आप पेटीएम ऐप को जरूर जानते होंगे जो एक मनी ट्रांसफर ऐप है. यह ऐप मनी ट्रांसफर के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है, इसीलिए आज Paytm को पूरे भारत में लगभग हर इंसान इस्तेमाल करता है. पेटीएम को इस्तेमाल करने के कई फायदे है, जिसमें से सबसे बड़ा फायदा है कि पेटीएम से पैसे कमा सकते है. लेकिन सवाल खड़ा होता है कि PayTM से पैसे कैसे कमाए?
आजकल कई लोग इंटरनेट पर हर रोज Paise Kamane Wala App की तलाश कर रहे है, ताकि घर बैठे आराम से पैसे कमा सके. अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो पेटीएम काफी अच्छा ऐप है. आप शायद यह जानते होंगे कि पेटीएम से पैसे कमा सकते है, लेकिन यह नही जानते होंगे कि पेटीएम से पैसे कमाने का एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं.
आज मैं आपको इस आर्टिकल में, Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताऊंगा, और एक बल्कि बहुत सारे तरीके बताऊंगा.
PayTM App क्या है
PayTM एक Money Transfer App है जो पैसों के लेन देन के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. पेटीएम एक बैंकिंग ऐप है जिससे आप बैंकिंग का काम कर सकते है, जैसे- Money Transfer, Loan, Insurance, Recharge, Bill Pay इत्यादि. आजकल Paytm का इस्तेमाल लगभग हर दुकान पर पैसे लेने के लिए किया जाता है.
आपने अनेक दुकानों पर Paytm का QR Code देखा जरूर होगा. अगर मैं पेटीएम से पैसे कमाने की बात करू तो आपको कैशबैक से पैसे कमाने का तरीका पता होगा. लेकिन कैशबैक के अलावा भी बहुत सारे तरीके है जिससे पैसे कमा सकते है, जैसे- डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर करना, Paytm Seller Partner इत्यादि.
PayTM Review in Hindi
आजकल पेटीएम का इस्तेमाल हर कोई करता है, भले ही वह दुकानदार हो, या एप्लॉइज हो या फिर कोई बिज़नेसमैन हो. पेटीएम से हम छोटे से बड़े बड़े तरह के लेन देन कर सकते है. Paytm हमें Money Transfer के अलावा भी बहुत सारी सुविधाएं देता है, जैसे- Recharge, Bill Pay, Paytm Money bank, Loan, Insurance इत्यादि.
पेटीएम के बहुत सारे फायदे होने के कारण लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. अगर रिव्यू की बात करें तो 14 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे 4.6/5 stars की रेटिंग दी है, जो काफी अच्छी बात है. इसके अलावा Paytm के Total Downloads 10 करोड़ से भी ज्यादा है. Paytm को 2010 में लांच किया गया था, जिसके फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा है.
App Name | Paytm: Secure UPI Payments |
Total Downloads | 100 M+ |
Rating | 4.6/5 |
Reviews By | 14M+ |
Create By | Paytm – One97 Communications Ltd. |
Founder & CEO | Vijay Shekhar Sharma |
Launch on | In 2010 |
Official Website | Paytm.com |
Download | Click Here |
Daily Earning | Rs. 300 – 1000 |
PayTM ऐप की विशेषताएं
इसमें Money Transfer के लिए अनेक विकल्प मिलते है, जैसे- Scan & Pay, To Mobile, To Bank, To UPI Id, To Self, Accept Payment इत्यादि.
- पेटीएम की मदद से आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
- इसमें अनके तरह के रिचार्ज और बिल भुगतान की सुविधा भी मिलती है, जैसे- Mobile Recharge, Rent Pay, DTH Recharge, Electricity Bill pay, Credit Card Bill pay, Google play Recharge, Gas Cylinder booking etc.
- इसमें किसी भी QR Code को स्कैन करके भुगतान कर सकते है.
- इसमें Cashback और Cashback Point जीतने के अनेक मौके मिलते है.
- Paytm में आपको शॉपिंग के लिए अनेक Hot Deals भी मिलती है.
- पेटीएम पर 30 करोड़ से ज्यादा लोग विश्वास करते है.
- इसमें एडवांस Triple Layer Security (Screen Lock, Finger Lock, UPI Pin Lock) मिलते हैं.
- इसमें आपको Pay Later का भी फीचर मिलता है.
- PayTM से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे- Cashback, Refer, Paytm Gold, Paytm Seller Partner, Affiliate Marketing, Product Selling आदि.
PayTM को डाउनलोड कैसे करे
पेटीएम ऐप को Android Phone और iPhone के लिए डाउनलोड कर सकते है, और डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है.
- अगर आप Android User है तो अपने मोबाइल में Play store को ऑपन करें.
- अब प्ले स्टेर में Paytm लिखकर सर्च करे.
- सर्च करने पर आपको Paytm ऐप को Install करने का बटन मिल जाएगा, उसे क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है.
- पेटीएम को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना है.
PayTM पर अकाउंट कैसे बनाएं
PayTM ऐप से पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले हमें Paytm पर अपना अकाउंट बनाना होगा, तभी हम पेटीएम से पैसे कमा सकते है. पेटीएम अकाउंट आप निम्नलिखित तरीके से बना सकते है-
- आपको सबसे पहले Paytm को मोबाइल में इंस्टॉल करना है.
- अब ऐप को ऑपन करके अपने मोबाइल नंबर डाले, और फिर Proceed Security पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको सभी परमिशन को Allow करना है, और फिर 6 अंको का OTP आएगा, उसे दर्ज करे.
- अब आपको Secure Paytm With Screen Lock का पॉप अप खुलेगा, तो आपको Enable Now पर क्लिक करना है. और फिर आप Pin या Finger लॉक लगा सकते है.
- इसके बाद पेटीएम अकाउंट बन जाएगा, लेकिन अब आपको KYC Complete करके बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा. इसके लिए आपको प्रोफाइल में जाकर UPI & Payment Setting पर क्लिक करना है.
- अब आपको सबसे ऊपर Add Another Bank Account पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है जिसके बाद ऑटोमेटिक चेक होने के बाद बैंक पेटीएम से लिंक हो जाएगा.
- अब आपको UPI Pin बनाना है, जिसके लिए आपको अपने ATM Card की कुछ जानकारी देनी होगी और फिर Proceed पर क्लिक करना है.
- प्रोसिड पर क्लिक करने के बाद आपको OTP आएगा, वह डालना है. और फिर अपना UPI PIN बनाना है.
अब आपका अकाउंट बनकर पूरी तरह तैयार है, और इस UPI Pin से आप लेनदेन कर सकते है.
PayTM से पैसे कैसे कमाए
अभी हमने जाना कि पेटिएम पर अकाउंट कैसे बनाए, तो चलिए अब हम यह जान लेते है कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में.
वैसे मैं आपको बता दूं कि पेटीएम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जो मैने इस आर्टिकल में बताए हैं. आप पेटीएम से हर महीने 300 से 1000 रूपयें आराम से कमा सकते है. तो चलिए पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके जानते है.
1. PayTM में अकाउंट बनाकर पैसे कमाए
अगर आप पेटीएम को पहली बार यूज करने वाले है तो आप अपना अकाउंट बनाकर 100 रूपयें तक का कैशबैक जीत सकते है. इसके लिए आपको किसी रेफरल लिंक को क्लिक करके पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करना है. आप हमारी रेफरल लिंक का इस्तेमाल कर सकते है, जो नीचे दी गयी है.
एक अकाउंट बना लेने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से किसी भी व्यक्ति को UPI द्वारा Money Transfer करना है. इससे आपको 100 रूपयें तक का कैशबैक जरूर मिलेगा.
- Referral link for Paytm App Download: Click Here
2. पेटीएम में फ्री कैशबैक से पैसे कमाए
अगर आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको कैशबैक के बारे में जरूर पता होगा, और साथ ही आपने कई कैसबैक जीते भी होंगे. कैशबैक जीतने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- रिचार्ज करना, शॉपिंग करना, बिल भुगतान करना इत्यादि.
आप कैशबैक के सभी ऑफर पेटीएम ऐप में देख सकते है, इसके लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है और फिर “Cashback & Offers” पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको बहुत सारे ऑफर्स मिल जाएंगे जिससे कैशबैक जीत सकते है.
3. Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए
आप पेटीएम को रेफर करके सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है, क्योंकि पेटीएम प्रतिरेफर पर 100 रूपयें देता है. और अगर आप रेगुलर 3 लोगों के रेफर कर देते है तो आपको 333 रूपयें मिलेंगे. इसके अलावा पेटीएम को रेफर करने पर आप iPhone14, Oneplus Mobile, JBL Headphone इत्यादि चीजें भी जीत सकते है.
Paytm को रेफर करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है, और फिर नीचे स्क्रॉल करके “Refer & Earn Rs.100” पर क्लिक करे. इसके बाद आपको रेफर रेफर करने के लिए बहुत कांटेक्ट नंबर मिल जाएंगे. इसके बाद आप सीधे ही किसी व्यक्ति को वॉट्सअप्प पर रेफर लिंक शेयर कर सकते है. यह Free Paytm Cash Win करने का काफी अच्छा तरीका है.
4. Paytm Gold से पैसे कमाए
आपको शायद पता होगा कि गोल्ड के दाम हर साल तेजी से बढ़ते ही जा रहे है, तो आप अपने पैसे गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है. यह गोल्ड डिजिटल होता है, जिसे आपको खरीदकर घर पर रखने की जरूरत नही होती है.
आप जितना ज्यादा गोल्ड खरीदेंगे, वो डिजिटल रूप में ही रहेगा, जिसे आप कुछ साल बाद दाम बढ़ने पर वापिस बेच सकते है. वैसे मैं आपको बता दूं कि आप पेटीएम से 1 रूपया का भी गोल्ड खरीद सकते है. इसके अलावा आप प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके कुछ एक्स्ट्रा गोल्ड खरीद सकते है.
5. Paytm Seller Partner बनकर पैसे कमाए
अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते है तो आपने देखा होगा कि पेटीएम पर अब हम शॉपिंग भी कर सकते है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप भी पेटीएम पर अपने सामान को बेच सकते है. हां, आप अपने बिज़नेस को पेटीएम के साथ जोड़ सकते है.
अगर आपके पास कोई शॉप है तो अपने प्रोडक्ट को Paytm के जरीए ऑनलाइन बेच सकते है. इसके लिए आपको Paytm Seller Partnership को Join करना है. इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट अपनी इच्छा से किसी भी प्राइस पर बेच सकते है.
6. पेटीएम पर रिसेलिंग करके पैसे कमाए
आप पेटीएम के ही प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है, जिसे Reselling कहा जाता है. आपको पेटीएम पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जिन्हे आप लोगों को कुछ प्रोफिट मार्जिन के साथ बेच सकते है. जैसे- पेटीएम पर कोई प्रोडक्ट 100 रूपयें में मिल रहा है तो आप उस प्रोडक्ट को 130 रूपयें में सोशल मीडिया पर बेच सकते है. आज बहुत सारे लोग पेटीएम पर Reselling करके पैसे कमा रहे है तो आप भी रेसेलिंग करके पैसे कमा सकते है.
7. पेटीएम में Affiliate Marketing से पैसे कमाए
आप पेटीएम के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन कमाना है. आप पेटीएम के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है, और यह पेटीएम से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है.
आपको सबसे पहले पेटीएम के प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक में बदलना है, और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना है. अगर कोई व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करके पेटीएम के प्रोडक्ट को खरीदता है तो उससे आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.
8. पेटीएम में प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके पैसे कमाए
देखा जाए तो पेटीएम पर पैसे कमाने के बहुत सारे कैशबैक के ऑफर है जो कि लिमिटेड Amount के लिए Automatically Apply होते हैं. लेकिन इसके अलावा आप प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है. पेटीएम Festival और Event के अनुसार अपने प्रोमो कोड को लॉन्च करता रहता है.
आप उन प्रोमो कोड का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए कर सकते है. प्रोमो कोड फीचर के कारण यह काफी अच्छा एक फ्री पेटीएम कैश ऐप है.
9. Paytm First Game में गेम खेलकर पैसे कमाए
पेटीएम आपको गेम खेलने के लिए भी पैसे देता है, हालांकि इसके लिए आपको पेटीएम का एक ऐप “Paytm First Game” डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में आपको बहुत सारे गेम्स मिल जाएंगे जिन्हे खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. यह फ्री पेटीएम कैश कमाने वाला काफी अच्छा ऐप है.
Paytm First Game App में आपको कुछ ऐसे भी गेम मिल जाएंगे जिनमें आप कुछ पैसे लगाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है. पेटीएम भी कहता है कि आप इससे तुरंत 500 पेटीएम नकद कमाए.
10. Paytm Money App से पैसे कैसे कमाए
Paytm Money App भी पेटीएम का ही एक ऐप है, जिसमें आप इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकेत है. आप इस ऐप की मदद से Stock Market, Mutual Fund, NPS Retirement Fund और IPO में इन्वेस्ट कर सकते है. पेटीएम मनी ऐप पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपकी काफी ज्यादा मदद भी करता है.
इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके प्रति रेफर पर 400 रूपयें कमा सकते है.
11. Video Create करके पैसे कमाए
पेटीएम पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने का कोई भी फीचर नही है, लेकिन आप 4Fun App से पैसे कमा सकते है. 4fun App ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके अकाउंट बना सकते है. इसके बाद आप इस ऐप पर वीडियों को अपलोड करके पैसे कमा सकते है.
आपके वीडियो पर जीतने ज्यादा लाइक आएंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे. इन पैसों को आप Paytm में ट्रांसफर कर सकते है. इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर करके प्रति रेफर पर 80 से 100 रूपयें कमा सकते है.
Paytm Paise Kamane Wala App
कई लोग पेटीएम कैश कमाने वाले ऐप की तलाश करते हैं, तो मैं आपको कुछ पेटीएम कैश कमाने वाले ऐप के बारे में भी बता देता हूं.
- WinZo
- Rozdhan
- Probo
- Dream11
- MPL
- Sharchat
- Roposo
- Pocket Money
- Cashboss
- Freeza
- Paytm First game
- 4Fun
- Taskbucks इत्यादि.
पेटीएम से कितने पैसे कमा सकते है?
देखा जाए तो आप प्रतिदिन पेटीएम से 300 रूपयें से 1000 रूपयें कमा सकते है. पेटीएम में आपको पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऐप तरीके मिल जाएंगे, जिसमें से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका Refer and Earn है. इसके अलावा आप कैशबैक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
पेटीएम से पैसे कैसे निकाले
पेटीएम की मदद से पैसे बैंक से पैसे निकालने के बहुत सारे तरीके है. आपको पेटीएम में बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जिससे आप पैसों का लेनदेन कर सकते है. जैसे- Paytm Wallet, QR Code Scan, Mobile Number, UPI Id, Bank Account इत्यादि.
लेकिन कई लोग जानना चाहते है कि पेटीएम वॉलेट के पैसों को पैंक में Withdraw कैसे करें? अगर आप भी जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि यह बहुत ही आसान तरीका है. आप अपने वॉलेट के पैसों से गोल्ड को खरीद सकते है. इसके कुछ दिन आपको आप अपने डिजिटल गोल्ड को बेचकर सारे पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
इस तरह आप अपने पेटीएम वॉलेट के पैसों को बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. एक बात और की पेटीएम वॉलेट के पैसों को सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है.
FAQs – Paytm Se Paise Kaise Kamaye
उत्तर: आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन 1000 रूपयें कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। जैसे- ब्लॉगिंग, गुगल एडसेंस, यूट्यूब, ऑनलाइन सर्वे, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि।
उत्तर: आप पेटीएम ऐप से अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है। जैसे- Refer and Earn, Cashback Offer, Affiliate Marketing, reselling, Paytm Seller Partner Program आदि।
उत्तर: आप जब पेटीएम से पैसे कमाते है तो वह सारे पैसे आपके पेटीएम वॉलेट में जाकर जमा हो जाते है। अब आप इन पैसों को सीधा खर्च कर सकते है, अन्यथा आप इन पैसों को गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है। और फिर खरीदे हुए गोल्ड को बेचकर अपने पैसों को किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें –
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए
- कैनवा से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- 1 घंटा, एक दिन और एक महीने में पैसे कमाए
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Paytm से पैसे कमाने का तरीका
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Paytm से पैसे कैसे कमाए? मैने यहां पर आपको पेटीएम से पैसे कमाने के बहुत सारे अच्छे अच्छे तरीके बताए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आप पेटीएम से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Pradeep Nayak
hello bro can you give me some tips for ranking please