(12 तरीके) ShareChat से पैसे कैसे कमाए (Daily कमाए 1000 रूपये तक)

आप ShareChat App को अच्छे से जानते होंगे जो कि एक मनोरंजक एप है। और यह भी जानते होंगे कि शेयरचैट से पैसे कमा सकते है। लेकिन कई लोगों को पता नही है कि ShareChat से पैसे कैसे कमाए, और शायद आपको भी पता नही है।

ShareChat एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप है क्योंकि इस ऐप में बहुत सारे मनोरंजक शॉर्ट वीडियो और फोटो मिलते हैं। शेयरचैट पर कोई भी व्यक्ति Comedy, Jocks, Education, Politics, News इत्यादि से संबंधित शॉर्ट वीडियो और फोटो को अपलोड कर सकता है। और इन शॉर्ट वीडियो और फोटो से बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते है।

ShareChat एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है जिससे आप Affiliate Marketing, Refer And Earn, शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम, प्रोडक्ट प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप, Online Course Sell जैसे अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको ShareChat से पैसे कमाने के अनेक तरीके बताऊंगा।

तो चलिए अब हम यह जान लेते है कि ShareChat Se Paise Kaise Kamaye?

ShareChat से पैसे कैसे कमाए

ShareChat App क्या है

अनुक्रम दिखाएँ

ShareChat एक Short Video Sharing प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति शॉर्ट वीडियों बनाकर अपलोड कर सकता है, और पैसे कमा सकता है। इस ऐप पर आप शॉर्ट वीडियो और फोटो इत्यादि चीजों को शेयर कर सकते है। इसमें आप Comedy, Education, Politics, News इत्यादि से संबंधित शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।

शेयर चैट ऐप को 2015 में कानपुर के रहने वाले कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया है। ShareChat के Total Downloads अब तक 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा हो चुके हैं. इससे पता चलता है कि शेयरचैट काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है। इसमें आपको शॉर्ट वीडियों को अपलोड करने के लिए काफी फीचर्स मिल जाएंगे।

वैसे मैं बता दूं कि यह बिल्कुल 100% Indian App है, जो बिल्कुल सुरक्षित भी है। इसमें आपको अनेक तरह की कैटेगरियां मिल जाएगी, जैसे- कॉमेडी, इश्क मोहब्बत, भक्ति भजन, Pubg Gang, वॉट्सअप्प स्टेट्स, गल्स फेशन, इत्यादि। इसके अलावा इस ऐप में आपको एक जबरदस्त Chatroom भी मिलता है।

शेयरचैट चैटरूम की मदद से आप किसी से भी चैट कर सकते है। इसमें आपको शॉर्ट वीडियों को लाइक, शेयर, कमेंट, रिपट और डाउनलोड जैसे अनेक तरह के फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप पर आप वीडियों को अपलोड करते हुए एक Celebrity बन सकते है, और लाखों रूपयें बड़े आराम से कमा सकते है।

ShareChat App Review in Hindi 2022

जौसा की मैने बताया कि ShareChat को 2015 में कानपुर के रहने वाले कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया है, और यह ऐप पुरी तरह Made in India है। इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ShareChat के यूजर्स ने इसे 4.3/5 Stars की रेटिंग दी है, जो काफी अच्छी रेटिंग है। इस ऐप पर कोई व्यक्ति अपने वीडियो को अपलोड कर सकता है, और साथ ही पैसे भी कमा सकता है।

लेकिन कई लोगों की शिकायत है कि यह ऐप काफी Slow चलता है, और इसे इस्तेमाल करने पर कई बार मोबाइल हैंग भी होता है। हालांकि बहुत सारे लोग आज भी इसे इस्तेमाल कर रहे है और पैसे भी कमा रहे है।

App NameShareChat – Made in India
Create ByShareChate
Launch in2015
Launch BySome Student of IIT Kanpoor
Total Downloads100 M+
Rating4.3/5 Stars
Reviews By3.5 M+
Earning MethodsAffiliate Marketing, Refer And Earn, ShareChat Championship, Product Promotion, Sponsorship, Online Course Sell etc.
ShareChat App DownloadClick Here
Official WebsiteShareChat.com

ShareChat ऐप को डाउनलोड कैसे करे

ShareChat App आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा, मतलब इस ऐप को एंड्रॉइड और iPhone यूजर दोनों ही डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने निम्नलिखित हैं-

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ऑपन करें, और फिर सर्च बॉक्स में ShareChat made in India लिखकर सर्च करें।
  • स्टेप 2. आपको प्ले स्टोर में सबसे ऊपर ShareChat – Made in India वाला विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करें।
  • स्टेप 3. क्लिक करने पर आपको एक Install का हरा बटन दिखेगा, उसे क्लिक करें।
  • स्टेप 4. कुछ ही देर में ऐप डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा, जिस पर आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।

ShareChat पर अकाउंट कैसे बनाए

अगर आपको ShareChat से पैसे कमाने है तो आपको ShareChat App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा। वैसे शेयर चैट पर अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल काम नही है। हालांकि फिर भी मैने यहां पर अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया को बताया हैं।

ध्यान दे कि शेयर चैट पर अकाउंट बनने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  • स्टेप 1. आपको सबसे पहले ShareChat ऐप को डाउनलोड करना है, और फिर उसे ऑपन करके अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
  • स्टेप 2. भाषा को चुनने के बाद नया पेज खुलता है, जिसमें आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी पड़ती है।
  • स्टेप 3. पर्सनल डिटेल्स में आपो अपना नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारीयां देनी पड़ती है। और फिर आपको Adult Post पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4. सभी जानकारीयां देने के बाद आपको सबमिट के ऑपशन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5. अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करना है। इसके बाद आपका ShareChat में अकाउंट बन जाएगा।

ShareChat ऐप के फीचर्स

शेयर चैट मनोरंजन के लिए काफी अच्छा ऐप है जिसमें बहुत सारे अलग-अलग कैटेगरी में फोटो और शॉर्ट वीडियों मिलते है। इसमें आपको अनेक तरह के फीचर्स मिलते हैं, जिससे आपको ShareChat इस्तेमाल करने में काफी मजा आएगा।

  • Chatrooms: शेयर चैट ऐप में आपको एक Chatroom मिलता है, जिसमें आप अपने शेयर चैट दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते है। शेयरचैट का यह काफी अमेजिंग फीचर है।
  • Jocks: इसमें आपको Jocks से संबंधित एक कैटेगरी मिलती है, जिसमें आपको जोक्स से रिलेटेड वीडियो और फोटो मिलते है। इस फोटो और वीडियों को आप अपने वाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है, और साथ इंजॉय भी कर सकते है।
  • WhatsApp Status: शेयरचैट में आपको सीधा वॉट्सएप्प पर शेयर करने का विकल्प मिलता है। आप शेयरचैट से वॉट्सअप्प स्टेट्स, जॉक्स और अन्य बहुत सारे वीडियो व फोटो को वॉट्सअप्प पर शेयर कर सकते है।
  • Romantic Videos & Photo: इसमें आपको बहुत सारे रोमांटिक प्यार वाले शॉर्ट वीडियो और फोटों मिल जाएंगे। आप Love से संबंधि फोटो और शॉर्ट वीडियों को देखकर जबरदस्त Enjoy कर सकते है.
  • Knowledge: ShareChat मनोरंजन के अलावा नॉलेज के लिए भी जबरदस्त ऐप है, जिसमें आपको नॉलेज और पढ़ाई से संबंधित कई पोस्ट्स मिल जाएगी।
  • Categories: इसमें आपको बहुत सारी अलग-अलग तरह की कैटेगरीयां मिलती है, जिसमें आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी को चुन सकते है।
  • Video Edit tool: शेयर चैट में वीडियों को बनाने के लिए बहुत सारे Tools मिलते है, जिससे आप अपनी वीडियों को काफी अच्छे से एडिट कर सकते है।

ShareChat से पैसे कैसे कमाए

अब हमने जाना कि शेयरचैट ऐप क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करें? तो चलिए अब हम यह जानते है कि ShareChat Se Paise Kaise Kamaye?

वैसे मैं आपको बता दूं कि ShareChat App से पैसे कमाने का तरीका एक नही बल्कि बहुत सारे हैं। तो चलिए जानते है कि वो कौनसे तरीके हैं जिससे हम शेयरचैट से पैसे कमा सकते है।

1. ShareChat के चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए

ShareChat से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और सरल तरीका ShareChat चैंपियन प्रोग्राम को माना जाता है क्योंकि इससे हम कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा सकते है। ShareChat के चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको केवल कुछ मिनटों के शॉर्ट वीडियों बनाने पड़ते है।

लेकिन आपके वीडियों बिल्कुल युनिक होने चाहिए, जिसमें आपका फोटो और आवाज होनी जरूरी है। आपका वीडियों जितना ज्यादा प्रोफेशनल और मजेदार होगा, लोग उतना ही ज्यादा उस वीडियों को देखेंगे।

आप जब वीडियों को अपलोड करते है तो शेयरचैट आपके वीडियों को रैंक देता है। अगर आपके वीडियों की रैंक 1 से 3 तक आती है तो आपको पैसे जरूर मिलेंगे।

२. ShareChat ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

ShareChat App से पैसे कमाने का दूसरा एक और जबरदस्त तरीका Refer and Earn का है। आपको ShareChat के ऐप में Refer & Earn का विकल्प मिल जाएगा, जिसमें आपको ऐप को रेफर करने की लिंक मिल जाएगी।

इस लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके प्रति रेफर पर करीब 40 रूपयें कमा सकते है। अगर आप दिन 10 लोगों को भी रेफर करके है तो आप 400 रूपयें बड़े आराम से कमा सकते है। एक और ख़ास बात कि जब आप पहली बार दो लोगों को रेफर करते है तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है जिससे आप 1,00,000 रूपयें का इनाम जीत सकते है।

3. ShareChat पर फोटो, वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए

आप इस ऐप पर फोटो और शॉर्ट वीडियों को अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। हालांकि पैसे कमाने के लिए आपके वीडियो और फोटों पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यूज आने चाहिए। आपके वीडियो और फोटो पर जितने ज्यादा Like और Views होंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

इसलिए अगर आप शेयर चैट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अच्छे से अच्छे वीडियों बनाने होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियों को देखे और आगे से आगे शेयर भी करें।

4. शेयर चैट पर एफिलिए मार्केटिंग से पैसे कमाए

आप शेयर चैट ऐप की मदद से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेच सकते है। अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप आसानी से लाखों रूपयें कमा सकते है, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट बेच पाएंगे।

एफिलिए मार्केटिंग करने के लिए आपको पहले किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना होगा, जैसे Amazon. इसके बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को शेयरचैट ऐप पर प्रमोट करके बेचना है। प्रोडक्ट बेचने पर आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाएगा।

5. शेयर चैट में स्पोंसरशिप की मदद से पैसे कमाए

अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते है तो बहुत सारी कंपनीयां आपको स्पोंसर्शिप का भी ऑफर देती है। आपको किसी भी अच्छी कंपनी के स्पोंसर्शिप ऑफर को Accept कर लेना है और फिर उस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है।

आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट का फोटो या वीडियों को अपने शेयरचैट अकाउंट पर शेयर करना है। आप स्पोंसर्शिप में लाखों रूपयें बड़े मज़े से कमा सकते है।

6. ShareChat में URL Shortener से पैसे कमाए

URL Shortener किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा कर देता है जिसे किसी भी जगह पर बहुत आसानी से शेयर कर सकते है। लेकिन आजकल ऐसे URL Shortener वेबसाइट आ चुकी है जहां से आप पैसे कमा सकते है।

आपको केवल URL Shortener वेबसाइट (Stdurl.com, Shorte.st, Shrinkearn etc.) से किसी भी URL को शॉर्ट करना है, और फिर इसे शेयरचैट वीडियों और फोटों के साथ शेयर करना है। अब अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक को क्लिक करेगा, तो इससे आपको पैसे मिलेंगे।

7. ShareChat पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

जब शेयरचैट अकाउटं पर ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ जाए तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके ऑनलाइन बेच सकते है। इसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है।

आप दूसरे लोगों के भी प्रोडक्ट को अपने शेयरचैट अकाउंट पर प्रमोट करके बेच सकते है।

8. ShareChate से ट्राफिक को ब्लॉग पर भेजकर पैसे कमाए

शेयरचैट काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लाखों करोड़ो शॉर्ट वीडियों को देखते रहते है। अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर ज्यादा फोलोअर्स है, और आपके हर वीडियों पर बहुत ज्यादा Views आते है तो अपने फॉलोअर्स को अपने ब्लोग यानी वेबसाइट पर भेज सकते है।

आप बहुत ही आसानी से अपना ब्लोग यानी वेबसाइट बना सकते है। इसके बाद इस वेबाइट पर ट्राफिक लाकर गूगल एडसेंस से लाखो रूपयें कमा सकते है।

9. ShareChate पर यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए

शेयरचैट पर अगर आप एक पॉपुलर व्यक्ति है तो आप शेयरचैट की मदद से यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है। आप अपने शेयरचैट के वीडियों में अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बता सकते है, और सात ही अपने यूट्यूब चैनल की लिंक भी दे सकते है।

आप शेयरचैट की मदद से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है, और लाखों रूपयें आराम से कमा सकते है। ShareChat पर आप दूसरो के यूट्यूब चैनल को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

10. ShareChat में Cross Promotion करके पैसे कमाए

अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर कम फॉलोअर्स है तो आप किसी अन्य शेयरचैट यूजर के अकाउंट को प्रमोट कर सकते है, और बदले में आप उसे अपना अकाउंट प्रमोट करने के लिए कहे। इस तरह दोनों अकाउंट का प्रमोशन हो जाएगा, जिससे दोनों अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे। और जब फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ेंगे।

11. ShareChat पर ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

आप शेयरचैट ऐप पर प्रोडक्ट की तरह कोई भी ऑनलाइनल कोर्स भी बेचकर पैसे कमा सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि कोई भी कोर्स बेचने पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है। ऑनलाइन कोर्स सेलिंग पर आपको 20 से 60% या इससे भी ज्यादा का कमीशन मिलता है। आप अपने खुद के कोर्स को शेयरचैट की मदद  से बैच सकते है, और किसी अन्य के कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते है।

12. शेयर चैट ऐप में अन्य ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

आप अपने शेयरचैट अकाउंट पर दूसरे ऐप को रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है, जैसे- Upstox, Groww, PhonePe, Paytm, Amazon इत्यादि। आप ऐसे ऐप को शेयरचैट पर रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

ShareChat App पर Follower कैसे बढ़ाये

शेयरचैट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अनेक तरीके हैं, जैसे-

  1. ShareChat पर रेगुलर शॉर्ट वीडियों को अपलोड करें।
  2. अपने वीडियों को अन्य से थोड़ा अलग और अच्छा बनाए।
  3. अपने वीडियों में अन्य से ज्यादा जानकारीयां कम समय में देने की कोशिश करें।
  4. वीडियों को अच्छे से एडिट करें ताकि जो भी व्यक्ति वीडियो को देखे तो उसे बीच में अधूरा न छोड़े।
  5. आप लोगों को फॉलो बैक करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है।

ShareChat App से पैसे कैसे निकाले

ShareChat App से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले ShareChat app को ऑपन करें, और फिर ऊपर की तरफ दिख रहे Golden Rupee पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपको रिवार्ड्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको Total Cash दिखाई देगा, और साथ ही आपको “कैश रीडीम करे” का बटन भी मिलेगा, तो उसे क्लिक करें।
  4. क्लिक करने के बाद आपको UPI और Bank Account वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। आप चाहे तो अपना UPI Id डालकर सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  5. आप बैंक खाता पर क्लिक करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है, इसके लिए आपको बैंक खाता पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC code डालना है, और फिर “बैंक अकाउंट जोड़े” पर क्लिक करना है।
  6. अब आपको Amount डालना है जिसे आप Withdraw करना चाहते है। अमाउंट डालने के बाद आपको “कैश रीडीम करे” पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके Withdraw की प्रोसेस शुरू हो जाएगी, और 45 मिनट के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

ShareChate में फोटो और वीडियो को Share या Save कैसे करें

ShareChat में जब आप किसी भी शॉर्ट वीडियों या फोटो को देखते है तो आपको साइड में या नीचे की तरफ Whatsapp का Icon दिखाई देता है जहां से आप फोटो और वीडियों को शेयर कर सकते है। इसके बाद आपको इसी के साथ डाउनलोड की तीर जैसा आइकन भी दिखाई देता है, जिससे आप किसी भी वीडियो या फोटो को अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते है।

FAQs – ShareChat Se Paise Kaise Kamaye

शेयर चैट ऐप किस देश का है?

ShareChat एक भारतीय ऐप है जिसे कानपुर के IIT विद्यार्थीयों ने मिलकर बनाया है। इसका मुख्यालय बैंग्लोर में स्थित है।

शेयर चैट एप्प का मालिक कौन है?

शेयर चैट Mohalla Tech Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है, जिसके 3 भारतीय फाउंडर हैं, अंकुश सचदेव, भानु प्रताप सिंह और फरीद एहसान।

ShareChat App से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

शेयरचैट पर वीडियों को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। जब आप शेयरचैट ऐप पर कोई भी वीडियों देखते है तो आपको साइड में एक SAVE का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करके उस वीडियों को अपने फोन की गैलरी में सीधा सेव यानी डाउनलोड कर सकते है।

ShareChat App से रोजाना कितना कमा सकते है?

देखा जाए तो शेयरचैट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिससे आप रोजाना 1000 से 5000 रूपयें कमा सकते है। बसर्ते आपके शेयर चैट अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स होने चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष – ShareChat से पैसे कमाने के तरीके

इस एप में हमने जाना कि ShareChat से पैसे कैसे कमाए? मैने यहां पर आपको शेयरचैट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताएं हैं जिससे आप रोजाना हजारों रूपयें बड़े आराम से कमा सकते है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment