YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए – शॉर्ट विडियो बनाकर कमाए लाखों

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – आप यह तो जानते ही होंगे कि यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। लेकिन अब मजेदार बात यह है कि अब हम YouTube Shorts से भी पैसे कमा सकते है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स से हर महीने 100$ से 10,000$ (लगभग 8 लाख रूपयें) कमा सकते है।

अब TikTok की तरह यूट्यूब भी आपको शॉर्ट वीडियों के पैसे देगा। आपको केवल TikTok की तरह शॉर्ट वीडियो बनाने है, और फिर यूट्यूब पर YouTube Shorts के रूप में अपलोड करने है। इसके बाद अगर आप फेमस हो जाते है तो आप लाखों रूपये कमा सकते है।

क्या आपको पता है कि यूट्यूब ने 100 मिलियन डॉलर का फंड YouTube Shorts के लिए तैयार रखा है। मतलब आप अब बिना गूगल एडसेंस के भी YouTube Shorts Funds से पैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए? और साथ ही यह भी बताऊंगा कि YouTube Shorts Fund क्या है? इसके अलावा भी मैं आपको यूट्यूब शॉर्ट से जुडी अनेक चीजें बताऊंगा तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts क्या है

अनुक्रम दिखाएँ

आप सभी TikTok को बहुत अच्छे से जानते होंगे, जिस पर बहुत सारे लोगों ने पैसे कमाए है। लेकिन कोरोना के टाइम TikTok को भारत में Ban कर दिया था। उसके बाद यूट्यूब ने यूजर्स के लिए Shorts का feature लांच किया। इस फीचर्स से बहुत सारे यूजर्स यूट्यूब पर आ गए।

इसके बाद यूट्यूब ने Shorts Video के ट्रेंड को देखते हुए एक नया फीचर ‘Create Shorts’ लॉंच किया था। यह टिक टॉक अथवा इंस्टाग्राम रिल्स की तरह ही है। यूट्यूब के इस नए फीचर की मदद से आप छोटे विडियो (अधिकतम 60 सैकंड) बना सकते है और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है। YouTube Shorts की मजेदार बात है कि आप इसमें वीडियों को एडिट करने के लिए टूल भी मिलते हैं।

YouTube Shorts Fund क्या है

YouTube Shorts का फीचर आने के बाद लोगों में यूट्यूब के लिए काफी रूचि देखने को मिली। लेकिन अब यूट्यूब ने YouTube Shorts Fund को लांच किया है, जिससे सभी यूट्यूबर्स के चेहरों पर बहुत ज्यादा खुशी आ चुकी है। हालांकि कुछ लोगों को अभी पता नही है कि YouTube Shorts Fund क्या है?

अभी यूट्यूब ने सभी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने वालों के लिए 100 मिलियन डॉलर का फंड लांच किया है। इसका मतलब है कि अब यू्ट्यूब शॉर्ट्स बनाने वालों को भी टिक टॉक की तरह पैसे मिलेंगे। हालांकि यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए YouTube के Terms and Conditions को फॉलो करना होगा।

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए

आज कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाकर पैसे कमा सकता हैं। आपको यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए ही शॉर्ट्स बनाने है, और उस पर ज्यादा से ज्यादा Views और Subscribers बढ़ाने है।

आपके वीडियो शॉर्ट्स के User Intention को देखते हुए यूट्यूब आपको Short Fund में से Bonus देगा। इस तरह आप पैसे कमा सकते है, हालांकि यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं।

1. YouTube Shorts Fund से पैसे कमाए

YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे मुख्य स्रोत YouTube Shorts Fund है, जिसके लिए यूट्यूब ने 100 मिलियन डॉलर के फंड को लांच किया है। यह शॉर्ट्स फंड Creators को उनकी Monthly Performance के आधार पर दिया जाएगा।

आपको केवल यूट्यूब पॉलीस को ध्यान में रखते हुए, अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स बनाकर अपलोड करने है। इसके बाद जब आपके चैनल पर शॉर्ट्स से पैसे कमाने की सभी आवश्यक जरूरते पूरी हो जाएगी, तब यूट्यूब तरफ से आपको एक Mail आ जाएगा।

इसके बाद आपको हर शॉर्ट्स पर पैसे मिलेंगे। और ध्यान रखे कि यह पैसे आपको यूट्यूब के Audience Engagement और Subscription के आधार पर मिलेंगे।

2. यूट्यूब शॉर्ट को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके

आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियों को भी गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है, और फिर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है। लेकिन एक चीज को आप अच्छे से समझ लीजिये अगर आपके Shorts Video यूट्यूब के Shorts Feed में देखे जाते है तो इसके लिए यूट्यूब आपको अलग से कोई भी पैसे नही देगा। क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार की Ads नही दिखाई जाती है।

लेकिन अगर आपके YouTube Shorts को Video Suggestions या YouTube के Browse Feature में देखा जाता है, तो वहां पर Ads दिखाई जाती है। और आप उसे Ads की मदद से पैसे कमा सकते है। और इसके लिए यूट्यूब आपको अलग से पैसे भी देगा। हालांकि यह पैसे आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद ही मिलेंगे।

3. यूट्यूब शॉर्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करके

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है, जिससे आप लाखों रूपयें भी बड़ी आसानी से कमा सकते है। आप शायद एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते होंगे, जिसमें किसी भी कंपनी कें प्रोडक्ट प्रमोट करके बेचा जाता है। और बेचकर उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन कमाया जाता है।

आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना है, जैसे- Amazon। इसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट को यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से प्रमोट करना है, और व्यूअर को अपनी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना है।

इसके बाद अगर कोई व्यूअर आपकी दी हुई लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के तौर पर पैसे मिलेंगे। इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है, जिससे लाखों रूपयें कमाए जा सकते हैं।

4. स्पॉन्सरशिप वीडियों बनाकर पैसे कमाए

YouTube Short से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका Sponsored Video है, जिससे आप बड़ी बड़ी कंपनीयों से लाखों रूपयें केवल एक स्पोंसर्ड वीडियों के लिए कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपके चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।

अगर आपके वीडियों को बहुत सारे लोग देखते है, और पसंद करते है तो बहुत सारी कंपनीयां आपको स्पॉन्सरशिप के लिए Approach करती है। इसके बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हुए वीडियों बनाना है। इसी वीडियों को Sponsored Video कहा जाात है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ।

YouTube पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल किसी एक Niche पर बनाना होगा और चैनल पर Audience Engagement अच्छा बनाए रखना होगा।

5. Cross Promotion करके पैसे कमाए

आप Cross Promotion की मदद से भी पैसे कमा सकते है। आप यह तो जानते ही है कि लोग यूट्यूब शॉर्ट्स को ज्यादा पसंद करते है। इसका मतलब है कि यूट्यूब शॉर्ट्स पर काफी ज्यादा यूजर्स आते हैं, जिसका फायदा आप उठा सकते है।

आप अपने YouTube Shorts की मदद से शॉर्ट्स देखने वाले यूजर्स को अपने किसी अन्य यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर भेज सकते है। इससे आप अपने अन्य यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है, और फिर वहां से भी पैसे कमा सकते है।

6. Merchandise Selling करके पैसे कमाए

यह भी यूट्यूब का एक फीचर है जिससे पैसे कमा सकते है। इस फीचर का उपयोग Subscribers अथवा Viewer को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए किया जाता है।

आपको सबसे यूट्यूब के Merchandise Platforms पर मौजूद किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट डिजाइन करना होगा, और फिर उसे Merchandise Section में जोड़ना होगा। इसके बाद अगर कोई Subscribers अथवा Viewer उस Product को खरीदता है, तो यूट्यूब खुद उस प्रोडक्ट को बनाकर आपके कस्टमर तक पहुंचाएगा।

प्रोडक्ट के सेल होने के बाद यूट्यूब आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देता है। इस तरह आप Merchandise selling करके भी पैसे कमा सकते है।

7. लोगों को अपनी सर्विस देकर पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई स्किल है तो आप उस स्किल की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। मान लिजिए कि आपको वीडियों एडिटिंग का काम बहुत अच्छे से आता है, तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से लोगों को वीडियों एडिटिंग की सर्विस दे सकते है।

आपको पता ही है कि यूट्यूब शॉर्ट्स सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को आपका काम पसंद आता है तो वह व्यक्ति आपको हायर कर सकता है।

इसके बाद आप  उस व्यक्ति के लिए काम कर सकते है, और उससे पैसे कमा सकते है। अत: आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से लोगों को अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।

8. Channel की Membership से पैसे कमाए

यूट्यूब आपको Membership Sale का भी एक फीचर देता है, जिससे आप पैसे कमा सकते है। आप Membership Sale तभी कर पाएंगे जब आपके अकाउंट पर 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हो और आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो।

