Changa App से पैसे कैसे कमाए (Short Video बनाकर पैसे कमाए)

Changa App से पैसे कैसे कमाए: आज के समय में लोग कम समय में ज्यादा जानकारी जानना पसंद करते हैं और इसी वजह से शॉर्ट वीडियो कान्वेंट काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. इंटरनेट पर शॉर्ट वीडियो कंटेंट के लिए टिक टॉक काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बना था और लोगो ने इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया था. लेकिन भारत में चीनी ऐप टिक टॉक को बैन करने के बाद लोग टिक टॉक का दूसरा ऑप्शन खोज रहे थे.

इस समय में काफी सारे शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन लॉन्च हुए. इसमें Changa App भी लॉन्च हुआ था. जिसका यूजर इंटरफेस टिक टॉक की तरह ही था. इसी वजह से कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका था और आज यह एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है.

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Changa App से जुड़ी जानकारी दी है, जिसमे जानेंगे की Changa App क्या है, डाउनलोड कैसें करे और Changa App से पैसे कैसे कमाएं इत्यादि जैसी जानकारी जानेंगे.

तो आइए जानते हैं Changa App से जुड़ी जानकारी हिंदी में….

Changa App से पैसे कैसे कमाए

Changa App से जुड़ी जानकारी हिंदी में

एप्लीकेशन का नामChanga App
एप्लीकेशन की केटेगरीEntertainment, Short Video
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.2 Star
कुल डाउनलोड5+ Million
किस के द्वारा लांच की गयीBITCS
डाउनलोड लिंक Download Changa App

Changa App क्या है?

Changa App एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिसमे आप छोटी छोटी विडियो देख सकते हैं और विडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं. यह ऐप बिलकुल Tiktok की तरह ही दिखता है, इसके ऐप का डिजाइन, layout और काफी सारे फीचर Tiktok जैसे ही शामिल किए है.

Changa App अपने यूजर को वीडियो बनाने और शेयर करने के लिए काफी आसान इंटरफेस प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें सिर्फ विडियो देखने के लिए भी काफी आसान layout इंटरफेस दिए है.

Tiktok के बेन होने के बाद इसे काफी लोगो ने पसंद किया है. गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक इस ऐप को 5 Million से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.2 स्टार की रेटिंग भी दी है.

Changa App Download कैसे करे?

Changa App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • Changa App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और सर्च बार में Changa App सर्च करे.
  • अब आपके सामने Changa App आ जाएगा.
  • यहां से आप Changa App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

Changa App में अकाउंट कैसे बनाए?

गूगल प्ले स्टोर से Changa App डाउनलोड कर लेने के बाद आइए जानते हैं कि Changa App में अकाउंट कैसे बनाएं? Changa App का इस्तेमाल कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले Changa App को ओपन कीजिए.

स्टेप 2: जब आप ऐप ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको Language चुनने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक का चुनाव करना होगा.

स्टेप 3: भाषा चुनने के बाद Changa App आपसे फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने की परमिशन मांगेगा. जिसे आप Allow करना होगा. वेरिफाई करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4: अब Changa App का इस्तेमाल करने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा. जिसमे आप साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं. इसके अलावा यदि आपके पास पहले से अकाउंट मौजूद है तो आप साइन इन ऑप्शन का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए.

स्टेप 5: यदि आप बनाना चाहते हैं तो आप Google, Facebook या फिर मोबाइल नंबर की मदद से नया अकाउंट बना सकते हैं.

स्टेप 6: बनाने के बाद आप Changa ऐप में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपनी वीडियो को शेयर कर सकते हैं. इसके बाद आप आसानी से Changa App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Changa App में विडियो कैसे बनाए?

Changa App मैं वीडियो बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताई है, जिसे आप फॉलो कीजिए:

  • स्टेप 1: सबसे पहले Changa App में अकाउंट बनाकर तैयार रखे और ऐप को ओपन कीजिए.
  • स्टेप 2: ऐप को ओपन करने के बाद आपको Center में वीडियो वाला आइकॉन दिखाई देगा, इस आइकॉन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 3: बाद में ऐप आपसे परमिशन मांगेगा, जिसे आपको allow करना होगा.
  • स्टेप 4: परमिशन देने के बाद आपका मोबाइल कैमरा ओपन हो जाएगा. जहां से आप वीडियो को बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं. यदि आपके पास पहले से वीडियो मौजूद है तो आप गैलरी से वीडियो सीधा अपलोड भी कर सकते हैं.

Changa App के फीचर

Changa App कई सारे फीचर दिए है, जिसे यूजर ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है जिसके बारे में जानना जरूरी है, नीचे मैने इस आप के फीचर के बारे में जानकारी बताई है, तो आइए जानते हैं.

  • Changa App में Live Stream का फीचर काफी पॉपुलर है. जिससे आप अपनी ऑडियंस के साथ live कनेक्ट हो सकते है.
  • जैसे आप Tiktok में वीडियो डाउनलोड करते थे, ठीक उसी प्रकार से इस ऐप में भी आप वीडियो, व्हाट्सएप स्टेटस, फनी क्लिप, विशेज को डाउनलोड कर सकते है.
  • ट्रेडिंग विडियो को आसानी से देख सकते हैं और नए कटवा ट्रेंड के बारे में जान सकते है.
  • Changa App में विडियो को शेयर करना काफी आसान है. यह ऐप ज्यादातर सभी ऐप को सपोर्ट करता है. इसमें आप सिर्फ एक क्लिक करते ही अपने पसंदीदा वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
  • कई सारे अलग अलग कैटेगरी में विडियो देखने को मिल जाती है जैसे एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, म्यूजिक, डांस आदि
  • आपके Tiktok अकाउंट के साथ अपने अकाउंट को कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी सभी टिक टॉक वीडियो को इस changa app में ले सकते हैं.

Changa App से पैसे कैसे कमाए?

Changa App से पैसे कमाने के कुछ तरीके है, जिसके बारे में नीचे बताया है. इन तरीके को फॉलो करके आप अपने लिए थोड़ी बहुत कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि Changa App से पैसे कैसे कमाए

1. रेफर करके पैसे कमा सकते हैं

Changa ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है एप्लीकेशन का रेफरल प्रोग्राम, changa app का अपना खुद का रेफरल प्रोग्राम है जिसमें आप जुड़ सकते हैं. आप changa app को दूसरे यूजर के साथ रेफर या शेयर कर सकते हैं. यदि कोई यूजर आपके लिंक से साइन अप करता है तो बदले में आपको पैसे मिलते हैं.

२. Changa Live फीचर की मदद से पैसे कमा सकते है

Changa App में Changa Live फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर अपनी ऑडियंस के साथ लाइव स्ट्रीमिंग बना सकता है. जिसमें आप सीधा अपनी ऑडियंस के साथ इंटरेक्ट हो सकते हैं. जब आप Changa App में लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो आप अपनी ऑडियंस से Gift कमा सकते हैं, इसके अलावा Coin और Cash भी कमा सकते हैं. जिसे बाद में आप रिडीम करके कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने अकाउंट में ले सकते हैं.

Chnaga App में Coin को पैसे में कन्वर्ट कैसे करे?

Chnaga App में Coin को पैसे में कन्वर्ट करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो कीजिए

  • Chnaga App में Coin को पैसे में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आप My Wallet में जाए.
  • बाद में  Redeem Cash Section में जाए.
  • यहां आप अपने Coin को पैसे में कन्वर्ट कर सकते है.

FAQ: Changa App से जुड़े सवाल जवाब

Changa App में लाइव फीचर क्या है?

Changa App में लाइव फीचर की मदद से आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

Changa App में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए योग्यता क्या है?

Changa App में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार से अधिक फॉलोअर होने चाहिए.

Changa App में Coin कैसे कमाए?

Changa App में आप अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपनी ऑडियंस से गिफ्ट के रूप मे coin कमा सकते हैं और बाद में इसे पैसे में redeem कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष: Changa App से पैसे कैसे कमाए

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Changa App के बारे में जानकारी बताई, जिसमें आपने जाना कि Changa App क्या है, Changa App का उपयोग कैसे करे, Changa App डाउनलोड कैसे करे, Changa App से पैसे कैसे कमाए और उससे जुड़ी जानकारी जानी.

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Changa App से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल चुके होगे. फिर भी यदि आप कोई नई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment