Moj App से पैसे कैसे कमाए (Moj App Se Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आपको यह जरूर पता होगा कि Moj App से पैसे कमा सकते है, लेकिन शायद यह नही पता कि Moj App से पैसे कैसे कमाए? अगर आप Moj App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Moj App से पैसे कमाने के तमाम तरीके बताएंगे।

आप यह तो जानते ही होंगे कि दो वर्ष से पहले Tik-Tok कितना ज्यादा पॉपुलर एप था। उस समय भारत के ज्यादातर युवा Tik-Tok पर शॉर्ट विडियो बनाकर पैसे कमा रहे थे. लेकिन वह एक चाइना एप था जो हमारे लिए खतरा हो सकता था, इसलिए सरकार ने Tik-Tok को बैन कर दिया। इसके बाद एक भारतीय Moj App को लांच किया गया जिससे Tik-Tok की तरह ही विडियो अप्लोड करके पैसे कमा सकते है।

Moj एक पैसे कमाने वाला एप है, और इसीलिए यह भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। अगर मैं Moj App से पैसे कमाने की बात करूं तो इससे पैसे कमाने का एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Moj App क्या है, Moj App से पैसे कैसे कमाए, Moj App में Video कैसे बनाए और क्या Moj App सुरक्षित है या नही.

तो चलिए अब जानते है कि Moj App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए.

Moj App से पैसे कैसे कमाए

Moj App क्या है (Moj App Kya Hai)

अनुक्रम दिखाएँ

मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि Moj एप Tik-Tok की तरह ही एक Money Earning App है। इस एप पर आप 15 से 30 सेकंड के शॉर्ट विडियो को अपोलड कर सकते है, और उन्हे एडिट करके शानदार बना सकते है। Tik-Tok की तरह इसमें भी आपको Video Edit करने के लिए बहुत सारे Features और Filters मिलते है।

आप Moj App पर किसी भी कैटेगरी में विडियो बना सकते है, जैसे- Entertainment, Beauty, Singing, Dance, Comedy, Food, Lip-sync, Tech इत्यादि। मोज एप से आप बड़ी आसानी से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

अगर Moj App की बात करूं तो यह एक बहुत ही लोकप्रिय एप है, जिसे आज करोड़ो यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है और पैसे कमा रहे है। मोज पर आप अपने विडियो को लाइव दिखा सकते है, और followers को बढ़ा सकते है। आपके Moj प्रोफाइल पर जितने ज्यादा Followers होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है। यह एक बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने वाल ऐप है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि आप Moj App से हर महीने 30,000 से 80,000 रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। और इतने सारे पैसे मैने लोगों को कमाते हुए देखा भी है, अत: यह बिल्कुल सच है।

Moj App किस देश का है और इसका मालिक कौन है

यह अक्सर सवाल पूछा जाता है कि Moj app किस देश का है और इसका मालिक कौन है, तो मैं आपको बता दूं कि Moj पूरी तरह से एक स्वदेशी एप है। और अगर इसके मालिक की बात करे तो इसे अंकुश सचदेव ने बनाया है।

वैसे Moj App का मालिक मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस एप को 1 जुलाई 2020 में लांच किया गया था, जब Tik-Tok को बैन किया गया था। Tik-Tok के बैन होने के कारण यह आते ही काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया।

Moj App के बारे में

अगर मैं Moj App के रिव्यू की बात करूं तो इसका रिव्यू काफी अच्छा है। मेरे कहने का मतलब है कि Moj एप एक काफी लोकप्रिय एप है, जिसके अब तक लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा Downloads हैं। इसके अलावा यूजर्स ने मोज एप को 4.3/5 Stars की रेटिंग भी दी है।

यह एप आज भी लगातार दिनो दिन पॉपुलर होता जा रहा है, क्योंकि यह एक Money Earning App है। आप इसमें 15 से 60 सेकंड का शॉर्ट विडियो बना सकते है। और हां, शॉर्ट विडियो बनाने के लिए इसमें आपको कई तरह के Filters और Effects भी मिलते हैं।

Moj App के लगभग सभी यूजर्स इससे काफी खुश है, और काफी अच्छे पैसे भी कमा रहे है।

App NameMoj
App CategoryShort Video Making App
Total Downloads100 M+ (10 Cr+)
Review By1.6 M+
Rating4.3/5 Stars
Launch byShareChat
Create ByAnkush Sachadev
App Size53 MB
Monthly EarningRs. 30,000+
Moj App DownloadDownload Moj App

Moj App की ख़ास विशेषताएं

मोज एप की कई ख़ास विशेषताएं है, जो निम्नलिखित हैं।

  1. Moj App को 100 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है, तो इसका मतलब है कि आप 100 मिलियन तक अपने फॉलोअर्स बना सकते है।
  2. मोज एप पर विडियो बनाकर हम पॉपुलर सेलिब्रिटी बन सकते है।
  3. अगर हमारे फॉलोअर्स ज्यादा हो जाते है तो हम पैसे भी ज्यादा कमा सकते है।
  4. मोज एप से हम अपने फेसबुक पेज, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
  5. यह एक भारतीय एप है, अत: पूरी तरह सुरक्षित एप है।
  6. इसमें आपको विडियो बनाने के लिए अनेक तरह के फिल्टर और इफैक्ट मिलते है।
  7. Moj App से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके है।

नोट: आगर आपको इन सब के बारे में पता है तो आप सीधे Moj App से पैसे से पैसे कमाने के तरीको को पढ़ सकते है।

Moj App को Download कैसे करे

अगर आप जानना चाहते है कि Moj App से पैसे कैसे कमाए, तो इससे पहले आपको यह जानना होगा कि Moj App को डाउनलोड कैसे करें और इस पर अकाउंट कैसे बनाए?

वैसे Moj App को आप बहुत ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते है। हालांकि कुछ लोगों को इसके बारे में नही पता है, तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  1. आपको अपने मोबाइल में Play Store App को ऑपन करना है।
  2. अब आपको सर्च बार में “Moj” लिखकर सर्च करना है।
  3. सर्च करने पर आपको Moj App वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करने पर आपको एक “Install” का बटन दिखेगा, उसे क्लिक करे।
  5. अब आपका मोज एप कुछ ही देर में डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा, जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

Moj App में अपना अकाउंट कैसे बनाये

अब बात आती है Moj App पर अकाउंट बनाने की, तो यह काम भी ज्यादा मुश्किल नही है। आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके Moj App पर अपना अकाउंट बना सकते है।

  1. आपको अपना Moj App ऑपन करना है।
  2. इसके बाद आपको अपनी भाषा हिंदी, अंग्रेजी या अन्य कोई भी भाषा को चुनना है।
  3. अब आपको Create Account के ऑप्शन को क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Signup पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करे।
  6. अकाउटं वैरिफाई हो जाने के बाद आप Moj App पर अपने विडियो को अपलोड कर सकते है।

Moj App में Video कैसे बनाये – Full Process

Moj App से पैसे कमाने के लिए आपको शॉर्ट विडियो बनाकर लगातार अपलोड करने होंगे। आपको अपने Viewer को अपना फॉलोअर बनाना होगा। आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

मोज एप पर विडियो को अपलोड करने का तरीका बिल्कुल आसान है, जो निम्नलिखित हैं-

  1. मोज एप पर अकाउंट बनाने के बाद आपको एप के होम पेज पर आना है।
  2. इसके होम पेज पर आपको “+” का Icon दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।
  3. उस आइकन को क्लिक करने पर आपका कैमरा ऑपन हो जाएगा।
  4. अब आप अपना विडियो बना सकते है, जिसमें आप अलग-अलग फिल्टर और Effects को लगा सकते है।
  5. अच्छे से विडियो बनाने के बाद आपको Moj App पर Share कर देना है।
  6. इस विडियो को आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर भी शेयर कर सकते है।

Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2023

अब हम अपने मुख्य टॉपिक पर आ गए है कि Moj App से पैसे कैसे कमाए? मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि Moj App से पैसे कमाने का एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके है, जिनके बारे में मैने इस आर्टिकल में बताया हैं।

मैने यहां पर Moj App से पैसे कमाने के सभी तरीके यहां पर शेयर किए है, जो निम्नलिखित है।

#1. Affliate Marketing द्वारा मोज एप्प से पैसे कमाए

Moj App से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका एफिलिएट मार्केटिंग को माना जाता है, क्योंकि एफिलिए मार्केटिंग के जरिए आप लाखों रूपये कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपके Moj Profile पर ज्यादा से ज्यादा Views और Followers होने चाहिए। आपके पास जितनी ज्यादा Audience होगी, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा, जैसे Amazon या अन्य कोई। इसके बाद आपको उस एफिलिएट प्रोग्राम के किसी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को Moj App के विडियो के साथ अपलोड कर दे।

अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इस Sale के बदले कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इस तरह आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट Sale करेंगे आपको उतना ही ज्यादा प्रोफिट मिलेगा।

#2. Sponsorship करके Moj App से पैसे कमाए

मोज एप से पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका Sponsorship भी है, क्योंकि आप एक Paid Promotion के लिए 5 से 25 हजार रूपये चार्ज कर सकते है। अगर आपके फॉलोअर्स मिलियन में है तो आप लाखों रूपये भी चार्ज कर सकते है।

स्पोंसर्शिप का मतलब होता है कि बड़ी-बड़ी कंपनीयां या ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपको चुनती है, अगर आपके प्रोफाइल पर लाखों फॉलोअर्स है। आपको केवल अपने मोज प्रोफाइल पर एक विडियो बनाकर कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना है, जिसके बदले आपको बहुत सारे पैसे दिए जाते है। इसे आप Brand Promotion या Paid Promotion भी कह सकते है।

#3. Collaboration के द्वारा Moj App से पैसे कमाए

Moj App से पैसे कमाने का एक तरीका यह भी है, कि आप अपने से छोटे Video Creators को प्रमोट कर सकते है। कहने का मतलब है कि अगर आपके Moj Profile पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप अपने से छोटे Moj Profile वाले व्यक्ति के विडियो को प्रमोट कर सकते है।

आप उनके साथ अपनी एक विडियो भी बना सकते है, जिससे उसका प्रमोशन हो जाए। अब बात पैसे कमाने की आती है, तो आप प्रत्येक प्रमोशन पर चार्ज ले सकते है। इस तरीके से आप हर महीने बड़े आराम से 20 से 25 हजार रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते है।

#4. Digital Service देकर Moj App से पैसे कमाए

आप Moj App पर अपनी कोई भी सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है। आप तो जानते ही है कि Moj App का हर यूजर विडियो जरूर अपलोड करता है, और विडियो को अपलोड करने के लिए एडिट भी करता होगा। अत: आप उन Moj Users के लिए Photo & Video Editing का काम कर सकते है, जो अपना विडियो अच्छे से एडिट नही कर पाते है या उनके पास टाइम नही होता है।

आप Photo & Video Editing के अलावा भी अनेक तरह की डिजिटल सर्विस दे सकते है, जैसे- Graphics Design, SEO Consultant, Logo Making इत्यादि। और डिजिटल सर्विस देकर आप काफी अच्छी कमाई भी कर सकते है।

#5. अपने Product बेचकर Moj App से पैसे कमाए

अगर आपका खुद का कोई छोटा या बड़ा बिज़नेस है तो आप अपने प्रोडक्ट भी Moj App पर Directly बेच सकते है। हालांकि इसके लिए आपको अपना ऑनलाइन स्टोर यानी एक वेबसाइट बनानी होगी। और फिर अपनी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना है, ताकि कस्टमर आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकर book कर सके।

अब आपको उस प्रोडक्ट का लिंक Moj App पर अपने विडियो के साथ शेयर कर दे. अगर किसी व्यक्ति को वह प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वह आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाएगा। और अगर उसे प्रोडक्ट पसंद आया तो वह आपकी वेबसाइट से उसे ऑर्डर भी कर लेगा। इसके बाद आप उसे ऑर्डर पहुंचाकर पैसे कमा सकते है।

#6. Contest Video में भाग लेकर मोज एप से पैसे कमाए

Moj App अपने यूजर्स के लिए लगातार कांटेस्ट निकालता रहता है, जिसमें आप भाग लेकर पैसो के अलावा मोबाइल, कार या फिर बाइक जीत सकते है। अब कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको Moj के नियमों के अनुरूप शॉर्ट विडियो बनाना होगा, और उस विडियो को अपलोड करना है।

अगर आपका विडियो Moj के Rules के हिसाब से बनाया गया है और आपका विडियो वायरल हो जाता है तो आप ये बड़े-बड़े इनाम जीत सकते है। यह Moj App Se Paise Kaise Kamaye, का एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है।

#7. Refer & Earn प्रोग्राम द्वारा Moj App से पैसे कमाए

आप मोज एप के Referral Program के द्वारा भी बहुत आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको विडियो बनाने की या अधिक फॉलोअर्स बनाने की जरूरत नही है। आपको केवल Moj App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है, और उनका भी Moj App पर अकाउंट बनवाना है।

Moj Referral Program से पैसे कमाने के लिए आपको आपको Moj एप की Refer Link को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना होगा। और यह रेफर लिंक आपको Moj App में “Refer & Earn” वाले ऑप्शन को क्लिक करने पर मिल जाएगी।

#8. Other Moj User के अकाउंट को Promote करके पैसे कमाए

अगर आपकी प्रोफाइल पर ज्यादा फोलोअर्स नही है, मतलब लगभग 2000 या 3000 के आस-पास फोलोअर्स है तो आप नए-नए Moj User के अकाउंट को प्रमोट करके थोड़े-थोड़े पैसे कमा सकते है। क्योंकि नए यूजर आपको ज्यादा पैसे नही दे सकते है।

इस तरह आप New Moj Users के अकाउंट को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

#9. URL Shortener की मदद से पैसे कमाए

आप URL Shortener Website का उपयोग करके भी Moj App से पैसे कमा सकते है। इस प्रकार वेबसाइट किसी भी वेब पेज के URL यानी लिंक को शॉर्ट बना देता है, जिसके बाद इसे किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते है।

अब बात पैसे कमाने की आती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले URL Shortener Website से किसी भी वेब पेज के URL या लिंक को शॉर्ट बनाना है। आप चाहे तो इसी आर्टिकल के लिंक को भी शॉर्ट बना सकते है। अब उस शॉर्ट लिंक को अपने Moj Profile पर शेयर करना है।

अगर आपका कोई फॉलोअर्स उस लिंक को क्लिक करेगा तो उसे पहले कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे, जिसे स्किप करने पर वह उसे मुख्य वेब पेज पर पहुंच जाएगा। लेकिन विज्ञापन देखने पर आपको उसके पैसे मिल जाएंगे। इस तरह आप URL या Link Shortener से पैसे कमा सकते है।

#10. YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसे कमाए

Moj App एक मनोरंजन के लिए प्लेटफॉर्म है, जहां पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग विडियो को देखकर अपना मनोरंजन करते है। अगर आप विडियो बनाकर एक पॉपुलर व्यक्ति बन जाते है तो आप अपने फॉलोअर्स को बहुत आसानी से यूट्यूब चैनल पर भेज सकते है।

इससे आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ जाएगा। और फिर आप यूट्यूब से भी अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब से आप लाखों रूपये कमा सकता है, और यह बिल्कुल सच है।

#11. Moj से Blog पर Traffic भेजकर पैसे कमाए

जिस प्रकार आप अपने फॉलोअर्स को YouTube Channel पर भेज सकते है, उसी प्रकार आप अपने फॉलोअर्स को अपने ब्लोग पर भी भेज सकते है। आपके ब्लोग पर जितने ज्यादा फोलोअर्स पहुंचेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

अगर आपके ब्लोग पर ट्राफिक यानी Visitors बढ़ने लग जाता हैं तो आप ब्लोग से अनेक तरीको से पैसे कमा सकते हैं, जैसे- गूगल एडसेंस, स्पोंसर्शिप, गेस्ट पोस्ट, पेड रिव्यू, बैकलिंग प्रोवाइड, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि। एक और बात कि आप यूट्यूब की तरह ब्लोग से भी लाखों रूपये कमा सकते है।

#12. Referral App को Moj पर रेफर करके पैसे कमाए

आप Moj App पर अन्य Referral Apps को रेफर करके पैसे कमा सकते है। आपने बहुत सारे ऐप्स देखे होंगे जिन्हे रेफर करने पर आपको पैसे मिलते है। आप अपने मोबाइल के सभी एप्स को भी चेक कर सकते है जिसमें से आपको लगभग 50% Apps को रेफर करके पैसे कमा सकते है।

मैं आपको कुछ ऐप्स के बारे में बताता हूं जिन्हे आपको डाउनलोड करना है और फिर उस पर अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आप उसे एप के रेफर लिंक को शेयर करके जबरदस्त पैसे कमा सकते है। वैसे चिंता न करें, क्योंकि मैं आपको सभी Genuine Apps ही बताऊंगा।

  1. Upstox
  2. Groww
  3. Paytm
  4. PhonePe
  5. Amazon Pay
  6. ySense
  7. Google Pay इत्यादि।

Moj App से कितने पैसे कमा सकते है

वैसे देखा जाए तो मोज एप से आप लाखों रूपयें कमा सकते है, हालांकि यह इतना ज्यादा आसान भी नही है। क्योंकि इसके लिए आपको अपने फॉलोअर्स की संख्या को मिलियन में पहुंचाना होगा। और साथ ही आपके प्रत्येक विडियो पर अच्छे खासे Views भी आने चाहिए।

हालांकि मैने इस आर्टिकल में कम फॉलोअर्स होने पर भी Moj App से पैसे कमाए, के बारे में बताया है, जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, जैसे- Refer and Earn Program, Moj Video Contest, New User Account Promote इत्यादि।

Moj App Real है या Fake?

कई लोगो के पास यह भी सवाल होता है कि क्या Moj App सुरक्षित है? अगर आपका भी यही सवाल है तो मैं आपको बता दूं कि Moj App बिल्कुल सुरक्षित ऐप है। इस एप की मदद से आप जितने चाहे, उतने पैसे कमा सकते है। आज इस एप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है, क्योंकि उन्हे आज तक इस एप से कोई प्रोब्लम या फ्रोड नही हुआ है।

अगर आप Play Store पर इसकी रेटिंग देखे तो आपको पता चल जाएगा कि यह एक Genuine App है। इस एप को बहुत कम लोगों ने Star1, 2, 3 और 4 की रेटिंग दी हैं, बल्कि ज्यादातर रेटिंग Star5 की है। आप आराम से इस एप का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि यह एक भारतीय एप है, और इसे भारत की कंपनी ने ही बनाया है।

Moj App के फायदे और नुकसान

Moj App के कई फायदे और नुकसान है जो निम्नलिखित हैं-

Moj App के फायदेMoj App के नुकसान
Moj App पर हम एक पॉपुलर सेलिब्रिटी बन सकते है।Refer & Earn और Video Contest के अलावा Moj App का खुद का कोई भी Earning Program  नही है।
Moj App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।Moj App पर आप कितने भी विडियो बना लो, लेकिन Moj App से आपको कुछ भी नही मिलेगा।
मोज एप को रेफर करके आसानी से पैसे कमा सकते है।Moj App के वीडियो को डाउनलोड या शेयर करने पर Moj के Logo और Watermark भी साथ में आते है।
इस एप से हम अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।मोज एप से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।
Moj में बनाए हुए विडियो को हम अन्य जगहों पर शेयर कर सकते है।इसमें Refer Earning ज्यादा नही मिलती है।
यह एक भारतीय एप है, और बिल्कुल सुरक्षित है। 

Moj App कितने Followers पर पैसा देता है

आप एक बात स्पष्ट कर लिजिए कि आपके Moj Profile पर भले ही मिलियन में फॉलोअर्स हो, लेकिन Moj App आपको बिल्कुल भी पैसे नही देता है। लेकिन अधिक फॉलोअर्स होने पर आप अन्य तरीकों की मदद से Moj App से पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैने वह सभी तरीके बताए है, जिससे आप Moj App से पैसे कमा सकते है।

FAQs – Moj App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Moj App किस देश का है?

Moj एक भारतीय एप है, जिसे Tik-Tok के बैने होने के बाद लांच किया गया। इस एप को भारत की एक सोशल मीडिया कंपनी “मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड” ने बनाया है। वैसे इसी कंपनी का एक और भी पॉपुलर एप है, जिसके Downloads भी 100 मिलियन से ज्यादा है।

मौज एप का मालिक कौन है?

Moj एप को “मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” ने बनाया है, जिसके मालिक अंकुश सचदेव, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान है. इस एप को 1 जुलाई 2020 में लांच किया गया था जब Tik-Tok उसे समय बैन हुआ था।

क्या Moj App से पैसे कमा सकते है?

आप आप मोज एप से पैसे कमा सकते है, लेकिन किसी Third Party के जरिए मोज एप से पैसे कमा सकते है। अगर आप Direct Moj एप से पैसे कमाने की बात करे तो आप केवल Refer & Earn और Video Contest की मदद से पैसे कमा सकते है।

Moj App से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

यह बिल्कुल निश्चित नही है, हालांकि अगर आप लगातार मेहनत करते है और रोजाना अपने युनिक शॉर्ट विडियो को अपलोड करते है तो आप बहुत जल्दी मोज से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। वैसे अगर आप जल्दी पैसे कमाना चाहते है तो आप Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

Moj App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौनसा है?

आप Moj App से एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर्शिप की मदद से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion : Moj App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Moj एक Short Video Maker App है, जिसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए किया जाता है। यह एप बिल्कुल Tik-Tok की तरह ही है, जिससे आप मनोरंजन के अलावा पैसे भी कमा सकते है। आप Moj App पर एक Most Popular Celebrity बन सकते है। यह काफी मजेदार ऐप है जिसे 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है।

अगर मैं Moj App से पैसे कैसे कमाए, के बारे मे बात करूं तो इसके बारे में मैने इस आर्टिकल में काफी अच्छे से बताया है। मैने इस आर्टिकल में ऐसे-ऐसे तरीके बताएं है जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते है, बसर्ते आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों! मेरा नाम देवेन्द्र रावत है और पैसा.ब्लॉग पर अपने ज्ञान को लेखन के रूप में साझा करने का कार्य करता हूँ! ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment