दोस्तों Netflix का इस्तेमाल आप सभी मूवीज, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज़ आदि देखने के लिए करते होंगें, पर क्या आप जानते हैं कि आप Netflix से पैसे भी कमा सकते हैं. जी हाँ आपने एकदम सही पढ़ा, आज के इस आर्टिकल में हम आपको नेटफ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Netflix दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में दुनियाभर की मूवी, वेब सीरीज आदि को देख सकते हैं. विडियो देखने के अलावा आप Netflix से पैसे भी कमा सकते हैं. Netflix से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढना होगा.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
Netflix क्या है
Netflix एक सब्सक्रिप्शन आधारित विज्ञापन मुक्त On Demand Video Streaming प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप दुनियाभर की वेब सीरीज, टीवी शो, मूवीज, डॉक्यूमेंट्रीज़ इत्यादि देख सकते हैं. आज के समय में Netflix दुनिया का सबसे बड़ा OTT प्लेटफ़ॉर्म है.
Netflix पर हर दिन कई सारे वेब सीरीज, शो, मूवी आदि रिलीज़ किये जाते हैं. इसमें आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है जिन्हें कि आप अपनी भाषा में देख सकते हैं.
Netflix का इस्तेमाल आप एंड्राइड, iOS और वेब में कर सकते हैं. वेब में आप सीधे Netflix की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा Netflix पर कंटेंट देख सकते हैं. एंड्राइड में आप गूगल प्ले स्टोर और iOS में एप्पल स्टोर से Netflix App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Netflix पर कंटेंट देखने के लिए आपको इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो कि मात्र 149 रूपये महीने से शुरू हो जाता है. Netflix कोई भी फ्री ट्रायल नहीं देता है.
Netflix दुनिया का सबसे पुराना OTT प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी शुरुवात साल 1997 में हुई थी. Netflix को Reed Hastings और Marc Randolph ने 29 अगस्त 1997 को शुरू किया था. यह अमेरिका की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में स्थित है.
Netflix पर अकाउंट कैसे बनाए
Netflix पर प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाकर इसका पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. तभी आप Netflix में अपने पसंदीदा शो या मूवीज देख पायेंगें. Netflix पर अकाउंट बनाना काफी आसान है आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके Netflix में अकाउंट बना सकते हैं.
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Netflix ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.
स्टेप 2 – Netflix को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें, और यहाँ पर आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 – अब अपनी ईमेल ID दर्ज करके Continue करें.
स्टेप 4 – इसके बाद आपको एक पासवर्ड बना लेना है, आप इस पासवर्ड को कहीं पर नोट कर लीजिये क्योंकि इसकी मदद से आप Netflix में Login कर पायेंगें. पासवर्ड सेट कर लेने के बाद Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – इसके बाद आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना है जिसके लिए आपके द्वारा इंटर किये गए Email ID पर Netflix की तरफ से एक मेल आयेगा.
स्टेप 6 – आप अपने इनबॉक्स में जाकर मेल को ओपन करें और इसमें दिए गए Continue बटन पर क्लिक करें. अब आप नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगें यहाँ पर Finish Sign Up पर क्लिक करें.
स्टेप 7 – अपने अनुसार नेटफ्लिक्स का कोई भी प्लान सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें. नेटफ्लिक्स का सबसे बेसिक प्लान 149 रूपये का है.
स्टेप 8 – अब आप डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से पेमेंट करके Netflix का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध प्रीमियम कंटेंट का लुफ्त उठा सकते हैं.
Netflix पैसे कैसे कमाता है
आज Netflix दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला OTT प्लेटफ़ॉर्म है, इसलिए कई सारे लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि आखिर Netflix पैसे कैसे कमाता है. आपको बता दें Netflix सब्सक्रिप्शन के अलावा भी अनेक तरीकों से पैसे कमाता है. Netflix निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमाता है.
#1. सब्सक्रिप्शन से
Netflix पर कंटेंट देखने के लिए पहले यूजर को इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही कोई यूजर Netflix पर कंटेंट देख सकता है. Netflix के पास दुनियाभर के 223 मिलियन से भी अधिक पेड सब्सक्राइबर हैं. और अन्य OTT प्लेटफ़ॉर्म के तुलना में Netflix के प्लान महंगें होते हैं. इसलिए Netflix काफी मोटी कमाई सब्सक्रिप्शन के द्वारा ही कर लेता है.
#2. वेब सीरीज के राइट्स बेचकर
Netflix केवल एक OTT प्लेटफ़ॉर्म ही नहीं है यह एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है जो खुद के वेब सीरीज बनाती है. Netflix समय समय पर अपनी वेब सीरीज को लांच करते रहती है.
चूँकि Netflix के वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं इसलिए अधिकाँश OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix के वेब सीरीज को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें Netflix से राइट्स खरीदने पड़ते हैं.
Netflix कई सारे प्लेटफ़ॉर्म और कंपनियों को अपने कंटेंट के राइट्स बेचता है सूए उनसे करोड़ों रूपये चार्ज करता है.
#3. कंपनियों से पार्टनरशिप करके
Netflix दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म है इसलिए दुनियाभर की अधिकांश कंपनियां अपने प्रॉफिट के लिए Netflix से पार्टनरशिप करती है. पार्टनरशिप से भी पार्टनरशिप अच्छी कमाई कर लेता है.
तो कुछ पोपुलर तरीके थे जिनसे Netflix पैसे कमाता है . चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं आप Netflix से पैसे कैसे कमा सकते हैं.
नेटफ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए
Netflix से पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं, अगर आप स्मार्ट तरीके से काम करेंगें तो Netflix से अच्छी कमाई कर सकते हैं. Netflix से पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके निम्नलिखित हैं –
#1. Netflix Affiliate Program ज्वाइन करके पैसे कमाए
Netflix से पैसे कमाने का पहला तरीका है Netflix का Affiliate Program. आप Netflix Affiliate Program को ज्वाइन करके Netflix को सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल आदि माध्यमों से प्रमोट कर सकते हैं.
जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Netflix में रजिस्टर करके Netflix का सब्सक्रिप्शन लेता है तो आपको तुरंत 100 रूपये का कमीशन मिलता है. Netflix Affiliate Program को आप डायरेक्ट INRDeals मार्केटप्लेस से ज्वाइन कर सकते हैं.
यदि आप एक ब्लॉगर, यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर हैं तो Netflix Affiliate Program के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि आज हर कोई व्यक्ति Netflix का सब्सक्रिप्शन लेकर वेब सीरीज देखना पसंद करता है.
#2. Netflix को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं
अन्य OTT प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में Netflix का सब्सक्रिप्शन काफी महँगा मिलता है, इसलिए जिनके पास बजट कम होता है वह Netflix का प्लान नहीं खरीद पाते हैं. यदि आप Netflix से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Netflix का Premium Plan लेना पड़ेगा, जिसकी कीमत 649 रूपये महीना है. इस प्लान में आप एक सब्सक्रिप्शन से 4 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं.
आप Netflix का Premium Plan लेकर इसे अपने दोस्तों के साथ 60 प्रतिशत कीमत पर शेयर कर सकते हैं. 649 का 60 प्रतिशत 389 रूपये होता है. यानि कि आप 389 रूपये में अपने दोस्तों को Netflix का यह प्लान बेच सकते हैं. और अगर आप 4 लोगों को सब्सक्रिप्शन देंगें तो आसानी से 1557 रूपये इससे कमा सकते हैं.
अगर आप Netflix का सब्सक्रिप्शन बेचकर अधिक कमाई करना चाहते हैं तो 4 – 5 या इससे अधिक अकाउंट से Netflix का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों या फॉलोवर के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
#3. वेब सीरीज के राइट्स Netflix को बेचकर पैसे कमाए
Netflix से पैसे कमाने का यह तरीका उन लोगों के लिए है जो वेब सीरीज या मूवी बनाते हैं. यदि आपकी मूवी या वेब सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है तो आप इसके राइट्स Netflix को बेच सकते हैं और लाखों, करोड़ों रूपये की कमाई कर सकते हैं.
Netflix पर हर दिन कुछ ना कुछ वेब सीरीज और मूवी रिलीज़ होते ही रहती है. इतने सारे मूवी रिलीज़ करने के लिए Netflix मूवी ओनर से मूवी के राइट्स खरीदता है. आज के समय में भारत के अधिकांश मूवी प्रोडक्शन हाउस Netflix को ही अपनी मूवी दिखाने के राइट्स बेचते हैं.
#4. Netflix में जॉब करके पैसे कमाए
Netflix दुनिया का सबसे बड़ा OTT प्लेटफ़ॉर्म है, भारत में भी इसकी काफी लोकप्रियता है. Netflix कस्टमर केयर के लिए भारत में काफी लोगों को हायर करता है. यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आप Netflix में कस्टमर केयर की जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Netflix में नौकरी प्राप्त करने के लिए आप Netflix की वेबसाइट को ओपन करिए और यहाँ पर सबसे नीचे आपको Jobs का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. अब नए पेज में आपको Netflix पर जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी. इसके बाद आप अपनी योग्यता के आधार पर Netflix में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
FAQ: Netflix Se Paise Kaise Kamaye
जी हाँ, आप Netflix से पैसे भी कमा सकते हैं. Netflix से पैसे कमाने के लिए आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं, या Netflix का सब्सक्रिप्शन लेकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन से और वेब सीरीज के राइट्स बेचकर सबसे ज्यादा कमाई करता है.
यह भी पढ़ें –
- भारत में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले फ़्री ऐप
- विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
- Ola से पैसे कैसे कमाए
- E-mitra से पैसे कैसे कमाए
- Moj App से पैसे कैसे कमाए
- पैसा डबल करने का तरीका
- Aadhan App से पैसे कैसे कमाए
- OctaFX से पैसे कैसे कमाए
- Changa App से पैसे कैसे कमाए
- 12% Club App से पैसे कैसे कमाए
- Booyah App से पैसे कैसे कमाए
- खेती से पैसे कैसे कमाए
- जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
- डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए
- 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द,
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको नेटफ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है. यदि आप भी नेटफ्लिक्स से पैसे कमाने चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए तरीकों को अपनाकर Netflix से पैसे कमा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और अब आप भी नेटफ्लिक्स से पैसे कमा सकते हैं. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी नेटफ्लिक्स से पैसे कमाने के बारे में बतायें.
VERY INFORMATIVE
Thanks for the Info
Can you give me some tips