Madhu M22 App से पैसे कैसे कमाए: क्या आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट ऐप खोज रहे है, जिससे की आप सही तरीके से आप ऑनलाइन पैसे कमा सके! तो आज आप सही जगह पर आए है। दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने Madhu M22 App Review In Hindi के बारे में बताया है, जिससे आप घर बैठे अच्छी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं Madhu M22 App क्या है, Madhu M22 App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी हिंदी में…
Madhu M22 App क्या है?
Madhu M22 App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है, जिसमे आप रेफर करके और टास्क पूरा करके ऑनलाइन Madhu M22 App से पैसा कमा सकते हैं। Madhu M22 App में आप अपने मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर से Sign Up करके इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
फिलहाल इस ऐप को डेवलपर ने बंद कर दिया है, यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस ऐप को आप डाउनलोड नही कर सकते हैं और इस्तेमाल भी नही कर सकते हैं। लेकिन Madhu M22 App की जगह आप दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में भी ऐप Madhu M22 App की तरह पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप का नाम है GROWW APP, इस ऐप के बारे में सारी जानकारी और डाउनलोड करने के तरीके के बारे में नीचे बताया है। जब आप इसे ऐप को नीचे बताई गई लिंक से डाउनलोड करके साइन अप करते है तो 100₹ का बोनस मिलता है और इसके बाद आप GROWW APP में ट्रेडिंग करके और स्टॉक मार्केट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Madhu M22 App से पैसे कैसे कमाए?
Madhu M22 App से पैसे कमाना बहुत आसान था, जिसमे आप Madhu M22 App के रेफरल प्रोग्राम में जुड़ सकते है और Madhu M22 App को रेफर करके पैसे कमा सकते थे। जब भी कोई नया यूजर आपके लिंक से साइन अप करता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमाई होती है। इसके अलावा आप अलग अलग टास्क पूरा करके भी पैसे कमा सकते थे।
लेकिन अभी यह ऐप बंद हो चुकी है तो कई लोग इसका ऑल्टरनेटिव खोज रहे है। जिससे वे Madhu M22 App की तरह पैसे कमा सके। तो इसका सबसे अच्छा तरीका है स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके और इन्वेस्टमेंट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो आइए जानते है की इसे डाउनलोड कैसे करे?
Groww App डाउनलोड कैसे करे और अकाउंट कैसे बनाएं?
Groww App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
- स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च बार में Groww App सर्च करे।
- स्टेप 2: अब आपके सामने App आ जायेगा, जिसे आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप 3: Groww App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और Continue With Google बटन पर क्लिक करे और अकाउंट बनाए।
- स्टेप 4: Groww App में अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट को सेटअप करे।
- स्टेप 5: अकाउंट सेटअप करने के लिए आपको अपना पैनकार्ड, आधारकार्ड को अपलोड करे और अपनी KYC को पूरी करे।
- स्टेप 6: अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया और अब आप groww app से स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं ऑफ ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Groww App से पैसे कैसे कमाए
Groww App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, जिसके बारे में नीचे बताया है:
1. Groww App Refer And Earn Program में जुड़कर पैसे कमाए
Groww App का अपना खुद का रेफरल प्रोग्राम है, जिसमे जुड़कर जब आप किसी और को groww app को रेफर करते है, और यदि कोई बंदा आपके लिंक से अकाउंट बनाता है तो आपको 100₹ रुपए मिलते है और आपके दोस्त को भी 100₹ मिलते है।
२. स्टॉक ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
Groww App में आप ट्रेडिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Groww App पर कम कीमत में अच्छे शेयर को खरीदना है और जब इन शेयर की कीमत बढ़ जाए तो आपको बेच देना है। लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए आपको स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी होना जरूरी है, जिसके बारे में जानकारी आप groww के चार्ट से और ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
3. म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके
आप Groww App की मदद से सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप इन्टरनेट से अच्छी तरह से रिसर्च करके सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फंड में Groww App की मदद से Long Term के लिए SIP कर सकते हैं। धीरे धीरे आपके निवेश की रकम बढती जायेगी, हालाँकि यह मार्केट पर निर्भर करता है कि आपको कितना प्रॉफिट होगा।
Note: दोस्तो इस आर्टिकल हमने आपको Madhu M22 App के बारे में जानकारी बताई की Madhu M22 App से पैसे कैसे कमाए? लेकिन Madhu M22 App को बंद कर दिया है और इस आर्टिकल मैं हमने इसके ऑल्टरनेटिव ऐप के बारे में बताया है। इस आर्टिकल मैं हमने Groww App के बारे में बताया है। जो की ऑफिशियल और ट्रस्टेड ऐप है। इस ऐप पर आप ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में आप Madhu M22 App की जगह पर Groww App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताए गए सभी App में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आप अपनी और से रिसर्च करे और जानकारी प्राप्त जरूर करे। यह आर्टिकल के सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है।
इन्हें भी पढ़ें –
- ShareChat से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Probo App से पैसे कैसे कमाए
- विंजो से पैसे कैसे कमाए
- GroMo App से पैसे कैसे कमाए
- Booyah App से पैसे कैसे कमाए
- Moj App से पैसे कैसे कमाए
- INDMoney App से पैसे कैसे कमाए
- शॉप101 एप से पैसे कैसे कमाए
- Changa App से पैसे कैसे कमाए
- एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए
- PUBG Game से पैसे कैसे कमाए
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
- ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमाए
- मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Madhu M22 App से पैसे कैसे कमाए, के बारे में बताया, जो की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी ऐप थी। लेकिन ऐप बंद हो जाने की वजह से आप Groww App का इस्तेमाल कर सकते और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैने Madhu M22 App और Groww App से जुड़ी जानकारी दी है, मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी मिल चुकी होगी। फिर भी यदि आप कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।