क्या आप जानते है कि भीम ऐप से पैसे कैसे कमाए? यदि नही जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. जब से भारत में UPI पेमेंट ऐप लॉन्च हुए है तब से ऑनलाइन काफी सारा काम लोगो का आसान हो चुका है. Bhim App भारत में एक लोकप्रिय UPI आधिरत ऐप है जिसका सही इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में BHIM APP से जुड़ी जानकारी जानेंगे, जिसमे जानेंगे की भीम ऐप क्या है?, भीम ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं? BHIM APP से पैसे कैसे कमाए? आदि.
तो आइए जानते हैं बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को.
Bhim App से जुड़ी जानकारी हिंदी में
एप्लीकेशन का नाम | BHIM APP – Making India Cashless |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Online Transaction / Finance |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.6 Star |
कुल डाउनलोड | 50+ Million |
किस के द्वारा लांच की गयी | National Payment Corporation Of India (NPCL) |
कस्टमर केयर नंबर | 1800-1201-740, 022-45414740 |
Bhim App क्या है?
Bhim App का पूरा नाम ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’ है. Bhim App UPI यानी Unified Payment Interface पर आधारित एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है. भीम ऐप को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 दिसंबर 2016 को लांच किया था. Bhim App का नाम डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा था. इसके अलावा यह ऐप सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन पेमेंट ऐप है.
BHIM ऐप की मदद से लोग अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. BHIM ऐप को आप ऑनलाइन डाउनलोड करके, अपने बैंक खाते को जोड़कर पैसे का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार से काम करता है.
भीम ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसका इंटरफेस भी काफी आसान बनाया है, जिसे कोई भी इंसान आसानी से सीख और समझ सकता है.
Bhim App Download कैसे करे?
भीम ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
- स्टेप 1: Bhim App Download करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कीजिए.
- स्टेप 2: गूगल प्ले स्टोर में सर्च बार में आप BHIM APP लिखकर सर्च करे.
- स्टेप 3: जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने BHIM APP आ जायेगा.
- स्टेप 4: यहीं से आप भी मैं आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं.
Bhim App में अकाउंट कैसे बनाएं?
Bhim UPI App में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, अगर आपको भीम ऐप में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से भीम एप डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिए.
स्टेप 2: भीम एप ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे और आगे बढ़े.
स्टेप 3: अब अगले स्टेप में आपको अपने मोबाइल फोन में मौजूद सिम कार्ड को चुनना होगा. आपको वही नंबर चुना है, जो आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर है.
स्टेप 4: सिम कार्ड चुनने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजेगा. जिससे आपका भीम ऐप वेरीफाई होगा.
स्टेप 5: भीम ऐप वेरीफिकेशन के बाद भीम ऐप में 4 अंकों का पिन सेट करना होता है.
Note: यह 4 अंको का पिन सेट याद रखे, जब भी आप भीम ऐप ओपन करेगे या लॉगिन करते वक्त आपसे यह पिन पूछा जाएगा.
स्टेप 6: आप आपको भीम ऐप से अपने बैंक खाते को जोड़ना होगा. इसलिए Add Bank Account पर क्लिक कीजिए और बाद में आपके सामने सभी बैंकों की एक लिस्ट खुलेगी.
इस लिस्ट में से आप अपनी बैंक को चुने और आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देनी होगी. इसके बाद बैंक में आपके मोबाइल नंबर पर जितने खाते जुड़े हुए है, वो सभी आपके सामने दिखाई देगे. इन में से आपको अपना बैंक खाता चुनना है.
स्टेप 7: उपर बताई गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको UPI Pin सेट करना होता है. यह UPI पिन जब भी आप कोई ट्रांजेक्शन करेगे तो आपसे पूछा जाएगा. UPI Pin डालने के बाद ही आप कोई ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
Note: अपना UPI Pin कभी किसी के साथ शेयर न करे. बैंक भी अपने यूजर से कभी UPI Pin नही पूछता है.
दोस्तो उपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करने पर अब आपका Bhim App में अकाउंट बनकर तैयार है. अब आप आसानी से भीम ऐप के साथ पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं.
Bhim App से पैसे कैसे भेजे?
भीम ऐप से पैसे भेजने के लिए आप इसे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए:
- स्टेप 1: भीम ऐप से पैसे भेजने के लिए होम स्क्रीन पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगे. SEND MONEY, RECEIVE MONEY & SCAN. यहां पर आपको पैसे भेजने के लिए SEND आइकन पर क्लिक करे.
- स्टेप 2: आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस डाले.
- स्टेप 3: अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उसका Amount डाले और आखिर में UPI Pin डाले.
अब आप सफलतापूर्वक भीम ऐप से अपने पैसे भेज पाएंगे.
Bhim App से पैसे कैसे कमाए?
चलिए अब आते हैं अपने ब्लॉग पोस्ट के सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट पर और जानते हैं आखिर आप भीम ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं. Bhim App से पैसे कमाने के 3 प्रमुख तरीके हैं जिनके बारे में यहाँ नीचे आपको बताया गया है.
1. रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाए
भीम एप में खुद का रेफरल प्रोग्राम है, जिसमे आप भीम एप को दूसरे यूजर या अपने दोस्तो के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. जब आप आपके दोस्तो के साथ भीम एप को रेफर करते है और जब आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक से भीम ऐप में अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ प्रतिसत कमीशन प्राप्त होता है या कुछ रकम प्राप्त होती है.
भीम ऐप में दूसरे यूजर को रेफर करते है तो सफल ट्रांजेक्शन पर 25₹ का रेफर कमाई मिलेगी. यह 25₹ आपको तीन ट्रांजेक्शन के लिए है लेकिन इसके 50₹ से अधिक का बैलेंस होना चाहिए.
भीम ऐप रेफर कैसे करे
- सबसे पहले भीम ऐप खोले.
- होमपेज में मेनू सेक्शन पर क्लिक करे.
- बाद में मेनू में Refer And Earn ऑप्शन पर क्लिक करे.
- जब आपके लिंक से कोई भीम ऐप डाउनलोड करेगा तो बदले में आपको 25₹ मिलेगे.
- इस प्रकार से आप भीम एप से पैसे कमा सकते हैं.
2. Bhim App से पहले ट्रांजेक्शन पर 51₹ का Welcome Gift पाए
भीम ऐप में यूजर कैशबैक की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जब आप पहली बार भीम ऐप का उपयोग करके, भीम ऐप से ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 51₹ का Welcome Gift प्राप्त होता है. यह गिफ्ट पाने के लिए आपको अपने भीम खाते को बैंक खाते से लिंक करना होगा और अपना पहला ट्रांजैक्शन करना होगा. यह पहला ट्रांजैक्शन आप 1₹ का करके भी कैशबैक कमा सकते हैं.
3. कैशबैक से पैसे कमाए
जब आप भीम ऐप का इस्तेमाल करते है, उनकी सर्विस का उपयोग करते है या कोई ट्रांजेक्शन करते है तो बदले में आप कैशबैक से पैसे कमा सकते हैं. भीम ऐप की मदद से जब भी आप कोई पैसे का ट्रांजेक्शन करते है तो आपको कैशबैक दिया जाता है और इसी से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 1 महीने में यदि आप 100 से अधिक का लेनदेन करते हैं तो वहां से आप आसानी से ₹500 तक का कैशबैक कमा सकते हैं.
FAQ: Bhim App Se Paise Kaise Kamaye
उत्तर. जी हां, भीम ऐप एक गवर्नमेंट ऐप है, जिसको National Payment Corporation Of India (NPCL) ने डेवलप किया है.
उत्तर. भीम ऐप से आप एक बार में ₹20000 भेज सकते हैं और 1 दिन में पैसे ट्रांजेक्शन करने की लिमिट ₹40000 तक की है.
उत्तर. भीम ऐप कस्टमर केयर नंबर: 18001201740
इन्हें भी पढ़ें
- एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- 5पैसा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाए
- BharatPe से पैसे कैसे कमाए
- INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
- ShareChat से पैसे कैसे कमाए
- Probo App से पैसे कैसे कमाए
- GroMo App से पैसे कैसे कमाए
- शॉप101 एप से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Bitcoin से पैसे कैसे कमाए
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: भीम ऐप से पैसे कैसे कमाए
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको BHIM APP के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसमें आपने जाना कि भीम ऐप क्या है, भीम ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं और भीम ऐप से पैसे कैसे कमाए?
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उम्मीद है कि आप को भीम ऐप से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी. फिर भी भीम ऐप से जुड़े कोई सवाल है या कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.