अगर आपके पास उपरोक्त सभी योग्यताएं है तो आप लोगों से अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए हर महीने पैसे मांग सकते है। आपने कई बार देखा होगा, जो यूट्यूबर काफी अच्छी नॉलेज देते है उनके चैनल को Join करने के लिए पैसे देने पड़ते है।

आप भी अपने चैनल को Join करने के लिए पैसे मांग सकते है, और फिर अपने मैंबर्स को कुछ अच्छी जानकारीयां दे सकते है। आप चैनल मैंबर्शिप के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से भी पैसे कमा सकते है।

9. YouTube Premium के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप किफी अच्छे Engaging और Informative वीडियों बनाते है तो आप यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से पैसे कमा सकते है। यूट्यूब आपकी सबसे ज्यादा अच्छी Engaging और Informative वीडियों को अपने YouTube Premium Member को दिखाता है। और अगर यूट्यूब के प्रीमियम मेंबर आपके वीडियों को पसंद करते है, तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंग। इसी तरह आप यूट्यूब शॉर्ट से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

10. Super Chat & Super Stickers से पैसे कमाए

अगर आपके पास अच्छा Fan Base है तो आप Super Chat और Super Stickers के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है। आप अपने फैन से Massage को Chat Stream में हाइलाइट करने के लिए पैसे चार्ज कर सकते है, और इस तरह आप पैसे कमा सकते है। वैसे यह फीचर सभी जगहों देशों में उपलब्ध नही है, हालांकि भारत देश में यह फीचर उपलब्ध है।

11. Influencer के जरिए पैसे कमाए

YouTube Shorts के माध्यम से नियमित रूप से सही जानकारी देकर आप एक अच्छे Influencer बन सकते है। जैसे Motivational, Financial इत्यादि। अगर आप एक अच्छे Influencer बन जाते हैं तो आप काफी मोटी कमाई कर सकते है।

क्योंकि जब आप एक Influencer बन जाएंगे तो कई कंपनीयां आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए Approach करेगी। तब आप उन कंपनीयों से काफी अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं।

12. Collaboration का उपयोग पैसे कमाने के लिए

जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर बन जाते है, और फिर अच्छे खासे व्यूज भी आते है, तब आप न्यू यूट्यूबर से पैसे कमा सकते है। क्योंकि बहुत सारे नए यूट्यूबर अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और Views बढ़ाने के लिए आप जैसे बड़े यूट्यूबर से संपर्क करते है। तो आप उनके चैनल को प्रमोट करने के लिए पैसे मांग सकते है, और इसी को Collaboration कहते है।

13. Refer And Earn से पैसे कमाए

आजकल आपको बहुत सारे ऐसे एप्प मिल जाएंगे जो Referral Program देते है। आप उनके Referral प्रोग्राम को ज्वॉइन करके पैसे कमा सकते है. हालांकि इसके लिए आपको उस एप्प को यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से रेफर करना होगा।

अगर कोई व्यक्ति आपकी रेफर लिंक से उस एप्प को डाउनलोड करता है, और फिर अकाउंट बनाता है तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे। रेफर के लिए बहुत सारे एप्प हैं, जैसे- Upstox, PhonePe, Amazon, MPL, Dream11 इत्यादि।

14. Course / eBook बेचकर पैसे कमाए

यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से आप कोर्स या ई-बुक को काफी आसानी से बेच सकते है। आप अपना खुद का कोर्स या ई-बुक बना सकते है और फिर उसका प्रमोशन यूट्यूब शॉर्ट्स पर कर सकते है। और उस प्रमोशनल यूट्यूब शॉर्ट्स के साथ ही आप Description में Buy Link दे सकते है।

आप स्वंय के कोर्स और ई-बुक के अलावा अन्य लोगों के कोर्स और ई-बुक को भी बेचकर पैसे कमा सकते है. वैसे मैं आपको बता दूं कि कोर्स और ई-बुक को बेचने पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है। कुछ कंपनीयां तो कोर्स और ई-बुक बेचने पर 50 से 75% तक का कमीशन भी देती है।

15. लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाएं

आप अपने यू्ट्यूब चैनल को लिंक शॉर्टनर से मोनेटाइज कर सकते है। इसके बाद आप अपनी वीडियों की लिंक को शॉर्ट करके यूट्यूब शॉर्ट्स में उपयोग कर सकते है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स के Description में उस शॉर्ट लिंक डाल सकते है, जिसके बाद कोई भी व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करेंगा तो उससे आपको पैसे मिलेंगे।

YouTube Shorts कैसे बनाए

आप यूट्यूब के लिए अधिकतम 60 सैकंड का YouTube Shorts बना सकते है। और यह शॉर्ट्स वीडियो आप अपने मोबाइल से ही शूट कर सकते है। इसके बाद अपने मोबाइल से ही उसे एडिट कर सकते है। वीडियों को एडिट करने के लिए आप किसी भी फ्री एप्लीकेशन या Kinemaster का उपयोग कर सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे-

  1. आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए Sexual Content का इस्तेमाल नही कर सकते है।
  2. यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए आप किसी दूसरे यूट्यूबर का कंटेंट कॉपी नही कर सकते है।
  3. शॉर्ट्स वीडियों में आप कॉपी की हुई ईमेज या Song का इस्तेमाल नही कर सकते है।
  4. आपके सभी Shorts पूरी तरह से Unique होने चाहिए, मतलब कोई भी चीज Copy- paste नही होनी चाहिए.
  5. आपको शॉर्ट्स काफी अच्छे बनाने होंगे ताकि Audience आपकी वीडियों की तरफ Engaging हो।
  6. आप अपने शॉर्ट्स वीडियों से सब्सक्राइबर बढ़ाने की भी कोशिश करें।
  7. वीडियों अच्छी क्वालिटी के जरूर बनाए।

यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे अपलोड करें

जब आपके YouTube Shorts Video बन जाते हैं तो आप उन्हे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। और अपलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने यूट्यूब एप्प को खोले।
  2. इसमें आपको सबसे नीचे Centre में “+” का चिन्ह दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।
  3. अब आपको इसमें Create A Shorts के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. इसे क्लिक करने के बाद आप शॉर्ट्स वीडियों बना सकते है, या फिर पहले से बने किसी वीडियों को अपलोड कर सकते है।
  5. इसके बाद आपको अपलोड करने के लिए टाइटल लिखना है। और फिर अपने वीडियों को अपलोड कर देना है।

YouTube Shorts के फायदे क्या हैं

YouTube Shorts के कई फायदे हैं, जैसे-

  1. अब यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से पैसे कमा सकते है।
  2. YouTube Shorts से पैसे कमाने का एक नही बल्कि अनेक तरीके हैं।
  3. YouTube Shorts को बनाना फुल वीडियो की तुलना में आसान होता है।
  4. शॉर्ट्स वीडियों की मदद से ज्यादा से ज्यादा Subscribers बना सकते हैं।
  5. यूट्यूब शॉर्ट्स जल्दी से वायरल हो जाते हैं।
  6. शॉर्ट वीडियों बनाकर कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

FAQs – YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए

Q1. YouTube Shorts में कौन सा Music Add करें?

उत्तर: यह अक्सर पूछा जाता है कि क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स बिना Song के अच्छे नही बना सकते है। तो शॉर्ट्स के लिए आप म्यूजिक यूट्यूब से ही ले सकते है। जब आप शॉर्ट्स को अपलोड करते है तो यूट्यूब आपको Add Music का विकल्प देता है। इसके अलावा कुछ वेबसाइट फ्री में Song भी देती है, जिसका उपयोग आप कर सकते है।

Q2. यूट्यूब Shorts Video को वायरल कैसे करें?

उत्तर: आप यूट्यूब के शॉर्ट्स को निम्नलिखित तरीकों से वायरल कर सकते हैं-

1. एक Niche पर यूट्यूब चैनल बनाए।
2. चैनल पर Quality Videos को पब्लिस करें।
3. यूट्यूब पर अच्छी Consistency बनाए रखें।
4. अपने वीडियों में #Shorts का उपयोग करें।
5. वीडियों में कोई भी चीज copy/past न करें।
6. अपने वीडियों से Audience को Value content दें।
7. कभी भी हार न माने

Q3. यू्ट्यूब शॉर्ट्स से कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: आप यूट्यूब शॉर्ट्स से हर महीने में 100 से 10,000 डॉलर कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने चैनल पर अच्छा Audience Engagement बनाए रखना होगा।

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में, हमने जाना कि YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? मैने आपको एक नही बल्कि अनेक तरीके बताए हैं, जिससे आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर पैसे कमा सकते है।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

3 thoughts on “YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए – शॉर्ट विडियो बनाकर कमाए लाखों”

Leave a Comment