पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | Paper Bag Making Business Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Paper Bag Making Business In Hindi: आज लगभग सभी लोग अपना न्यू फ्यूचर बिजनेस आईडिया शुरू करने की सोच रहे है. लेकिन वे ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे है जिसकी वर्तमान समय में काफी अधिक डिमांड हो.

एक Research से पता चला है कि वर्तमान समय में प्लास्टिक बैग बैन होने के बाद पेपर बैग बनाने का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है.

आज पेपर बैग बनाने का बिजनेस काफी तेजी से बढ रहा है चुंकि प्लास्टिक बैग बैन होने के कारण बाजार में पेपर बैग की मांग बढ़ चुकी है, इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते है तथा पेपर बैग से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नही पहुंचता है.

प्लास्टिक बैग होने से तथा पर्यावरण के प्रति अनुकूल या इको फ्रेंडली होने के कारण आज सभी बाजारो में, दुकानो में, बेकरी, सब्जी की दुकान, किरान स्टोर, मेडिकल, होटल आदि जगहो पर पेपर बैग का ही इस्तेमाल किया जाता है.

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें - Paper Bag Making Business in Hindi

पेपर बैग बनाने के बिजनेस की रफ्तार तथा डिमांड को देखते हुए आप इस बिजनेस को शुरू कर प्रतिमाह बंपर कमाई कर सकते है. अगर आप पेपर बैग का व्यापार शुरू करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होगा.

पेपर बैग का बिजनेस क्या है, पेपर बैग बिजनेस की डिमांड, पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे इत्यादि के बारें मे जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

पेपर बैग बनाने का बिज़नस क्या है (Paper Bag Making Business In Hindi)

अनुक्रम दिखाएँ

पेपर बैग बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें बाजार जाने के लिए पेपर से बने केयर बैग बनाये जाते है. इस बिजनेस को कम निवेश में शुरू किया जा सकता है तथा इन्हे बेचने के लिए अधिक मार्केटिंग की आवश्यकता भी नही होती है.

वर्तमान समय में प्लास्टिक से बने बैग के बैन हो जाने के बाद अधिकतर लोगो द्वारा पेपर के बने बैग का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है. इस कारण आज पेपर बैग की डिमांग काफी अधिक बढ़ चुकी है.

Paper Bag-Making Business Idea Overview In Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
बिज़नस का नाम पेपर बैग बनाने का बिज़नस
Business Idea Categoryहोममेड बिज़नस
निवेश 10 – 12 लाख रुपए (कार्यअनुसार)
लाभ1.5 प्रति माह (सेल्स पर निर्भर)
अनुभव आवश्यक
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जरूरी

पेपर बैग बनाने का बिजनेस क्यों शुरू करें (Paper Bag Business Scope in Hindi)

अगर हम पेपर बैग बनाने की बिजनेस की डिमांड और बिजनेस क्षैत्र की बात करे तो मैं आपको बता दूं कि पेपर बैग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड न कभी खत्म होगी और न ही कभी कम होगी. चुंकि आज यदि कोई व्यक्ति छोटा सा सामान खरीदने के लिए भी जाता है तो उसे सामान लाने के लिए पेपर बैग की आवश्यकता पङती है.

पेपर बैग की रिसाइक्लिंग प्रकृति, कम लागत तथा इको फ्रेंडली होने के कारण इसकी मांग और अधिक बढ चुकी है. चुंकि पेपर बैग से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नही पहुंचता है तथा इससे वातावरण स्वच्छ रहता है. इस कारण सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है.

यदि हम इस बिजनेस की दायरे की बात करे तो मै आपको बता दे कि सन् 2016 के बाद विशेष रुप से जब प्लास्टिक थैलियो पर सरकार द्वारा बैन लगा दिया गया तब से पेपर बैग की मांग में काफी तेजी देखी गई है. आज लगभग सभी छोटी से छोटी दुकान से मॉल, बाजारो, हॉस्पीटल आदि जगहो पर सामान लाने तथा ले जाने के लिए पेपर बैग का इस्तेमाल किया जाने लगा है. पेपर बैग की डिमांड सिर्फ भारत में ही नही अपितु विदेशो में भी है. इसलिए आप पेपर बैग का विदेशो में भी व्यापार कर सकते है.

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (How to start paper bag business at home)

पेपर बैग बनाने का बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस आइडिया है चुंकि वर्तमान समय में बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण को देखते हुए कई भारत के कई राज्यो की सरकारो द्वारा प्लास्टिक थैलियो पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस वजह से आज प्लास्टिक थैलियो की जगह पेपर बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये दिखने में भी काफी आकर्षक और स्टाइलिश होते है. ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप निश्चित रुप से लाभ कमाएँगे. इसलिए चलिए अब हम जानते है कि आप किस तरह से अपना स्वंय का पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है.

#1 पेपर बैग बनाने का बिज़नस प्लान तैयार करें

अगर आप पेपर बैग का व्यापार शुरू करना चाहते तो सबसे पहले आपको Business Plan तैयार करना होगा. जिसमें मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, निवेश, स्थान, कच्चा माल, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन तथा मार्केटिंग से संबधित सभी बाते शामिल होनी चाहिए. इसके साथ ही आपको Paper bag making business project Reportभी तैयार करनी होगी.

इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको पेपर बैग बनाने के प्रोसेस का विस्तार से अध्यन करना होगा. इससे आपको बाजार के आकार, ताकत, उत्पादन प्रोसेस, मशीनरी तथा मैनपावर आदि से संबधित जानकारी प्राप्त होगी. यदि आप अपने बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपॉर्ट बनाते है तो इससे आपको बैंक से लोन लेने में मदद भी मिलती है.

#2 पेपर बैग व्यापार के लिए अनुभव प्राप्त करें

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपके पास उस बिजनेस से संबधित अनुभव होना जरुरी है. इसी प्रकार से पेपर बैग बनाने के व्यापार को शुरू करने के लिए भी अनुभव होना जरुरी है.

पेपर बैग बिजनेस का अनुभव प्राप्त करने के लिए आप अपने आस-पास के हॉलसेलर या फेक्ट्रियो में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. अगर आपके पास ये सब नही है तो आप यूट्यूब विडियो की मदद से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

पेपर बैग बनाने के लिए जगह का चुनाव करने, कच्चा माल तथा मशीन खरीदने तथा अन्य कार्यो के लिए पेपर विक्रेता या अन्य लोगो से सलाह लेनी चाहिए. चुंकि यदि आप इस तरह से बिजनेस को शुरू करते है तो निश्चिंय ही आप अपने बिजनेस ऊचाइंयो तक ले जाएंगे.

#3 पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश की व्यवस्था करें

आप इस बिजनेस में होने वाले लागत को दो भागो में विभाजित कर सकते है. पहला स्थायी निवेश तथा दुसरा वर्किंग केपिटल निवेश. स्थायी निवेश के अंदर भूमि, भवन, मशीन आदि की लागत को शामिल किया जाता है. जबकि वर्किंग केपिटल निवेश में कच्चे माल, रख-रखाव, मजदुरो का किराया तथा दिन-प्रतिदिन के ऑपरेशन लागत को शामिल किया जाता है.

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तथा जमीन स्वंय की है या फिर किराये पर लेते है तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक मशीनो की कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती होती है तथा इसके लिए आवश्यक कच्चा माल 2 लाख रुपये में मिल जाता है. अंत: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल मिलाकर 10 से 12 लाख रुपये की आवश्यकता होती होती है.

हालांकि इस बिजनेस की कुल लागत आपके बिजनेस के आकार तथा उसमें इस्तेमाल की जाने वाली मशीनो पर निर्भर करती है. आप Paper Bag Making Business को शुरू करके केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ तथा सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त कर सकते है.

#4 पेपर बैग बनाने का बिजनेस के लिए वित्तीय रिपोर्ट तैयार करे

यदि आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको Business Project Financial Report भी बनानी होगी. इससे आपको सुव्यवस्थित तरीके से बिजनेस शुरू करने में मदद मिलती है.

  • प्लांट कैपेसिटी लागत – 15 लाख रुपये
  • प्लांट एंड मशीनरी की लागत – 14 लाख रुपये
  • वर्किंग कैपिटल लागत – 8 लाख रुपये
  • कुल कैपिटल निवेश – 30 लाख रुपये
  • ब्रेक इवन 47%

नोट: यह बङे स्तर पर पेपर बैग बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए वित्तीय योजना के एक अनुमान है.

#5 पेपर बैग का व्यापार शुरू करने के लिए जगह का चुनाव

अगर आपने पेपर बैग का व्यापार के लिए पूर्ण वित्तीय योजना बना ली है तो अब आपका अगला कदम बिजनेस के लिए उचित जगह का चुनाव करना होना चाहिए. इस बिजनेस को सफल बनाने के लिए सही जगह का चुनाव करना बेहद जरुरी है.

इसलिए आप बिजनेस के लिए जगह का चुनाव शहरी क्षैत्रो में मॉल या हॉटल के पास करना चाहिए. इससे आपको बिजनेस के प्रचार के लिए अधिक मेहनत नही करनी पङेगी. हालांकि शहरी क्षैत्रो में जगह का चुनाव करनें पर आपकी उत्पादन की लागत बढ़ सकती है.

लेकिन अगर बिजनेस के लिए स्थान का चुनाव कम प्रचलित जगह पर करते है तो आपकी उत्पादन की लागत  कम होगी तथा सस्ते मजदुर भी मिल जाएंगे. हालांकि स्थान का चुनाव ऐसे स्थान पर करना चाहिए. जहां पर आपका या ग्राहका का साधन आसानी से पहुंच सके तथा बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.

BONUS POINT

Paper bag making business शुरू करने के लिए कम से कम 300 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होती है.

#6 पेपर बैग के बिजनेस के लिए कच्चा माल मंगवाए

Paper bag manufacturing Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ बुनियादी कच्चे माल की व्यवस्था करनी होगी.

  • पेपर रोल रंग बिरंगे पेपर बैग बनाने के लिए पेपर रोल की आवश्यकता होती है. आप जिस रंग के पेपर बैग बनाना चाहते है उस रंग के पेपर रोल बाजार से 25 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद सकते है.
  • गोंद पेपर बैग के लिए गोंद की आवश्यकता भी होती है. इसे आप मार्केट में 100 से 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद सकते है.
  • प्रिटिंग इंक पेपर बैग को आकर्षक तथा सुंदर बनाने के लिए प्रिटिंग इंक बेहद जरुरी होती है. जो मार्केटि में 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएगी.
  • बैग हैंडल बैग पर हैंडल लगाने के लिए आपको बैग हैंडल की भी आवश्यकता होती है. जिसे आप अपने ग्राहको की मांग के अनुसार खरीद सकते है. बाजार में इसकी कीमत 80 रुपये प्रति जोङे हो सकती है.

पेपर बैग बनाने में अन्य आवश्यक कच्चा माल

  • पेपर रोल रंग और सफेद 500 रीम्स
  • पैकेजिंग कन्जुमेबल
  • सुराख
  • हैंडल के लिए टैग
  • पॉलिएस्टर स्टीरियो

#7 पेपर बैग बनाने का बिजनेस के लिए मशीन मगवाएं

पेपर बैग बनाने का बिजनेस में पेपर बैग बनाने के लिए आपको कुछ मशीनो को खरीदने की भी आवश्यकता पङेगी. हालांकि आप इस बिजनेस को बिना मशीन के भी शुरू कर सकते है लेकिन बिना मशीनो के काम करना थोङा सा मुश्किल हो जाता है.

बाजार में दो प्रकार की पेपर बनाने वाली मशीने मिलती है. पहली सेमी ऑटोमेटिक मशीन और दुसरी फुली ऑटोमेटिक मशीन है. अगर आप इन मशीनो को बाजार से खरीदते है तो इसके लिए लगभग 4.5 से 5 लाख रुपये तक खर्च करने पङ सकते है.

पेपर बैग बनाने वाली मशीन आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी. इसके अलावा आप इन मशीनो को ऑनलाइन भी खरीद सकते है.

पेपर बैग बनाने की मशीन

#1 सेमी ऑटोमेटिक मशीन: सेमी ऑटोमेटिक मशीन से पूरी तरह से बैग नही बनाए जा सकते है. पूरी तरीके से बैग बनाने के लिए आपको कुछ मजदुरो की भी आवश्यकता होती है.

#2 फुली ऑटोमेटिक मशीन: इन मशीनो की शुरूआती कीमत लगभग 5 लाख रुपये होती है. इससे पेपर बैग बनाने के लिए लेबर की आवश्यकता नही पङती है. ऑटोमेटिक मशीन अपने आप ऑटोमेटिक तरीके से पेपर बैग बनाती है. इससे पेपर बैग बनाने के लिए आपको सिर्फ मशीन में टाइम और कुछ डिटेल्स डालनी पङेगी.

पेपर बैग मशीन प्राइस लिस्ट

No.Paper Bag-Making Business
1Roll Feeding Paper Bag Machine
2Eyelet punching machine
3Sheet cutting machine
4Handle rope-making machine
5Printing machine

#8 पेपर बैग बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवाए

अगर आप भारत में कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

  • सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को ROC के तहत रजिस्टर कराना होगा.
  • कंपनी को रजिस्टर कराने के बाद ट्रेड लाइसेंस प्राप्त के लिए स्थानीय व्यापार प्राधिकरण में आवेदन करना होगा.
  • इसके बाद आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिजनेस आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए udyogaadhaar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • कभी कभी आपको अपने बिजनेस के लिए BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) रजिस्ट्रेशन करने की भी आवश्यकता पङती है.
  • अंतिम में आपको कंपनी के लिए जीएसटी नंबर भी प्राप्त करना होगा. जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना होता है.

NOTE: यदि आप किसी बिजनेस को बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के शुरू करते है तो आपको भविष्य में बङी समस्या का सामना करना पङ सकता है तथा आपका बिजनेस गैर कानूनी भी हो सकता है.

पेपर बैग कैसे बनाए (Paper bag manufacturing process)

अगर आप पेपर बेग व्यापार को बङे स्तर पर शुरू करते है तो आप ऑटोमेटिक मशीन का ही इस्तेमाल करे. चुंकि इस मशीन में एडवांस फीचर्स होते है. जिसमे बैग ऑटोमेटिक तरीके बनते है तथा समय की बचत होती है.

  • ऑटोमेटिक मशीन से पैपर बैग बनाने के लिए मशीन के अंदर पेपर रोल, इंक, गोंद आदि डाल दे.
  • उसके बाद आपको मशीन की सेंटिग करनी है. जैसे कि पेपर का साइज क्या रखना है तथा उसके अनुसार कटर की स्पीड सेट करना आदि.
  • सभी सेटिंग के हो जाने के बाद आपको मशीनो को शुरू कर देना है. मशीन को शुरू करने के बाद सभी काम अपने आप होने लगते है. ऑटोमेटिक मशीन में आपको सिर्फ सेटिंग ही करनी होती है.
  • पेपर बैग बनने के बाद उन्हे प्रिटिंग मशीन के अंदर डालना होता है. ये प्रटिंग मशीने भी अपने आप काम करती है.
  • यहां पर सारा काम मशीनो द्वारा ही किया जाता है लेकिन इसके लिए आपको मशीनो की जानकारी होना जरुरी है.

लेकिन इस बिजनेस को लघु उद्योग के रुप में शुरू करने के लिए मजदुरो की आवश्यकता होती है. यहां पर पेपर बैग बनाने का सारा काम मजदुरो द्वारा किया जाता है. सभी मजदुर अलग अलग काम करते है. सभी मजदुरो के लिए उनका काम निर्धारित किया होता है.

जैसे- कोई एक मजदुर पेपर कटिंग का काम करता है तो कोई दुसरा चिपकाने का काम करता है और कोई पेपर बैग की फिनिशिंग काम आदि करता है.

विभिन्न साइज के बैग बनाए (Multi Size Paper Bag Making Business)

अगर आप Paper bag making business शुरू करने की सोच रहे है तो मैं आपको बता दूं कि आप इस बिजनेस में सभी आकार के बैग नही बना सकते है. बाजार में कुछ निश्चित आकार के बैग ही चलते है. इसलिए आप अधिक डिमांड वाले साइज के पेपर बैग ही बनाए. नीचे सारणी में कुछ पेपर बैग की विशेष साइज के बारे में बताया जा रहा है. आप इन साइज के पेपर बैग बना सकते है.

No.पेपर बैग की साइज (लं. X चौ.)
14.25X 6
25.25X7.5
36.75X8.5
48.25X10
59.75X12.75
610.5X16

पेपर बैग व्यापार शुरू करने के लिए कारीगरो की व्यवस्था करें

यदि आप इस बिजनेस में पेपर बैग बनाने का काम हाथो से कर रहे है तो इसके लिए आपको अधिक लोगो की आवश्यकता होगी. लेकिन वहीं यदि आप पेपर बैग बनाने के लिए मशीनो का इस्तेमाल करते है तो आपको पेपर बैग बनाने के लिए कारीगरो की अधिक आवश्यकता नही पङती है किंतु उनकी पैकिंग करने, सामान को ग्राहको तक पहुंचाने तथा कंप्यूटर पर अकाउंट का काम करने के लिए कम से कम 3 आदमीयो की आवश्यकता होती है हालांकि आप शुरूआत में एक आदमी से भी काम चला सकते है.

पेपर बैग बनाने का व्यापार में मुनाफा (Profit margin in paper bag manufacturing)

आप पेपर बैग का व्यापार शुरू कर प्रति बैग पर 10 से 15 रुपये का मुनाफा आसानी से कमा सकते है. इस हिसाब  से यदि आप एक मशीन प्रति महिने 15,000 बैग बनाते है तो आप प्रतिमाह 1,50,000 रुपये कमा सकते है.

हालांकि Paper Manufacturing Business में होने वाला Profit आपके उत्पादन की दर तथा आपके पेपर बैग की क्वालिटी की वैल्यु पर निर्भर करती है. आप जितने कम समय में अधिक बैग बनाएंगे, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी.

क्या पेपर बैग बनाने के बिजनेस के लिए सरकार लोन देती है?

पेपर बैग बनाने के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 80 हजार से 1 लाख रुपये तक के निवेश की आवश्यकता होती है. जिसकी व्यवस्था आप अपने बल पर कर सकते है. लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बङे स्तर पर शुरू करते है तो इसके लिए लगभग 10 – 12 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता पङेगी. इसमें भी सबसे ज्यादा पैसे सिर्फ मशीनो पर ही खर्च होते है.

अगर आपके पास इतने अधिक रुपये नही है तो आपको चिंता करने की जरुरत नही है चुंकि सरकार युवाओ को नए नए उद्योग शुरू करने के लिए बैंको से लोन भी दिलाती है. आप बैंक को अपना बिजनेस प्लान तथा प्रोजेक्ट रिपॉर्ट दिखाकर आसानी से लोन ले सकते है.

पेपर बैग बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे (Paper Bag Manufacturing Business Marketing)

पेपर बैग व्यापार में अधिक कमाई करने के लिए बिजनेस की मार्केटिंग करना जरुरी है. इसलिए अब हम मार्केटिंग करने के कुछ तरीको के बारे में जानेंगे. जिन्हे आप भी अपना कर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है.

  • अपने बिजनेस के लिए संभावित ग्राहको की तलाश करे. उन्हे प्लास्टिक बैग के नुकसान तथा पेपर बैग के फायदो के बारे में बताए तथा उन्हे आकर्षक बैंग सैंपल के रुप में देकर आकर्षित करे.
  • अपने बिजनेस के कुछ सुंदर तथा आकर्षक बिजनेस कार्ड बनवाए तथा उन्हे अपने परिचितो तथा जिनसे आप  मिलते है उन्हे दे.
  • वेबसाइट तथा सोशल मिडिया की मदद से लोगो अपने बिजनेस के बारे में बताए.
  • ऐसी कंपनियो से संपर्क करे जो स्वंय इको फ्रेंडली के रुप में प्रचारित करती है. उन्हे अपने इको फ्रेंडली बैग के बिजनेस बारे में बताए.
  • इसके अलावा यूट्यूब, लोकल न्यूज चैनल, अखबार, सोशल मिडिया, पैम्पलेट, पर्चे बनवाकर आदि की मदद से लोगो को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते है.

पेपर बैग से जुड़े सवाल और जवाब

घर से पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?

हां, आप पेपर बैग बनाने का व्यापार को अपने घर से भी शुरू कर सकते है. “पेपर बैग बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करे” इसके बारे में इस लेख में बताया गया है.

पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपये की आवश्यकता होती है?

यदि आप पेपर बैग व्यापार को बङे स्तर पर शुरू करते है तो इसमें कम से कम 10 से 12 लाख रुपये की आवश्यकता होती है.

पेपर बैग बनाने वाली मशीन की प्राइस कितनी है?

पेपर बैग बनाने मशीन की प्राइस लगभग 5 लाख रुपये से शुरू होती है.

पेपर बैग व्यापार शुरू में कितना मुनाफा होता है?

पेपर बैग बनाने के बिजनेस में होने वाला मुनाफा पूरे तरीके से आपके बैग की बिक्री पर निर्भर करता है.

पेपर बैग बनाने का बिज़नस शुरू करने कौन कौनसे सामान चाहिए?

पेपर बैग बनाने के लिए मुख्य रुप से पेपर शीट, गोंद, पेपर इंक, बैंग हैंडल आदि सामान की आवश्यकता होती है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: पेपर बैग बनाने के बिज़नस की जानकारी हिंदी में

उम्मीद करते है कि अब आपको पैपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Paper Manufacturing Business) से संबधित प्रश्नो के जवाब मिले होगें. अगर आपके पास अब भी इस बिजनेस से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है. प्रोफेशनल ब्लॉगर के साथ में एक Youtuber भी हूँ. मुझे डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट राइटिंग में गहरी नॉलेज है. इस पैसा.ब्लॉग पर पैसा कमाने वाला ऐप्प, पैसा कमाने के तरीके, पैसा कमाने वाला गेम और बिज़नस आइडिया से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ.

1 thought on “पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | Paper Bag Making Business Hindi”

  1. Your Content about Earn Money Online is good. I read the full content and I am also working on content creation similar to the subject in Hindi you can check out at: HindiKBlog.com

    Reply

Leave a Comment