Amazon Se Paise Kaise Kamaye: आजकल यह सवाल काफी ज्यादा पूछा जा रहा है, और शायद यह सवाल आपका भी है। अगर आप भी जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि Amazon से पैसे कमाने का एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको वह सभी तरीके बताऊंगा, जिसके बारे में आपने पहले कभी नही पढ़ा होगा।
इस आर्टिकल में आपको Amazon से पैसे कमाने के बहुत सारे नए तरीके भी मिलेंगे, जिससे आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप अमेज़न के बारे में जानते ही होंगे जो कि एक Shopping Website है, और इस वेबसाइट पर लगभग सभी तरह के छोटे-मोटे सामान मिलते है।
Amazon से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका Affiliate Marketing है, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग से हम लाखों रूपयें कमा सकते है। लेकिन इस आर्टिकल में, मै आपको Amazon से पैसे कमान के और भी बहुत सारे नए तरीके बताऊंगा।
तो चलिए जानते हैं कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye in Hindi.
अमेज़न से पैसा कैसे कमाए हिंदी में (Amazon Se Paise Kaise Kamaye)
आपने कई बार सुना होगा कि Amazon से पैसे कमा सकते है, तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल सच है और यह भी सच है कि Amazon से लाखों रूपये कमाए जा सकते है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते है तो भी Amazon आपके लिए काफी अच्छा आइडिया है।
कई लोग सोचते है कि Amazon से केवल Affiliate Marketing के द्वारा ही पैसे कमा सकते है। लेकिन ऐसा नही है, बल्कि अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। मैं आपको इस आर्टिकल Amazon से पैसे कमाने के 20 तरीके बताऊंगा, जो आपको किसी दूसरे आर्टिकल पर पढ़ने के लिए नही मिलेंगे।
अभी मैं आपको Amazon से पैसे कमाने के Top 10 तरीको की एक लिस्ट बता रहा हूं, जो निम्नलिखित हैं। हालांकि मैं आपको इस आर्टिकल में अमेज़न से पैसे कमाने के पूरे 20 तरीको के बारे में अच्छे से बताऊंगा।
क्र. सं. | अमेज़न से पैसे कमाने के तरीकें |
1. | Affiliate Marketing |
2. | Amazon Delivery Boy |
3. | Amazon Seller |
4. | Amazon Mechanical Turk |
5. | Amazon Merch |
6. | Amazon Handloom |
7. | Amazon Kindle |
8. | Amazon Influencer |
9. | Amazon Easy Store |
10. | Amazon Flex |
Amazon से पैसे कमाने के तरीके
जैसा की मैने आपको बता कि मैं आपको Amazon से पैसे कमाने के कुल 20 तरीके बताऊंगा, जो निम्नलिखित हैं-
#1. Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए
आपको पहले ही बता चुका हूं कि Amazon से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका Affiliate Marketing है। आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते है, जिसके लिए आपको Amazon के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना पड़ता है।
आपको सबसे पहले Amazon Associate Partnership को ज्वॉइन करना पड़ता है, जिसे Affiliate Program कहते है. इसके बाद आप अमेज़न का जो प्रोडक्ट बेचना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे, और उसकी Affiliate Link को सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर शेयर करे।
अगर कोई व्यक्ति आपकी Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस Product Sale के लिए Amazon आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता है। Amazon आपको 2 से 20% तक का कमीशन देता है, जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है।
बहुत लोग सवाल करते है कि Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye, अगर आपका भी यह सवाल है तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
- सबसे पहले कोई भी एक प्रोडक्ट की कैटेगरी सेलेक्ट करनी है, जिसे आप बेचना चाहते है, जैसे- घड़ी।
- अब आपको सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग को सेटअप करना है।
- इसके बाद आपको Amazon का Affiliate Program को ज्वॉइन करना है।
- अब आपको Amazon का प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, जिसे आप बेचना चाहते है, जैसे- घड़ी। और फिर उसका Affiliate Link को कॉपी करना है।
- इसके बाद आपको इस एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर शेयर करना है।
- आपकी लिंक से जितने ज्यादा प्रोडक्ट Sale होंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
#2. Amazon Kindle (KDP) पर किताबें बेचकर पैसे कमाए
कई लोग सवाल करते है कि Amazon Kindle Se Paise Kaise Kamaye, तो आपको दूं कि Amazon Kindle लेखन कार्यों को प्रकाशित करने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। अगर आप एक लेखक या कवि है तो आप अपनी किताब को Amazon Kindle के द्वारा कुछ ही मिनटों में प्रकाशित कर सकते हैं.
