप Link Shortener की लिंक को विदेशी लोगों के साथ शेयर करते है तो उनके क्लिक से आपको सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे.

Best URL Shortener Websites

  • Adf.ly
  • Shorte.st
  • Linkbucks.com
  • ouo.io
  • Linkshrink.net
  • short.am इत्यादि.

#3. व्हाट्सएप्प पर Affiliate Marketing करके

Whatsapp से पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है. कई लोगो को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नही है, तो मैं उन्हे बता दूं कि जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके बेचते है तो उसे एफिलिट मार्केटिंग कहते है. किसी भी प्रोडक्ट को बेचने पर आपको उसके पीछे कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

आपको गूगल पर ऐसी बहुत सारी कंपनी की वेबसाइट मिल जाएगी, जिनके प्रोडक्ट को आप Whatsapp पर बेचकर अच्छा खासा Commission कमा सकते है. आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट के फोटो और लिंक को शेयर कर सकते है. अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदा है तो उस प्रोडक्ट का कुछ % कमीशन आपको मिल जाएगा.

अब आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा यानी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी. मैने कुछ पॉपुलर एफिलिएट कंपनी की वेबसाइट की लिस्ट नीचे दी है, जिनमें आप ज्वॉइन होकर पैसे कमा सकते है.

Best Affiliate Programs in India:

  • Amazon
  • ClickBank
  • Vcommission.com
  • Payoom.com
  • Snapdeal इत्यादि.

#4. PPD Networks से

PPD का फुल फोर्म “Pay Per Download” है, जिसका मतलब है कि आपको प्रत्येक डाउनलोड पर पैसे मिलेंगे. आपको गूगल पर PPD प्रकार की अनेक वेबसाइट मिल जाएगी, जिससे आप पैसे कमा सकते है. ये वेबसाइट आपको कोई भी चीज डाउनलोड करने पर आपको पैसे देती है.

आपको सबसे पहले किसी भी PPD वेबसाइट, जैसे- Openload.co को ऑपन करना है. इसके बाद आपको इस वेबसाइट कोई भी फाइल जैसे कोई Movie, Songs, Software, Image इत्यादि को अपलोड करना है. और फिर आपको अपलोड की गई फाइल को डाउनलोड करने की लिंक को कॉपी करना है.

अब आप इस लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते है. अगर कोई व्यक्ति लिंक को क्लिक करके उस फाइल को डाउनलोड करने जाएगा, तो उसे विज्ञापन दिखाई देंगे, जिससे आपको अच्छी खासी कमाई होगी. अब जैसे-जैसे डाउलनोड की संख्या बढ़ेगी, आपको वैसे-वैसे पैसे ज्यादा मिलेंगे.

Best PPD Networks Website:

  • UploadOcean
  • Daily Uploads
  • ShareCash
  • UsersCloud
  • Uploads.to
  • Upload Cash
  • FileBucks
  • Dollar Upload
  • FileIce.net इत्यादि.

#5. अन्य दुसरें पैसा कमाने वाले एप्प Refer करके पैसे कमाए

आप पैसा कमाने वाले Apps की मदद से भी काफी अच्छी कमाई कर सकते है, और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ती है. आपको सबसे पहले कुछ ऐसे ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिन्हे रेफर करने पर काफी अच्छे पैसे मिलते है, जैसे- Upstox, Amazon, PhonePe, Paytm, Teen Patti Game, Groww इत्यादि.

आप कुछ ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते है, जिसके बाद आप उनकी रेफरल लिंक को किसी भी जगह पर शेयर कर सकते है. इसका मतलब है कि आप Referral Link को Whatsapp Group में भी शेयर कर सकते है.

अब अगर कोई व्यक्ति आपकी Referral Link से उस एप को डाउनलोड करता है, और फिर अपना अकाउंट बनाता है तो इसके बदले में आपको काफी अच्छे पैसे मिलते है. आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एप मिल जाएंगे, जिन्हे रेफर करने पर बहुत ज्यादा पैसे मिलते है. आप इस काम से रोजाना 1000 या 2000 रूपयें कमा सकते है.

Best Referral Apps In India:

  • Paytm Money
  • Upstox
  • ySense
  • PhonePe
  • Amazon Pay
  • CreditMantri इत्यादि.

#6. YouTube विडियो को व्हाट्सएप्प पर प्रमोशन करके

आप यूट्यूब के बारे में अच्छे से जानते होंगे, और शायद यह भी जानते होंगे कि यूट्यूब पर हम अपने विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है. आजकल यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है, इसीलिए तो बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बना रहे है.

लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना पड़ता है. अब इस टास्क को पूरा करने के लिए आप व्हाट्सएप की मदद ले सकते है. आप अपने यूट्यूब चैनल के विडियो को Whatsapp Group में शेयर कर सकते है.

आप अपने ग्रुप के मेंबर्स को यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए Request कर सकते है. इसके अलावा आप उन्हे विडियो देखने के लिए प्रेरित भी कर सकते है, जिससे आपका वॉच टाइम बढ़ेगा. इस तरह आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के लोगों को यूट्यूब पर ले जाकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है.

#7. अपने Blog को व्हाट्सएप्प पर प्रमोशन करके

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉग काफी अच्छा तरीका है, जिससे आप लाखों रूपयें भी कमा सकते है. आप अपने Whatsapp Group के लोगों को अपने ब्लॉग पर ला सकते है ताकि वे आपके ब्लॉग के आर्टिकल को रेगुलर पढ़ते रहे. अब वे लोग जितने ज्यादा आपके ब्लॉग पर आएंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.

वैसे यूट्यूब की तरह ब्लॉग के लिए कोई टास्क नही होता है. आपको अपना ब्लोग गूगल के नियम व शर्तो के हिसाब से बनाना है, जिससे आपको सीधे ही एडसेंस का अपरोवल मिल जाएगा. इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते है, और उन विज्ञापन से पैसे कमा सकते है.

लेकिन पैसे कमाने के लिए आपके विज्ञापन पर क्लिक आने जरूरी है. और इसके लिए आपके ब्लोग पर ज्यादा से ज्यादा Visitors आने जरूरी है. अत: आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल की लिंक को Whatsapp Group में शेयर कर सकते है ताकि वे लोग आपके ब्लोग को पढ़ने के लिए आए. इससे आपके विज्ञापन पर क्लिक आने लगेंगे और आपकी कमाई भी अच्छी होने लगेगी.

आप समय-समय पर Event Blog भी बना सकते है, जिससे आप अपने Whatsapp Group Members को आसानी से अपने ब्लोग पर ला सकते हैं.

#8. व्हाट्सएप्प पर Paid Promotion करके पैसे कमाए

आप Whatsapp पर Paid Promotion भी कर सकते है, जिसके लिए आपको बहुत सारे पैसे मिलते है. आप यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम प्रोफाइल, फेसबुक पेज, ब्लोग या वेबसाइट, लोकल बिज़नेस, एप इत्यादि के प्रमोशन कर सकते है. प्रमोशन करने का मतलब उस चीज़ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना.

आप टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन इत्यादि जगहों से Paid Promotion के लिए लोगों को ढूंढ सकते है, जो लोग अपनी किसी न किसी चीज़ का प्रमोशन करवाना चाहते है. ज्यादातर लोग अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल, यूट्यूब चैनल, टैलीग्राम चैनल का प्रमोशन करवाते है.

आप लोगों से पैसे लेकर इंस्टाग्राम प्रोफइल पर फोलोअर्स बढ़ाकर दे सकते है. आप यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाकर दे सकते है. अपने Whatsapp Members को लोगों के टैलीग्राम चैनल से जोड़ सकते है. इस तरह आप Whatsapp Group से अनेक तरह के Paid Promotion कर सकते है, और ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है.

निम्नलिखित तरीके के Whatsapp पर Paid Promotion किए जा सकते है-

  • Apps का Promotion
  • Local Business का Promotion
  • New Product का Promotion
  • Website और Blog का Promotion
  • YouTube Channel का Promotion
  • Facebook Page और Facebook Group का Promotion इत्यादि.

#9. Online Teaching करके

अगर आपके पास किसी चीज़ का अच्छा नॉलेज है तो आप अपनी नॉलेज को दूसरो के साथ शेयर कर सकते है, और इसके लिए आप लोगों से फीस भी ले सकते है. आप Study, Cooking, Business, Online Earning इत्यादि से संबंधित कोई भी ज्ञान दे सकते है.

अब आपके पास ज्ञान तो है लेकिन स्टूडेंट नही है तो इसके लिए आप Whatsapp Group का इस्तेमाल कर सकते है. आप अपनी क्वालिफिकेशन को ग्रुप में शेयर कर सकते है और Interested लोगों को अपना ऑनलाइन कोर्स दे सकते है. आप चाहे तो Zoom जैसे एप पर ऑनलाइन पढ़ाई भी करवा सकते है.

#10. Whatsapp Status डालकर पैसे कमाए

आपके पास जितने ज्यादा Whatsapp Contact होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है. और Whatsapp Status पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा तरीका है, क्योंकि ज्यादा लोग व्हाट्सएप ग्रुप की तुलना में स्टेट्स को देखना पसंद करते है.

आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट की लिंक, Short Link या Referral Link इत्यादि Whatsapp Status पर शेयर कर सकते है. अब आपके स्टेट्स जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी.

#11. App Links और Promo Code से पैसे कमाए

Play Store पर अक्सर नए एप लॉंच होते रहते है जो कि Members के लिए अपना Promotion करवाना चाहते है, ताकि उनका एप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. अत: ऐसे नए एप को खोजकर उनके मालिक को Paid Promotion का Massage भेज सकते है. और फिर काम मिलने पर आप अपने Whatsapp Group उस एप को शेयर कर सकते है.

इसके अलावा आप किसी App या Website के Promo Code की मदद से भी पैसे कमा सकते है. आप प्रोमो कोड को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते है जिससे लोग उस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करे. अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोमो कोड का इस्तेमाल करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे.

#12. Whatsapp पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर

आप अपने खुद के बिज़नेस के प्रोडक्ट को Whatsapp Group में बेच सकते है, जिसे डिजिटल मार्केटिंग करते है. क्योंकि आप अपने प्रोडक्ट को डिजिटल माध्यम से बेच रहे है. आप अपने खुद के बिज़नेस को व्हाट्सएप पर प्रमोट करने के लिए Business Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है.

आप Whatsapp Group की मदद से ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते है और फिर उन ऑर्डर की डिलीवरी करके पैसे कमा सकते है. यह खुद के बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने का काफी अच्छा तरीका है.

#13. Whatsapp पर Resale करके पैसे कमाए

आप प्रोडक्ट को रिसेल करके जबरदस्त कमाई कर सकते है. आपको ऐसे बहुत सारे एप या वेबसाइट मिल जाएगी जिनके प्रोडक्ट को आप अपने प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है. हम Meesho App की बात कर सकते है, जिसके प्रोडक्ट को आप अपने इच्छानुसार किसी भी प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है.

इसका मतलब है कि अगर Meesho पर कोई प्रोडक्ट 200 रूपयें में मिल रहा है तो आप उसे 250 या 300 रूपयें मे बेच सकते है. और प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप Whatsapp Group की मदद ले सकते है. आपके ग्रुप के मेंबर आपके ऊपर विश्वास करते है तो वे आसानी से आपके प्रोडक्ट को खरीद लेंगे. Meesho के अलावा आप Shopsy का भी इस्तेमाल कर सकते है.

Jio Phone में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

बहुत सारे लोग सवाल पूछते है कि क्या Jio Phone में भी Whatsapp से पैसे कमा सकते है, तो इसका जवाब ‘हां’ है. आप जिओ फोन में व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है, हालांकि स्क्रीन छोटी होने के कारण आपको पैसे कमाने दिक्कत होगी. लेकिन आप जिओ में भी पैसे कमा सकते है, जैसे- एफिलिए मार्केटिंग, Paid Promotion, डिजिटल मार्केटिंग, PPD Networks Website, Referral Apps इत्यादि.

WhatsApp का मालिक कौन है?

वर्तमान में व्हाट्सएप का मालिक मार्क जुकरबर्ग है, जो फेसबुक के मालिक भी है. 2014 में 22 अरब डॉलर में फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीदा था, इसलिए फेसबुक ही व्हाट्सएप का मालिक है.

निष्कर्ष – व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए

Whatsapp एक बहुत ही गज़ब का Messenger App है, जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के मैसेज को भेज सकते है. इसमें आपको पूरी सुरक्षा भी मिलती है, इसीलिए यह काफी ज्यादा पॉपुलर एप है. आप Whatsapp से पैसे भी कमा सकते है, जिसके बारे में मैने इस आर्टिकल में काफी अच्छी तरके से बताया है.

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए मैने बहुत सारे तरीके बताए हैं. आप किसी भी तरीके पर अच्छी मेहनत करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

2 thoughts on “व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp से पैसे कमाने का सही तरीका)”

Leave a Comment