अगर आप शेयर मार्केट में रूचि रखते हैं तो आपने INDMoney App का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि IND Money App की मदद से हम US Stocks में इन्वेस्ट कर सकते है. और बहुत सारे US Dollar में पैसे कमा सकते है. तो क्या आप भी जानना चाहते है कि INDMoney App से पैसे कैसे कमाए तो यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े.
आज मैं आपको इस आर्टिकल में INDMoney App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा. आजकल बहुत सारे लोग अमेरिकी स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है ताकि विदेशों से बड़ा रिटर्न कमा सके. आप भी शायद विदेशों में निवेश करना चाहते होंगे, अगर हां तो Indmoney App एक अच्छा Trading App है जिससे आसानी से विदेशी स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते है.
इस आर्टिकल हम Indmoney App से जुड़ी कई चीज़े जानेंगे, जैसे- INDMoney App क्या है, INDMoney App पर अकाउंट कैसे बनाए, INDMoney App से पैसे कैसे कमाए, US Stocks में इन्वेस्ट कैसे करे, Indmoney App सुरक्षित है या नही? आदि.
तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस ब्लॉग पोस्ट को –
Indmoney App क्या है
INDMoney App एक Trading App है जिसकी मदद से हम सीधे US Stocks में इनवेस्ट कर सकते है. इस ऐप से हम Stock Market, Mutual Fund, Crypto, Real Estate, Fixed Deposits आदि में Invest कर सकते है. इसमें हम निवेश करने के साथ साथ अपने पुराने किसी निवेश को भी ट्रैक कर सकते है.
अगर आपने पहले किसी ऐप का यूज करके पैसे इन्वेस्ट किए है तो उन निवेश को भी INDMoney App में एक साथ मैनेज कर सकते है. INDMoney App को बनाने का उद्देश्य सभी इन्वेस्टमेंट को एक ही ऐप से मैनेज करना और US Stocks में सीधा निवेश करना है.
अत: अगर आप US Stock में पैसे इन्वेस्ट करना पसंद करते है तो यह ऐप आपकी काफी मदद करेगा, और तो और इस ऐप हम अपने सभी इन्वेस्टमेंट को एक ही जगह से मैनेज कर सकते है. इसके अलावा यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है, और इसके चार्ज भी बहुत कम या ना के बराबर है.
INDMoney App Review in Hindi
IndMoney App काफी जबरदस्त ऐप है क्योंकि इसमें हमें बहुत सारी सुविधाएं एक साथ मिल जाती है, जैसे कही पर भी इनेस्ट करना, बचत करना, US Stock में इन्वेस्ट करना, लोन मैनेज करना, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, बैंक अकाउंट मैनेजमेंट आदि.
इस ऐप को 2019 में INDWealth के नाम लांच किया गया था, जो आप INDMoney के नाम से पहचाना जाता है. इसे बनाने वाली कंपनी Finzoom Investment Advisors (P) Ltd है जो SEBI से सर्टिफाईड भी है. वर्तमान में इसके 5M+ downloads हैं, और तो और 115K लोगों ने इसे 4.4/5 Stars की रेटिंग भी दी हैं.
यह बिल्कुल Genuine और लोकप्रिय ऐप है, और साथ ही बिल्कुल सुरक्षित ऐप भी है.
App Name | INDmoney: US Stocks, MFs & FDs |
Total downloads | 5 M+ |
Rating | 4.4/5 Stars |
Review By | 115K |
Founder | Ashish Kashyap |
Launch by | Finzoom Investment Advisors (P) Ltd |
App Size | 31 MB |
Download App | Click Here |
Official Wesbite | Click Here |
INDmoney के फीचर्स क्या है
Indmoney ऐप के कई फिचर्स है जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट ऐप बन चुका हैं. इस ऐप की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
- Indmoney ऐप की मदद से US कंपनी के स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं, जैसे Facebook, Apple, Tesla, Google आदि.
- इस ऐप से हम Stock, Mutual fund, Fixed Deposit (FD), Crypto, Real estate में इन्वेस्ट कर सकते है.
- Indmoney App को रेफर करके पैसे कमा सकते है.
- Indmoney ऐप SEBI द्वारा रजिस्टर्ड है.
- इस ऐप की मदद से आप अपने सभी लोन को देख और मैनेज कर सकते है.
- इसमें ट्रेडिंग के लिए बहुत कम या ना के बराबर चार्ज लगते हैं.
- इसमें एक से ज्यादा बैंक को एक साथ जोड़ सकते है, और सभी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
- इसमें इन्वेस्टमेंट, सेविंग, लोन, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कॉर, बैंक अकाउंट आदि को मैनेज कर सकते है.
- INDMoney App में ऐसे निवेश को भी ट्रेक कर सकते है, जिन्हे किसी दूसरे ऐप से खरीदे गए हो. मतलब सभी इन्वेस्टमेंट को एक ही ऐप में मैनेज कर सकते है.
- आईएनडी मनी ऐप से आप अपने पैन कार्ड की मदद से Civil Score चेक कर सकते है.
INDmoney App डाउनलोड कैसे करे
INDMoney App को आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है. और अगर आप iPhone Use करते है तो यह ऐप आपको ऐप स्टोर में भी मिल जाएगा.
Indmoney App प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान हैं, जैसे-
- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को खोले और Indmoney लिखकर सर्च करें.
- अब आपको सबसे पहले ही indmoney: US Stocks, MFs & FDs वाले विकल्प को क्लिक करें.
- इसके बाद आपको हरे कलर के install वाले बटन को क्लिक करना है.
- इस तरह Indmoney App को डाउनलोड करने के बाद इस पर अपना अकाउंट बनाना है.
INDMoney App में Account कैसे बनाये
IndMoney App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया मैने यहां पर Step by Step बतायी हैं.
स्टेप 1. सर्वप्रथम IndMoney App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करे. इसके बाद ऐप को ऑपन करें और उसमें वह नंबर डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक है. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको OTP डालना है, हालांकि OTP Automatic आ जाता है.
स्टेप 2. अब आपको अपना नाम (First Name + Last Name) देना है, और साथ ही Gmail Id भी देनी है. और फिर Create account पर क्लिक करना है. अगर आपके पास Referral Code है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते है.
स्टेप 3. अगर आपने पहले भी किसी ऐप से निवेश किया है तो आप Continue पर क्लिक करके अपने पुराने निवेश को भी यहां से ट्रेक कर सकते है. और अगर आप बिल्कुल नये यूजर है तो आप Skip को क्लिक करे. इसके बाद आप एक छोटा पॉप अप खुलेगा जिसमें आपको I Will Track Later पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. अब आपको अपनी Gmail को सेलेक्ट करना है, और फिर आपको अपना Pan card number डालना है. इसके बाद आपको Auto Track investment पर क्लिक कर सकते है. अब आपको Congratulations का मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको Continue पर क्लिक करना है.
स्टेप 5. अब आपको Proceed to KYC पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको अपनी date of birth देनी है, और फिर कुछ सामान्य जानकारीयां देनी है, जैसे- City of Birth, Gender, Marital Status, Resident आदि. इसके बाद आपको अपने माता व पिता का नाम डालना है और Confirm पर क्लिक करना है.
स्टेप 6. इसके बाद आपको अपना Nominee सेट करना है, ताकि अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपके सारे पैसे Nominee को मिल जाएंगे. आपको सबसे पहले Nominee के साथ रिश्ता बताना है और फिर उसनका नाम व Date of Birth बतानी है.
स्टेप 7. अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है, जैसे- Education, Occupation, Annual Income आदि.
स्टेप 8. अब आपको अपनी एक क्लिअर Selfie देनी है. और फिर Proceed पर क्लिक करना है.
स्टेप 9. इसके बाद आपको अपने pan card की इमेज को अपलोड करना है. और फिर next पर क्लिक करते जाना है, जिसके बाद अंत में आपके डॉक्यूमेंट चेक होंगे.
स्टेप 10. डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद 48 घंटो का समय लगेगा जिसमें आपका US Stock Trading Account तैयार हो जाएगा. इसके लिए आपको Explore Us Stocks पर क्लिक करना है.
इस तरह आप अपना अकाउंट IndMoney App पर बना सकते है. और 48 घंटे बाद अकाउंट Successful बन जाने पर आप US Stock में ट्रेडिंग कर सकते है.
INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
एक बार INDMoney App पर अकाउंट बन जाने के बाद आप इस ऐप से पैसे कमाना शुरू कर सकते है. वैसे Indmoney App में पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे Investment करके, Refer करके, और Rewards प्राप्त करके.
अगर आप जानना चाहते है कि INDMoney App से पैसे कैसे कमाए तो सभी तरीकों को अच्छे से पढ़े.
1. INDmoney Appp में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
अगर आप INDMoney App से पैसे कमाना चाहते है तो इससे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Investment है. क्योंकि आप इस ऐप की मदद से Stock Market, Mutual Fund, Crypto, Real Estate, Fixed Deposits आदि जगहों पर इन्वेस्ट कर सकते है.
इसके अलावा आप US Companies के Stocks में इन्वेस्ट कर सकते है जिससे आप काफी अच्छा खासा रिटर्न भी कमा सकते है. INDMoney काफी अच्छा Trading app है क्योंकि इसमें हम किसी भी दूसरे ऐप से किए हुए इन्वेस्टमेंट को ट्रेक कर सकते है.
अगर आप इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाना चाहते है तो Indmoney App आपके लिए काफी अच्छा ऐप है. इसमें भी आप शेयर मार्केट के प्राइस को लगातार देख सकते है, और फिर सही समय पर इन्वेस्टमेंट कर सकते है. लेकिन अगर आप US Stocks मे इन्वेस्ट कर रहे है तो आप कंपनी के बारे में काफी अच्छी रिसर्च करें अन्यथा नुकसान हो सकता है.
२. INDMoney App में Refer And Earn से पैसे कमाए
क्या आप बिना निवेश किए पैसे कमाना चाहते है अगर हां तो Refer and Earn का तरीका काफी जबरस्त है. आप INDMoney App को अपने दोस्तो, रिश्तेदार और Group Members के साथ शेयर कर सकते है, और उससे पैसे कमा सकते है. हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले INDMoney App पर अकाउंट बनाना होगा.
अगर आप INDMoney App पर अकाउंट बना लेते है तो आपको रेफरल लिंक और रेफरल कोड मिलेगा, जिसे आप लोगों के साथ शेयर कर सकते है. ध्यान दे कि आप तभी पैसे कमा सकते है जब कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक या रेफरल कोड से Indmoney App पर अपना अकाउंट बनाता है और US Stocks मे निवेश करता है.
आप ऐप को रेफर करके 1500 रूपयें तक का Amazon वाउचर प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा आप Tesla Company के 1500 रूपयें के शेयर भी फ्री में ले सकते है, जिसके लिए आपको टेसला के शेयर की रेफर लिंक को शेयर करना होगा.
3. INDMoney App में रिवार्ड से पैसे कमाए
आईएनडी मनी ऐप अपने यूजर्स को रिवार्ड भी देता है, और यह रिवार्ड आपको पहले साइनअप पर भी मिलता है. जब आप INDmoney App पर पहली बार साइन अप यानी अकाउंट बनाते है और अपने INDmoney Wallet 1000 रूपयें Add करते है तो आपको 750 रूपये तक के फ्री Stocks मिलते है.
इसके अलावा भी आपको छोटे मोटे और भी फ्री स्टॉक मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लगातार इन्वेस्ट करना होगा. आप जितना ज्यादा इस ऐप को इस्तेमाल करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा रिवार्ड्स मिलते जाएंगे.
अगर आप कुछ भी काम नही करते है तो भी INDmoney आपको छोटे छोटे रिवार्ड देता है, जिसमें आपको Google Stock, Facebook Stock, Tesla Stock आदि के छोटे Stocks देता है.
Indmoney में पैसे Add कैसे करे
अगर आप INDMoney App से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Indmoney Wallet में कुछ पैसे Add करने होंगे. और पैसे डालने के लिए आपको सबसे पहले अपनी KYC को पूरा करना होगा. जिसके लिए आपको होम स्क्रिन पर Manage का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें.
क्लिक करने पर आपको KYC का विकल्प मिल जाएगा, उसे क्लिक करके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, जैसे-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- और बैंक डिटेल्स
KYC पूरी हो जाने के बाद आप इसमें पैसे ऐड कर सकते है, हालांकि पैसे Add करने के दो या तीन बाद पैसे आपको Wallet में दिखाई देंगे. क्योंकि आप इसमें पैसे Inr करेंसी में डालते है जिन्हे Dollar में बदलने में समय लगता है. इसलिए इसमें लंबा प्रोसेस लगता है तभी आप विदेशी स्टॉक्स को खरीद पाते हैं.
ध्यान दे कि इसमें पैसे ऐड करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नही लगती है, और हां यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित भी है.
Indmoney में Stocks कैसे ख़रीदे
आपको सबसे पहले अपने वॉलेट पैसे जोड़ने होंगे. इसके बाद आपको MY Total Investments Section का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें. क्लिक करने पर आपको 6 विकल्प मिलेंगे, जिसमें FD, Mutual Fund, US Stocks, IN Stocks, Crypto, More विकल्प होंगे.
अगर आपको विदेशी कंपनीयों में इन्वेस्ट करना है तो आपको US Stocks के विकल्प को सेलेक्ट करना है. और फिर Explore Option पर क्लिक करना है. अब आपको एक Search Bar मिलेगा, जिसमें आप कोई भी कंपनी सर्च कर सकते है.
अगर आपको कंपनी नही पता है तो आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Top Stocks का सेक्शन मिलेगा, जिसमें टॉप कंपनीयां मिल जाएंगी. आपको जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना है, उसे सेलेक्ट करें जैसे- Google.
अब आपको गूगल का पूरा ग्राफ दिखाई देगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि गूगल के शेयर के क्या प्राइस हैं. आपको इसी जगह पर एक BUY का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें. इसके बाद आपको Investment Amount का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको डॉलर में Amount डालना है.
आप शेयर्स को Quantity में खरीद सकते है, मतल 2, 3, 4 या फिर इससे भी ज्यादा शेयर्स खरीद सकते है, अन्यथा आप सीधे पैसे इन्वेस्ट कर सकते है. शेयर की संख्या डालने के बाद आपको Place Buy Order पर क्लिक करना है.
इस तरह आप स्टॉक्स को खरीद सकते है, और इन स्टॉक की परफॉर्मेंस को भी देख सकते है. इसके लिए आपको होम स्क्रिन पर नीचे की तरफ Rewards का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको तीन ऑपशन मिलेंगे.
- My Holdings
- My Rewards
- My Activity
इन ऑप्शन से आप अपने स्टॉक को ट्रेक कर सकते है.
फ्री में US Stocks कैसे मिलेंगे
अगर आपको फ्री में US Stocks चाहिए आपको सबसे पहले INDmoney App पर अपना अकाउंट बनाना होगा, और फिर 1000 रूपयें Add करने होंगे. इतना करने पर आपको 750 रूपये के फ्री स्टॉक्स मिलेंगे. इसके अलावा INDmoney App और किसी स्टॉक जैसे Tesla के स्टॉक्स को रेफर करने पर भी आपको फ्री में स्टॉक्स मिलते हैं.
INDmoney ऐप का आप जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपको उतने ही ज्यादा रिवार्ड्स मिलेंगे जिसमें आपको फ्री स्टॉक्स मिलते हैं.
INDmoney App Charges क्या क्या हैं
INDmoney App में बहुत कम या ना के बराबर Charges लगते है। इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर कोई कमीशन नहीं लिया जाता है। यहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है।
क्या Indmoney App सुरक्षित है या नही
INDmoney एक One Stop SuperMoneyApp है जो आपके सभी इन्वेस्टमेंट के लिए काम करता है. इस ऐप को पहले INDwealth के नाम से 2019 में लांच किया गया था. अभी Indmoney App के सभी अधिकार Finzoom Investment Advisors (P) Ltd कंपनी के पास है जो SEBI के द्वारा रजिस्टर है.
इसके अलावा INDmoney में Steadview Capital, Tiger Global, And Dragoneer जैसी बड़ी बड़ी कम्पनीयों के इन्वेस्टर्स शामिल है. INDmoney को कई Awards भी मिले हैं, जैसे-
- Awards NASSCOM INDIA AWARDS – India Fintech 2020,
- Assocham India Logo CBInsight Top 250 Fintech 2020,
- Nasscom Logo Excellence In WealthTech – Startup 2021
इससे आपको यह अंदाजा हो चुका होगा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है. इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि Indmoney App के 50M+ Downloads है, और इसके बहुत सारे कस्टमर इसकी सर्विस से काफी खुश है इसलिए इसे प्ले स्टोर में 4.4/5 Stars की रेटिंग दी गयी है.
INDmoney कस्टमर केयर नंबर
वैसे मैं आपको बता दूं कि INDmoney App की तरफ से कोई भी Customer Care Number नही दिए गए है. हालांकि आप सहायता के लिए उन्हे Email Id से संपंर्क कर सकते हैं.
FAQs – Indmoney Se Paise Kaise Kamaye
उत्तर: IND Money App से आप देश-विदेश के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके, रेफर करके और रिवॉर्ड्स प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
उत्तर: इस ऐप के मालिक Ashish Kashyap है जो INDmoney App के Founder और CEO दोनों ही हैं।
उत्तर: यह एप्लीकेशन बिल्कुल सुरक्षित है जो SEBI के द्वारा रजिस्टर्ड है। और साथ ही इसे कई सारे अवार्ड्स भी मिले हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
- GroMo App से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसे कैसे कमाए
- पैसा डबल करने का तरीका
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के तरीके
- म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाए
- निफ्टी 50 से पैसे कैसे कमाए
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- Bitcoin बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- 5पैसा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – INDMoney से पैसे कमाने के तरीके
इस आर्टिकल में हमने Indmoney App के बारे विस्तार से कई चीजों के बारे में जाना है, जैसे INDmoney App क्या है, INDMoney App पर अकाउंट कैसे बनाए, INDmoney App से फ्री स्टॉक्स कैसे प्राप्त करें, INDMoney App से पैसे कैसे कमाए, US Stocks में इन्वेस्ट कैसे करें आदि.
मैने यहां पर Indmoney App से पैसे कमाने के कई तरीके बताएं है जिससे आप बिना इन्वेस्ट किए भी पैसे कमा सकेत है. मुझे उम्मीद है कि यह आर्टकिल विदेशी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी पूरी मदद करेगा.