Amazon आपकी पुस्तक को 1 या 2 दिन में दुनियाभर में बिक्री के लिए तैयार कर देगा। आप Amazon Kindle पर किसी भी प्रकार की पुस्तक को प्रकाशित कर सकते है, और साथ ही अपने अनुसार पुस्तक की कीमत भी तय कर सकते है। आप ई-बुक के साथ फिजिकल बुक भी Amazon Kindle यानी KDP पर प्रकाशित कर सकते है।
Amazon Kindle को KDP (Kindle Direct Publishing) भी कहते है, इसलिए कई लोग यह भी सवाल करते है कि Amazon Kdp Se Paise Kaise Kamaye. वैसे पुस्तक बेचने के लिए आपको Amazon Kindle Direct Publishing प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, तभी आप पुस्तक को प्रकाशित कर सकते है।
इसके बाद Amazon खुद आपकी पुस्तक को प्रमोट करेगा, और बेचेगा। अगर आपकी पुस्तक Sale हो जाती है तो उसके पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट या Paypal के द्वारा आपको भेज दिए जाते है।
#3. Amazon Seller बनकर पैसे कैसे कमाए
आप यह तो अच्छे से जानते है कि Amazon की बहुत बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है, जिस पर हर रोज लाखो लोग शॉपिंग करते है। और बहुत सारे दुकानदार व Businessman अपने प्रोडक्ट (जैसे- कपड़े, खाद्य पदार्थ, फर्नीचर, मूर्तियां, पेंटिंग, डिजिटल प्रोडक्ट इत्यादि) को Amazon की मदद से ऑनलाइन बचते है।
अगर आप भी एक दुकानदार व Businessman है तो आप अपने प्रोडक्ट Amazon पर बेच सकते है, और अपनी Sales को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है। अमेज़न पर खुद के प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अपना एक Amazon Seller Account बनाना होगा, जिसके लिए आपके पास GST नंबर, PAN कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
कई लोग सवाल करते है कि Amazon Seller बन कर पैसा कैसे कमाए, अगर आपका भी यह सवाल है तो सबसे पहले Amazon Seller Account बनना होगा, जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को Amazon पर लिस्ट कर सकते है।
इसके बाद आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने का काम Amazon स्वयं कर देगा। ध्यान दे कि अगर आपका कोई प्रोडक्ट Sale होता है तो कुछ प्रतिशत कमीशन अमेज़न खुद रख लेता है, बाकी आपके अकाउंट में भेज देता है।
#4. Amazon Mechanical Turk पर फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाए
Amazon Mechanical Turk अमेज़न कंपनी की ही एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां पर आप एक Freelancer के रूप में काम कर सकते है। Amazon Mechanical Turk को Short में MTurk भी कहा जाता है, जो आपको बिजनेस से संबंधित छोटे बड़े काम करने के लिए देता है, जैसे- Online Survey करना, छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना, बिल निकालना, डाटा एंट्री करना इत्यादि।
यह Amazon से पैसे कमाने का काफी सरल तरीका है, क्योंकि इसमें आपको केवल अपने घर पर बैठे रहकर मोबाइल या लैपटॉप से काम करना है। इस तरह का काम करने के लिए आपको Amazon Mechanical Turk की वेबसाइट पर जाना होगा, और As A Worker के रूप में अकाउंट बाना होगा। इसके बाद आपको आपकी Skill के अनुसार काम दिया जाता है।
वैसे MTruk अन्य फ्रीलांसिंग वेबसाइटों की तरह High Skill काम नहीं देता है। इसमें आपको बहुत ही सरल छोटे – छोटे टास्क मिलते है, जिन्हे पूरा करके आप अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.
#5. Amazon Product Delivery करके पैसे कमाए
Amazon से पैसे कमाने का दूसरा गज़ब तरीका Delivery Boy है। आप अमेज़न के प्रोडक्ट को सही समय पर उनके कस्टमर तक पहुंचाने का काम कर सकते है। वैसे तो Amazon के पास खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट है, लेकिन आज भी ऐसे कई क्षैत्र है जहां पर प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए कुरियर की जरूरत पड़ती है।
आप अपने नजदिकी Amazon डीलर के पास जा सकते है, जो अमेज़न के प्रोडक्ट को आगे अलग-अलग क्षैत्रों में भेजता है। आप उस डीलर से संपंर्क करके डिलीवरी बॉय की जॉब ले सकते है। इसके लिए आपके पास खुद की बाइक या स्कूटी होनी चाहिए।
ध्यान दे कि डिलीवरी बॉय बनने के लिए कंप्यूटर या शैक्षणिक योग्यता की जरूर नही होती है। बस आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, और पैन कार्ड होने चाहिए। इसके बाद आप Amazon का एक फॉर्म भरके डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है।
नोट: आप स्वयं भी Amazon के डीलर बन सकते है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
#6. Amazon Handmade से पैसे कैसे कमाए
Amazon Handmade Program की मदद से आप कपड़े, गहने, मूर्ति, फर्निचर, कला और अन्य कारीगरी के सामान बेच सकते है। कई लोग सोचते है कि ऑनलाइन सामान बेचने के लिए हमें अपनी वेबसाइट बनानी होगी, लेकिन ऐसा जरूरी नही है। आप Amazon Handmade Program को ज्वॉइन करके कोई भी हस्तनिर्मित वस्तु बेच सकते है।
आप अमेज़न पर कोई भी Handmade Product लिस्ट करवा सकते है, और उसका एक Customer URL प्राप्त कर सकते है। अब इस URL को आप किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते है, जिससे आपका ग्राहक सीधा आपकी ऑनलाइन दुकान पर पहुंच जाएगा। यह प्रोग्राम Amazon ने खासतौर पर हस्तनिर्मित व्यवसायों के लिए बनाया गया है।
#7. Amazon Merch से पैसे कैसे कमाए
यह Amazon की नयी सर्विस है जिसकी मदद से आप डिजाइन बनाकर पैसे कमा सकते है। Amazon Merch प्लेटफ़ॉर्म पर आप अपनी खुद की डिजाइन के टी-शर्ट, Hoodies और अन्य बहुत सारी चीज़े बेच सकते है, जिसके लिए आपको Amazon को कुछ भी पैसे देने की जरूरत नही है।
आपको केवल Merch.amazon.com वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है, जिसके बाद आपको अपना डिजाइन बनाना है, रंग सेलेक्ट करना है और उसका मूल्य निश्चित करना है। इसके बाद मुद्रण, शिपिंग, पैकेजिंग और ग्राहक के समर्थन की जिम्मेदारी Amazon स्वयं लेता है।
अगर आपके डिजाइन के प्रोडक्ट बिकते है तो आपको उसके पैसे मिल जाएंगे, और साथ ही आपको आपके हर डिजाइन पर रॉयल्टी भी मिलेगी।
#8. Amazon Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए
अमेज़न एप से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका Amazon Refer and Earn प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तो को Amazon App रेफर कर सकते है और पैसे कमा सकते है। कुछ साल पहले अमेज़न को रेफर करने पर 100 रूपयें मिलते थे, लेकिन अभी 35 रूपयें मिलते है।
देखा जाए तो 35 रूपयें भी बहुत है, क्योंकि अगर आप दिन में केवल 10 लोगो को भी रेफर करते है तो आपको 35 रूपयें मिलेंगे। इसके अलावा अगर आपका दोस्त आपके रेफरल कोड से Amazon Pay अकाउंट बनाता है तो उसे 600 रूपयें तक मिल सकते है। इस लालच में वह आपके रेफरल कोड से आसानी से Amazon Pay Account बना लेगा, वैसे ये बात सच भी है।
रेफर करने के लिए आपको अपना Amazon App को खोलना है, और फिर Amazon Pay के विकल्प पर जाना है। इसके बाद आपको Quick Action वाले सेक्शन में See More पर क्लिक करने से Invite & Earn का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसमें आपको रेफरल कोड भी मिल जाएगा।
#9. ब्रांड बनाकर Amazon से पैसे कैसे कमाए
आप Amazon पर अपना एक ब्रांड बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना कोई भी एक प्रोडक्ट बनाना होगा, जो कस्टमर के लिए जरूरी हो और युनिक भी हो। अगर आपके पास ऐसा कोई भी प्रोडक्ट है तो आप Amazon पर अपने नाम और Logo के साथ बेच सकते है।
आप अपना खुद का ब्रांड बनाकर लोगों को प्रोडक्ट बेच सकते है, हालांकि Amazon पर आपको बहुत सारे अन्य प्रतिस्पर्धी ब्रांड मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपका प्रोडक्ट अन्य प्रोडक्ट से नया और दमदार है तो आपका प्रोडक्ट जरूर बिकेगा।
आप अपने प्रोडक्ट के लिए अमेजॅ़न के साथ ब्रांड रजिस्ट्री भी कर सकते है, जिससे आपके प्रोडक्ट की कोई भी नकल नही कर सकता है। इस तरह आप Amazon पर अपने ब्रांडेड प्रोडक्ट को बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
#10. Amazon Influencer बनकर पैसे कैसे कमाए
Amazon से पैसे कमाने का एक और नया तरीका यह भी है। यह एक एफिलिएट प्रोग्राम है, हालांकि यह Amazon Associate से अलग है। Influencer उन्हे कहा जाता है जो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, या ब्लोग या यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा पॉपुलर है।
अगर आप एक Influencer है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम की तरह Amazon के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट पर शेयर कर सकते है। और अगर आपका कोई फॉलोअर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जाएगा।
#11. Sell a Service के द्वारा Amazon से पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई भी एक अच्छी सर्विस है तो आप Amazon Store में काफी अच्छी कमाई कर सकते है। आप चाहे एक शिक्षक हो या डिजिटल मार्केटर, अमेज़न आपको ग्राहको के साथ जुड़ने में मदद कर सकता है।
आप Amazon Services के द्वारा व्यवसायिक सेवाएं भी बेच सकते है। अमेज़न आपके लिए विज्ञापन और वेबसाइट बनाने का कुछ काम कर सकता है। आप Amazon की मदद से अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते है, जैसे एक फ्रीलांसर होता है।
#12. Amazon Data Entry का काम करके पैसे कमाए
आप Amazon के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते है, जिसमें आपको खरीदार का नाम, प्रोडक्ट का नाम, प्राइस इत्यादि प्रकार की जानकारीयों को एक फाइल में लिखकर देना पड़ता है। Amazon के पास ऐसे बहुत सारे डाटा होते है, जिन्हे व्यवस्थित करने के लिए Data Entry Expert लोगो की जरूरत होती है।
अगर आप Data Entry के काम में Expert है तो आप अपनी भाषा के हिसाब से डाटा एंट्री का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। अमेज़न में डाटा एंट्री की जॉब के लिए आपको Amazon Jobs Portal पर जाना होगा, जहां पर आपको डाटां एंट्री की जॉब मिल जाएगी।
#13. Amazon Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
Amazon ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर लाखों लोग अपने प्रोडक्ट को Amazon पर बेचना चाहते है। अगर आप एक घड़ी खरिदना चाहते है तो उसके लिए Amazon पर आपको बहुत सारे रिटेलर की घड़ियों के ऑप्शन मिल जाएंगे। अब आप इतनी सारी घड़ियों में किसी एक बेस्ट घड़ी को खरीदेंगे।
मेरे कहने का मतलब है कि Amazon पर प्रोडक्ट बेचने के लिए काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा का माहौल बन गया है। इसलिए कई रिटेलर अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Amazon के एक्सपर्ट यानी Amazon Virtual Assistant को हायर करते है, जो उनके प्रोडक्ट को अमेज़न पर सबसे ज्यादा बेच सके।
#14. CashKaro द्वारा Amazon से पैसे कमाए
CashKaro एक ऐसा एफिलिएट मार्केटिंग एप है जो Amazon के अलावा दूसरी कंपनीयों के प्रोडक्ट को भी बेचने के लिए कमीशन देता है। इसका मतलब है कि आप CashKaro App से Amazon के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके अलावा आप CashKaro पर दूसरी अन्य कंपनी जैसे- Ajio, Mintra, Flipkart इत्यादि के प्रोडक्ट को भी बेचकर कमीशन कमा सकते है।
CashKaro से आप किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसकी एफिलिएट लिंक को जनरेट कर सकते है। इसके बाद इस लिंक को आप किसी भी व्यक्ति को भेजकर प्रोडक्ट खरीदवा सकते है, और फिर पैसे कमा सकते है।
#15. Amazon Easy Store खोलकर पैसे कमाए
बहुत कम लोगों को Amazon Easy Store के बारे में पता है। यह एक ऐसा स्टोर है जहां पर अमेज़न अपने कुछ प्रोडक्ट Physically यानी ऑफलाइन बेचेगा। आप भी Amazon Easy Store को खोल सकते है, जिसे आप Amazon Franchise समझ सकते है।
इस स्टोर का काम कस्टमर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शॉपिग करने में मदद करना है। कोई भी कस्टर Amazon Easy Store से ऑफलाइन सामान ले सकता है. इसके अलावा Amazon के किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को भी यहां से ऑर्डर करवा सकता है। इसमें आपको 1 से 12% तक किसी भी प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता है।
#16. Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए
अगर आप Amazon के डिलीवरी पार्टनर बनना चाहते है तो आप Amazo Flex की मदद से एक डिलीवरी पार्टनर बन सकते है. आप अपने एरिया में प्रोडक्ट को डिलीवर करने का काम कर सकते है, जिसके लिए आपके पास बाइक या स्कूटी और लाइसेंस कार्ड होना जरूरी है।
आपके एरिया के सभी ऑर्डर वाले प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे, जिन्हे आपको समय पर डिलीवर करना है। ध्यान दे कि आपको छोटे से बड़ा किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए मिल सकता है। हालांकि बड़े प्रोडक्ट पर आपको बड़ा कमीशन भी मिलता है।
#17. B2B Business के जरिए अमेज़न से पैसे कमाए
आप Amazon से B2B यानी Business to Business प्रकार का व्यापार कर सकते है। अमेज़न पर विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनीयां भी अपने प्रोडक्ट को बेचती है। अत: आप विदेशी कंपनीयों के प्रोडक्ट को Amazon के द्वारा मंगवा सकते है, और फिर अपने भारत में भी ऑनलाइन बेच सकते है।
इसके अलावा बहुत सारी विदेशी कंपनीयां भारत के हस्तनिर्मित प्रोडक्ट को खरीदती है, और अपने देश में बेचती है। इसे B2B प्रकार का बिज़नेस कहते है, जिसे बहुत ज्यादा प्रोफिट है।
#18. Amazon Pay से पैसे कैसे कमाए
Amazon Pay की सुविधा आपको Amazon App के अंदर ही मिलती है, जो एक डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है। आप इस सर्विस की मदद से DTH, Electricity, Credit Card, GAS इत्यादी के बिल का भुगतान कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके प्रत्येक भुगतान पर अमेज़न आपको कैशबेक देता है।
अगर आप Amazon Pay को अपने सभी भुगतान के लिए इस्तेमाल करते है तो आप कैशबेक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप Amazon Pay को रेफर करके 35 रूपयें कमा सकते है।
#19. Amazon के लिए Job करके पैसा कमाए
अमेज़न ने अपना एक Job Portal भी बनाया है जहां पर Amazon जॉब के लिए नॉटिफिकेशन डालता रहता है। अगर आपको अमेज़न कंपनी में जॉब चाहिए तो आप Amazon Jobs Portal पर जाकर किसी भी प्रकार की जॉब ले सकते है, जैसे- Data Entry, Delivery Boy, Business Consultant इत्यादि।
#20. Amazon FBA प्रोग्राम से पैसे कमायें
बहुत सारे लोग Amazon FBA प्रोग्राम को Amazon Seller प्रोग्राम के समान मान लेते है. लेकिन इन दोनों प्रोग्राम में काफी अंतर है। अगर आप Amazon Seller प्रोग्राम से Amazon पर प्रोडक्ट बेचते है तो आपको प्रोडक्ट की पैकिंग और शिपिंग खुद करनी पड़ती है।
लेकिन अगर आप Amazon FBA प्रोग्राम से प्रोडक्ट बेचते है तो आपको केवल अपने प्रोडक्ट को Amazon के वेयरहाउस में रखवाना पड़ता है. इसके बाद प्रोडक्ट की पैकिंग, डिस्पैचिंग, डिलीवरी, कस्टमर सपोर्ट, प्रोडक्ट के return का काम इत्यादि सबकुछ अमेज़न खुद संभालता है।
Amazon Seller प्रोग्राम की तुलना में Amazon FBA प्रोग्राम काफी लाभदायक है। आप अपने Amazon Seller अकाउंट को Amazon FBA अकाउंट में अपग्रेड कर सकते है।
FAQs – Amazon से पैसे कैसे कमाए
कुछ ख़ास FAQs निम्नलिखित हैं-
आप अमेज़न से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप Amazon के Affiliate Marketing प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते है। इससे आप हर महीने लाखों रूपयें बड़े मजे से कमा सकते है।
कई लोग Amazon के एक दिन की कमाई के बारे में पूछते है तो मैं उन्हे बता दूं कि इसके बारे में कुछ निश्चित कह पाना मुश्किल है। हालांकि एक रिपोर्ट में हमने पढ़ने को मिला कि अमेज़न एक दिन में करीब 340 करोड़ रूपयें कमाता है।
Conclusion – Amazon Se Paise Kaise Kamaye
अब तक तो आप जान चुके होंगे कि Amazon से पैसे कमा सकते है। मैने इस आर्टिकल में आपको अमेज़न से पैसे कमाने के पूरे 20 आइडियाज बताए हैं। उम्मीद है कि यह आर्टिकल अमेज़न से पैसे कैसे कमाए, आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा।